Friday , October 25 2024

Editor

BJP का दावा- कांग्रेस के झांसे में नहीं आएंगे मतदाता, मोदी की गारंटी से मिलेंगी सभी 28 लोकसभा सीटें

कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने सोमवार को कहा कि देश में भगवा पार्टी के समर्थन में लहर है और पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 28 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।  लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आयोजित भाजपा की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के बुद्धिजीवी लोग कांग्रेस पार्टी की नौटंकी की गारंटी के झांसे में नहीं आएंगे क्योंकि वे जानते हैं कि (पीएम नरेंद्र) मोदी की गारंटी सबसे अच्छी है। विजयेंद्र ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और अगर भाजपा अगला चुनाव जीतती है तो उनके नेतृत्व में देश तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अक्षमता के कारण राज्य की आर्थिक स्थिति खराब हुई है।

उन्होंने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से विफल रही है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 14 बजट पेश किए हैं। वह संसाधन जुटाने के मामले में पूरी तरह से विफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में गंभीर सूखे की स्थिति और हाल के दिनों में पांच सौ किसानों की आत्महत्या के बावजूद राज्य सरकार ने पीड़ित लोगों को कोई मुआवजा नहीं दिया है।

विजयेंद्र ने कहा कि राज्य के मतदाता अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उनकी पार्टी आगामी चुनावों में सभी 28 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कर्नाटक में 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि पार्टी समर्थित एक निर्दलीय भी विजयी हुआ था। कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की थी। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, बसवराज बोम्मई और डी वी सदानंद गौड़ा और राष्ट्रीय महासचिव एवं कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक और विधान परिषद में विपक्ष के नेता कोटा श्रीनिवास पुजारी भी मौजूद थे।

‘उद्धव गुट चाहे तो कर सकते हैं गठबंधन’, लोकसभा चुनाव पर बोले वीबीए के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर

वंचित बहुजन अघाड़ी(वीबीए) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर महाराष्ट्र सीट बंटवारे पर कहा कि अगर एमवीए सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर मुहर लगाने में विफल रहता है तो शिवसेना(यूबीटी) लोकसभा चुनाव के लिए वीबीए के साथ गठबंधन कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना(यूबीटी) और वीबीए आगामी लोकसभा चुनाव में 24-24 सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं।

‘उद्धव गुट की शिवसेना कर सकती हैं हमारे साथ गठबंधन’
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि महा विकास अघाड़ी को लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फॉर्मूला लाना चाहिए। शिवसेना(यूबीटी) को यह बताना चाहिए कि वह कांग्रेस और शरद गुट की एनसीपी के साथ गठबंधन में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कोरेगांव भीमा आयोग 1 जनवरी, 2018 की कथित जातीय हिंसा की जांच कर रहा है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटे हैं।

वीबीए भी विपक्ष गठबंधन का हिस्सा- संजय राउत
शिवसेना(यूबीटी) सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली अघाड़ी महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन का हिस्सा हैं। आंबेडकर ने यह भी दावा किया कि कोरगांव भीमा युद्ध की दो सौवीं वर्षगांठ के दौरान एक जनवरी 2018 को हुई हिंसा के बारे में पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त अग्रिम इनपुट की जानकारी जांच पैनल के सामने नहीं रखी गई थी। उन्होंने कहा कि मैंने आज अपनी गवाही के दौरान आयोग से यह जानकारी इकट्ठा करने का अनुरोध किया हैं।

स्पीकर सुप्रीम कोर्ट के दायरे में नहीं आता- आंबेडकर
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर 10 जनवरी को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुटों के विधायकों की अयोग्यता पर आदेश देंगे, इस सवाल पर आंबेडकर ने कहा कि स्पीकर सुप्रीम कोर्ट के दायरे में नहीं आता हैं। मेरा मानना हैं कि नार्वेकर को इस मामले पर फैसला देना चाहिए, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के दायरे में नहीं आते हैं। दूसरी ओर, प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीब लोगों को एक हजार रुपये की सहायता देनी चाहिए ताकि वो 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ‘दीया’ जला सकें।

बांग्लादेश के चुनाव में जीत पर PM मोदी ने किया शेख हसीना को फोन, दोनों देशों के रिश्तों पर कही यह बात

विपक्षी दलों के बहिष्कार के बीच बंग्लादेश में सात जनवरी को आम चुनाव हुए थे। इस दौरान बांग्लादेश के कई इलाकों में छुटपुट घटनाएं हुई थी। बांग्लादेश के आम चुनाव के नतीजों ने सबको हैरान कर दिया हैं। मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग ने प्रचंड जीत हासिल की हैं। 300 में से 299 सीटों पर मतदान हुए, वहीं एक सीट पर उम्मीदवार की मौत के बाद चुनाव टाल दिया गया था। 299 सीटों में से 223 सीटों पर आवामी लीग ने ऐतिहासिक जीत हासिल की हैं। चुनावी नतीजों के सामने आने के बाद पीएम मोदी ने शेख हसीना को फोन कर बधाई दी।

शेख हसीना को फोन कर दी बधाई- पीएम मोदी
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘ प्रधानमंत्री शेख हसीना से फोन पर बात हुई। बांग्लादेश में हुए आम चुनाव में लगातार चौथी बार ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी। मैं बांग्लादेश के लोगों को भी सफल चुनाव के लिए बधाई देता हूं। हम बांग्लादेश के साथ स्थायी और जन केंद्रित साझेदारी को अधिक मजूबत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

भारत ही हमारा सच्चा दोस्त- शेख हसीना
गौरतलब हैं कि शेख हसीना ने बांग्लादेश ने जीत दर्ज करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने भारत को अपना सच्चा दोस्त बताया। उन्होंने कहा हमारा पड़ोसी देश भारत बांग्लादेश का सबसे अच्छा और सच्चा दोस्त हैं। 1971 और 1975 में भारत ने हमारा समर्थन किया था। मैं वास्तव में इस बात की सराहना करती हूं कि भारत के साथ हमारे अद्भुत संबंध हैं।

विपक्ष दलों के बहिष्कार के बीच बांग्लादेश में हुए थे चुनाव
प्रमुख विपक्षी दल बीएनपी ने चुनाव से ठीक 48 घंटे पहले देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था। इससे पहले समय-समय पर विपक्षी दलों द्वारा लगातार बांग्लादेश में परिवहन नाकेबंदी की गई थी। गौरतलब हैं कि बीएनपी द्वारा कई बार हिंसक प्रदर्शन किए गए, जिसके तहत कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बड़ी संख्या में गिरफ्तार किया था। विपक्ष का आरोप था कि मौजूदा पीएम शेख हसीना के रहते देश में निष्पक्ष चुनाव नहीं किए जा सकते हैं, इसलिए एक अंतरिम सरकार का गठन किया जाए।

ईडी अधिकारियों पर हमले को लेकर बोले डीजीपी- ‘कानून तोड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई’

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की घटना पर राज्य पुलिस ने सोमवार को बड़ा बयान दिया। पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार ने सोमवार को कहा, ईडी पर हमले के मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कुमार ने स्पष्ट किया कि आरोपियों को कोई रियायत नहीं दी जाएगी।

शनिवार को हुआ था हमला
उल्लेखनीय है कि राशन घोटाले की जांच के दौरान पिछले शनिवार को ईडी के के तीन अधिकारियों पर हमला किया गया था। साथ ही उनके साथ मौजूद सुरक्षा गार्ड भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना वाले दिन जांच अधिकारियों की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई थी। इस घटना में स्थानीय तृणमूल नेता शेख शाहजहां के समर्थकों पर आरोप लगा है।

…सख्त कार्रवाई की जाएगी
राज्य के डीजीपी सोमवार को सुरक्षा मामलों का जायजा लेने के लिए गंगासागर मेले में पहुंचे थे। ईडी अधिकारियों के सवाल पर उन्होंने कहा, कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राज्यपाल ने पुलिस-प्रशासन से मांगा था जवाब
उल्लेखनीय है कि रविवार को राज्य के संवैधानिक प्रमुख और राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य के पुलिस प्रशासन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ईडी पर हमले की निंदा की थी। उन्होंने राज्य के पुलिस-प्रशासन से यह भी जवाब मांगा था कि लापता शाहजहां को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया।

पाकिस्तान में ऑनलाइन फंड जुटा रही थी इमरान खान की पार्टी, हो गया इंटरनेट डाउन

पू्र्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई वर्चुअल फंडरेजर लॉन्च करने वाली थी लेकिन, उससे पहले ही उनके अभियान को नजर तब लग गई जब देशभर में इंटरनेट डाउन हो गया। पार्टी के लिए यह एक महीने में दूसरा झटका है। पीटीआई ने आरोप लगाया है कि पहले भी पार्टी के एक कार्यक्रम से पहले देशभर में इंटरनेट बंद कर दिया गया था। इस बार भी ऐसा ही किया गया है। इस बार भी लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे।

पाकिस्तान में एक बार फिर बड़े पैमाने पर इंटरनेट और सोशल मीडिया एप्लिकेशन्स प्रभावित हुए हैं। देश भर के इंटरनेट यूजर्स ने कंप्लेन की है कि उन्हें फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्ट्रीमिंग इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यूज करने में दिक्कत हो रही थी। संयोग से पाकिस्तान में इंटरनेट डाउन ऐसे वक्त पर हुआ है जब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई ऑनलाइन फंड जुटाने के लिए वर्चुअल फंडरेजर लॉन्च करने वाली थी।

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, लाइव मेट्रिक्स एक्स/ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब सहित पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर राष्ट्र-स्तरीय व्यवधान देखा गया है।” पिछले महीने, पीटीआई द्वारा एक वर्चुअल पावर शो के दौरान इंटरनेट डाउन की एक ऐसी ही घटना सामने आई थी।

बता दें कि पीटीआई 7 जनवरी रात 9 बजे ऑनलाइन फंड जुटाने के लिए वर्चुअल फंडरेजर लॉन्च करने वाली थी लेकिन, शाम 6 बजे के आसपास देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों को इंटरनेट यूज करने में दिक्कत होने लगी। कई लोगों ने कंप्लेन की कि वे इंटरनेट और कई सोशल मीडिया ऐप्स यूज नहीं कर पा रहे हैं।

निशाने पर पाकिस्तानी सरकार
इंटरनेट डाउन पर पीटीआई नेताओं और समर्थकों ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार उनकी पार्टी को दबाने के लिए ऐसा कर रही है। X पर पीटीआई ने कहा, “बिल्कुल शर्मनाक! पाकिस्तानियों को लगातार हो रहे इस नुकसान के लिए कार्यवाहक आईटी मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।” पार्टी नेता तैमूर सलीम खान झागरा ने कहा, “एक और पीटीआई ऑनलाइन कार्यक्रम। एक और बार इंटरनेट शटडाउन।”

मजदूर ने चलाया फावड़ा, तो कोयले की खदान से निकला करोड़ों साल पुराना ‘खजाना’

कोयले की खदान में खुदाई के दौरान मजदूरों को करोड़ों साल पुराना खजाना हाथ लगा है. अमेरिका के नॉर्थ डकोटा शहर में खुदाई के दौरान मजदूरों के काफी पुराना मैमथ (हाथी के पूर्वज) का दांत मिला है. बताया जा रहा कि यह खदान के अंदर विलुप्त हो चुकी नदी के तल में दबा हुआ था. एक मजदूर को फावड़ा चलाने के दौरान दबा हुआ 2 मीटर लंबा विशाल दांत मिला, जो अनुमानतः 10 हजार से 1 लाख साल पुराना है. खदान से आमतौर पर सालाना लाखों तन लिग्नाइट कोयले का उत्पादन करती है.

कोयले के खदान में भारी उपकरणों के इस्तेमाल बाद भी लाखों साल पुराने विशाल दांत की अच्छी तरह से संरक्षित स्थिति से विशेषज्ञ काफी आश्चर्यचकित थे. आगे की खुदाई में भी 20 से अधिक हड्डियाँ मिलीं हैं, जो बताती है कि संभवतः नॉर्थ डकोटा में मैमथ ज्यादा मात्रा में पाए जाते थे.

अतीत से
आज के हाथियों से काफी बड़े मैमथ कभी पृथ्वी पर घूमते थे. यह विशाल खोज उनके इतिहास के बारे में मूल्यवान जानकारी प्रदान करती है, जिसमें संभावना जाताई जारी हैं कि सभी हड्डियाँ एक ही जानवर की हैं. मैमथ के पूरे कंकाल की तुलना में कम हड्डियों के बावजूद, यह खोज काफी महत्वपूर्ण है.

मैमथ का दांत.

भारी पर वजनी है दांत
यह विशाल दांत 22.6 किलोग्राम से अधिक वजनी है लेकिन यह काफी नाजुक होता है. इनके क्षति को रोकने के लिए, जीवाश्म विज्ञानियों ने नियंत्रित निर्जलीकरण के लिए इसे प्लास्टिक में लपेट दिया. हड्डियां महीनों तक लिपटी रहेंगी. खदान कंपनी ने शिक्षा के क्षेत्र में स्टडी के लिए दान करना चाह रहे हैं.

जीवाश्मों का खजाना
रॉकी पर्वत के पास नॉर्थ डकोटा का परिदृश्य जीवाश्मों का खजाना है. राज्य की रणनीतिक स्थिति और पारिस्थितिक इतिहास ने प्राचीन जीवन के अवशेषों को संरक्षित किया है, जिससे यह जीवाश्म विज्ञानियों के लिए एक आकर्षक क्षेत्र बन गया है.

बिलकिस बानो केस में बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त की दोषियों की रिहाई

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिए अपने एक बड़े फैसले में गुजरात दंगों की पीड़िता बिलकिस बानो को बड़ी राहत दी है। सर्वोच्च न्यायालय ने बिलकिस बानो गैंगरेप के दोषियों को सजा में छूट देने वाले गुजरात सरकार के फैसले को रद्द कर दिया है। बता दें कि साल 2022 के अगस्त महीने में बिलकिस बानो गैंगरेप केस में उम्रकैद की सजा पाए सभी 11 दोषियों को गुजरात सरकार ने रिहा कर दिया था। सरकार के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी।

सजा माफी के लिए गुजरात सरकार सक्षम नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले में सुनवाई करते हुए कहा है कि- कोर्ट का मानना ​​है कि राज्य, जहां किसी अपराधी पर मुकदमा चलाया जाता है और सजा सुनाई जाती है, वह दोषियों की माफी याचिका पर निर्णय लेने में सक्षम है। सुप्रीम कोर्ट का मानना ​​है कि दोषियों की सजा माफी का आदेश पारित करने के लिए गुजरात राज्य सक्षम नहीं है, बल्कि महाराष्ट्र सरकार सक्षम है। बता दें कि दोषियों को सजा मुंबई कोर्ट की ओर से दी गई थी।

अदालत के साथ धोखाधड़ी हुई

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में ये भी कहा है कि कोर्ट का मानना ​​है कि 13 मई, 2022 का फैसला (जिसने गुजरात सरकार को दोषी को माफ करने पर विचार करने का निर्देश दिया था) अदालत के साथ धोखाधड़ी करके और भौतिक तथ्यों को छिपाकर प्राप्त किया गया था। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि दोषियों ने साफ हाथों से अदालत का दरवाजा नहीं खटखटाया था।

उम्र कैद की सजा मिली थी

मुंबई की एक स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने 21 जनवरी 2008 को सभी 11 दोषियों को बिलकिस बानो के गैंगरेप और परिवार के सात सदस्यों की हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा सुनाई थी। इस फैसले को बंबई हाई कोर्ट ने भी बरकरार रखा था। गौरतलब है कि गुजरात में 2002 के दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ गैंगरेप किया गया था, उस वक्त वह 21 वर्ष की थीं और वह पांच महीने की गर्भवती थीं। परिवार के मारे गए सात सदस्यों में उनकी तीन साल की बेटी भी शामिल थी।

भारत में मिलेगा विदेशी नजारों जैसा आनंद, घूम आएं लक्षद्वीप के ये खूबसूरत पर्यटन स्थल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2-3 जनवरी को लक्षद्वीप यात्रा पर थे। इस दौरान उन्होंने लक्षद्वीप की अपनी एक तस्वीर शेयर की। जिसके कारण भारतीयों में लक्षद्वीप घूमने को लेकर उत्सुकता बढ़ी है। लक्षद्वीप पर्यटन को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक सुंदरता के अलावा लक्षद्वीप की शांति भी मंत्रमुग्ध कर देने वाली है। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी पर मालदीव के मंत्री ने विवादित बयान देकर भारतीयों को नाराज कर दिया है। सबसे अधिक भारतीय ही मालदीव यात्रा पर जाते हैं। ऐसे में अब भारत के कई सेलेब्स और प्रतिष्ठित लोग भी लक्षद्वीप पर्यटन को बढ़ावा देने और बायकाट मालदीव का समर्थन कर रहे है।

लक्षद्वीप किसी भी तरह से किसी विदेशी पर्यटक स्थल से कम नहीं है। यहां शांति है, तो प्राकृतिक सुंदरता भी है। समुद्र की सुंदर नजारा है तो एडवेंचर पसंद लोगों के लिए कई एक्टिविटी भी हैं। अगर आप भी लक्षद्वीप जाना चाहते हैं, या उस जगह पर तस्वीर क्लिक कराना चाहते हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तस्वीर क्लिक कराई है तो लक्षद्वीप के पर्यटन स्थलों के बारे में जान लीजिए।

अगत्ती द्वीप

लक्षद्वीप में रोमांच से भरी जगहें हैं, जिसमें से एक अगत्ती द्वीप है। इस छोटे से द्वीप पर साफ पानी, सफेद रेत, समुद्र तट और कई रोमांचक स्थान है। अगत्ती द्वीप पर स्नाॅर्कलिंग एक्टिविटी का लुत्फ उठाने के लिए जा सकते हैं।

मिनिकाॅय द्वीप

मिनिकाॅय द्वीप एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है जो कि लक्षद्वीप के 36 छोटे द्वीपों में शामिल है। स्थानीय भाषा में इस द्वीप को मलिकू के नाम से जाना जाता है। यहां मूंगे की चट्टानें, सफेद रेत और अरब सागर का आकर्षित पानी देखने को मिलता है। यह द्वीप लक्षद्वीप का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप है।

बांगरम द्वीप

हिंद महासागर के साथ नीले पानी में मौजूद बांगरम द्वीप बेहद अद्भुत पर्यटन स्थल है। प्राचीन मूंगा चट्टान और समुद्री तटों के लिए यह द्वीप जाना जाता है। यहां वाटर स्पोर्ट्स, डाॅल्फिन और सूर्योदय व सूर्योस्त देखने का आनंद लेने के लिए जा सकते हैं।

कावारत्ती द्वीप

कावारत्ती द्वीप लक्षद्वीप की राजधानी है। यह द्वीप आकर्षित समुद्री द्वीपों, सफेद रेत और खूबसूरत नजारों के लिए जाना जाता है। 12 एटोल, पांच जलमग्न बैंक और तीन प्रवाल भित्तियों के लिए जाना जाता है। नारियल के खूबसूरत पेड़ और वाटर स्पोर्ट्स के लिए यह द्वीप बेहद आकर्षित करता है।

मरीन संग्रहालय

लक्षद्वीप के कावारत्ती द्वीप में मरीन संग्रहालय स्थित है। यहां समुद्र से जुड़ी कलाकृतियां रखी हैं। यह संग्रहालय में मछलियों और पानी के जानवरों की प्रजातियां सबसे अधिक देखी जाती है। समुद्री जीवन की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस म्यूजियम में घूमने जा सकते हैं।

पंकज त्रिपाठी का खुलासा, गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद असली गैंगस्टर्स उन्हें मानने लगे थे आदर्श

अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ साल 2012 की सबसे चर्चित फिल्म थी। इस फिल्म के दोनों पार्ट को न सिर्फ दर्शकों ने पसंद किया, बल्कि समीक्षकों ने भी इसे खूब सराहा। इस फिल्म के हर किरदार ने अपनी छाप छोड़ी, जिसकी लिस्ट काफी लंबी है। इस फिल्म से पंकज त्रिपाठी को भी बड़ा ब्रेक मिला था। फिल्म पंकज ने एक खूंखार कसाई सुल्तान कुरेशी की भूमिका निभाई थी। पंकज की इस भूमिका को दर्शकों ने खूब पसंद किया आलम यह रहा कि वास्तविक जीवन के गैंगस्टरों ने उनसे संपर्क करने लगे थे। हाल ही में पंकज ने एक साक्षात्कार में इसका खुलासा किया।

पंकज त्रिपाठी इस समय बॉलीवुड के सबसे सफल और प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं। फिलहाल वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मै अटल हूं’ को लेकर चर्चा में हैं। पंकज को अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर में बड़ा ब्रेक मिला था। फिल्म में वे कसाई की भूमिका में थे, जो लोगों को खूब पसंद आया। अब पंकज ने अपनी भूमिका को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है। एक साक्षात्कार में पंकज ने कहा, फिल्म हिट के बाद कई रियल गैंगस्टर ने मुझसे संपर्क किया था। उस समय उत्तर और दक्षिण भारत के कई गैंगस्टर मुझे अपना आदर्श मानने लगे थे’।

पंकज ने बताया कि फिल्म में मेरा सुल्तान कुरैसी का किरदार लोगों को खूब पसंद आया था। उन्होंने कहा, ‘उन्हें लगा कि सुल्तान जो फिल्म में बोलता है वही करता है और फिल्म में उसका किरदार भी अच्छा है। इसलिए उन्हें सुल्तान बहुत पसंद आया।’ पकंज ने आग कहा, ‘इसके बाद उन्हें स्क्रिप्ट सुनाने आने वाले कई लेखक उनसे डरने लगे थे। वे सोचते थे कि शायद मेरी जेब में चाकू होगा। कई लेखक को ऐसा भी लगता था कि कहानी सुनाने के दौरान मैं कहीं चाकू ना निकाल लूं’।

साक्षात्कार में पंकज ने रामगोपाल वर्मा से अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था। रामू मेरे सामने बैठ गए और मुझे देखने लगे। उन्होंने करीब 15 मिनट तक उन्होंने मुझे देखा। यदि कोई आपको 10-15 मिनट तक देखता रहे, तो जाहिर है कि आपको अजीब लगेगा और आपको समझ नहीं आएगा कि अब आप कहां देखें! फिर उन्होंने मुझे जाने के लिए कहा और कभी वापस नहीं बुलाया।’

गौरतलब है कि पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसे मराठी सिनेमा के जाने माने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव ने निर्देशित किया है। फिल्म की कहानी ऋषि विरमानी और रवि जाधव ने मिलकर लिखी है।

महेश बाबू की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गुंटूर कारम’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, फैंस उत्साहित

सुपरस्टार महेश बाबू के फैंस का इंतजार खत्म हुआ। मारधाड़ और एक्शन से भरपूर तेलगु फिल्म ‘गुंटूर कारम’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास और महेश बाबू की जोड़ी तीसरी बार ‘गुंटूर कारम’ में साथ दिखाई देने वाली है। ‘गुंटूर कारम’ का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों के दिलोदिमाग पर छा गया है। महेश बाबू के फैंस फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही सीटी बजाने पर मजबूर हो गए हैं।

क्या है ट्रेलर में
‘गुंटूर कारम’ के ट्रेलर को देखकर फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाता है। सुपरस्टार महेश बाबू फिल्म में ‘रमन रेड्डी’ का किरदार निभाते दिखेंगे। जो सिस्टम के खिलाफ लोगों के हक के लिए लड़ता है, गुस्सा आने पर दमदार एक्शन करता है, खुश होने पर डांस करता है, सीटी बजाता है। फिल्म में ‘रमन’ को एक्शन करते देखने के लिए उनके फैंस बेचैन हैं। वहीं फिल्म में राम्या कृष्णन एक ऐसी मां की भूमिका में दिखाई दे रही हैं, जो अपने बेटे को अनाथ की तरह छोड़कर कहीं चली जाती है, लेकिन इसकी वजह क्या है। इन सभी सवालों का जवाब अब फिल्म ‘गुंटूर कारम’ के रिलीज के बाद ही मिल पाएगा।

‘गुंटूर कारम’ को लेकर फैंस में खूब उत्साह
सुपरस्टार महेश बाबू पिछली बार फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ में दिखाई दिए थे। उसके बाद उनकी साल 2023 में कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी, इस वजह से महेश बाबू के फैंस अति उत्साहित हैं। ‘गुंटूर कारम’ फिल्म में महेश बाबू श्रीलीला के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। लोगों को महेश बाबू और श्रीलीला की केमिस्ट्री काफी पसंद भी आ रही है। फिल्म में महेश बाबू और श्री लीला के अलावा के मीनाक्षी चौधरी भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली हैं। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ का मुकाबला रवि तेजा की फिल्म ‘ईगल’ से होगा। रवि तेजा की फिल्म भी मकर संक्रान्ति पर रिलीज होने वाली है। वहीं ‘गुंटूर कारम’ 12 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है।