Friday , October 25 2024

Editor

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आए मेहमानों को मिला उपहार स्वरूप धातु का दीया-माला, …और भी बहुत कुछ

राम नगरी अयोध्या में भव्य समारोहों के बीच नवनिर्मित मंदिर में रामलला की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अनुष्ठान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, अरुण गोविल, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, रविशंकर प्रसाद और उद्योगपति अनिल अंबानी और कई अन्य लोग शामिल हुए। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने पहले कहा था कि मेगा समारोह में 7,000 से अधिक मेहमानों को आमंत्रित किया गया था।

अभिनेता अनुपम खेर, मनोज जोशी, गायक कैलाश खेर, जुबिन नौटियाल, गीतकार प्रसून जोशी भी यहां जल्दी पहुंचने वाले मेहमानों में शामिल थे। रविवार को हेमा मालिनी, कंगना रनौत, श्री श्री रविशंकर, मोरारी बापू, रजनीकांत, पवन कल्याण, मधुर भंडारकर, सुभाष घई, शेफाली शाह और सोनू निगम अयोध्या पहुंचे थे। कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों का स्वागत मंदिर परिसर की जीवंत पुष्प सजावट से किया गया।

सूत्रों ने बताया कि मेहमानों को वस्तुओं का एक विशेष सेट उपहार में दिया गया है, जिसमें अयोध्या पर एक किताब, एक धातु की ‘दीया’, एक तुलसी ‘माला’ और भगवान राम के नाम वाला एक दुपट्टा शामिल है। पुस्तक का शीर्षक ‘अयोध्या धाम- द लॉर्ड्स एबोड’ है, जिसके कवर पर रामलला की पुरानी मूर्ति की छवि भी है। ‘माला’ एक कपड़े की थैली लेकर आई है, जिस पर ‘उत्तर प्रदेश पर्यटन’ और इसकी टैगलाइन लिखी है। मेहमानों को चार लड्डू, चिप्स, रेवड़ी, काजू और किशमिश का डिब्बा भी मिला है।

धार्मिक उत्साह ने अयोध्या को जकड़ लिया है और कड़कड़ाती ठंड उन लोगों के उत्साह को कम नहीं कर पाई है, जो इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए यहां आए हैं। इस भव्य मंदिर का निर्माण पारंपरिक नागर शैली में किया गया। इसकी लंबाई (पूर्व-पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और अंततः 161 फीट (शिखर) हो जाएगी। यह 392 स्तंभों पर आधारित है और इसमें 44 दरवाजे हैं। मंदिर के स्तंभों और दीवारों पर हिंदू देवी-देवताओं और देवी-देवताओं के जटिल चित्रण प्रदर्शित हैं। रामलला की नई मूर्ति को मंदिर के भूतल पर गर्भगृह में रखा गया है।

अनुमति के बिना पेड़ काटने के मामले में हाईकोर्ट का FIR रद्द करने से इनकार; 2014 का है मामला

बॉम्बे हाई कोर्ट ने 2014 में एक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने से इनकार कर दिया है। दरअसल, व्यक्ति के खिलाफ नागरिक अधिकारियों की अनुमति के बिना पेड़ काटने और पक्षियों एवं उनके घोंसलों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया था।

2014 में दर्ज की गई थी याचिका
जस्टिस एएस गडकरी और श्याम चंदक की पीठ ने 15 जनवरी को अमित धुतिया द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया था। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्रथम दृष्टया मामला बनता है। आरोपी के खिलाफ मई 2014 में एफआईआर दर्ज की गई थी।

मामले के अनुसार, याचिकाकर्ता ने खार में अपनी हाउसिंग सोसाइटी की परिसर में नागरिक अधिकारियों की अनुमति के बिना इमली का पेड़ काटा था। इस वजह से 40 से अधिक पक्षियों के घायल होने के साथ उनके घोंसले भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। याचिकाकर्ता ने दावा किया था वह केवल पेड़ की छटाई कर रहा था। उसने आगे बताया कि घायल पक्षियों को आइरोली की जंगलों में छोड़ दिया गया था।

पीठ ने गवाहों के बयान का हवाला देते हुए बताया कि पेड़ की सभी शाखाएं काट दी गई थी। पक्षियों के अंडे टूटे हुए थे, कुछ बच्चे जाल में फंसे हुए थे। इस घटना में कई पक्षियों की मौत हो गई थी। अदालत ने इस मामले को प्रथम दृष्टया मामला बताया है। उन्होंने याचिकाकर्ता की याचिका को रद्द कर दिया।

बीएसएफ ने 2.18 करोड़ का सोना, एक पिस्टल और पांच महिलाओं सहित आठ तस्कर गिरफ्तार

भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ, पुलिस और डीआरआई ने सोने की एक बड़ी तस्करी को विफल कर दिया है। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में गुरुवार और शुक्रवार को एक संयुक्त अभियान चलाकर 3.25 किलो सोने के साथ, गांजा और हथियार के साथ पांच महिलाओं सहित आठ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सोने की अनुमानित कीमत 2,18,55,000 बताया गया है।

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमान्त के जनसंपर्क अधिकारी डीआईजी एके आर्य ने बताया कि सीमा चौकी विजयपुर 32वीं वाहिनी के जवानों ने बीएसएफ के खुफ़िआ विभाग से मिली सुचना पर कार्रवाई करते हुए, नदिया जिले के सीमावर्ती इलाके में बीएसएफ, कृष्णागंज पुलिस और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीमों गुरुवार और शुक्रवार दिन तक साझा अभियान चलाया।

इस दौरान सीमावर्ती गांव विजयपुर में तलाशी के दौरान सोने के कुल 26 बिस्कुट और 8 सोने के कंगन जब्त किए। इसके साथ साथ एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक मैगजीन, दो किलो गांजा, 69 बोतल फेंसेडिल के साथ पांच महिलाओं सहित आठ तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्कर सोने और पिस्टल को बांग्लादेश से भारत में तस्करी करने और गाज़ा और फेंसेडिल को बांग्लादेश पार कराने की फ़िराक में थे । जब्त किए सोने का वजन 3.525 किलो है और अनुमानित कीमत 2,18, 55, 000 रुपए है।

आर्य ने बताया कि नदिया जिले के सीमा चौकी विजयपुर, 32 वीं वाहिनी के जवानों खुफ़िआ जानकरी मिली कि सीमावर्ती इलाके गांव विजयपुर के एक संदिग्ध घर से सोने की तस्करी के होने वाली है। गुरुवार की शाम को कृष्णागंज पुलिस के साथ मिलकर ग्राम पंचायत विजयपुर के मेंबर की उपस्थिति में गांव विजयपुर में संदिग्ध घर में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान दल ने शाम करीब 6.15 बजे तीन घरों से कुल 24 सोने के बिस्कुट और 8 सोने के कंगन जब्त किए और एक पुरुष और दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया। रात करीब दस बजे सुमन बिस्वास नमक व्यक्ति जो भागने की कोशिश कर रहा था, को 2 सोने के बिस्कुट के साथ दबोच लिया। इस साझा अभियान में 26 सोने के बिस्कुट तथा 8 सोने के कंगन जब्त किए।

पकड़े गए तस्कर अमित बिस्वास से पूछताछ के आधार पर बीएसएफ जवानों ने 1 दिसम्बर की सुबह फिर से कृष्णागंज पुलिस और राजस्व खुफिया निदेशालय, कोलकाता के कार्मिको के साथ मिलकर सीमावर्ती गांव विजयपुर में फिर से गहन तलाशी अभियान चलाया। तलाशी में जयश्री प्रमाणिक को उसके घर से दो किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया। इसके बाद तलाशी अभियान में बीएसएफ जवान को लगातार एक के बाद एक जानकारी प्राप्त होती रही और इसी सिलसिले में एक और सफलता हाथ लगी और उन्होंने रीता प्रमाणिक को पकड़ा। उससे मिली जानकारी के आधार पर अमित प्रमाणिक द्वारा खेत में छिपाए गए एक पिस्टल एक मैगजीन और तीन जिन्दा कारतूस बरामद किए।

आर्य ने बताया कि फिर दोबारा पूछताछ के दौरान जानकरी के आधार पर तलाशी अभियान को लगातार आगे बढ़ाया गया तथा राजू बिस्वास के घर से उसके माता पिता को 21 बोतल फेंसेडिल के साथ गिरफ्तार किया। गहन तलाशी अभियान में गांव विजयपुर में कुल 48 बोतल फेंसेडिल और भी बरामद की। दो दिन चलें लंबे तलाशी अभियान में पांच महिलाओं सहित 8 तस्करों को गिफ्तार किया गया। सभी सीमावर्ती गांव विजयपुर, जिला नदिया(पश्चिम बंगाल) के रहने वाले है तथा कुछ दिनों से इस प्रकार की गतिविधीयों में शामिल है। जब्त किये सोने और सोने के साथ पकडे गए चार तस्करों को राजस्व खुफिया निदेशालय, कोलकाता को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया। पिस्तौल, एक मैगजीन, तीन जिन्दा कारतूस व फेंसेडिल की बोतलें व गांजा कृष्णागंज पुलिस को सौप दिया।

रामलला के बाल रूप की 50 लाख मूर्तियों के ऑर्डर! बदलने वाला है शहर और घरों के मंदिरों का स्वरूप

अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब देश के करोड़ों घरों के मंदिरों का स्वरूप भी बदलने वाला है। दरअसल अयोध्या में विराजे श्यामवर्ण वाले प्रभु राम के बाल स्वरूप की मूर्तियों की देश और दुनिया में अचानक मांग बढ़ गई है। राजस्थान, कर्नाटक और महाराष्ट्र के काष्ठ शिल्पकारों से लेकर पत्थर पर मूर्तियों को उकेरने वालों के पास अब तक 10 लाख से ज्यादा स्वरूप के ऑर्डर पहुंच चुके हैं। काष्ठ शिल्पकारों के समूह समेत राजस्थान और तमिलनाडु में श्याम वर्ण की मूर्तियों को बनाने के ऑर्डर पहुंच रहे हैं। ये आर्डर सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग-अलग देशों से भी शिल्पकारों के पास पहुंच रहे हैं।

अभी तक देश के घरों में राम की मूर्ति या तस्वीरों में राजा रवि वर्मा की बनाई तस्वीर ज्यादा होती थी। अयोध्या में सोमवार को प्रभु राम के बाल स्वरूप की स्थापना होने के बाद श्यामवर्ण की आभूषणों से सजी प्रतिमा की देश और दुनिया में मांग बढ़ गई है। भारतीय व्यापार मंडल से जुड़े अखिल भारतीय शिल्पकार महासंघ के शिल्पी श्यामचरण कहते हैं कि उनके पास प्रभु राम के बाल स्वरूप की श्याम वर्ण प्रतिमा के बीते तीन दिनों से सबसे ज्यादा आर्डर मिल रहे हैं। वह कहते हैं कि उनके संगठन से जुड़े देश के प्रत्येक हिस्से के शिल्पकारों और काष्ठकारों के पास लाखों की संख्या में प्रभु राम के बाल स्वरूप को निर्मित करने के आर्डर मिल चुके हैं। उनका कहना है कि जिस दिन से प्रभु राम के नए स्वरूप के दर्शन दुनिया को हुए थे, उसके बाद से ही लगातार उनके पास नए स्वरूप की डिमांड बढ़ गई है।

अखिल भारतीय शिल्पकार संगठन के श्यामचरण का कहना है कि अभी तक वह और उनके संगठन से जुड़े लोग राम मंदिर की प्रतिकृति को तैयार कर रहे थे। इसके अलावा वह काशी विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृति भी बना रहे थे। उनका कहना है कि अगस्त 2020 के बाद से लेकर अब तक उनके संगठन से जुड़े कलाकारों ने करोड़ों प्रतिकृतियां तैयार कर देश और दुनिया में लोगों के घरों में पहुंचाई हैं। अब सबसे ज्यादा मांग प्रभु राम के श्यामवर्ण वाले बाल स्वरूप की हो रही है। वह बताते हैं कि तीन दिन में उनके संगठन के पास तकरीबन 10 लाख से ज्यादा मूर्तियों की मांग आ चुकी है। इसके अलावा प्रभु राम की यही प्रतिमा मेटल में भी बनकर आने वाली है। लुधियाना में वर्षों से कृष्ण और राम समेत तमाम भगवान की प्रतिमाएं बनाने वाले जसपाल इंडस्ट्रीज के हरप्रीत कंग कहते हैं कि निश्चित तौर पर प्रभु राम की यही प्रतिमा सबसे ज्यादा चलन में आने वाली है। उन्होंने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।

वह कहते हैं कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम विग्रह की स्थापना के बाद यह आंकड़ा और बढ़ने वाला है। उनका अनुमान है कि इस सप्ताह तक 50 लाख से ज्यादा प्रतिमाएं सिर्फ उनके संगठन से जुड़े लोग तैयार करेंगे। बहुत से शिल्पकार और काष्ठकार ऐसे हैं, जो संगठन से नहीं जुड़े हैं, वह लोग भी इस तरीके के लाखों की संख्या में स्वरूप तैयार कर रहे हैं। भारतीय व्यापार मंडल से ताल्लुक रखने वाले अखिल भारतीय शिल्पकार महासंघ के कलाकार अब करोड़ों की संख्या में प्रभु राम के इस स्वरूप को निर्मित करने वाले हैं।

अखिल भारतीय सनातन ब्राह्मण महासभा के संरक्षक पंडित प्रदीप तिवारी कहते हैं कि अयोध्या में विराजे रामलला के बाल स्वरूप को निश्चित तौर पर अब घरों में रखा जाएगा। वह कहते हैं कि देश और दुनिया के करोड़ों घरों में अभी तक जो भगवान राम की तस्वीर होती थी, उसमें ज्यादातर राजा रवि वर्मा की बनाई गई तस्वीर बहुतायत में थी। लेकिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस श्यामवर्ण प्रभु राम के बाल स्वरूप की पूजा की है, वह अब ज्यादातर घरों में विराजमान होंगे। पंडित प्रदीप तिवारी कहते हैं कि उनके पास बहुत से लोगों ने इस बाबत पूछा भी है और उन्होंने इस स्वरूप को मंदिर में स्थापित करने की सलाह भी दी है। वह बताते हैं कि आने वाले दिनों में देश दुनिया के करोड़ों घरों में प्रभु राम की जो मूर्ति विराजित होने वाली हैं, उसमें अयोध्या के बाल स्वरूप वाली श्याम वर्ण मूर्ति होगी।

सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में बसे भारतीय समुदाय के लोगों ने अपने घरों में अयोध्या के प्रभु राम की मूर्ति को स्थापित करने के लिए भी ऑर्डर देने शुरू कर दिए हैं। अमेरिका के न्यू जर्सी में इंडियन मार्केट में पूजापाठ की सामग्री बेचने वाले अंकुश पटेल कहते हैं कि बीते तीन साल में दस हजार से ज्यादा राम मंदिर की प्रतिकृतियों को भारत से ऑर्डर कर मंगवा चुके हैं। अंकुश कहते हैं कि सोमवार को अयोध्या में प्रभु राम के जिस स्वरूप को स्थापित किया गया है, अब उसकी डिमांड बढ़ने वाली है। इसी वजह से उन्होंने महाराष्ट्र, तमिलनाडु और राजस्थान में अलग-अलग मूर्तिकारों से प्रभु राम के इस स्वरूप को बनवाने के लिए ऑर्डर भी दिया है। यह ऑर्डर काली लकड़ी और काले पत्थर पर बनवाया जा रहा है। इसके अलावा कुछ ऑर्डर मेटल में भी लुधियाना समेत मुरादाबाद की इंडस्ट्री को दिया जाना है।

कांग्रेस की मांग- कानून तत्काल लागू हो, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से दो हफ्ते में मांगा जवाब

संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को आरक्षण देने का प्रस्ताव करने वाला विधेयक कानून तो बन चुका है, लेकिन फिलहाल यह कानून देश में लागू नहीं हुआ है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कानून को तत्काल लागू कराने की मांग की गई है। शीर्ष अदालत ने इस याचिका पर संक्षिप्त सुनवाई के बाद केंद्र सरकार से 14 दिनों के भीतर जवाब मांगा। अदालत ने कहा कि देशभर में कानून लागू करने के संबंध में सरकार का रूख जानना अहम है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में तीन सप्ताह के बाद सुनवाई की जाएगी।

इससे पहले याचिकाकर्ता जया ठाकुर की तरफ से पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने कहा, अदालत को निर्देश जारी करना चाहिए कि कानून को आम चुनाव से पहले लागू किया जाए। अदालत ने दलीलों को सुनने के बाद साफ किया कि मुकदमे में इस स्तर पर कोई आदेश पारित नहीं कर सकती। दो जजों की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता से सरकार के जवाब का इंतजार करने को कहा। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ में सरकार की तरफ से वकील कनु अग्रवाल पेश हुईं। उन्होंने कहा कि जवाब दाखिल करने के लिए उन्हें कुछ समय चाहिए। अदालत ने दो हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा।

24 जनवरी को प्रधानमंत्री आवास में खास कार्यक्रम, कलाकारों और NCC कैडेट से मिलेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जनवरी को लोक कल्याण मार्ग पर एनसीसी कैडेट के साथ झांकी कलाकारों से मुलाकात करेंगे। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। डिफेंस पीआरओ मनोज रूड़कीवाल ने एक प्रेस कॉन्फेरेंस में बताया कि 24 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।

डिफेंस पीआरओ मनोज रूड़कीवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम में पीएम मोदी गणतंत्र दिवस में हिस्सा लेने वाले झांकी कलाकारों और एनसीसी कैडेट से मिलेंगे। उन्होंने बताया, ‘इस साल गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम महिलाओं पर केंद्रित होगा और इसका लक्ष्य विकसित भारत है। 24 जनवरी को पीएम मोदी झांकी कलाकारों से मिलेंगे जो पर्दे के पीछे रहकर काम करते हैं। इसी के साथ वे एनसीसी कैडेट से भी मुलाकात करेंगे जो गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेंगे।’

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान 26 झाकियां होंगी। इनमें से 16 झाकियां राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगी। वहीं अन्य इसरो, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान केंद्र, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना मंत्रालय, बंदरगाह मंत्रालय, शिपिंग और जलमार्ग, आईटीबीपी, एमईए, ईसीआई, सीपीडब्ल्यूडी और संस्कृति मंत्रालय का प्रतिनिधित्व करेंगी।

फ्रांस के राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि
इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि होंगे। गणतंत्र दिवस परेड को खास बनाने के लिए फ्रांसीसी सेना की एक टुकड़ी भी इसमें शामिल हो रही है। परेड में फ्रांसीसी वायु सेना की राफेल लड़ाकू विमान और मल्टीरोल टैंकर ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का भी प्रदर्शन किया जाएगा। बता दें कि इस साल गणतंत्र दिवस के परेड में मेड इन इंडिया हथियार आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगे। परेड के दौरान स्वदेशी हथियार जैसे एलसीएच प्रचंड हेलीकॉप्टर, पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर और एंटी टैंक मिसाइल नाग का प्रदर्शन किया जाएगा। मेड इन इंडिया हथियारों में टी-90 टैंक, बीएमपी-2 इंफेंट्री कॉम्बैट वाहन, ड्रोन जैमर्स, एडवांस्ड सर्वत्र ब्रिज, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और मल्टी फंक्शन रडार आदि का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

महिला फाइटर पायलटों को भी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किया गया है। इस परेड में 48 महिला अग्निवीर भी हिस्सा ले रहीं है। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना की प्रतिकृति को झांकी में प्रदर्शित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के इस परेड में कुल 51 एयरक्राफ्ट हिस्सा लेंगे। इन 51 एयरक्राफ्ट में 29 लड़ाकू विमान, आठ परिवहन विमान और 13 हेलीकॉप्टर शामिल रहेंगे।

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अब बनाया नया प्लान, सपा के बजाय इस पार्टी से गठबंधन को ज्यादा प्राथमिकता

कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के दौरान पीढ़ी परिवर्तन का असर साफ दिखेगा। पार्टी ज्यादातर सीटों पर नए चेहरे उतारने की तैयारी में है। कई सीटों पर प्रत्याशियों ने खुलेतौर पर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। हालांकि पार्टी की ओर से अभी हर लोकसभा सीट पर दो से तीन उम्मीदवारों की सूची तैयार की जा रही है।

इस सूची के आधार पर गठबंधन में दावेदारी की जाएगी। कांग्रेस की ओर से सभी 80 लोकसभा सीटों पर तैयारी चल रही है। कांग्रेस ने पीढ़ीगत बदलाव करते हुए इस बार परंपरागत तरीके से चुनाव लड़ने वालों से इतर नए और युवा चेहरों पर दांव लगाने का मन बनाया है फर्रुखाबाद सीट पर अभी तक पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद चुनाव लड़ते रहे हैं, लेकिन इस बार पूर्व विधायक सुरेश यादव के पुत्र और पार्टी के प्रदेश महासचिव कौशलेंद्र यादव ने ताल ठोंक दी है। उन्होंने पूरे लोकसभा क्षेत्र में होर्डिंग्स, पोस्टर लगाकर खुले तौर पर एलान कर दिया है।

इसी तरह बाराबंकी में तनुज पुनिया, लखनऊ में डा. अभिषेक यादव, कानपुर में अजय कपूर, सीतापुर में राकेश राठौर, खीरी में पूर्वी वर्मा आदि भी चुनाव प्रचार में उतर गए हैं। पार्टी के अंदरखाने भी नई पीढ़ी के नेताओं को आगे बढ़ाने की रणनीति है।
इन नेताओं के जरिए पार्टी नए सिर से सियासी समीकरण साधना चाहती है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय इस मुद्दे पर स्पष्ट जवाब नहीं देते हैं। उनका कहना है कि पार्टी पुराने नेताओं के आशीर्वाद और नए नेताओं की ऊर्जा का सदुपयोग करते हुए लोकसभा चुनाव लड़ेगी। इतना जरूर है कि नए चेहरों को मौका दिया जाएगा, ताकि नई लीडरशिप तैयार हो सके।

सपा के बजाय बसपा है प्राथमिकता
कांग्रेस की ओर से सभी 80 सीटों पर उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया जा रहा है, लेकिन दूसरी तरफ गठबंधन के लिहाज से सभी दरवाजे खुले हुए हैं। इतना जरूर है कि गठबंधन में किसे कितनी सीटें मिलेंगी, अभी इसकी तस्वीर साफ नहीं है। फिर भी पार्टी की ओर से हर सीट पर दो से तीन उम्मीदवारों के नाम तय किए जा रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस की प्राथमिकता सपा के बजाय बसपा है। हालांकि अगले सप्ताह होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में सपा और कांग्रेस दोनों लोकसभा सीट वार अपने- अपने उम्मीदवारों के नाम रखेंगे। दोनों के दावे को सुनने के बाद कमेटी तय करेगी किसे, कितनी सीटें मिलेंगी।

शोभायात्रा और सुंदरकांड पाठ से राममय हुई राजधानी, आज होंगे 2000 धार्मिक कार्यक्रम

अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजधानी में रविवार को खासा उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह शोभायात्राएं निकालीं गई तो मंदिरों में सुंदरकांड व रामायण पाठ के आयोजन हुए। राजधानी के बाजारों में रामनामी झंडे, पोस्टर व बैनर छाए रहे। धार्मिक आयोजनों के मध्य जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे। देर सायं मंदिर रोशनी से जगमगाते नजर आए।

उधर, सोमवार को राजधानी के मंदिरों समेत अन्य जगहों पर करीब 2000 धार्मिक कार्यक्रम होंगे। बाजारों में भी जबरदस्त उत्साह है। करीब 700 बाजार पांच लाख दीपों से जगमग होंगे। बाजारों में राम मंदिर से जुड़े सामानों की डिमांड चार गुना तक बढ़ गई है। सदर बाजार में शोभायात्रा और कश्मीरी गेट में राम झंडा यात्रा निकाली जाएगी। कमला नगर पूरी तरह से भगवामय हो गया है। करोल बाग,लक्ष्मी नगर में सुंदरकांड होगा। दरीबा कलां में दिवाली की तरह लाइटिंग की गई है। भागीरथ पैलेस में लड्डू बांटे जाएंगे। सरोजिनी नगर मार्केट में 21 हजार दीपक जलाने की तैयारी है। लाजपत नगर बाजार को भगवा गुब्बारे से सजाया गया है।

नेहरू प्लेस में 108 हवन कुंड में सामूहिक हवन कार्यक्रम रखा गया है। चांदनी चौक में शोभायात्रा निकालने की तैयारी है। उधर कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने दावा किया है कि दिल्ली में कल छोटे-बड़े दो हजार से अधिक कार्यक्रम होंगे। प्रसाद के लिए बड़े पैमाने पर मिठाई लोग खरीद रहे है। बाजार में राम झंडों और राम पटकों की कमी हो गई है। फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन की तरफ से 12 टूटी चौक पर महा आरती का आयोजन किया जाएगा। परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि प्रभु का दर्शन करने के लिए एलइडी पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।उपाध्यक्ष श्रभगवान ने बताया कि चांदनी चौक से भव्य शोभा यात्रा और भंडारे का आयोजन होगा।

15 हजार करोड़ का होगा व्यापार
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन बृजेश गोयल का कहना है कि दिल्ली के 700 बाजारों के दुकानदार राम मंदिर को लेकर उत्साहित हैं। अनुमान लगाया है कि दिल्ली में 15 हजार करोड़ रुपये का व्यापार होंगे। सदर बाजार, चांदनी चौक, मालीवाड़ा, किनारी बाजार, करोल बाग, गांधी नगर, टैंक रोड समेत अन्य बाजारों से काफी सामान दूसरे शहरों में भेजा गया है।

51000 दीपों से जगमग होगा मुखर्जी नगर का दशहरा ग्राउंड
दिल्ली के हर इलाके में कार्यक्रम आयोजित कराने की तैयारी है। मुखर्जी नगर दशहरा ग्राउंड में इसके लिए खास आयोजन किया जा रहा है। यहां 51,000 दीए जलाने की तैयारी है। इस ग्राउंड को पूरी तरह से राममय किया गया है। आयोजक अनिरुद्ध शर्मा के अनुसार आयोजन स्थल को वैसा ही लुक दिया जा रहा है जैसा भव्य राम मंदिर अयोध्या में लोग देखेंगे। बड़ी एलइडी पर लोग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखेंगे। झांकी और राम दरबार से पूरा ग्राउंड सजा होगा। स्थानीय सांसद मनोज तिवारी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, भाजपा नेता गौरव खारी समेत आरएसएस के कई कार्यकर्ता व दिल्ली यूनिवर्सिटी के शिक्षक, छात्र मौजूद रहेंगे।
उधर, श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम और चांदनी चौक के सांसद डॉ. हर्षवर्धन जीबी रोड में महिलाओं को साड़ी और शॉल वितरण और दीप प्रज्जवलन करेंगे। गौतम गंभीर गीता कॉलोनी में बजरंग बली के मूर्ति का अनावरण करेंगे।

सुबह की पाली वाले स्कूल रहेंगे बंद, शाम वाले खुलेंगे
राजधानी में रामलला के प्रति प्रतिष्ठा के उत्सव के चलते सोमवार को सुबह की पाली में जाने वाले छात्रों की स्कूल की छुट्टी घोषित कर दी गई है। जबकि शाम की पाली में चलने वाले सहायता प्राप्त स्कूल दोपहर ढ़ाई बजे से शुरू होंगे और अपने सामान्य समय के अनुसार बंद होंगे। निदेशालय की ओर से जारी परिपत्र के मुताबिक, यह व्यवस्था केवल सोमवार के लिए की गई है। दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने सुबह या जनरल शिफ्ट के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। निदेशालय ने नोटिस जारी करते हुए बताया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (जीएनसीटीडी) के सेवा विभाग द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन के अनुसार सरकारी प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को राम लला प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में भाग लेने में सक्षम बनाने के लिए ये फैसला लिया गया है।

राम मंदिर में आरती के दौरान सेना के हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा, मेहमानों को दी जाएंगी घंटियां

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी हो गई है। अयोध्या की गलियां, सड़कों पर राम भक्तों का जमघट लगा हुआ है। रात से ही मंदिर परिसर और अयोध्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरु हो गया है। विदेश में भी इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है। कई देशों में सुंदरकाण्ड, रामचरितमानस का पाठ किया जा रहा है। राम मंदिर में आरती के दौरान सेना के हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। साथ ही 30 कलाकार मंदिर परिसर में कई भारतीय संगीत वाद्ययंत्र बजाएंगे। मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि सभी मेहमानों को घंटियां भी दी जाएगी, जिन्हें वे आरती के दौरान बजाएंगे।

अनुष्ठान का संचालन 121 आचार्य करेंगे
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे अयोध्या में राम मंदिर में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। इस ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के सभी प्रमुख आध्यात्मिक और धार्मिक सम्प्रदायों के प्रतनिधि शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी सभा को संबोधित भी करेंगे। बता दें शास्त्रानुसार दोपहर में अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अनुष्ठान का संचालन 121 आचार्य करेंगे। गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ अनुष्ठान की समस्त कार्यवाही की देखरेख, समन्वय और निर्देशन करेंगे और प्रधान आचार्य काशी के लक्ष्मीकांत दीक्षित होंगे।

नागर शेैली में हुआ मंदिर का निर्माण
भव्य राम मंदिर का निर्माण पारंपरिक नागर शैली में किया गया है। इसकी लंबाई (पूर्व-पश्चिम) 380 फीट है; चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट है; और यह कुल 392 स्तंभों और 44 दरवाजों द्वारा समर्थित है। मंदिर के स्तंभों और दीवारों पर हिंदू देवी-देवताओं और देवियों के जटिल चित्रण प्रदर्शित हैं। मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार पूर्वी दिशा में स्थित है, जहां सिंह द्वार के माध्यम से 32 सीढ़ियां चढ़कर पहुंचा जा सकता है। मंदिर में कुल पांच मंडप (हॉल) हैं – नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप और कीर्तन मंडप। मंदिर के पास एक ऐतिहासिक कुआं (सीता कूप) है, जो प्राचीन काल का है। मंदिर परिसर के दक्षिण-पश्चिमी भाग में, कुबेर टीला में, भगवान शिव के प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है, साथ ही जटायु की एक मूर्ति भी स्थापित की गई है।

प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर में पूजा-अनुष्ठानों की झलकियां, ताजा मनमोहक तस्वीरें

अयोध्या में रामलला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है। आज (22 जनवरी) होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूरी राम नगरी को आध्यात्मिक रंग देकर सजाया गया है। मंदिर परिसर की छटा देखती ही बनती है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए न्यूनतम विधि-अनुष्ठान रखे गए हैं। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रातः काल 10 बजे से ‘मंगल ध्वनि’ का भव्य वादन होगा। विभिन्न राज्यों से 50 से अधिक मनोरम वाद्ययंत्र लगभग दो घंटे तक इस शुभ घटना का साक्षी बनेंगे।

इसी बीच प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम मंदिर में पूजा अनुष्ठानों की झलकियां देखने को मिली है। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में स्थापित देवताओं का दैनिक पूजन, हवन, पारायण आदि कार्य, सुबह मध्वाधिनास, मूर्ति का 114 कलशों के विविध औषधीयुक्त जल से स्नपन, महापूजा, उत्सवमूर्ति की प्रासादपरिक्रमा, शय्याधिनास, तत्त्वन्यास, महान्यास आदिन्यास, शान्तिक-पौष्टिक – अघोर होम, व्याहृति होम, रात्रिजागरण, सायंपूजन एवं आरती हुई।

114 कलश के पवित्र जल से रामलला ने किया दिव्य स्नान
इससे पहले, रविवार को प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में देश-दुनिया की पवित्र नदियों के 114 जल कलश से रामलला को दिव्य स्नान कराया गया। इससे पहले उनके मध्वाधिवास की प्रक्रिया पूरी की गई। उन्हें कई प्रकार की मिठाइयों से अधिवास कराया गया। पूजन के क्रम में ही पुत्रदा एकादशी पर वैदिक मंत्रों से ब्रह्मांड के सभी देवी-देवताओं को प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया गया।

इससे पहले रविवार को अनुष्ठान की शुरुआत गणपति पूजन से हुई। इसके बाद चारों वेदों का मंगलाचरण किया गया। फिर रामलला के रजत विग्रह को नींद से जगाकर पूजा-अर्चना की गई और पालकी यात्रा निकाली गई। आचार्य अरुण दीक्षित ने बताया कि तुलसीदास जी लिखते हैं सुर समूह बिनती करि पहुंचे निज निज धाम, जगनिवास प्रभु प्रगटे अखिल लोक विश्राम…रामजन्म के समय सभी देवी-देवता अयोध्या में मौजूद थे।

रामजन्म जैसे मुहूर्त में ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। ऐसे में सभी देवी-देवताओं को भी आमंत्रित किया गया है। रविवार को पुत्रदा एकादशी के शुभ योग में वेदमंत्रों से आहुति डालकर देवताओं का आह्वान किया गया। ऐसे में अब यह कहा जा सकता है कि सभी देवी-देवता रामजन्मभूमि परिसर में पधार चुके हैं।

आचार्य मृत्युंजय ने बताया कि मध्याधिवास के क्रम में काजू, बादाम, पिसता, केसर समेत कई प्रकार की मिठाइयों से अधिवास कराया गया। इसके बाद देवता स्थापन गर्भगृह में हुआ। भगवान के अचल विग्रह को एक हजार छिद्र वाले कलश से स्नान कराया गया। इसके बाद नवरत्न, पंच रत्न, पुष्प, धूप, नैवेद्य समेत 108 प्रकार की औषधियों से युक्त 114 जल कलश से रामलला का अभिषेक हुआ। बीती रात रामलला विराजमान हुए। साथ ही चारों भाईयों को गोदी में लेकर नए मंदिर में पुजारी सुलाने ले गए। आज से नए मंदिर में ही रामलला अपने भाइयों के साथ वहां पर विराजमान होंगे।