Thursday , October 24 2024

Editor

गणेश पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ, सुबह होगी रासलीला, रात में रामलीला

हाथरस: हाथरस के रामलीला मैदान में अगले 20 दिनों तक चलने वाली रामलीला का गणेश पूजन के साथ 25 सितंबर को शुभारंभ हो गया। शहर के धर्माचार्यों ने विधि-विधान व मंत्रोंचारण के बीच गणेश पूजन किया और विष्णु स्तुति संपन्न कराई। पहले दिन नारद मोह लीला का मंचन किया गया।

खास बात यह है कि इसी मंच पर सुबह के समय रासलीला और रात को रामलीला का मंचन होता है। 27 सितंबर से सुबह आठ बजे से 11 बजे तक रासलीला का मंचन हुआ करेगा। शहर में सार्वजनिक धार्मिक सभा के तत्वावधान होने वाली रामलीला के संयोजक डा. अविन शर्मा है।

रामलीला में पहले दिन लीला संस्थान के कलाकारों ने नारद-मोह, पृथ्वी पुकार लीला का मंचन किया। इस अवसर पर सार्वजनिक धार्मिक सभा के अध्यक्ष रामबहादुर यादव, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार गौतम, मंत्री कैलाश चंद अग्रवाल, राम अवतार यादव,राजेंद्र कुमार अग्रवाल,राम गोपाल वार्ष्णेय, उमा शंकर शर्मा, प्रबंधक कृष्ण कुमार गौतम, मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

12वीं की छात्रा को सहपाठी से हुआ इश्क, लड़का शादी से कर रहा इन्कार; घरवालों को लेकर थाने पहुंची युवती

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को सहपाठी से शादी की गुहार लेकर एक छात्रा परिवार के साथ ट्रांस यमुना थाने पहुंची। उनका कहना था कि युवक पहले तैयार हो गया था। इस पर उसने अपने परिजन को राजी कर लिया। मगर, अब वो इन्कार कर रहा है।

पुलिस छात्रा के नाबालिग होने के कारण उसे समझाने के प्रयास में लगी है। किशोरी 12 वीं की छात्रा है। वह एक कोचिंग में भी पढ़ती है। सहपाठी से दोस्ती हो गई। वह उससे शादी करना चाहती थी। इस बारे में घरवालों ने बताया। वह भी तैयार हो गए। मगर, सहपाठी ने इंकार कर दिया।

इस पर किशोरी और उसके परिजन बुधवार को थाना ट्रांस यमुना पहुंचे। कहा कि युवक शादी नहीं कर रहा है। पुलिस का कहना है कि छात्रा नाबालिग है। उसकी शादी नहीं हो सकती। अब दोनों के परिवार को बुलाया गया है।

बिशन सिंह बेदी की याद में बेटे-बहू अंगद-नेहा धूपिया ने रखा इवेंट, जुटे दिग्गज क्रिकेटर

दिग्गज क्रिकेटर रहे बिशन सिंह बेदी की स्मृति में उनके बेटे और एक्टर अंगद बेदी व बहू नेहा धूपिया ने कल बुधवार को दिल्ली में इवेंट का आयोजन किया। कल 25 सितंबर को बिशन सिंह बेदी की बर्थ एनिवर्सरी पर यह आयोजन रखा गया, जहां क्रिकेट जगत की चर्चित हस्तियां शामिल हुईं। कपिल देव, युवराज सिंह, विरेंद्र सहवाग, मदन लाल, आशीष नेहरा सहित तमाम क्रिकेटर जगत ही हस्तियां इस इवेंट में आईं।

‘दादा की पदचिन्हों पर पोता’
इस मौके पर नेहा धूपिया ने कहा कि उनका बेटा गुरिक सिंह धूपिया बेदी अभी से अपने दादा जी के पदचिन्हों पर चल रहा है। नेहा धूपिया ने कहा, ‘मेरे बेटे को महज ढाई साल की उम्र में यह पता है कि बॉल को कैसे हिट करना है और कैच कैसे लेना है, बल्ला कैसे पकड़ना है। इतना ही नहीं वह अपना कॉलर भी बिल्कुल उन्हीं के स्टाइल में पकड़ता है’। नेहा धूपिया ने न्यूज एजेंसी एएनआई से यह सभी बातें कहीं।

‘नेहा धूपिया ने सुनाए किस्से’
नेहा धूपिया ने आगे कहा कि उनका बेटा अपने दादाजी के बारे में बहुत से सवाल पूछता है। अभिनेत्री ने कहा, जब उसकी समझ विकसित होगी तो हमारे पास उसे बताने के लिए ढेर सारी कहांनियां होंगीं। नेहा धूपिया ने अपने ससुर से जुड़ी यादें साझा करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि डैडी के साथ मेरी सबसे प्यारी याद तब की है जब मैं और अंगद शादी करने वाले थे। वे चाहते थे कि हम दोनों एक-दूसरे को बहुत अच्छे से समझें। उनके साथ किया गया डिनर और तब हुईं बातचीत काफी दिलचस्प थीं’।

‘पल भर में बदल गया सबकुछ’
नेहा ने आगे कहा, ‘उन्हें एक दिग्गज के रूप में ही हमेशा जाना था और फिर उन्हें डैडी कहने का मौका मिला। पल भर में सब बदल गया था और बहुत खूबसूरत यादें बनीं’। बिशन सिंह बेदी का 23 अक्तूबर 2023 में 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। उन्होंने 67 टेस्ट और 10 ओडीआई भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने अपने करियर में कुल 273 विकेट लिए। बात करें नेहा धूपिया और अंगद बेदी की तो दोनों ने वर्ष 2018 में शादी रचाई। कपल के दो बच्चे हैं।

बिन्नी एंड फैमिली की स्क्रीनिंग में पहुंचे ये सितारे, अपने लुक्स से छाईं ये अभिनेत्रियां

वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन की अपकमिंग फिल्म ‘बिन्नी एंड फैमली’ कल यानी 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। रिलीज से पहले फिल्म की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान बॉलीवुड जगत के कई बड़े सितारे शामिल हुए। आइए जानते हैं अंजिनी धवन की फिल्म की स्क्रीनिंग में किन सितारों ने लगाए चार चांद।

अंजिनी धवन की फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए डेविड धवन और जैकी श्रॉफ पहुंचे थे। जैकी श्रॉफ हमेशा की तरह अपने अलग अंदाज में पैपराजी से मिलते दिखाई दिए। जैकी इस इवेंट में भी एक पौधा लेकर पहुंचे थे।फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान, ताहा शाह बदुशा और सुनील ग्रोवर पहुंचे। सभी अभिनेता अपने डैशिंग अवतार में नजर आ रहे थे। सुनील अपने अलग और मजाकिया अंदाज में पैपराजी से मिले। उन्होंने पैपराजी को फ्लाइंग किस भी दी।

अंजिनी धवन की फिल्म स्क्रीनिंग में खुशी कपूर, क्रिस्टल डिसूजा और सौम्या टंडन ने अपनी खूबसूरत अदाओं से जलवा बिखेरा। खुशी ने इवेंट के लिए ब्लैक क्रॉप टॉप और जींस कैरी की थी। वहीं, क्रिस्टर ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं। सौम्या टंडन ने भी ब्लैक एंड ब्लू आउट फिट इस इवेंट के लिए कैरी किया था बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान भी इस स्क्रीनिंग में पहुंचीं। उन्होंने स्क्रीनिंग के लिए ब्लैक टॉप के साथ ब्लू जींस पहनी थीं। अपने इस लुक में जरीन खूबसूरत लग रही थीं।

‘ये तो वही बात है कि मम्मी अच्छी हैं या डैडी’, बॉलीवुड-पंजाबी इंडस्ट्री की तुलना पर बोले गुरु

गायक से अभिनेता बने गुरु रंधावा म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म ‘शाहकोट’ के साथ पंजाबी में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। फैंस अब तक सिंगर की आवाज के जादू को एंजॉय कर रहे थे। हालांकि, अब गुरु स्क्रीन पर अपने अभिनय का जादू भी बिखेरने को पूरी तरह से तैयार हैं। अब हाल ही में, सिंगर ने बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के बीच तुलना के बारे में खुलकर बात की। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

हाल ही में, एक इंटरव्यू में गुरु से बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की तुलना करने और यह बताने के लिए कहा गया कि उन्हें कौन सी इंडस्ट्री बेहतर लगती है। इस पर उन्होंने कहा, “मैं बेहतर हूं, और आप तुलना करने वाले लोगों से यह सवाल कर सकते हैं क्योंकि मैं चीजों की तुलना नहीं करता। मुझे लगता है कि तुलना करना खुशी का दुश्मन है। मैं किसी भी चीज की तुलना करने वाला नहीं हूं।”

गुरु ने अगर मैं बॉलीवुड में काम करता, तो मैं पूरे दिल से करता और मैं आभारी रहूंगा कि मैंने यहां काम किया है, लेकिन मैं बॉलीवुड पर निर्भर नहीं हूं। उन्होंने आगे कहा, “पंजाबी फिल्मों के लिए भी यही बात लागू होती है। मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मैं इसमें काम कर रहा हूं, क्योंकि मैं अपने दर्शकों के लिए कुछ करना चाहता था, कुछ ऐसा जो मेरे आसपास का हो।”

फिल्म में काम करने को लेकर गुरु ने कहा कि कुछ ऐसा करना था जो मैंने पहले कभी नहीं किया, जैसे कोई फिल्म और कुछ नए विषय, कुछ नए संदेश देते हैं। ये तो वही बात हो गई है ना कि मम्मी अच्छी हैं या डैडी। गुरु ने पंजाबी संगीत में अपनी आवाज से पहचान बनाई है। उन्हें उनके हिट गानों लगदी लाहौर दी, हाई रेटेड गबरू, इशारे तेरे, सूट सूट, डांस मेरी रानी आदि के लिए जाना जाता है।वर्कफ्रंट की बात करें तो गुरु अगली बार म्यूजिकल लव स्टोरी शाहकोट में नजर आएंगे। इस फिल्म में ईशा तलवार, सीमा कौशल और राज बब्बर भी अहम भूमिका में हैं। यह राजीव ढींगरा द्वारा निर्देशित और अनिरुद्ध मोहता द्वारा निर्मित है।

आज का राशिफल: 26 सितम्बर 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपने कामों में लापरवाही दिखाने से बचना होगा। आपके विरोधी आपका पूरा फायदा उठाएंगे। आपकी सेहत में गिरावट आने से आप परेशान रहेंगे। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। संतान को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी। जीवनसाथी से यदि कुछ खटपट चल रही थी, तो वह बातचीत के जरिए दूर होती दिख रही है।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी। आप अपनी शौक की चीजों की खरीदारी भी कर सकते हैं। जीवनसाथी के लिए आप कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। आपकी तरक्की देखकर आपके कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं, जिनसे आपको बचना होगा। आप अपने बिजनेस में भी कुछ बदलाव करने की सोचेंगे, जो आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन वरिष्ठ सदस्य यदि आपको कोई सलाह दें, तो आप उस पर पूरा ध्यान दें।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से काम लेने के लिए रहेगा। आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। आपके मन में प्रेम और सहयोग की भावना बनी बनी रहेगी। आपको संयम और समझदारी से काम लेने की आवश्यकता है। आप अपने घरेलू खर्चों पर पूरा ध्यान दें और उन्हें बढ़ने ना दें। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है। बिजनेस में आपका डूबा हुआ धन मिलने की पूरी संभावना है।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए अच्छा लाभ दिलाने वाला रहेगा। रचनात्मक कार्य से जुड़कर आप अच्छा नाम कमाएंगे और कला कौशल में सुधार आएगा। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। आपके निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी और आप शौक की चीजों पर अच्छा खर्च करेंगे। नौकरी में आपको प्रमोशन मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है, जिसे आप पूरा अवश्य करेंगे। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। पैरों से संबंधित समस्या परेशान करेगी।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आप अपनी सुख-सुविधाओं की चीजों और पारिवारिक जिम्मेदारियां पर भी पूरा ध्यान देंगे। आपको किसी कानूनी मामले में भी अच्छा धन खर्च करना पड़ सकता है। पैतृक संपत्ति को लेकर परिवार में कोई वाद-विवाद खड़ा हो सकता है। आप कोई भी काम सोच समझकर करें। आपका कोई पुराना लेनदेन आपको परेशान करेगा। आप अपने एक नए घर की खरीदारी करने की योजना बना रहे थे, तो उसमें आप कोई डील बहुत ही सोच समझकर फाइनल करें।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए खर्चो से भरा रहने वाला है। प्रेम और सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप किसी से कोई वादा कर सकते हैं, जिसे आपको पूरा करना होगा। आपको कोई काम सौंपा जाएं, तो उसे पूरा मन लगाकर करें और आपको वाहनों के प्रयोग से बचना होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी पॉलिटिक्स का हिस्सा ना बने, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। आप अपनी आय के बढ़ने से खुश रहेंगे, लेकिन आपको खर्चो को कंट्रोल करने के बारे में भी सोचना होगा। शेयर मार्केट में धन लगाना आपके लिए अच्छा रहेगा।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। यदि आपके व्यवहार में कुछ बदलाव आ रहे हैं, तो आपको उन्हें निपटने की कोशिश करनी होगी। आपको परिवार के सदस्यों से नाराजगी झेलनी पड़ सकती है, लेकिन आप वाणी पर संयम रखें। संतान को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। विद्यार्थी किसी खेल की प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। राजनीति में कार्यरत लोगों के कामों से उनके सहयोगी खुश रहेंगे।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए अपने आसपास रह रहे शत्रुओं से सावधान रहना होगा। आपको अपने सगे संबंधियों का पूरा साथ मिलेगा। मित्रों से आप कोई अधिक जानकारी शेयर ना करें। कार्यक्षेत्र में आप पर कामों का दबाव अधिक रहेगा और आप किसी नए वाहन के खरीदारी कर सकते हैं, लेकिन आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको बड़े सदस्यों की बातों को अहमियत देनी होगी।
धनु राशिः 
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको कुछ बाहरी लोगों के संपर्क में आने से बचना होगा। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। भाई बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। यदि काम में कोई नुकसान हो गया था, तो आपको अपने बॉस से डांट खानी पड़ सकती हैं। आपको किसी से बात बहुत ही सोच समझकर बोलनी होगी। आप अपने पारिवारिक समस्याओं को घर से बाहर न जाने दें। नौकरी को लेकर परेशान चल रहे लोग अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा, जो विद्यार्थी विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें किसी संस्था से जुड़कर बाहर जाने का मौका मिल सकता है। आप अपने घर किसी पूजा-पाठ का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आप किसी से धन उधार ना लें, क्योंकि उस धन को उतारने में आपको समस्या आ सकती है। आपने यदि बिजनेस में कुछ बदलाव करने के बारे में सोचा था, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको कामों को लेकर यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको किसी धार्मिक कामों में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी लोगों से अच्छी जमेंगी। आप अपने किसी जरूरी काम को कल पर ना टालें और प्रेम जीवनजी रहे लोगों में कुछ खटपट होने की संभावना है, इसलिए किसी बाहरी व्यक्ति के रिश्ते में ज्यादा ना पड़े। आपको समझदारी दिखाते हुए अपने कामों को निपटाना होगा। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर जिम्मेदारियां कुछ अधिक रहेगी। जिन्हे लेकर आप थोड़ा परेशान तो रहेंगे।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके ऊपर पारिवारिक समस्याओं के कारण मानसिक दबाव रहेगा। आपको कोई शारीरिक समस्या भी परेशान कर सकती है। आप यदि किसी काम को लेकर दोस्तों से बातचीत करेंगे, तो वह उसमें आपकी पूरी मदद कर सकते हैं। जीवनसाथी आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे। आपकी आय में वृद्धि होगी और माताजी से आप कुछ पारिवारिक मुद्दों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। किसी प्रॉपर्टी में आप निवेश करने के लिए प्लानिंग करेंगे।

डिवाइडर से टकराई… फिर 20 फीट गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत; नौ लोग घायल

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को चालक को झपकी आ जाने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई। फिर 20 फीट नीचे खाई में गिर गई। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज भिजवाया।

हादसा डौकी थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर 14 पर हुआ। यहां पर दोहपर को लखनऊ की तरफ से आगरा की और आ रही अर्टिगा कार चालक को झपकी आ गई। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई। फिर 20 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई।

घटना से कार सवारों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर रागहीर रुक गए। सूचना पर एसीपी फतेहाबाद अमरदीप पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। पुलिस ने घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। बाकी नौ का इलाज किया जा रहा है।प्रभारी निरीक्षक जय नारायण सिंह ने बताया कि कार में कुल 10 लोग सवार थे। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई है। नौ लोग घायल हैं। उन्हें उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

राशन की कालाबाजारी में मुनाफाखोरों की चांदी; 15 में खरीदकर 30 रुपये में बेच रहे माफिया

आगरा:  उत्तर प्रदेश के आगरा में गरीबों के हक पर डाका डल रहा है। जिस राशन को सरकार मुफ्त बांट रही है, उसे बेचकर मुनाफाखोरी चांदी काट रहे हैं। चावल की कालाबाजारी का नेटवर्क आगरा से कई राज्यों तक फैला है। इसकी रोकथाम में पुलिस और प्रशासन फेल है।

जिले में 30 लाख कार्ड धारक हैं। प्रत्येक यूनिट पर तीन किलो चावल मिलता है। जिले में हर माह करीब 90 हजार क्विंटल चावल बंटता है। जिसे राशन माफिया गरीबों से 10 से 15 रुपये किलो में खरीद रहे हैं। इसके लिए उन्होंने 100 से अधिक हॉकर तैनात हैं। जो घर-घर जाकर सस्ते दाम पर चावल इकठ्ठा करते हैं।

फिर इसे 25 से 30 रुपये किलो में आगरा से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व अन्य राज्यों में बेचा जा रहा है। हर माह करीब 40 से 50 हजार क्विंटल चावल का काला कारोबार हो रहा है। इस खेल में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप हैं। इसके कारण राशन माफिया को नेटवर्क नहीं टूट पा रहा है।

माफिया ने क्षेत्रवार फैला रखा है नेटवर्क
बाह, फतेहाबाद, खेरागढ़, किरावली, एत्मादपुर और शहर में राशन माफिया ने क्षेत्रवार नेटवर्क फैला रखा है। 10 से 12 सरगना हैं। अवैध भंडारण के लिए गोदाम बना रखे हैं। इस गिरोह में सुमित अग्रवाल, अमित अग्रवाल, हेमेंद्र उर्फ गोपाल, ओम प्रकाश गुप्ता, हर्रो, भूरा सहित 100 से अधिक लोग शामिल हैं। जिनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज हैं। फिर भी कॉकस नहीं टूट पा रहा।

प्रेमी संग भागी युवती तो पिता ने दी जान, अब लड़के के घर शव रखकर शादी कराने की जिद पर अड़े परिजन

जौनपुर:  जौनपुर जिले के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में एक शख्स का शव उसकी बेटी के प्रेमी के घर पर रखकर परिजन हंगामा करने लगे। परिजन युवती व प्रेमी की शादी कराने की जिद पर अड़े रहे। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों के मान- मन्नौवल में जुटी रही, लेकिन घरवाले किसी की सुनने को तैयार नहीं।

यह है मामला
सोमवार को एक युवती अपने पड़ोस के ही एक युवक के साथ भाग गई थी, जिसकी जानकारी होने पर युवती के पिता जगन्नाथ यादव ने फंदे से लटककर जान दे दी थी। अपने पिता की मौत की सूचना मिलते ही लड़की देर रात ही घर वापस आ गई।

उधर, पोस्टमार्टम होने के बाद जैसे ही युवती के पिता का शव घर पहुंचा, परिजनो ने अंतिम संस्कार करने के बजाय शव को युवती के प्रेमी के घर पर रख कर दिया। वे मांग करने लगे कि पहले दोनों की शादी होगी उसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इधर शव पहुंचते ही प्रेमी के परिजन घर से फरार हो गए। इस मामले में थाना प्रभारी सिंगरामऊ अमित सिंह ने बताया कि युवती के परिजन पड़ोस के ही युवक पर लड़की को जबर्दस्ती भगा ले जाने का मुकदमा लिखवाने के लिए मंगलवार की सुबह थाने पर आए थे, लेकिन अभी तक तहरीर नहीं मिली है।

बीमारियों के वार से पैथोलॉजी लैब पर बढ़ा भार, प्रतिदिन हो रहीं आठ से 10 हजार तक जांचें

एटा:उत्तर प्रदेश के एटा में वायरल बुखार के साथ डेंगू-मलेरिया के बढ़ते मामलों ने पैथोलॉजी लैब पर भार बढ़ा दिया है। मेडिकल कॉलेज की पैथोलॉजी लैब में प्रतिदिन आठ से दस हजार तक जांचें की जा रही हैं।

बरसात के मौसम में बीमारियों की आशंका अधिक रहती है। डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार के मामले अधिक मिलते हैं। स्वास्थ्य महानिदेशालय ने बीमारियों की रोकथाम के लिए नियमित अभियान चलाने के दिशा-निर्देश दिए हैं। एक अक्तूबर से विशेष संचारी रोग अभियान शुरू हो रहा है।
इस अभियान में अन्य बीमारियों के साथ मधुमेह, कैंसर, हाइपरटेंशन और सांस रोग के पीड़ितों का ब्योरा जुटाने के निर्देश हैं। बीमारी का पता चलते ही मरीजों को उचित उपचार मिल सके। इसके लिए खून की जांच अनिवार्य की गई है।

मेडिकल कॉलेज के अलावा स्वास्थ्य केंद्रों पर खून की जांच हो रही है। मेडिकल कॉलेज की बात करें तो यहां प्रतिदिन नए-पुराने 3000 के करीब मरीज पहुंच रहे हैं। इन मरीजों की लैब में प्रतिदिन आठ से 10 हजार जांच हो रही हैं। यह आंकड़ा 24 घंटे का है।

इसके अलावा डेंगू के एलाइजा जांच के सैंपल भी स्वास्थ्य उपकेंद्रों से आ रहे हैं। उनकी भी जांच मेडिकल कॉलेज में की जा रही है। बताया गया बुखार पीड़ितों की सर्वाधिक जांच हो रहीं हैं। सबसे अधिक जांचें बुखार रोगियों की कराई जा रही हैं। इनमें प्लेटलेट्स की संख्या कम आने की समस्या सर्वाधिक है। अक्तूबर से अभियान चलेगा ऐसे में जांच और बढ़ने की संभावना है।