Friday , October 25 2024

Editor

अंतरिम बजट पर कांग्रेस नेताओं ने की आलोचना, कहा- इसमें आम लोगों के लिए कुछ नहीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सदन में अंतरिम बजट पेश की। कांग्रेस के कई सांसदों ने इस अंतरिम बजट को निराशाजनक करार देते हुए कहा कि इसमें आम जनता के लिए कुछ भी नहीं है। सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश करते हुए एक तरफ आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये पूंजीगत व्यय 11 प्रतिशत बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव किया है। वहीं दूसरी तरफ चालू वित्त वर्ष के लिये राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को संशोधित कर इसे सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 5.8 प्रतिशत कर दिया है। कुल 47.66 लाख करोड़ रुपये के व्यय का बजट पेश किया गया है।

कांग्रेस नेताओं ने की अंतरिम बजट की आलोचना
इस अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, ‘बजट भाषण बहुत छोटा और निराशाजनक था। बहुत अधिक बयानबाजी थी। कई मुद्दों को छुआ नहीं गया। बेरोजगारी जैसे मुद्दे का उल्लेख ही नहीं किया गया।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह सरकार अपनी विफलता को भी सफलता को रूप में पेश करेगी। आम भारतीय मतदता से पूछिए कि सरकार की नीतियों से उसकी जेब में क्या मिला तो इसका जवाब मिल जाएगा कि देश का आम आदमी क्या सोचता है।’

अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘क्या यह बेरोजगारों को रोजगार देने वाला बजट है? इस बजट में लोकसभा चुनाव के लिए लोगों को चुभाने के लिए कुछ नहीं है।’ लोकसभा में कांग्रेस सचेतक ने कहा कि यह बजट निराशाजनक है। यह कॉरपोरेट का हितैषी बजट है। इसमें गरीबों और आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं है।

वहीं मनीष तिवारी ने कहा, ‘वित्त मंत्री ने अपनी वाहवाही की है और 10 साल पहले की सरकार को कमतर दिखाने की कोशिश की है। सदन में चर्चा के दौरान इसका विस्तृत जवाब दिया जाएगा।’ उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में 18 लाख करोड़ रुपये बजट घाटा है। आने वाले साल में यह और बढ़ेगा। इसका मतलब है कि सरकार कर्ज लेकर अपना खर्च चला रही है।

यूपी में छह आईएएस समेत 67 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, राज्य संपत्ति अधिकारी बनें पवन कुमार गंगवार

उत्तर प्रदेश शासन ने छह आईएएस और 67 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। लेकिन, आधिकारिक रूप से इन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार को राज्य संपत्ति अधिकारी बनाया गया है।सूत्रों के अनुसार, आईएएस अधिकारियों में अयोध्या की सीडीओ अनीता यादव को एसीईओ यूपीसीडा, उन्नाव के सीडीओ ऋषिराज को अयोध्या का सीडीओ बनाया गया है। प्रेम प्रकाश मीना एसीईओ यूपीसीडा से सीडीओ उन्नाव, एकता सिंह सीडीओ बाराबंकी से अपर निबंधक बैंकिंग सहकारिता और सुथान अब्दुल्ला संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रयाराज से सीडीओ बारांबकी बनाए गए हैं।

पीसीएस अफसरों में अरविंद कुमार द्विवेदी सिटी मजिस्ट्रेट अयोध्या को सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के पद पर भेजा गया है। राजेश कुमार सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण को एडीएम (एलए) गाजियाबाद, आंनद कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट आगरा से सचिव मेरठ विकास प्राधिकरण, शुभांगी शुक्ला सिटी मजिस्ट्रेट गाज़ियाबाद से एडीएम (वित्त एवं राजस्व) आगरा और वान्या सिंह उप जिलाधिकारी बिजनौर से उप आवास आयुक्त मेरठ बनाई गई हैं। विश्व भूषण मिश्रा अपर आयुक्त वाराणसी को काशी विश्वनाथ मंदिर का नया सीईओ बनाया गया है। डॉ. सुनील कुमार वर्मा सचिव वाराणसी विकास प्रधिकरण को अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी बनाया गया है।

‘मुझ पर जबरन आरोप लगाए गए, लेकिन…’, ED की गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन का वीडियो संदेश वायरल

बीते दिन झारखंड में सियासी हलचल देखने को मिली थी। हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। ईडी की गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन का एक वीडियो संदेश सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) मुझे आज गिरफ्तार करेगी, लेकिन मुझे चिंता नहीं है।

‘मुझे गिरफ्तारी की चिंता नहीं, मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं’
वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि मुझे गिरफ्तारी की कोई चिंता नहीं है क्योंकि मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं। पूरे दिन की पूछताछ के बाद ईडी ने मुझे गिरफ्तार करने का फैसला किया, जिनका मुझसे कोई संबंध नहीं हैं। उन्होंने वीडियो संदेश में दावा किया कि अभी तक ईडी के पास कोई ठोस सबूत नहीं है। जानबूझकर मेरे दिल्ली आवास पर छापेमारी कर मेरी छवि खराब करने की भी कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि गरीबों, आदिवासियों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ अब हमें खड़ें है। उन्होंने कहा कि इस शोषण के खिलाफ हमें नई लड़ाई लड़नी होगी।

इसी बीच, आज जमीन घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए झारखंड के पूर्व मुख्यमंंत्री हेमंत सोरेन को रांची के विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मामले में आगे की पूछताछ के लिए सोरेन की रिमांड की मांग करेगा। ईडी टीम ने बुधवार रात सात घंटे की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले ईडी की हिरासत में ही सीएम हेमंत ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

इस्तीफा देने तक गिरफ्तारी मेमो पर नहीं किए हस्ताक्षर
ईडी के अधिकारियों ने बताया कि हेमंत ने अपनी गिरफ्तारी टालने का भी पूरा प्रयास किया। यहां तक कि उन्होंने ईडी की ओर से दिए गए गिरफ्तारी मेमो पर हस्ताक्षर करने से मना किया। राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद ही उन्होंने मेमो पर दस्तखत किए। गिरफ्तारी के बाद ईडी ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

गिरफ्तारी के लिए सदन के अध्यक्ष की अनुमति जरूरी, इसलिए पहले इस्तीफा
आपराधिक मामले में किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के लिए विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति जरूरी होती है। इसके लिए उन्हें सूचित करना पड़ता है। इस प्रक्रिया से बचने के लिए ही ईडी ने सोरेन को पहले हिरासत में लिया और बाद में राज्यपाल के पास ले गए। यहां इस्तीफा होने के बाद ही उनकी गिरफ्तारी हुई।

वित्त मंत्रालय से लेकर राष्ट्रपति भवन और संसद तक, तस्वीरों में देखें निर्मला सीतारमण का अंदाज

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज छठां केंद्रीय बजट पेश करने वाली है। वह आज अपना पहला अंतरिम बजट पेश करेंगी। इसी के साथ सीतारमण लगातार पांच पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश कर पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के क्लब में शामिल हो जाएंगी।निर्मला सीतारमण सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर वित्त मंत्रालय पहुंचीं।उनके साथ राज्य मंत्री किशनराव कराड और पंकज चौधरी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। यहां से बजट लेकर वित्तमंत्री राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हुईं।

राष्ट्रपति भवन पहुंचकर निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। उन्होंने राष्ट्रपति से बजट पर औपचारिक मंजूरी ली.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य अधिकारियों ने राष्ट्रपति मुर्मू से बातचीत भी की। इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने सीतारमण को दही शक्कर खिलाया।

राष्ट्रपति भवन से निकलकर निर्मला सीतारमण संसद भवन के लिए रवाना हुईं। देश का अंतरिम बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री बजट टैबलेट लेकर संसद भवन पहुंचीं। सांसदों को वितरित करने के लिए अंतरिम बजट की कॉपियों का बंडल संसद परिषद में लाया गया, इसे संसद के कर्मचारियों ने उतारकर अंदर पहुंचाया। कैबिनेट द्वारा बजट को मंजूरी देने के बाद वित्त मंत्री ने संसद में देश का अंतरिम बजट पेश किया।

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें प्राप्त…

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है। बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत परीक्षार्थी इसे अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं।

केवल स्कूलों से मिलेंगे प्रवेश पत्र
यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है कि सभी उम्मीदवार कृपया ध्यान दें- वर्ष 2024 की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आदि केवल स्कूल के माध्यम से ही प्राप्त किए जाएंगे। इन्हें उम्मीदवारों को डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं कराया गया है।

UP Board 2024 परीक्षा तिथि
बता दें कि यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से शुरू होकर 09 मार्च 2024 तक चलेंगी। परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। डेट शीट पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध है।

UPMSP परीक्षा पैटर्न
यूपी बोर्ड की तरफ से जारी आधिकारिक समय सारिणी के अनुसार, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 2024 की अवधि 3 घंटे 15 मिनट होगी। यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। सुबह का सत्र सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक, और दोपहर का सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगा। वहीं, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा सुबह 8:15 से 11:45 और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होंगी। यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए उम्मीदवारों को अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया जाएगा।

आरबीआई असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी, ऐसे करें चेक…

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने असिस्टेंट भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।

लॉगिन क्रेडेंशियल से करें डाउनलोड
आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स स्कोरकार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। परीक्षा प्राधिकरण ने 31 दिसंबर, 2023 को आरबीआई असिस्टेंट मेन्स लिखित परीक्षा आयोजित की थी। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। आरबीआई सहायक प्रारंभिक परीक्षा 18 और 19 नवंबर, 2024 को आयोजित की गई थी। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य विभाग में कुल 450 सहायक रिक्तियों को भरना है।

मनाना है प्यार का सप्ताह, वैलेंटाइन वीक के हर दिन पार्टनर संग इन जगहों की करें सैर

फरवरी महीना आते ही प्यार सर्द हवाओं में खुलने लगता है। आशिकों को फरवरी महीने का बेसब्री से इंतजार होता है। प्यार करने वालों के लिए यह महीना किसी त्योहारी महीने से कम नहीं होता। फरवरी में वैलेंटाइन सप्ताह मनाया जाता है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे होता है, जो हर कपल के लिए किसी महत्वपूर्ण त्योहार की तरह होता है।

वहीं वैलेंटाइन डे से 6 दिन पहले से ही हर दिन प्यार का खुमार चढ़ना शुरू हो जाता है। आशिकों को उत्सव 7 फरवरी से शुरू होता है, जो 14 फरवरी तक मनाया जाता है। हर दिन कोई न कोई खास लवर्स डे होता है, जैसे रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, हग डे, प्रॉमिस डे और किस डे। वैलेंटाइन सप्ताह को यादगार तरीके से मनाने के लिए अपने साथी या दोस्तों संग घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां सात दिन के लिए सात रोमांटिक जगहें बताई जा रही हैं, जहां आप वैलेंटाइन वीक के हर खास दिन को एन्जॉय कर सकती हैं

रोज डे

7 फरवरी को रोज डे है। गुलाब के फूल को प्यार का प्रतीक कह सकते हैं या उसे जाहिर करने का एक खूबसूरत जरिया। रोज डे पर दिल्ली के अमृत उद्यान, जिसे मुगल गार्डन भी कहते हैं, घूमने जा सकते हैं। इस बगीचे में गुलाब की 150 से ज्यादा वैरायटी मिल जाएंगी। यह भारत के सबसे शानदार गार्डन में से एक है। इसके अलावा श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन, बेंगलुरु के बाॅटनिकल गार्डन, चंडीगढ़ के जाकिर हुसैन रोज गार्डन घूमने भी जा सकते हैं

प्रपोज डे

8 फरवरी को प्रपोज डे है। इस दिन लोग अपने प्रिय से प्यार का इजहार करते हैं। प्यार का इजहार करने के लिए रोमांटिक और कुछ कम भीड़ भाड़ वाली जगह का चयन करना चाहिए। किसी रूफटॉप कैफे, पार्क, झील में बोटिंग के दौरान पार्टनर से दिल की बात कह सकते हैं। इसके अलावा घूमने जाना चाहते हैं तो श्रीनगर में खुली वादियों, पहाड़ों और झील के किनारे प्रपोज डे मनाएं। इस मौसम में जैसलमेर और मुन्नार भी जा सकते हैं।

चॉकलेट डे

चाॅकलेट डे मनाने के लिए तमिलनाडु का ऊटी हिल स्टेशन सबसे बेहतरीन जगहों में से है। यहां स्वादिष्ट होममेड चॉकलेट मिलती हैं। हर तरह की चॉकलेट जैसे, डार्क, मिल्क आपको यहां हर बेकरी में मिल जाएंगी।
इसके अलावा कुर्ग, मुन्नार, पुडुचेरी, अराकु वैली भी चॉकलेट पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेहतर विकल्प हैं।

टेडी डे

10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है। इस मौके पर पार्टनर के साथ किसी माॅल या सॉफ्ट टॉय की दुकान पर जा सकते हैं और मनपसंद टेडी साथी को गिफ्ट कर सकते हैं। वैसे टेडी के शेप और रंग से भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। इसलिए पार्टनर को ऐसा टेडी दें, जो आपकी फीलिंग उन तक बिना कहे इशारों में पहुंचा दे।

प्रॉमिस डे

प्यार के इम्तिहान के खास दिनों में से एक प्रॉमिस डे है। यह दिन अपने पार्टनर से वादा करने का है। इस मौके पर आप किसी शांत और सुंदर जगह पर जा सकते हैं। शिमला, मसूरी या ऋषिकेश में पार्टनर के साथ वक्त बिताएं और हमेशा साथ देने का वादा करते हुए प्यार भरी बातें कहें।

हग डे

12 फरवरी को हग डे पर प्यार की झप्पी के जरिए दिल की बात कही जाती है। गले लगाकर अपने प्रिय को दिल की धड़कने सुनाएं। गोवा में बीच पर सूर्यास्त के समय कपल हग डे सेलिब्रेट कर सकते हैं। किसी ऐसी जगह का चयन करें जो बेहद रोमांटिक हो।

किस डे

13 फरवरी को किस डे मनाते हैं। किस डे यानी स्पर्श के जरिए प्यार करने वाले दिल की बात एक दूसरे तक पहुंचाते हैं। किस डे के मौके पर पार्टनर संग सोलांग वैली, ओली, आगरा के ताजमहल को देखने जा सकते हैं।

वैलेंटाइन डे

वैलेंटाइन डे आशिकों के इम्तिहान का आखिरी दिन यानी परीक्षा के परिणाम का दिन होता है। वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो साथी के साथ मनाली, उदयपुर, लक्षद्वीप और कश्मीर जा सकते हैं।

आज के दिन बेहद खास रहता है वित्त मंत्री का पहनावा, बीते सालों में ऐसी साड़ियों को दी प्राथमिकता

आज का दिन देशवासियों के लिए बेहद ही खास है, क्योंकि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अपना अंतरिम बजट पेश कर रहीं हैं। यह बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट है, इसलिए लोगों को इससे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। इस साल वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण छठा बजट सदन में पेश कर रहीं हैं। बजट के साथ-साथ आज के दिन उन पहनावे पर भी सबकी नजर रहती है।

दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मूल रूप से दक्षिण भारत से ताल्लुक रखती हैं, यही वजह है कि बजट में वो अपनी संस्कृति की झलक दिखाती हैं। जिस तरह की साड़ी वो बजट वाले दिन पहन कर आती हैं, वो बेहद ही खास होती है, जिस वजह से लोग उसके बारे में जानना चाहते हैं बात करें उनके आज के लुक की तो आज वो नीले रंग की साड़ी पहनकर संसद पहुंची हैं। इससे पहले के सालों में भी उनका लुक बेहद खास था। आइए जानते हैं बीते सालों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण किस तरह की साड़ी पहनकर संसद पहुंची थीं।

कैसा रहा आज का लुक

आज वित्त मंत्री नीले रंग की साड़ी पहनकर संसद में पहुंची हैं। इस साड़ी पर आइवरी रंग का प्रिंट है। देखने में ये बेहद खूबसूरत लग रही है। उन्होंंने अपने गले में एक चेन भी पहनी है। उनके हाथ में लाल रंग का ब्रीफकेस है।

2023 का लुक भी था खास

2023 में वित्त मंत्री ने लाल रंग की संबलपुरी साड़ी को चुना था। उनकी इस साड़ी में पारंपरिक टेम्पल बॉर्डर बना था। लाल रंग की इस साड़ी में काली बॉर्डर पट्टी दी गई थी, जिसमें जटिल सुनहरा काम हुआ था।

2022 का लुक

2022 के बजट सत्र में वित्त मंत्री ने हैंडलूम सिल्क की साड़ी पहनी थी। ब्राउन कलर की साड़ी पर उन्होंने डार्क मरून कलर का ब्लाउज मैच किया था। इस साड़ी पर काफी खूबसूरत सा प्रिंट भी था।

2021 का लुक

2021 के आम बजट के दौरान वित्त मंत्री ने लाल और ऑफ व्हाइट सिल्क पोचमपल्ली साड़ी में नजर आईं थीं। उनकी इस साड़ी पर ऑफ व्हाइट डिटेलिंग और गोल्डन बॉर्डर दिया हुआ था।

2020 का लुक

वित्त मंत्री ने साल 2020 में संसद में बजट पेश करने के लिए पीले रंग की कांजीवरम साड़ी का चुनाव किया था। साड़ी पर गोल्डन किनारी बनी थी।

2019 का लुक

बजट 2019 के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुलाबी रंग की साड़ी पहनकर आईं थीं। इस साड़ी पर गोल्डर बॉर्डर था।

जब मां नीलिमा के ‘इशारे’ पर इस अदाकारा ने जड़ा था शाहिद कपूर को थप्पड़, जानें पूरा किस्सा

शाहिद कपूर जल्द तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन भी दिखाई देंगे। हाल ही में इसका ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। फिल्म को रिलीज होने में महज कुछ ही समय बचा है। ऐसे में आज हम आपको थर्सडे थ्रोबैक में शाहिद से जुड़ा किस्सा बताने जा रहे हैं।

शाहिद को फिल्मी दुनिया में कदम रखे 21 साल से अधिक का समय हो चुका है। अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत उन्होंने फिल्म इश्क विश्क से की थी। इस फिल्म में उनकी अदाकारी लोगों को खूब पसंद आई थी। फिल्म में उनकी जोड़ी अमृता राव के साथ दर्शकों ने बेहद पसंद की थी। हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बार अमृता ने शाहिद को उनकी मां के कहने पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था।

दरअसल, पूरा मामला फिल्म इश्क विश्क की शूटिंग के दौरान का है। फिल्म के एक सीन में अमृता को शाहिद को थप्पड़ मारना था, लेकिन ऐसा करने से अभिनेत्री झिझक रही थी। ऐसा इसलिए था, क्योंकि सेट पर शाहिद की मां नीलिमा अजीम मौजूद थीं। जब अभिनेता की मां ने अमृता को नर्वस देखा तो उन्होंने उनका खूब हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक सीन है और इसे उन्हें बखूबी निभाना चाहिए। फिर क्या था अभिनेत्री ने नीलिमा की बातें सुनकर शाहिद को करारा तमाचा जड़ दिया।

इस बात का जिक्र अमृता ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया था कि इस सीन के बाद उन्हें शहीद की मां से शाबाशी भी मिली थी। इस फिल्म के बाद शाहिद और अमृता ने एक साथ सूरज बड़जात्या की फिल्म विवाह में काम किया था। यह फिल्म भी दर्शकों के दिलों को छूने में कामयाब रही थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो शायद को पिछली बार फिल्म ब्लडी डैडी में देखा गया था। यह फिल्म सिनेमाघरों में न रिलीज होकर सीधा ओटीटी पर आई थी। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वे जल्दी रोशन एंड्रूज की फिल्म देव में नजर आने वाले हैं।

‘एनिमल’ की सफलता के बाद रणबीर ने बदला अपना लुक, 12 साल बाद ‘बर्फी’ अंदाज में दिखे अभिनेता

निर्माता संजय लीला भंसाली ने उस समय सभी को आश्चर्यचकित कर दिया, जब उन्होंने अपने आगामी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की घोषणा की। निर्माता ‘लव एंड वॉर’ में एक प्रेम कहानी को दिखाएंगे, जिसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के जरिए संजय वर्षों बाद रणबीर कपूर के साथ काम करते नजर आएंगे। अब हाल ही में, अभिनेता रणबीर कपूर नए क्लीन शेव लुक में नजर आ रहे हैं। फैंस उनके नए लुक से अंदाजा लगा रहे हैं कि यह अभिनेता अपनी आगामी फिल्म के लिए लिया है।

हाल ही में, रणबीर कपूर ने निर्देशक संजय लीला भंसाली से उनके कार्यालय में मुलाकात की, जिसके बाद ‘लव एंड वॉर’ में उनकी भूमिका को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। उन्होंने अपने रफ ‘एनिमल’ लुक के बाद क्लीन शेव लुक के जरिए ‘बर्फी’ में अपने किरदार की याद दिलाई है। कई फैंस को अभिनेता का क्लीन शेव लुक काफी पसंद भी आ रहा है।अभिनेता ने यंग मैन वाले अवतार में बदलाव करके प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया। फैंस अब उत्साह और अटकलें लगा रहे हैं कि अभिनेता ‘लव एंड वॉर’ में एक बार फिर अपने बर्फी वाले लुक में नजर आएंगे।

हालांकि, रणबीर के लुक को लेकर न तो अभिनेता ने और न ही भंसाली ने फिल्म या इसकी कहानी के बारे में कोई खुलासा किया है, लेकिन प्रशंसक निर्देशक संजय लीला भंसाली को इस तिकड़ी के साथ स्क्रीन पर जादू करते देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। यह पहली बार होगा जब रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल एक साथ स्क्रीन साझा करेंगे।

‘लव एंड वॉर’ फिल्म की बात करें तो संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल को शामिल किया है। संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित एक प्रेम कहानी है। निर्देशक की मैराथन शेड्यूल के साथ नवंबर 2024 के आसपास फिल्म की शूटिंग शुरू करने की योजना है। फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।