Thursday , October 24 2024

Editor

वैष्णो देवी और शिरडी साई मंदिर के बराबर पहुंची राममंदिर की सालाना आय, इतना आ रहा है दान

अयोध्या: रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे भक्त रामलला को निधि समर्पण भी करते हैं। जिसके चलते मंदिर निर्माण शुरू होने के कुछ ही वर्षों में राममंदिर की सालाना कमाई देश के प्रतिष्ठित मंदिरों वैष्णोदवी, शिरडी साई मंदिर व स्वर्ण मंदिर के बराबर पहुंच गई है। भक्त रामलला को दिल खोलकर दान कर रहे हैं। बीते वित्तीय वर्ष में रामलला को 363 करोड़ का दान विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुआ है। इस पर मिले ब्याज को मिलाकर मंदिर की सालाना आय 400 करोड़ पहुंच गई है।

नौ नवंबर 2019 को रामलला के हक में निर्णय आने के बाद पांच अगस्त 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी ने राममंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखी थी। जब से राममंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन शुरू हुआ उसी दिन से रामभक्तों ने निधि समर्पित करनी शुरू दी। पिछले पांच सालों में रामलला को विभिन्न माध्यमों से 55 अरब का दान प्राप्त हुआ। जबकि 13 क्विंटल चांदी और 20 किलो सोना भी मिला है। रामलला को ऑनलाइन, नगदी, चेक, आरटीजीएस के माध्यम से दान प्राप्त होता है। साथ ही विदेशी दान भी रामलला को प्राप्त होने लगा है। पिछले एक साल में करीब 15 करोड़ का विदेशी दान भी रामलला को प्राप्त हुआ है।

राममंदिर के ट्रस्टी डॉ़ अनिल मिश्र बताते हैं कि रामलला को भक्त राम जन्मभूमि सेवा केंद्र स्थित दान काउंटर पर दान अर्पित करते हैं। इसके अलावा दर्शन पथ पर दान काउंटर बने हैं। राम कचहरी स्थित मंदिर में स्थित ट्रस्ट कार्यालय पर दान लिए जाते हैं। मंदिर परिसर में रामलला के दान पात्र में भक्त चढ़ावा अर्पित करते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन माध्यमाें से भी भक्त श्रद्धा अर्पित करते हैं। राममंदिर में सभी सुविधाएं नि:शुल्क हैं। किसी भी सुविधा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।

अक्षरधाम, सोमनाथ व जगन्नाथ मंदिर कमाई में राममंदिर से पीछे
उत्तरप्रदेश-उत्तराखंड एकोनॉमिक एसोसिएशन के अध्यक्ष व अयोध्या की अर्थव्यवस्था पर शोध कर रहे अवध विश्वविद्यालय के प्रो़ विनेाद श्रीवास्तव बताते हैं कि देश के प्रमुख मंदिरों की सालाना आय की बात करें तो सबसे आगे आंध्र प्रदेश का तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर है। इस मंदिर की सालाना आय करीब 1600 करोड़ है। यह दान के अलावा भी आय के अन्य माध्यम हैं। इसके बाद केरल पद्मनाभस्वामी मंदिर की आय करीब 700 करोड़ सालाना है। फिलहाल राममंदिर की सालाना आय कुछ ही वर्षों में वैष्णो देवी, शिरडी साई मंदिर के बराबर पहुंच गई है। जबकि दशकों पुराने अक्षरधाम, सोमनाथ व जगन्नाथ मंदिर कमाई में पीछे हो गए हैं।

दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा का सदस्यता महाअभियान आज, प्रदेश भर में बूथ स्तर पर होंगे कार्यक्रम

लखनऊ:जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बुधवार को भाजपा पूरे प्रदेश में बूथ स्तर पर सदस्यता का महाअभियान चलाएगी। पाटी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इस दौरान पार्टी के सभी पदाधिकारी, राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक सहित सभी प्रमुख नेता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी लखनऊ में चारबाग स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, राज्यसभा सांसद डाॅ. दिनेश शर्मा लखनऊ में बूथ स्तर पर आयोजित सदस्यता अभियान में शामिल होंगे।

इसी तरह मंत्री सूर्य प्रताप शाही देवरिया, स्वतंत्र देव सिंह लखनऊ, अरविंद कुमार शर्मा अलीगढ़, बेबीरानी मौर्य आगरा, धर्मपाल सिंह आंवला, सुनील शर्मा गाजियाबाद, योगेंद्र उपाध्याय वाराणसी, लक्ष्मीनारायण चौधरी मथुरा, अनिल राजभर वाराणसी, गुलाब देवी संभल, असीम अरुण कन्नौज, गिरीश चंद्र यादव जौनपुर, दयाशंकर मिश्र ‘दयालु, वाराणसी, जसवंत सैनी सहारनपुर, अजित पाल त्यागी गाजियाबाद, कपिल देव अग्रवाल मुजफ्फरनगर, दिनेश खटीक मेरठ, बलदेव कुमार औलख रामपुर, सतीश चंद्र शर्मा बाराबंकी, राकेश राठौर गुरू सीतापुर, रविंद्र जायसवाल वाराणसी, संजय गोंड सोनभद्र और मयंकेश्वर शरण सिंह अमेठी में सदस्यता अभियान कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

एपीआई में US-चीन के बाद भारत का नंबर; मंत्री और NDA सहयोगी बोले- पीएम मोदी को श्रेय

नई दिल्ली:  केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता हरदीप सिंह पुरी ने एशिया पावर इंडेक्स में भारत की बढ़त का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और वैश्विक रणनीति को दिया है। सिडनी स्थित लोवी इंस्टीट्यूट के 2024 एशिया पावर इंडेक्स में भारत को दुनिया का तीसरा सबसे शक्तिशाली देश बताया गया है। यह सिर्फ अमेरिका और चीन से पीछे है।

पुरी ने कहा, भारत का उदय कोई संयोग नहीं है। यह प्रधानमंत्री मोदी की आक्रामक कूटनीतिक रणनीति और दुनिया में भारत की जगह को नया आकार देने की उनकी साहसिक महत्वाकांक्षाओं का परिणाम है। एशिया पावर इंडेक्स में विभिन्न श्रेणियों में भारत की उल्लेखनीय प्रगति का जिक्र है। इसमें कूटनीतिक प्रभाव प्रमुख है। यह प्रधानमंत्री मोदी की बढ़ती अंतररराष्ट्रीय सक्रियता के कारण बढ़ा है। लोवी इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट में भारत की आर्थिक क्षमता, कूटनीतिक गतिविधि और भावी संसाधनों में शानदार वृद्धि का उल्लेख किया गया है। पुरी ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के अनिर्णायक दृष्टिकोण के कारण देश दिशाहीन हो गया था। वे कहते थे कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2043 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी, जबकि पीएम मोदी गारंटी दे रहे हैं कि यह उनके तीसरे कार्यकाल में ही होगा। आईएमएफ ने भी हाल ही में इसकी भविष्यवाणी की है।

राजग के अहम सहयोगी टीडीपी के मुखिया व आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि पीएम मोदी ने वैश्विक मंच पर भारत की स्थिति को मजबूत किया है। वे निस्संदेह एक बड़े विश्व नेता के रूप में उभरे हैं, जो समुदायों और देशों को एक साथ लाते हैं। हम ऐसे राजनेता के नेतृत्व में काम करने के लिए भाग्यशाली हैं।

मुख्यमंत्री नायडू ने कहा, संयुक्त राष्ट्र में उनका संबोधन इस बात का प्रमाण है कि विश्व के नेता भारत को कितना महत्व देते हैं। यह दिखाता है कि आने वाले वर्षों में वैश्विक मंच पर हम जो भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

दूरगामी व सकारात्मक प्रभाव होंगे : नीतीश
जदयू प्रमुख व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, पदोनों देशों के बीच निवेश बढ़ाने को लेकर लिए गए निर्णय स्वागत योग्य हैं। इनसे अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा और विकास के नए रास्ते खुलेंगे। इस यात्रा के दूरगामी एवं सकारात्मक प्रभाव होंगे, इसके लिए पीएम मोदी को बधाई। बिहार के लोग इन घोषणाओं और उनसे उत्पन्न होने वाले नये अवसरों से उत्साहित हैं।

शिक्षा मंत्रालय ने रिपोर्ट के लिए तीन सप्ताह और मांगे, SC से कहा- अबतक 37 हजार से अधिक सुझाव मिले

नई दिल्ली:  केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में एनटीए रिफॉर्म कमेटी की फाइनल रिपोर्ट पेश करने के लिए तीन सप्ताह का अतिरिक्त समय मांगा है। शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में शपथपत्र दायर किया है। इसमें 30 सितंबर के बजाय 21 अक्तूबर तक का समय देने की मांग रखी है। शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि एनटीए में सुधार से संबंधित कमेटी अब तक 22 बैठक कर चुकी है। कमेटी ने पहली मसौदा रिपोर्ट शिक्षा मंत्रालय को 18 सितंबर को सौंप दी है।

लेकिन कमेटी ने कहा है कि परीक्षा में पारदर्शिता और जीरो एरर के लिए और विचार किए जाने की जरूरत है। ऐसे में सर्वोच्च अदालत फाइनल रिपोर्ट तैयार करने के लिए तीन सप्ताह का समय प्रदान करें। इसके अलावा शपथपत्र में शिक्षा मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि माईजीओवी पोर्टल पर छात्रों, अभिभावकों , शिक्षकों और विशेषज्ञों के करीब 37,144 सुझाव प्राप्त हो चुके हैं। वहीं, परीक्षा आयोजित करने वाली विभिन्न एजेंसियों, राज्य सरकारों, पुलिस अधिकारियों, शिक्षाविदों, तकनीकी विशेषज्ञों, वैश्विक टेस्टिंग एक्सपर्ट समेत अन्य नियामक निकायों से भी परामर्श किया जा रहा है।

नीट यूजी गड़बड़ी मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने 2 अगस्त को अपने फैसले में केंद्र सरकार को एनटीए में सुधार के लिए (परीक्षा प्रक्रियाओं में सुधार के लिए) एक हाई पावर समिति नियुक्त कर 30 सितंबर तक रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट मिलने के एक महीने के अंदर समिति की सिफारिशों पर निर्णय लेने का भी आदेश दिया था। साथ ही कहा था कि मंत्रालय को अपने निर्णय के आधार पर कार्ययोजना तैयार करनी होगी और सिफारिशें लागू करने पर निर्णय लेने के दो हफ्ते के अंदर रिपोर्ट देनी होगी।

जब ससुर को मिला बिग बी के ‘अफेयर्स’ पर बोलने का न्योता, पढ़िए क्या बीती सीनियर भादुड़ी पर

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड के सबसे चर्चित जोड़े हैं। हालांकि, उनकी शादी को वर्षों हो चुके हैं, बावजूद इसके उनकी जिंदगी के किस्से आज भी फिल्मी गलियों से लेकर सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर सुनने को मिल जाएंगे। सोशल मीडिया यूजर्स का सबसे पसंदीदा विषय तो सितारों का अफेयर है ही। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 1973 में शादी की और दशकों से उनकी शादी चली आ रही है। आइए आज हम बताते हैं कि जया बच्चन के पिता तरुण कुमार भादुड़ी द्वारा जया और अमिताभ के रिश्ते को लेकर साझा किए एक रोचक किस्से के बारे में।

सुपरस्टार के कद ने जया के परिवार को किया प्रभावित
जया बच्चन के पिता तरुण कुमार भादुड़ी जो एक सम्मानित पत्रकार हैं। उन्होंने साल 1989 में इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया के लिए एक लेख में लिखा था कि कैसे उनकी बेटी के अमिताभ से शादी करने के बाद उनका जीवन बदल गया और सुपरस्टार के कद ने उनके परिवार को कैसे प्रभावित किया? अपने लेख में, तरुण ने बताया कि कैसे जया और अमिताभ ने शादी करने का फैसला करने के बाद जीवन ने एक अलग मोड़ ले लिया। उनका शांतिपूर्ण जीवन अचानक लोगों की जिज्ञासा का विषय बन गया और उन्हें और उनकी पत्नी को अमिताभ के ससुराल वालों के रूप में पहचाना जाने लगा।

अमिताभ का रिश्तेदार होने के कारण मिलने लगे थे निमंत्रण
तरुण कुमार भादुड़ी ने करते हुए कहा कि कैसे उनका सामाजिक दायरा बदल गया, पुराने दोस्त बहुत ज्यादा करीब आ गए और अजनबी लोग उन्हें सामाजिक रूप से जानने की इच्छा व्यक्त करने लगे। तरुण ने बताया कि निमंत्रण आने लगे, जहां उन्हें और उनकी पत्नी को क्लबों का उद्घाटन करने के लिए बुलाया जाने लगा। उन्हें विभिन्न संगठनों का संरक्षक बनाया गया, ना कि उनकी अपनी उपलब्धियों के कारण बल्कि सिर्फ अमिताभ के साथ उनके संबंधों के कारण।

‘एंग्री यंग मैन’ की छवि की वजह से मिलते थे अजीब प्रस्ताव
जया बच्चन के पिता ने लिखा, ‘मेरी पत्नी और मुझसे ऑटोग्राफ बुक पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा जाता है, इसलिए नहीं कि हम जो हैं, बल्कि इसलिए कि हम जया और अमिताभ के लिए जो हैं, वही हैं। कुछ साल पहले, मेरी पत्नी को उत्तर प्रदेश के एक हिल-स्टेशन पर सार्वजनिक स्वागत किया गया और उन्हें एक खेल संगठन का संरक्षक बनाया गया, क्योंकि वह जया की मां और अमिताभ की सास थीं। बदले में, मुझे एक शहर में एक नया जूडो क्लब खोलने के लिए आमंत्रित किया गया था, क्योंकि अमिताभ को ‘एंग्री यंग मैन’ माना जाता है जो जूडो, कराटे और इसी तरह की अन्य चीजों से अपना रास्ता निकालता है।’

पवन कल्याण की फटकार के बाद कार्ति ने मांगी माफी, तिरुपति लड्डू विवाद पर कही यह बात

तिरुपति लड्डू विवाद पर साउथ अभिनेता कार्ति की टिप्पणी पर अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण ने की तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। अब कार्ति ने अपनी टिप्पणी पर माफी मांगी है और सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है। अभिनेता कार्ति ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर पवन कल्याण से माफी मांगी, जब आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने तिरुपति लड्डू विवाद पर उनकी टिप्पणियों के लिए उन्हें फटकार लगाई। उनकी माफी के जवाब में पवन कल्याण ने कार्ति के इस कदम की सराहना की।

हाल ही में एक कार्यक्रम में कार्ति ने अपने बयानों के कारण सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने तिरुपति लड्डू विवाद को संवेदनशील मुद्दा बताया और इस पर टिप्पणी करने से परहेज किया। कार्ति हैदराबाद में एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जिस दौरान एंकर ने कुछ मीम्स पेश किए, जिनमें से एक लड्डू के बारे में था। 23 सितंबर को हैदराबाद में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए अभिनेता ने कहा, ‘हमें अब लड्डू के बारे में बात नहीं करनी चाहिए, यह एक संवेदनशील विषय है।’

आज, 24 सितंबर को विजयवाड़ा में मीडिया से बातचीत करते हुए पवन कल्याण ने कार्ति की टिप्पणी पर अपनी नाराजगी जाहिर की। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने लड्डू पर कार्ति की टिप्पणियों पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और कहा, ‘कल, एक फिल्म कार्यक्रम में उन्होंने तिरुमाला लड्डू का मजाक उड़ाया। यह मेरी उनसे अपील है। तिरुमाला लड्डू के बारे में बोलने से पहले आपको 100 बार सोचना चाहिए। यह कोई मजाकिया विषय नहीं है। मैं अभिनेता के तौर पर आपका सम्मान करता हूं, लेकिन आपको सनातन धर्म के खिलाफ ऐसी टिप्पणियां बंद करनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि अगर फिल्म उद्योग के लोग इस मामले पर चर्चा करना चाहते हैं तो उन्हें या तो इसका समर्थन करना चाहिए या फिर इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। पवन ने लोगों से इस मामले पर सार्वजनिक मंचों पर टिप्पणी करने से बचने का आग्रह किया और कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है। कार्ति की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए पवन ने कहा, ‘ऐसा कहने की कभी हिम्मत मत करना।’

पवन कल्याण की प्रतिक्रिया वायरल होने के तुरंत बाद कार्ति ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी। उन्होंने पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘प्रिय पवन कल्याण सर, आपके प्रति गहरी श्रद्धा रखते हुए मैं अनजाने में हुई किसी भी गलतफहमी के लिए माफी मांगता हूं। भगवान वेंकटेश्वर के एक विनम्र भक्त के रूप में मैं हमेशा अपनी परंपराओं को प्रिय मानता हूं। सादर प्रणाम।’

आज का राशिफल: 25 सितम्बर 2024

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आपको लाभ की योजना पर पूरा ध्यान देना होगा। आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे, लेकिन आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएं, तो ही बेहतर रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों का प्रभाव बढे़गा। आप दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। आपके पिताजी यदि काम को लेकर कोई सलाह दें, तो आप उनकी बातों पर अमल अवश्य करें। कोई पुरस्कार मिलने से किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए मेहनत से भरा रहने वाला है। आपकी मेहनत से आपको पूरा फल मिलेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों के अधिकारी उनके कामों से खुश रहेंगे, जिस कारण प्रमोशन भी मिल सकता है। अपने यदि पहले किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो आप उसे काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने काम से काम मतलब रखें तो ही बेहतर रहेगा। आज आपको अपने किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लग सकती है। आपकी मां की इच्छा की पूर्ति होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। मित्रों का आपको पूरा साथ मिलेगा। पारिवारिक बिजनेस में किसी काम को लेकर आप आगे बढ़ेंगे। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधा दूर होंगी। आपको अपनी वाणी व व्यवहार पर नियंत्रण रखना होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों के शत्रु उन्हे नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं, जिन्हे आप अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से मात दे सकेंगे। आपको अपने कामों को लेकर ढील नहीं देनी है। विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
कर्क राशि: 
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। बिजनेस में आपको किसी बड़ी डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा। जीवनसाथी की सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी। आप अपने किसी मित्र को लेकर कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो उसके मिलने की संभावना है। संतान को आज कोई गले से संबंधित समस्या हो सकती है। आपको किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें। आपका कोई धन संबंधित मामला सुलझ सकता है और कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने की संभावना है। आप किसी नए वाहन को घर लेकर आ सकते हैं, लेकिन आपको अपने बढ़ते खर्चो पर लगाम लगाने के बारे में सोचना होगा। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपके परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। प्रेम जीवन में खटपट रहने की संभावना है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा और वाणी व व्यवहार पर आपको संयम रखें। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा। वरिष्ठ सदस्यों से मिल बैठकर आप पारिवारिक बिजनेस को लेकर राय ले सकते हैं। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो उसमें कुछ अड़चनें आ सकती हैं।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। यदि आपको कोई टेंशन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपका सफलता अवश्य मिलेगी। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को किसी परीक्षा को देने का मौका मिल सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों से यदि किसी मदद की आवश्यकता होगी, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। व्यवसाय में आपकी योजनाएं फलीभूत होंगी और किसी सरकारी काम में आपको सफलता मिलेगी। आपने यदि किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतार सकते हैं। आपको अपने बिजनेस में कुछ बदलाव बहुत ही सोच विचारकर करने होंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपनी दिनचर्या को बेहतर बनाए रखें। नौकरी में आपको प्रमोशन मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपके किसी मित्र की सेहत की आपको चिंता रहेगी। आप अपने घरेलू कामों को लेकर परिवार के सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं। आपको घूमाने फिरने का मौका मिलेगा। संतान के स्वास्थ्य में यदि कुछ गिरावट चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए धन धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपका कोई रुपये पैसे से संबंधित मामला यदि लंबे समय से विवादित चल रहा था, तो उसमें आपको जीत मिलेगी। आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे थे, तो वह आपको मिल आसानी से मिल जाएगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। गृहस्थ जीवन में आपको साथी से कोई भी ऐसी बात नहीं करनी है, जिससे कि कोई लड़ाई झगड़ा हो। आपने यदि जल्दबाजी में कोई निर्णय लिया, तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप अपने लाभ की योजनाओं पर पूरा ध्यान दें और आप अपनी जीवनशैली को भी बेहतर करने की कोशिश में लगे रहें। परिवार के सदस्य आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों को पहचानने की आवश्यकता है। यदि किसी काम को लेकर आप अपने भाई बहनों से कोई मदद लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। विद्यार्थियों को किसी नए कोर्स में दाखिला मिल सकता है।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको नौकरी से संबंधित कामों को लेकर किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जिससे आपकी पदोन्नति होने की भी पूरी संभावना है। परिवार में किसी काम की शुरुआत को लेकर कोई टेंशन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। जीवनसाथी को किसी से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि देरी हो गई थी, तो उनका विवाह पक्का हो सकता है। आपको अपने बिजनेस को लेकर कुछ नए बदलाव करेंगे, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे।

गरबा नाइट में नहीं पहननी घाघरा-चोली तो पहनें ऐसे इंडो वेस्टर्न आउटफिट

कुछ ही दिनों में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में लोगों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। शारदीय नवरात्रि में लोग अपने घरों में मां दुर्गा को लेकर आते हैं और उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। शारदीय नवरात्रि का इंतजार लोग इसलिए भी करते हैं, तो इस नवरात्रि में जगह-जगह डांडिया और गरबा नाइट का आयोजन होता है। जिसके लिए महिलाएं खूब नए-नए आउटफिट खरीदती हैं।

वैसे तो गरबा और डांडिया नाइट में घाघरा-चोली ही पहनी जाती है, लेकिन अगर आप गरबा नाइट के दौरान घाघरा-चोली नहीं पहनना चाहती हैं तो यहां हम आपको इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाने जा रहे हैं।

कुछ अभिनेत्रियां हैं, जिनके पास एक से बढ़कर एक खूबसूरत इंडो-वेस्टर्न आउटफिट हैं, उनके कलेक्शन पर नजर डालकर आप अपना आउटफिट तैयार करा सकती हैं। तो चलिए आपको भी अभिनेत्रियों के लेटेस्ट आउटफिट दिखाते है, ताकि आप भी अपना लुक बदल सकें।

श्रद्धा कपूर

अपने लुक्स की वजह से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली श्रद्धा कपूर हर आउटफिट में कमाल की लगती हैं। ऐसे में आप उनके इस लुक से टिप्स लेकर अपने लिए इंडो वेस्टर्न आउटफिट बनवा सकती हैं। इस तरह का इंडो वेस्टर्न लुक आपको प्यारा दिखने में मदद करेगा।

सोनाक्षी सिन्हा

फ्यूजन लुक कैरी करने के लिए आप सोनाक्षी सिन्हा के इस लुक से टिप्स ले सकती हैं। मल्टीकलर वर्क वाली आइवरी कलर की जैकेट और धोती स्कर्ट सेट आपके गरबा नाइट लुक को खूबसूरत बनाने में मददगार रहेगा। इसके साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी कैरी करके अपना लुक कंप्लीट करें।

माधुरी दीक्षित

अगर धोती पहनना पसंद है तो अपने लिए ऐसी धोती स्टाइल ड्रेस तैयार कराएं। माधुरी दीक्षित के जैसी ऐसी धोती स्टाइल ड्रेस आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी। ऐसी ड्रेस बनवाते वक्त इसकी फिटिंग का खास ध्यान रखें। अगर इसकी फिटिंग सही नहीं होगी, तो आपका लुक बिगड़ सकता है।

कृति सेनन

अगर हटकर लुक पाना चाहती हैं तो कृति सेनन के इस लुक से टिप्स लेकर तैयार हों। इस लुक को पूरा करने के लिए आपको शरारा के साथ क्रॉप टॉप पहनना है और इसके साथ फ्लोर लेंथ श्रग कैरी करना है। श्रग की वजह से ही आपका लुक प्यारा लगेगा।

शिल्पा शेट्टी

अगर साड़ी को अलग तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो उसका ये इंडो वेस्टर्न अंदाज परफेक्ट रहेगा। गरबा नाइट के दौरान ऐसी गुलाबी रंग की प्री ड्रेप्ड साड़ी आपके लुक को खूबसूरत के साथ ग्लैमरस बनाने का काम करेगी। इसके साथ बालों को खुला रखें, ताकि आपका अंदाज प्यारा दिखे।

कम उम्र में ही झड़ने लगे हैं बाल, बढ़ रहा है गंजापन? कहीं आपमें इन पोषक तत्वों की कमी तो नहीं

बालों का झड़ना एक सामान्य समस्या है, कम उम्र के लोग भी इसका शिकार देखे जा रहे हैं। 30 से कम आयु वालों में भी बालों की कमजोरी और इसके असमजय झड़ने की दिक्कतें सामने आ रही हैं। जिन लोगों के परिवार में पहले से किसी को ये समस्या रही है उनमें आनुवांशिक रूप से इसका खतरा अधिक हो सकता है। इसके अलावा लाइफस्टाइल और आहार से संबंधित दिक्कतें भी बालों के लिए समस्याकारक हो सकती है।

क्या आप भी बालों की दिक्कतों से परेशान हैं? स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, बाल झड़ने के लिए कई स्थितियों को जिम्मेदार माना जा सकता है। इनमें से एक प्रमुख कारण शरीर में आवश्यक विटामिन्स और पोषक तत्वों की कमी है।

बालों की सेहत को ठीक बनाए रखने के लिए शरीर को पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। जिन लोगों में विटामिन्स-मिनरल्स की कमी होती है उन्हें बालों की दिक्कतों का सामना कम उम्र में भी करना पड़ सकता है।

बालों को स्वस्थ रखने के लिए जरूर हैं पोषक तत्व

स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, बालों का झड़ना पहले की तुलना में अब अधिक आम होता जा रहा है। संतुलित आहार जैसे जिसमें विटामिन डी, बी7 (बायोटिन), विटामिन ई और ए वाली चीजें बालों की जड़ों को मजबूती देती हैं। इनकी कमी से कम आयु में गंजेपन का खतरा बढ़ जाता है।

यदि आपके बाल तेजी से झड़ रहे हों, तो आहार और पोषण की जांच करवाना और सही उपचार प्राप्त करना महत्वपूर्ण है। आइए जानते हैं कि किन पोषक तत्वों की कमी से बालों की समस्या बढ़ जाती है?

बायोटिन (विटामिन B7) की कमी

बायोटिन बालों, त्वचा और नाखूनों के लिए महत्वपूर्ण विटामिन है। यह केराटिन उत्पादन में मदद करता है, जो बालों की मजबूती और स्वस्थ वृद्धि के लिए आवश्यक है। बायोटिन की कमी से बालों के पतला होने और टूटने की दिक्कत हो सकती है। यह स्थिति अक्सर गर्भावस्था, कुछ दवाओं या असंतुलित आहार के कारण हो सकती है।

आहार में इस पोषक तत्व को शामिल करके या डॉक्टरी सलाह पर बायोटिन के सप्लीमेट्स लेकर आप दिक्कतों को कम कर सकते हैं।

विटामिन-ए की कमी

विटामिन-ए बालों की ग्रंथियों में सीबम उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है, जो बालों और स्कैल्प को मॉइस्चराइज रखने के लिए जरूरी है। जिन लोगों में विटामिन-ए की कमी होती है उनका स्कैल्प सूखा रह सकता है, जिससे बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं। हालांकि विटामिन-ए की अधिकता भी बाल झड़ने का कारण बन सकती है, इसलिए इसे सही मात्रा में इसका सेवन आवश्यक है।

’10 अक्तूबर से पहले प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाएं’, मुख्यमंत्री योगी ने दिए निर्देश

लखनऊ:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी दिनों में शारदीय नवरात्रि, दशहरा तथा दीपावली आदि पर्व और त्योहारों के दृष्टिगत प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए जारी विशेष अभियान 10 अक्तूबर तक सम्पन्न करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को विभिन्न विभागों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्व व त्योहारों पर प्रदेश में आवागमन सामान्य की अपेक्षा अधिक होता है। बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी आते हैं। हर एक आदमी के लिए सड़क पर चलना सुखद अनुभव वाला हो, यह हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। गड्ढामुक्ति और सड़कों की मरम्मत का काम अच्छी गुणवत्ता के साथ होना चाहिए।

उन्होंने मंडी परिषद को निर्देश देते हुए कहा कि किसान सड़कों का सबसे बड़ा उपभोक्ता है। किसानों की सुविधा का खास ध्यान रखा जाए। एफडीआर पद्धति से सड़कें बनाई जाएं। इस पद्धति के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों, धन व समय की बचत होती है तथा कार्य की गुणवत्ता में सुधार होता है।

उन्होंने कहा कि मंडी समिति के अंतर्गत आने वाली सभी सड़कों की मरम्मत एवं ड्रेनेज का कार्य निर्धारित समय में पूर्ण किया जाए। क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा जाए। वहीं, एनएचएआई के अधिकारियों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण न हो जाए तब तक टोल टैक्स की वसूली न की जाए।

गड्ढा मुक्ति अभियान के लिए विभागीय कार्ययोजना से अवगत होते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सड़कों के लिए बजट का कोई अभाव नहीं है, आवश्यकता है कि सभी विभाग बेहतर नियोजन करें। उन्होंने सभी विभागों को यह निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सड़क बनाने वाली एजेंसी व ठेकेदार सड़क बनने के अगले पांच वर्ष तक उसके अनुरक्षण की जिम्मेदारी भी उठाएगा। इस बारे में नियम-शर्ते स्पष्ट रूप से उल्लिखित की जाएं।

विभागीय मंत्री व अधिकारी फील्ड में रैंडम दौरा कर निर्माण परियोजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा करें। कार्यों के प्रति जवाबदेही भी तय की जाय। मुख्यमंत्री ने कार्य को मैनुअल के स्थान पर मैकेनाइज़्ड किये जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के पास सड़क मरम्मत के लिए पर्याप्त इक्विपमेंट होने चाहिए। सड़कों के पैच ठीक करने की कार्रवाई ऑटो मोड पर की जानी चाहिए।