Friday , October 25 2024

Editor

दोस्तों के कारण भी आप हो सकते हैं लंग्स कैंसर के शिकार, 50-60% मामलों के लिए यही प्रमुख वजह

फेफड़ों के कैंसर, दुनियाभर में तेजी से बढ़ते कैंसर के मामलों में से एक हैं। अध्ययनों में पाया गया है कि इस प्रकार के कैंसर का सबसे ज्यादा जोखिम उन लोगों में होता है जो धूम्रपान करते हैं। पर हालिया रिपोर्ट्स काफी चिंता बढ़ाने वाली हैं। इसमें कहा गया है कि नॉन स्मोकर्स यानी जिन लोगों ने कभी धूम्रपान नहीं किया है उनमें भी यह जोखिम तेजी से बढ़ रहा है। इतना ही नहीं 50-60 फीसदी लंग्स कैंसर के मामले नॉन स्मोकर्स में रिपोर्ट किए जा रहे हैं। डॉक्टर्स ने चिंता जताते हुए सभी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, लंग्स कैंसर हर साल लाखों लोगों की मौत का कारण बनता है।

फेफड़ों के कैंसर को आमतौर पर दो मुख्य प्रकारों में वर्गीकृत किया जाता है- नॉन स्मॉल सेल कार्सिनोमा (एनएससीएलसी) और स्मॉल सेल कार्सिनोमा (एससीएलसी)। डॉक्टर कहते हैं, एनएससीएलसी का जोखिम अधिक देखा जा रहा है। अगर आप धूम्रपान नहीं भी करते हैं तो भी आपको कैंसर के इस जोखिम से पूरी तरह सुरक्षित नहीं माना जा सकता है। आइए जानते हैं कि कौन से कारण नॉन स्मोकर्स में इसका खतरा बढ़ा रहे हैं?

लंग्स कैंसर के जोखिम

यूएस सीडीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 50% से अधिक फेफड़ों का कैंसर उन लोगों में देखा जा रहा है जिन्होंने कभी धूम्रपान नहीं किया है, क्योंकि एडेनोकार्सिनोमा या कैंसर उन कोशिकाओं में शुरू होता है जो फेफड़ों की छोटी वायु थैलियों को घेरती हैं और बलगम जैसे पदार्थ बनाती हैं। धूम्रपान न करने वालों में फेफड़ों के कैंसर के लगभग 20% मामले अंदरूनी हिस्से की परत में देखे जा रहे हैं। इसके कारणों को समझने के लिए किए गए अध्ययन में पाया गया है कि कुछ स्थितियां इस जोखिम को बढ़ा रही हैं, जिनको लेकर सभी लोगों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है।

सेकेंड-हैंड स्मोकिंग सबसे बड़ा खतरा

सेकेंडहैंड स्मोकिंग उन लोगों में फेफड़ों के कैंसर के सबसे बड़े जोखिम कारकों में से एक है, जिन्होंने कभी धूम्रपान नहीं किया। अमेरिकन कैंसर सोसायटी की एक रिपोर्ट में पाया गया है कि लगभग 7,000 वयस्क सेकेंडहैंड स्मोकिंग के कारण फेफड़ों के कैंसर से मारे जाते हैं। सेकेंडहैंड स्मोकिंग का मतलब तंबाकू उत्पादों को जलाने से निकलने वाले धुएं में सांस लेने से है। मतलब अगर आपके साथी धूम्रपान करते हैं और उससे निकलने वाले धुएं में आप सांस ले रहे हैं तो इसके कारण भी आपमें कैंसर का खतरा हो सकता है।

हानिकारक रसायनों का संपर्क

कई लोगों को अपने काम करने वाली जगहों पर मौजूद कैंसर पैदा करने वाले एजेंटों के कारण भी फेफड़ों के कैंसर का शिकार पाया जा रहा है, भले ही वे धूम्रपान नहीं कर रहे हों। जो लोग ऐसे स्थानों पर काम करते हैं जहां आर्सेनिक, यूरेनियम, एस्बेस्टस और डीजल का धुआं होता है, उनमें फेफड़ों के कैंसर होने का खतरा अधिक होता है। इस तरह के धुएं में सांस लेने से हानिकारक तत्व फेफड़ों में चले जाते हैं जिससे भी कैंसर विकसित हो सकता है।

फेफड़ों के कैंसर की फैमिली हिस्ट्री

कई अध्ययनों से पता चला है कि फेफड़ों के कैंसर की फैमिली हिस्ट्री वाले लोगों को भी इस कैंसर का खतरा हो सकता है, भले ही वो धूम्रपान न करते हों। डॉक्टर कहते हैं, यदि आपके परिवार के किसी सदस्य को फेफड़ों का कैंसर रहा हो, तो आपमें भी इसकी आशंका दोगुनी जाती है।

ऐसे लोग जिनके दो या अधिक प्रथम-डिग्री के रिश्तेदार (भाई, बहन, माता-पिता या बच्चे) को फेफड़े का कैंसर हुआ है, उनमें फेफड़े का कैंसर होने की आशंका और भी अधिक होती है। इस तरह के जोखिम वालों को नियमित रूप से डॉक्टर से मिलकर जांच, सलाह लेना आवश्यक हो जाता है।

इस तरह से बढ़ाएं अपनी बेटी का आत्मविश्वास, तभी मिलेगी उसके हौसलों को उड़ान

जिस तरह से हर घर के लिए बेटा जरूरी माना जाता है, ठीक उसी तरह से समाज के और राष्ट्र के उत्थान के लिए हर घर में बेटी का होना बेहद महत्वपूर्ण है। जब एक लड़की जन्म लेती है तो वो अपने घर के साथ-साथ अपने ससुराल की भी जिम्मेदारी बखूबी निभाती है। ऐसे में परिवार को संभालने से लेकर परिवार की पीढ़ी को आगे बढ़ाने तक की जिम्मेदारी एक लड़की की ही होती है।

एक समय था, जब बेटियों को लोग बोझ मानते थे, पैदा होते ही लड़की को मार दिया जाता था, पर आज का वक्त बदल चुका है। अब लोग अपने घर की लड़की को ना सिर्फ शिक्षित बनाते हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का भी पूरा प्रयास करते हैं। आज के वक्त में लड़कियां ऊंचाईयों की राह पर चलकर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर रही हैं।

लड़कियों की स्थिति को और ज्यादा सुधारने के लिए वर्तमान में कई संगठन काफी काम कर रहे हैं। बेटियों के खिलाफ होने वाले अपराधों से उन्हें बचाने और उनके सामने आने वाली चुनौतियों व अधिकारों के संरक्षण के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। हर साल ये दिन 24 जनवरी को मनाया जाता है। अगर आपके घर में भी बेटी है तो उसे आत्मनिर्भर बनाने के लिए आप कुछ पहल जरूर करें।

सिखाएं आत्मरक्षा के गुण

आज के समय में जब लड़कियां अकेले स्कूल, कॉलेज और दफ्तर जा रही हैं, तो उन्हें आत्मरक्षा का ज्ञान जरूर होना चाहिए क्योंकि ऐसा जरूरी नहीं है कि उनके साथ हर वक्त कोई ना कोई मौजूद रहे। ऐसे में अपने घर की लड़की को बचपन से ही आत्मरक्षा के गुण सिखाएं, ताकि वो खतरे के वक्त खुद का बचाव कर सके।

बढ़ाएं उनका आत्मविश्वास

आपने अक्सर देखा होगा, कि बहुत सी लड़कियां शिक्षित होने के बावजूद अपने विचार लोगों के सामने रखने के डरती हैं। उन्हें लगता है कि लोग उनका मजाक उड़ाएंगे। ऐसा तब होता है, जब किसी में आत्मविश्वास की कमी हो। अगर आपके घर की बेटी भी कुछ कहने या करने से डरती है तो उसका आत्मविश्वास जरूर बढ़ाएं। उन्हें अपना काम खुद से करने की सलाह दें।

करने दें फैसला

ज्यादातर लड़कियों की पढ़ाई से लेकर हर छोटा-बढ़ा फैसला, उनके घर के बड़े या पुरुष ही करते हैं, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। हर किसी को ये हक होता है, कि वो अपने से जुड़े फैसले खुद से लें। अपने घर की बेेटी को फैसला लेने के लिए प्रेरित करें। फैसला लेते वक्त उनका साथ दें। अगर उन्हें कहीं संशा हो तो उन्हें आराम से बैठा कर समझाएं।

ना करें ज्यादा रोक-टोक

ज्यादा रोक-टोक करने से आपके घर की बेटी का आत्मविश्वास खत्म हो सकता है। ऐसे में उन्हें अच्छा और गलत समझाएं, लेकिन ज्यादा रोक-टोक ना करें। किसी भी लड़की पर प्रतिबंध लगाना किसी भी हद तक सही नहीं है। इससे वो कैद हो जाती हैं।

बनाएं आत्मनिर्भर

आज के समय में जिस तरह से लड़कों का नौकरी करना जरूरी है, ठीक उसी तरह से लड़कियों को भी आत्मनिर्भर बनाना चाहिए। यहां बात सिर्फ आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की नहीं है, आप उन्हें ड्राइव करना सिखा सकते हैं, ताकि वो घर के काम के साथ-साथ बाहर की जिम्मेदारी भी बिना डरे उठा सकें। इसके साथ ही उन्हें नौकरी के लिए भी प्रोत्साहित करें।

विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म ‘कंट्रोल’ मिलने पर चौंक गई थीं अनन्या, बोलीं- पूरा हुआ बड़ा सपना

‘खो गए हम कहां’ के बाद अनन्या पांडे अब अपनी अगली फिल्म के लिए तैयारी कर रही हैं। वे विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित एक साइबर थ्रिलर में नजर आएंगी, जिसका अस्थायी नाम ‘कंट्रोल’ है। अब हाल ही में दिए साक्षात्कार में उन्होंने फिल्म के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब फिल्म निर्माता ने पहली बार उनसे इस परियोजना का हिस्सा बनने के लिए कहा तो वे सदमे में थीं।

ऐसे मिली अनन्या को फिल्म
अनन्या ने खुलासा किया कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा कि उन्हें यह फिल्म मिल गई है। उन्होंने कहा, ‘विक्रम सर के साथ काम करना वास्तव में एक सपना था, क्योंकि मैंने ‘उड़ान’ अनगिनत बार देखी है। यह मेरी मां की पसंदीदा फिल्म है। मुझे लगता है कि जब वे मुझसे मिलना चाहते थे तो मैं सदमे में थी। शुरुआत करने के लिए जब मेरी टीम ने कहा कि विक्रम सर आपसे मिलना चाहते हैं तो मैंने कहा, ‘क्यों? वे मेरे साथ काम करना चाहते हैं?’ और जब मैं उनसे मिली तो मैंने उनसे पूछा, ‘क्या आप वाकई इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं?’ उन्होंने कहा, ‘हां, मुझे यकीन है।’ इस वजह से मुझे यह समझने में कुछ समय लगा कि मैं विक्रम सर के साथ काम कर रही हूं।’

अभिनेत्री में आत्मविश्वास की कमी
अनन्या ने यह भी खुलासा किया कि वह कम आत्मविश्वास से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझमें आत्म-विश्वास बहुत कम है। मैं सत्यापन चाहने वाली व्यक्ति हूं, इसलिए जब मैं सेट पर होती हूं, तब भी मुझे अपने निर्देशकों से 10 बार पुष्टि करने की आवश्यकता होती है कि शॉट ठीक था। मैं हमेशा कहती हूं कि क्या यह ठीक था? क्या मुझे एक और करना चाहिए? यहां तक कि जब कोई मेरे काम की प्रशंसा करता है या मेरी तारीफ करता है तो मेरी पहली प्रतिक्रिया होती है कि सच में? क्या आपको यकीन है? तो मेरे पास वह है, जिसे मैं बेहतर करने की कोशिश कर रही हूं। मैं नहीं जानती कि यह कहां से आता है। मुझे लगता है कि यह हमेशा मेरे व्यक्तित्व में रहा है।

विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्में
विक्रमादित्य मोटवानी ने 2010 की फिल्म ‘उड़ान’ से निर्देशन शुरू किया और बाद में ‘लूटेरा’, ‘ट्रैप्ड’, ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ और ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी फिल्में बनाईं। उन्होंने हाल की फिल्म ‘जुबली’, ‘एके वर्सेज एके’ का भी निर्देशन किया है। वहीं अब वे अपनी फिल्म ‘कंट्रोल’ के लिए तैयार हैं।

अनन्या पांडे की आने वाली फिल्में
वहीं बात करें अनन्या की आने वाली फिल्मों के बारे में तो वे आखिरी बार ‘खो गए हम कहां’ में नजर आई थीं। उनकी अदाकारी को खूब सराहा गया। अब वे ‘कंट्रोल’ की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस फिल्म के अलावा अनन्या ‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर’ में भी नजर आएंगी।

‘फाइटर’ के साथ होगा डबल धमाल, सिनेमाघरों में दिखेगा ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘शैतान का टीजर!

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अभिनीत 2024 की पहली मेगा फिल्म ‘फाइटर’ की बहुप्रतीक्षित रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शनिवार को शुरू हुई और कुछ ही समय में 5000 टिकटें बिक चुकी हैं। दर्शक ‘फाइटर’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म के बाद कई फिल्में कतार में लगी हुई हैं। अब सिनेमाघरों में ‘फाइटर’ के साथ दो अन्य फिल्मों का टीजर भी दिखाया जाएगा।

‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर
रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का एक मिनट 41 सेकंड का टीजर ‘फाइटर’ के साथ प्रदर्शित किया जाएगा। ‘फाइटर’ के प्रिंट; बीएमसीएम के निर्माता वाशु और जैकी भगनानी ने फिल्म से पहले या इंटरवल में टीजर दिखाने के लिए राष्ट्रीय चेन के साथ-साथ कुछ सिंगल स्क्रीन एसोसिएशनों के साथ एक समझौता किया है।

‘शैतान’ का टीजर
वहीं, रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ एक अलौकिक थ्रिलर है और निर्माता अपने पहले टीजर के साथ दर्शकों के एक बड़े वर्ग तक पहुंचना चाहते हैं। यह एक सख्त डरावना कट है और इसमें कुछ चौंकाने वाले तत्व भी हैं। टीजर का डिजिटल लॉन्च जल्द ही होगा। ‘शैतान’ का टीजर भी सिनेमाघरों में 25 जनवरी से ‘फाइटर’ के साथ दिखाए जाने की उम्मीद है।

इस दिन रिलीज होगी ‘फाइटर’
वहीं, ‘फाइटर’ की बात करें तो फिल्म में ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण के अलावा सहायक भूमिकाओं में करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज और अन्य सहित एक शानदार स्टार कास्ट है। विशाल-शेखर की जोड़ी फिल्म के लिए गाने और मूल स्कोर तैयार कर रही है। हवाई एक्शन फिल्म 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके साथ ही ‘बड़े मिया छोटे मिया’ और ‘शैतान’ का टीजर सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगा।

आयशा खान के एविक्शन से पहले मुनव्वर ने मांगी माफी, घर से बाहर होने पर मन्नारा ने लगाया गले

सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में खूब घमासान मचा हुआ है। शो जैसे-जैसे अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में घमासान बढ़ता जा रहा है। बिग बॉस का यह सीजन 28 जनवरी को समाप्त होने वाला है। शो में कंटेस्टेंट दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं। शो के हालिया एपिसोड में मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार को लाइव दर्शकों के सामने अपने साथी प्रतियोगियों को रोस्ट करते नजर आए। लाइव ऑडियंस की वोटिंग के आधार पर आयशा खान को फिनाले से एक हफ्ते पहले रविवार को शो से बाहर कर दिया गया।

मन्नारा ने आयशा को लगाया गले
‘बिग बॉस 17’ में इस सप्ताह नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, आयशा खान और ईशा मालविया थे, जिसके चलते शो से आयशा को बाहर कर दिया गया। आयशा के एविक्शन से पहले मुनव्वर ने उनसे उस बात के लिए माफी मांगी, जिसे उन्होंने टू-टाइमिंग कहा था। एविक्शन की घोषणा के बाद, मन्नारा चोपड़ा ने आयशा को गले लगाया और उन्हें हैदराबाद में उनकी फिल्म के प्रीमियर में भाग लेने को कहा। शो में अपनी एंट्री के दौरान आयशा ने मुनव्वर पर कुछ गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि वह उनके साथ डबल डेटिंग कर रहे हैं।

आयशा ने मुनव्वर पर लगाए थे ये आरोप
आयशा खान ने दावा किया कि बिग बॉस 17 से पहले, मुनव्वर ने उन्हें एक म्यूजिक वीडियो में कास्ट करने के लिए सोशल मीडिया पर संपर्क किया था। उन्होंने आगे कहा था, ‘वह वीडियो कभी नहीं बना, लेकिन जब मैं दूसरी बार मिली, तो उन्होंने कहा कि वह मुझसे प्यार करते हैं।’

आयशा ने एक एपिसोड में किया था ये खुलासा
एक एपिसोड में आयशा ने कहा था, ‘जब हम पहली बार उनके घर पर मिले, तो हम कविता और अपनी पूरी बातचीत के दौरान जुड़े रहे। उन्होंने अपने पारिवारिक मामले मेरे साथ साझा किये।’ उन्होंने आगे कहा था, ‘यह हमारी पहली मुलाकात थी, जहां उन्होंने मुझे अपने माता-पिता से जुड़ी हर बात, अपनी पूर्व पत्नी के साथ संबंधों के बारे में और अपनी प्रेमिका या पूर्व प्रेमिका, नजीला की कहानी भी सुनाई थी।’

रायसिंघानी वर्सेस रायसिंघानी का पहला लुक जारी, जेनिफर-करण की जोड़ी मचाएगी धमाल

टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री जेनिफर विंगेट आखिरी बार सीरियल ‘बेहद 2’ में नजर आई थीं। इस सीरियल के बाद जेनिफर एक लंबे ब्रेक पर चली गई थीं।अब जेनिफर अपने नए शो ‘रायसिंघानी बनाम रायसिंघानी’ से इंडस्ट्री में वापसी के लिए तैयार हैं। इस सीरियल में जेनिफर विंगेट के साथ करण वाही नजर आएंगे। दर्शकों को उनके इस शो का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में आज शो का पहला लुक जारी किया गया है। जारी किए वीडियो में करण और जेनिफर की जबर्दस्त जोड़ी देखने को मिल रही है।

सोनी लिव ने साझा किया वीडियो
सोनी लिव ने वीडियो साझा कर लिखा, सोनी लिव एक्सक्लूसिव ‘रायसिंघानी बनाम रायसिंघानी’ एक सम्मोहक कोर्ट रूम ड्रामा पेश करता है, जो विभिन्न विचारधाराओं और अपनी नौकरियों के दृष्टिकोण वाले युवा कानून पेशेवरों के जीवन को जटिल रूप से बुनता है।’

आज का राशिफल; 21 जनवरी 2024

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए धन में वृद्धि लेकर आने वाला है। व्यक्तिगत मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है और आपके आकर्षण को देखकर लोग आपकी तारीफ करते नजर आएंगे। आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है और परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम को लेकर कोई महत्वपूर्ण चर्चा हो सकती है। आपको सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। परंपरागत कार्यों से आप जुड़ेंगे और आप यदि किसी से विद्या लेने के लिए सोच रहे थे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई मूल्यवान वस्तु भेंट स्वरूप प्राप्त हो सकती है। श्रेष्ठ कार्य गति पकड़ेंगे और आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं, जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। आपको किसी बड़े लक्ष्य की ओर अग्रसर रहेंगे और आपके विविध प्रयास गति मिलेगी। आपका आत्मविश्वास बढ़ाने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। कला कौशल में भी सुधार आएगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में जमकर मेहनत करनी होगी, तभी वह कोई अच्छा मुकाम हासिल कर सकेंगे।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको पारिवारिक रिश्तों में मिठास घोलनी होगी, तभी आप रिश्तों में चल रही अनबन को आसानी से दूर कर पाएंगे। जरूरी विषयों में आप धैर्य बनाए रखें और श्रेष्ठजनों से आपकी मुलाकात होगी। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको फोन के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप किसी निवेश को करने से बचें, नहीं तो आपको उसे पूरा करने में समस्या होगी और कार्यक्षेत्र में आप अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। अपने करीबियों का भरोसा भी आप आसानी से जीत पाएंगे, लेकिन उसमे आपको नियंत्रण बनाए रखने की आवश्यकता है। आप किसी काम को लेकर दिखावे में ना आए, नहीं तो उसमें समस्या हो सकती है।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। कामकाज में आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें और साझेदारी में किसी काम को करने से आपको लाभ मिलने के पूरी संभावना है। आप अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जिसे देखकर लोगों को हैरानी होगी। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा और आप अपनी आय को बढ़ाने के प्रयास तो करेंगे, लेकिन उनमें आपको इतनी सफलता नहीं मिलेगी। जीतने की आप उम्मीद कर रहे थे, आपके आत्मविश्वास से आपके काफी काम पूरे होंगे। कुछ नवीन विषयों में आपकी रुचि जागृत हो सकती है। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं।
सिंह राशि:
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहेगा, क्योंकि उनके अच्छे कार्यों से उनके अधिकारी भी उनकी तारीफ करेंगे और उनको अच्छा प्रमोशन मिलने की संभावना बनती दिख रही है। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उनमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आप अपना कोई फैसला दूसरे पर डालने की कोशिश ना करें। आपको साझेदारी में काम करना अच्छा रहेगा। आपको उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपका कोई महत्वपूर्ण लक्ष्य लटक सकता है।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे। धार्मिक कार्यों में आपको भाग लेने का मौका मिलेगा और सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। राजनीति में कार्यरत लोग अपनी वाणी की मधुरता से अपने जन समर्थन में आसानी से इजाफा कर पाएंगे। आपको किसी यात्रा पर जाने की संभावना बनती दिख रही है और बिजनेस में आपको मन मुताबिक लाभ मिल सकता है। कुछ पुरानी योजनाएं भी फिर से गति पकड़ सकती हैं। संतान को आप किसी बिजनेस की शुरुआत करा सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी।
तुला राशिः
आज का दिन आनंदमय रहने वाला है। आप अपने आवश्यक कार्य को समय रहते पूरा करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ जरूरी मुद्दों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको अपनी परंपराओं को निभाने पर पूरा ध्यान देना होगा। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा। किसी बात को लेकर आप वाद विवाद में ना पड़े। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा होता दिख रहा है। माताजी को आप अपने ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने लेकर जा सकते हैं। आपको शीघ्रता और भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा और आप अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दें।
वृश्चिक राशिः
आज दिन सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा और आप अपनों के साथ कुछ आनंदमय पल व्यतीत करेंगे। निजी संबंधों में यदि खटपट चल रही थी, तो वह भी पहले से बेहतर होंगे। दांपत्य जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा और मधुरता बनी रहेगी। आपको कार्यक्षेत्र में छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको लाभ मिलेगा। साझेदारी में कोई काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी काम को आप अति उत्साहित होकर करेंगे, तो उसमें आपसे कोई गलती हो सकती है।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए अपनी आय और विवेक में एक बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा और कार्यक्षेत्र में आप अपनी मेहनत में कोई कसर न छोड़ें, तभी आपको तरक्की मिलेगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आपसे किसी बात को लेकर वह नाराज हो सकते हैं। आपको किसी महत्वपूर्ण मामले में धैर्य बनाए रखना होगा। राजनीति में कार्यरत लोग अपने सीनियर से बहुत ही संतुलित ढंग से बात करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके कुछ बढ़ते खर्चों को लेकर आप परेशान रहेंगे, जिन पर आपको लगाम लगाने की कोशिश करनी होगी।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। लेनदेन के मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। यदि आपने किसी से कोई वादा या वचन भरा है, तो आप उसे पूरा अवश्य करें। व्यक्तिगत प्रयासों में आप आगे रहेंगे। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी और विभिन्न क्षेत्रों में आपको आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। आपने यदि किसी से कोई वादा किया था, तो आपको उसे निभाना होगा। भाई बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। संतान के करियर को लेकर आप थोड़ा चिंतित रहेंगे।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए कुछ नई योजनाओं को बनाने के लिए रहेगा और आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएं, तो बेहतर रहेगा और निजी विषयों में आपकी सक्रियता बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में आपको प्रमोशन मिल सकता है। आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपकी आय बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और आपको अपने करीबियों की बेवजह की बातों पर ध्यान देने से बचना होगा। आप यदि किसी को कोई सलाह दे, तो उसमें सोच विचार अवश्य करें। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी करने को मिल सकती है।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी और घर में किसी नामकरण, मुंडन, जन्मदिन आदि जैसे किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी और मेलजोल की भावना पर जोर रहेगा। रक्त संबंधी रिश्तों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपको बड़ों के बातों को सुनना और समझना होगा। साझेदारी में आप किसी काम को करने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अपने आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ना होगा। आप किसी लड़ाई झगड़े में धैर्य से काम लें।

अखिलेश बोले, जयंत के साथ सात सीटों पर चर्चा की… कांग्रेस के साथ जीत की संभावना पर होगा निर्णय

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि गठबंधन में सीटों का बंटवारा जीत की संभावना के आधार पर होगा।उन्होंने रालोद से सीटों के बंटवारे पर कहा कि हमारी और रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी की बात अच्छी बातचीत हुई। हमने मिलकर सात सीटों पर चर्चा की है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ भी गठबंधन की बात चल रही है। कई बैठकें दिल्ली में हो चुकी हैं। बहुत जल्द ही और बैठकें होंगी और जल्द ही रास्ता निकाल लिया जाएगा।उन्होंने कांग्रेस को कितनी सीटें देंगे? पूछने पर कहा कि सवाल सीटों का नहीं है। हम जीत की संभावना के आधार पर निर्णय लेंगे।

अयोध्या पहुंचीं कंगना रनौत, बोलीं – कई जन्मों के पुण्य का प्रभाव है

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचीं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि हमारे कई जन्मों के पुण्य का परिणाम है जो आज हमें अयोध्या के भव्य मंदिर में प्रभु श्रीराम के दर्शन होंगे। उन्होंने पहले भी कई बार अयोध्या में मंदिर बनने पर खुशी जाहिर की है। कंगना ने कहा कि यह हमारे पुण्य कर्मों का प्रभाव है जो करोड़ों रामभक्तों का सपना साकार हुआ है।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में फिल्म, विज्ञान, लेखन और राजनीति सहित कई विधाओं से जुड़ी हस्तियां शामिल होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में मुख्य भूमिका में होंगे।प्राण प्रतिष्ठा समारोह में फिल्म, विज्ञान, लेखन और राजनीति सहित कई विधाओं से जुड़ी हस्तियां शामिल होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में मुख्य भूमिका में होंगे।

22 जनवरी तक आम लोगों के अयोध्या आने पर रोक लगा दी गई है। आमजन 23 जनवरी से मंदिर में रामलला के दर्शन कर सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जनता से 22 जनवरी को अयोध्या न आने की अपील की है। हालांकि, जनभावनाओं को देखते हुए 22 जनवरी को कई राज्यों में सरकारी अवकाश की घोषणा की गई है। इस दौरान समाचार चैनलों और दूरदर्शन पर कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। इस मौके पर अलग-अलग पंथों के साधु-संतों को अयोध्या आमंत्रित किया गया है।

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाएंगी डिंपल यादव, बताई ये वजह…बाद में परिवार संग करेंगी दर्शन

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 को होने वाली है। इस आयोजन को लेकर निमंत्रण दिए जा चुके हैं। वहीं मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें निमंत्रण नहीं मिला है। जब भगवान बुलाते हैं, तभी जाया जाता है।  मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि ‘मुझे कोई निमंत्रण नहीं मिला है। जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, जब भगवान बुलाते हैं तभी जाया जाता है। आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि मेरा पूरा परिवार अयोध्या जायेगा।’