Friday , October 25 2024

Editor

रियल लाइफ हीरो के किरदार ही क्यों निभाते हैं सिद्धार्थ? अभिनेता ने खुद बताई वजह

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी आगामी सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के जरिए सिद्धार्थ ही नहीं इस सीरीज के निर्माता रोहित शेट्टी भी ओटीटी प्लेटफार्म पर कदम रख रहे हैं। हाल ही में, एक बातचीत के दौरान अभिनेता ने बताया कि उन्होंने फिल्मों में रियल लाइफ हीरो पर आधारित भूमिकाएं क्यों चुनीं?

रियल लाइफ हीरो के किरदार निभाना पसंद
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, ‘मुझे रियल लाइफ के हीरो की भूमिका निभाने में अच्छा लगता है, क्योंकि इन किरदारों के बारे में हमने वास्तव में देखा या सुना है और जब ये हीरो बहादुर काम करके देश को गर्व महसूस कराते हैं, तो इन हीरो की कहानी बड़े पर्दे पर उतारकर दर्शकों तक पहुंचाई जाती है। अभिनेता ने आगे कहा, ‘मुझे भू-राजनीति के कुछ हिस्से पसंद हैं। वहीं, जब मैं डाक्यूमेंट्री देखता हूं, तो मुझे वास्तविक जीवन के मिशन पसंद आते हैं। मेरी फिल्म ‘शेरशाह’ वास्तविक जीवन के नायक पर आधारित फिल्म थी।’

पुलिस अधिकारियों के जीवन को लेकर कही यह बात
अभिनेता ने ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ सीरीज के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हम सभी पुलिस अधिकारियों को देखते हैं। उनके साथ कभी करीब से बातचीत नहीं कर पाते हैं, लेकिन जब आप इस तरह का किरदार निभाते हैं, तो तब आपको एहसास होता है कि असल जीवन में उन्हें कितनी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उनके सामने कितनी चुनौतियां होती हैं। उन्हें निजी जिंदगी में भी कितना संघर्ष करना पड़ता है। मैंने ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है। इस किरदार को निभाने पर मुझे ये एहसास हुआ कि पुलिस अधिकारी का जीवन कितना चुनौतीपूर्ण होता है।’

इस दिन होगी स्ट्रीम
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म की बात करें, तो अभिनेता की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ अमेजन प्राइम वीडियो पर 19 जनवरी 2024 से स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज का निर्देशन रोहित शेट्टी ने अपने सहायक सुशांत प्रकाश के साथ किया है। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, विवेक ओबेरॉय, श्वेता तिवारी, निकितिन धीर, ऋतुराज सिंह और मुकेश ऋषि की मुख्य भूमिकाएं हैं।

नहीं रहीं मशहूर शास्त्रीय गायिका प्रभा अत्रे, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

मशहूर शास्त्रीय गायिका प्रभा अत्रे हमारे बीच नहीं रहीं। 92 वर्ष की आयु में गायिका का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। हार्ट अटैक के बाद उन्हें पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। दिग्गज गायिका हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के किराना घराने से जुड़ी थीं।

आज का राशिफल; 13 जनवरी 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप पर बड़ों का साथ व सहयोग बना रहेगा। शुभ कार्यों में आपके पूरे रुचि रहेगी। आपको किसी काम की लेकर अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखें, नहीं तो आपके काफी कम रुक सकते हैं। आपको कुछ नए संपर्कों से लाभ मिलेगा। आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचे नहीं तो उसमें आपको समस्या आ सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में जुड़े लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना बनती दिख रही है।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए आध्यात्म के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपका कामों पर पूरा फोकस रहेगा। आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा,नहीं तो आपको उसे पूरा करने में समस्या आ सकती है। आप किसी की सलाह पर चलकर अच्छा नाम कमाएंगे। कार्य क्षेत्र में आपको अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिल सकता है। आप अपनी किसी पुरानी योजना को लेकर परेशान रहेंगे। यदि आपने उसमें धन लगाया,तो वह आपके लिए नुकसान लेकर आ सकती हैं। आपको यदि पार्टनरशिप में किसी काम को करने का मौका मिले,तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए मेहनत और लग्न से काम करने के लिए रहेगा। व्यापार में आपको अच्छा लाभ मिलने वाला है। शिक्षा से जुड़े लोगों को मन मुताबिक काम मिल सकता है। आपका किसी नए मकान को खरीदने का सपना पूरा होगा। आप किसी से धन ना लें नहीं तो आपको उसे पूरा करने में समस्या होगी। आपके माता जी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है,जिसके कारण आपके कामों में समस्या आएगी। कार्यक्षेत्र में कोई आपके कामों को लेकर विरोध कर सकता है। आपका मन पूजा पाठ में खूब लगेगा जिसे देखकर परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ से आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। व्यापार में आपको अच्छा लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। आप सबको लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। आप कोई जरूरी निर्णय बहुत ही सोच विचार कर लें नहीं तो समस्या आ सकती है। आप अपने कामों के लिए योजना बनाएं तभी वह पूरी हो सकती हैं। यदि आपने साझेदारी में किसी काम को किया है तो उससे आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना बनती दिख रही है। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। आपको किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचना होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज सावधान रहने की आवश्यकता है। आप आज अति उत्साहित होने से बच्चे नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोग अपने कामों से एक अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। आप किसी पुरानी योजना को लेकर परेशान रहेंगे। निर्णय लेने की क्षमता का आज आपको पूरा लाभ मिलेगा। आपको अपने सहकर्मियों से कोई भी बात नहीं छुपानी है। माता-पिता के आशीर्वाद से आज आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप व्यक्तिगत प्रदर्शन से अच्छा नाम कमाएंगे। कार्य क्षेत्र में आज आपको पूरा साथ मिलेगा लेकिन शारीरिक समस्याओं के कारण आज आप थोड़ा परेशान रहेंगे। कामकाज में आज दिल ना दे नहीं तो आपके काम में कर सकते हैं। आज आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा नहीं तो आपके काम रुक सकते हैं। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे। आपने यदि किसी से कुछ कर्ज लिया था तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए आनंद में रहने वाला है। आपको कुछ निजी मामलों पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। संतान की तरक्की में आ रही बाधा दूर होगी। आपको माताजी से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आपको अपने काम में आ रही समस्याओं को लेकर अपने किसी मित्र से बातचीत करनी पड़ सकती है। आपका कोई परिचय आज आपसे किसी बात को करना राज हो सकता है। विद्यार्थियों का किसी परीक्षा को देना होगा। आज आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। कुछ नए संपर्कों का आज आपको लाभ मिलेगा। भाई बंधुओं से नजदीकी बढ़ेगी। आपको किसी लक्ष्य पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। नहीं तो आपको उसे पूरा करने में समस्या होगी। आपकी किसी काम में यदि आपको समस्या आ रही थी वह आज दूर हो सकती है। आपका कोई विरोधी आज आपको परेशान करने की कोशिश कर सकता है। आपको व्यापार में किसी को साझेदार बनने से बचना चाहिए वह आपको धोखा दे सकता है। माता जी के आशीर्वाद से आज आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी बुद्धि में विवेक से आज वह सब कुछ पा सकते हैं जिनकी आपके पास कमी थी। संतान को संस्कारों में परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आपको किसी से धन उधार लेने से बचना होगा नहीं तो आपको उसे पूरा करने में समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिल सकता है।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। व्यापार में आज आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा । आप अपनी वाणी के मधुरता बनाए रखें तभी आप लोगों को अपनी और आकर्षित कर पाएंगे। आपको कुछ महत्वपूर्ण विषयों को लेकर पिताजी से बातचीत करनी होगी। कार्यक्षेत्र में आपके दिए का सुझावों का स्वागत होगा जिससे आपको खुशी होगी। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। आपको किसी पुराने निवेश से आज अच्छा लाभ मिल सकता है। आपके मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी तो वह आज दूर होगी।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप अपनी जिम्मेदारी बहुत ही सावधानी से पूरी करें नहीं तो आपसे कोई चूक हो सकती है। आपको अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखना होगा। जो जातक विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। आपको किसी निवेश संबंधी योजना में बहुत ही सूझबूझ कर धन लगाना होगा । कामकाज को लेकर यदि आप परेशान चल रहे हैं तो आपकी वह समस्या पूरी दूर हो सकती है। विद्यार्थियों को अपने पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं के कारण आज अपने सीनियर से मदद लेनी पड़ सकती है।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत रहने वाला है। आपको वरिष्ठ सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा। मित्रों के साथ आप कुछ यादगार पल व्यतीत करेंगे। आपको कार्य क्षेत्र में लोगों की बातों में आने से बचना होगा,नहीं तो आपका कोई नुकसान हो सकता है। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है और आपको कोई सूचना सुनने को मिल सकती है। आपकी किसी पुरानी गलती से आज पर्दा उठ सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती हैं। आप कोई जरूरी जानकारी किसी दूसरे के सामने उजागर न करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।

गोरखपुर में पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई गलन, दोपहर में धूप से राहत…

जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते इन दिनों चल रही उत्तर-पश्चिमी हवा ने गलन बढ़ा दी है। बृहस्पतिवार सुबह से दिन में 12 बजे तक गलन भरी ठंड लोगों को परेशान करती रही। दिन चढ़ने पर धूप निकलने से लोगों ने राहत महसूस की लेकिन बर्फीली हवा परेशान करती रही।

मौसम विभाग की माने तो बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। बुधवार को अधिकतम तापमान 19.6 व न्यूनतम 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया बृहस्पतिवार को हवा में 79 से 82 प्रतिशत नमी दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञ शफीक सिद्दीकी ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और उत्तर-पश्चिमी हवा चलने से गलन भरी ठंड बनी रहेगी। हालांकि दिन में धूप निकलेगी।

बस्ती में आ रही अवध की रिंग रोड,13 गांवों से होकर गुजरेगी

अयोध्या की रिंग रोड बस्ती भी पहुंचेगी। जिले के सीमावर्ती 13 गांवों से होकर यह सड़क गुजरेगी। इस सड़क के चलते जिले से बगल का जनपद गाेंडा, आंबेडकरनगर और अयोध्या सीधे जुड़ेगा। आवागमन की चहल- पहल बढ़ जाएगी। रिंग रोड के जरिये पर्यटक बस्ती के पौराणिक स्थलों पर सहजता से पहुंचेंगे।

अयोध्या तीर्थ क्षेत्र के चारों तरफ प्रस्तावित रिंग रोड बस्ती सीमा में 13 गांवों से होकर गुजरेगा। निर्माण की जिम्मेदारी एनएचएआई को मिली है। रिंग रोड के लिए बस्ती, अयोध्या व गोंडा में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया 22 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है। बस्ती में इस सड़क के लिए कुल 618 किसानों से 41 हेक्टेयर जमीन 30 करोड़ की लागत से क्रय की जानी है। प्रशासन की पहल पर 484 किसानों से 25 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन का रजिस्ट्री कराया जा चुका है।

बैनामशुदा जमीन एनएचएआइ के पक्ष में दर्ज हो चुकी है। शेष 134 किसानों से भूमि क्रय करने का मामला प्रक्रियाधीन है। रिंग रोड बनने से जनपद में विकास के नए रास्ते भी खुलेंगे। अयोध्या तीर्थ क्षेत्र का प्रस्तावित 80 किमी लंबाई वाला यह रिंग रोड अयोध्या, बस्ती और गोंडा समेत तीन जिलों से होकर गुजरेगा। इससे सीमावर्ती गांवों का आवागमन सुलभ होगा।

इसके अलावा अयोध्या में विभिन्न पर्वों पर रास्ता सील करने के दौरान हाईवे की यातायात व्यवस्था बाधित नहीं होगी। ऐसी परिस्थितियों में लोग अपने वाहनों के साथ रिंग रोड के जरिये अयोध्या से बाहर हो जाएंगे। अभी तक हाईवे पर चलने वाले वाहनों को विभिन्न पर्वों पर अयोध्या में रास्ता खुलने का इंतजार करना पड़ता है। इसके अलावा होटल, इंडस्ट्री जैसी व्यवसायिक गतिविधियां भी बढ़ जाएंगी।

इन गांवों से होकर गुजरेगा रिंगरोड
जिले के हर्रैया तहसील क्षेत्र के रमहटिया, मझौवा दूबे, एकमा हरदिया, पड़रिया, घिरौली पांडेय, रैदासपुर, बड़ागांव, चौरा, मलौली दुबे, पिकौरा चौबे, एलिया जुग्गाराम, एकमा हिरमिया व रायपुर गांव से होकर रिंग रोड का निर्माण होना प्रस्तावित है।

बस्ती के हिस्से में होगा दो रिंग रोड
अयोध्या तीर्थ क्षेत्र में बनने वाले 81 किमी रिंग रोड समेत बस्ती के हिस्से में दो रिंग रोड होगा। बस्ती शहर के चारों तरफ 42 किमी लंबाई में रिंग रोड की स्वीकृति हो चुकी है। जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई चल रही है। जबकि जिले के पश्चिमांचल हिस्से में अयोध्या रिंग रोड के लिए भी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी होने वाली है।

एक साथ उठीं तीन दोस्तों की अर्थियां तो रो पड़ा पूरा गांव, सदमे में परिजन, हर तरफ पसरा मातम

बिजनौर के धामपुर में मुरादाबाद मार्ग पर सड़क हादसे में मारे गए तीन दोस्तों की अर्थियां एक साथ उठीं तो पूरा गांव रो पड़ा। मृतकों के परिजनों के करुण रुदन से हर आंख नम हो गई। गांव के लोगाें में मातम पसरा है। गांव के लोगों का कहना है कि तीनों युवक आपस में गहरे दोस्त थे। अक्सर एक साथ रहते थे। तीनों ही प्राइवेट नौकरी करते थे। ग्राम बमनौली के लोग बुधवार रात हुए हादसे में तीन दोस्तों की मौत के बाद से सदमे में हैं। मृतक के परिजनों ने बताया कि चंद्रदीप चौहान, मिथुन सैनी और उज्ज्वल शर्मा कार से किसी जरूरी कार्य से मुरादाबाद गए थे।

बताया गया कि तीनों की प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। रात में सड़क किनारे खड़ी गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर हादसा हो गया। मिथुन परिवार में इकलौता था। तीनों सामान्य परिवार से थे। मिथुन व चंद्रदीप चौहान के पिता पेशे से किसान हैं। चंद्रदीप एक निजी कंपनी में धामपुर क्षेत्र में कार्यरत था। उनके पिता धामपुर में परचून की दुकान चलाते हैं, जबकि मिथुन सैनी और उज्ज्वल शर्मा एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर पर कार्यरत थे। मिथुन के पिता किसान हैं। उज्ज्वल के पिता गांव में चिकित्सा प्रैक्टिस करते हैं। ग्रामीणों के अनुसार, तीनों की शादी अभी तीन-चार साल पहले ही हुई थी। चंद्रदीप चौहान और मिथुन सैनी दो-दो बच्चों के पिता थे। जबकि उज्ज्वल शर्मा एक पुत्र का पिता था। गांव में तीन युवकों की मौत के शोक व्याप्त है।

वहीं, बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव गांव पहुंचे तो गांव में सन्नाटा पसर गया। परिजनों ने उज्ज्वल शर्मा का अंतिम संस्कार गांव में ही किया। जबकि मिथुन और चंद्रदीप चौहान का बिजनौर बैराज पर अंतिम संस्कार किया गया। घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्राॅली चालक मौके से फरार हो गया।

मुझे कूरियर से भेजा गया प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, बंगला धुलाने की तरह ही फिर किया अपमानित

अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे पता चला है कि मेरे लिए 22 जनवरी का निमंत्रण कूरियर के माध्यम से भेजा गया, लेकिन यह कूरियर मुझे आज तक प्राप्त नहीं हुआ है। मीडिया के लोग ही मुझे भेजे गए कूरियर की रसीद उपलब्ध करवा दें। उन्होंने कहा की अयोध्या मंदिर में दिव्यांगों, बुजुर्गों और बच्चों को जाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि दुनिया में सभी जगह हर ढांचे को बनाने में इस बात का विशेष ख्याल रखा जाता है।

अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि जिस तरह से निमंत्रण की खबर चलाई जा रही है, उससे मुझे अपमानित किया जा रहा है ठीक उसी तरह से जैसे मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धोकर अपमानित किया गया था। भगवान श्री राम के नाम पर हम अपमानित न करें। मुझे कोई निमंत्रण नही मिला। कोई कूरियर भी नहीं आया। न घर पर न ऑफिस में।

अखिलेश ने कहा कि अग्निवीर योजना पीडीए को रोकने के लिये लाई गई है। इंडिया गठबंधन सीट शेयरिंग में रामगोपाल यादव हैं। 2019 व 2022 चुनाव का आंकड़ा हम लोगों के सामने है। अखिलेश यादव ने कहा कि कम ही ऐसे लोग हैं, जिनसे लोगों ने प्रेरणा ली है। विवेकानंद इन्हीं लोगों में शामिल थे। उन्होंने शिकागों में जो भाषण दिया। उसमें भारत व उस संस्कृति की बात थी। उन्होंने गरीब की सेवा का मंत्र दिया। भाजपा का रास्ता वह नहीं है जो विवेकानंद ने दिया।

उन्होंने कहा कि नौकरियों का रास्ता आगे के लिए खत्म किया जा रहा है। पीडीए सपा व समाजवाद को दिशा देंगे। खुद आर्मी चीफ ने कहा कि 27 तक एक लाख सेना कम हो जाएगी। अग्निवीर योजना पीडीए को रोकने के लिये लाई गई है। पहले सेना में पीडीए की भर्ती होती थी। इवेंट के जरिये सरकार जनता का ध्यान भटक गया।

अयोध्या में प्रतिदिन 30 हजार लोगों के रुकने का इंतजाम करेगी सरकार, होटल के दामों पर होगा नियंत्रण

22 जनवरी को श्रीरामलला अपने दिव्य-भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। कई महीनों में अनेक राज्यों का दौरा कर चुके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मेजबान के रूप में 22 जनवरी के बाद लोगों को आमंत्रित भी कर चुके हैं। लिहाजा उनके रहने-खाने, रुकने, साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था हो, इसके लिए सीएम योगी ने खुद खाका तैयार कर अफसरों को टास्क दे दिया है। योगी सरकार के निर्देश पर शासन-प्रशासन स्तर पर फिलहाल प्रतिदिन 30 हजार लोगों के रुकने की व्यवस्था की जा रही है। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इसमें और इजाफा भी किया जाएगा। विगत दिनों रामनगरी आए योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण व समीक्षा बैठकों में साफ-सफाई, आतिथ्य स्वागत व अच्छा व्यवहार हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा था।

होटल, धर्मशाला, होम स्टे, टेंट सिटी व डॉरमेट्री में की जा रही व्यवस्था
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन श्रद्धालुओं व पर्यटकों के रुकने की चाक-चौबंद तैयारी कर रहा है। इसके लिए होटल, धर्मशाला-गेस्ट हाउस, होम स्टे-पेइंग गेस्ट, टेंट सिटी- आश्रय स्थल, डॉरमेट्री आदि में व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल तैयारी के अनुसार वर्तमान में 60 होटलों में 40 कमरों के हिसाब से 7200 पीपीडी (पर्सन पर डे) को रोका जाएगा। 171 धर्मशाला-गेस्ट हाउस में 17 हॉल व 2742 कमरों की अनुमानित व्यवस्था है। 2742 कमरों में चार लोगों तथा 17 हॉल में पांच लोगों के ठहरने की व्यवस्था के अनुरूप माना जा रहा है कि 11818 पीपीडी रामनगरी में रुककर दर्शन-पूजन कर सकते हैं।

होम स्टे-पेइंग गेस्ट में 570 संपत्तियां हुईं ऑन बोर्ड
होम स्टे-पेइंग गेस्ट योजना के तहत भी अयोध्या में काफी कार्य हो चुका है। फिलवक्त यहां 570 संपत्तियां ऑन बोर्ड हो चुकी हैं। प्रति होम स्टे में चार कमरे और दो पीपीआर (पर्सन पर रेशियो) के हिसाब से प्रतिदिन 4400 लोगों के रुकने की व्यवस्था कराई जा रही है। फिलहाल सरकारी स्तर पर 200-200 लोगों की व्यवस्था वाली दो टेंट सिटी तथा तीन आश्रय स्थलों में 5100 व्यक्ति यानी कुल 5400 लोगों के रुकने की व्यवस्था कराई जा रही है। वहीं डॉरमेट्री की व्यवस्था के अनुरूप तीन व्यावसायिक संकुल में प्रस्तावित डॉरमेट्री में 700 बेड्स की व्यवस्था सुचारू रूप से की हो रही है।

रुकने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर भी की जा रही तैयारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते दिनों अयोध्या आए थे। यहां कई टेंट सिटी के निरीक्षण के उपरांत उन्होंने यह निर्देश दिया था कि यहां आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं की संख्या में बेतहाशा वृद्धि होगी, लिहाजा होमस्टे-पेइंग गेस्ट और टेंट सिटी बढ़ाई जाए। सीएम ने प्रशासनिक स्तर पर की जा रही व्यवस्था के अलावा राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व अन्य आनुसांगिक संगठनों की तरफ से हो रही व्यवस्था में भी और वृद्धि करने का आग्रह किया था। प्रतिदिन 30 हजार लोगों के रुकने की व्यवस्था में और वृद्धि होगी। इस लिहाज से तैयारियों को बढ़ाया जाए

हर हाल में रखा जाए आतिथ्य परंपरा का ध्यान
रामनगरी पर सीएम योगी आदित्यनाथ की विशेष नजर है। वे नियमित यहां आकर निरीक्षण करते हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि रुकने वालों के साथ अतिथि देवो भवः के अनुरूप स्वागत, सम्मान व व्यवहार किया जाए। यहां साफ-सफाई अच्छी हो। गर्म पानी की व्यवस्था हो। गड्ढे-कंबल साफ हों। यहां तैनात लोग रहने वालों के साथ अच्छा व्यवहार करें। सेवा भाव के साथ काम करें। महिला/पुरुष शौचालयों की नियमित साफ सफाई हो, किसी प्रकार की दुर्व्यवस्था न हो।

प्रमाणिक को ‘सुप्रीम’ राहत, हत्या के प्रयास मामले में दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का आदेश

केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक को शीर्ष अदालत से एक बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल पुलिस को आदेश दिया कि वह 2018 के हत्या के प्रयास के मामले में प्रमाणिक के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न करें। न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी और न्यायमूर्ति पंकज मिथल की पीठ ने कलकत्ता उच्च न्यायालय की जलपाईगुड़ी सर्किट पीठ के चार जनवरी के आदेश को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को सूचीबद्ध किया।

प्रमाणिक के खिलाफ 2018 में पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के दिनहाटा पुलिस स्टेशन में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था, जब लोगों के एक समूह ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर गोली चला दी थी। गोलीबारी में एक व्यक्ति को कथित तौर पर गोली लगी और वह घायल हो गया था।

प्रमाणिक, जो पहले टीएमसी में थे, फरवरी 2019 में भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने हिंसा की साजिश रचने के आरोपों से इनकार किया था। उन्होंने भाजपा के टिकट पर कूचबिहार से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी।

‘एक पार्टी में दो व्हिप होने का सवाल ही नहीं’, विवाद पर बोले विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर

महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के शिवसेना को लेकर फैसले के बाद अब व्हिप को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इसी बीच, शुक्रवार को राहुल नार्वेकर ने कहा कि राज्य विधानमंडल में केवल एक ही शिवसेना विधायक दल है। शिवसेना के सभी विधायकों को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट के सचेतक भरत गोगावल के व्हिप का ही पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि एक पार्टी में दो व्हिप हो ही नहीं सकते। गौरतलब है कि व्हिप पार्टी विधायकों के लिए बाध्यकारी है, ऐसा न करने पर उन्हें अयोग्य करार दिया जा सकता है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल नार्वेकर ने कहा कि शिवसेना में विभाजन के बाद दोनों गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ अयोग्य ठहराने की मांग करने वाली याचिकाओं पर फैसला देते हुए सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया है। शिंदे गुट को असली शिवसेना की मान्यात देने के बाद नार्वेकर विपक्ष के निशाने पर हैं। उद्धव ठाकरे ने राहुल नार्वेकर के फैसले को लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस निर्णय के खिलाफ हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। वहीं नार्वेकर ने कहा कि स्पीकर के सामने केवल शिवसेना विधायक दल है, न कि अलग-अलग गुट।

बुधवार को राहुल नार्वेकर ने शिवसेना विधायकों से जुड़ी अयोग्यता याचिकाओं पर फैसला सुनाया था। अपने निर्णय में उन्होंने शिंदे गुट को ही असली शिवेसना करार दिया, साथ ही भरत गोगावले को पार्टी सचेतक के तौर पर मान्यता दी। महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित 16 विधायकों की अयोग्यता मामले में अपना फैसला सुनाया था। अपने फैसले में विधानसभा अध्यक्ष ने जहां इन विधायकों को अयोग्य करार देने से इनकार कर दिया था। वहीं, शिवसेना के शिंदे गुट को ही असली शिवसेना माना है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एकनाथ शिंदे पार्टी के संविधान के मुताबिक ही विधायक दल के नेता बने थे।