Friday , October 25 2024

Editor

हनुमंत लला से अनुमति लेकर रामजन्मभूमि जाएंगे पीएम मोदी… कुल 40 मिनट का होगा पूजा का समय

रामदुआरे तुम रखवारे, होत न आज्ञा बिनु पैसारे… पीएम नरेंद्र मोदी इसे सिद्ध करके ही 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि में प्रवेश करेंगे। मान्यता है कि अयोध्या में हनुमंत लला यहां के राजा के रूप में विराजमान हैं बिना उनकी अनुमति के यहां कोई शुभ काम नहीं होता है। इसी मान्यता के चलते प्रधानमंत्री सबसे पहले हनुमंत लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। उनसे अनुमति लेंगे। फिर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम जन्मभूमि प्रस्थान करेंगे।

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू होगा। अनुष्ठान में पीएम मोदी सबसे पहले संकल्प लेकर देश को समर्पित करेंगे। फिर रामलला का षोडशोपचार पूजन करेंगे। यह करीब 20 मिनट का होगा। षोडशोपचार पूजन व महापूजन को मिलाकर गर्भगृह में कुल पूजा का वक्त 40 मिनट का होगा। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकेंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त होगा, जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड होगा। पूजन के दौरान गर्भगृह में 11 लोग मौजूद रह सकते हैं। पूजन आचार्य लक्ष्मीकांत व गणेश्वर द्रविड़ के निर्देशन में होगा।

हनुमान जी की अनुमति बिना नहीं मिलता दर्शन-पूजन का लाभ
वाल्मीकि रामायण में वर्णित है कि भगवान श्रीराम जब साकेत धाम जाने लगे तो उन्होंने उससे पूर्व हनुमान जी का राजतिलक किया था। हनुमान जी की अनुमति लिए बिना राम के दर्शन और पूजन का लाभ नहीं मिलता। माता सीता ने भी उन्हें अमरता का आशीर्वाद देते हुए कहा था अजर अमर गुन निधि सुत होऊ…। समारोह में आठ से 10 हजार अतिथियों के आने की संभावना है। करीब 100 चार्टर्ड प्लेन से अतिथि आएंगे। एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने बताया कि समारोह में आने वाले अतिथियों को विशेष परिचय पत्र दिया जाएगा।

अब तक निर्माण में लगा है सिर्फ ब्याज का पैसा
आपको बता दें कि देश-विदेश के रामभक्तों ने जब अपनी जेब खोली तो श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट को राम मंदिर बनाने के लिए लक्ष्य से करीब चार गुना समर्पण निधि मिल गई। इसी का नतीजा है कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए अब तक मंदिर का जितना निर्माण हो सका है, उस पर सिर्फ समर्पण निधि का ब्याज ही खर्च हुआ है।

ट्रस्ट के एक सदस्य ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिए वर्ष 2020-21 में समर्पण निधि अभियान शुरू किया था। इसमें करीब 11 करोड़ लोगों से 900 करोड़ रुपये जमा करने का लक्ष्य रखा गया था। जबकि दुनिया भर के रामभक्तों ने राम मंदिर का सपना पूरा होने की खुशी में दिल खोलकर धन दिया। उन्होंने बताया कि करीब 18 करोड़ लोगों ने पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा व एसबीआई भारतीय स्टेट बैंक के खाते में करीब 3,200 करोड़ रुपये समर्पण निधि जमा की है। ट्रस्ट ने इन बैंकों में पैसे की एफडी करा दी है।

इससे मिलने वाले ब्याज से ही मंदिर का वर्तमान स्वरूप तक का निर्माण हुआ है। हालांकि फर्श समेत कुछ अन्य कार्यों के लिए अब मूलधन से कुछ राशि निकालनी पड़ेगी। ऐसे में वर्ष 2026-27 तक मंदिर व इसके परिसर में बनने वाले विश्राम गृह, चिकित्सालय, भोजनशाला, गौशाला आदि के निर्माण में बमुश्किल पूरी समर्पण निधि खर्च हो सकेगी।

राम लला के दर्शन शुरू होते ही बढ़ता जाएगा खजाना
एक ट्रस्टी ने बताया कि ट्रस्ट के पास बैंकों में समर्पण निधि से लेकर खर्च की एक-एक पाई तक का हिसाब है। प्रत्येक स्तर पर लेनदेन पर नजर रखने के साथ सालाना ऑडिट होती है। रामभक्त अभी भी ट्रस्ट के खाते में सहयोग राशि जमा कर रहे हैं। वहीं, रामलला के दर्शन शुरू होने के बाद रोजाना करीब 30 से 40 हजार श्रद्धालु आएंगे। ये मंदिर में जो भेंट चढ़ाएंगे, उससे भी ट्रस्ट के खजाने में रोजाना लाखों रुपये की आय होगी। इसका उपयोग मंदिर की व्यवस्थाओं के साथ ही समाज सेवा से जुड़े अन्य कार्यों पर भी करेगा। इसमें श्रद्धालुओं के ठहरने, आवास और भोजन की व्यवस्था भी शामिल हैं।

तेज भूख को शांत करेंगे अंडे से बने ये पकवान, आप भी करें ट्राई

संडे हो या मंडे, रोज खाओ अंडे…… ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि अगर आप नियमित रूप से अंडा खाते हैं तो इसे खाकर आप दिनभर स्फूर्तिवान रह सकते हैं। इससे ना सिर्फ शरीर को ताकत मिलती है, इसे खाने के बाद पेट भी पूरा दिन भरा रहता है। कई लोग तो अंडा खाने के इतने शौकीन होते हैं कि वो एक साथ कई-कई क्रेट लेकर रख लेते हैं। ज्यादातर लोग जल्दबाजी के चक्कर में सिर्फ अंडा बॉयल करके खा लेते हैं।

ऐसे में आज हम आपको अंडे से बनने वाले कुछ ऐसे पकवानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बनाना बेहद आसान है। अगर आपके पास सुबह सही से नाश्ता करने का समय नहीं है तो आप भी आसानी से अंडे से ये पकवान बनाकर खा सकते हैं। आज के लेख में हम आपको कुछ आसान पकवानों के बारे में ही बताने जा रहे हैं, ताकि आप भी सही से नाश्ता कर सकें।

ऑमलेट

उबले अंडे की बजाय आप ऑमलेट बनाकर खा सकते हैं। अंडे का ऑमलेट बनाते वक्त अगर आप चाहती हैं कि आपका नाश्ता हैवी हो तो आप इसके साथ ब्रेड भी सेक सकती हैं।

एग अप्पे

अगर आप कुछ अलग सा ट्राई करना चाहते हैं तो अप्पे के बैटर को रात को तैयार करके रख दीजिए। इसके बाद सिर्फ सुबह आपको अंडा बैटर में डालना है और एग अप्पे तैयार करने हैं।

एग रोल

अगर आप कुछ ऐसा बनाना चाहते हैं जिसे आप रास्ते में खाते जा सकें तो एग रोल तैयार करके इसे एक फॉइल में रैप कर लें। इसे आप आसानी से रास्ते में भी खा सकते हैं।

अंडा पराठा

पराठे के अंदर अंडा डालकर इसे तैयार किया जाता है। ये खाने में काफी स्वादिष्ट होता है। इसे आप केचअप के साथ भी खा सकते हैं।

बेक्ड ऐग

अगर आप अंडे में कुछ हटके ट्राई करना चाहते हैं तो आप बेक्ड ऐग ट्राई कर सकते हैं। इसको अंडे के बैटर से तैयार किया जाता है। ये खाने में काफी स्वादिष्ट लगता है।

एग तवा फ्राय

उबले हुए अंडे को बीच में से काट कर तवे पर अच्छे से सेंक लें। इसे खाने से मुंह का स्वाद कई गुना बढ़ जाता है।

कब और कैसे हुई विश्व ब्रेल दिवस की शुरुआत, जानिए क्या है ब्रेल लिपि?

हर साल 4 जनवरी को विश्व ब्रेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन वैश्विक स्तर पर दृष्टिबाधितों के लिए बेहद अहम दिन है। इस दिन को लुईस ब्रेल नाम के शख्स के जन्मदिन के मौके पर मनाते हैं। लुईस ब्रेल एक आविष्कारक थे, जिन्होंने ब्रेल लिपि का आविष्कार किया था। ब्रेल लिपि आंखों से देख न पाने वाले लोगों की भाषा है, जिसका उपयोग वे लिखने पढ़ने के लिए करते हैं।

जन्मजात या किसी अन्य कारण से आंखों का रोशनी खो देने वाले लोगों को समाज के अन्य लोगों के समान स्थान देने और उन्हें शिक्षा व करियर में शारीरिक कमी के कारण वंचित न रहना पड़े, इसी उद्देश्य से लुईस ब्रेल नेे ब्रेल लिपि का आविष्कार किया और दृष्टिबाधितों को आत्मनिर्भर बनने में मदद की। उनके जीवन काल में उन्हें इस योगदान के लिए सम्मान नहीं मिला लेकिन बाद में विश्व ब्रेल दिवस मनाने की शुरुआत की गई और लुईस ब्रेल के जन्मदिन के मौके पर उन्हें याद करते हुए यह दिन समर्पित किया गया। आइए जानते हैं ब्रेल लिपि के बारे में, कैसे इसका आविष्कार हुआ? ब्रेल लिपि के आविष्कारक लुईस ब्रेल कौन थे और इस दिन का इतिहास व महत्व।

कौन थे लुईस ब्रेल?

4 जनवरी 1809 में लुई्स ब्रेल का जन्म फ्रांस के कुप्रे नाम के गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम साइमन रेले ब्रेल था, जो पेशे से शाही घोड़ो के लिए काठी और जीन बनाने का काम करते थे। परिवार की आर्थिक हालत तंग थी, इस कारण लुईस महज तीन साल की उम्र से ही पिता के साथ काम पर जाने लगे थे। हालांकिएक हादसे में उनकी एक आंख पर चाकू घुस गया और आंख खराब हो गई। बाद में उनकी दूसरी आंख की रोशनी भी जाने लगी। तंगी के कारण उनका सही इलाज भी न हो सका। 8 साल की उम्र में लुईस ब्रेल को पूरी तरह से दिखाई देना बंद हो गया।

ब्रेल लिपि का आविष्कार कैसे हुआ?

लुईस ब्रेल ने हार नहीं मानी और नेत्रहीनों के स्कूल में दाखिला लिया। इस दौरान उन्हें सेना की एक ऐसी कूटलिपि के बारे में पता चला जो अंधेरे में भी संदेशों को पढ़ने में मदद करती थी। लुईस ने नेत्रहीनों के लिए भी इस तरह की लिपि के बारे में सोचा और ब्रेल लिपि का आविष्कार किया।

क्या है ब्रेल लिपि ?

आंखों से देख न सकने वालों के लिए ब्रेल लिपि वरदान की तरह है। नेत्रहीनों के लिए ब्रेल लिपि पढ़ने और लिखने का एक स्पर्शनीय कोड है। इसमें विशेष प्रकार के उभरे कागज का इस्तेमाल होता है, जिस पर उभरे हुए बिंदुओं को छूकर पढ़ा जा सकता है। टाइपराइटर की तरह की ही एक मशीन ‘ब्रेलराइटर’ के माध्यम से ब्रेल लिपि को लिखा जा सकता है। इसके अलावा स्टायलस और ब्रेल स्लेट के जरिए भी लिख सकते हैं। ब्रेल में उभरे हुए बिंदुओं को ‘सेल’ कहा जाता है।

विश्व ब्रेल दिवस का इतिहास

संयुक्त राष्ट्र के विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्वभर में करीब 39 मिलियन लोग देख नहीं सकते हैं। वहीं करीब 253 मिलियन लोगों में किसी न किसी तरह का कोई दृष्टि विकार है। इतनी बड़ी संख्या में दृष्टिबाधितों के होने पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 6 नवंबर 2018 को ये प्रस्ताव पास किया कि हर साल लुईस ब्रेल के जन्मदिन के मौके यानी 4 जनवरी को विश्व ब्रेल दिवस मनाया जाएगा।

खुशी कपूर का नाम वेदांग रैना के साथ जोड़ना चाहती हैं जान्हवी कपूर, बोलीं- वे बहुत प्यारे हैं

फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण 8’ के नए एपिसोड में अभिनेत्री खुशी कपूर और जान्हवी कपूर शामिल हुईं। पहली बार दोनों बहनें एक साथ करण के शो में दिखीं। इस दौरान जान्हवी ने अपनी बहन खुशी को इंडस्ट्री में किसी के साथ उनका नाम जोड़ने करने की बात कही। जान्हवी ने कहा कि वे खुशी के लिए वेदांग रैना को चुनेंगी।

रैपिड-फायर राउंड के दौरान करण ने जान्हवी से पूछा कि अगर आप खुशी को इंडस्ट्री से किसी के साथ सेट कर सकती हैं तो वह कौन होगा? इस पर जान्हवी ने जवाब दिया कि वेदांग प्यारे हैं। वे सुंदर हैं। वे प्यारे लगते हैं। उनके पास एक अच्छी वाइब है। इतने में खुशी मुस्कुराईं और उन्होंने जान्हवी की बातों पर सिर हिलाया।

इससे पहले एपिसोड के दौरान करण ने खुशी से पूछा था कि क्या उन अफवाहों में कोई सच्चाई है कि वह वेदांग रैना को डेट कर रही हैं। उन्होंने कहा था कि यह झूठ है। यह सच नहीं है। उन्होंने वेदांग को अपना दोस्त बताया था। वहीं, एपिसोड के रिलीज होने से एक दिन पहले वेदांग को खुशी, जान्हवी, बोनी कपूर और शिखर पहाड़िया के साथ नए साल का जश्न मनाने के बाद मुंबई लौटते हुए देखा गया। हालांकि, वेदांग ने भी पहले डेटिंग की अफवाहों का खंडन किया था।

अभिनेता वेदांग ने साक्षात्कार में अफवाहों के बारे में बात की थी और कहा था कि वे और खुशी सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कहा था कि खुशी और मैं कई स्तरों पर जुड़े हुए हैं। संगीत में हमारी रुचि एक जैसी थी। खुशी और मैं डेटिंग नहीं कर रहे हैं। मेरा उसके साथ बहुत मजबूत रिश्ता है। हम एक-दूसरे को बहुत लंबे समय से जानते हैं और हम अच्छे दोस्त हैं।

‘द आर्चीज’ की रिलीज के बाद ये अटकलें लगाई गईं कि खुशी कपूर अपने सह-कलाकार वेदांग रैना को डेट कर रही हैं, जिन्होंने फिल्म में रेगी का किरदार निभाया था। दोनों को अक्सर शहर में एक साथ देखा गया, जिसके बाद डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगीं। वेदांग अभिनेत्री जान्हवी, उनके कथित प्रेमी शिखर पहाड़िया और ओरी के साथ खुशी के जन्मदिन के लंच में भी शामिल हुए थे। वे खुशी कपूर के क्रिसमस सेलिब्रेशन में उनके करीबी दोस्तों के साथ भी मौजूद थे।

दीपिका पादुकोण ही बॉलीवुड की असली ‘फाइटर’, ऋतिक से पहले इन सितारों के साथ किए जबर्दस्त धमाल

निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ में पहली बार अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म में ऋतिक और दीपिका वायुसेना के पायलट की भूमिका निभा रहे हैं। ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म निर्देशित कर चुके सिद्धार्थ आनंद की इस ताजा फिल्म को लेकर ऋतिक और दीपिका के प्रशंसकों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है। फिल्म के टीजर और गानों में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है। लेकिन, दीपिका की तारीफ इस बात के लिए भी होती है कि वह किसी एक सितारे के साथ ही कमाल नहीं करती हैं, उनके धमाल दर्शकों ने और सितारों के साथ भी खूब देखे हैं। आइए जानते हैं दीपिका पादुकोण इन हिट जोड़ियों के बारे में।

शाहरुख खान x दीपिका पादुकोण
हिंदी सिनेमा में दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से डेब्यू किया। दीपिका पादुकोण के करियर की ये पहली ही फिल्म न सिर्फ सफल रही, बल्कि फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया। दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की अधिकतर हिट फिल्में शाहरुख खान के साथ ही हैं और सभी फिल्में सफल रही हैं। ये फिल्में हैं, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘पठान’ और ‘जवान’। इस फिल्मों में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया। फिल्म ‘जवान’ में भले ही उनकी भूमिका छोटी थी, लेकिन इस फिल्म की मूल कड़ी दीपिका पादुकोण का किरदार रहा।

नेहा पेंडसे के बांद्रा स्थित घर से छह लाख रुपये के गहने हुए चोरी, पुलिस ने नौकर को किया गिरफ्तार

अभिनेत्री नेहा पेंडसे के घर से छह लाख रुपये के गहने चोरी हो गए है। चोरी की रिपोर्ट पुलिस में अभिनेत्री के पति के ड्राइवर ने दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। नेहा पेंडसे के पति शार्दुल सिंह बयास के ड्राइवर रत्नेश झा ने बताया कि चोरी बांद्रा पश्चिम में अरेटो बिल्डिंग की 23वीं मंजिल पर उनके फ्लैट में हुई। गहने की कीमत छह लाख रुपये बताई गई है।

अलमारी से गहने हुए चोरी
शिकायत में रत्नेश झा ने बताया कि 28 दिसंबर को शार्दुल ने उन्हें सूचित किया कि चार साल पहले शादी के उपहार के रूप में मिला एक सोने का कंगन और हीरे से जड़ी अंगूठी गायब थी। शार्दुल आमतौर पर इस आभूषण को बाहर पहनते थे और घर लौटने पर उन्होंने इसे घर के नौकर, सुमित कुमार सोलंकी को सौंप दिया, जिन्होंने इसे बेडरूम की अलमारी में रख दिया।

सुमित पर हुआ शक
सुमित अन्य घरेलू नौकरों के साथ परिसर में रहते हैं। घटना के दिन शार्दुल बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उन्हें अलमारी से गहने गायब होने का पता चला। घर के सभी नौकरों से पूछताछ करने पर भी किसी को गायब सामान के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उस समय नौकर सुमित घर पर नहीं था और जब सुमित से संपर्क किया गया तो उसने कोलाबा में अपनी मौसी के घर पर होने का दावा किया।

नौकर सुमित गिरफ्तार
आगे पूछताछ करने पर सुमित ने कहा कि उसने गहने अलमारी में रख दिए थे। हालांकि, जब शार्दुल ने इसकी तलाश की तो गहने कहीं नहीं मिले। सुमित पर संदेह होने पर शार्दुल ने उससे तुरंत घर लौटने का अनुरोध किया, लेकिन सुमित ने वापस आने में देर कर दी, जिससे शार्दुल का शक गहरा हो गया। फिर शार्दुल के ड्राइवर रत्नेश झा ने बांद्रा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में नौकर सुमित को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन चोरी हुए गहने अभी तक बरामद नहीं हुए हैं।

आज का राशिफल; 04 जेनुअरी 2024

मेष राशि:
आज आपको व्यर्थ के झगड़े और झंझटों से दूर रहने की आवश्यकता है। आप किसी दूसरे के मामले में ना बोले, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आप अकस्मात यात्रा पर गए तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। परिवार में किसी सदस्य के व्यवहार के कारण आपको समस्या होगी। आप अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके परिवार में यदि कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी, तो वह दूर होगी। आपका कोई काम पूरा होते-होते रह सकता है, जिसे पूरा करने में समस्या हो सकती है। आपको किसी पुरानी गलती को लेकर पछतावा होगा।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा, लेकिन आपको कानूनी मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। पिताजी यदि आपको कोई सलाह दे, तो आप पर अमल अवश्य करें। आपको कुछ जरूरी मुद्दों में बीच में बोलने से बचाना होगा, नहीं तो आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। कार्यक्षेत्र में यदि आपको कोई काम सौंपा जाए, तो आप उसमें ढील ना दें। आप अपने कामों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उनमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपको पार्टनरशिप में किसी काम को करने से अच्छा लाभ मिल सकता है। आपको कोई करियर को लेकर फैसला लेना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपकी कोई गलती अधिकारियों के सामने आ सकती है, जिससे अधिकारी आपसे नाराज रहेंगे। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर आपको खुशी होगी। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपनी शारीरिक समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे, लेकिन आप उसमें ढील ना दें बल्कि डॉक्टर परामर्श अवश्य लें। आपको कोई प्रिय व मूल्यवान वस्तु भेट स्वरूप आपको प्राप्त हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप खुद को बेहतर साबित करने की कोशिश में लगे रहेंगे, जिससे आपकी कोशिश कामयाब होगी। व्यापार में आपको किसी परिजन से धोखा मिलने की संभावना बनती दिख रही है। आप अपने मन में चल रही समस्याओं को लेकर किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं, जिसकी सलाह आपके बहुत काम आएगी। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को अच्छा लाभ मिलने की संभावना है।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपनी शारीरिक समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे, लेकिन आप उसमे ढील ना दें बल्कि डॉक्टर परामर्श अवश्य लें। आपको कोई प्रिय और मूल्यवान वस्तु भेट स्वरूप आपको प्राप्त हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप खुद को बेहतर साबित करने की कोशिश में लगे रहेंगे, जिससे आपकी कोशिश कामयाब होगी। व्यापार में आपको किसी परिजन से धोखा मिलने की संभावना बनती दिख रही है। आप अपने मन में चल रही समस्याओं को लेकर किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं, जिसकी सलाह आपके बहुत काम आएगी। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को अच्छा लाभ मिलने की संभावना है।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं और आप किसी की कहीसुनी बातों में ना आए। आपने यदि किसी बड़े निवेश को किया था, तो वह आपको कोई नुकसान दे सकता है। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। आप जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें, नहीं तो इससे आपको समस्या होगी। यदि आपने कोई निर्णय लिया, तो वह बाद में वह आपके लिए कोई समस्या बन सकती है। आप किसी को धन उधार देने से बचें, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है। आपकी कोई मन की इच्छा की पूर्ति हो सकती हैं और आप यदि किसी उद्देश्य को लेकर बाहर जा रहे थे, तो आपका वह उद्देश्य भी पूरा होगा। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको फोन के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपकी किसी तरक्की के मार्ग में आ रही के बाधा दूर होंगी और संतान की पढ़ाई लिखाई से संबंधित आपको यदि कोई चिंता थी, तो वह दूर होगी। परिवार में किसी सदस्य की नौकरी लगने के कारण उन्हें घर से दूर जाना पड़ सकता है। आपको किसी काम के पूरा न होने से समस्या होगी।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको किसी विशेष व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा और आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है और वह कुछ नई योजनाओं पर बहुत ही सोच विचार कर धन लगाएं। आपको अपनी माताजी के सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है, नहीं तो उनका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता देख रहा है। संतान को लेकर आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए कोई निराशाजनक सूचना लेकर आने वाला है। आप जीवनसाथी के मनमाने व्यवहार के कारण परेशान रहेंगे, जिसके कारण आप दोनों में कहासुनी हो सकती है। व्यवसाय में यदि आपने पार्टनरशिप में किसी योजना को फाइनल किया था, तो उसमें आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। आपको नुकसान होने की संभावना बनती दिख रही है। आप किसी विरोधी के षड्यंत्रों में ना आएं, नहीं तो वह आपके बनते कामों मे रोड़ा अटका सकते हैं। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होने में समस्या होगी। कार्यक्षेत्र में यदि आपको कोई सलाह दे, तो आप उसकी सलाह बहुत ही सोच विचारकर माने।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आप कुछ काम सोच विचारकर करें, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। आप अपने कुछ कामों के पूरा न होने से परेशान रहेंगे। संतान के करियर को लेकर आपको चिंता हो सकती है। माताजी से किसी बात को लेकर बेवजह न उलझें, नहीं तो उन्हें आपकी बात बुरी लग सकती है। आपने कोई निर्णय यदि जल्दबाजी में लिया, तो उससे आपका कोई नुकसान हो सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई से संबंधित मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो उन्हें परीक्षा में सफलता मिलने में समस्या होगी।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी और उन्हें किसी महत्वपूर्ण काम की जिम्मेदारी मिल सकती है। किसी नये काम की शुरुआत करने के लिए यदि आप सोच विचार कर रहे थे, तो उसके लिए आप समय निकाल सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है, लेकिन अभी पुरानी में ही टिके रहे, तो उनके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। परिवार में यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी समाप्त होगा।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप आध्यात्म के कार्य पर अग्रसर रहेंगे और बिजनेस कर रहे लोग किसी परिवर्तन को करने की योजना बना सकते हैं, जो उनके लिए अच्छी रहेगी, लेकिन आप कामों में अधिक व्यस्त रहने के कारण अपने शारीरिक समस्याओं पर ध्यान नहीं देंगे, जो बढ़ सकती हैं, इसलिए आप अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम बनाए रखें। खानपान में अत्यधिक तले भुने व अधिक मिर्च मसाले वाले भोजन से परहेज रखें, नहीं तो आपको समस्या हो सकती है।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का दिया निमंत्रण, विहिप ने किया अक्षत वितरण अभियान का शुभारंभ

कानपुर में मालवीय बस्ती की टोली श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण लेकर घर-घर पहुंच रही है। विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अयोध्या से आए पूजित अक्षत वितरण करने और निमंत्रण देने का काम शुरू किया। आम लोगों को आमंत्रित करने के लिए अक्षत के साथ न्योता लेकर उनके घर पहुंच रहे हैं।

टोली के सदस्यों में से एक सदस्य ने पूजित अक्षत, दूसरे ने श्री राम मंदिर का चित्र एवं तीसरे सदस्य ने निमंत्रण पत्रक वितरण किया। प्रत्येक टोली से एक सदस्य ने निमंत्रण के विषय में जानकारी दी। टोली के सभी सदस्य जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। मंगलवार को 45 परिवारों में संपर्क किया गया।

अक्षत वितरण में प्रमुख रूप से विश्व हिन्दू परिषद उत्तर जिला के मंत्री कालीचरण, शंभू गुप्ता, महेन्द्र शर्मा ,जय प्रकाश साहू,रवी गुप्ता, प्रमोद जैसवाल, बीनू शुक्ला, जावेद ,पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद शुक्ला ने लोगों को बताया 22 जनवरी की शाम सभी लोगों को कम से कम पांच दीपक घर के मंदिर में जलाना है और अपनी इच्छाअनुसार राम नाम का 108 बार जाप करना है, भगवान श्री राम की आरती सपरिवार करनी है, अंत में प्रसाद वितरण कर दीपोत्सव मनाना है।

एक जनवरी से शुरू हुआ अभियान
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण एक जनवरी सोमवार से घर-घर पहुंचा जा रहा है। इसके लिए अयोध्या से आए अक्षत कलश के पीले चावलों को द्वार-द्वार पर रखा जा रहा है। साथ ही राम मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जा रही है। विश्व हिंदू परिषद की ओर से आगामी 15 दिनों तक विशेष अभियान चलाकर प्रदेश के लाखों हिंदू परिवारों को आमंत्रित किया जाएगा।

म्यूजिक वीडियो ‘अयोध्या के श्रीराम’ में अपनी आवाज देंगे रवि किशन, गाने की रिकॉर्डिंग आज से

अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर भव्य उद्घाटन की तैयारी बहुत ही जोर शोर से चल रही है। इस अवसर पर अभिनेता और सांसद रवि किशन अपने म्यूजिक वीडियो ‘अयोध्या के श्रीराम’ को लांच करने की तैयारी कर रहे हैं। इस म्यूजिक वीडियो में अभिनेता रवि किशन खुद अपनी आवाज देने जा रहे हैं, जिसकी रिकॉर्डिंग आज दिल्ली में होगी। रवि किशन कहते हैं कि पुरे विश्व की नजर प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर उद्घाटन पर है। विश्व के श्रद्धेय प्रभु श्री राम के चरणों में यह म्यूजिक वीडियो समर्पित है।

अभिनेता और सांसद रवि किशन ने अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में नवरात्रि की सप्तमी के दिन म्यूजिक वीडियो ‘अयोध्या के श्रीराम’ की शूटिंग कर चुके हैं। उस समय म्यूजिक वीडियो की शूटिंग रफ ट्रैक पर ही हुई थी आज रवि किशन इस वीडियो के गाने की रिकॉर्डिंग अपनी आवाज में करेंगे। रवि किशन कहते हैं, ‘अयोध्या के श्रीराम’ के गाने की शूटिंग हमने बहुत ही भव्य स्तर पर गोरखपुर में राजघाट में की, जिसमें मुंबई से 500 डांसर ने भाग लिया है। यह अपने आप में अद्भुत म्यूजिक वीडियो है।’

म्यूजिक वीडियो ‘अयोध्या के श्रीराम’ का निर्माण अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर भव्य निर्माण को लेकर किया गया है। एल्बम का निर्माण कर रहे निर्माता निरंजन कुमार सिन्हा कहते हैं, ‘इस गाने की शूटिंग की तैयारी काफी समय से चल रही थी। रवि किशन से जब इस म्यूजिक वीडियो के लिए बात की तो वह तुरंत तैयार हो गए। गाने का फिल्मांकन बहुत ही भव्य तरीके से हुआ, फिर विचार किया कि क्यों ना रवि किशन ही इस म्यूजिक वीडियो में अपनी आवाज भी दे, मेरे इस निवेदन को उन्होंने सहर्ष की स्वीकार कर लिया और आज हम गाने की रिकॉर्डिंग कर रहे हैं।’

म्यूजिक वीडियो ‘अयोध्या के श्रीराम’ के संगीतकार माधव एस राजपूत हैं। इस गीत को मिनाक्षी एसआर और प्रणव वत्स ने लिखे हैं। संगीतकार माधव एस राजपूत ने ही रफ ट्रैक गए थे, जिसे आज रवि किशन अपनी आवाज में दिल्ली सफदरगंज के कथारस स्टूडियो में रिकॉर्ड कर रहे हैं। यह म्यूजिक वीडियो 14 जनवरी को यूट्यूब चैनल पर लांच होगा और 17 जनवरी को इस एल्बम की लॉन्चिंग पार्टी का आयोजन मुंबई में होगा। बताया जा रहा है कि यह बहुत ही महंगा म्यूजिक वीडियो पर है, जिसमें एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग की जा सकती है।

सर्दियों में बारिश से भीगा प्रदेश, कोहरे और गलन बढ़ने को लेकर मौसम विभाग ने किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत प्रदेश के कई इलाकों में बरसात शुरू हो चुकी है। पहले ही ठंडी हवा और कोहरे के बीच बढ़ती गलन से लोग परेशान थे, अब बारिश देख लोग ठंड बढ़ने का अंदेशा जता रहे। मौसम विभाग का कहना है कि बुंदेलखंड व विंध्य क्षेत्र में बरसात के आसार तो दिखाई दे रहे थे, पर अचानक से विकसित हुए सिस्टम ने लखनऊ समेत आसपास बरसात करा दी। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग आगामी सात जनवरी तक कहीं-कहीं बूंदाबांदी व हल्की बारिश के आसार जता रहा है।

कोहरे का अलर्ट इन जिलों में
वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर में घना कोहरा होने की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

कोल्ड डे के आसार इन इलाकों में
गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, झांसी व आसपास।