Friday , October 25 2024

Editor

नहीं है घूमने के लिए पैसा? इन तरीकों से खर्च की फिक्र किए बिना करें सफर

आप बेफिक्री से घूमना पसंद करती हैं, लेकिन यात्रा के खर्च आपको परेशान करते हैं। तो क्यों न कुछ ऐसा किया जाए, जिससे आपकी यह चिंता दूर हो जाए! ट्रैवल करना वास्तव में हर किसी को पसंद होता है। नई-नई जगहों पर जाकर खुद को खोजना, उस समय का आनंद लेना और नए अनुभवों को जीना सब ट्रैवल से जुड़ा है। नई जगहों पर यात्रा करने से न सिर्फ आपको काम से राहत मिलती है, बल्कि आपको खुद को जानने का मौका भी मिलता है। लेकिन ट्रैवल प्लान बनाने से पहले इसके लिए बजट तैयार करना भी महत्वपूर्ण होता है। इसलिए अगर आपको भी घूमने का शौक है तो इन अमेजिंग तरीकों को अपनाकर अपने लिए ट्रैवल फंड अरेंज कर सकती हैं।

हाउस सिटिंग जॉब

ट्रैवल फंड इकट्ठा करने के लिए आप हाउस सिटिंग या पालतू जानवरों की देख-रेख की जॉब कर सकती हैं। यह एक ऐसा काम है, जिसमें आप किसी के घर और कभी-कभी उनके दूर रहने पर पालतू जानवरों की देखभाल करती हैं। ऐसी वेबसाइट और प्लेटफॉर्म हैं, जहां आप घर बैठे ऐसी जॉब पा सकती हैं। इस भूमिका में आपको आवास या भोजन के खर्च के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप उसी घर में रहती हैं, जिसकी आप देखभाल कर रही हैं।

यात्रा से जुड़ा काम

अगर आप एक भी पैसा खर्च किए बिना पूरी दुनिया घूमना चाहती हैं तो ट्रैवल से जुड़ी जॉब करना एक शानदार विचार हो सकता है। इसके अंतर्गत आप ट्रैवल ब्लॉगिंग से लेकर ट्रैवल फोटोग्राफी या टूर गाइडिंग जैसे विभिन्न कामों का चयन कर सकती हैं। इस तरह की जॉब्स में आपको पूरी दुनिया घूमने का अवसर मिलता है और आपको अपने ट्रैवल फंड को लेकर भी परेशान नहीं होना पड़ता है।

स्पॉन्सरशिप

ट्रैवल स्पॉन्सरशिप भी एक तरीका हो सकता है, जिससे आप अपने ट्रैवल फंड को अरेंज कर सकती हैं। इसके तहत आप कुछ कंपनियों या ब्रांड्स के साथ साझेदारी की कोशिश कर सकती हैं, जो आपको विभिन्न कार्यों के लिए ट्रैवल स्पॉन्सरशिप प्रदान कर सकते हैं। इस तरह आप अपनी क्षमताओं का उपयोग करके ट्रैवल स्पॉन्सरशिप प्राप्त कर सकती हैं। इससे आपको अपनी यात्रा के बजट को लेकर भी चिंता नहीं करनी पड़ेगी।

वर्क एक्सचेंज प्रोग्राम

वर्क एक्सचेंज प्रोग्राम में हिस्सा लेकर आप अपनी ट्रिप में होने वाले खर्चों के वित्तीय बोझ से बच सकती हैं। इस तरह के अवसरों में आपको कुछ सर्विस देनी होती है। जब आप इस प्रोग्राम के तहत काम करती हैं तो आपको बाहर मुफ्त में रहने, खाने और कभी-कभी घूमने को भी मिलता है। अगर घूमने को नहीं मिलता है तो कम से कम आप अपने पैसे बिना खर्च किए उस देश तक पहुंच जाती हैं और अपनी पसंद तथा पैसों से घूम सकती हैं। इस तरह आप अपनी यात्रा के व्यय को काफी कम कर सकती हैं।

समूह में सफर

खर्च को कम करने और दोस्तों के साथ घूमने का यह सबसे अच्छा तरीका है। आप दोस्तों या समान विचारधारा वाले व्यक्तियों के समूह के साथ यात्रा करके अपने खर्चों को कम कर सकती हैं। समूह में यात्रा करने से खर्च विभाजित हो जाते हैं, जिससे नए गंतव्यों की खोज करना अधिक किफायती हो जाता है और आप अपनी ट्रिप का पूरा आनंद भी लेती हैं।

इन माध्यमों को अपनाकर आप आसानी से ट्रैवल फंड जुटा सकती हैं, साथ ही सुनिश्चित कर सकती हैं कि आपके पास नियमित कामकाज से छुट्टी लेते हुए रोमांचक सफर पर जाने और नए स्थानों की खोज करने के लिए वित्तीय साधन हैं। तो अब छुट्टियों में इन आसान तरीकों को अपनाकर बेफिक्री से घूमें।

डंकी-सलार ने फिर पकड़ी रफ्तार, एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई

डंकी और सलार बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। पिछले साल के आखिरी महीने रिलीज हुई ये फिल्में 2024 में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। दोनों ही फिल्मों को पूरे देश में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। शाहरुख खान की फिल्म लोग अपने परिवार के साथ देखना पसंद कर रहे हैं। वहीं, सलार युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इन दो फिल्मों के अलावा रणबीर कपूर की एनिमल सिनेमाघरों में अब भी अपनी उपस्थिति बनाए हुए है। आइए जानते हैं कि शनिवार को किस फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया।

डंकी
शाहरुख खान के लिए साल 2023 बेहद शानदार रहा है। जनवरी में उन्होंने फिल्म पठान से चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म टिकट खिड़की पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद आई जवान ने भी रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। अब डंकी भी लोगों के दिल जीतने में कामयाब रही है। फिल्म को लगातार दर्शकों का प्यार मिल रहा है। पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी भी पकड़ बनाए रखने में सफल रही है। पहले हफ्ते में फिल्म ने 160.22 करोड़ का कोराबार किया। वहीं, दूसरे हफ्ते में फिल्म नेअच्छी रफ्तार के साथ 46.25 करोड़ कमाए। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 17वें दिन फिल्म ने तीन करोड़ 50 लाख का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 212.22 करोड़ हो गई है।

सलार
प्रभास की सलार भी टिकट खिड़की पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका में नजर आए हैं। साउथ के साथ हिंदी दर्शकों से भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। डंकी के एक दिन बाद रिलीज हुई सलार ने पहले हफ्ते में सभी भाषाओं को मिलाकर 308 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 70.1 करोड़ का कारोबार किया। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 16वें दिन फिल्म ने पांच करोड़ 25 लाख का कलेक्शन किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 387 करोड़ हो गई है।

एनिमल
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी एनिमल बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर घोषित हो चुकी है। पिता-पुत्र के रिश्तों के इर्द-गिर्द बुनी गई इस फिल्म की कहानी को दर्शक अब भी देखने के लिए थिएटर पहुंच रहे हैं। छठवें शनिवार को फिल्म ने एक करोड़ 85 लाख का कारोबार किया। फिल्म की कुल कमाई अब 549.39 करोड़ हो गई है।

मुझे मजा आता है जब मनोज बाजपेयी गायब हो जाए, मैं किरदार का इंतजार नहीं करता

ओटीटी के आने के बाद से जिस एक सितारे के अभिनय के नए नए आयाम हिंदी फिल्म दर्शकों को देखने को मिले हैं, वह हैं मनोज बाजपेयी। बीते साल मनोज ने ‘गुलमोहर’, ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ और ‘जोरम’ में अपने अभिनय के विविध आयाम दिखाए। इन किरदारों के लिए उन्हें इनाम भी खूब मिले। अब नए साल की अपनी पहली वेब सीरीज ‘किलर सूप’ में बिल्कुल अलहदा अवतार में दिखने को तैयार मनोज बाजपेयी से ‘अमर उजाला’ के सलाहकार संपादक पंकज शुक्ल की एक खास बातचीत।

बीते साल आपने ‘गुलमोहर’, ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ और ‘जोरम’ में बिल्कुल भिन्न भिन्न किरदार निभाए। इतने विरोधाभासी चरित्र निभाना कितना मुश्किल होता होगा?
मेरा मानना है कि अभिनय या कोई दूसरी कला आसान नहीं है। मैं किरदार का इंतजार नहीं करता हूं कि वह मेरे पास आए मैं किरदार के पास जाना पसंद करता हूं। मेरा तरीका थोड़ा अलग है। मेरा ये प्रयास रहता है कि मैं जब अपने आप को देखूं तो मैं वह किरदार ही लगूं। मुझे मजा आता है इसमें। मुझे मजा आता है जब मनोज बाजपेयी गायब हो जाए।
यह पूरा वीडियो इंटरव्यू आप यहां देख सकते हैं…

और, कई बार ऐसा करते करते आप वाकई खो भी जाते हैं, फिर आपको नींद की गोलियां खानी पड़ती हैं..
क्या करें, ये तो एक अभिनेता होने का श्राप है। ‘गली गुलियां’ के बारे में तो अब सबको पता ही है लेकिन उससे पहले मुझे किसी किरदार को करने के बाद अगर मानसिक समस्या हुई थी तो वह हुई थी फिल्म ‘शूल’ के बाद। मुझे नींद नहीं आती थी। जैसे ही सोने जाता था, मुझे अजीब अजीब से ख्याल आते थे। बहुत ही हिंसक विचार आने शुरू हो जाते थे। मेरी तबियत खराब रहने लगी थी। अब सोचता हूं तो लगता है कि ऐसा भी क्या था, कि मैंने क्यूं ऐसा किया..

और, अभिनय से पहले रिहर्सल को कितना जरूरी मानते हैं आप?
बहुत जरूरी है। खासतौर से अगर आपकी मातृभाषा वह नहीं है जिसमें आप अभिनय कर रहे हैं। इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप उस किरदार को अपने सिस्टम का हिस्सा बना लो। आप उसकी शख्सीयत को ओढ़ लो। मैं बहुत सारे ऐसे कलाकारों के साथ काम करता हूं जिनकी मुख्यभाषा हिंदी नहीं है। उनको मैं कोंकणा सेन शर्मा का उदाहरण देता हूं, संवादों की रिहर्सल में समय लगाने का, मेहनत करने का।

बात चूंकि नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘किलर सूप’ के सिलसिले में हो रही है तो खाने के मामले में आप कितने शौकीन है, आपकी फिटनेस देखकर तो लगता नहीं कि आपको ऐसा कोई शौक होगा?
अरे, मैं बहुत शौकीन हूं खाने का। मुझे खाना खाने का शौक हमेशा से रहा है। बिहारी आदमी हूं। बिहारियों को अमूमन खाना बहुत अच्छा लगता है। सुबह का नाश्ता कर रहे होते हैं तो दोपहर के भोजन में क्या बनेगा, इस पर चर्चा हो रही होती है..! लेकिन, बनाने का शौक मुझे बहुत नया हुआ है। अभी पांच साल पहले से मैंने खाना बनाना शुरू किया है। मैंने अपने पिता की मटन बनाने की रेसिपी बनाई है। यखनी पुलाव बनाया। भुना गोश्त बनाया और शाकाहारी लोगों के लिए मैंने आलू परवल और आलू गोभी भी बनाई। मछली भी बनाता हूं, सरसों वाली। बिहार और बंगाल की खाने और भाषा की संस्कृति भी बहुत करीब की है।

लंबे संघर्ष के बाद मुंबई के किसी पंचसितारा होटल में जब जाने का मौका मिला होगा तो उस दिन का अनुभव याद है?
पहले के दिनों में फाइव स्टोर होटलों में एक खास कदकाठी के गेटकीपर होते थे। लंबी लंबी मूंछे, रौबदार चेहरा और…, हम तो थियेटर कर रहे होते थे। स्ट्रगलर कहलाते थे। जेब में पैसे होते नहीं थे। मुझे हमेशा उस मूंछ वाले से डर लगता था कि इसको पता चल जाएगा, इसके पास पैसे नहीं हैं और ये मुझे नहीं जाने देगा अंदर। जब भी कोई ऑडिशन किसी होटल में हो रहा होता था या ऐसे किसी होटल के किसी कमरे में हो रहा होता था, तो मैं बहुत डर जाता था कि पता नहीं अंदर तक पहुंच पाऊंगा भी कि नहीं।

नए निर्देशकों के साथ आप खुद को कितना सहज महसूस करते हैं और आपके घर के दरवाजे क्या ऐसे सभी निर्देशकों के लिए खुले हैं जो आपके साथ पहली फिल्म बनाना चाहते हैं..
बिल्कुल खुले रहते हैं। ‘गुलमोहर’ के निर्देशक राहुल चिटेला को मैं तब से जानता हूं जब वह मीरा (नायर) के साथ थे। मैंने खुद उनको कहा था कि अपनी पहली फिल्म तुम मेरे साथ ही करना। वैसे ही अपूर्व सिंह कार्की की एक सीरीज मैंने यूट्यूब पर देखी थी। मुझे तभी उनकी काबिलियत समझ आ गई। इसके बाद जैसे ही मेरे पास ‘सिर्फ एक बंदा है’ की कहानी आई और उन्होंने कहा कि निर्देशक मेरी पसंद का हो सकता है तो मैंने तुरंत अपूर्व को फोन लगाया और पूछा कि भाई, फिल्म करोगे मेरे साथ? नए निर्देशकों के साथ सबसे अच्छी खासियत ये होती है कि वे ये भूल जाते हैं कि मैं तीन दशकों से काम कर रहा हूं, वह मुझसे अभिनय में वैसी ही प्रतिक्रिया चाहते हैं, जैसी उनके मन में आ रही होती है।

सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दहाड़ रही टाइगर 3, सलमान ने पोस्ट के जरिए दी रिलीज की जानकारी

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में सिनेमाघरों में जमकर धमाल मचाया था। देश के साथ विदेश में भी फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया था। भाईजान के फैंस बड़ी संख्या में अपने फेवरेट सितारे की फिल्म देखने के लिए थिएटर्स में पहुंचे थे। हालांकि, इनमें से कुछ ऐसे भी थे जो यह फिल्म नहीं देख सके थे। उन फैंस को तोहफा देते हुए टाइगर 3 को अब ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है।

फिल्म के लीड अभिनेता सलमान खान ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर टाइगर 3 का पोस्टर पोस्ट करते हुए बताया है कि टाइगर 3 को अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकता है। सलमान ने लिखा, ”लॉक्ड, लोडेड और तैयार। आ रहा है टाइगर। टाइगर 3 प्राइम वीडियो पर अभी देखें।

इस पोस्ट के बाद भाईजान के फैंस खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। अब तक उनके इस पोस्ट को चार लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। उनके प्रशंसक कमेंट के जरिए फिल्म को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”सलमान आप मेरे फेवरेट एक्टर हो।” दूसरे शख्स ने लिखा, ”ये बुलंदी का सफर ताउम्र कायम रहे।” इसके अलावा बहुत से यूजर्स कमेंट में हार्ट और फायर इमोजी भी शेयर कर रहे हैं।

टाइगर 3 की बात करें तो फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर कुल 282.79 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। वहीं विदेश कमाई मिलाकर यह आंकड़ा 450 करोड़ को पार कर गया था। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में कटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।

सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वे जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म द बुल में नजर आने वाले हैं। लंबे समय के बाद सलमान निर्माता करण जौहर के साथ किसी फिल्म में काम कर रहे हैं। इसका निर्देशन शेरशाह बना चुके निर्देशक विष्णुवर्धन कर रहे हैं।

आज का राशिफल; 07 जनवरी 2024

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आप किसी परिजन के घर किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपकी वाणी की सौम्यता देखकर आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। आप परिवार में किसी सदस्य को यदि कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। संतान की संगति की ओर आपको विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत काम की तरफ अग्रसर हो सकते हैं। विद्यार्थियों के शिक्षा में आ रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपका कोई खास काम पूरा हो सकता है। बिजनेस में आपको किसी से पार्टनरशिप नहीं करनी है, नहीं तो नुकसान होने की संभावना बनती दिख रही है और आपको तरक्की करते देख आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न होंगे, जो आपके मित्र के रूप में हो सकते हैं, जिनसे आपको बचना होगा। संतान को आपका कोई बात बुरी लग सकती है, इसलिए आप बहुत ही सोच विचारकर बोले। जीवनसाथी के साथ आप डिनर डेट पर जाने की योजना बना सकते हैं। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान-पुण्य के कार्य में भी लगाएंगे।
मिथुन राशि :
मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन में किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के लिए रहेगा। आपको किसी लेनदेन से संबंधित मामले को लिखा पढ़ी करके सुलझाना होगा। आपने यदि पहले कोई निवेश किया था, तो वह आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आ सकता है। बिजनेस में आप कोई जोखिम उठाने से बचें, नहीं तो बाद में आपको पछतावा होगा। आपके किसी मित्र की सेहत में गिरावट होने के कारण आप उनके लिए कुछ रूपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं। आपको परिवार में किसी सदस्य की कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से तालमेल बनाकर चलना बेहतर रहेगा। जो जातक नौकरी की तलाश में परेशान चल रहे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिभा और निखरकर आएगी, जिससे आपका प्रमोशन भी हो सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ किसी रिसर्च में भी भाग ले सकते हैं। आपको किसी दूसरे के मामलों में बोलने से बचना होगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की पद और प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए किसी पिकनिक आदि पर जाने के लिए रहेगा। आप कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं, जिसमें आप अपने माता-पिता से पूछकर जाए, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। आपको किसी बिजनेस के काम को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जिसमें आप वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। जीवनसाथी के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं, जिसमें आप दोनों के बीच प्रेम और गहरा होगा।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए अपने दिनचर्या में बदलाव करने से बचने के लिए रहेगा। यदि आपने बदलाव किया, तो आपके काफी काम लटक सकते हैं। आप अपने बिखर रहे व्यवसाय को संभालने में दिन का काफी समय लगाएंगे। यदि आपने संतान से कोई वादा किया है, तो आप उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करनी होगी। आप ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति के साथ किसी काम की शुरुआत ना करें, नहीं तो इससे आपके आपसी रिश्ते खराब हो सकते हैं। माताजी का कोई काम समय से पूरा न होने के कारण वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको अपने कामों को पूरा करने के लिए मेहनत करनी होगी।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है। आपके बढ़ते खर्च आपको परेशान करेंगे, इसलिए आप बेफिजूल के खर्चे पर लगाम लगाएं। संतान के किसी परीक्षा के परिणाम आने से आज माहौल खुशनुमा रहेगा। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिल सकता है। आप अपने मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपका कोई विरोधी आपको परेशान कर सकता है।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपकी घर, मकान, दुकान आदि को खरीदने की इच्छा पूरी होगी। आपके मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप परिवार में किसी पूजापाठ और भजन कीर्तन आदि का आयोजन कर सकते हैं। भाई बहनों से यदि किसी बात को लेकर नाराजगी चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी से प्रेम का इजहार कर सकते हैं। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को किसी डील को फाइनल बहुत ही सोच विचारकर करना होगा, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें सफलता आपके कदम चूमेगी। पार्टनरशिप में आप किसी काम को करने से बचें, नहीं तो पार्टनर से आपको धोखा मिलने की संभावना बनती दिख रही है। आपकी संतान यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेगी, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। विद्यार्थी यदि किसी सरकारी प्रतियोगिता के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो वह कर सकते हैं। आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि लेकर आने वाला है। आज आपकी आय बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। आपको माताजी से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे, जिससे आपको यदि कुछ टेंशन चल रही थी, तो वह भी दूर होंगे। आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं में इजाफा करेंगे और आपकी आय भी पहले से बेहतर होगी, क्योंकि बिजनेस में आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आप किसी संपत्ति को खरीदने और बेचने का प्लान बना सकते हैं।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपको किसी बैंक, व्यक्ति, संस्था आदि से यदि आप बिजनेस के कामों को लेकर कुछ धन उधार लेने के लिए सोच रहे थे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के कारण उनका ध्यान पढ़ाई-लिखाई से भटक सकता है, जो जातक सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत है, उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी, उन्हें किसी सम्मान से भी नवाजा जा सकता है। आप किसी की कहीसुनी बातों में ना आएं।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आने वाला है। राजनीति में काम कर रहे लोगों का बोलबाला रहेगा और उनके जन समर्थन में इजाफा होगा, जिससे लोग भी उनकी तारीफ करते नजर आएंगे। परिवार में लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है, इसलिए आप बहुत ही सोच विचार कर बोले। यदि आपने किसी को बिना मांगे सलाह दी, तो बाद में आपको उसके लिए खारी खोटी सुनने को मिल सकती है। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी वेकेशन पर जाने के प्लानिंग कर सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई कुछ खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

16,000 फीट की ऊंचाई पर निकल गई विमान की खिड़की, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री सुरक्षित

अमेरिका के पोर्टलैंड में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां अलास्का एयरलाइंस की एक फ्लाइट की खिड़की उड़ान के दौरान 16 हजार फीट की ऊंचाई पर अचानक से निकल गई। आनन-फानन में विमान की वापस पोर्टलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया गया है कि विमान में 174 यात्री और छह क्रू सदस्य सवार थे। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस घटना के बीच अलास्का एयरलाइंस ने बोइंग 737-9 शृंखला के सभी विमानों को परिचालन से हटाने की घोषणा कर दी है। विमान की खिड़की टूटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि यह वीडियो इसी विमान का है या नहीं।

स्थानीय मीडिया को मुताबिक, अलास्का एयरलाइंस की फ्लाइट 1282 छह मिनट तक 16,000 फीट की ऊंचाई पर रही। हालांकि, इसी दौरान एक यात्री की विंडो अचानक ही निकल गई। इसके चलते फ्लाइट का केबिन प्रेशर अचानक नीचे आ गया। इस घटना के तुरंत बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और इसे लैंड कराया।

विपक्षी पार्टी बीएनपी ने रेल अग्निकांड को बताया सुनियोजित, संयुक्त राष्ट्र से जांच की मांग

बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी (बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी) ने बांग्लादेश में हुए रेल अग्निकांड को सुनियोजित करार दिया है और संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में घटना की जांच की मांग की है। शुक्रवार को बांग्लादेश के बेनापोल इलाके में बेनापोल एक्सप्रेस के चार डिब्बों में आग लग गई थी। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। बेनापोल की सीमा भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल से लगती है। जब ट्रेन अपने गंतव्य पर पहुंचने ही वाली थी, तभी राजधानी ढाका के कमालपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में आग लग गई।

विपक्ष ने की संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में घटना की जांच की मांग
बांग्लादेश के रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में अधिकतर यात्री भारत से लौट रहे थे। घटना पर बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी के वरिष्ठ नेता रुहुल कबीर रिजवी ने चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि ट्रेन में कुछ उपद्रवियों द्वारा आग लगाने की घटना हृदयविदारक है। ट्रेन बेनापोल से ढाका जा रही थी। बीएनपी नेता ने आरोप लगाया कि यह एक सुनियोजित घटना थी। उन्होंने घटना को मानवता के खिलाफ निर्दयी प्रताड़ना बताया और घटना की जांच संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में कराने की मांग की।

पीएम शेख हसीना ने दिए घटना की जांच के निर्देश
घटना पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दुख जताया है और घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की। घटना में घायल लोगों के तुरंत इलाज के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने घटना की उच्चस्तरीय जांच करने के निर्देश दिए हैं। बांग्लादेश में रविवार को आम चुनाव होने हैं। इन चुनावों की निगरानी के लिए 100 से ज्यादा विदेशी पर्यवेक्षक ढाका पहुंच चुके हैं। पर्यवेक्षकों में तीन भारतीय भी शामिल हैं। अवामी लीग ने बीएनपी पर हिंसा फैलाने के आरोप लगाए हैं। शुक्रवार को खुलना में भी एक स्कूल में आग लगा दी गई थी। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हाल ही में एक पैसेंजर बस में भी आगजनी हुई थी।

बीएनपी ने शनिवार को ढाका के पालटन इलाके में सरकार के विरोध में रैली निकाली। बीएनपी का आरोप है कि बांग्लादेश में होने वाला चुनाव फर्जी है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ‘हम एक फर्जी चुनाव के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वह हमारा वोटिंग का अधिकार छीन रहे हैं। यह चुनाव नहीं है। हम अपने वोटिंग अधिकार चाहते हैं। हम लोकतंत्र चाहते हैं। बांग्लादेश के लोग अपने मताधिकार और लोकतंत्र के लिए लड़ रहे हैं और हम जीतेंगे।’

विपक्ष के बहिष्कार के बीच रविवार को होगा बांग्लादेश में चुनाव
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है। विपक्षी पार्टियों की मांग है कि चुनाव से पहले केयरटेकर सरकार का गठन किया जाए और उसकी देखरेख में निष्पक्षता से चुनाव होने चाहिए। हालांकि शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग पार्टी की सरकार ने विपक्ष की मांग को खारिज कर दिया है। ऐसे में बांग्लादेश चुनाव में हिंसा भड़कने की आशंका है और पूरी दुनिया की नजरें इस पर टिकी हैं। शुक्रवार को घटी घटना को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है।

बांग्लादेश में चलती ट्रेन में आग लगने की जांच में जुटी CID, श्रीलंका में शुरू हुआ जल्लीकट्टू समारोह

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के गोपीबाग इलाके में पांच जनवरी की रात एक ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी थी। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। इस मामले की जांच सीआईडी टीम और फोरेंसिक टीम साथ में कर रही है। दोनों सबूत इकट्ठा करने में लगे हैं। वहीं, श्रीलंका में जल्लीकट्टू समारोह आज से शुरू हो गया है।

श्रीलंका का पहला जल्लीकट्टू समारोह आज शुरू
श्रीलंका का पहला जल्लीकट्टू समारोह आज त्रिंकोमाली में शुरू हुआ। उम्मीद जताई जा रही है कि इस कार्यक्रम में 200 बैल भाग ले सकते हैं। सुरक्षा के लिए 100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं।बता दें, कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्वी प्रांत के गवर्नर सेंथिल थोंडमन और मलेशियाई सांसद एम. सरवनन ने किया।

बांग्लादेश में आम चुनाव से पहले मतदान केंद्रों में लगाई गई आग
बांग्लादेश में सात जनवरी को होने वाली आम चुनाव से पहले शनिवार को मतदान केंद्र बनाए गए दो स्कूलों में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। शनिवार को चटगांव के पटेंगा ईपीजेड इलाके के निश्चिंत पारा सरकारी प्राथमिक विद्यालय में आग लगाई गई।

डिप्टी कमीश्नर शकीला सुल्ताना ने बताया कि हेडमास्टर के कमरे में आग लगा लगाई गई। उस कमरे में रखी गई नई किताबे जलकर राख हो गई। उन्होने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। गाजीपुर शहर में मतदान केंद्र बनाए गए एक अन्य स्कूल में भी आग लगाई गई है।

अज्ञात लोगों ने पूर्वी चंदना सरकारी प्राथमिक विद्यालय के ऑफिस रूम में रखे अलमारी में आग लगा दी, जिससे वहां रखे सभी दस्तावेज जल गए। इस घटना के बाद मतदान केंद्र बनाए गए अन्य पांच स्कूलों में भी गुरुवार और शुक्रवार को आग लगाई गई थी।

करण जौहर की अगली फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ जमेगी जान्हवी कपूर की जोड़ी, वरुण बनेंगे खलनायक?

करण जौहर एक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। फिल्म का नाम ‘डेडली’ बताया जा रहा है। इसकी पटकथा अनुराग कश्यप लिखेंगे और निर्देशन राज मेहता करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के जरिए एक नए यूनिवर्स की शुरुआत होगी। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म के जरिए पहली बार जान्हवी कपूर और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी पर्दे पर जमेगी। इतना ही नहीं, फिल्म के लिए वरुण धवन से भी बातचीत की जा रही है।

एक नई यूनिवर्स से कराएंगे रूबरू
लेट्ससिनेमा की रिपोर्ट के मुताबिक जान्हवी कपूर और टाइगर श्रॉफ जल्द ही ‘डेडली’ नाम की फिल्म में साथ काम करते दिखेंगे। इस फिल्म के लिए वरुण धवन से भी बातचीत जारी है। वरुण इस फिल्म में खलनायक की भूमिका में नजर आ सकते हैं। इस फिल्म के जरिए असैसिन सिनेमेटिक यूनिवर्स (Assassin Cinematic Universe) की शुरुआत करने की तैयारी है।

इन फिल्मों में नजर आएंगी जान्हवी
जान्हवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास कई फिल्में हैं। इसमें ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’, ‘देवरा’ और ‘उलझ’ शामिल हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि जान्हवी कपूर, करण जौहर की ‘दुल्हनिया 3’ में आलिया भट्ट की जगह नजर आएंगी। हालांकि, इन खबरों पर शुक्रवार को करण जौहर ने प्रतिक्रिया देते हुए इन्हें खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि फिलहाल अटकलों पर यकीन न करें। कोई भी जानकारी हमारी तरफ से खुद साझा की जाएगी।

इन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं राज
‘डेडली’ फिल्म के निर्देशन की कमान राज मेहता ने संभाली है। इससे पहले राज ‘गुड न्यूज’ और ‘जुग जुगजीयो’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म में पहली टाइगर और जान्हवी पहली बार साथ में धमाल मचाएंगे। देखना दिलचस्प होगा कि नई यूनिवर्स और बिल्कुल फ्रेश जोड़ी के साथ करण जौहर इस बार दर्शकों के बीच क्या खास पेश करते हैं!

श्रद्धालुओं को अयोध्या पहुंचाने के लिए रेलवे ने की खास तैयारी, 430 शहरों से चलेंगी 72 ट्रेनें

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक सफर कराने के लिए भारतीय रेलवे ने खास तैयारी की है। रेलवे अयोध्या के लिए कई नई ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। इसमें एसी से लेकर स्लीपर और जनरल सभी श्रेणी की ट्रेनें शामिल होंगी। आने वाले कुछ दिनों में रेलवे अयोध्या की ओर जाने वाली नई ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर सकता है।

मौजूदा समय अयोध्या के लिए 35 ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इसमें रोजाना चलने वाली ट्रेनों के अलावा साप्ताहिक ट्रेनें भी शामिल हैं। लेकिन 22 जनवरी के बाद से मौजूदा ट्रेनों के अलावा 37 अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इस तरह देशभर के 430 शहरों से कुल 72 ट्रेनों का संचालन होगा। रेलवे से जुड़े सूत्रों का कहना है कि राम मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए अयोध्या के लिए अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। रेलवे की कोशिश है कि अधिक से अधिक शहरों को अयोध्या से सीधा जोड़ा जाए।

इन ट्रेनों के माध्यम से राम नगरी अयोध्या को देश के बड़े शहरों से जोड़ने की तैयारी है। इससे भक्तों के लिए सफर आसान हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, मांग बढ़ने पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। पर्यटकों की अनुमानित बढ़ोतरी को देखते हुए अयोध्या स्टेशन को रिनोवेट किया जा सकता है। नए स्टेशन पर प्रतिदिन 50 हजार लोगों को संभालने की क्षमता होगी। ये 15 जनवरी तक पूरा होने की उम्मीद है। रेलवे अभी राज्यों की मदद से ट्रेनों की संख्या और टाइम टेबल पर काम कर रहा है।

इन गाड़ियों से पहुंचा जा सकता हैं अयोध्या

  • गाड़ी संख्या 19165 साबरमती एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 14854 मरुधर एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 142 06 अयोध्या एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 12226 कैफियत एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 19321 इंदौर पटना एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 13010 योग नगरी ऋषिकेश हावड़ा एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 14222 कानपुर अनवरगंज फैजाबाद एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 13152 कोलकाता एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 04204 अयोध्या छावनी एक्सप्रेस विशेष
  • गाड़ी संख्या 22550 वंदे भारत एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 15054 छपरा एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 15667 कामाख्या एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 14236 बरेली वाराणसी एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 19167 साबरमती एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 15116 लोकनायक एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 13238 पटना एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 13484 फरक्का एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 15026 मऊ एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 19615 कवि गुरु एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 15623 कामाख्या एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 14018 रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 18104 टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 15024 यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 19053 मुज़फ़्फ़रपुर एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 09465 दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 15635 गुवाहाटी एक्सप्रेस