Saturday , October 26 2024

Editor

आंध्र प्रदेश में जातिगत जनगणना शुरू; 19 जनवरी तक चलेगा पहला चरण, 15 फरवरी तक प्रक्रिया खत्म

आंध्र प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को सभी जातियों की गणना के लिए अपनी व्यापक जाति जनगणना शुरू कर दी है। सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सी. श्रीनिवास वेणुगोपाल कृष्ण ने बताया कि जनगणना 19 जनवरी से 10 दिनों के लिए निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा, ‘जातीय जनगणना एक चरण में केवल दस दिनों के लिए ही आयोजित है। जरुरत पड़ने पर इसे चार से पांच दिनों के लिए आगे बढ़ाया भी जा सकता है।’ मंत्री ने बताया कि जनगणना के लिए वॉलंटियर प्रत्येक घरों में जाएंगे। बिहार के बाद आंध्र प्रदेश जातीय जनगणना करने वाला दूसरा राज्य है।

जनगणना की पूरी प्रक्रिया फरवरी तक पूरी होगी
श्रीनिवास वेणुगोपाल कृष्ण ने कहा कि ग्राम सचिवालय प्रणाली के अधिकारी अंतिम रिकॉर्ड बनाने से पहले वॉलंटियर द्वारा दी गई जानकारी की जांच करेंगे। प्रत्येक वॉलंटियर 50 घरों में जनगणना के लिए जाएंगे। उन्होंने बताया जनगणना की पूरी प्रक्रिया 15 फरवरी तक पूरी हो जाएगी। वाईएसआरसीपी सरकार ने जाति जनगणना को एक प्रमुख लक्ष्य के तौर पर निर्धारित किया है। उनका मानना है कि यह लोगों के जीवन स्तर को बदल सकता है।

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री ने बताया कि कई ऐसी जातियां है जो सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते है, इससे उन्हें मदद मिलेगा। उन्होंने बताया कि आजादी के बाद से ही भारत में जाति जनगणना नहीं हुई है। केवल जनसंख्या जनगणना हुई है। बता दें कि जाति जनगणना की शुरुआत में केवल 139 पिछड़े वर्गो (बीसी) समुदायों को शामिल करने की घोषणा की गई थी। लेकिन अब इसके दायरे में आंध्र प्रदेश की सभी जातियाँ शामिल हैं।

सर्दी के मौसम में अपने आप टूट रहे हैं नाखून तो ऐसे रखें इनका ध्यान

जिस तरह से बालों को बढ़ाने में काफी मेहनत लगती है, ठीक उसी तरह से लोगों को अपने नाखूनों की लंबाई को बरकरार रखने के लिए काफी समय और मेहनत लगती है। खासतौर पर अगर बात करें महिलाओं की, तो हर लड़की या महिला अपने नाखूनों का अच्छी तरह से ध्यान रखती है लेकिन सर्दी के मौसम में इनका ध्यान रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। सर्दियों में अगर नाखूनों का सही से ध्यान ना रखा जाए तो ये अपने आप ही टूटने लगते हैं।

अगर आपके साथ भी यही परेशानी सामने आ रही हैं, तो ये लेख आपके लिए है। आज के इस लेख में हम आपको नाखूनों का ध्यान रखने के कुछ सिंपल टिप्स बताने जा रहे हैं, ताकि आप आसानी से बिना किसी केमिकल की मदद से अपने नाखूनों का ध्यान रख सकें। इन टिप्स को फॉलो करने के लिए आपको किसी तरह की ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं करनी पड़ेगी।

पहन कर रखें दस्ताने

सर्दी के इस मौसम में हमेशा दस्ताने पहन कर रखें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो सर्द हवाओं की वजह से आपके नाखून कमजोर होकर अपने आप ही टूटने लगेंगे।

गर्म पानी से दूर रखें

लगभग सभी लोग सर्दी के इस मौसम में गर्म पानी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में नाखून काफी ज्यादा कमजोर होने लगते हैं। अगर आपके नाखून में कमजोर हो रहे हैं तो इन्हें गर्म पानी से दूर रखें।

नाखूनों की करें मालिश

अगर आप अपने नाखूनों को अंदर से मजबूत बनाना चाहते हैं, तो उनकी हर रोज मालिश करें। इसके लिए आपको बस नारियल या बादाम का तेल लेना है, और उसकी मदद से हल्के हाथ से नाखूनों की मालिश करनी है।

हैंड क्रीम का करें इस्तेमाल

हाथों के साथ-साथ नाखूनों को पोषण देने में भी हैंडक्रीम काफी अच्छा काम करती है। ऐसे में सर्दी के मौसम में समय-समय पर हैंडक्रीम का इस्तेमाल करें।

क्यूटिकल को रखें साफ

अगर आप सर्दी के इस मौसम में आप अपने नाखूनों के क्यूटिकल को साफ नहीं रखेंगे, तो इससे गंदगी जमा होती जाएगी। इसी गंदगी की वजह से नाखून कमजोर हो जाते हैं और टूटने लगते हैं।

डाइट का भी रखें ध्यान

नाखूनों को मजबूत बनाने के लिए अपनी डाइट का खास ध्यान रखें। अगर आप अपनी डाइट का ध्यान नहीं रखेंगे तो इससे आपके नाखून अंदर से कमजोर होने लगेंगे।

23 जनवरी को पराक्रम दिवस क्यों मनाते हैं? जानिए इतिहास और सुभाष चंद्र बोस से नाता

भारत के प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस का नाता पराक्रम दिवस से है। हर साल 23 जनवरी को पराक्रम दिवस मनाया जाता है। यह दिन साहस को सलाम करने का है। पराक्रम दिवस के मौके पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है। बच्चों को स्कूल-काॅलेज में इस दिन का महत्व बताया जाता है और स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन की याद को ताजा किया जाता है। पराक्रम दिवस मनाने की खास वजह है। इस दिन का संबंध सुभाष चंद्र बोस है। इस दिन सुभाष चंद्र बोस को नमन किया जाता है और उनके योगदान को याद करते हैं।

सुभाष चंद्र बोस ने देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने के लिए अहम भूमिका निभाई थी। उनका पूरा जीवन ही साहस व पराक्रम की कहानी है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने नारा दिया था, ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’। इस नारे ने भारतीयों के दिलों में आजादी की मांग को लेकर जल रही आग को और अधिक तेज कर दिया था। पराक्रम दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाता और 23 जनवरी को पराक्रम दिवस मनाने की वजह जानिए।

पराक्रम दिवस का इतिहास

प्रतिवर्ष 23 जनवरी को पराक्रम दिवस मनाते हैं। इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 2021 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। भारत सरकार की घोषणा के बाद हर साल पराक्रम दिवस 23 जनवरी को मनाया जाने लगा।

23 जनवरी को ही क्यों मनाते हैं पराक्रम दिवस

भारत सरकार ने यह दिन सुभाष चंद्र बोस के नाम समर्पित किया है। सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी को हुआ था। उनकी जयंती के मौके पर हर साल पराक्रम दिवस मनाकर नेता जी को याद किया जाता है और आजादी के लिए उनके योगदान के लिए नमन करते हैं।

पराक्रम दिवस के रूप में ही क्यों मनाते हैं बोस की जंयती?

सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के तौर पर मनाने की भी वजह है। बोस का संपूर्ण जीवन हर युवा और भारतीय के लिए आदर्श है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए बोस इंग्लैंड पढ़ने गए लेकिन देश की आजादी के लिए प्रशासनिक सेवा का परित्याग कर स्वदेश लौट आए। यहां उन्होंने आजाद भारत की मांग करते हुए आजाद हिंद सरकार और आजाद हिंद फौज का गठन किया। इतना ही नहीं उन्होंने खुद का आजाद हिंद बैंक स्थापित किया, जिसे 10 देशों का समर्थन मिला। उन्होंने भारत की आजादी की जंग विदेशों तक पहुंचा दी।

गणतंत्र दिवस पर पहनें अदिति राव हैदरी जैसे आउटफिट, देखें उनका रॉयल कलेक्शन

26 जनवरी का दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास होता है। इस दिन देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस का दिन किसी त्योहार से कम नहीं होता है। ऐसे में इसकी तैयारियां पूरे देश में कई-कई दिनों पहले से शुरू हो जाती है। गणतंत्र दिवस के दिन जगह-जगह पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इन कार्यक्रमों में एथनिक आउटफिट ही पहना जाता है। कई जगहों पर तो ड्रेस कोड तक जारी कर दिया जाता है।

अगर बात करें लड़कियों की, तो उनके पास एथनिक आउटफिट का काफी शानदार कलेक्शन पहले से ही होता है, लेकिन कई बार उस हिसाब से कपड़े नहीं मिल पाते, जिसे पहनकर लुक ग्रेसफुल लगे। अगर आप भी गणतंत्र दिवस के लिए कपड़े खरीदने का सोच रही हैं, तो अदिति राव हैदरी का एथनिक कलेक्शन देख सकती हैं। उनके पास साड़ी से लेकर सूट तक का बेहद प्यारा कलेक्शन है।

साड़ी

अगर आप गणतंत्र दिवस के दिन के लिए कुछ खास तरह की साड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो केसरिया रंग की साड़ी एक बेहतर विकल्प है। अपने इस लुक को रॉयल बनाने के लिए आप फुल स्लीव का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

केसरिया सूट

इस तरह का केसरिया रंग का पैंट सूट आपको खूबसूरत दिखने में मदद करेगा। केसरिया रंग तिरंगे के रंगों में से एक है। ऐसे में आप बिना झिझके इस तरह का सूट कैरी कर सकती हैं।

दुपट्टे के साथ अनारकली सूट

अगर आपको दुपट्टा कैरी करना पसंद है तो आप लाल रंग के अनारकली सूट के साथ दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। इसके साथ गले में चोकर जरूर पहनें। वहीं इस तरह के सूट के साथ न्यूड मेकअप भी कमाल का लगता है।

फ्लोरल शरारा सूट

इस तरह का हरे रंग का फ्लोरल शरारा सूट आपको खूबसूरत दिखने में मदद करेगा। इस तरह से सूट के साथ आप अपने बालों को कर्ल कर सकती हैं। इसके साथ ही हाथों में चूड़ियां भी आपके इस लुक को खूबसूरत बनाएंगी।

गोल्डन अनारकली सूट

अगर आप कुछ हटकर पहनने का सोच रहे हैं, तो इस तरह का गोल्डन अनारकली रंग का सूट आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। इस तरह के सूट के साथ आपको ज्यादा मेकअप की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ पैरों में आप मोजरी या कोल्हापुरी चप्पल पहन सकती हैं।

शाहिद कपूर ने बताया कृति सेनन के नाम का सही उच्चारण, मंच पर दिखा अभिनेता का मजाकिया अंदाज

बॉलीवुड में कई सितारों के नाम को लेकर लोगों के बीच कंफ्यूजन रहता है। कई बार जानकारी की कमी तो कभी इस कंफ्यूजन के चलते वे सितारों के नाम का गलत उच्चारण करते हैं। कल्कि केकलां से लेकर आमिर खान की बिटिया आयरा तक इस लिस्ट में शामिल हैं। मीडिया में आमिर की बेटी का नाम अक्सर इरा लिया जाता है, लेकिन सही नाम आयरा है और इसकी पुष्टि खुद आयरा कर चुकी हैं। इसके अलावा लोग कृति सेनन का नाम भी गलत तरीके से लेते हैं। अक्सर लोग उन्हें कीर्ति सेनन कहते हैं। हाल ही में फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सह कलाकार शाहिद कपूर ने अभिनेत्री के नाम का सही उच्चारण बताया।

ट्रेलर लॉन्च में मस्ती करते दिखे शाहिद
बता दें कि फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में कृति और शाहिद कपूर साथ स्क्रीन साझा करते दिखेंगे। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। इस दौरान दोनों काफी हंसी-मजाक करते नजर आए। पैपराजी जब अभिनेत्री का नाम पुकार रहे थे, तो शाहिद कपूर बीच में बोले और उनके नाम का सही उच्चारण बताया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। इसमें शाहिद का मजाकिया अंदाज देखा जा सकता है।

ये है अभिनेत्री का सही नाम
वीडियो में शाहिद कहते दिख रहे हैं, ‘इनका नाम है ‘कीर्ति सेनन’, ये सुनकर कीर्ति शाहिद पर मजाकिया अंदाज में गुस्सा होती नजर आती हैं। इसके बाद शाहिद पैपराजी से कहते हैं, ‘क्या है इनका नाम? जब पैपराजी गलत नाम बताते हैं तो कृति कहती हैं, ‘वे पहले से ही मेरा गलत नाम ले रहे हैं।’ इसके बाद शाहिद फिर अभिनेत्री के नाम को दोहराते हैं और कहते हैं, नाम है ‘कृति सेनन’। इसके बाद एक्टर दो-तीन बार इस नाम को दोहराते हैं। इस वीडियो को वीरेंद्र चावला नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
रश्मिका मंदाना ने ‘एनिमल पार्क’ को लेकर खोले पत्ते, संदीप रेड्डी वंगा के लिए बोलीं- ‘वह आदमी…’

इस दिन दस्तक देगी फिल्म
तमाम लोग कृति के नाम को कीर्ति लिखते और बोलते हैं, जो कि गलत है। अब शाहिद कपूर ने भी यही बात स्पष्ट की। बात करें ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की तो इस फिल्म में शाहिद और कृति पहली बार साथ काम करते दिखेंगे। ये फिल्म नौ फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म का निर्देशन अमित जोशी, अराधना साह ने किया है। यह एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म बताई जा रही है।

‘हनुमान’ की शूटिंग के दौरान एक आंख खोने वाले थे तेजा सज्जा, इस हादसे के बाद अभिनेता ने कराई सर्जरी

साउथ अभिनेता तेजा सज्जा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘हनुमान’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं। समीक्षकों और दर्शकों दोनों से सकारात्मक प्रतिक्रिया पाने के अलावा फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सफल साबित हो रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘हनुमान’ के अभिनेता तेजा सज्जा ने फिल्म की शूटिंग के दौरान लगभग अपनी एक आंख खो दी थी? दरअसल, शूटिंग के दौरान वे एक हादसे के शिकार हो गए, जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया।

हाल ही में दिए साक्षात्कार में तेजा सज्जा ने खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान उनकी दाहिनी आंख के कॉर्निया को नुकसान पहुंचा है। अभिनेता ने बताया कि उन्होंने उनके किरदार के लिए एक लाल लेंस का इस्तेमाल किया, जिससे उनके कॉर्निया पर खरोंच आ गई। वहां बहुत सारी धूल और छोटे-छोटे पत्थर भी थे, जो आंखों को नुकसान पहुंचा सकते थे। अभिनेता ने कहा कि यह बहुत दर्दनाक था। पूरी तरह देखने से पहले उन्हें सर्जरी करानी पड़ी।

कई चुनौतियों के बावजूद, तेजा ने कहा किया कि उन्हें शूटिंग का हर मिनट पसंद आया। लोग अपना खून-पसीना देने की बात करते हैं। उनके अनुसार, उन्होंने सचमुच ऐसा किया, क्योंकि यह फिल्म प्यार, दर्द और ईमानदारी का परिश्रम है। फिल्म की बॉक्स-ऑफिस सफलता के बारे में बात करते हुए तेजा ने बताया कि फिल्म पहले ही दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये पार कर चुकी है और अभी भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि यह पूरी टीम के लिए सपना सच होने जैसा है। तेजा ने आगे कहा कि इन सभी नंबरों का उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है, क्योंकि वह बचपन से ही तेलुगु फिल्म उद्योग में ऐसी कई सफलताओं का हिस्सा रहे हैं।

तेजा ने यह भी खुलासा किया कि वह पहले भी आस्तिक थे, लेकिन ‘हनुमान’ की शूटिंग ने भगवान में उनकी आस्था को और मजबूत कर दिया है। उन्होंने रास्ते में हर कदम पर दैवीय हस्तक्षेप देखा। वहीं, बात करें फिल्म की तो प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी ‘हनुमान’ सुपरहीरो फिल्म है। ‘मेरी क्रिसमस’ और ‘गुंटूर करम’ जैसी बड़ी फिल्मों के साथ टकराव के बावजूद, यह दुनिया भर के कई सिनेमाघरों में हाउसफुल जा रही है।

वहीं बात करें फिल्म के सितारों की तो ‘हनुमान’ में तेजा सज्जा के साथ अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार और कई अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्माण के निरंजन रेड्डी ने प्राइम शो एंटरटेनमेंट बैनर के तहत किया है। साथ ही अनुदीप देव, हरि गौरा और कृष्णा सौरभ ने इस फिल्म के लिए संगीत निर्देशक के रूप में काम किया।

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ की कहानी का नहीं कोई अंत, फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं रश्मिका मंदाना

तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म पहले पार्ट से भी काफी बड़ी होगी। रश्मिका मंदाना ने हाल ही में में अपनी आगामी फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि ‘पुष्पा: द राइज’ की तरह ही टीम में हर कोई इसके दूसरे पार्ट को हिट बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।

बहुत बड़ी फिल्म होने वाली है ‘पुष्पा 2’
रश्मिका मंदाना ने कहा, ‘मैं आपसे वादा कर सकती हूं कि पुष्पा 2 बहुत बड़ी होने वाली है। हमने पहली फिल्म में कुछ पागलपन दिया था। इसके पार्ट 2 में हम जानते हैं कि हमारी एक जिम्मेदारी है, क्योंकि लोगों को फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं। हम लगातार और सचेत रूप से इसके वितरित करने का प्रयास कर रहे हैं। मैंने अभी-अभी पुष्पा 2 के लिए एक गाने की शूटिंग की है। हर कोई एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए प्रेरित है। हम सभी बाहर गए हैं और इस प्रक्रिया का आनंद ले रहे हैं। यह एक ऐसी कहानी है जिसका कोई अंत नहीं है, आप इसे किसी भी दिशा में ले जा सकते हैं। यह मजेदार है।’

पुष्पा 2 के लिए बेहद उत्साहित हैं रश्मिका
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द राइज’ 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और बॉक्स ऑफिस पर राज किया था। सिनेमाघरों में इसके हिट होने से पहले ही दर्शक इसके सीक्वल की मांग करने लगे थे, जिसके चलते टीम पर दबाव महसूस होना स्वाभाविक है। इस पर बात करते हुए ‘एनिमल’ अभिनेत्री रश्मिका ने कहा, ‘कोई दबाव नहीं है, जब मैं पहली फिल्म देखती हूं, तो मुझे लगता है कि मुझे कमर कस लेनी चाहिए। पुष्पा 2 में मेरे किरदार के बारे में काफी सोचा गया है और वह बेहतर है। मैं वास्तव में उत्साहित हूं लेकिन घबराई हुई नहीं हूं।’

फैंस को रश्मिका के लुक पोस्टर का इंतजार
रश्मिका ने आगे कहा, ‘एक अभिनेत्री के रूप में, पिछले दो वर्षों में मैं इतनी विकसित हो गई हूं कि मैं बेहतर अभिनय करने में सक्षम हूं। इससे मुझे आत्मविश्वास मिलता है।’ फिलहाल ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग चल रही है। पिछले साल 2023 में अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा 2’ से अपना फर्स्ट-लुक पोस्टर साझा किया था। इस पोस्टर में वह साड़ी पहने हुए नजर आ रहे थे और उनका चेहरा नीले और लाल रंग से रंगा हुआ था। अब फैंस को रश्मिका मंदाना के लुक पोस्टर का इंतजार है।

‘हमारे पास तो इतने स्टार ही नहीं, जो इस फिल्म को दिए जा सकें’, ‘मैं अटल हूं’ के कायल हुए दर्शक

पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म ‘मैं अटल हूं’ सिनेमाघरों में आज लग गई है। ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक है, जिसमें पंकज त्रिपाठी ने लीड रोल किया है। रवि जाधव ने फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म का पहला शो देखकर लौट रहे दर्शक इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि अटल बिहारी बाजपेयी का पूरा जीवन जिस तरह का था, फिल्म में हूबहू वही दिखाया गया है। पंकज त्रिपाठी ने पूर्व पीएम की भूमिका बहुत शानदार तरीके से निभाई है। उन्होंने बिल्कुल न्याय किया है। और क्या कहा दर्शकों ने? आइए जानें

आज का राशिफल; 19 जनवरी 2024

मेष राशि:
मेष राशि के जातकों के लिए चारो ओर का वातावरण आज खुशनुमा रहेगा। आप खुशियों को एक दूसरे से साझा करेंगे। आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। मित्रों का सहयोग और समर्थन आप पर बना रहेगा। आप आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कुछ नए रास्ते खोजेंगे। आप अपने भाई बहनों से किसी किए हुए वादे को पूरा करेंगे। आप अपने घर को रिनोवेट करने की भी योजना बना सकते हैं। ऑनलाइन कम कर रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है।
वृष राशिः 
वृषभ राशि के जातकों को आज जल्दबाजी में कोई काम करने से बचना होगा। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। दान-पुण्य के कार्य में आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आप अपने आवश्यक कार्य को जल्द पूरा करने की कोशिश करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। किसी कानूनी मामले में आपको ढील देने से बचना होगा। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
मिथुन राशि :
मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है, लेकिन आपके धन-धान्य में वृद्धि होने से आपके खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपने कुछ कार्य को लेकर कोई योजना बना सकते हैं। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को ट्रांसफर मिलने की संभावना बनती दिख रही है। आपने यदि कोई जरूरी जानकारी किसी बाहरी व्यक्ति को शेयर की, तो वह इसका फायदा उठा सकता है।
कर्क राशि:
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक रहने वाला है। आपको अपने अनुभवों का पूरा लाभ मिलेगा। व्यावसायिक गतिविधियों में आप हिस्सा लेंगे। आपको किसी पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकता है। सभी का सहयोग आप के ऊपर बना रहेगा। आपकी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। जीवनसाथी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है, जिसके कारण लड़ाई झगड़ा उत्पन्न हो सकता है।
सिंह राशि:
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने के लिए अच्छा रहने वाला है। धार्मिक गतिविधियों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आपको कुछ नहीं योजनाओं पर ध्यान देना होगा। आस्था की तरफ विश्वास से आप जुड़ेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। विभिन्न क्षेत्रों में आप अच्छा प्रर्दशन करेंगे। आपको किसी अजनबी पर भरोसा करना नुकसान दे सकता है। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।
कन्या राशि:
कन्या राशि के जातकों को जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचना होगा। आप अपने किसी परिजन की सलाह पर चलेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आप किसी जोखिम को उठाने से बचें, नहीं तो समस्या सकती हैं। आप धैर्य से काम लें, नहीं तो उन्हें पूरा करने में आपको समस्या होगी। कारोबार में आप कोई समझौता ध्यान रखकर ही करना होगा तभी आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको पिताजी की बातों को पूरे ध्यान से सुनना होगा। आपके कुछ नये प्रसंग रंग लाएंगे। संतान के लिए आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर ला सकते हैं।
तुला राशिः
तुला राशि के जातकों की कुछ पुरानी योजनाओं को बल मिलेगा और गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। आपको कार्यक्षेत्र में टीमवर्क के जरिए काम करके किसी काम को समय से पहले पूरा करके देंगे, जिससे अधिकारी भी आपकी तारीफ करते नजर आएंगे। आप अपने खानपान पर नियंत्रण बनाए रखें। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है। विभिन्न क्षेत्रों में आपको सावधान रहना होगा।
वृश्चिक राशिः
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दिन आय-व्यय में बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपके कार्यक्षेत्र में यदि कुछ अवरोध आ रहे थे, तो वह दूर होंगे। आप किसी की कहीसुनी बातों में न आए और किसी बात को लेकर आपको परेशानी हो सकती है, जिसके कारण आपके व्यवहार में भी बदलाव आएगा। शीघ्रता और भावुकता में लिए गए निर्णय से बाद में कोई समस्या खड़ी हो सकती है। सेवा क्षेत्र से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आप अपनी मेहनत और लगन से काम करके आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
धनु राशिः
धनु राशि के जातकों के लिए दिन लाभदायक रहने वाला है। प्रतिस्पर्धा की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप कुछ नए अनुभवों का लाभ उठाएंगे। मित्रों और सहकर्मियों का आपको पूरा साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा। घर-परिवार की सुख सुविधाओं में इजाफा होगा। भावनात्मक मामलों में आपको सतर्कता बरतनी होगी। मेलजोल की भावना आपके मन में बनी रहेगी।
मकर राशिः
मकर राशि के जातकों को बुद्धि-विवेक से काम लेना होगा और यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित मामला कानून में विवादित है, तो उसमें आप अपने पिताजी से बातचीत करके आगे बढ़ें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप शीघ्रता व भावुकता में आकर कोई निर्णय न लें। किसी बाहरी व्यक्ति के मामले में आपको हस्तक्षेप करना नुकसान दे सकता है। आपको अपने पारिवारिक मामलों को किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर नहीं करना है। आप अपनी वाणी की मधुरता बनाए रखें, तभी आप लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे।
कुंभ राशिः
कुंभ राशि के जातकों का सुख-सुविधाओं पर पूरा जोर रहेगा, लेकिन उसके लिए आप अपने आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। विभिन्न क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आप महत्वपूर्ण जानकारी भी आसानी से जुटा पाएंगे। आप अपने भाई बंधुओं से चल रही अनबन को बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करें। आप किसी नए काम की पहल ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।
मीन राशिः
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आय में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप कुछ नए लोगों से मिलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे और आपकी जीवनशैली में कुछ बदलाव कर सकते हैं। कला कौशल से आप लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे। आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा और आप अपने कामों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे।

अबु धाबी में जल्द पूरा होने वाला है हिंदू मंदिर का निर्माण, अयोध्या के बाद इसका उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय राजदूत संजय सुधीर ने अबु धाबी में बन रहे BAPS हिंदू मंदिर का दौरा किया। इस दौरान राजदूत ने मंदिर के निर्माण कार्य की प्रगति देखी। साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मंदिर के निर्माण का एलान किया था। अब इसका निर्माण कार्य पूरा होने के करीब है। भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि ‘एक महीने से भी कम समय बचा है। अबु धाबी में बन रहे हिंदू मंदिर का निर्माण कार्य अब पूरा होने वाला है, जिसका एलान पीएम मोदी ने साल 2015 में किया था। भारतीय राजदूत ने इसकी प्रगति देखी।’

अयोध्या के राम मंदिर के बाद इसका उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 14 फरवरी को प्रधानमंत्री अबु धाबी में बन रहे इस हिंदू मंदिर की उद्घाटन करेंगे। BAPS हिंदू मंदिर संस्था ने प्रधानमंत्री मोदी को अबु धाबी में स्वामीनारायण मंदिर का उद्घाटन करने के लिए बीते साल दिसंबर में निमंत्रण दिया था, जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया है। स्वामीनारायण संस्था ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।

बयान में बताया गया कि स्वामी ईश्वरचरणदास, प्रधानमंत्री मोदी को माला पहनाकर और भगवा शॉल ओढाकर उनका स्वागत करेंगे। बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में तीर्थ स्थानों के विकास और पुनर्निर्माण में अभूतपूर्व काम किया है। मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम एक भव्य कार्यक्रम होगा, जिसे आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा। अबु धाबी में बन रहे हिंदू मंदिर को देखने फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर इस मंदिर के निर्माण पर खुशी जताई और इसे अभूतपूर्व आध्यात्मिक पल बताया। विवेक ओबेरॉय को अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भी निमंत्रण मिला है।

BAPS (बोचासनवासी श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था) एक सामाजिक-आध्यात्मिक संस्था है, जिसकी जड़ें वेदों में हैं। स्वामीनारायण संस्था ने नई दिल्ली, गुजरात में अक्षरधाम मंदिर के अलावा उत्तरी अमेरिका, अटलांटा, ऑकलैंड, शिकागो, ह्यूस्टन, लंदन, लॉस एंजिल्स, नैरोबी, रॉबिंसविले, सिडनी, टोरंटो में भव्य मंदिरों का निर्माण कराया है।