Saturday , October 26 2024

Editor

‘हनुमान’ ने दिखाई अपनी शक्ति! इतवार को हिंदी पट्टी में तेजा सज्जा की फिल्म ने किया करिश्मा

प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी और तेजा सज्जा अभिनीत फिल्म ‘हनुमान’ बीते शुक्रवार 12 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। दक्षिण ही नहीं, बल्कि हिंदी पट्टी में भी फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म की कमाई इसकी सफलता की कहानी बयां करती दिख रही है। शुक्रवार और शनिवार को चांदी कूटने के बाद रविवार को भी फिल्म का कलेक्शन बेहद शानदार रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार के मुकाबले ओपनिंग वीकएंड में ‘हनुमान’ की कमाई में 300 फीसदी इजाफा दर्ज हुआ है। हिंदी भाषा में भी फिल्म बेहतर कर रही है।

हनुमत जन्मस्थली से निकला देसी सुपरमैन, प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स का शानदार आगाज

तेजा सज्जा की फिल्म ने रिलीज से एक दिन पहले के पेड प्रिव्यूज में ही चार करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। फिर ‘हनुमान’ ने ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं को मिलाकर 8.05 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे दिन फिल्म का कारोबार 12.45 करोड़ रुपये रहा। इसमें ओपनिंग डे (शुक्रवार को) पर सिर्फ हिंदी में फिल्म ने दो करोड़ रुपये का कारोबार किया। अगले दिन शनिवार को इसमें करीब 80 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ। शनिवार को फिल्म की हिंदी में कमाई करीब 3.9 करोड़ रुपये रही। तीसरे दिन फिल्म ने हिंदी में और भी धमाकेदार प्रदर्शन किया है।

‘हनुमान’ की तीसरे दिन की कमाई में करीब 55 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक ओपनिंग वीकएंड पर (तीसरे दिन) फिल्म ने हिंदी में 5.80 से 6.10 करोड़ के बीच कारोबार किया है। इस हिसाब से शुक्रवार से रविवार तक पहुंचते-पहुंचते फिल्म की कमाई में 300 प्रतिशत का उछाल बताया जा रहा है। यह एक संकेत है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लंबी पारी खेलने वाली है और सफलता का नया इतिहास रचेगी।

आंकड़ों के मुताबिक ‘हनुमान’ ने रविवार को कुल 15.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। तीन दिनों में फिल्म की कमाई 40.15 करोड़ रुपये पहुंच गई है। बिना किसी छुट्टी के, बिना किसी बहुत बड़ी प्रचार रणनीति के फिल्म का यह जादुई कलेक्शन किसी करिश्मे से कम नहीं। दर्शकों के बीच इस फिल्म की दीवानगी का आलम ये है कि सिनेमाघरों में ‘जय श्रीराम’ और ‘जय बोलो हनुमान की’ जैसे नारे लग रहे हैं।

‘हनुमान’ की ताबड़तोड़ कमाई तब है, जब इसके मुकाबले ‘मेरी क्रिसमस’ और ‘गुंटूर कारम’ समेत कई फिल्में मुकाबले में हैं। इस फिल्म की कमाई से अयोध्या में बन रहे ऐतिहासिक राम मंदिर निर्माण में भी सहयोग किया जा रहा है। फिल्म की रिलीज से पहले एक इवेंट के दौरान यह एलान किया गया था कि प्रति टिकट से पांच रुपये राम मंदिर में दान दिए जाएंगे।

ऋतिक रोशन ने विक्रांत स्टारर ’12वीं फेल’ की तारीफ की, बोले- मास्टरक्लास है विधु विनोद की फिल्म

विक्रांत मैसी अपनी हालिया रिलीज फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए अपार सराहना के बाद सफलता की बुलंदियों पर हैं। रिलीज के बाद से ही यह फिल्म हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है और सोशल मीडिया पर राज कर रही है। विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्म बनकर उभरी है। इस फिल्म की दर्शकों के साथ-साथ इंडस्ट्री के कई दिग्गजों ने भी जमकर तारीफ की है। अब ‘फाइटर’ अभिनेता ऋतिक रोशन ने फिल्म की तारीफ की है। उन्होंने फिल्म को मास्टरक्लास बताते हुए कहा कि वह इससे काफी प्रेरित हुए हैं।

फिल्म को बताया मास्टरक्लास
ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘फाइटर’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, लेकिन उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फेल’ देखने के लिए कुछ समय निकाला। फिल्म को देखने के बाद अभिनेता ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर फिल्म की प्रशंसा की। ऋतिक ने लिखा, ‘आखिरकार ’12वीं फेल’ देखी। यह फिल्म निर्माण में काफी मास्टर क्लास है। इसके अलावा मुझे इसका ध्वनि प्रभाव बहुत पसंद आया। निर्देशक की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘शानदार प्रदर्शन मिस्टर चोपड़ा, क्या फिल्म है, मैं इससे बहुत प्रेरित हूं।’ ऋतिक रोशन से पहले कटरीना कैफ, अनुराग कश्यप और जान्हवी कपूर समेत इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों ने फिल्म की सराहना की।

12वीं फेल स्टार कास्ट
27 अक्टूबर, 2023 को रिलीज हुई विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ की कहानी आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है। विधु विनोद चोपड़ा के जरिए निर्देशित फिल्म में विक्रांत मैसी ने ’12वीं फेल’ मनोज कुमार शर्मा की मुख्य भूमिका निभाई है, जो गरीबी से उबरकर एक आईपीएस अधिकारी बन गए। इस फिल्म में मैसी के साथ मेधा शंकर, अनंत वी जोशी, अंशुमान पुष्कर और प्रियांशु चटर्जी भी हैं।

ऋतिक रोशन का वर्कफ्रंट
ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘फाइटर’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। यह बॉलीवुड की एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा दीपिका पादुकोण और अनिल फाइटर पायलट की भूमिका निभाएंगे। सिद्धार्थ आनंद की यह फिल्म 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं, आज इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया जाएगा। अभिनेता ने बीते दिन ‘फाइटर’ का नया पोस्टर जारी कर ट्रेलर रिलीज के समय की घोषणा की थी।

आज का राशिफल; 15 जनवरी 2024

मेष राशि:
आज का दिन कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। व्यक्तिगत मामले आपके पक्ष में रहेंगे। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। व्यवसाय में अच्छा लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आप व्यक्तिगत मामलों में आगे बढ़ेंगे। आप अपने किसी काम से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जो आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है। कार्यक्षेत्र में आप अपने अच्छे सोच का लाभ उठाएंगे।
वृष राशिः आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिल सकती है। आप अपनी जिम्मेदारियों पर खरे उतरेंगे और शासन प्रशासन के मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आपकी विविध विषयों के प्रति रुचि रहेगी। जल्दबाजी में यदि आपने किसी डील को फाइनल किया, तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगी। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की पद प्रतिष्ठा बढ़ने से उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपने जरूरी कामों की सूची बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। व्यापार में वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे और आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था बढ़ेगी। आप किसी काम की योजना बनाएंगे, तो आपके बेहतर रहेगा। आपकी सुख-सुविधाओं की वस्तुओं में बढ़ोतरी होने से आपके कुछ नए शत्रु भी उत्पन्न हो सकते हैं। आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। संतान से यदि आपने कोई वादा किया है, तो आप उसे समय रहते पूरा करें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आप अपने कामों में लापरवाही ना करें, नहीं तो उसे पूरा करने में समस्या हो सकती है। आपको कुछ अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी। परिजनों की सीख व सलाह आपके खूब काम आएगी। आपको किसी बात को लेकर जिद और जल्दबाजी नहीं दिखानी है, नहीं तो समस्या आ सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ से आगे बढ़ने के लिए रहेगा। दांपत्य जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। आप अपनों के साथ कुछ सुखद भरे पल व्यतीत करेंगे। खानपान में आपको सात्विक भोजन लेना होगा ताकि आप पेट संबंधित समस्याओं से बच सके। नेतृत्व क्षमता को बल मिलेगा। व्यापार कर रहे लोगों के आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी। किसी नयी संपत्ति की खरीदारी करने का सपना आपका पूरा हो सकता है। आप किसी काम को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह भी पूरा हो सकता है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए खर्च से भरा रहने वाला है और व्यापार में आपको मन मुताबिक लाभ मिल सकता है। सभी के साथ आपको तालमेल बनाकर चलना होगा और आप बिजनेस की किसी योजना में निवेश करने के लिए आप धन उधार ना लें और आप अपनी जिम्मेदारियां को समय रहते पूरा करें, नहीं तो लोग आपसे नाराज हो सकते हैं। आपने अपने रूटीन में यदि आपने बदलाव किया, तो वह आपके लिए कोई नई समस्या खड़ी कर सकता है। आप अपनी सूझबूझ से सहजता से नौकरी में कामों को निपटाएंगे, तो आप किसी गलती के होने से बचा सकते हैं। आपको किसी विरोधी की चालों में आने से बचना होगा।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए कला कौशल में सुधार लेकर आएगा। आप अपनी बुद्धि व विवेक से काफी कुछ पा सकते हैं। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपको आर्थिक मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है और नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने कामों पर फोकस बनाए रखना होगा। आपको उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आपकी खुशी दोगनी होगी। आपको संस्कारों में परंपराओं पर पूरा ध्यान देना होगा, जो जातक नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें कोई सब सोचने और सुनने को मिल सकती है। आपकी अध्ययन और आध्यात्म के प्रति भी रुचि बढ़ेगी।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। व्यक्तिगत मामले आपके पक्ष में रहेंगे और आपकी सुख-समृद्धि बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको निजी जीवन में आपकी खूब रुचि बढ़ेगी और किसी मकान, दुकान आदि को खरीदने का सपना आपका पूरा हो सकता है। आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के कारण कुछ असुविधा होंगी और उनका ध्यान पढ़ाई से भंग हो सकता है। कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको कोई आवश्यक सूचना सुनने को मिल सकती है, जिसे आप तुरंत आगे ना बढ़ाएं और आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने कामों पर पूरा फोकस बनाएं रखना होगा। व्यवसाय में आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने प्रयासों में सफल रहेंगे, जिससे आपका काफी काम आसानी से बन जाएंगे। मित्रों का आपको पूरा साथ मिलेगा। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन उसके लिए वह वरिष्ठ सदस्यों से मदद ले सकते हैं।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपनी सुख-सुविधाओं के वस्तुओं पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। व्यवसाय में आप अपनी योजना को पकड़कर रखे और उनमें अच्छा धन लगाएं, जिससे भविष्य में आपको अच्छे प्राप्ति होगी। जीवनसाथी के लिए आप कुछ नए वस्त्र व आभूषण आदि लेकर आ सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोग कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे उनके बॉस भी उनके कामों से प्रसन्न रहेंगे। आपको कोई पुरानी लेनदेन की समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपकी साख सम्मान में वृद्धि होगी। आप अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेंगे और कुछ नए कार्यों में आपकी रुचि जागृत होगी, जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपने यदि किसी से कोई वादा किया है, तो आप उसे समय रहते निभाएं। आपको संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपको व्यापार में कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए खर्च से भरा रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ ठगी और सफेदपोश लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है और आप अपने सहयोगियों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे और रिश्तों को अहमियत देंगे, लेकिन आप किसी काम को धैर्य से करें, नहीं तो उसमें आपसे कोई गलती हो सकती है। यदि आप किसी काम को लेकर लेनदेन कर रहे हैं, तो उसमें अपनी बात लोगों के सामने स्पष्ट रखें और लिखापढ़ी करके करें, नहीं तो बाद में आपको झूठा साबित किया जा सकता है। विदेशो से व्यापार कर रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। आप किसी से धन उधार लेने से बचें, नहीं तो बाद में समस्या होगी।

गुरु गोरक्षनाथ को कल श्रद्धालु चढ़ाएंगे आस्था की खिचड़ी, मेले का उठाएंगे आनंद

मकर संक्रांति (खिचड़ी) सोमवार को मनाई जाएगी। श्रद्धालु इस दिन पवित्र राप्ती नदी सहित आसपास की अन्य पवित्र नदियों और सरोवरों में आस्था की डुबकी लगाएंगे। साथ ही भगवान भाष्कर की पूजा कर दान-पुण्य करेंगे। वहीं, लाखों की संख्या में श्रद्धालु गुरु गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाएंगे।

वाराणसी से प्रकाशित हृषीकेश पंचांग के अनुसार, इस दिन पौष शुक्ल पंचमी है। शतभिषा नक्षत्र और चंद्रमा की स्थिति कुंभ राशि पर है। इसी दिन सूर्य धनु राशि का परित्याग कर सुबह नौ बजकर 13 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इस दिन अमृत नामक औदायिक योग बन रहा है। अमृत योग में मकर संक्रांति होने से इस दिन किया गया दान, स्नान और समस्त धार्मिक कार्यों के लिए अत्यंत पुण्य फलदायक रहेगा। इस दिन से ऋतु परिवर्तन भी होगा है। हेमंत ऋतु की समाप्ति और शिशिर ऋतु का आगमन होगा। खरमास समाप्त हो जाएगा और मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे।

मकर संक्रांति का महत्व
पंडित शरद चंद्र मिश्रा के अनुसार, हिंदू धर्म में सूर्य देव को प्रत्यक्ष देव कहा गया है जो प्रतिदिन साक्षात दर्शन देकर सारे जगत में ऊर्जा का संचार करते हैं। ज्योतिष में सूर्य को नवग्रहों का स्वामी माना जाता है। सूर्य अपनी नियमित गति से राशि परिवर्तन करते हैं। सूर्य के इसी राशि परिवर्तन को संक्रांति कहा जाता है। जिनमें से मकर संक्रांति सबसे महत्वपूर्ण है।

सूर्य को ऐसे दें अर्घ्य
ज्योतिर्विद पंडित नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार, मकर संक्रांति पुण्यकाल में पवित्र नदियों में स्नान कर तांबे के लोटे में शुद्ध जल लेकर उसमें रोली, अक्षत, लाल पुष्प, तिल और गुड़ मिलाकर पूर्वा दिशा की ओर मुख करके खड़े हो जाएं, दोनों हाथों को ऊपर उठाकर सूर्यदेव को श्रद्धापूर्वक गायत्री मंत्र या ‘ॐ घृणि सूर्याय नम: श्री सूर्य नारायणाय अर्घ्यं समर्पयामि’ मंत्र का जाप कर अर्घ्य दें।

सामाजिक समरसता का केंद्र है गोरखनाथ मंदिर
गोरखनाथ मंदिर सामाजिक समरसता का ऐसा केंद्र है जहां जाति, पंथ, मजहब की बेड़ियां टूटती नजर आती हैं। इसके परिसर में क्या हिंदू, क्या मुसलमान, सबकी दुकानें हैं।

खिचड़ी मेले की तैयारियां पूरी
मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले परंपरागत खिचड़ी मेले की तैयारी पूरी हो गई है। गुरु गोरक्षनाथ के चरणों में खिचड़ी चढ़ाने के लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से हमेशा की तरह पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए बाकायदा गेट से लेकर गुरु गोरक्षनाथ के विग्रह तक बैरिकेडिंग की गई है।

दिल्ली-एनसीआर की हवा फिर से बिगड़ी, ग्रैप तीन के प्रतिबंध किए गए लागू; इन चीजों पर रहेगा बैन

दिल्ली एनसीआर की हवा एक बार फिर से खराब हो गई है। जिस वजह से दिल्ली-एनसीआर में तत्काल प्रभाव से GRAP-III (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू कर दिया गया है। सीएक्यूएम उप-समिति ने क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से पूरे एनसीआर में जीआरएपी के चरण-III के अनुसार 8-सूत्रीय कार्य योजना लागू करने का निर्णय लिया है।

जीआरएपी चरण-III प्रतिबंधों में पत्थर क्रशरों के संचालन को बंद करना, एनसीआर में सभी खनन और संबंधित गतिविधियों को बंद करना और पूरे एनसीआर में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध (परियोजनाओं की कुछ श्रेणियों को छोड़कर) शामिल हैं।

एनसीआर राज्य सरकारें/जीएनसीटीडी दिल्ली और गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल एलएमवी (4 पहिया वाहन) के संचालन पर सख्त प्रतिबंध लगाएंगी। एनसीआर और जीएनसीटीडी में राज्य सरकारें पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूलों में भौतिक कक्षाएं बंद करने और ऑनलाइन मोड में कक्षाएं आयोजित करने पर निर्णय ले सकती हैं।’

दिल्ली में एक्यूआई 400 पार
दिल्ली की हवा लगातार खराब हाल में है। दिल्ली के कई इलाकों का AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच चुका है। सबसे बुरा हाल आनंद विहार का है। वहां का AQI 478 दर्ज किया गया है। नेहरू स्टेडियम, आईजीआई एयरपोर्ट और आईटीओ का AQI क्रमश: 465, 465 और 455 रिकॉर्ड किया गया है।

पश्चिम बंगाल में जिन साधुओं पर हुआ हमला, वो बरेली के रहने वाले पिता-पुत्र, धार्मिक यात्रा पर गए थे तीनों

पश्चिमी बंगाल के पुरुलिया में जिन तीन साधुओं पर भीड़ ने हमला कर उनकी पिटाई की थी, वो बरेली के बिशारतगंज कस्बे के रहने वाले पिता-पुत्र हैं। घटना के बाद पीड़ित साधु घर वापस आ रहे हैं। वहां की पुलिस ने बरेली पुलिस से घटनाक्रम की जानकारी ली थी। वहीं, साधुओं पर हमले को लेकर राजनीतिक भी शुरू हो गई है। भाजपा ने ममता सरकार को निशाने पर लिया है।

बरेली के बिशारतगंज में गोस्वामी साधुओं की पूरी बस्ती है। इन्हीं में से कुछ साधु गंगासागर यात्रा पर निकले थे। तीन साधु मधुरनाथ गोस्वामी, उनके बेटे सुनील गोस्वामी व दूसरे बेटे प्रमोद गोस्वामी पुरुलिया से होकर गुजर रहे थे। वहां दूसरे स्थानों के 20 श्रद्धालुओं समेत इन पिता-पुत्रों पर पुरुलिया जिले में भीड़ ने हमला कर दिया। उनकी जमकर पिटाई कर दी थी।

भीड़ हिंसा में 12 आरोपी गिरफ्तार
पुरुलिया पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहां की पुलिस ने बिशारतगंज थाना प्रभारी दीप चंद्र को कॉल कर साधुओं के बारे में जानकारी मांगी। रविवार सुबह बिशारतगंज पुलिस ने बस्ती में जाकर जानकारी की।

बंगाल पुलिस को बताया गया कि सभी स्वच्छ छवि के लोग हैं और जगह-जगह धार्मिक यात्राओं में जाते रहते हैं। वहां की पुलिस ने तीनों साधुओं को बरेली रवाना कर दिया। यहां रहने वाले परिचितों ने उन्हें कॉल कर घटना की जानकारी ली।
ममता बनर्जी पर भड़के यूपी के संत

श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास महाराज ने साधुओं पर हुए हमले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि किसी ने ममता बनर्जी को मुमताज खान नाम दिया था। राम नवमी और अन्य धार्मिक जुलूसों पर हमले हुए हैं। जब वह ‘भगवा’ रंग देखती हैं तो उन्हें गुस्सा आ जाता है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि वो हमले कराती हैं। यह घटनाएं बेहद निंदनीय हैं।

भीड़ से बेरहमी से पीटा था
साधुओं पर हमले का वीडियो भी वायरल हो रहा है। 30 सेकेंड के वीडियो में साधुओं के एक समूह को भीड़ ने निर्वस्त्र कर पीटा। वीडियो में सड़क पर भारी भीड़ देखी जा रही है। एक शख्स संत के केश पकड़कर खींच रहा है। दूसरा लाठी से निर्वस्त्र संत की पिटाई कर रहा। इसके अलावा कुछ लोग लात भी मार रहे हैं।

मकर संक्रांति पर चित्रकूट से शुरू होगी श्रीराम चरण पादुका यात्रा, 19 को पहुंचेगी अयोध्या

श्रीराम चरण पादुका यात्रा मकर संक्रांति (15 जनवरी) से चित्रकूट से प्रारंभ होगी, जो 19 जनवरी को रामनगरी अयोध्या पहुंचेगी। भरतकूप स्थित कुंड से कलश में जल संग्रह और पादुका पूजन के साथ यात्रा प्रारंभ होगी। यह प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या पहुंचेगी। यात्रा में शामिल लोगों का रात्रि विश्राम जनपदों में होगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की ओर से विभिन्न प्रस्तुतियां होंगी। हर जनपद में श्रीराम पर आधारित चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। योगी सरकार के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग इसका आयोजन कर रहा है, जबकि इसमें भारत शक्ति संस्थान का भी सहयोग रहेगा।

भरतकूप स्थित कुंड से जल संग्रह कर यात्रा का होगा आगाज
श्रीराम चरण पादुका यात्रा 15 जनवरी को भरतकूप (चित्रकूट) स्थित कुंड से कलश में जल संग्रह के साथ प्रारंभ होगी। यहां से यात्रा चित्रकूट के विभिन्न मंदिरों से होते हुए चलेगी। इसमें मंदाकिनी नदी का जल संग्रह किया जाएगा। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम- मां सीता, लक्ष्मण जी का प्रतीक पूजन व पादुका पूजन होगा। यहां रात्रि विश्राम कर यात्रा अगली सुबह 16 जनवरी को प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेगी।

चित्रकूट से वाया राजापुर, मंझनपुर होते हुए प्रयागराज में पहुंचने पर संगम का जल कलश में संग्रहित किया जाएगा। यहां रात्रि विश्राम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुति का भी आनंद उठा सकेंगे। 17 जनवरी को यात्रा श्रृंगवेरपुर को प्रस्थान करेगी। यहां गंगा नदी का जल संग्रह कर पादुका पूजन होगा। 18 को यात्रा यहां से प्रतापगढ़ होते हुए सुल्तानपुर पहुंचेगी। यहां सई नदी का जल कलश में संग्रहित किया जाएगा। 18 को रात्रि विश्राम सुल्तानपुर में होगा। यहां गोमती नदी का भी जल संग्रहित किया जाएगा। 19 जनवरी को यात्रा वाया नंदीग्राम अयोध्या पहुंचकर संपन्न होगी।

लोक कलाकारों की प्रस्तुति भी आध्यात्मिक गंगा में कराएगी स्नान
यात्रा के दौरान लोक कलाकारों की भी प्रस्तुति होगी। प्रतिदिन रात्रि विश्राम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। चित्रकूट के रामायण मेला परिसर में लोकप्रिय गायिका तृप्ति शाक्या के भजनों का आनंद ले सकेंगे। श्रृंगवेरपुर के राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर यात्री रोड पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें नागपुर की वाटेकर सिस्टर्स की ओर से राम नाम पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। वहीं संपूर्ण यात्रा के दौरान बाबा सत्यनारायण मौर्य भी अपनी अद्भुत प्रस्तुति से हर किसी का मन मोह लेंगे। बाबा व उनकी टीम की तरफ से श्रीराम पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। बतौर चित्रकार बाबा श्रीराम की आकृति भी बनाते हैं। प्रत्येक जनपद में श्रीराम पर आधारित चित्र प्रदर्शनी भी लगेगी।

सीएम योगी ने अयोध्या को दी ईवी की सौगात, बोले- श्रद्धालुओं को मिलेंगी अच्छी सुविधाएं

अयोध्या धाम में नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने ई वाहनों (50 इलेक्ट्रिक बसों एवं 25 ई ऑटो) का फ्लैग ऑफ कर अयोध्यावासियों को उपहार दिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने डिजिटल टूरिस्ट एप के साथ ही अयोध्या पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट को भी लॉन्च किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अयोध्या धाम में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध हो सके, इस उद्देश्य से अयोध्या नगर निगम और अयोध्या सिटी में ई-बसों एवं ई-ऑटो के शुभारंभ व टूरिज्म सेंट्रिक मोबाइल एप और अयोध्या पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी की तिथि भारत की श्रद्धा और आस्था को सम्मान देने की तिथि है व भारत के स्वाभिमान और सम्मान को पुनर्स्थापित करने की भी पावन तिथि है। जब प्रभु श्रीराम 500 वर्षों के बाद अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे तो न केवल अयोध्या धाम में बल्कि पूरे देश और प्रदेश में रामराज्य की स्थापना का जो कार्य 2014 में प्रारंभ हुआ था, इसे मूर्त रूप प्रदान करते हुए यशस्वी भविष्य की कामना के साथ हमें उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा।

उन्होंने कहा कि स्वाभाविक रूप से इस पौराणिक और ऐतिहासिक तिथि को आने वाले श्रद्धालुओं, भक्तों, आस्थावान यात्रियों और पर्यटकों की सुविधा के लिए अयोध्या सज धज रही है। यहां इंफ्रास्ट्रक्चर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर 2023 को किया है। क्या कोई सोचता था कि अयोध्या में इतनी शानदार सड़कें होंगी। आज आप अयोध्या में राम पथ, भक्ति पथ, धर्म पथ, जन्मभूमि पथ को देखेंगे तो हर कोई अभिभूत होगा। मल्टीलेवल पार्किंग, गुप्तार घाट से लेकर रामजी की पैड़ी और नए घाट तक के घाटों का निर्माण, सूरजकुंड, भरतकुंड इन सबके सौंदर्यीकरण के कार्यक्रम को देखेगा तो हर कोई अभिभूत हो जाएगा। उसी श्रंखला में आने वाले श्रद्धालुओं की अवस्थापना सुविधाओं के लिए अच्छे यात्री निवास, धर्मशालाओं का निर्माण, अच्छे होटल, टेंट सिटी भी बन रही है या बन चुकी है। आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए इलेक्ट्रिक बसें, ई ऑटो और अन्य सुविधाएं यहां पर प्रारंभ हो रही हैं। यही नहीं, डिजिटल टूरिस्ट एप के द्वारा कोई भी आने वाला श्रद्धालु अयोध्या के हर स्पॉट का अवलोकन कर सके और अयोध्या को नजदीक से निहार सके, इस दृष्टि से भी इस कार्यक्रम को आज यहां संपन्न किया गया है।

‘दिल्ली के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देने में नाकाम रही सरकार’, विष्णु मित्तल का केजरीवाल पर वार

दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष विष्णु मित्तल ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने में नाकाम साबित हुई है। करोड़ों रुपये लगाकर मोहल्ला क्लीनिकों का प्रचार किया गया, लेकिन अब यह घोटाला सामने आ गया है कि इन मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर केवल दिल्ली के लोगों को धोखा दिया जा रहा था।

उन्होंने कहा कि यहां पर लोगों को बेहतर इलाज सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। मोहल्ला क्लीनिकों में दी जा रही दवाओं पर भी सवाल उठ खड़े हुए हैें और इसकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेते हुए बताना चाहिए कि लोगों के स्वास्थ्य के नाम पर इस तरह का भ्रष्टाचार क्यों किया गया।

विष्णु मित्तल ने कहा कि स्वास्थ्य किसी व्यक्ति के जीवन की सबसे बड़ा धन है। यदि किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा होगा तो वह न केवल अपने विकास के लिए काम कर पाएगा, बल्कि वह समाज और देश के विकास में भी ज्यादा प्रभावी भूमिका निभा पाएगा। उन्होंने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए ही वे हर वार्ड में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा रहे हैं। लोगों को सामने आकर उनका लाभ उठाना चाहिए।

हिट एंड रन पीड़ितों का बढ़ाया जा सकता है मुआवजा, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिए निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह हिट एंड रन मामलों में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को और गंभीर रूप से घायलों को दिए जाने वाले मुआवजे की राशि को बढ़ाने पर विचार करे। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को इस फैसले पर विचार के लिए आठ हफ्तों का समय दिया है और 22 अप्रैल को अगली सुनवाई पर जानकारी देने का निर्देश दिया है।

साल दर साल बढ़ रहे हिट एंड रन के मामले
मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को कोई वाहन टक्कर मारकर फरार हो जाता है और इस हादसे में पीड़ित की मौत हो जाती है तो उसे अधिकतम दो लाख रुपये का मुआवजा मिलता है। वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलती है। सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को भी हिट एंड रन के पीड़ितों के परिजनों को कानून के तहत मुआवजा योजना की जानकारी देने को भी कहा है। जस्टिए एएस ओका और जस्टिस पंकज मित्तल की पीठ ने अपने आदेश में कहा कि सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा हर साल हिट एंड रन के मामलों के आंकड़ों की जानकारी दी जाती है। इनसे पता चलता है कि साल दर साल हिट एंड रन के मामलों में तेजी आ रही है। बीते साल सड़क परिवहन मंत्री ने लोकसभा में भी इसकी जानकारी दी थी।

बेहद कम संख्या में लोगों को मिला कानून का फायदा
आंकड़ों के अनुसार, साल 2016 में हिट एंड रन के मामले 55,942 थे। 2017 में 65,186 और 2018 में 69,621 हो गए। वहीं 2019 में भी ये मामले 69,621 रहे। बीते पांच सालों में हिट एंड रन से 660 लोगों की मौत हुई है और 113 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुल एक करोड़ 84 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है। पीठ ने कहा कि जितने मामले दर्ज किए गए है और जितने लोगों को मुआवजा मिला है, वह बेहद कम हैं। इससे पता चलता है कि बेहद कम संख्या में लोगों का कानून का फायदा मिला है। इसकी एक वजह ये हो सकती है कि लोगों को इस कानून की जानकारी ही नहीं है। समय के साथ पैसे की कीमत कम होती है। ऐसे में हम केंद्र सरकार को निर्देश देते हैं कि हिट एंड रन मामले में मुआवजे की राशि बढ़ाई जाए। सरकार इस मामले में अगले आठ हफ्तों में फैसला ले।