Saturday , October 26 2024

Editor

आदित्य ठाकरे ने श्रीकांत शिंदे के आधिकारिक नीदरलैंड दौरे पर उठाए सवाल, पूछा- कौन उठा रहा खर्चा

उद्धव गुट की शिवेसना के नेता आदित्य ठाकरे ने सांसद श्रीकांत शिंदे के नीदरलैंड के आधिकारिक दौरे पर सवाल खड़े किए हैं। शुक्रवार को बिना नाम लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने कहा कि बागियों का एक सांसद कल्याण डोंबिवली और ठाणे के नागरिक आयुक्तों और मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र विकास प्राधिकरण(एमएमआरडीए) के अतिरिक्त आयुक्त के साथ नीदरलैंड गया है।

आदित्य ठाकरे का श्रीकांत शिंदे के नीदरलैंड दौरे पर सवाल
उद्धव गुट की शिवसेना के नेता ने कड़े सवाल खड़े करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने कब से सांसदों को शहरी विकास विभाग के लिए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने की अनुमति देना शुरू कर दिया है। आदित्य ठाकरे ने गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मैं यह पूछना चाहता हूं कि क्या इस प्रतिनिधिनमंडल का नेतृत्व इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वह संबंधित विभाग के मंत्री के बेटा है या इसलिए कि वह एक सांसद हैं।

क्या विदेश मंत्रालय ने दी मंजूरी- आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे ने कहा कि क्या विदेश मंत्रालय ने इस दौरे के लिए मंजूरी दे दी है। साथ ही कहा कि इस यात्रा के लिए किसने भुगतान किया है, महाराष्ट्र सरकार या नीदरलैंड सरकार ने। गौरतलब है कि श्रीकांत शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे हैं। वह कल्याण लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

महाराष्ट्र के भक्तों को भाजपा कराएगी अयोध्या में दर्शन
तमाम राजनीतिक बयानबाजी के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र को राममय बनाने की तैयारी शुरू की है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रदेश भाजपा ने अयोध्या दर्शन अभियान चलाने की योजना बनाई है। इस अभियान का प्रमुख संजय उपाध्याय को बनाया गया है। वहीं, मुंबई भाजपा सचिव प्रमोद मिश्र को रामलला के दर्शन का प्रमुख बनाया गया है, जो मुंबई के भक्तों को अयोध्या में भगवान राम के दर्शन सुलभ कराएंगे।

परेड में फ्रांसीसी सेना भी लेगी हिस्सा, इस लड़ाकू विमान का प्रदर्शन कर दम दिखाएगा फ्रांस

गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। भारतीय वायुसेना की तरफ से इस बार खास तैयारियां की गई हैं। इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि होंगे। गणतंत्र दिवस परेड को खास बनाने के लिए फ्रांसीसी सेना की एक टुकड़ी भी इसमें शामिल हो रही है।

गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनेंगी फ्रांसीसी सेना की टुकड़ी
फ्रांस की 95 सदस्यीय मार्चिंग कॉन्टिंजेंट और 33 सदस्यीय बैंड कॉन्टिंजेंट इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा ले रहीं है। इस खास मौके के लिए फ्रांस की सेना की इन टुकड़ियों को विजय चौक पर परेड की तैयारियां करते हुए देखा गया। परेड में फ्रांसीसी वायु सेना की राफेल लड़ाकू विमान और मल्टीरोल टैंकर ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का भी प्रदर्शन किया जाएगा। फ्रांस के बैस्टिल दिवस में अतिथि के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शामिल होने वाली स्क्वॉड्रन लीडर सुमिता यादव भी इस परेड में हिस्सा ले रहीं है। इस परेड से पहले राष्ट्रपति मुर्मू की कारकेड की रिहर्सल भी देखने को मिला।

बता दें कि इस साल गणतंत्र दिवस के परेड में मेड इन इंडिया हथियार आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगे। परेड के दौरान स्वदेशी हथियार जैसे एलसीएच प्रचंड हेलीकॉप्टर, पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर और एंटी टैंक मिसाइल नाग का प्रदर्शन किया जाएगा। मेड इन इंडिया हथियारों में टी-90 टैंक, बीएमपी-2 इंफेंट्री कॉम्बैट वाहन, ड्रोन जैमर्स, एडवांस्ड सर्वत्र ब्रिज, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और मल्टी फंक्शन रडार आदि का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

महिला फाइटर पायलटों को भी किया गया शामिल
महिला फाइटर पायलटों को भी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किया गया है। इस परेड में 48 महिला अग्निवीर भी हिस्सा ले रहीं है। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना की प्रतिकृति को झांकी में प्रदर्शित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के इस परेड में कुल 51 एयरक्राफ्ट हिस्सा लेंगे। इन 51 एयरक्राफ्ट में 29 लड़ाकू विमान, आठ परिवहन विमान और 13 हेलीकॉप्टर शामिल रहेंगे।

गणतंत्र दिवस पर पहली बार सी-295 एयरक्राफ्ट भी हिस्सा लेने वाला है। भारतीय वायुसेना इस परेड में टैंगोल एयरड्रॉप को भी चित्रित करेगी। इस एयरक्राफ्ट ने 1971 में पाकिस्तान पर भारत को जीत दिलाया था। एलसीए तेजस भी पहली बार गणतंत्र परेड में शामिल होने वाला है। चार एयरक्राफ्ट तेजस फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे।

राजभवन पर पेट्रोल बम फेंकने के आरोपी के खिलाफ NIA की चार्जशीट, लगाए गंभीर आरोप; जानें पूरा मामला

पिछले साल अक्तूबर माह में तमिलनाडु राजभवन पर पेट्रोल बम से हमला किया गया था। इस मामले में एक आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने चार्जशीट दायर की है। कई कानूनी धाराओं के तहत शुक्रवार को चेन्नई के पूनमल्ली में एनआईए की विशेष अदालत के सामने आरोप पत्र दायर किया गया था।

क्या है मामला
तमिलनाडु के राजभवन के मुख्य द्वार के सामने पिछले साल 25 अक्तूबर को एक व्यक्ति ने पेट्रोल बम फेंका। विपक्षी दलों ने घटना को लेकर राज्य में कानून एवं व्यवस्था के मुद्दे को लेकर सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) पर निशाना साधा था। राजभवन ने दावा किया था कि बम ले जाने वाले उपद्रवियों ने मुख्य द्वार से अंदर घुसने की कोशिश की थी। हमलावरों ने राजभवन के अंदर दो पेट्रोल बम फेंके और भाग निकले। राजभवन ने आरोप लगाए थे कि राज्यपाल आरएन रवि को सार्वजनिक तौर पर जान से मारने की धमकी देने की घटनाएं हुई हैं, लेकिन इस मामले में राज्य पुलिस की उदासीनता ने उनकी सुरक्षा को नुकसान पहुंचाया है।

पेट्रोल बम फेंकने के बाद तुरंत पकड़ा गया था आरोपी
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटना पर कहा था कि पेट्रोल बम फेंकने वाले व्यक्ति को तुरंत पकड़ लिया गया। उसकी पहचान ‘करुक्का’ विनोथ के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ कई मामले लंबित हैं। अधिकारियों ने बताया कि जब सतर्क पुलिसकर्मी उसे पकड़ रहे थे, तो उस व्यक्ति ने बोतल फेंकी जो राजभवन के मुख्य द्वार के सामने लगे अवरोधक के सामने गिरी, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ और कोई हताहत नहीं हुआ।

अक्तूबर माह में हुई तमिलनाडु राजभवन पर पेट्रोल बम से हमले के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई थी। डीएमके ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने की कोशिश उनके काम नहीं आएगी। वहीं भाजपा ने आरोप लगाया कि राज्य के लोग राजभवन हमलों के प्रति संवेदनशील हो गए हैं। राज्य में महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा नहीं है। राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।

हृदय रोगों से बचा सकती हैं ये औषधियां, दैनिक सेवन से कोलेस्ट्रॉल-ब्लड प्रेशर रहता है कंट्रोल

दिल की बीमारियों का जोखिम पिछले कुछ वर्षों में काफी तेजी से बढ़ते देखा गया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने पाया कि कम उम्र के लोग भी इस रोग के शिकार होते जा रहे हैं। 30 से कम आयु के लोगों में दिल का दौरा पड़ने के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं जो काफी चिंताजनक हैं।शोधकर्ताओं ने बताया कि बढ़ते हृदय रोगों के लिए लाइफस्टाइल और आहार में गड़बड़ी प्रमुख जोखिम कारक हो सकती है, जिसमें सुधार किया जाना बहुत आवश्यक है।

आयुर्वेद में कई ऐसी औषधियों का जिक्र मिलता है जिनका अगर दैनिक रूप से सेवन किया जाए तो हार्ट की समस्याओं से बचाव किया जा सकता है। मेडिकल साइंस ने भी अध्ययनों में पुष्टि की है कि कई औषधियां-घरेलू मसाले हृदय स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाने वाले हो सकते हैं। आइए इस बारे में जानते हैं।

कोलेस्ट्रॉल कम करती है काली मिर्च

हाई कोलेस्ट्रॉल को हृदय रोगों के प्रमुख कारकों में से एक माना जाता है, ऐसे में हार्ट के लिए वो औषधियां लाभकारी हो सकती हैं जो इसके स्तर को कम करती हैं। शोधकर्ताओं ने पाया कि काली मिर्च के नियमित सेवन से आपको कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल रखने मे लाभ मिल सकता है। इसमें पिपेरिन यौगिक होता है जो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में प्रभावी पाया गया है। इसके अलावा पिपेरिन शरीर से इंफ्लामेशन को भी कम करता है जिससे भी हार्ट को लाभ मिल सकता है।

इलाइची से होने वाले फायदे

काली मिर्च के अलावा इलाइची भी हार्ट के लिए फायदेमंद औषधियों में से एक है। चूहों पर किए गए अध्ययन के निष्कर्षों से पता चलता है कि इलायची के सेवन से दिल की बीमारियों के खतरे को कम करने में लाभ मिल सकता है। इसकी एंटीऑक्सीडेंट गतिविधियां हृदय स्वास्थ्य को ठीक रखने में मदद करती है। एक अन्य अध्ययन में पाया गया कि इलायची का तेल कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।

हार्ट के लिए हल्दी भी फायदेमंद

करक्यूमिन आपमें हृदय रोगों के खतरे को कम कर सकता है। ये हल्दी में पाया जाने वाला यौगिक है, यानी कि अगर आप हल्दी का सेवन करते हैं तो इससे भी हार्ट को लाभ मिल सकता है। कई अध्ययन सुझाव देते हैं कि करक्यूमिन हृदय स्वास्थ्य में सुधार ला सकता है। इसके अलावा करक्यूमिन सूजन को कम करने में भी मदद करता है, जो हृदय रोगों के लिए प्रमुख कारक है। हल्दी को दैनिक आहार का हिस्सा बनाकर लाभ पाया जा सकता है।

लहसुन से कम होता है ब्लड प्रेशर

उच्च रक्तचाप, हृदय रोगों के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक है। अध्ययनों के विश्लेषण में पाया गया कि उच्च रक्तचाप वाले लोगों में रक्तचाप को कम करने के लिए लहसुन का सेवन प्रभावी हो सकता है। विश्लेषण में पाया गया कि लहसुन का प्रभाव कुछ रक्तचाप की दवाओं के समान था। ऐसे में अगर इसे आहार का हिस्सा बनाया जाए तो हृदय स्वास्थ्य में सुधार कर सकते हैं।

बालों के लिए बेहद फायदेमंद है लकड़ी की कंघी, जानें इसे इस्तेमाल करने के लाभ

हर किसी के स्टाइल में उनके बाल एक अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन बदलते मौसम में बालों का झड़ना तो जैसे बेहद ही आम बात है। इसी वजह से लोग और खासतौर पर महिलाएं कई तरह के हेयर ट्रीटमेंट लेकर अपने बालों का ध्यान रखती हैं। जरूरी नहीं है कि इन ट्रीटमेंट का आपके बालों पर अच्छा असर दिखाई दे। कई बार ये बालों को नुकसान पहुंचा देते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताएंगे, जिसके इस्तेमाल से आपके बालों की कई समस्याएं कम हो सकती है।

दरअसल, हर कोई बाल को संवारने के लिए कंघी का इस्तेमाल करता है। लोग ध्यान नहीं देते लेकिन कंघी की क्वालिटी आपके बालों पर गहरा असर डालती है। ऐसे में अक्सर विशेषज्ञ लकड़ी की कंघी इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। जी हां, बाल कंघी करने के लिए लकड़ी की कंघी को ही सबसे बेस्ट माना जाता है। इसमें कई प्रकार के गुण पाए जाते हैं, जो बालों से जुड़ी तमाम परेशानियों को दूर करते हैं।

बालों की उलझन होगी दूर

प्लास्टिक की कंघी से बालों की उलझन दूर तो हो जाती है, लेकिन बाल वापस से फ्रिजी हो जाते हैं, जिसके बाद बाल झड़ने लगते हैं। ऐसे में अगर आप लकड़ी की कंघी इस्तेमाल करेंगे तो बालों को सुलझाने में दिक्कत नहीं होगी और ना ही बाल झड़ेंगे।

ब्लड सर्कुलेशन होगा सही

लकड़ी की कंघी के इस्तेमाल से स्कैल्प की मालिश होती है। ऐसे में अगर आप रोजाना लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करेंगे तो इससे सिर का ब्लड सर्कुलेशन ठीक हो जाएगा।

नमी रहती है बरकरार

सिर के स्कैल्प से कई प्रकार के नेचुरल ऑयल निकलते हैं, ऐसे में लकड़ी की ये कंघी इस ऑयल को बालों में बराबर बांटने का काम करती है। ये ऑयल बालों में प्राकृतिक चमक प्रदान करता है। इसी के चलते बालों में प्राकृतिक नमी बरकरार रहती है।

इंफेक्शन के खतरे को करती है कम

लकड़ी की कंघी में कई प्रकार के नेचुरल एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जोकि सिर पर होने वाले इंफेक्शन के खतरे को कम कर देते हैं।

खूशबूदार होती है लकड़ी की कंघी

बाजार में मिलने वाली नीम या चंदन से बनी कंघी बालों को बेहद खूबशूदार बनाती है। ऐसे में सिर में पसीने की वजह से आने वाली बदबू से छुटकारा मिलता है।

बड़ी कामयाबी- 70 तरह के कैंसर में कारगर हो सकती है ये एक दवा, इलाज होगा सस्ता और आसान

कैंसर, दुनियाभर में मृत्यु के प्रमुख जोखिम कारकों में से एक है। साल 2019 की रिपोर्ट के अनुसार अकेले भारत में 12 लाख नए कैंसर के मामले और 9.3 लाख मौतें दर्ज की गई। साल-दर साल इस रोग का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। पुरुषों में फेफड़े-प्रोस्टेट कैंसर तो महिलाओं में स्तन और सर्वाइकल कैंसर के मामले सबसे ज्यादा रिपोर्ट किए जाते रहे हैं। मेडिकल साइंस की प्रगति ने कैंसर के उपचार को कुछ हद तक आसान तो किया है पर अब भी ये आम लोगों के लिए कठिन है। कीमोथेरेपी जैसे उपचार प्रक्रिया न सिर्फ कष्टकारक हैं साथ ही इसमें मोटा पैसा भी खर्च होता है।

मेडिकल रिपोर्ट्स से पता चलता है कि एक दवा ओरल कोमोथेरेपी के रूप में कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने में मददगार साबित हो सकती है, खास बात ये है कि इससे शरीर की स्वस्थ कोशिकाओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। सेल केमिकल बायोलॉजी जर्नल में प्रकाशित इस अध्ययन की रिपोर्ट में वैज्ञानिकों का कहना है कि इस एक गोली से घंटों की कोमीथेरेपी और उसके दर्द को कम किया जा सकता है। ये लक्षित रूप से सिर्फ उन्ही कोशिकाओं को नष्ट करती है जिनमें कैंसर विकसित हो रहा है। फिलहाल दवा का अध्ययन केवल जानवरों और प्रयोगशाला प्रयोगों में किया गया है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है ये दवा कैंसर कोशिकाओं के शरीर में चक्र को बाधित करने का काम करती है। कैंसर कोशिकाओं पर नष्ट करने के अलावा, इस प्रयोगात्मक दवा से अन्य कैंसर उपचारों की प्रभावशीलता को बढ़ाने में भी मदद मिल सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक इसका अब तक सिर्फ चूहों और कुत्तों पर अध्ययन किया गया है, जिसमें अच्छे परिणाम देखे गए हैं।

कैलिफोर्निया कैंसर सेंटर सिटी ऑफ होप द्वारा किए गए इस अध्ययन के बारे में प्रमुख शोधकर्ता बताते हैं, ये दवा कैंसर के उपचार में संभावित रूप से काफी मददगार हो सकती है। हम ये भी मानते हैं कि पशुओं पर किए गए अध्ययन के परिणाम हमेशा कैंसर रोगियों के इलाज में सफल साबित हों ये जरूरी नहीं है, लेकिन अब तक के परिणाम काफी आशावादी हैं।

शोधकर्ता बताते हैं, अब तक के अध्ययन में, स्तन कैंसर, स्मॉल सेल्स वाले फेफड़ों के कैंसर और न्यूरोब्लास्टोमा नामक तंत्रिका कोशिकाओं में शुरू होने वाले कैंसर में इसे काफी असरदार पाया गया है। कुल मिलाकर, शोधकर्ताओं ने 70 प्रकार के कैंसर पर इस दवा के प्रभावों की जांच की, जिसमें से अधिकतर में इसके असरदार परिणाम देखे गए हैं। कैंसर के कारण उत्पन्न ट्यूमर वाले चूहों में इस दवा ने कैंसर कोशिकाओं को प्रभावी ढंग से कम किया है।

अध्ययनकर्ताओं ने बताया, मनुष्यों में प्रथम चरण का नैदानिक परीक्षण चल रहा है। पहले चरण के परीक्षणों में दवा की खुराक और दुष्प्रभावों की जांच की जाती है। इस चरण पर दो साल तक शोध की जाएगी। दवा की पहली गोली (AOH1996) अक्टूबर 2022 में परीक्षण के दौरान एक मरीज को दी गई थी। इसके परिणाम को लेकर अध्ययन किया जा रहा है। लेखकों का कहना है- हमें उम्मीद है कि मनुष्यों में भी इसके बेहतर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। फिर भी कैंसर के इलाज के लिए इसकी प्रभावकारिता निर्धारित करने के लिए भविष्य के और अधिक नैदानिक अध्ययन आवश्यक हैं। अगर परिणाम बेहतर रहे तो ये दवा क्रांतिकारी प्रभावों वाली साबित हो सकती है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

अक्षय-टाइगर ने जारी किया ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का पहला पोस्टर, टीजर के रिलीज की तारीख से भी उठाया पर्दा

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक ओर जहां फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, वही दूसरी ओर हाल ही में फिल्म के टीजर के रिलीज डेट की भी घोषणा की गई। फिल्म का टीजर गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। वहीं, अब फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का पहला पोस्टर भी साझा किया है, जिसने फैंस के उत्साह को आसमान तक पहुंचा दिया।

आज शनिवार को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त पोस्ट साझा किया और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का एक नया पोस्टर जारी किया। पोस्टर में दोनों अभिनेताओं को बंदूकें थामे हुए दिखाया गया है और वे किसी युद्ध के मैदान की तरह खड़े हैं। पोस्टर में लिखा है, ‘दुनिया खत्म होने वाली है और हमारे नायक उठ खड़े होंगे।’

पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में अक्षय और टाइगर ने वादा किया कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक्शन प्रेमियों के लिए एक ट्रीट होगी। उन्होंने लिखा, ‘बड़े पर्दे पर अपना पसंदीदा काम एक्शन करने के लिए वापस, बड़े मियां छोटे मियां टीजर 24 जनवरी 2024 को रिलीज होगा।’ फिल्म के पोस्टर में फिल्म के टीजर की रिलीज की तारीख का भी खुलासा किया गया है। फिल्म का टीजर 24 जनवरी 2024 को रिलीज होगा। कहा जा रहा है कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर 25 जनवरी को रिलीज होने वाली ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। पोस्टर को देख फैंस उत्साहित हो गए हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

मूल ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का निर्देशन डेविड धवन ने किया था। इसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं और इसे 1998 में रिलीज किया गया। दूसरी ओर नए ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की घोषणा फरवरी 2023 में की गई। यह फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित और पूजा एंटरटेनमेंट और एफजेड फिल्म्स द्वारा समर्थित है। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी होंगे, जिन्हें हाल ही में सालार पार्ट 1: सीजफायर में देखा गया था। फिल्म की आधिकारिक रिलीज डेट सामने नहीं आई है। हालांकि पोस्टर साझा करते हुए अक्षय ने यह जानकारी दी कि फिल्म अप्रैल में ईद के मौके पर रिलीज होगी।

तनीषा मुखर्जी ने रणबीर कपूर की फिल्म को सराहा, कहा- ‘समानता का समर्थन करती है, महिला विरोधी नहीं है’

बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ ने हर तरफ खूब सुर्खियां बटोरी हैं। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी नजर आईं। फिल्म रिलीज होते ही सुपरहिट हो गई थी। फिल्म के कलाकारों के प्रदर्शन को दर्शकों ने खूब सराहा था। एक तरफ फिल्म की खूब सरहाना हुई, तो दूसरी ओर इसे आलोचना का सामना भी करना पड़ा। ऐसे में अब सुपरस्टार काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने फिल्म के समर्थन में बात की है।

तनीषा मुखर्जी ने हाल ही में एक बातचीत में कहा, ‘एनिमल पर मेरी राय यह है कि यह बिल्कुल भी नारी-विरोधी फिल्म नहीं थी। वास्तव में, मुझे सच में लगता है कि यह एक ऐसी फिल्म थी जो कई स्तरों पर समानता का समर्थन करती है। इसलिए मुझे लगता कि यह खूबसूरत है और फिल्म काफी हद तक नारीवाद के पक्ष में है और रणबीर का किरदार भी ऐसा ही है। यह बहुत यथार्थवादी किरदार था, क्योंकि कुछ मामलों में, यह वास्तव में महिलाओं को अपने स्वयं के पाखंड को बेहतर ढंग से समझने में मदद करता है।’

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, ‘रणबीर जब रश्मिका से कहते हैं कि तुम्हें मेरे द्वारा लोगों को मारने से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर मैं तुम्हें धोखा दूं तो तुम्हें कोई दिक्कत नहीं है? क्या यह पाखंड नहीं है? क्या बुरा है? हत्या या धोखा? मुझे लगा कि यह बहुत अच्छी तरह से लिखी गई और खूबसूरती से बनाई गई फिल्म है।’ तनीषा ने कहा, ‘मैं ऐसी बहुत सी महिलाओं को जानती हूं जो शायद यह सोचकर फिल्म नहीं देखेंगी कि यह महिला विरोधी है। मगर मुझे सच में लगता है कि उन्हें फिल्म देखने की जरूरत है, क्योंकि यह किसी भी तरह से महिला विरोधी नहीं है।’

तनीषा ने आगे कहा, ‘हमें उन पुरुषों की मानसिकता को समझने की जरूरत है, जिन्हें अपने पूरे परिवार की देखभाल करनी होती है। हमें उन पुरुषों की मानसिकता को समझना होगा, जिन्हें बचपन से ही जिम्मेदार होने के लिए पाला गया है। मुझे लगता है कि आलोचकों और हमारी अपनी इंडस्ट्री के लोगों द्वारा इसकी उस तरह से आलोचना करना गलत है, जिस तरह से इसकी आलोचना की गई है। मैं संदीप रेड्डी वांगा, रणबीर कपूर और पूरी टीम की सफलता के लिए खुश हूं। मुझे लगता है कि रणबीर आज हमारी इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं।’

इसके साथ ही उन्होंने जूते चाटने वाले सीन पर भी बात की। उन्होंने इसे गलत बताया। साथ ही कहा, ‘प्यार करने के लिए व्यक्ति को अपने अहंकार को एक तरफ रखना होगा। वह जब वास्तव में ऐसा करने के लिए तैयार होती हैं, तो रणबीर उन्हें ऐसा नहीं करने देते, क्योंकि उन्हें एहसास होता है कि वह वास्तव में उनसे प्यार करती हैं।’ 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई है। तनीषा मुखर्जी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों झलक दिखला जा में नजर आ रही हैं।

आज का राशिफल; 20 जनवरी 2024

मेष राशि:
आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको जीवन स्तर में सुधार आएगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। आपकी वाणी व व्यवहार को देखकर आपके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं। आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जिसमें आप वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आय आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है। आप मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। विदेश में रह रहे किसी परिजन से फोन के जरिए कोई शुभ सुचना सुनने को मिलेगी। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होगा। आपको मन मुताबिक लाभ मिलने से खुशी का कोई का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपनो के साथ अच्छा समय बिताएंगे। परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई डिसीजन ले सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपनी बॉस की कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन फिर भी आप कुछ नहीं कहेंगे। आप अपने घर की साज सज्जा पर बड़ा ध्यान देंगे। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आपकी साख चारों ओर फैलेगी। आपकी बढ़ते खर्चे आपको परेशान कर सकते हैं। कुछ नए अनुबंधो का आपको लाभ मिलेगा। आपको संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है। किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलती दिख रही है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के मनमाने व्यवहार के कारण परेशान रहेंगे। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें किसी संस्था से जुड़ने का मौका मिलेगा। आप किसी नई रिसर्च में भी भाग ले सकते हैं।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी रखने के लिए रहेगा। कामकाज से संबंधित कोई काम आपके लिए सिर दर्द बन सकता है। परिवार में किसी सदस्य को सरकारी नौकरी मिलने की संभावना है। व्यापार में आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है। आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोग यदि किसी और काम को करने की योजना बना रहे थे, तो उनकी वह इच्छा पूरी होगी। आप सबके हित की बात करेंगे। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश आपकी कामयाब रहेगी।
सिंह राशि:
आज का दिन आप अपने काम में सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे। आपके विभिन्न प्रयास रंग लाएंगे। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी। कारोबार कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। राजनीति में कार्यरत लोग किसी बड़े पदों की प्राप्ति कर सकती हैं। कला कौशल में सुधार आएगा। उनकी इच्छा की पूर्ति होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। संतान के लिए आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपने काम को लेकर जोखिम ना उठाएं, नहीं तो बाद में आपको कोई नुकसान हो सकता है। आपको अपने सगे संबंधियो से किसी जरुरी बात को लेकर सलाह मशवरा कर सकते हैं। धन-धान्य में वृद्धि होगी और आपकी सुख व समृद्धि बढ़ेगी। आपको अपने कामों पर पूरी निगरानी बनाकर रखनी होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने कामों को अपने जूनियर पर नहीं टालना है, नहीं तो उसमें कोई गलती हो सकती है। आप जीवनसाथी को किसी गलत बात चिंतित रहेंगे।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपनी ऊर्जा को सही काम में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी कानूनी मामलों में आपको धैर्य रख कर आगे बढ़ना होगा। आप अपनी जिम्मेदारी को समय से पूरा करने की कोशिश करें, नहीं तो परिवार में कोई सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको अपने शारीरिक कष्टों को लेकर डॉक्टरी परामर्श लेना होगा, नहीं तो वह बढ़ सकती हैं। प्रेम में सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप परिवार के सदस्यों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने जरूरी कामों में लापरवाही करने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी आंखों व कान खोल कर कार्य करें। साझेदारी में काम को करने में आपको तेजी दिखानी होगी। आप अपने कार्यक्षेत्र में अच्छी सोच बनाए रखें। आपके विभिन्न प्रयास रंग लाएंगे और आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी। संतान को कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकते हैं, जो आपकी खुशी का कारण बनेगी। परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे। माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मिल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए मेहनत व लगन से काम करने के लिए रहेगा। आप अपने कार्य क्षेत्र में कर्मनिष्ठ होकर काम करें। अपने लक्ष्य पर अपना ध्यान केंद्रित करें। आवश्यक कार्यों में आपको दिल नहीं देनी है, नहीं तो वह लटक सकती हैं। सेवा क्षेत्र से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आपको अपने विपक्षियों के खिलाफ कोई रणनीति बनानी होगी, तभी आप उन्हें आसानी से मात दे पाएंगे। किसी नए निवेश को करने के लिए आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। आपको किसी नये वाहन की खरीदारी करना बेहतर रहेगा। आपका कोई मित्र आपके किसी बात का बुरा मान सकता है।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है। आपका प्रत्येक कार्य को करने के लिए तत्पर रहेंगे। व्यापार में आपको कुछ पुरानी योजनाओं से अच्छा लाभ मिलेगा। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको फोन के जरिए कोई शुभ सूचना मिल सकती है। आप किसी से धन उधार ना लें, नहीं तो आपको उस धन को उतारने में समस्या हो सकती हैं। जो जातक राजनीतिक क्षेत्रो में कार्यरत है, उनके कामों में वृद्धि हो सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपको अपने काम में तेजी से आगे बढ़ना होगा। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपके आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के प्रयास सफल रहेंगे। आप परिजनों के साथ खूब समय बिताएंगे। आपको एक दूसरे को बेहतर जानने का मौका मिलेगा। कामकाज मैं आपको सक्रियता बनाए रखनी होंगी। आप किसी बात को लेकर जिद व अहंकार ना दिखाएं। आपको संतान की ओर से कोई महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है। विद्यार्थियों ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती लेकर आएगा। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे। आपके साहस व पराक्रम देखकर आपके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं। आपको कोई जरूरी जानकारी किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर करने से बचना होगा। सामाजिक गतिविधियों में भी आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। भाईचारे की भावना को बल मिलेगा। परिवार में किसी सदस्य को नौकरी मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप कुछ लोगों से मदद ले सकते हैं। आपको किसी काम के पूरा होने के कारण आप किसी छोटी-मोटी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं।

शेयर बाजार फिर हरे निशान पर लौटा; सेंसेक्स 496 अंक चढ़ा, निफ्टी 21600 के पार

घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीन दिनों से जारी बिकवाली हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन थम गई। शुक्रवार को बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। इस दौरान सेंसेक्स 496.37 (0.69%) अंकों की मजबूती के साथ 71,683.23 पहुंचकर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 160.16 (0.75%) अंकों की बढ़त के साथ 21,622.40 के लेवल पर बंद हुआ। बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी ऑटो, मेटल, एफएमसीजी और सरकारी बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में दिखी। आईटी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी से भी बाजार को मजबूती हासिल हुई।

वैश्विक बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों और वित्तीय और आईटी शेयरों में खरीदारी लौटने के बाद भारतीय इक्विटी सूचकांक तीन दिन बाद शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुए। इस दौरान बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4.05 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 373.54 लाख करोड़ रुपये हो गया।

इस दौरान बाजार का झुकाव एक बार फिर बुल्स की ओर हो गया। बीएसई के लगभग 2,471 शेयरों में तेजी आई, 1,334 में गिरावट आई और 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन के शेयर 2 से 3.2 फीसदी तक चढ़ गए। वहीं इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक और एचडीएफसी बैंक 0.8-3.2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।