Friday , October 25 2024

Editor

शरद पवार के पोते की कंपनी में ED की रेड, महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाले से जुड़े मामले में कार्रवाई

महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बारामती एग्रो कंपनी के परिसर में छापेमारी की। यह कंपनी राकांपा प्रमुख शरद पवार के पोते और विधायक रोहित पवार की है। बारामती, पुणे, औरंगाबाद और अमरावती के छह इलाकों में छापेमारी की गई। यह मामला 2019 में प्रकाश में आया जब मुंबई पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा ने इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई थी। इस छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए शरद पवार ने भाजपा पर निशाना साधा है। राकांपा प्रमुख ने कहा कि उसके विधायक रोहित पवार की हाल ही में संपन्न हुई ‘युवा संघर्ष यात्रा’ ने भाजपा के लिए असुरक्षा की भावना पैदा की है।

राकांपा के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा, ‘केंद्रीय एजेंसी की ये छापेमारी अहमदनगर जिले के कर्जत-जामखेड से पहली बार विधायक बने रोहित पवार को नहीं रोक पाएगी। वह पहले से ज्यादा मजबूत बनकर आएंगे। इससे साबित होता है कि संघर्ष यात्रा ने भाजपा को आघात किया है।’ वहीं भाजपा नेता कीरित सोमैया ने इस मामले में जल्द से जल्द जांच की मांग की है।

PM मोदी ने भाजपा के पूर्व विधायक धनजी सेंघानी के निधन पर जताया शोक, कहा- बहुत दुखी हूं

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के मांडवी से भाजपा के पूर्व विधायक धनजी सेंघानी के निधन पर भी शोक जताया और कहा कि पूर्व सांसद के निधन की खबर से वह दुखी हैं। करीब 70 साल के सेंघानी का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उन्हें हाल ही में लकवा मार गया (पक्षाघात) था। भाजपा नेता 2007 से 2012 के बीच कच्छ जिले के मांडवी से विधायक थे।

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मांडवी के पूर्व विधायक धनजीभाई सेंघानी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। मेरी प्रार्थना है, भगवान उनकी दिव्य आत्मा को अपने पास रखे और उनके परिवार के सदस्यों को इस त्रासदी का सामना करने की शक्ति दें। ओम शांति।’ मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब सेंघानी विधानसभा के सदस्य थे।

जापान के प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, भूकंप पीड़ितों के प्रति जताई संवेदना
जापान में सोमवार को आए भीषण भूकंप के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा को पत्र लिखा है और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने उनसे कहा कि वह नए साल 2024 के पहले दिन जापान में आए भूकंप के बारे में जानकर बहुत दुखी और चिंतित हैं।

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हम आपदा से प्रभावित जापान और उसके लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।’ उन्होंने कहा, ‘एक विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदार के रूप में भारत जापान के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है और इस घड़ी में हर संभव मदद देने के लिए तैयार है।’

क्योदो न्यूज की खबर के मुताबिक, सोमवार को मध्य जापान के नोटो प्रायद्वीप और आसपास के क्षेत्रों में 7.5 तीव्रता का भीषण भूकंप आया है। जिसमें कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई। अभी भी भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में मलबा और टूटी हुई सड़कें खोज और बचाव अभियान के लिए मुश्किलें पैदा कर रही हैं। प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा मंगलवार को एक आपदा आपातकालीन बैठक की। एनएचके वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार वाजिमा सिटी में घरों सहित 25 इमारतें ढह गई हैं।

केजरीवाल को ईडी के नोटिस पर प्रियंका चतुर्वेदी का प्रतिक्रिया, भाजपा पर साधा निशाना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा नोटिस जारी करने पर शिवसेना (यूबीटी) नेता सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के खिलाफ खड़ी होने वाली सभी पार्टियों को ईडी, सीबीआई और आईटी के निशाने पर लिया जाएगा।

शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने कहा, ‘जो भी पार्टियां भाजपा के खिलाफ खड़ी होगी, उनपर ईडी, सीबीआई और आईटी के माध्यम से निशाना बनाया जाएगा। चाहे वह आम आदमी पार्टी के साथ हो या टीएमसी के साथ हो या महाराष्ट्र में एमवीए सरकार को गिराने में भाजपा ने जो बड़ी भूमिका निभाई है, कैसे वे उन भ्रष्टाचारी लोगों को छिपाते हैं जो अब भाजपा के नेता हैं। उन सभी को क्लीन चिट दे दी गई है।’

महाविकास अघाड़ी दल में सीट बंटवारे को लेकर किए सवाल पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि एमवीए के विपरित हमारे पास एक महा झूठी सरकार है जो अवैध, अनैतिक और असंवैधानिक है। महाराष्ट्र के सभी निर्णय केंद्र की तरफ से लिए जाते हैं। आर्थिक मंदी के बावजूद एमवीए एकजूट है। हम एकसाथ लड़ना जारी रखेंगे और एकदिन सत्ता में जरूर आएंगे।

कांग्रेस का दावा, बिहार की प्रमुख पार्टियां सहमति बनाकर आएं तो सीटों पर फैसला फटाफट

रविवार तक इंडिया गठबंधन अपना आकार ले लेगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दावा किया है कि इसकी भी शुरुआत बिहार से ही होगी। बिहार में जदयू और राजद सहमति बनाकर आएं। उनकी पहली जिम्मेदारी देश के मुख्य विपक्षी दल को उचित सम्मान देने की है। वरिष्ठ रणनीतिकार का कहना है कि पटना में सहमति बनने के बाद दिल्ली में कोई देर नहीं लगेगी। गठबंधन की राह में आ रहे रोड़े के बारे में पूछने पर सूत्र का कहना है कि यह स्वाभाविक है। राज्यों में क्षेत्रीय दलों की उम्मीदें कुछ ज्यादा रहती है। ऐसे में वास्तविकता के एहसास की जिम्मेदारी केवल कांग्रेस की नहीं है।

जदयू द्वारा अरुणाचल प्रदेश के अलावा बिहार की कुछ लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने के बारे में सूत्र ने कहा कि इसमें कौन सी बुराई है? यह सभी को पता है कि राय बरेली, अमेठी, वायनाड़ कांग्रेस की परंपरागत सीटें हैं। इस तरह की सीटों पर हम भी प्रत्याशी की घोषणा कर सकते हैं। मैनपुरी, कन्नौज समेत कुछ सीटें समाजवादी पार्टी की परंपरागत सीटें हैं। ऐसे ही कुछ सीटें राजद की भी हैं। बारामती में शरद पवार का ही दावा रहेगा।

बिहार में गहमा गहमी तेज है

बिहार में नीतीश कुमार ने अपने घनिष्ठ सहयोगी पूर्व जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन सिंह) से चर्चा की। नीतीश कुमार ने बुधवार को भी चर्चा की थी। नीतीश कुमार ललन सिंह को छोडऩे उनके घर तक गए थे। इसके बाद नीतीश कुमार की राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से चर्चा हुई। तेजस्वी यादव भी मुख्यमंत्री आवास पर नीतीश कुमार से मिलने गए थे। तेजस्वी के करीबी विधायक का कहना है कि जाहिर है, इस समय लोकसभा चुनाव 2024 ही सबसे महत्वपूर्ण है। इसमें सीटों का बंटवारा ही अहम है। मजे की बात यह है कि बिहार में विचारधारा से जुड़े लोग चाहते हैं कि लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की जोड़ी न टूटे। नीतीश कुमार और लालू प्रसाद भी एक दूसरे की अहमियत को समझ रहे हैं। दिल्ली में जदयू के एक नेता साफ कहते हैं कि मीडिया की कपोल कल्पना छोड़ दीजिए। यह हमें भी पता है कि एनडीए में लौटने के बाद क्या इज्जत हमारी होगी और हमारे अलग होने के बाद राजद को भी इसकी कितनी कीमत चुकानी पड़ेगी। जदयू महासचिव केसी त्यागी के बयान है कि राजनीति में कोई किसी का दुश्मन नहीं होता है, सूत्र का कहना है कि न इसमें कुछ गलत है और न ही इस आधार पर कोई निष्कर्ष निकाल लेना चाहिए।

कहीं कुछ गड़बड़ नहीं, सीटें लगभग तय हैं

कर्नाटक सरकार में मंत्री और राहुल गांधी के करीबी नेता बताते हैं कि इंडिया गठबंधन के तहत सभी सहयोगी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे। बिहार से आने वाले कांग्रेस के दिल्ली में बैठे एक नेता ने कहा कि 40 सीटों में 06 कांग्रेस ने मांग लीं, तो क्या गलत किया? किशनगंज से तो हमारा सांसद है। फिर वामदल को 02 सीटें तो कम से कम चाहिए। वाम दल तीन सीट पर लडऩा चाहते हैं। सूत्र का कहना है कि अभी दोनों प्रमुख दल दावा तो 18-18 सीटों का कर रहे हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस 6 सीटों पर, वाम दल दो सीटों पर बिहार में 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। शेष सीटें राजद और जद(यू) के हिस्से में जाएंगी।

रिश्वतखोर दो अफसरों समेत 4 को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, पेसो में कार्यरत हैं अधिकारी, 2.25 करोड़ बरामद

रिश्वतखोरी में पेट्रोलियम तथा विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पेसो) के दो उप मुख्य नियंत्रकों विवेक कुमार और अशोक कुमार दलेला सहित चार लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 2.17 करोड़ नकद, सोने के बिस्कुट भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार होने वालों में नागपुर निवासी प्रियदर्शन दिनकर देशपांडे और राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की कंपनी सुपर शिवशक्ति केमिकल का निदेशक देवी सिंह कछवाहा शामिल हैं।

सीबीआई के एंटी करप्शन ब्यूरो ने एफआईआर दर्ज की, जिसमें बताया कि पेसो के अधिकारी विस्फोटक से जुड़े सेक्शन में कार्यरत हैं। पेसो एक सरकारी नोडल एजेंसी है, यह खतरनाक तत्वों जैसे विस्फोटकों, कंप्रेस्ड गैस व पेट्रोलियम के लिए सुरक्षा नियम बनाती है। देशपांडे एक माध्यम बनकर काम कर रहा था। उसने कछवाहा की फर्म को काम दिलवाने के लिए पेसो के अधिकारियों को रिश्वत दिलाई।

US की चेतावनी के बाद भी लाल सागर में नहीं थम रहे हमले, हूती विद्रोहियों ने फिर ड्रोन से बनाया निशाना

ईरान के हूती विद्रोहियों का लाल सागर में जहाजों को निशाना बनाने का मामला ठंडा नहीं पड़ रहा है। अमेरिका समेत 13 देशों के अंतिम चेतावनी के बाद भी विद्रोहियों ने लाल सागर में वाणिज्यिक शिपिंग लेन पर एक मानवरहित सतह ड्रोन (unmanned surface drone) से हमला किया। रिपोर्ट के अनुसार, गाजा युद्ध के मद्देनजर व्यापारिक जहाजों पर अपने हमलों की शुरुआत के बाद से हूतियों द्वारा इस तरह के हथियार का उपयोग करने का यह पहला मामला है।

अभी नुकसान का नहीं पता
अमेरिका के नौसेना के कमांडर वाइस एडमिरल ब्रैड कूपर ने कहा कि हूती द्वारा कर रहे हमलों में कमी आने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है। मानवरहित सतह पोत (यूएसवी) से अंतरराष्ट्रीय शिपिंग लेन में हमला किया गया, जिसका मकसद स्पष्ट रूप से नुकसान पहुंचाना था। हालांकि, एक रिपोर्ट में कहा गया कि अभी यह नहीं पता चला है कि किसी विशेष जहाज को निशाना बनाया गया था या किसी को बिना नुकसान पहुंचाए विस्फोट हुआ। गौरतलब है, हूती विद्रोही व्यापार की दृष्टि से अहम लाल सागर के शिपिंग लेन में जहाजों को बार-बार हमलों से निशाना बना रहे हैं। उनका कहना है कि वे गाजा में फलस्तीनियों के समर्थन में हैं, जहां इस्राइल आतंकवादी समूह हमास से लड़ रहा है

इन देशों ने भी दी थी चेतावनी
हमलों से एक दिन पहले ही अमेरिका और 12 सहयोगियों ने एक संयुक्त बयान जारी कर हमलों की निंदा की थी और कड़ी चेतावनी दी थी। बता दें, बयान पर हस्ताक्षर करने वाले अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, बेल्जियम, कनाडा, डेनमार्क, जर्मनी, इटली, जापान, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, सिंगापुर और ब्रिटेन थे।

खतरनाक परिणाम होंगे
बयान में देशों ने कहा था, ‘अब हमारा संदेश स्पष्ट है। हम तुरंत इन हमलों को रोकने और गलत तरीके से लिए हिरासत में लिए गए जहाजों तथा चालक दल को रिहा करने का आह्वान करते हैं। अगर ऐसा नहीं किया गया को हूती खतरनाक परिणामों के जिम्मेदार होंगे।’

पिछले साल एक कार्गो शिप ली थी कब्जे में
एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल नवंबर में हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में एक कार्गो शिप अपने कब्जे में ले लिया था। उनका कहना था कि ये इस्राइल का है। वे इसे यमन के तट पर एक जगह ले गए थे। हालांकि, इस्राइल का कहना था कि न तो ये जहाज इस्राइल का था और न ही इसके क्रू का कोई सदस्य इस्राइली था।

ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल
तीन दिसंबर के बाद से हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में कई सारे व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाया है। इसके लिए उन्होंने यमन के तट पर अपने नियंत्रण वाले इलाके से ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया है। अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांसीसी युद्धपोतों ने हवा से मार करने वाले ऐसे कई हथियारों को मार गिराया, फिर भी बहुत से जहाज इनकी चपेट में आ गए।

उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली ठंड, तापमान गिरने से बढ़ी कंपकपी, अगले हफ्ते राहत की उम्मीद

उत्तर-पश्चिम दिशाओं से चल रही बर्फीली हवाओं के चलते उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली ठंड शुरू हो गई है। गुरुवार को कोल्ड डे की गंभीर स्थिति ने लोगों को दिनभर ठिठुराया और अधिकतम तापमान 12-18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जो मौसम के हिसाब से सामान्य से कई डिग्री कम है। मौसम विभाग ने कहा कि दिन में लगातार बादल छाए रहने और सूरज के नहीं दिखाई देने के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2-6 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगर अधिकतम तापमान मौसम के हिसाब से सामान्य से 4.5-6.4 डिग्री नीचे गिरता है तो ठंडा दिन घोषित किया जाता है। यदि तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री कम हो तो गंभीर ठंडा दिन घोषित किया जाता है। दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में गुरुवार को अधिकतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 6.8 डिग्री नीचे है। हरियाणा के हिसार में अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य से 6.8 डिग्री कम है। पंजाब के पटियाला में तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 8.1 डिग्री कम है। मध्य प्रदेश के भोपाल में अधिकतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.3 डिग्री कम है।

अगले सप्ताह राहत मिलने की उम्मीद
मौसम विभाग ने बताया कि गर्म और नम दक्षिण-पश्चिमी हवाओं से रविवार के बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, दक्षिणी हरियाणा और दक्षिणी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले सप्ताह की शुरुआत में हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की भी भविष्यवाणी की है।

घने कोहरे से ट्रेन-विमान संचालन प्रभावित
घने कोहरे के चलते कम दृश्यता होने के कारण गुरुवार को दिल्ली आने वाली कम से कम 26 ट्रेनें देरी से चल रही थीं। इसके अलावा विमानों का संचालन भी प्रभावित हुआ। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को जम्मू शहर में अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा क्योंकि खराब मौसम की वजह से उनका विमान जम्मू हवाई अड्डे पर नहीं उतर सका और विमान को पठानकोट की ओर मोड़ दिया गया।

आठ जनवरी को बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, आठ और नौ जनवरी को हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। मौसमी दशाओं में बदलाव के कारण बारिश से तापमान में बढ़त हो सकती है। संभावना है कि 10 जनवरी तक दिल्ली के अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की बढ़त हो सकती है और पारा 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। विभाग का मानना है कि बारिश के कारण मौसम में बदलाव हो सकता है। इससे आसमान साफ होगा, जिससे स्थिति में सुधार हो सकता है।

चांद के बाद सूरज पर भारत का फहरेगा परचम, कल इस समय L-1 प्वाइंट पर पहुंचेगा आदित्य

चंद्रमा के दक्षिण ध्रुवीय क्षेत्र में चंद्रयान-3 की सफलतापूर्वक लैंडिंग के बाद भारत अब सूर्य पर भी अपना परचम फहराने को तैयार है। भारत का पहला सूर्य मिशन अब अपने लक्ष्य तक पहुंचने के अंतिम पड़ाव में है। इस बीच भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक बड़ी जानकारी दी। बताया जा रहा कि आदित्य एल-1 छह जनवरी को सूर्य के एल-1 पॉइंट में प्रवेश कर जाएगा।

इस समय पर पहुंचेगा
इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ ने बताया कि भारत का पहला सूर्य मिशन आदित्य एल-1 ठीक से काम कर रहा है और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। छह जनवरी की शाम चार बजे वह लैग्रेंज-1 बिंदु पर हैलो ऑर्बिट कक्षा में पहुंच जाएगा। बता दें कि एल-1 पॉइंट वह स्थान है, जहां पृथ्वी और सूर्य दोनों ग्रहों के गुरुत्वाकर्षण के बीच संतुलन रहता है। यह बिंदु पृथ्वी से 15 लाख किमी दूर है, जो सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी का मात्र एक फीसदी है।

दो सितंबर को लॉन्च हुआ था मिशन
गौरतलब है, इसरो ने दो सितंबर को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से देश का पहला सौर मिशन आदित्य-एल1 लॉन्च किया था। लैग्रेंज प्वाइंट यानी L। यह नाम गणित जोसेफी-लुई लैग्रेंज के नाम पर दिया गया है। इन्होंने ही इन लैग्रेंज प्वाइंट्स को खोजा था। मिशन का लक्ष्य पहले सूर्य-पृथ्वी लैग्रेंजियन बिंदु (एल1) के चारों ओर एक प्रभामंडल कक्षा से सूर्य का अध्ययन करना है, जो पृथ्वी से लगभग 1.5 मिलियन किमी दूर स्थित है।

आइए जानते हैं सूर्य मिशन के बारे में-

1. छह जनवरी को 63 मिनट और 20 सेकंड की उड़ान अवधि के बाद आदित्य-एल 1 ने पृथ्वी से 235×19500 किमी दूर कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश कर लेगा।

2. आदित्य-एल 1 का लक्ष्य पहले सूर्य-पृथ्वी लैग्रेंजियन बिंदु (एल-1) के चारों ओर एक प्रभामंडल कक्षा से सूर्य का अध्ययन करना है, जो पृथ्वी से लगभग 1.5 मिलियन किमी दूर स्थित है। बंगलूरू में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स के निदेशक ने बताया कि आदित्य L1, एल-1 बिंदु के चारों ओर एक ऐसे ऑर्बिट में पहुंचेगा, जहां जैसे-जैसे पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है, एल-1 बिंदु भी घूमेगा। हेलो ऑर्बिट की संकल्पना भी ऐसी ही है। इस कक्षा में पहुंचना काफी चुनौतीपूर्ण है।

3. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक अधिकारी ने बताया, ‘आदित्य एल-1 पहले ही एल-1 पॉइंट पर पहुंच चुका है और छह जनवरी को यह कक्षा में स्थापित कर देगा।

4. एल-1 पॉइंट वह स्थान है, जहां पृथ्वी और सूर्य दोनों ग्रहों के गुरुत्वाकर्षण के बीच संतुलन रहता है। एल-1 बिंदु पर पहुंचने के बाद आदित्य एल-1 और सूर्य के बीच कोई परेशानी नहीं रहेगी। उपग्रह के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण जब तक काम करेंगे, तब तक वह सूरज को देखता रहेगा और उसका अध्ययन करता रहेगा। आदित्य एल-1 करीब अगले पांच साल तक काम करता रहेगा।

5. आदित्य एल-1 सात वैज्ञानिक पेलोड से लैस है। सभी इसरो और राष्ट्रीय अनुसंधान प्रयोगशालाओं द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किए गए हैं। ये पेलोड विशेष रूप से विद्युत चुंबकीय कण और चुंबकीय क्षेत्र डिटेक्टरों का उपयोग करके फोटोस्फीयर, क्रोमोस्फीयर और सूर्य की सबसे बाहरी परतों का निरीक्षण करने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

MC नेता के घर छापेमारी करने गई टीम पर हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़; बनगांव में भी जांच एजेंसी की कार्रवाई

पश्चिम बंगाल के संदेशखली में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम पर हमला किया गया। टीम कथित राशन वितरण घोटाले के मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता के घर छापेमारी करने गई थी। बताया जा रहा है कि जब ईडी की टीम रेड डालने आई तो करीब 200 से अधिक ग्रामीणों ने टीम को घेर लिया और उनकी गाड़ियां तोड़ दीं। वहीं, राशन घोटाला मामले में ईडी ने बनगांव में पूर्व बनगांव नगर पालिका अध्यक्ष शंकर आध्या के आवास पर भी छापेमारी की।

वाहनों में भी तोड़फोड़ की
ईडी की टीम पर तृणमूल नेता शाहजहां शेख के आवास के पास हमला किया गया। इस दौरान 200 से अधिक लोगों ने टीम के अधिकारियों और केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों को घेर लिया। भीड़ ने सरकारी अधिकारियों के वाहनों में भी तोड़फोड़ की। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

क्या है राशन वितरण घोटाला?
कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय के छापे महीनों से चल रहे हैं। ईडी ने पहले खुलासा किया था कि पश्चिम बंगाल में लाभार्थियों के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) राशन का लगभग 30 प्रतिशत बाजार में भेज दिया गया था।

जांच एजेंसी ने कहा था कि राशन की चोरी कर मिलमालिकों और पीडीएस वितरकों के बीच बांट दिया था। उन्होंने कहा कि राइस मिलमालिकों ने कुछ सहकारी समितियों सहित कुछ लोगों के साथ मिलकर किसानों के फर्जी बैंक खाते खोले और धान उत्पादकों को दिए जाने वाले एमएसपी को हड़प लिया। प्रमुख संदिग्धों में से एक ने स्वीकार किया है कि चावल मिलों द्वारा अनाज के लिए लगभग 200 रुपये प्रति क्विंटल कमाए गए थे, जिसे सरकारी एजेंसियों द्वारा किसानों से एमएसपी पर खरीदा जाना था।

मंत्री ज्योति प्रियो मलिक गिरफ्तार
पिछले साल 14 अक्तूबर को जांच एजेंसी ने आटा और चावल मिल मालिक रहमान को गिरफ्तार किया था, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। बाद में कई छापे मारे गए, जिसमें आपत्तिजनक सामग्री और 1.42 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे। जांच एजेंसी ने घोटाले से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योति प्रियो मलिक को गिरफ्तार किया था। उन्होंने 2011 से 2021 तक खाद्य आपूर्ति मंत्री के रूप में कार्य किया, जिस अवधि के दौरान राशन वितरण में अनियमितताएं हुईं। मलिक को एक स्थानीय अदालत ने छह नवंबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है।

ठंडी जगहों पर जाना है घूमने तो ऐसे रखें स्किन का खास ध्यान, वरना बेजान हो जाएगी त्वचा

सर्दियों के मौसम की शुरुआत होने के साथ-साथ अब ये साल अपने अंत के करीब है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दिसंबर के महीने की शुरुआत से ही और भी ज्यादा कड़ाके की ठंडी पड़ने वाली है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी जताई जा रही है।

ऐसे में ज्यादातर लोग साल के अंत में अपने परिवार से साथ घूमने का प्लान बनाते हैं। सर्दियों में मौसम में अच्छा होता है और बच्चों के स्कूल की छुट्टियां भी हो जाती हैं। इसके साथ जो लोग कामकाजी हैं, वो भी अपनी सालभर की बची हुई छुट्टियों का इस्तेमाल दिसंबर के महीने में ही करते हैं। अगर आप भी कहीं ऐसी जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, जहां काफी सर्दी होती है तो ये खबर आपके लिए है।

दरअसल, ठंड वाली जगहों पर जाने के लिए आपको अपनी त्वचा का ध्यान रखने की काफी ज्यादा जरूरत होती है। आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं, अगर आप ठंडी जगह घूमने जा रहे तो इन तरीकों को अपनाकर अपनी त्वचा का खास ध्यान रख सकते हैं।

हाइड्रेशन का रखें खास ध्यान

अगर आप किसी ऐसी जगह घूमने जा रहे हैं, जहां पर काफी ज्यादा सर्दी पड़ती है, तो वहां अपनी बॉडी को हाइड्रेटेड रखें। ऐसे में पानी का सेवन कम ना करें। ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी, हर्बल चाय, सूप आदि चीजों का सेवन करें। इनके सेवन से आपकी त्वचा अंदर से ग्लो करेगी।

त्वचा को प्रोटेक्ट करना है जरूरी

सर्दी वाली जगहों पर त्वचा का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है। इसके लिए आपको सर्दियों में भी अच्छे क्लींजर का इस्तेमाल करना है। इसके साथ अच्छी क्वालिटी के फेसवॉश का इस्तेमाल तो कभी ना भूलें। चेहरा धोने के बाद सर्दियों में तुरंत मॉइश्चराइजर लगाएं और सबसे आखिर में त्वचा पर सनस्क्रीन लगाकर त्वचा का बचाव करें।

नाइट केयर रूटीन ना भूलें

जब भी हम कहीं बाहर घूमने जाते हैं तो थकान की वजह से अपनी त्वचा का ध्यान रखना हमें याद नहीं रहता। जबकि ये काफी जरूरी है। हर किसी को अपना नाइट केयर रूटीन जरूर फॉलो करना चाहिए। इससे त्वचा ग्लो करती है।

स्क्रब है जरूरी स्टेप

जिस तरह से हम सांस लेते हैं, ठीक उसी तरह से हमारी त्वचा का भी सांस लेना बेहद जरूरी होता है। ऐसे मे सर्दियों के मौसम में भी स्क्रब ना भूलें। खासतौर पर जब आप बाहर घूमने जाते हैं, तो चेहरे की गंदगी साफ करने के लिए चेहरे पर स्क्रब करना बेहद जरूरी हो जाता है।