Friday , October 25 2024

Editor

पोंगल के खास मौके पर जरूर बनाएं ‘वेन पोंगल’, जानें इसे बनाने की आसान विधि

मकर संक्रांति के साथ ही दक्षिण भारत के खास त्योहार पोंगल की भी शुरुआत हो चुकी है। ये त्योहार दक्षिण भारत में पूरे धूमधाम से मनाया जाता है। ये खास त्योहार चार दिन चलता है। इसके पहले दिन को ‘भोगी पोंगल’ कहते हैं, दूसरे दिन को ‘सूर्य पोंगल’, तीसरे दिन को ‘मट्टू पोंगल’ और चौथे दिन को ‘कन्नम पोंगल’ कहते हैं।

अगर मान्यताओं की मानें तो दक्षिण भारत में फसल काटने के बाद लोग धूप, सूर्य, इन्द्रदेव और पशुओं की पूजा करने के लिए ये त्योहार मनाते हैं। इन चारों दिनों की अलग-अलग अहमियत है। लोग पोंगल के त्योहार पर खूब सजते-संवरते हैं। इसके साथ ही इन दिनों में पारंपरिक पकवान बनाने की भी प्रथा है। अगर आप भी कुछ पारंपरिक पकवान बनाने का सोच रही हैं, तो वेन पोंगल एक बेहतर विकल्प है। इसे बनाना भी बेहद आसान है तो आइए आपको आसान तरह से वेन पोंगल बनाने का तरीका बताते हैं।

वेन पोंगल बनाने के लिए सामान

  • 1 चावल
  • 1/4 कप मूंग दाल
  • 4 कप पानी
  • 1/2 कप घी
  • 1/2 छोटी चम्मच जीरा
  • 1/2 चम्मच सरसों के दाने
  • 2-3 हरी मिर्च
  • 1 छोटी चम्मच अदरक
  • 2-3 हरी पत्तियां
  • 1/2 छोटी चम्मच हींग
  • नमक

विधि

वेन पोंगल बनाने के लिए सबसे पहले चावल और मूंग दाल को अच्छे से धोकर साफ करें। इसके बाद इन्हें 4 कप पानी में डालकर 20-30 मिनट के लिए भिगोकर रखें। इसके बाद भिगोए हुए चावल और मूंग दाल को एक साथ मिला लें। अब एक पैन में घी गरम करें। गरम घी में जीरा और सरसों के दाने डालकर तड़का लगाएं।

जब जीरा और सरसों के दाने सुनहरे हो जाएं, तो उनमें हरी मिर्च, अदरक, हरी पत्तियां, और हींग डालें। जब सभी चीजें अच्छे से भुन जाएं तो भिगोए हुए चावल और मूंग दाल को तड़के में मिला दें।  इसके बाद उन्हें धीरे-धीरे मिलाते हुए इसमें नमक डालें। नमक डालने के बाद इसमें पानी डालकर पकने दें। बस कुछ देर बाद आपका वेन पोंगल तैयार है। इसे गरमागरम ही परोसें। चाहें तो आप इसके साथ नारियल की चटनी और सांभर भी परोस सकती हैं।

इस गणतंत्र दिवस अपने पहनावे और मेकअप में दिखाएं देशभक्ति की झलक

हर भारतवासी के लिए 26 जनवरी का दिन बेहद खास होता है। इसी दिन भारत में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। बात करें इस साल की तो साल 2024 में भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। दरअसल, 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू किया गया था। ऐसे में गणतंत्र दिवस के दिन देशभर में राष्ट्रीय अवकाश रहता है। इस दिन सशस्त्र बलों और स्कूली बच्चों द्वारा ध्वजारोहण समारोह और परेड आयोजित की जाती है।

इस खास दिन को और ज्यादा खास बनाने के लिए हर कोई तिरंगे के रंग में रंगा दिखाई देता है। खासतौर पर अगर बात करें महिलाओं की तो वो गणतंत्र दिवस के दिन बेहद अलग तरह से तैयार होती हैं। अगर आप भी इस साल अपने पहनावे से देशभक्ति की झलक दिखाना चाहते हैं, तो ये लेख आपके लिए है। गणतंत्र दिवस के उल्लास को देखते हुए हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आप तैयार हो सकती हैं।

पहनें ट्राई कलर दुपट्टा

अपने सिंपल से सफेद सूट के साथ आप इस तरह का ट्राई कलर दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। इसके साथ अपने माथे पर बिंदी जरूर लगाएं। उसी से आपका लुक प्यारा लगेगा।

ट्राई कलर सूट

अगर पूरे लुक को तिरंगे के रंग में रंगना चाहती हैं तो गणतंत्र दिवस के दिन सफेद कुर्ते के साथ केसरिया दुपट्टा और हरा सलवार आपके लुक को कंप्लीट करने में मदद करेगा।

मेकअप रखें खास

गणतंत्र दिवस के दिन अपने मेकअप को भी खास तरह से अप्लाई करें। आप इसके लिए आंखों पर ट्राई कलर आईशैडो लगा सकती हैं। इसके लिए अपने आंखों के बाएं साइड पर ऑरेंज आई शैडो, राइट पर ग्रीन शैडो लगाएं और इन दोनों के बीच सफेद रंग का आई शैडो लगाएं।

नेल आर्ट

अगर आप कुछ खास करना चाहती हैं तो अपने नाखूनों पर इस तरह की डिजाइन बना सकती हैं। इससे आपका लुक और भी ज्यादा खूबसूरत दिखेगा।

पहनें खादी

आप देशभक्ति की झलक दिकाने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान को सपोर्ट कर सकती हैं। इसके लिए अगर आप खादी के कपड़े पहनेंगी तो भी आपका लुक काफी प्यारा दिखेगा।

रवीना टंडन ने किया 90 के दशक को याद, बोलीं- ‘हमारी दोस्ती आज भी है बेहद मजबूत’

90 के दशक की खूबसूरत अदाकारा रवीना टंडन इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं। जल्द ही रवीना वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में नजर आएंगी। इस सीरीज में वे एक बेहद ताकतकवर महिला का किरदार निभाती दिखाई देंगी। पिछले दिनों रवीना ने अपनी आने वाली सीरीज के अलावा 90 के दशक के बारे में भी मीडिया खुलकर बातें कीं।

90 के दशक को किया याद
अभिनेत्री रवीना टंडन अपने बेबाक और खुशमिजाज अंदाज के लिए मशहूर हैं। जब भी मीडिया से वे रूबरू होतीं हैं, दिल खोलकर बातें करती हैं। हाल के दिनों में मीडिया से बातें करते हुए, रवीना 90 के दशक को याद करती नजर आई थीं। रवीना बताती हैं, ‘उन दिनों न तो स्मार्टफोन हुआ करता था और न ही आज की तरह लग्जरी वैन थे। हम लोग शूटिंग खत्म करके एक साथ में बैठा करते थे। बातों और गॉस्पिस का सिलसिला चल पड़ता था। उसी दौरान हमें पता चलता था कि किसका किसके साथ अफेयर चल रहा है और कौन अपनी पत्नी से पिटाई खाकर सेट पर आ रहा है। हमलोग आपस में बैठ कर देर तक बातें किया करते थे।’

उस दौर की दोस्ती आज तक निभा रहीं
रवीना आगे कहती हैं, ‘मैं आज भी शिल्पा, माधुरी, सोनाली सबसे जुड़ी हुई हूं। हम लोग हमेशा एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते रहते हैं। इन दिनों उतना मिलना-जुलना नहीं हो पाता है, लेकिन सोशल मीडिया और फोन के जरिए हम एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। नब्बे के दशक में हुई दोस्तियां आज भी मजबूत हैं।’

रवीना का वर्क फ्रंट
रवीना टंडन आने वाले दिनों में सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में दिखाई देंगी। यह वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। रवीना टंडन इसमें इंद्राणी कोठारी का किरदार निभा रही हैं। ये सीरीज अमेरिका की ऑरिजिनल सीरीज ‘रिवेंज’ पर आधारित है। रवीना अपनी इस आने वाली वेब सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं।

इस साल ओटीटी पर धमाल मचाने आ रहे ये स्टार्स, लिस्ट में शामिल बड़े-बड़े नाम

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स नई प्रतिभा को प्रमोट कर दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। सालों से शोहरत का इंतजार कर रहे कुछ सितारों को ओटीटी ने असल पहचान दी है। यही कारण है कि साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक के बड़े स्टार्स भी अब ओटीटी का रुख कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में लंबे समय से पर्दे से गायब स्टार्स को भी ओटीटी के जरिए कमबैक करते देखा गया है। साल 2024 भी सिनेप्रेमियों के लिए बेहद खास होने जा रहा है। इस साल कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कमबैक करेगा, तो कोई अपना ओटीटी डेब्यू कर दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश करेगा। आइए इस लिस्ट पर गौर फरमा लेते हैं-

सिद्धार्थ मल्होत्रा अब रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बन गए हैं। अभिनेता को जल्द ही एक्शन सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ से अपना ओटीटी डेब्यू करते देखा जाएगा। रोहित शेट्टी की इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय भी मुख्य भूमिका में हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में सीरीज के लिए अपना उत्साह जाहिर किया। अभिनेता ने पोस्ट कर लिखा, ‘आपके सामने अपना पहला एक्शन से भरपूर शो इंडियन पुलिस फोर्स लाने के लिए उत्साहित हूं। पुलिस जगत के उस्ताद रोहित शेट्टी के साथ नई वर्दी में वापस आ गया हूं। इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर 19 जनवरी को जरूर देखें।’ सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्में ‘शेरशाह’ और ‘मिशन मजनू’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जलवा बिखेर चुकी हैं।

‘सत्या’, ‘एक हसीना थी’, ‘भूत’, ‘रंगीला’, ‘कौन’, ‘पिंजर’ जैसी फिल्में उर्मिला मातोंडकर की काबिलियत की ऐसी मिसाल है, जिसे भुला पाना आसान नहीं। उर्मिला अब ‘तिवारी’ नामक वेब शो के जरिए एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं। यह सीरीज रोमांच से भरपूर है। इस शो के निर्देशन की कमान सौरभ वर्मा के हाथों में है, जबकि इसका निर्माण, कंटेंट इंजीनियर्स द्वारा किया जा रहा है। शो में उर्मिला मातोंडकर मुख्य किरदार में नजर आएंगी। मां-बेटी के जज्बाती रिश्तों पर आधारित यह एक ऐसा शो है, जिसमें उर्मिला मातोंडकर का रोल काफी दमदार है।

‘बेफिक्रे’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘वॉर’ जैसी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बना चुकीं अभिनेत्री वाणी कपूर जल्द ही ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं। वाणी कपूर मनोरंजक क्राइम थ्रिलर ‘मंडला मर्डर्स’ सीरीज का हिस्सा बनी हैं। सीरीज के निर्देशन की कमान गोपी पुथरन ने संभाली है। ‘मंडला मर्डर्स’ का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। यह सीरीज इसी साल ओटीटी पर दस्तक देगी। वाणी ने हाल ही में अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर कहा था, ‘मैं ओटीटी में अपने प्रवेश के लिए वास्तव में कुछ अलग तलाश रही थी। मैं मंडला मर्डर्स में गोपी पुथरन के साथ काम करने के लिए रोमांचित हूं, जो एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है। इस सीरीज ने मुझे सबसे कठिन काम करने के लिए प्रेरित किया है, जो मैंने पहले कभी नहीं किया था।

आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान हाल ही में बॉयफ्रेंड नूपुर शिकरे के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। दूसरी ओर सुपरस्टार के बेटे जुनैद खान अपने अभिनय डेब्यू को लेकर सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जुनैद खान फिल्म ‘महाराज’ के साथ अपना अभिनय डेब्यू करेंगे। जुनैद खान की पहली फिल्म ‘महाराज’ नेटफ्लिक्स पर वैश्विक रिलीज होगी। यशराज फिल्म्स ने इस मनोरंजक नाटक को रिलीज करने के लिए नेटफ्लिक्स इंडिया के साथ साझेदारी की है, जिसमें जयदीप अहलावत, शारवरी और शालिनी पांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

गायिका चित्रा के बचाव में आए केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन, बोले- केरल को ‘तालिबान’ नहीं बनने देंगे

मशहूर गायिका केएस चित्रा हाल ही में साइबर हमले की शिकार हुई हैं। यह हमला उनकी एक पोस्ट को लेकर हुआ और वह पोस्ट अयोध्या में होने जा रही रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित था। दरअसल, हुआ ये कि गायिका ने सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर अपने प्रशंसकों से प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीए जलाने और प्रभु श्रीराम का नाम लेने की अपील की थी। प्रशंसकों ने जहां इस पोस्ट पर गायिका की खूब तारीफ की, वहीं तमाम यूजर्स ने इस पर आपत्ति जताई। केएस चित्रा को बुली किए जाने के बाद अब केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन उनके बचाव में आए हैं।

इस पोस्ट के बाद गायिका को मिलीं धमकी
केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने केएस चित्रा की सोशल मीडिया बुलिंग पर आपत्ति जताई है। साथ ही उन्होंने कहा है कि केरल को ‘तालिबान’ नहीं बनने दिया जाएगा। वी मुरलीधरन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘मशहूर संगीतकार, गायिका केएस चित्रा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकी दी जा रही है। परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें राम का नाम जपना चाहिए और दीए जलाने चाहिए। क्या केरल में दीया जलाना अपराध है’?

बोले- ‘दबंगई पर पुलिस चुप क्यों?’
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ‘क्या केरल में राम का नाम लेना अपराध है? ऐसी दबंगई पर पुलिस चुप क्यों है? मैं जानता हूं कि इसके पीछे जो लोग हैं, ये वही लोग हैं जो सबरीमाला को नष्ट करने की कोशिश कर रहे थे, जो सबरीमाला की परंपराओं को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। इस मसले पर केरल में विपक्ष और सत्तारूढ़ दल दोनों ऐसे तत्वों को प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं। हम केरल को ‘तालिबान’ राज्य नहीं बनने देंगे जहां अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाया जाता है’।

चार दशक से गायिकी की दुनिया में हैं सक्रिय
केएस चित्रा ने रविवार को ये पोस्ट साझा की थी। इस पर उन्हें फैंस का काफी समर्थन मिला, लेकिन साथ ही काफी नकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी मिलीं। बताते चलें कि केएस चित्रा को ‘लिटिल नाइटएंगल ऑफ इंडिया’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने अपने चार दशक से अधिक के करियर में अलग-अलग भाषाओं में 25,000 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए हैं।

सुमित नागल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में किया बड़ा उलटफेर, 1989 के बाद ऐसा करने वाले पहले भारतीय

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने बड़ा उलटफेर किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष एकल के दूसरे राउंड में जगह बना ली है। मुख्य दौर के पहले राउंड में उन्होंने 27वीं रैंकिंग वाले एलेक्सजेंडर बबलिक को हराया है। नागल ने यह मैच सीधे सेटों में 6-4, 6-2, 7-6 से जीता। एलेक्सजेंडर को इस टूर्नामेंट में 31वीं वरीयता मिली है।

नागल 2013 के बाद एकल के दूसरे राउंड में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं। सोमदेव देवबर्मन ने 2013 में दूसरे दौर में जगह बनाई थी। 1989 के बाद पहली बार किसी भारतीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के एकल मैच में वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराया है। 1989 में रमेश कृष्णन ने ऐसा किया था। तब उन्होंने दूसरे दौर में स्वीडन के मैट्स विलेंडर को हराया था। विलेंडर तब टेनिस रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी थे।

सुमित ने दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के मुख्य दौर में जीत हासिल की है। इससे पहले 2020 यूएस ओपन में वह मुख्य ड्रॉ में एक मैच जीतने में सफल रहे थे। उन्होंने सातवीं बार टेनिस रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल खिलाड़ी को हराया है। वहीं, विपक्षी खिलाड़ी की रैंकिंग के लिहाज से यह सुमित की दूसरी बड़ी जीत है।

मैच में क्या हुआ?
सुमित ने शानदार शुरुआत की और पहले सेट से ही अपना दबदबा बनाया। उन्होंने तीन एलेक्सजेंडर की सर्विस ब्रेक की और पहला सेट आसानी से 6-4 के अंतर से जीत लिया। दूसरे सेट में वह और भी बेहतरीन लय में दिखे। एलेक्सजेंडर बुबलिक ने कुछ गलतियां भी कीं और इसका फायदा उठाते हुए नागल ने दूसरा सेट 6-2 के अंतर से जीत लिया। तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और टाई ब्रेक में नागल ने जीत हासिल की। उन्होंने यह सेट 7-6 से जीता और मैच भी अपने नाम कर लिया।

10 से अधिक राज्यों में तीन दिन बारिश के आसार; 400 उड़ानें प्रभावित,100 ट्रेनें भी लेट

उत्तर भारत के ज्यादातर क्षेत्रों में अच्छी धूप के बावजूद शीतलहर के कारण ठंड में कमी नहीं आई। घने कोहरे की वजह से दिल्ली में 400 से अधिक घरेलू, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें व 100 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं। 68 उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जबकि मार्ग बदलकर चार उड़ानों को जयपुर व एक को अहमदाबाद भेजा गया।

अगले तीन दिन चलेगी शीतलहर
मौसम विज्ञान विभाग ने बताया, उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले तीन दिन शीतलहर चलेगी। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को 16 जनवरी को प्रभावित कर सकता है। इसके असर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख में 16-17 जनवरी व उत्तराखंड में 17-18 जनवरी को कहीं हल्की तो कहीं मूसलाधार बारिश हो सकती है। बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ व पूर्वोत्तर के राज्यों में भी कुछ जगह बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, असम, पश्चिम बंगाल व सिक्किम के ज्यादातर क्षेत्रों में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। दिल्ली में लगातार चौथे दिन पारा गिरकर 3.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं, पंजाब के नवांशहर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.2 डिग्री, हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कश्मीर में बर्फ का सूखा
जनवरी में बर्फ से लकदक रहने वाला कश्मीर नए साल के 15 दिन बीत जाने के बाद भी सूखा है। चिल्ल-ए-कलां (अत्यधिक ठंड) के बीस दिन गुजरने के बाद भी घाटी में बर्फबारी नहीं हुई।

दिल्ली में सोमवार की सुबह सबसे ठंडी
उत्तर-पश्चिम दिशाओं से चल रही ठंडी हवाओं से सुबह गलन महसूस हुई। सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम रहा। यह इस सीजन का सबसे ठंडी सुबह रही। प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है। रविवार के मुकाबले 0.2 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

विमान की रफ्तार को कुहासे ने थाम तो ट्रेन के पहिए पर लगाया ब्रेक
वहीं, कोहरे की वजह से उड़ानों की जानकारी नहीं मिलने से यात्री परेशान रहे। नाराज यात्री सुरक्षा कर्मियों और एयरपोर्ट प्रशासन से भी उलझ रहे है। साथ ही विमानन कंपनियों के खिलाफ नारेबाजी करते दिख रहे है। विमान में बैठने के बाद उड़ान नहीं भरने की स्थिति में क्रू मेंबर से भी झगड़ पड़ रहे है। मिलान जाने वाले एक यात्री सुधीर चड्ढा ने बताया कि विमान संख्या एयू 137 एयर इंडिया की फ्लाइट रविवार दो बजे के लिए निर्धारित थी। लेकिन शाम छह बजे तक विमान की स्थिति का पता नहीं था। बाद में यह कहा गया कि उनकी उड़ान रद्द कर दी गई है।

आज का राशिफल; 16 जनवरी 2024

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको लेनदेन से संबंधित मामलों में पूरी निगरानी बनाए रखनी होगी और आप किसी काम को लेकर कुछ नयी योजनाएं बना सकते हैं। आप लोगों के साथ सहजता बनाए रखें। विदेश में रह रहे परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने कामों में समझदारी से आगे बढ़ें।आप यदि किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो उसमें थोड़ा सावधानी बरतें। वाहन की अचानक खराबी के कारण आपका धन खर्चा बढ़ सकता है। कुछ सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आप अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहेंगे, लेकिन आप यदि कोई लेनदेन करेंगे, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। व्यापार कर रहे लोग यदि मंदी को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उसमें तेजी आएगी। आपकी योजनाएं सफल रहेंगी। नौकरी में प्रमोशन मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपका आकर्षण देखकर आपके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं। जो जातक राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं, उन्हें किसी अच्छे पद की प्राप्ति हो सकती है। आप जीवनसाथी के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको पैतृक संपत्ति संबंधित मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है। आप सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे आपकी साख चारों ओर फैलेगी। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। कुछ कानूनी मामलों में आप अपनी आंखों व कान खुले रखें। आपको अपने आसपास रह रहे शत्रुओं को पहचानने की आवश्यकता है। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए सिर दर्द बन सकता है। आप सभी पर विश्वास बनाए रखें।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए पद व प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहेगा। आपको अपनी सोच में सकारात्मकता बनाए रखनी होगी। आपकी धार्मिक कार्य के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ेगा। आपको छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। व्यवसाय की विभिन्न योजनाओं में आप अच्छा धन लगाएंगे। संतान यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उसमे आपको जीत अवश्य मिलेगी। आपका कोई काम यदि लंबे समय से अटक रहा था, तो वह पूरा हो सकता है। आप बिजनेस के किसी काम को लेकर लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है, इसलिए आप कोई भी समस्या होने पर डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। आप किसी मुश्किल काम में उसके नीति नियमों का पूरा ध्यान दें। आपको अपने किसी परिजन की सलाह का चलना बेहतर रहेगा। आपको विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है। कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर आपका कोई लड़ाई झगड़ा उत्पन्न हो सकता है, जिससे आपको बचना होगा। माता-पिता को आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा और व्यापार में अच्छा लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपको संतान की लिए संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा। आपको यदि किसी नए काम की शुरुआत करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होगा। नौकरी के साथ-साथ यदि आप किसी काम को करने का प्रयास कर रहे थे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए किसी बजट को बनाए रखने के लिए रहेगा। आप किसी से लेनदेन बहुत ही सावधानी से करें। आपको नौकरी के साथ किसी दूसरे काम का प्रस्ताव भी आ सकता है। आपको अपने लेनदेन में स्पष्टता बनाए रखनी होगी। आप किसी बात को लेकर तर्क वितर्क में ना पड़ें। आप अपने कामों को पूरा करने में अपनी मेहनत में कोई कसर ना छोड़ें। आपको किसी सामाजिक काम से जुड़ने का मौका मिलेगा। व्यवसाय में कामों पर आप पूरा जोर देंगे। यदि आपने किसी काम को पूरा करने का सोचा है, तो उसे पूरा करके ही दम लेंगे।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन लेकर आएगा। कला कौशल में सुधार लेकर आएगा। प्रतिस्पर्धा की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप कुछ योजना को लेकर काम करेंगे। आप अपने व्यवहार से अपने चारों ओर के लोगों को प्रसन्न रखेंगे। आप अपने कामों को तेजी से पूरा करें नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके कुछ विरोधियों से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। सरकारी नौकरी के प्रयासों में लगे लोगों को अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़नी है। आप मनोबल से अपने सभी कामों को पूरा करेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रहे ही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए बुद्धि व विवेक से काम लेने के लिए रहेगा। आपको किसी मकान, दुकान, वाहन आदि की खरीदारी करना अच्छा रहेगा। आप किसी काम को लेकर जल्दबाजी ना दिखाएं नहीं तो समस्या खड़ी हो सकती है। वरिष्ठ सदस्यों की सलाह आपके खूब काम आएगी। आप कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अपने व्यवहार में मधुरता बनाए रखें। किसी वाद विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। आपकी भौतिक वस्तुओं में वृद्धि होगी। आपको किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिल सकता है।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। बड़ों का सहयोग आप व्यापार बना रहेगा। आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी। सहकारिता की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर आगे बढ़ेंगे, तभी आप उसे पूरा कर पाएंगे। आपको संतान की ओर से कोई महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है। भाईचारे की भावना आपके मन में बनी रहेगी। रक्तसंबंधी रिश्तों पर पूरा जोर रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको प्रमोशन मिलने की बातचीत चल सकती है। आप कोई गलती करने से बचें।
कुंभ राशिः
आज का दिन आनंदमय रहने वाला है। आपको नकारात्मक सोच से दूर रहने की आवश्यकता है। आप परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते है। परिवार में यदि आपको कोई सलाह दें, तो आप उसे पर अमल अवश्य करें। आप किसी सरकारी योजना में धन लगाने से पहले उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान दें। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की आय में वृद्धि होगी। आपको अपने निजी मामलों को घर में रहकर ही सुलझाना बेहतर रहेगा, नहीं तो कोई बाहरी व्यक्ति उसका फायदा उठाने की कोशिश कर सकते है। संतान की किसी परीक्षा के परिणाम आने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप अपने करीबियों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे। कार्यक्षेत्र में यदि आपको कोई जिम्मेदारी दी जाएगी, तो आप उस पर खरे उतरेंगे। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। रचनात्मक गतिविधियो में आपकी रुचि रहेगी। सबका साथ व सहयोग आप पर बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी सोच में सकारात्मक बनाए रखें। आपको यदि कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे किसी से साझा ना करें, नहीं तो आपकी यह बात लोगों को बुरी लग सकती है।

इस छोटे से देश ने ताइवान को दिया बड़ा झटका, ताइपे से संबंध तोड़ करेगा चीन से दोस्ती

नाउरू ने ताइवान के साथ राजनयिक संबंध समाप्त करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि वह ताइवान का साथ छोड़कर चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाला है। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब स्वशासित ताइवान को लेकर चीन के बढ़ते आक्रामक रुख समेत कई मामलों पर चीन एवं अमेरिका के बीच तनाव बढ़ रहा है। छोटे प्रशांत द्वीप राष्ट्र की सरकार ने सोमवार को कहा कि देश और उसके लोगों के हित में वह चीन के साथ राजनयिक संबंधों की पूर्ण बहाली की मांग कर रही है।

कोई आधिकारिक संबंध नहीं कर सकेगा स्थापित
नाउरू के इस फैसले का मतलब होगा कि वह अब ताइवान को एक अलग देश के रूप में मान्यता नहीं देगा। बल्कि चीन के एक अविभाज्य हिस्से के रूप में इसे जानेगा। इसके अलावा, वह ताइवान के साथ राजनयिक संबंधों को पूरी तरह से तोड़ देगा और अब ताइवान के साथ कोई आधिकारिक संबंध या संपर्क स्थापित नहीं करेगा।

केवल 12 देशों की मान्यता
वही, नाउरू के इस कदम के बाद ताइवान के पास ग्वाटेमाला, पराग्वे, इस्वातिनी, पलाऊ और मार्शल द्वीप समेत केवल 12 देशों की मान्यता रह जाएगी।

मुट्ठी भर देशों पर छींटाकशी जारी रखेगा चीन
चीन हमेशा दावा करता है कि ताइवान उसका है। इसी को लेकर विवाद जारी है। चुनाव से पहले ताइवान के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा था कि चीन उन मुट्ठी भर देशों पर छींटाकशी जारी रख सकता है, जिनके ताइपे के साथ औपचारिक राजनयिक संबंध हैं। बता दें, ताइवान की सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (डीपीपी) के लाई चिंग-ते ने शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया और वह 20 मई को पदभार ग्रहण करेंगे। चुनाव से पहले चीन ने लाई को खतरनाक अलगाववादी कहा था।

पिछले साल होंडुरास ने छोड़ा था ताइवान का साथ
इससे पहले, पिछले साल मार्च में होंडुरास ने ताइवान के साथ संबंध समाप्त करने के बाद चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित कर लिए थे। होंडुरास के साथ संबंधों को लेकर यह घोषणा ऐसे समय में की गई थी।होंडुरास ने कहा था, ‘ताइवान चीनी क्षेत्र का एक अविभाज्य हिस्सा है और होंडुरास सरकार ने राजनयिक संबंधों को समाप्त करने के बारे में ताइवान को सूचित किया है। उसने ताइवान के साथ कोई आधिकारिक संबंध या संपर्क स्थापित नहीं करने का संकल्प लिया।’ ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वु ने बताया था कि ताइवान ने ‘अपनी संप्रभुता एवं गरिमा की रक्षा’ के लिए होंडुरास के साथ अपने संबंधों को समाप्त कर लिया है। दोनों पक्षों के बीच संबंध 80 वर्ष से अधिक समय तक रहे।

‘मालदीव की संप्रभुता को चीन का पूरा समर्थन’; राष्ट्रपति जिनपिंग से मिलकर लौटे मुइज्जू ने जताया भरोसा

मालदीव में दो महीने पहले नई सरकार बनने के बाद चीन के साथ इसकी करीबी बढ़ रही है। चीनी राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक कर लौटे राष्ट्रपति मुइज्जू ने भरोसा जताया है कि आने वाले समय में दोनों देशों के संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि चीन मालदीव की संप्रभुता का पूरा समर्थन करता है। दोनों देश एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। मुइज्जू का बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि राजनयिक विवाद के कारण मालदीव और भारत के रिश्ते कड़वे हो चुके हैं।

राष्ट्रपति बनने के बाद पहली राजकीय यात्रा पर चीन पहुंचे मुइज्जू ने चीनी समकक्ष जिनपिंग के अलावा वहां के प्रधानमंत्री समेत कई शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की थी। यात्रा के दौरान डेढ़ दर्जन से अधिक समझौतों पर साइन करने के बाद बाद शनिवार को मालदीव लौटे मुइज्जू ने कहा, चीन ने 1972 में राजनयिक संबंध स्थापित करने के बाद से मालदीव के विकास में निरंतर सहायता की है। उन्होंने यह भी कहा कि चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) द्विपक्षीय संबंधों को एक नए स्तर पर ले गई है।

उन्होंने कहा कि चीन ऐसा देश नहीं है जो मालदीव के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करेगा, यही कारण है कि दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध हैं। चीन के सरकारी चैनल- सीजीटीएन के साथ एक साक्षात्कार में मुइज्जू ने कहा, मालदीव और चीन एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। चीन मालदीव की संप्रभुता का पूरा समर्थन करता है। राष्ट्रपति ने विश्वास जताया कि चीन-मालदीव संबंध भविष्य में भी मजबूत होते रहेंगे। राष्ट्रपति शी जिनपिंग नागरिकों के हित को पहले रखते हैं और उनके नेतृत्व में चीन की अर्थव्यवस्था नई ऊंचाइयों पर पहुंची है।

राष्ट्रपति मुइज्जू के मुताबिक राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उन्हें आश्वासन दिया है कि चीनी सरकार मालदीव को उसके लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि जिनपिंग के साथ-साथ खुद उनके दृष्टिकोण में मालदीव की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप प्रगति लाना शामिल है। बकौल मुइज्जू, वह मालदीव को एक ऐसे देश में बदलना चाहते हैं जो उनके दृष्टिकोण के ढांचे के भीतर अन्य विकसित देशों के साथ सद्भाव बरकरार रखते हुए रिश्ते कायम करे।

गौरतलब है कि मुइज्जू ने चीन दौरे से लौटने के बाद भी भारत का नाम लिए बिना तीखी टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि भले ही मालदीव काफी छोटा देश है, लेकिन केवल इस आधार पर किसी देश को उसे धमकाने या उस पर धौंस दिखाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता। इस बयान को चीन से उनकी करीबी और भारत के खिलाफ उग्र तेवरों के तौर पर देखा गया।