Saturday , October 26 2024

Editor

अयोध्या में रामभद्राचार्य के अमृत महोत्सव में नृत्य प्रस्तुति देंगी हेमा मालिनी, साझा किया वीडियो

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां धूम धाम से की जा रही हैं। 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है, जिसमें कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी। साथ ही बॉलीवुड के भी कई कलाकार कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। एक ओर रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह की धूम मची हुई है तो वहीं अब यहां एक और बड़ा समारोह आयोजित किया जा रहा है। अयोध्या में जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य का अमृत महोत्सव समारोह का आयोजन यहां 14 जनवरी से 22 जनवरी तक होगा। इस समारोह में कई कलाकार हिस्सा लेंगे, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी भी शामिल होंगी। साथ ही वे इस समारोह में शानदार प्रस्तुति पेश करने वाली हैं, जिसकी जानकारी खुद उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए दी है।

हेमा मालिनी पेश करेंगी नृत्य प्रस्तुति
हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। वीडियो में उन्होंने कहा, ‘मैं राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय पहली बार अयोध्या जा रही हूं। मुझे खुशी है कि 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ वहां एक भव्य मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। यहां 17 जनवरी को स्वामी रामभद्राचार्य के अमृत महोत्सव समारोह में मुझे भी कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका मिला है, जिसमें मैं शाम सात बजे रामायण पर आधारित एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत करूंगी।

ये हस्तियां देंगी प्रस्तुति
अयोध्या में यह कार्यक्रम आज रविवार, 14 जनवरी से शुरू होगा और 22 जनवरी तक चलेगा। आज समारोह के पहले दिन मालिनी अवस्थी कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगी। 15 जनवरी को उज्जैन के शर्मा बंधु और 16 जनवरी को नलिनी कमलिनी का कार्यक्रम होगा। वहीं, 17 जनवरी को अभिनेत्री हेमा मालिनी नृत्य प्रस्तुति देंगी और 18 तारीख को कन्हैया मित्तल, 19 जनवरी को मनोज मुंतशिर और 20 को अनूप जलोटा की भजन संध्या का कार्यक्रम होगा। वहीं, कार्यक्रम के अंतिम दिन कुमार विश्वास की राम कथा आयोजित की गई है।

राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा
22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, जिसमें गणमान्य व्यक्ति और सभी क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 22 जनवरी को दोपहर में राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला को विराजमान करने का निर्णय लिया है। भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या, भारत के लोगों के लिए महान आध्यात्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व रखती है। ट्रस्ट ने समारोह के लिए सभी संप्रदायों के 4000 संतों को भी आमंत्रित किया है। अयोध्या में राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान मुख्य समारोह से एक सप्ताह पहले 16 जनवरी को शुरू होंगे।

आयरन मैन बन डाउनी जूनियर ने दिया अपना सर्वश्रेष्ठ, बोले- शैली के कारण दिया गया कम ध्यान

हॉलीवुड स्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने पिछले सप्ताह सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए गोल्डन ग्लोब प्राप्त किया है। रॉबर्ट ने मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) की 10 फिल्मों में आयरन मैन की भूमिका निभाई है। रॉबर्ट डाउनी जूनियर का मानना है कि उन्होंने आयरन मैन फिल्मों में अपना सर्वश्रेष्ठ अभिनय किया है। मगर सुपरहीरो की शैली में उन्हें पर्याप्त पुरस्कार नहीं मिले हैं।

अपने आयरन मैन के किरदार पर बोले रॉबर्ट डाउनी
रॉब लोव के पॉडकास्ट लिटरली पर ओपेनहाइमर स्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने कहा, ‘मार्वल के कोकून में रहने के बाद मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ जहां मुझे लगता है कि मैंने अब तक का सबसे अच्छा काम किया है, लेकिन इसकी शैली के कारण इस पर थोड़ा ध्यान नहीं दिया गया।’ रॉबर्ट डाउनी जूनियर आखिरी बार आयरन सूट में 2019 की टी एवेंजर्स: एंडगेम में नजर आए थे। इसमें सुपरहीरो की मौत हो गई थी।

आयरन मैन की भूमिका में आखिरी बार 2019 में आए थे नजर
रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स यानी की एमसीयू में सुपरहीरो आयरन मैन के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त कर दिया था। डाउनी जूनियर ने आखिरी बार 2019 की द एवेंजर्स: एंडगेम में आयरन मैन की भुमिका निभाई थी। फिल्म में उनकी मौत के बाद से दर्शकों को उम्मीद थी कि वह आयरन मैन की भूमिका में वापस नजर आएंगे। मगर, प्रमुख केविन फाईगी ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि किसी जादुई तरीके से सुपरहीरो की मृत्यु के पल को नहीं बदला जाएगा।

ओपेनहाइमर के लिए मिला सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का खिताब
डाउनी जूनियर को हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2024 में ओपेनहाइमर के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया है। यह तीसरा मौका था, जब उन्होंने यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड अपने नाम किया है। क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ में लुईस स्ट्रॉस की भूमिका निभाने के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में धमाल मचा दिया था।

आज का राशिफल; 14 जनवरी 2024

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने आसपास रह रहे लोगों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे, जिसके कारण आपको अपने कामों को करने में समस्या होगी। आप कई योजनाओं में धन का निवेश कर सकते हैं, जो भविष्य में आपके लिए अच्छे रहेगी। आप अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। मित्रों के साथ आप कुछ यादगार पल व्यतीत करेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में एकाग्र होकर जुटना होगा, तभी वह परीक्षा में जीत हासिल कर सकेंगे। आपका कोई काम यदि लंबे समय से अटक रहा था, तो वह पूरा हो सकता है।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी और आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात हो सकती है। आप कार्यक्षेत्र में अपनी मनमानी चलाने से पछताएंगे, तभी जूनियर्स को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। राजनीति में कार्यरत लोगों के काम का उनके साथी विरोध कर सकते हैं, जिसके कारण उनकी छवि खराब हो सकती है। आप यदि किसी बैंक, व्यक्ति और संस्था आदि से धन उधार लेने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। जीवनसाथी का सहयोग बढ़ाने से आपको भरपूर मात्रा में लाभ मिलता दिख रहा है।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। जन कल्याण के कार्यों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। भाग्य का साथ मिलने से आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। व्यक्तिगत संबंधों में आपका पूरा प्रयास रहेगा। यदि आपने किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसमें आपको जीत मिलने की संभावना बनती दिख रही है। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दानपुण्य के कार्य में भी लगा सकते हैं। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए परस्पर सहयोग की भावना लेकर आने वाला है। सेवा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। व्यापार में आपको किसी से धन उधार लेने से बचना होगा, नहीं तो उसे उतार पाना मुश्किल होगा। आप अपने अंदर चल रही कमियों को निकाले और यदि कोई गलती हो, तो उसमें आपको तुरंत माफी मांगनी होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने बॉस की किसी गलत बात पर हां में हां नहीं मिलना है, नहीं तो बाद में कोई नई समस्या खड़ी हो सकती है। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। व्यवसाय में आपको अच्छा लाभ मिलने की पूरी संभावना है। आपके कुछ महत्वपूर्ण प्रयास गति पकड़ेंगे। मित्रों और सहकर्मियों के साथ आप कोई धोखा ना करें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए समस्या हो सकती है। साझेदारी में काम कर रहे लोग किसी बड़ी डील को फाइनल कर सकते हैं। आपको कुछ अनुबंधों का लाभ मिलेगा। लेनदेन से संबंधित मामलों में आप अपनी बात लोगों के सामने स्पष्ट रखें, नहीं तो समस्या आ सकती है। आपका कोई विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकता है।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आपको परिस्थितियों को देखकर चलने की आवश्यकता है और आप किसी काम को लेकर अति उत्साहित ना हो। यदि आपने किसी जोखिम भरे काम में हाथ डाला, तो आपको समस्या हो सकती है। आप अपनी मेहनत व लगन से कार्यक्षेत्र में एक अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। आपको किसी संपत्ति का सौदा करते समय उसके जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। शिक्षा से जुड़े लोगों को किसी नए काम को करने का मौका मिल सकता है। माता-पिता यदि आपको कोई सलाह दे, तो आप उस पर अमल अवश्य करें। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे आप पारिवारिक समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आप किसी काम को लेकर उतावलापन ना दिखाएं।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप कुछ नये लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे और परिवार में यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह दूर होगी और सभी एक दूसरे से नजदीकियां बढ़ाएंगे। आपको पिताजी से किसी बात को लेकर जिद व अहंकार नहीं दिखाना है, नहीं तो समस्या आ सकती है। घूमने फिरने का दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आप अपनों के साथ आज कुछ खुशियों से भरे पल व्यतीत करेंगे। वरिष्ठ सदस्यों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपकी कुछ योजनाओं से आपको अच्छा लाभ मिल सकता है।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे और भाईचारे पर आपका पूरा ध्यान रहेगा। भाई बंधुओं से यदि किसी बात को लेकर समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी और दोनों एक दूसरे के नजदीक आएंगे। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा होता दिख रहा है। आपको अपने किसी मित्र की सेहत के चिंता सता सकती है, लेकिन जो लोग अपने कामों को लेकर नीति बनाएंगे, उनके सभी काम पूरे हो सकते हैं। यदि आपने उनमें ढील बरती, तो उन्हें पूरा करने में आपको समस्या होगी।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। बड़ों का साथ और सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। रक्त संबंधी रिश्तों में चल रही अनबन को दूर करने की कोशिश करेंगे। संतान को आप संस्कारों और परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। श्रेष्ठ कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आपको निजी मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है। आप कार्यक्षेत्र में किसी काम में यदि जल्दबाजी दिखाएंगे, तो उसमें आपसे कोई गलती हो सकती है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को और अधिक मेहनत करनी होगी।
कुंभ राशिः
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप बिजनेस में कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं और आप अपनी वाणी की मधुरता बनाए रखें, तभी आप लोगों को अपनी और आकर्षित कर पाएंगे। कार्यक्षेत्र में आप अपनी प्रतिभा से अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे लोगों को हैरानी होगी। रचनात्मक कार्यों में आपकी खूब रुचि रहेगी। आपको किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होने का मौका मिल सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने कामों में ढील ना दें, नहीं तो उन्हें पूरा करने में आपको समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई में एकाग्र होकर जुटना होगा।
मीन राशिः
मीन राशि के लिए आज का दिन ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपने कामों को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहेंगे, लेकिन आप यदि व्यवसाय में किसी से लेनदेन करें, तो उसमें सावधानी बरतें। परिवार में आप अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। किसी कानूनी मामले में आप अपने कामों में ढील ना दें, नहीं तो वह आपके लिए समस्या बन सकता हैं, जो जातक विदेश की यात्रा करने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो उनकी वह इच्छा भी पूरी हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों को अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा।

अमेरिका ने यमन की राजधानी सना में फिर बरसाए बम, हूती विद्रोहियों की चेतावनी- इसकी सजा मिलेगी

अमेरिकी सेना ने शनिवार की सुबह एक बार फिर से यमन के हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर बमबारी की। इससे पहले अमेरिका ने शुक्रवार को भी ब्रिटेन की सेना के साथ मिलकर यमन में कई जगहों पर हूती विद्रोहियों के खिलाफ भीषण हवाई हमले किए थे। शनिवार को हुआ हमला राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया।

अमेरिका ने 28 जगहों को बनाया निशाना
शुक्रवार को अमेरिका और ब्रिटेन के संयुक्त हमले में 28 स्थानों पर हूती विद्रोहियों के 60 से ज्यादा ठिकानों पर हमले किए गए थे। साथ ही अमेरिका ने अपने व्यापारिक जहाजों को कुछ दिनों तक लाल सागर से दूर रहने की सलाह दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हूतियों पर हवाई हमले की पुष्टि करते हुए ही कहा था कि अगर हूती विद्रोहियों ने व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाना बंद नहीं किया तो उन पर फिर से निशाना बनाया जा सकता है। अमेरिका के हमलों के बाद पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है, जो पहले से ही इस्राइल हमास युद्ध की वजह से तनाव से जूझ रहा है।

हूती विद्रोहियों ने दी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी
वहीं अमेरिका के हमलों के बाद हूती विद्रोहियों ने भी जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। हूती सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याहया सारी ने बयान जारी कर कहा है कि अमेरिका को इन हमलों की सजा मिलेगी। अमेरिका का कहना है कि हवाई हमलों में हूती विद्रोहियों के उन ठिकानों को निशाना बनाया गया, जहां ज्यादा जनसंख्या नहीं थी और खासकर हूतियों के हथियारों, रडार और अहम ठिकानों पर हमले किए गए। इन हमलों में ज्यादा लोगों की मौत की आशंका नहीं है।

गौरतलब है कि ईरान समर्थित हूती विद्रोही इस्राइल हमास युद्ध के बाद से लाल सागर से गुजरने वाले व्यापारिक जहाजों को निशाना बना रहे थे। अमेरिकी नौसेना ने कई बार हूती विद्रोहियों के ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम किया था। हालांकि बार-बार चेतावनी के बावजूद हूती विद्रोहियों का जहाजों को निशाना बनाना जारी था। इसके चलते अंतरराष्ट्रीय शिपिंग रूट बाधित हो रहा था। यही वजह रही कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश ब्रिटेन ने शुक्रवार को यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर भारी गोलाबारी की।

दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट में पहले नंबर पर छह देश, PAK कमजोर की लिस्ट में, जानें भारत का हाल

दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट्स की सूची जारी हो चुकी है। हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2024 के मुताबिक, इस बार पहले नंबर पर एक-दो नहीं बल्कि छह देश हैं। यानी इन छह देशों के पासपोर्ट सबसे ताकतवर हैं। यह पासपोर्ट अपने नागरिकों को दुनिया के 227 गंतव्यों में से 194 में बिना वीजा के एंट्री की सुविधा मुहैया कराते हैं। जिन छह देशों ने पहले नंबर पर जगह बनाई है, उनमें यूरोप के फ्रांस, जर्मनी, इटली और स्पेन शामिल हैं। वहीं, लगातार पांच वर्षों से इस स्थान पर बने रहे एशियाई देश जापान और सिंगापुर एक बार फिर नंबर-1 हैं।

हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के टॉप-10 में एक बार फिर यूरोपीय देशों ने पैठ बनाई है। लिस्ट में दूसरे स्थान पर दक्षिण कोरिया के साथ फिनलैंड और स्वीडन हैं, जजिनके पासपोर्ट 193 गंतव्यों तक बिना वीजा जाने की सुविधा देते हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड और नीदरलैंड हैं, जिनके पासपोर्ट पर नागरिक 192 गंतव्यों पर वीजा-फ्री एंट्री ले सकते हैं। 191 गंतव्यों तक बिना वीजा के जाने की छूट के साथ ब्रिटेन ने चौथे स्थान पर जगह बनाई है। वह पिछले साल छठे पायदान पर था।

लिस्ट में भारत कहां?
भारत को इस लिस्ट में 80वें स्थान पर रखा गया है। भारतीय अपने पासपोर्ट के जरिए मौजूदा समय में 62 गंतव्यों पर बिना वीजा के जा सकते हैं। इनमें थाईलैंड, इंडोनेशिया, मॉरिशस, श्रीलंका और मालदीव शामिल हैं। दूसरी तरफ भारत के पड़ोसी देशों की बात करें तो जहां 85 गंतव्यों में वीजा-फ्री एंट्री के लिए चीन को 62वें स्थान पर रखा गया है।

सबसे कमजोर पासपोर्ट की लिस्ट में शामिल पाकिस्तान?
वहीं, सबसे कमजोर पासपोर्ट की बात की जाए तो इसमें अफगानिस्तान का नंबर सबसे ऊपर है। हालांकि, पाकिस्तान का पासपोर्ट भी सबसे कमजोर की लिस्ट में चौथे नंबर पर है। युद्ध प्रभावित सीरिया और इराक के पासपोर्ट इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर हैं। सबसे कमजोर पासपोर्ट में पाकिस्तान की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके पासपोर्ट की स्थिति युद्ध झेल रहे यमन और सोमालिया से भी खराब है। इसके अलावा नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका का पासपोर्ट भी कमजोर पासपोर्ट की लिस्ट में रखे गए हैं।

सुनक कैबिनेट की बर्खास्त मंत्री ने रवांडा बिल पर सरकार को घेरा, कहा- इस बिल को वापस लेना होगा बेहतर

ब्रिटेन की बर्खास्त मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के रवांडा विधेयक पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का रवांडा सुरक्षा विधेयक अगले सप्ताह संसद में पेश किया जाना है। सुनक की पूर्व कैबिनेट सहयोगी ने कहा है कि इस विधेयक से कोई फायदा नहीं होगा। हाउस ऑफ कॉमन्स में कड़े बयानों के बाद, भारतीय मूल की पूर्व मंत्री ने शुक्रवार को जीबी न्यूज के चैनल के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि वह विधेयक के वर्तमान स्वरूप का समर्थन नहीं करेंगी।

पिछले महीने कॉमन्स में पहली बाधा को पार करने के बाद अब अपनी संसदीय प्रक्रिया से गुजर रहे विवादास्पद विधेयक में ब्रिटेन में शरण चाहने वालों को पूर्वी अफ्रीकी देश में निर्वासित करने के रास्ते में आने वाली कानूनी बाधाओं को दूर करने की कोशिश की गई है।

ब्रेवरमैन ने एक साक्षात्कार में, “मैं केवल उस विधेयक का समर्थन करने जा रही हूं जो काम का हो। वर्तमान में जो मसौदा तैयार किया गया है, वह किसी काम का नहीं है। अगर इसमें कोई सुधार नहीं होता है, तो मुझे इसके खिलाफ मतदान करना होगा, इसका मुझे डर है। मुझे ऐसे मुद्दों पर वोट देने के लिए संसद भेजा जाता है, मुझे इसके पक्ष या विपक्ष में होना होगा, मैं इसे केवल बैठ कर देख नहीं सकती।” ब्रिटिश सांसदों को अगले सप्ताह मंगलवार और बुधवार को विधेयक में संशोधनों पर बहस और मतदान करना है, यह किसी भी नए कानून को आगे की जांच के लिए हाउस ऑफ लॉर्ड्स में भेजे जाने से पहले कॉमन्स में पारित होने का अंतिम चरण है।

इस विधेयक का पारित ना होना सुनक के लिए एक बड़ा सिरदर्द साबित हो सकता है। सुनक को हार का सामना करना पड़ सकता है अगर उनकी अपनी कंजर्वेटिव पार्टी के 32 सांसद इसके खिलाफ वोट कर दें तो। अगर ऐसा होता है तो 1977 के बाद से ऐसा पहली बार होगा। 1977 से अब तक हाउस ऑफ कॉमन्स में तीसरी रीडिंग में कोई भी सरकारी बिल नहीं अटका है।

बावरमैन ने कहा, ‘मैं उन मंत्रियों की बड़ी संख्या से बहुत चिंतित हूं, जिनसे मैंने बात की है, जिन्हें इस विधेयक के बारे में गंभीर आपत्ति है। संख्या के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने जवाब दिया, “ओह, दर्जनों लोग इस बिल से सहमत नहीं है।” पूर्व गृह सचिव ने कहा कि सुनक के लिए ‘सेफ्टी ऑफ रवांडा बिल’ को रोकना और ‘नौकाओं को नहीं रोकने वाला’ कानून बनाने की बजाय फिर से शुरुआत करना ‘कहीं बेहतर’ होगा।

महिला के हाथ-पैर बांधकर डाल दिया, नकदी व जेवर लूट ले गए; बदमाशों ने घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम

उत्तर प्रदेश के एटा में शुक्रवार की रात बदमाशों ने एक महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने महिला को दूसरे कमरे में बांधकर डाल दिया। बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह महिला बंधन मुक्त हुई और पुलिस को सूचना दी। लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पड़ताल शुरू कर दी।

घटना मिरहची थाना क्षेत्र के गांव लालपुर में हुई। लूट की वारदात गांव निवासी विमलेश देवी के मकान में हुई। महिला का कहना है कि रात करीब 1:15 बजे पेशाब करने के लिए उठी थी। जैसे ही दरवाजा बंद किया, तभी दो बदमाश आए और पकड़ लिया। इसके बाद दो अन्य बदमाश आए और मुंह दबा लिया।

इसकी वजह से आवाज नहीं निकल सकी। बदमाशों ने कमरे में पड़े दुपट्टा से आंख बांध दी और साड़ी से हाथ-पैर बांध कर डाल दिया। इसके बाद बदमाशों ने दूसरे कमरे में रख बक्से व अलमारी के तालों को तोड़ा। उसमें रखी पायल, करधनी, अंगूठी और करीब 1 लाख 30 हजार रुपये लूट ले गए।

महिला के गोद लिए पुत्र पवनेश कुमार ने बताया कि मां का मुंह भी बांधा गया था। इसकी वजह से चिल्ला नहीं सकी। बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह हाथ-पैर खोल अन्य परिजन को जानकारी दी। रात में ही डायल 112 पर सूचना दी। तब पुलिस पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इसके बाद भी थाने से पुलिस गांव नहीं आई। कोरा आश्वासन दिया जाता रहा। इसकी वजह से तहरीर देने में भी देरी हुई। शनिवार को तहरीर दी गई। थानाध्यक्ष कृष्णकांत लोधी ने बताया कि शनिवार की सुबह महिला ने तहरीर दी है। उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है।

BHU के विशेषज्ञों की देखरेख में राममंदिर के अंदर-बाहर लग रहीं 1000 मूर्तियां, हर खंभे की है खास पहचान

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के प्रतिमा विज्ञानियों की देखरेख में अयोध्या के भव्य राम मंदिर में मूर्तियां लगाई जा रही हैं। सभी मूर्तियां शास्त्र सम्मत रहें, इसे सुनिश्चित किया जा रहा है। भूतल पर जो मंदिर बना है, उसके आंतरिक और बाहरी हिस्से में छोटी-बड़ी करीब एक हजार से ज्यादा मूर्तियां लगी हैं। हर खंभे पर आठ देवताओं की मूर्तियां लगाई गई हैं। पिलर पर छह से सात इंच, पिलर के ऊपर एक से डेढ़ फुट और आंतरिक हिस्से में कई जगह चार फुट की मूर्तियां लगी हैं। राम मंदिर में लगने वाली मूर्तियां शास्त्र सम्मत रहें, इसके लिए आइकोनोग्राफी (प्रतिमा विज्ञान) का सहारा लिया जा रहा है। एक-एक मूर्ति का अध्ययन किया जा रहा, फिर लगाने की औपचारिकता पूरी की जा रही है। विज्ञानी मूर्तियों को प्रमाणित करते हैं, फिर मूर्तिकार उसे तराशते हैं।

श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र और संस्कृति मंत्रालय की पहल पर बीएचयू के कला इतिहास विभाग में पूर्व प्रोफेसर रहे डॉ मारुति नंदन तिवारी, बीएचयू के दृश्य कला संकाय में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शांतिस्वरूप सिन्हा और नेशनल गैलरी ऑफ मार्डन आर्ट्स दिल्ली के डायरेक्टर जनरल संजीव सिंह गौतम मूर्तियों को प्रमाणित कर रहे हैं। उनका कहना है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भले ही 22 जनवरी को हो रही है, लेकिन मंदिर का काम दिसंबर 2025 तक पूरा होगा। भूतल पर काम पूरा हो गया है। प्रथम और द्वितीय तल पर भी काम चल रहा है। हर तल की मूर्तियां दिसंबर 2025 तक लगाई जाएंगी।

मंदिर के प्रवेश द्वार पर दाईं तरफ गंगा और बाईं तरफ यमुना की प्रतिमा लगवाई
टीम की अगुवाई करने वाले डॉ मारुति नंदन तिवारी का कहना है कि मंदिर के द्वार पर लगी गंगा और यमुना की मूर्तियां शास्त्र सम्मत हैं। दाईं तरफ गंगा और बाईं तरफ यमुना की प्रतिमा लगवाने का सुझाव दिया गया था। ऐसी ही मूर्तियां देश के दूसरे मंदिरों में लगी हैं।

डॉ. शांति स्वरूप सिन्हा का कहना है कि मूर्तियों के अध्ययन में प्रतिमा विज्ञान यानी आइकोनोग्राफी की भूमिका महत्वपूर्ण है। प्रो. तिवारी के निर्देशन में चल रहे इस सेवा कार्य
में बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। अध्ययन का यह काम अभी जारी है।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष को दी रिपोर्ट
प्रो. मारुतिनंदन ने बताया कि तीन महीने पहले ही मूर्तियों को प्रमाणित करने की जिम्मेदारी मिली है। इसकी रिपोर्ट श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष को दी गई है। इसमें करीब एक हजार मूर्तियों का ब्योरा है। एक-एक मूर्तियों को लगाने का बारीकी से अध्ययन कर उसका जिक्र किया गया है। राम से जुड़े विग्रहों के शास्त्र सम्मत और प्रवेश द्वार पर नवग्रह का अंकन करने संबंधी सुझाव दिए गए। मंदिर के बाहर लगने वाली देव मूर्तियों के क्रम, स्थान विशेष के अंकन सहित अन्य जगहों पर जो कुछ भी प्रतिमा विज्ञान के अनुसार सही है, उसका सुझाव भी शामिल किया गया है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान झड़प, दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग, मौके पर अफरा-तफरी

मुरादाबाद में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर दो पक्षों में झड़प हो गई। एक बीच एक युवक ने फायरिंग कर दी। इससे अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को शांत करवाया। अधिकारियों ने बताया कि कटघर थाना क्षेत्र के देवापुर में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम चल रहा था।

तभी दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर उनमें बहस के बाद मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि इस बीच एक युवक ने फायरिंग कर दी। इससे हंगामा मच गया। फायरिंग और विवाद की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को शांत करवाने की कोशिश की लेकिन वह आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़ गए। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। फायरिंग करने वाला युवक मौके से फरार हो गया। वह भाजपा नेता बताया जा रहा है।

पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च को, आयोग जारी किया कैलेंडर

सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)-2024 की प्रारंभिक परीक्षा इस वर्ष 17 मार्च को और मुख्य परीक्षा सात जुलाई से आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शुक्रवार को वर्ष 2024 के लिए भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया।

आयोग की ओर से जारी कैलेंडर में 16 परीक्षाएं शामिल की गईं। कैलेंडर संकेत दे रहा है कि आयोग एक साल में दो पीसीएस परीक्षाओं का चयन परिणाम जारी करने की तैयारी में है। पीसीएस-2024 के तहत 220 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी एक जनवरी से शुरू हो चुकी है। आयोग ने लक्ष्य निर्धारित किया था कि पीसीएस-2023 का अंतिम चयन परिणाम प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन की तिथि से नौ माह के भीतर जारी कर देगा।

पीसीएस-2023 की इंटरव्यू प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई और आयोग अब अपना लक्ष्य पूरा करने की ओर है। अगर इसी तरह पीसीएस-2024 का चयन परिणाम भी प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन की तिथि से नौ माह के भीतर जारी कर दिया जाता है तो पीसीएस-2024 का परिणाम भी इसी वर्ष जारी हो जाएगा, जो आयोग के लिए नया रिकॉर्ड होगा।
कई परीक्षाओं के लिए आरक्षित की गईं तिथियां

आयोग ने कई परीक्षाओं के लिए कैलेंडर में तिथियां आरक्षित कर ली हैं। आयोग के सचिव अशोक कुमार के अनुसार प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज की स्क्रीनिंग परीक्षा से संबंधित प्रस्तावित नियमावली के शासन द्वारा प्रख्यापित किए जाने के बाद आरक्षित तिथि में परीक्षा होगी। प्रवक्ता जीसीआई, एलटी ग्रेड शिक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी के पदों की समकक्ष अर्हता निर्धारित होने के बाद परीक्षा तिथि घोषित होगी। राज्य कृषि सेवा परीक्षा, सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा की परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम के संदर्भ में शासन के अनुमोदन के बाद आरक्षित तिथि में परीक्षा होगी।
वर्ष 2024 का परीक्षा कैलेंडर

परीक्षा – तिथि

1. समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा, 2023 – 11 फरवरी
2. पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा, 2024 – 17 मार्च

3. स्टाफ नर्स (यूनानी/आयुर्वेद) (पुरुष/महिला) प्रारंभिक परीक्षा, 2023 – 22 मार्च
4. सहायक नगर नियोजक प्रारंभिक परीक्षा, 2023 – सात अप्रैल

5. अपर निजी सचिव परीक्षा, 2023 (शाॅर्टहैंड/टाइप) – नौ अप्रैल
6. स्टाफ नर्स एलोपैथी (पुरुष/महिला) मुख्य परीक्षा, 2023 – 24 अप्रैल

7. स्टाफ नर्स (यूनानी/आयुर्वेद) (पुरुष/महिला) मुख्य परीक्षा, 2023 – नौ जून से
8. सहायक नगर नियोजक (मुख्य) परीक्षा, 2023 – 19 जून से

9. पीसीएस मुख्य परीक्षा, 2024 – सात जुलाई से
10. समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) मुख्य परीक्षा, 2023 – 28 जुलाई से

11. उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा, 2021 (अवशेष विषय) – 18 अगस्त
12. उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन/प्रशिक्षण) सेवा परीक्षा, 2023 – 25 अगस्त

13. चिकित्साधिकारी यूनानी (स्क्रीनिंग) परीक्षा, 2023 – 15 सितंबर
14. चिकित्साधिकारी होम्यापैथिक तथा आवासीय चिकित्साधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा, 2023 – 20 अक्तूबर

15. चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक (स्क्रीनिंग) परीक्षा, 2023 – 20 अक्तूबर
16. वैज्ञानिक अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा, 2023 – 10 नवंबर