Saturday , October 26 2024

Editor

47 सीटों पर जीत तय करने के लिए PM मोदी करेंगे महारैली, झारखंड-गुजरात से जाएगा संदेश

देश की लगभग नौ प्रतिशत आबादी वाले आदिवासी समाज के लिए लोकसभा में 47 सीटें आरक्षित हैं। 2014 में भाजपा ने इनमें से 27 सीटों पर जीत हासिल की थी। 2019 के चुनाव में यह संख्या 31 हो गई थी। भाजपा अपने इस प्रदर्शन को सुधारना चाहती है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी माह में झारखंड-गुजरात में दो रैलियों को संबोधित कर सकते हैं। आदिवासी समाज को ध्यान में रखते हुए आयोजित किए जाने वाले इस सम्मेलन के जरिए प्रधानमंत्री इन 47 सीटों पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे।

आदिवासियों को ध्यान में रखकर लागू की ये योजनाएं
केंद्र सरकार ने ‘पीएम जन मन योजना’ के जरिए आदिवासी समाज की स्थिति सुधारने के लिए विशेष अभियान चलाया था। इसके अंतर्गत नौ प्रमुख मंत्रालयों के द्वारा देश के 100 आदिवासी बहुल जिलों में आदिवासी समुदायों के बीच कैंप लगाकर उनके विकास के लिए कार्य करना था। इसके अंतर्गत सभी आदिवासियों का आधार कार्ड बनाना, जनधन खाते खुलवाना, आयुष्मान योजना और उज्ज्वला योजना का लाभ दिलाना, किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना, पात्र किसानों को प्रधानमंत्री आर्थिक सहायता योजना का लाभ दिलाना था। इसके लिए 24 हजार करोड़ की धनराशि भी स्वीकृत की गई थी।

जन मन योजना से मिली मदद
जनजातीय कार्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, यह योजना काफी सफल रही है। सभी लक्षित जिलों में ज्यादातर आदिवासियों को केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने में सफलता मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी रैलियों में इनका उल्लेख कर सकते हैं। वे पीएम जन मन योजना के लाभार्थियों से इन सम्मेलनों में मुलाकात भी कर सकते हैं। भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवराज बोध ने अमर उजाला से कहा कि आदिवासी समुदाय की परेशानियां बहुत अलग प्रकार की थीं। उन्हें हल करने के लिए विशेष प्रयास की आवश्यकता थी। इसे ध्यान में रखते हुए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम जन मन योजना की शुरुआत की थी। आज इस योजना के अंतर्गत देश के हर आदिवासी तक पहुंचने और उनकी परेशानियों को हल करने में मदद मिली है।

‘तुम आजाद हो, जब तक मैं हिरासत में हूं’, सूचना सेठ और उसके पति का पुलिस स्टेशन में हुआ आमना-सामना

गोवा में महिला सीईओ सूचना सेठ ने अपने ही चार साल के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद पुलिस ने सूचना सेठ को गिरफ्तार कर लिया था। गोवा के कैलंगुट पुलिस स्टेशन में शनिवार को आरोपी महिला सूचना सेठ और पति वेंकट रमन की 15 मिनट की मुलाकात हुई। इस दौरान आरोपी महिला ने अपने पति से कहा कि मैं जब तक पुलिस हिरासत में हूं, तुम आजाद हो। तुम्हारी वजह से ही मेरी यह दुर्दशा हुई है। बातचीत में सूचना सेठ ने चार साल के अपने बच्चे की हत्या के आरोपों से इनकार किया। उस दौरान उसके पति वेंकट रमन ने कहा कि अगर बच्चे की हत्या तुमने नहीं कि तो आखिर उसे किसने मारा। गौरतलब है कि शनिवार को बयान दर्ज कराने के लिए सूचना सेठ के पति वेंकट अपने पति के साथ गोवा के कैंलगुट पुलिस स्टेशन पुहंचे थे। अपने बच्चे की हत्या के दौरान वह इंडोनेशिया में थे। बच्चे की मौत की खबर मिलने के बाद नौ जनवरी को वेंकट भारत आए।

दोनों के बीच बच्चे की कस्टडी की लड़ाई चल रही थी
पति के वकील अजहर मीर ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछले एक साल से बंगलूरू के एक फैमिली कोर्ट में बच्चे की कस्टडी की लड़ाई चल रही थी। कोर्ट ने पिता वेंकट को बच्चे से फोन या वीडियो कॉल के जरिए बात करने की इजाजत दी थी। नवंबर 2023 में अदालत ने बच्चो के पिता से हर रविवार घर पर मिलने की अनुमति दी थी। हालांकि उस दौरान सूचना सेठ ने कहा कि बच्चे को पिता से कैफे में मिलना चाहिए न कि घर में। वेंकट सात जनवरी को बेटे से मिलने वाला था। बता दें शुक्रवार को पुलिस ने घटना स्थल पर ही सीन रिक्रिएशन के जरिए मामले को समझने की कोशिश की।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
गोवा पुलिस के मुताबिक, छह जनवरी को सूचना सेठ गोवा के सोल बनयान ग्रांडे होटल में अपने चार साल बेटे के साथ आई थी। इसके बाद उसने आठ जनवरी को होटल से चेक-आउट किया था। सूचना सेठ के सोमवार को चेक आउट करने के बाद हत्या का खुलासा हुआ। दरअसल, सेठ के अपार्टमेंट छोड़ने के बाद हाउसकीपिंग स्टाफ सफाई करने गया तो वहां खून के धब्बे मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इस पर पुलिस ने सबसे पहले होटल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली। जिसमें सूचना चेक इन के वक्त अपने बच्चे के साथ आती दिख रही थी। वहीं, आठ जनवरी को सूचना को अपने बेटे के बिना सर्विस अपार्टमेंट से बाहर निकलते हुए देखा गया। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और सूचना की तलाश तेज की।

बंगलूरू तक टैक्सी से जाने की जिद ने भी फंसाया
वहीं, होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि जब सूचना ने बंगलूरू लौटने के लिए टैक्सी बुलाने के लिए कहा, तो उन्हें समझाया गया कि विमान से जाना ज्यादा सस्ता और सुविधाजनक रहेगा। लेकिन उन्होंने सड़क से यात्रा करने पर जोर दिया। इस पर होटल ने एक स्थानीय टैक्सी की व्यवस्था की। होटल स्टाफ ने जब यह पुलिस को बताया तो पुलिस का शक और पुख्ता हो गया। इसके बाद पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर का पता लगाया।

‘भाजपा के पास 450 से अभी अधिक सीट जीतने का मौका’; त्रिपुरा के CM माणिक साहा ने कही यह बात

लोकसभा चुनाव 2024 पर सबकी नजरें टिकी हैं। प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरी बार राजनीतिक विजय हासिल करने के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं। उन्होंने कई भाषणों में इसके संकेत भी दिए हैं। भाजपा की मजबूत तैयारियों को देखते हुए कुछ समीक्षकों ने कहा है कि इस साल बीजेपी 400 से अधिक सीटें जीत सकती है। ताजा घटनाक्रम में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता माणिक साहा ने कहा है कि इस बार के लोक सभा चुनाव में भाजपा को 450 से भी अधिक सीटें मिलने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि चुनाव की स्थिति और तैयारियों को देखते हुए, भाजपा की झोली में आने वाली सीटों की संख्या 450 के आंकड़े के करीब पहुंच सकती है।

गौरतलब है कि 2019 के चुनाव में भाजपा ने 303 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को केवल 52 सीटों से संतोष करना पड़ा। पांच साल के बाद बदले हुए सियासी समीकरण और पार्टियों की संभावना पर माणिक साहा ने रविवार को कहा, त्रिपुरा की दोनों संसदीय सीटों को भारी अंतर से जीतने का लक्ष्य रखा गया है। भाजपा का संगठन जमीनी स्तर पर काम पहले ही शुरू कर चुका है।

सांसद बृजभूषण और निलंबित कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह को जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

निलंबित भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू को फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई है। फोन करने वाले ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की भी हत्या की धमकी संजय सिंह बबलू को दी है। प्रकरण को लेकर वाराणसी के कबीर नगर, दुर्गाकुंड निवासी संजय सिंह बबलू की तहरीर के आधार पर भेलूपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। संजय सिंह बबलू ने पुलिस को बताया कि बीते 12 जनवरी की रात एक अनजान नंबर से उनके मोबाइल पर दो बार कॉल आई। अनजान नंबर होने के कारण उन्होंने कॉल नहीं रिसीव की। 13 जनवरी को उसी नंबर से फिर फोन आने लगा।

तीसरी बार में उन्होंने कॉल रिसीव कर पूछा कि क्या बात है। इस पर कॉल करने वाले ने कैसरगंज के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह और उन्हें गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस पर उन्होंने डर के मारे फोन काट दिया। मगर, उस नंबर से लगातार फोन आ रहा है, इससे वह और उनका पूरा परिवार सहमा हुआ है। संजय सिंह बबलू की तहरीर के आधार पर भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की जांच सब इंस्पेक्टर अनुराग कुमार मिश्र को सौंपी गई है।

पंजाब के पटियाला से UP के प्रयागराज तक, सर्दी के मौसम में पहली बार इन जगहों पर जीरो मी. हुई दृश्यता

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीत लहर चल रही है। रविवार सुबह दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब में घना कोहरा छाया। जिसके चलते सड़क से लेकर आसमान तक यातायात प्रभावित हुआ है। उत्तर-पश्चिमी दिशाओं से चल रही बर्फीली हवाओं से पारा लगातार गिर रहा है। मौसम विभाग ने राजधानी में अगले तीन दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

इन जगहों पर पहली बार दृश्यता शून्य मीटर
मौसम विभाग के अनुसार सर्दी के इस सीजन में पहली बार राजस्थान के गंगानगर, पंजाब के पटियाला और चंडीगढ़, हरियाणा के अंबाला, दिल्ली के पालम और सफदरजंग, यूपी के बरेली, लखनऊ, बहराईच, वाराणसी, प्रयागराज और तेजपुर (असम) में शून्य मीटर दृश्यता दर्ज की गई है।

राजधानी में तीन दिनों के लिए यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले तीन दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही अगले दो दिनों तक शीत लहर चलने की चेतावनी जारी की है। जबकि पूरे सप्ताह सुबह के समय कोहरा छाए रहने का अनुमान है। दिन में बादल छाए रहने से रात का तापमान मामूली बढ़ सकता है। अनुमान है कि 11 जनवरी तक न्यूनतम तापमान बढ़कर सात डिग्री तक पहुंच सकता है। जबकि अधिकतम तापमान स्थिर रहने का अनुमान है।

शनिवार सुबह का तापमान इस सीजन में सबसे कम दर्ज किया गया। यह शुक्रवार के मुकाबले 0.3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। जो सामान्य से चार डिग्री कम है। शनिवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। 11 बजे तक ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन महसूस हुई। दोपहर बाद कुछ देर के लिए धूप खिली। उसके बाद धूप ने पूरे दिन आंख मिचौली खेली। शाम होते ही तापमान गिर गया। प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली के मुताबिक शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है। दिल्ली के आया नगर इलाके में सुबह सबसे ठंडी रही। यहां का न्यूनतम तापमान सबसे कम तीन डिग्री दर्ज किया गया।

कोहरे की घनी चादर में लिपटा यूपी
लखनऊ और उसके आसपास रविवार की सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। कहीं-कहीं पर विजबिलटी शून्य जैसी रही। सड़के शांत रहीं। वाहन रेंगते हुए नजर आए। कोहरे के साथ गलन का भी असर रहा। इसके पहले शनिवार को भी शीतलहर ने पूरे प्रदेश को चपेट में लिया। शनिवार को इसका दायरा बढ़ा और कानपुर, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर व मेरठ भीषण चपेट में रहे। शेष इलाकों ने गलन भरी ठंड की मार झेली। लुढ़कते पारे के साथ मुजफ्फरनगर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। वहां न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज हुआ। प्रदेश में 50 फीसदी से अधिक इलाके शनिवार को घने कोहरे की चपेट में रहे।

डेस्कटॉप कंप्यूटर जैसे कुछ आईटी उत्पादों पर कोई आयात प्रतिबंध नहीं, डीजीएफटी ने किया स्पष्ट

डेस्कटॉप कंप्यूटर जैसे कुछ आईटी हार्डवेयर उत्पादों पर कोई आयात प्रतिबंध नहीं है। सीमा शुल्क अधिकारियों और उद्योग को एक परिपत्र में, वाणिज्य मंत्रालय की शाखा विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने स्पष्ट किया है कि केवल लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर, अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर कंप्यूटर और सर्वर का आयात प्रतिबंधित है। इन वस्तुओं को वैध आयात प्राधिकरण के तहत अनुमति दी जाती है।

अंतरराष्ट्रीय व्यापार की भाषा में, प्रत्येक उत्पाद को एचएसएन (हारमोनाइज्ड सिस्टम ऑफ नॉमेनक्लेचर) कोड या टैरिफ हेड के तहत वर्गीकृत किया जाता है। यह दुनियाभर में वस्तुओं के व्यवस्थित वर्गीकरण में मदद करता है। एचएस कोड 8471 में स्वचालित डेटा प्रोसेसिंग मशीनों और इकाइयों से संबंधित उत्पाद शामिल हैं। इसमें एक माउस, प्रिंटर, स्कैनर और सीडी ड्राइव मिलेंगे।

अगस्त 2023 में, सरकार ने कुछ आईटी हार्डवेयर सामानों पर प्रतिबंध लगाया। इसके बाद में घरेलू और विदेशी कंपनियों द्वारा अपनी चिंताओं को उजागर करने के बाद, पिछले साल अक्तूबर में, इसने लैपटॉप और कंप्यूटर के आयात पर प्रतिबंधों को कम कर दिया। साथ ही आयातकों को मात्रा और मूल्य का विवरण देने पर केवल प्राधिकरण पर विदेशों से इन हार्डवेयर के शिपमेंट लाने की अनुमति दी।

खाने के इन सामानों के बगैर अधूरा है लोहड़ी का त्योहार, पहले से करके रखें तैयार

भारत एक ऐसा देश है, जहां हम हर धर्म और समुदाय के विभिन्न त्योहार मनाते हैं। चाहे होली, दिवाली हो या फिर ईद का पर्व हो, हर त्योहार को लोग मिलजुल कर सेलिब्रेट करते हैं। अब जब कुछ ही दिनों में लोहड़ी का त्योहार आने वाला है तो उसकी धूम भी बाजारों में दिखाई देने लगी है। दरअसल, लोहड़ी का त्योहार वैसे तो मुख्य रूप से पंजाब में मनाया जाता है, लेकिन अन्य राज्यों में भी इसकी धूम दिखाई देती है।

लोहड़ी के दिन लोग पारंपरिक तरीके से तैयार होते हैं। जिस तरह से बिना खाने के हर त्योहार अधूरा होता है, ठीक उसी तरह से इस त्योहार में खाने का भी काफी महत्व होता है। अगर आप भी इस लोहड़ी के त्योहार पर अपने घर मेहमानों को बुला रहीं हैं, तो उनके लिए पहले से ही कुछ पारंपरिक डिश तैयार कर सकती हैं। दरअसल, कुछ खाने के सामान ऐसे हैं, जिनके बिना लोहड़ी का त्योहार अधूरा सा लगेगा।

गजक

लोहड़ी का त्योहार गुड़, गजक के साथ मनाया जाता है। इन मिठाइयों के बिना लोहड़ी का असली स्वाद नहीं आता। ऐसे में पहले से ही त्योहार के लिए गजक तैयार करके रखें।

तिल के लड्डू

सर्दियों के मौसम में तिल खाने का रिवाज होता है। ऐसे में कोशिश करें कि पहले से ही त्योहार के लिए तिल के लड्डू तैयार करके रख लें। ताकि त्योहार वाले दिन आपको ज्यादा काम ना करना पड़े।

मूंगफली

भूनी हुई गर्म मूंगफली खाने का सर्दी में अलग ही मजा होता है। ऐसे में मूंगफली को अपने परिवार के लिए पहले से तैयार करके रख लें, ताकि आप सर्दियों में इसका आनंद ले सकें।

गुड़ का हलवा

अगर कुछ स्वादिष्ट और ऐसा बनाने का सोच रहे हैं, जो हेल्दी भी हो तो आप गुड़ का हलवा तैयार कर सकते हैं। सर्दियों में गुड़ खाने से शरीर को काफी फायदा मिलता है। ऐसे में लोहड़ी के दिन घी, सूजी, गुड़ और ड्राई फ्रूट्स से बना यह हलवा एक परफेक्ट डेजर्ट साबित होगा।

रेवड़ी

सर्दी के मौसम में आपको लगभग सभी बाजारों में आसानी से तिल और चीनी या गुड़ से बनी रेवड़ी मिल जाएगी। ऐसे में लोहड़ी का त्योहार रेवड़ी के बिना भी अधूरा रहता है। लोहड़ी के दिन जब अग्निदेव के चक्कर लगाए जाते हैं, तब उस आग में रेवड़ी भी चढ़ाई जाती है।

लोहड़ी पर इन प्रसिद्ध गुरुद्वारे पर टेंके माथा, परिवार संग करें सेवा

लोहड़ी उत्तर भारत में प्रमुख रूप से मनाया जाने वाला पर्व है। खासकर पंजाब व हरियाणा में सिख समुदाय के लोग लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं। लोहड़ी मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाई जाती है। इस वर्ष लोहड़ी का त्योहार 14 जनवरी 2024 को मनाया जा रहा है। इस पर्व के मौके पर शाम के वक्त अग्नि जलाकर उसके चारों ओर परिक्रमा करते हैं और नए धान के साथ ही खील, मक्का, गुड़, रेवड़ी और मूंगफली अग्नि में अर्पित करते हैं।

सिख लोग फसल पकने की खुशी में लोहड़ी का पर्व मनाते हैं। शाम में लोहड़ी पूजा का प्लान है तो दिन के वक्त गुरुद्वारे में मत्था टेकने भी जा सकते हैं। लोहड़ी के मौके पर देश के प्रसिद्ध गुरुद्वारे में सेवा के लिए जाएं। यहां देश के कुछ प्रसिद्ध और भव्य गुरुद्वारों के बारे में बताया जा रहा है।

गुरुद्वारा हरमंदिर साहिब सिंह, अमृतसर

पंजाब के अमृतसर शहर में गुरुद्वारा हरमंदिर साहिब सिंह स्थित है। कहते हैं कि इस गुरुद्वारे को बचाने के लिए महाराजा रणजीत सिंह ने गुरुद्वारे का ऊपरी हिस्सा सोने से ढक दिया था। इसी कारण इसे स्वर्ण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।

तख्त श्री दमदमा साहिब, पंजाब

यह गुरुद्वारा सिखों के पांच पवित्रों तख्तों में से एक है। इस स्थान पर गुरु गोबिंद सिंह जी ने तलवंडी साहू से जंग के बाद आराम किया था। तलवंडी साहू पंजाब के बठिंडा शहर से 28 किलोमीटर की दूरी पर है।

गुरुद्वारा श्री हरमंदिर जी, पटना

बिहार की राजधानी पटना में सिखों के पांच पवित्र तख्तों में से एक है। इस गुरुद्वारे को महाराजा रणजीत सिंह ने बनवाया था।

गुरुद्वारा शीशगंज, दिल्ली

राजधानी दिल्ली में भी प्रसिद्ध गुरुद्वारा है। पुरानी दिल्ली के शीशगंज में ऐतिहासिक गुरुद्वारा है। यह स्थान 9वीं पातशाही गुरु तेग बहादुर जी से जुड़ा है।

शादी के बाद है पहली लोहड़ी तो इस तरह से हों तैयार, खूबसूरती देखकर हर कोई करेगा तारीफ

लोहड़ी का त्योहार अपने साथ ढेरों खुशियां लेकर आता है। ये त्योहार साल का पहला बड़ा त्योहार माना जाता है, जिसे देशभर में काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। खासतौर पर पंजाब में लोहड़ी की धूम कई दिनों पहले से ही दिखाई देने लगती है।

कहा जाता है कि जिनके घरों में बच्चा होता है, या फिर जिनके घर में नई बहू आती है, उनके घर में लोहड़ी की धूम और ज्यादा बढ़ जाती है। नवजात बच्चे को तो कुछ समझ ही नहीं आता है, लेकिन जो नई दुल्हनें होती हैं, उनके लिए लोहड़ी काफी अहम मानी जाती है। ऐसे में हर नई दुल्हन लोहड़ी पर काफी अच्छे से तैयार होती है।

अगर शादी के बाद आपकी भी ये पहली लोहड़ी है तो आप खास तरीके से तैयार होकर अपने ससुराल वालों का दिल जीत सकती हैं। अगर आप उन लड़कियों में से हैं, जिन्हें ये समझ नहीं आ रहा कि लोहड़ी पर कैसे तैयार हों, तो ये लेख आपके लिए है। हम आपको यहां नई दुल्हनों के लिए तैयार होने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं।

पहनें पटियाला सूट

अपनी पहली लोहड़ी पर साड़ी या कुछ और पहनने की बजाय पारंपरिक पटियाला सूट ही ट्राई करें। ये पहनकर काफी खूबसूरत लुक आता है। लोहड़ी के दिन अगर आप चटक रंग का सूट पहनेंगी तो आपका लुक और खूबसूरत दिखेगा।

बालों में लगाएं परांदा

अगर आपके बाल लंबे हैं तो आप चोटी बनाकर उसपर परांदा लगा सकती हैं। इससे आपका लुक पंजाबी लगेगा। आजकल बाजार में कई तरह के परांदा आपको आसानी से मिल जाते हैं। आप चाहें तो चोटी पर स्टोन वाली एक्सेसीरिज लगा सकती हैं।

कानों में पहनें झुमके

अगर आप पंजाबी लुक कैरी करने का सोच रहीं हैं तो पटियाला सूट के साथ कानों में झुमके जरूर पहनें। कानों मे हैवी से झुमके आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे।

दुल्हन की तरह करें श्रृंगार

अगर शादी के बाद ये आपकी पहली लोहड़ी है तो हाथों में चूड़ा जरूर पहनें। इसके साथ मेकअप से लेकर कपड़े तक ऐसे पसंद करें, जो आपके लुक को और ज्यादा खूबसूरत दिखने में मदद करें।

पैरों में पहनें मोजरी

पटियाला सूट के साथ आप अगर पैरों में मोजरी पहनेंगी तो ये बेहद खूबसूरत दिखेगा। एक तो इसे पहनने के बाद आपको कोई परेशानी नहीं होगी, दूसरा इसे पहनकर आप आराम से डांस कर सकती हैं।

हाथों में लगाएं मेहंदी

अपनी पहली लोहड़ी के दिन हाथों में मेहंदी जरूर लगाएं। इससे आपका लुक एकदम नई दुल्हन के जैसा ही लगेगा।

श्रुति की तस्वीरों के बीच में आए धर्मेंद्र, साउथ अभिनेत्री ने कुछ यूं दिया रिएक्शन

आमिर खान की लाडली आयरा खान और नूपुर शिकरे ने दस जनवरी को उदयपुर में शादी की थी। बीते दिन शनिवार को नए कपल ने अपनी शादी का रिसेप्शन रखा, जिसमें फिल्मी जगत के सितारों के अलावा साउथ स्टार्स ने भी शिरकत की। हालांकि, साउथ अभिनेता कमल हासन रिसेप्शन में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन उनकी बेटियां श्रुति और अक्षरा पार्टी में नजर आईं। इस समारोह का आयोजन मुंबई के एनएमएसीसी में किया गया था। वहीं, अब रिसेप्शन पार्टी से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें धर्मेंद्र के जरिए फोटोबॉम्ब किए जाने के बाद साउथ अभिनेत्रियां हंसती नजर आ रही हैं। श्रुति और अक्षरा की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

धर्मेंद्र ने की फोटोबॉम्बिंग
वायरल वीडियो की बात करें, तो श्रुति और अक्षरा ब्लैक आउटफिट में पोज देती नजर आ रही थीं, तभी अचानक धर्मेंद्र कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। अभिनेता बिना यह सोचे कि वे दोनों पोज दे रही हैं, अभिनेता अंदर आते हैं और श्रुति और अक्षरा के सामने खड़े हो जाते हैं। दोनों अभिनेत्रियां तेजी से एक तरफ चली जाती हैं, और धर्मेंद्र के पोज खत्म होने के बाद वे हंसने लगती हैं।

इन सितारों ने की शिरकत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयरा और नूपुर की रिसेप्शन पार्टी में आमिर खान ने 2500 मेहमानों को आमंत्रित किया था। इस समारोह में अनिल कपूर, नागा चैतन्य, बच्चन परिवार, मनोज जोशी, शरमन जोशी, फरहान अख्तर, शिबानी, कैटरीना कैफ, गौहर खान, हेमा मालिनी, रेखा, रकुल प्रीत, जैकी भगनानी, रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, धर्मेंद्र, श्रुति हासन और अक्षरा हासन समेत कई दिग्गज सितारे शामिल हुए।

लाल जोड़े में दिखीं आयरा
आयरा खान ने रिसेप्शन पार्टी में लाल जोड़े में बहुत प्यारी लग रही थी। वहीं, नूपुर भी ब्लैक शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे। आमिर की लाडली आयरा ने नूपुर शिकरे ने तीन जनवरी को मुंबई में भव्य विवाह समारोह आयोजित कर रजिस्ट्रेशन मैरिज की थी। इसके बाद उदयपुर में तीन दिवसीय विवाह समारोह आयोजित किया। इसके बाद इस जोड़े ने बुधवार को उदयपुर में एक ‘वाइट वेडिंग’ की।