Friday , October 25 2024

Editor

डंकी-सलार की कमाई में आई गिरावट, एनिमल की रफ्तार भी लगातार हो रही धीमी

पिछले साल यानी 2023 के आखिरी महीने में रिलीज हुई फिल्में टिकट खिड़की पर 2024 में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। नए साल के पहले हफ्ते में प्रभास की सलार और शाहरुख खान की डंकी ने टिकट खिड़की पर अच्छी कमाई की है। जहां एक ओर निर्देशक प्रशांत नील की एक्शन से भरपूर फिल्म सलार ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वहीं, राजकुमार हिरानी की डंकी आम जनता के दिलों को जीतने में सफल रही है। इसके अलावा एक दिसंबर को रिलीज हुई एनिमल अब तक सिनेमाघरों में टिकी हुई है। हालांकि, वक्त के साथ अब इन तीनों ही फिल्मों की रफ्तार धीमी हो चुकी है। आइए जानते हैं कि कौन सी फिल्म ने शुक्रवार को कैसा प्रदर्शन किया।

सलार
आदिपुरुष के फ्लॉप होने के बाद प्रभास ने सलार से शानदार वापसी करने में सफलता हासिल की है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे स्टार भी मौजूद हैं। दो दोस्तों के इर्द गिर्द बुनी गई यह कहानी लोगों को काफी पसंद आई है। यही वजह है कि टिकट खिड़की पर फिल्म का अब तक का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है।

पहले हफ्ते में फिल्म ने सभी भाषाओं को मिलाकर 308 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 70.1 करोड़ की कमाई की। तीसरे वीकएंड की शुरुआत यानी 15वें दिन फिल्म ने तीन करोड़ 50 लाख का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही अब सलार की कुल कमाई 381.60 करोड़ हो गई है।

डंकी
शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी यादगार रहा। बीते साल उनकी तीनों फिल्में अपना जादू चलाने में कामयाब रहीं। जनवरी में आई पठान बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद रिलीज हुई जवान उससे भी बड़ी हिट साबित हुई। अब डंकी टिकट खिड़की पर अपना जलवा दिखा रही है। शुक्रवार को भी फिल्म मजबूती से टिकी रही। 16वें दिन फिल्म ने दो करोड़ 20 लाख का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 208.67 करोड़ हो गई है।

एनिमल
साउथ के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा को उनकी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनके निर्देशन में बनी अब तक सभी फिल्में सफल रही हैं। बीते साल दिसंबर में रिलीज हुई उनकी फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर घोषित हो चुकी है। पिता-पुत्र के रिश्तों पर आधारित इस फिल्म की कहानी को दर्शक अब भी देखने के लिए थिएटर पहुंच रहे हैं। 36वें दिन फिल्म ने 40 लाख का कारोबार किया। अब फिल्म की कुल कमाई अब 548.44 करोड़ हो गई है। माना जा रहा है कि इस वीकएंड पर यह हिंदी भाषा में 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी।

‘एनिमल’ के मुरीद हुए PAK के पत्रकार, रणबीर को पड़ोसी मुल्क से मिला प्यार, बोले-वे सुपरस्टार हैं

फिल्म निर्माता संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स-ऑफिस पर अपनी सफलता के लिए सुर्खियां बटोर रही है, लेकिन फिल्म ने हिंसा का महिमामंडन करने के लिए कुछ विवाद भी पैदा किए थे। अब इस बीच पाकिस्तान के दो पत्रकारों ने रणबीर कपूर की जमकर तारीफ की है। ‘एनिमल’ को भले ही भारत में आलोचकों से आलोचना का सामना करना पड़ रहा हो, लेकिन पड़ोसी पाकिस्तान में दो पत्रकारों को फिल्म काफी अच्छी लगी है।

हाल ही में एक इंटरव्यू में, हसन चौधरी ने पाकिस्तानी पत्रकार उस्मान के साथ लंदन में रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म देखी और उनके पास रणबीर के प्रदर्शन और फिल्म के बारे में कहने के लिए केवल अच्छी बातें थीं। हिंदी फिल्म प्रेमी हसन चौधरी ने अपनी भविष्यवाणी को याद किया, जब रणबीर की पहली फिल्म ‘सांवरिया’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था और उन्होंने घोषणा की थी कि ऋषि कपूर का बेटा एक बड़ा अभिनेता बनेगा।

हसन और उस्मान दोनों ही अभिनेता से पूरी तरह प्रभावित दिखे। हसन को लगा कि रणबीर को अपनी फिल्मों के लिए अधिक शुल्क लेना चाहिए और उन्हें फिल्म में उनके प्रदर्शन के लिए सभी पुरस्कार मिलने चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि जो लोग सिनेमा से प्यार करते हैं, उन्हें यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए और यह अनुभव के लायक है।

दोनों को फिल्म में हिंसा पसंद नहीं आई, उन्हें लगा कि यह दर्शकों की क्षमता से कहीं अधिक है। वे इस बात से आश्चर्यचकित थे कि निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने यह कहानी कैसे बनाई है जो आपको अंत तक बांधे रखती है। उन्होंने उन लोगों के लिए चेतावनी दी जो आसानी से नाराज हो जाते हैं या हिंसा पसंद नहीं करते है। संदीप वांगा रेड्डी द्वारा निर्देशित ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना , बॉबी देओल, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी, शक्ति कपूर और सुरेश ओबेरॉय हैं। यह 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज हुई थी। फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में डटी हुई है।

‘डंकी’ के सेट पर शाहरुख ने मजेदार अंदाज में मनाया मेरा जन्मदिन, खास पल को साझा कर भावुक हुए विक्रम कोचर

अभिनेता विक्रम कोचर हाल ही में शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘डंकी’ में नजर आए। अब उन्होंने फिल्म में शाहरुख के साथ काम करने का अनुभव साझा किया। विक्रम ने बताया कि शाहरुख के छोटे-छोटे इशारों ने उन्हें भावुक कर दिया, जैसे सेट पर सुबह तीन बजे विक्रम का जन्मदिन मनाना। इसके साथ ही वे शाहरुख के घर ‘मन्नत’ में दो बार गए, जहां उन्हें बहुत प्यार मिला और बहुत अच्छा लगा।

विक्रम कोचर ने कहा कि उनके पास शाहरुख का नंबर नहीं है, लेकिन वे अपने मैनेजर के जरिए उन्हें संदेश भेजते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं शाहरुख खान का नंबर मांगने से डर रहा था। मेरे पास उसके मैनेजर का नंबर है। यहां तक कि अगर मुझे शाहरुख को कुछ संदेश भी भेजना होता है तो मैं उनके माध्यम से ही संदेश भेजता हूं। मुझे पूजा मैम के माध्यम से कई बार उनके संदेश मिले, लेकिन हां, कभी-कभी मुझे संदेश मिलते हैं।’

सेट से एक प्यारी सी याद साझा करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम पूरी रात एक अंडरवाटर सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे और अगले दिन मेरा जन्मदिन था। हम सुबह तीन या चार बजे तक शूटिंग कर रहे थे और सीन के बाद किसी ने मुझे फोन किया और कहा कि सर बुला रहे हैं, जब मैं गया तो मैंने देखा कि एक टेबल पर तीन केक रखे हुए थे और बीच में शाहरुख खड़े थे। हम कुछ भी रिकॉर्ड नहीं कर सके, क्योंकि हम सेट पर थे। उन्होंने सुनिश्चित किया कि वह वहां मौजूद रहें और मेरे साथ जश्न मनाएं। उन्होंने मुझे गले भी लगाया।’

विक्रम ने इससे पहले बताया था कि शाहरुख के साथ काम करना एक सहज और आनंददायक अनुभव था। उन्होंने सेट पर आरामदायक माहौल बनाने के लिए अभिनेता की सराहना की और कहा कि किंग खान खुली बातचीत को प्रोत्साहित करते हैं। किंग खान ने कभी किसी को यह महसूस नहीं कराया कि वे एक स्टार के साथ काम कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने सेट पर एक सहयोगात्मक माहौल को बढ़ावा दिया।

वहीं बात करें ‘डंकी’ फिल्म की तो 21 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था। यह शाहरुख और राजू के बीच पहला सहयोग था। विक्रम ने कॉमेडी-ड्रामा में बलिंदर उर्फ बुग्गू लखनपाल की भूमिका निभाई थी। फिल्म में शाहरुख खान और विक्रम कोचर के साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल ने भी अहम भूमिका निभाई थी।

आज का राशिफल; 06 जनवरी 2024

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए तरक्की लेकर आने वाला है। आपके तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। कार्य क्षेत्र में आपके किसी साथी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। यदि आपके आसपास में कोई बात विवाद हो तो आप उसमें चुप लगाए,नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। आप अपनी पारिवारिक समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों के ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। आपको संतान के लिए करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण फैसला लेना पड़ सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। माता जी को आंखों व पैरों से संबंधित समस्या हो सकती है जिसमें आप ढील देने से बचें। यदि आपके ऊपर कुछ पुराना कर्ज था तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। आपके साथियों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आप अपनी समस्याओं को शांत रहकर सुलझाएंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपके घर किसी परिजन का आगमन हो सकता है जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। छोटे बच्चे आपके साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे जिससे आपकी चिंताएं भी कम होगी।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपको किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होने से आपकी संपत्ति में इजाफा होगा। आप किसी से अहंकार भरी बातें ना करें नहीं तो उन्हें आपकी बात बुरी लग सकती हैं। पिताजी से आप कुछ जरूरी कामों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आप कुछ समय माता-पिता की सेवा करेंगे। भाई व बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। बिजनेस में आ रही समस्याएं किसी मित्र की मदद से दूर होती दिख रही हैं। आपको किसी नए निवेश में धन लगाना अच्छा रहेगा।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आप अपने बिखरे व्यापार को संभालने में लगे रहेंगे जिसके कारण आप बाकी कामों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोगों के हाथ कोई बड़ी डील हाथ लगा सकती है। आपको संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आप अपने मन की किसी इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं। यदि आपको जीवनसाथी के करियर को लेकर कोई टेंशन चल रही थी तो वह भी दूर होगी। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप किसी को बिना मांगे सलाह ना दे नहीं तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। यदि आपका कोई काम लंबे समय से अटका हुआ था तो वह पूरा हो सकता है। आपको संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को यदि कोई जिम्मेदारी दी जाए तो उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान दें। आपने यदि किसी स्कीम में धन लगाया था तो वह आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या परेशान कर सकती है।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आपकी कोई पुरानी बीमारी फिर से उभर सकती है जिसको लेकर आप परेशान रहेंगे। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। जो लोग संतान की संगति को लेकर परेशान चल रहे हैं, उन्हें कोई अहम निर्णय लेना पड़ सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को लेकर अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी। आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। आपका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। आप किसी से धन उधार लेने से बचें नहीं तो आपको उसे उतारने में समस्या होगी। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। राजनीति में कार्यरत लोगों को उनके अच्छे कामों से किसी पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकता है। आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम के होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी विरोधी की कोई बात बुरी लग सकती है। माता-पिता से यदि आप किसी जरुरी मुद्दे को लेकर बातचीत करना चाहते हैं तो सलाह मश्वरा करके चलें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में बेवजह का लड़ाई झगड़ा हो सकता है इसलिए आप अपनी वाणी पर लगाम लगाएं। कार्यक्षेत्र में आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे जिसके कारण आपके काम अटक सकते हैं। यदि आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आप अपनी माता जी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने लेकर जा सकते हैं। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आप अपने किसी मित्र की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी काम के लिए सम्मानित किया जा सकता है। परिवार में यदि किसी सदस्य का विवाह में बाधा आ रही थी तो वह भी दूर होगी। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए पैसे के मामलों में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप यदि किसी को धन उधार देंगे, तो आपके उस धन के वापस आने के संभावना बहुत कम है। आपको किसी काम के पूरा न होने से समस्या होगी। माताजी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। बिजनेस में यदि आपकी कोई डील फाइनल होते-होते अटक रही थी तो वह भी पूरी होगी। आप परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर कुछ पारिवारिक समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेंगे।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों भरा रहेगा। आप अपने ही कामों में उलझे रहेंगे। आपको इसके साथ-साथ पारिवारिक समस्याओं पर भी ध्यान देना होगा। संतान को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं जिसमें आप बड़े सदस्यों से बातचीत अवश्य करें। माता-पिता यदि आपको कोई सलाह दें तो आपको उस पर चलना आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद कानून में चल रहा है तो उसमें आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मश्वरे की आवश्यकता होगी। आपको किसी काम के चलते छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

नोएडा पुलिस ने शुरू किया सड़क सुरक्षा अभियान, 3400 लोगों का काटा चालान

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर यातायात नियमों के उल्लंघन पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। पुलिस ने गुरुवार से अपने विशेष सड़क सुरक्षा अभियान को फिर से शुरू किया है। पहले ही दिन, नोएडा पुलिस ने पूरे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 3,400 से ज्यादा लोगों को चालान जारी किए। सड़क सुरक्षा अभियान, जिसका मकसद सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। यह अभियान पिछले साल दिसंबर में भी 15 दिनों के लिए चलाया गया था।

गुरुवार को नोएडा पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए 3,453 चालकों को ई-चालान जारी किए। इनमें से 540 चालान बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चलाने वालों को दिए गए। 443 चालकों पर अवैध पार्किंग का, 266 चालकों पर गलत साइड में वाहन चलाने का, 215 चालकों पर तेज रफ्तार से वाहन चलाने का और 112 चालकों पर बिना सीट बेल्ट पहने वाहन चलाने के लिए चालान किया गया। लगभग 67 वाहनों का चालान गलत रजिस्ट्रेशन प्लेट के लिए और 17 का चालान एक्सपायर्ड फिटनेस सर्टिफिकेट के साथ वाहन चलाने के लिए किया गया।

गौतम बुद्ध नगर में यातायात नियमों के उल्लंघन पर नकेल कसने के उत्तर प्रदेश सरकार के वादे के बाद, नोएडा पुलिस ने सख्त यातायात नियम लागू करने की योजना बनाई है। उन्होंने सभी वाहन मालिकों और चालकों को सलाह दी है कि वे उनके खिलाफ जारी चालान के प्रति सावधान रहें। यदि किसी ट्रैफिक उल्लंघनकर्ता को यातायात नियम तोड़ने के लिए तीन से ज्यादा चालान जारी किए जाते हैं तो नोएडा पुलिस उनके ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द कर देगी।

पुलिस ने पिछले महीने कहा था, “सड़क सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट समिति द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप और उत्तर प्रदेश सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक, जो व्यक्ति यातायात नियमों का लगातार उल्लंघन करता है और उसे रेड लाइट जंपिंग, ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग, माल वाहनों में यात्रियों को ले जाने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल या शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसे अपराधों के लिए तीन से ज्यादा चालान मिलते हैं, उसके लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।”

नोएडा पुलिस ने पिछले साल सितंबर तक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को 14 लाख से ज्यादा चालान जारी किए थे। यह आंकड़ा 2022 में पुलिस द्वारा जारी किए गए चालानों की संख्या से दोगुना है। इनमें से ज्यादातर लगभग 70,000 चालान तेज रफ्तार वाले वाहनों को दिए गए। रेड लाइट जंपिंग दूसरा सबसे बड़ा अपराध था जिसके लिए चालान जारी किया गया। 2023 में गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने पर भी 10,000 से ज्यादा चालान हुए।

बिना पूरी सड़क बनाए टोल वसूलेगा एनएचएआई, 16 किमी सड़क का निर्माण अभी भी अधूरा

आधी अधूरी सड़क पर ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) टोल टैक्स वसूलने की तैयारी में है। अधूरी सड़क पर बलरामगंज में टोल प्लाजा तैयार कर इसी महीने से टोल वसूली की जाएगी। इस मार्ग से वाराणसी से आजमगढ़ आने जाने वाले लगभग 20 हजार वाहनों से रोजाना लाखों रुपये वसूले जाएंगे।

इस 60 किलोमीटर लंबी सड़क में केवल 44 किलोमीटर ही सड़क का निर्माण हुआ है, लेकिन अब टोल वसूलने की तैयारी है। जबकि बाकी बची 16 किमी सड़क को बनाने में अभी तीन से ज्यादा महीने लग जाएंगे। वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर दोनों जिलों से सटी जौनपुर जिले की सीमा में करीब 16 किलोमीटर की सड़क का निर्माण अधूरा है। सड़क निर्माण को लेकर किसानों व क्षेत्रीय व्यापारियों का विरोध है। सड़क के मुआवजे को लेकर किसानों और एनएचएआई के बीच विवाद है। किसानों की मांग है कि वाराणसी लखनऊ मार्ग पर जिस दर से मुआवजा दिया गया है, उसी दर पर इस मार्ग पर भी मुआवजा दिया जाए।

शौचालय और ऑफिस का हो रहा निर्माण

बलरामगंज टोल प्लाजा पर मौजूदा समय में निर्माण कार्य जारी है। यहां शौचालय और कार्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। मौके पर टोल प्लाजा पर कंप्यूटर रूम, वाहनों के लिए लेन आदि बनाए जा चुके हैं।

दानगंज से कजहित तक नहीं बनी सड़क

वाराणसी से आजमगढ़ मार्ग पर जौनपुर की सीमा भी लगती है। बलरामगंज टोल प्लाजा के बाद दानगंज से शुरू होकर कजहित तक करीब 16 किलोमीटर सड़क का निर्माण बचा है। इसके अलावा दानगंज से महमूदपुर कनियार तक अंडर पास बनाया जा रहा है। इसका काम भी अधूरा है। मौजूदा समय में वाहनों का आवागमन पुराने मार्ग से ही हो रहा है।

आरसीसी मार्ग पर रिफ्लेक्टर भी नहीं

पांडेयपुर से लेकर आजमगढ़ तक जगह-जगह सड़क का निर्माण कार्य जारी है। वाराणसी से आजमगढ़ के बीच टोल प्लाजा के पहले तक पूरी सड़क आरसीसी है। इसके आगे टू-लेन रास्ता शुरू होता है। पूरे रास्ते में कहीं भी रिफ्लेक्टर, ब्लिंकर आदि नहीं लगाए गए हैं। डिवाइडरों के बीच में पौधरोपण हुआ है, लेकिन लाइटें नहीं लगी हैं।

लखनऊ सहित आसपास के इलाकों में बारिश से और बढ़ी ठिठुरन, कराया गलन का एहसास

राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जिलों में शुक्रवार दोपहर हुई बूंदाबांदी ने ठिठुरन बढ़ा दी है। लोग घरों में दुबक गए हैं। आसमान में छाए बादलों और पछुआ पवनों के कारण पहले से ही लोग ठंड से परेशान थे। बारिश के बाद गलन बढ़ गई है। हाल ये है कि मफलर, टोपी, जैकेट लादने के बाद भी लोग ठिठुर रहे हैं। सुबह और शाम के वक्त कई इलाकों में घना कोहरा रहता ह। इसके पहले, लखनऊ के रात के पारे में लगातार वृद्धि और दिन के पारे में गिरावट हो रही थी। शुक्रवार को बारिश से दिन के हालात भी बदल गए। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले कई दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने के आसार हैं।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बृहस्पतिवार को दिन का तापमान 17.2 और न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा। एक जनवरी को अधिकतम व न्यूनतम तापमान 19.3 व 8.4 डिग्री रहा, दो जनवरी को क्रमश: 18.4 व 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

नौ महीने में पहुंचे 32 करोड़ से अधिक पर्यटक, सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन बना यूपी

दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर उत्तर प्रदेश साल दर साल नये रिकॉर्ड के साथ अपनी मजबूत स्थिति दर्ज करा रहा है। यूपी हर गुजरते हुए साल के साथ अपने रिकॉर्ड को ही तोड़ रहा है। 2022 में यूपी आने वाले पर्यटकों की संख्या जहां 31.85 करोड़ थी तो वहीं 2023 के शुरुआती 9 महीने में ही 32 करोड़ से अधिक पर्यटकों ने यूपी को एक्सप्लोर किया है। इसमें बड़ी संख्या विदेशी पर्यटकों की भी है। वहीं प्रदेश में सर्वाधिक पर्यटकों ने काशी का रुख किया, जबकि प्रयागराज और अयोध्या आने वाले सैलानियों की संख्या भी करोड़ों में रही।

9 माह में काशी पहुंचे 8.42 करोड़ सैलानी
2023 कई मायने में यूपी के लिए नये कीर्तिमान स्थापित करने वाला साल रहा। जहां एक ओर केंद्र और प्रदेश की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं में यूपी प्रथम पायदान पर रहा तो वहीं पर्यटन का क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। साल 2023 में जनवरी से लेकर सितंबर तक उत्तर प्रदेश आने वाले देसी सैलानियों की संख्या 31,91,95,206 रही वहीं 9,54,866 विदेशी पर्यटक भी यूपी पहुंचे। इनमें भी सर्वाधिक संख्या वाराणसी पहुंचने वाले पर्यटकों की रही। जनवरी से सितंबर तक वाराणसी कुल 8,42,04,814 पर्यटक वाराणसी पहुंचे। इनमें देसी पर्यटकों की संख्या 8,40,71,726 जबकि विदेश पर्यटकों की संख्या 1,33,088 रही।

4.49 करोड़ पर्यटक पहुंचे प्रयागराज, 2.03 करोड़ ने की अयोध्या की सैर
काशी के बाद सैलानियों की दूसरी पसंद प्रयागराज रही। यहां कुल 4,49,95,996 पर्यटक साल 2023 में जनवरी से सितंबर तक पहुंचे। इनमें देसी पर्यटकों की संख्या जहां 4,49,93,289 रही वहीं 2,707 विदेशी पर्यटक भी प्रयागराज पहुंचे। इसी प्रकार तीसरे नंबर पर अयोध्या आने वाले पर्यटकों की संख्या रही। जनवरी 23 से सितंबर 23 तक कुल 2,03,64,347 पर्यटक अयोध्या पहुंचे। इनमें देसी पर्यटकों की संख्या 2,03,62,713 रही जबकि विदेशी पर्यटकों की संख्या 1,634 दर्ज की गई। यह भी उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश आने वाले पर्यटकों की सर्वाधिक संख्या जनवरी और जुलाई माह में दर्ज की गई है, जो कि 5.56 से 5.80 करोड़ के बीच रही।

ज्ञानवापी की एएसआई सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक होगी या नहीं, अब कल आएगा आदेश

ज्ञानवापी परिसर से संबंधित एएसआई की सीलबंद सर्वे रिपोर्ट के सार्वजनिक करने के मामले में शुक्रवार को भी आदेश नहीं आया। वाराणसी जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत शनिवार को आदेश दे सकती है। मामले में गुरुवार को अदालत का फैसला आना था, मगर सुनवाई टल गई। इस मामले में आदेश के लिए शुक्रवार की तिथि तय की गई थी लेकिन आज भी सुनवाई टल गई।

बता दें कि एएसआई ने जिला जज की अदालत में आवेदन देकर कहा कि 4 सप्ताह तक सर्वें रिपोर्ट सार्वजनिक न की जाए। क्योंकि इलाहबाद हाईकोर्ट ने वर्ष 1991 के लंबित वाद लार्ड विश्वेश्वर मामले में भी सर्वें रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। ऐसे में द्वितीय प्रति तैयार करने में समय लगेगा। इसलिए समय दिया जाए और रिपोर्ट सार्वजनिक न की जाए।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में दो सील बंद लिफाफों में ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट दाखिल की है। रिपोर्ट की मांग हिंदू के साथ ही मुस्लिम पक्ष ने भी की है। हिंदू पक्ष ने रिपोर्ट की प्रति तत्काल दिए जाने का अनुरोध किया था। मुस्लिम पक्ष ने पहले आपत्ति जताई थी, फिर ईमेल आईडी देकर रिपोर्ट मांगी है।

सर्वे रिपोर्ट लीक न हो, मीडिया कवरेज पर लगे रोक
अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने जिला जज की अदालत में आपत्ति दाखिल की है। कमेटी ने अनुरोध किया कि शपथ पत्र लेने के बाद ही सर्वे की रिपोर्ट दी जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि सर्वे की रिपोर्ट लीक नहीं होगी। मीडिया कवरेज पर रोक लगाने की मांग भी की गई है।

एसडीएम कार्यालय के बाहर किसान ने खुद को लगाई आग, 70 फीसदी जला शरीर, मेरठ के लिए किया रेफर

मेरठ के मवाना में एसडीएम कार्यालय के सामने एक किसान ने आत्मदाह का प्रयास किया। इससे वहां हड़कंप मच गया। वहीं, आनन-फानन किसान को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। सीएचसी के चिकित्सक डॉक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि किसान 70 फीसदी जल गया है। उसे मेरठ के लिए रेफर किया गया है। वहीं, वन विभाग पर किसान की फसल को जबरन जोतने का आरोप लगाया गया है।

ये है पूरा मामला

हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के अलीपुर मोरना गांव के समीप वन विभाग के कृष्ण वन ब्लॉक में विभाग की करीब तीन हेक्टेयर भूमि पर पिछले कई वर्षों से ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा था, जिस पर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए भूमि को अपने कब्जे में ले लिया। डीएफओ राजेश कुमार के निर्देशन पर बृहस्पतिवार को वन विभाग के सर्वेयर विजेंद्र सिंह, रेजर रविकांत व स्थानीय लेखपाल सचिन तोमर, रोहित शर्मा, राजस्व निरीक्षक अग्रसेन, डिप्टी रेंजर मनोज कुमार सहित दर्जनों अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची थी। उन्होंने सरकारी भूमि पर वन विभाग का ट्रैक्टर चलाकर उसे कब्जा मुक्त कराया था।

क्षेत्रीय वन अधिकारी रविकांत चौधरी ने बताया कि इस भूमि पर पिछले कई वर्षों से अवैध कब्जा था। जिसे अभियान के तहत ट्रैक्टर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया और वन विभाग ने इस भूमि को अपने कब्जे में ले लिया है।
उन्होंने बताया कि जहां पर भी वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण है, उन्हें मुक्त कराया जा रहा है। बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। खादर क्षेत्र में गंगा किनारे करीब पांच सौ हेक्टेयर भूमि को कब्जा मुक्त और चिन्हित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस भूमि पर वन विभाग द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। इसके लिए तैयारी चल रही है।

बता दें कि अलीपुर मोरना निवासी जगबीर (55) ने उक्त भूमि को अपना बताते हुए विरोध जताया था। वहीं, शुक्रवार को किसान ने तहसील में आत्मदाह का प्रयास किया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे मेरठ के लिए रेफर किया गया है। डीएम दीपक मीणा का कहना है कि किसान की स्थिति अभी गंभीर और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि एसडीएम और सीएमओ वहीं मौजूद हैं। जैसे ही उनकी स्थिति में सुधार होगा तो मामले में जांच की जाएगी।