Friday , October 25 2024

Editor

आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे केजरीवाल, नोटिस को बताया गैरकानूनी

दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तर नहीं जाएंगे, सीएम ने ईडी को पत्र लिखकर जवाब दिया है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली सीएम ईडी की जांच में सहयोग करने को तैयार हैं लेकिन एजेंसी का नोटिस अवैध है। उनका इरादा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है। वे उन्हें चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं।

ईडी ने दिल्ली शराब घोटाला केस में 3 जनवरी को पूछताछ के लिए तीसरा समन जारी किया था। इससे पहले दो समन में भी केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। ईडी ने 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन तब सीएम विपश्यना के लिए चले गए थे।

तब केजरीवाल ने अपने वकीलों द्वारा कहा था कि यह सिर्फ 2024 में लोकसभा चुनाव के अंतिम महीनों में सनसनीखेज खबरें बनाने के लिए है। समन के समय पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने कहा कि आपके समन का समय मेरी सोच को और मजबूत करता है कि मुझे भेजे जा रहे समन किसी उद्देश्य या तर्कसंगत मानदंड पर आधारित नहीं हैं बल्कि पूरी तरह से प्रचार के साथ-साथ देश में बहुप्रतीक्षित लोकसभा चुनाव के अंतिम कुछ महीनों में सनसनीखेज खबरें बनाने के लिए हैं। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें किस हैसियत से बुलाया जा रहा है। उन्होंने इसके बारे में भी अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि मुझे गवाह, संदिग्ध, दिल्ली के सीएम या आम आदमी पार्टी के संयोजक के रूप में बुलाया जा रहा है।

अक्तूबर में भेजा था पहला समन
अरविंद केजरीवाल को ईडी ने अक्तूबर में भी इस मामले में समन जारी करके दो नवंबर को तलब किया था, लेकिन वह उस दौरान भी ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। तब उन्होंने विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त होने का हवाला देते हुए ईडी के समक्ष पेश होने का समय मांगा था, वहीं दो नवंबर को उनके वकीलों ने ईडी के समन को गैर कानूनी करार दे दिया था।

सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर बोला हमला
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मनीष सिसोदिया एक साल से गिरफ्तार हैं। वे मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं जुटा पाए हैं और अब अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है। विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। भाजपा नेताओं के खिलाफ कई मामले सामने आते हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आज तक, न तो ईडी और न ही केंद्र ने हमें बताया है कि वे किस हैसियत से अरविंद केजरीवाल को बुला रहे हैं, वह न तो गवाह हैं और न ही आरोपी हैं। (समन की) टाइमिंग को लेकर भी सवाल उठते हैं। जब सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही हैं, केंद्र सरकार द्वारा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश की जा रही है ताकि वह चुनाव प्रचार न कर सकें।

सर्दियों में चाहिए निखरती त्वचा तो मिल्क पाउडर का इस्तेमाल करके चमकाएं चेहरा

सर्दियों का मौसम आते ही लोग अपनी त्वचा का ध्यान रखना शुरू कर देते हैं। इसकी वजह है कि इस मौसम में त्वचा काफी डल हो जाती है। चेहरे पर भले ही कितने प्रोडक्ट इस्तेमाल कर लिए जाएं लेकिन उसका असली गुलाबी निखार सर्दियों में खो जाता है।

ऐसे में लोग अपनी त्वचा का ग्लो बरकरार रखने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं लेकिन ज्यादा मौसम खराब होने के बाद ये प्रोडक्ट भी ज्यादा काम नहीं आते। इसी के चलते आज के लेख हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आपका चेहरा एकदम खिल उठेगा। इस एक चीज में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा का ग्लो बरकरार रखने में मददगार है। अगर आप भी जानना चाहते हैं, कि हम किस चीज की बात कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि हम बात कर रहे हैं मिल्क पाउडर की। मिल्क पाउडर की मदद से आप अपनी त्वचा का ग्लो बरकरार रख सकते हैं।

सबसे पहले मिल्क पाउडर से करें क्लींजिंग

अगर आप मिल्क पाउडर की मदद से अपना चेहरा चमकाना चाहते हैं तो सबसे पहले चेहरे की क्लीजिंग करनी है। इसके लिए एक कटोरी में आधा चम्मच मिल्क पाउडर में एक चम्मच कच्चा दूध मिलाना है। अब इस पेस्ट को दस मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें। ऐसा करने से आपकी त्वचा की डेड स्कन हटने लगेगी।

अब है स्टीम की बारी

चेहरे को क्लीन करने के बाद स्टीमर की मदद से आप स्टीम ले सकती हैं। इससे आपकी त्वचा के पोर्स खुल जाएंगे। स्टीम त्वचा को हाइड्रेट करने में भी मददगार रहती है।

अब बारी है स्क्रबिंग की

इस स्टेप के बाद आपको मिल्क पाउडर की मदद से ही चेहरे की स्क्रबिंग करनी है। इसके लिए बस आधा चम्मच मिल्क पाउडर को दो चम्मच कच्चा दूध और एक चम्मच चावल का आटा मिलाएं। इससे अपने चेहरे पर अच्छे से स्क्रब करें।

अब करें मसाज

चेहरे पर स्क्रब करने के बाद एक कटोरी में मिल्क पाउडर लेकर उसमें थोड़ा सा शहद और नारियल का तेल डालें। अब इसको अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। दस मिनट के बाद चेहरे की मसाज करें।

अंत में लगाएं फेसपैक

सबसे आखिर में आपको अपने चेहरे पर फेसपैक लगाना है। मिल्क पाउडर से फेसपैक बनाने के लिए आपको बस एक कटोरी में दो चम्मच मिल्क पाउडर, एक चम्मच चंदन पाउडर, एक चम्मच बेसन, दही और आधा चम्मच शहद मिलाना है। इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर चेहरा धो लें। इस पूरी प्रक्रिया करने के बाद आपका चेहरा खिल उठेगा।

सर्दियों में ऐसे रखें नाखूनों का ध्यान, वरना होगी बड़ी परेशानी

शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसे सर्दियों का मौसम पसंद नहीं होगा। भले ही ये मौसम घूमने-फिरने और खाने-पीने के लिए सबसे परफेक्ट होता है, लेकिन इसी मौसम में त्वचा से जुड़ी कई परेशानियां सामने आने लगती हैं। दरअसल, सर्दियों में इची स्कैल्प, त्वचा का रूखापन, बाल झड़ना समेत कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में लोग अपनी त्वचा और बालों का खास ध्यान रखते हैं।

 

स्किन और बालों का ध्यान रखते-रखते हम एक जरूरी अंग के बारे में भूल जाते हैं, जो हमारे नाखून हैं। सर्दियों में अक्सर देखा जाता है कि सर्दियों के मौसम में नाखून काफी रूखे हो जाते हैं। इसी के चलते उनका ध्यान रखना भी काफी जरूरी होता है। अगर आप नाखूनों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो ये टूटने लगते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आप अपने नाखूनों का ध्यान रख सकते हैं।

नाखूनों को करें मॉइस्चराइज

सर्दियों के मौसम में नाखून काफी ड्राई हो जाते हैं, ऐसे में इनकी नमी बरकरार रखना बेहद जरूरी हो जाता है। इसके लिए आप नारियल के तेल या फिर बादाम के तेल से अपने नाखूनों को मॉइस्चराइज कर सकते हैं।

बेस कोट जरूर लगाएं

अगर आप अपने नाखूनों पर हमेशा बेस कोट लगाकर रखेंगे, तो ये आपके नाखूनों को धूल और गंदगी से बचा कर रखेगा। इससे नाखून मजबूत भी होते हैं।

क्यूटिकल क्रीम है जरूरी

कई बार ऐसा होता है कि हम नाखून साफ करते वक्त क्यूटिकल्स को काट देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। क्यूटिकल्स को काटने की बजाय उसपर लोशन या क्यूटिकल क्रीम लगाकर उनका ध्यान रखें।

नेल मास्क है बेहतर विकल्प

अगर आप अपने नाखूनों का ध्यान सही से रखना चाहते हैं, तो नींबू के साथ बेकिंग सोडा या अंडे और शहद को मिलाकर अपने नाखूनों पर लगा सकते हैं। नाखूनों के लिए ये बेहतर नेल मास्क है।

पानी से रहें दूूर

कोशिश करें, कि सर्दियों के मौसम में पानी में ज्यादा नाखूनों को ना भिगोएं। अगर आप ऐसा करेंगे, तो नाखूनों में ड्राईनेस हो सकती है। इससे नाखून कमजोर हो सकते हैं।

नाखूनों को लेने दें सांस

अगर आप सर्दियों में हमेशा नेल पेंट लगाकर रखेंगी, तो इससे आपके नाखूनों को सांस लेने में परेशानी होगी। ऐसे में अपने नाखूनों को बीच-बीच में बिना नेल पेंट के रहने दें।

सुबह के नाश्ते में बनाएं ये लजीज व्यंजन, सेहत के लिए भी रहते हैं फायदेमंद

सुबह का वक्त हर किसी के लिए काफी अहम होता है। ऐसा कहा जाता है कि जैसा मूड आपका सुबह के वक्त होता है, उसी पर आपका पूरा दिन निर्भर करता है। ऐसे में लोग सुबह के वक्त अच्छी आदतों को फॉलो करते हैं। बात करें सुबह के नाश्ते की तो ये कहा जाता है कि सुबह के वक्त अच्छे से नाश्ता करना चाहिए। इससे ना सिर्फ दिन भर पेट भरा रहता है,

साथ ही में शरीर स्वस्थ भी रहता है लेकिन स्कूल, कॉलेज, ऑफिस या किसी अन्य काम पर जाने वालों के पास इतना समय नहीं होता कि वो अच्छे से नाश्ता कर पाएं। ऐसे में लोगों को हेल्दी नाश्ता करने की सलाह दी जाती है। अक्सर लोगों को ये समझ नहीं आता कि वो नाश्ते में ऐसा क्या बनाएं, जो जल्दी बन भी जाए और हेल्दी भी हो। ऐसे में आज के लेख में हम आपको नाश्ते के कुछ ऐसे ही विकल्प बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए काफी सही साबित हो सकते हैं।

पोहा

ये एक ऐसा विकल्प है, जिसे बनाना बेहद आसान है। नमकीन डालकर आप पोहा खा सकते हैं। अगर आपको सादा पोहा पसंद है तो ये भी एक बेहतर विकल्प है। बच्चों से लेकर बड़ों तक को ये पसंद आता है।

मूंग दाल का चीला

आप अपनी पसंदीदा मसालों और सब्जियों के साथ कम समय में मूंग दाल का चीला आसानी से तैयार कर सकते हैं। हरे धनिए की चटनी के साथ ये खाने में काफी स्वादिष्ट लगता है।

डोसा

साउथ इंडिया के साथ-साथ पूरे देश में डोसा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। ये नारियल की चटनी के साथ नाश्ते में परोसा जाता है। डोसा बेहद कम तेल में बनता है, ऐसे में ये एक हेल्दी विकल्प है।

इडली सांभर

अगर आप कुछ ऐसा बनाना चाहते हैं जो हेल्दी होने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी हो तो इडली सांभर एक बेहतर विकल्प है। आप चाहें तो इसके साथ नारियल की चटनी भी परोस सकते हैं।

सलाद

अगर आप कुछ ऐसा तलाश कर रहे है, जो आप पैक करके ले जा सकें और अपने रास्ते में खा सकें तो सलाद एक बेहतर विकल्प है। अब तो सर्दियो का मौसम आ रहा है। ऐसे में आपको सब्जियों के भी कई ऑप्शन मिल जाएंगे।

उपमा

सर्दियों के मौसम में गर्मागर्म उपमा खाने मे काफी टेस्टी लगता है। आप चाहें सुबह के नाश्ते में उपमा बना सकते हैं।

ढोकला

ये एक ऐसा विकल्प है, जिसे आप रात में ही बनाकर तैयार कर सकते हैं। इसे आप टिफिन में भी ले जा सकते हैं। ये खाने में स्वादिष्ट लगता है।

भोजपुरी ने अब चुराया सलमान खान की इस फिल्म का आइडिया, यशपाल शर्मा की मौजूदगी से बढ़ी चमक

अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ साल 2001 में रिलीज हुई, जिसमें सलमान खान के साथ रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा की मुख्य भूमिका रही। इस फिल्म का मूल विषय सरोगेसी पर आधारित था। भोजपुरी फिल्म ‘कोख’ का ट्रेलर देखकर यही लगता है कि इस फिल्म की मूल कहानी भी बिल्कुल सलमान खान की फिल्म ”चोरी चोरी चुपके चुपके’ से मिलती जुलती हैं। भोजपुरी फिल्म ‘कोख’ का ट्रेलर फिल्म के मेकर ने सोमवार की शाम को वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया, जिसमें अभिनेता यशपाल शर्मा का बहुत ही रौबदार अंदाज देखने को मिला।

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत फिल्म के नायक के एक्शन की एंट्री से होती है। जब वह घर पहुचंता है, उनकी मां कहती है, ‘ए बबुआ इ घर के खातिर एक बहु ला द।’ नायक कहता है, ‘अइसन लड़की कहां मिली जे हमरा के पसंद आ जाए।’ ट्रेलर में आगे दिखाया गया है कि नायक जिस लड़की को शादी के लिए पसंद करता है,उस लड़की का परिवार नायक के पिता को पसंद नहीं। उसके पिता कहते हैं, ‘बिआह कईले के खातिर तैयार भईल बाटे त कवने लड़की के साथ, आपन खानदान देखा और उनकर खानदान देखा।’ नायक और नायिका की शादी हो जाती है, लेकिन उसे बच्चा पैदा नहीं होता है। नायक डॉक्टर की सलाह पर सरोगेसी के जरिए अपनी पत्नी को मां बनने का सुख देना चाहता है। उसके पिता कहते हैं, ‘इ हम का सुनत बाटी, तू लोग केहू और के कोख से बच्चा पैदा करावल चाहत बाटा, इ खानदान क नाम मिट्टी में मिलावल चाहत बाटा।’

ट्रेलर में आगे दिखाया गया है कि नायक चंदा नाम की लड़की को सरोगेसी के लिए तैयार करता है। नायिका को लगता है कि उसका पति चंदा का कुछ ज्यादा ही ख्याल रख रहा है। वह अपने पति से कहती है, ‘चंदा बच्चा पैदा करेवाला मशीन बा, प्यार करेवाला नाही है।’ नायक कहता, ‘चंदा एकदम पाक साफ लड़की बा।’ नायिका चंदा से कहती हैं, ‘हमारा मजबूरी बा कि अपने पति क सौदा करत बाटी।’ चंदा कहती है, ‘अउर हम अपन कोख क।’ फिल्म के ट्रेलर के अंतिम में दिखया गया है कि चंदा को बच्चा होता है और वह चुपके से अपने बच्चे को लेकर निकल जाती है। इसके बाद क्या होगा, वह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद सलमान खान की फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ की याद आ जाती है।

फिल्म के ट्रेलर में पिता की भूमिका में यशपाल शर्मा का दमदार किरदार नजर आता है, जब भी स्क्रीन पर वह नजर आते है वह पूरी तरह से उनका ही सीन दिखता है। फिल्म में नायक की भूमिका निभा रहे अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू कहते हैं, ‘यशपाल शर्मा जैसे दिग्गज अभिनेता के साथ काम करके एक कलकार के तौर पर बहुत कुछ सीखने को मिला। यह फिल्म एक सामजिक संदेश देती है, जिन औरतों को बच्चे नहीं होते हैं, समाज के लोग उन्हें बांझ कहते हैं,लेकिन अब इतनी सारी तकनीक और सुविधाएं आ गई है कि अब कोई भी औरत मां बनने से वंचित नहीं रह सकती है। इस फिल्म के माध्यम से हमने यही छोटा सा संदेश देने की कोशिश की है।’

इस फिल्म को लेकर अभिनेता यशपाल शर्मा ने कहा, ‘एक कलाकार मैंने कई फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार निभाएं हैं, भोजपुरी में भी अपने किरदार को बखूबी जिया हूं। उम्मीद करता हूं कि हिंदी की तरह भोजपुरी के दर्शक भी हमें अपना आशीर्वाद और प्यार देंगे।’ अभिनेत्री संचिता बनर्जी ने कहा, ‘यह फिल्म मेरे लिए बेहद संवेदनाओं से भरी है। मैं एक औरत होने के नाते मां न बन पाने की मजबूरी को अच्छी तरह से समझती हूं। साथ ही मैं उन औरतों को सलाम करती हूं, जो अपने कोख से दूसरी औरतों को मां बनने का सुख देती हैं।’ इस फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू, यशपाल शर्मा और संचिता बनर्जी के पूजा गांगुली और माया यादव की मुख्य भूमिकाएं हैं। इस फिल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार शर्मा हैं।

पंकज त्रिपाठी की मेहनत परदे पर नजर आएगी, उनमें मिलते ही अपना बना लेने का खास हुनर है

मराठी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक रवि जाधव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक ‘मैं अटल हूं’ को लेकर इन दिनों काफी उत्साहित हैं। रवि जाधव ने मराठी सिनेमा में बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘नटरंग’ से की, और पहली ही फिल्म को नेशनल अवार्ड मिला। ‘नटरंग’ के बाद रवि जाधव ने ‘बालगंधर्व’, ‘बालक पालक’ और ‘टाइम पास’ जैसी लगातार हिट फिल्में करके मराठी सिनेमा के नंबर वन निर्देशक बन गए और हिंदी सिनेमा में फिल्म ‘बैंजो’ से शुरुआत की। हाल ही में रवि जाधव ने फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को लेकर अमर उजाला से खास बातचीत की।

फिल्म ‘मैं अटल हूं’ के लिए जब पहली बार फिल्म के निर्माता विनोद भानुशाली ने आप से संपर्क किया तो आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या थी ?
मैंने उन्हीं दिनों अटलजी की कविताएं पढ़नी शुरू की थी। मेरे दिमाग में यह बात काफी समय से चल रही थी, लेकिन कभी सोचा नहीं था कि कभी उन पर फिल्म बनाऊंगा। मैं खुद एक कलाकार हूं और मुझे लगा कि एक कलाकार की जिंदगी दिखाने में काफी मजा आएगा। उसके बाद मुझे पता चला कि पंकज त्रिपाठी अटल जी की भूमिका निभा रहे हैं, मेरे लिए तो यह बहुत ही अच्छी बात थी। लॉकडाउन के दौरान पंकज त्रिपाठी का वीडियो देखता था। उनकी सादगी और उनके अभिनय से काफी प्रभावित रहा हूं।

इस फिल्म से जुड़ने के बाद आपकी किस तरह से तैयारी शुरू हुई?
फिल्म की कहानी ‘द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स’ नामक किताब पर आधारित है। अटल जी का व्यक्तित्व बहुत बड़ा है। उन पर फिल्म बनाना बहुत मुश्किल है। उनके साथ जिन लोगों ने वक्त बिताया है, अभी वे लोग हैं। करोड़ों लोग हैं जो आज भी अटल जी की बहुत इज्जत करते हैं। जिस जिंदगी को उन्होंने जिया है। उसमें काफी उतार चढ़ाव थे। उनका जीवन एक योद्धा की तरह रहा है। वह ऐसे राजनेता नहीं रहे हैं, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हों। हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि ऐसी कौन सी घटनाएं हैं, जिसे दो घंटे की फिल्म में बताई जा सके।

किसी राजनीतिक नेता से भी मिलना हुआ?
मुझे छह महीने का समय फिल्म के लिए शोध में लगा। इसके लिए मैंने किसी भी राजनीतिक दल से बात नहीं की। मेरे लिए यह जरूरी था कि ऐसी कौन सी घटनाएं बताऊं जिससे आज के युवा वह प्रेरित हो। आज की राजनीति से अटल जी कैसे अलग थे? किसी भी पार्टी का नेता हो, उनके साथ बहुत अच्छे संबंध थे। मेरा मानना है कि कोई भी प्रोजेक्ट कितना भी कठिन हो उसको साधारण तरीके से कैसे बनाया जाना चाहिए। जैसे मैंने गौरी सावंत के ऊपर वेब सीरीज ‘ताली’ बनाई। मैं मन में यही सोच रहा था कि अगर गौरी सावंत सीरीज दिखेंगी तो उनको कैसा लगेगा? इस फिल्म को बनाते वक्त मेरे मन में यही विचार था जो लोग अटल जी के बहुत करीब रहे हैं, उनको फिल्म कैसी लगेगी?

आपने विज्ञापन कंपनी की नौकरी छोड़कर फिल्म मेकिंग शुरू की, समय कठिन तो रहा होगा?
मेरी पत्नी का बहुत सपोर्ट रहा, उन्होंने कहा कि तुम जो करना चाहते हो करो। अगर फिल्म नहीं चली तो वापस एडवरटाइजिंग में काम कर लेना, लेकिन कोशिश करो। मेरे लिए यह बहुत बड़ा मोरल सपोर्ट था। साल 2009 में ‘नटरंग’ शुरू की और साल 2010 में रिलीज हुई, जिसे नेशनल अवार्ड मिला। मराठी में वह फिल्म बहुत चली। इसके बाद मैंने ‘बालगंधर्व’ बनाई। इस फिल्म को तीन नेशनल अवार्ड मिले। फिर ‘बालक पालक’, ‘टाइमपास’ की, सभी फिल्में हिट रही। इसके बाद मैंने सोच लिया कि वापस एडवरटाइजिंग में नहीं जाना है, अब फिल्में ही बनानी है।

जब पंकज त्रिपाठी से पहली बार आप फिल्म ‘मैं अटल हूं’ के लिए मिले, तो कैसे अनुभव रहे?
मुझे ऐसा लगा जैसे घर के किसी सदस्य से मिल रहा हूं जिससे मैं कुछ भी बोल सकता हूं, अपने मन की बात कर सकता हूं। अगर मेरे मन में कोई शंका हो तो बिना संकोच के उसने पूछ सकता हूं। उनके अंदर ऐसी खूबी है कि आपको अपना बना लेते हैं। कोई पर्दा, कोई गिला शिकवा नहीं था। एक दिन में ही हम दोस्त बन गए। उन्होंने इस फिल्म के लिए बहुत ही मेहनत से काम किया है। जब आप फिल्म देखेंगे तो इसमें नजर आएगा।

भीषण ठंड और घने कोहरे की चपेट में कई राज्य, 5 जनवरी से तापमान में और गिरावट से बढ़ सकती है मुसीबत

उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत भीषण ठंड और घने कोहरे की चपेट में है। जम्मू-कश्मीर से लेकर बिहार और पंजाब, हरियाणा से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हिमाचल के कुकुमसेरी में पारा माइनस 7.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया जबकि पहलगाम में शून्य से 6.2 डिग्री नीचे रहा। पहाड़ों पर बर्फबारी के असर से राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को दिनभर शीतलहर चलती रही। दिन में धूप निकलने के बावजूद लोग ठिठुरते रहे।

दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक लेकिन एक दिन पहले की तुलना में दो डिग्री कम है। उत्तर भारत में कोहरे के कारण यातायात, खासकर रेल संचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और ज्यादातर ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि पांच से 11 जनवरी के बीच रात के तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है। इसके प्रभाव से मध्य भारत में शीतलहर की स्थिति गंभीर हो सकती है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के उत्तरी हिस्से और उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में दिन का तापमान कम होने से कोल्ड डे की स्थिति पैदा हो सकती है।

उत्तर प्रदेश के बरेली में दृश्यता सबसे कम
आईएमडी ने कहा कि बुधवार को पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के कुछ अन्य हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। मंगलवार देर शाम कोहरा छाए रहने के कारण कई इलाकों में काफी दृश्यता कम रही। उत्तर प्रदेश के बरेली में दृश्यता सबसे कम 25 दर्ज की गई। आईएमडी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान से सटे पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के मध्य भागों, दक्षिण असम और त्रिपुरा में मध्यम से घना कोहरा छाया हुआ है।

कश्मीर के अधिकांश जिलों में पारा शून्य से नीचे
जम्मू-कश्मीर में डल झील समेत सभी जल स्रोत जम गए हैं। पहाड़ों की ऊंची चोटियों पर भारी बर्फबारी से कश्मीर घाटी भीषण ठंड की चपेट में है। जम्मू-कश्मीर में कोहरे के कारण लगातार रेल और हवाई सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। मंगलवार को भी जम्मू पहुंचने वाली कई ट्रेनें और उड़ानें देरी से पहुंचीं। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 4 और 5 जनवरी को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है। 8 जनवरी को भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा।

हिमाचल के मैदानी जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा सहित मंडी, सोलन, सिरमौर में छह जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। आठ जनवरी को मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

पंजाब-हरियाणा व राजस्थान में लुढ़का रात का तापमान….
पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी सर्दी का सितम जारी है। रात का तापमान लुढ़कने से पंजाब के बठिंडा में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि पटियाला में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री रहा। अमृतसर में 8.3 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में आठ डिग्री और फरीदकोट में 8.2 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।

2023 भारत का दूसरा सबसे गर्म साल
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि भारत के लिए बीता साल 2023 अब तक का दूसरा सबसे गर्म साल रहा। साथ ही विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि जनवरी के महीने में देश के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है। आईएमडी के अनुसार भारत में वार्षिक औसत भूमि सतह वायु तापमान 1981 से 2010 की अवधि के लिए लंबे समय के औसत से 0.65 डिग्री सेल्सियस अधिक है, जो 2016 में दर्ज 0.71 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा कम है। यह माप दुनिया भर के कई संकेतकों से मेल खाता है। जैसे समुद्र की सतह का तापमान, जिससे पता चलता है कि 2023 अब तक के सबसे गर्म साल में से एक था। इसकी मुख्य वजह अलनीनो का प्रभाव था। 2016 का सबसे गर्म वर्ष भी अलनीनो वर्ष था।

आईएमडी के अनुसार जनवरी से मार्च के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में सामान्य बारिश होने और जनवरी में कड़ाके की सर्दी पड़ने का पूर्वानुमान है।

सामान्य से अधिक बारिश…
जनवरी के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू- कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में मासिक बारिश सामान्य से अधिक होने का अनुमान है। यहां लंबे समय के औसत (एलपीए) का 122 फीसदी बारिश होने की संभावना है। जनवरी के दौरान मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर वाले दिनों के सामान्य से कम होने की संभावना है।

आज का राशिफ़ल; 03 जनुअरी 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए व्यापार में अच्छा लाभ दिलाने वाला रहेगा, लेकिन आप किसी काम के सिलसिले में किसी अजनबी पर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। आपका आज घर, मकान, दुकान आदि को खरीदने की इच्छा पूरी होगी। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में जा सकते हैं। परिवार के सदस्यों का सहयोग आपको भरपूर मिलेगा। कार्यक्षेत्र में कोई आपको धोखा दे सकता है, लेकिन आपको उनकी चालों को समझना होगा। आपका कोई काम यदि लंबे समय से लटक रहा था, तो वह पूरा हो सकता है।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान रहेंगे, जिनको मजबूत करने के लिए आप कुछ प्रयास भी कर सकते हैं, लेकिन आप किसी वाद विवाद से दूर रहें, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। आपका कोई मित्र आपको अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसाने की कोशिश कर सकता है, इसलिए आप उनके कहने में आकर कोई बड़ा निवेश ना करें। आपकी कोई गलती कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के सामने आ सकती है, जिसके कारण आपका प्रमोशन भी रुक सकता है।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपकी किसी संपत्ति को खरीदने की अभिलाषा पूरी होगी। आप यदि किसी लंबी दूरी के यात्रा पर जाने के प्लानिंग कर रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दें। परिवार में यदि आप किसी को कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे। आपको कार्यक्षेत्र में प्रमोशन मिलने की संभावना बनती दिख रही है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। विवाह में आ रही बाधा भी दूर होंगी। रोजगार के तलाश कर रहे लोगों का इंतजार खत्म होगा, क्योंकि उन्हें कोई अच्छा अवसर मिल सकता है।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा, लेकिन जीवनसाथी का कोई काम आपके लिए सिर दर्द बन सकता है। आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। कार्यक्षेत्र में चल रही समस्याओं को आप नजरअंदाज ना करें। आपके वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका खर्च बढ़ सकता है। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे और आप किसी से धन उधार लेने से बचें।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के लिए रहेगा। परिवार में किसी शादी, विवाह, नामकरण आदि के होने के योग बनते दिख रहे हैं। आप अपने मित्रों से अपने मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं। किसी कानूनी मामले में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आप किसी से मांग कर कोई वाहन ना चलाएं, नहीं तो किसी दुर्घटना होने की भय सता रहा है। आप किसी से धन उधार लेने से बचें, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। संतान की संगति की तरफ आपको विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत काम की ओर अग्रसर हो सकती है।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको सेहत में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना है। अपने दान पुण्यों के कार्यों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके व्यवहार के कारण आपके साथी भी परेशान रहेंगे। आप उसमें बदलाव ना लाएं। आपको अपने किसी परिजन के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। यदि किसी की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें, लेकिन आप इसके साथ-साथ अपने कामों पर भी ध्यान दें, नहीं तो आपके काम लटक सकते हैं। आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है।
तुला राशिः 
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए असमंजस भरा रहने वाला है। किसी विशेष काम के चलते आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप कोई नया काम की यदि शुरुआत करने जा रहे हैं, तो उसमें आपको सावधान रहना होगा और आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। आपको किसी काम को लेकर अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। भाई-बहनों से यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तब वह दूर होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आप किसी के बहकावें में ना आएं। साझेदारी में आप किसी काम को ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों को मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में यदि कुछ गिरावट चल रही थी, तो वह दूर होगी। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपका कोई मित्र आपसे किसी निवेश संबंधी योजना का जिक्र कर सकता है।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की छवि और निखरेगी। व्यवसाय कर रहे लोग किसी नए काम को करने की योजना बना सकते हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आप संतान के लिए किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। जीवनसाथी से यदि कुछ दूरियां चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपने यदि कुछ कर्ज लिया था, तो उसे भी आप उतारने में काफी हद तक सफल रहेंगे। आपको शेयर मार्केट में निवेश करना अच्छा रहेगा।
मकर राशिः
आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए कुछ कमजोर रहने वाला है, क्योंकि यदि आपने कोई जोखिम उठाने का फैसला लिया, तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। विद्यार्थी किसी नई रिसर्च में भाग ले सकते हैं। आपको किसी काम के चलते छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपका कोई विरोधी आपको परेशान कर सकता है, जो आपके मित्र के रूप में शत्रु हो सकते हैं। छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। जिससे आपकी चिंता भी थोड़ा कम होगी।
कुंभ राशिः
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपनी छवि को बनाएं रखने के लिए अपने कार्यों में ढील नहीं देनी है, तभी आपके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। यदि आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो उसमें आपको बहुत ही सावधानी से चलना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अकस्मात गिरावट होने के कारण भागदौड अधिक रहेगी। आपका कोई विरोधी आपको परेशान कर सकता है, जिससे आप अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से मात देने में कामयाब रहेंगे।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। व्यवसाय में आप यदि कोई परिवर्तन करने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो उसे आप कर सकते हैं। किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपका मन पूजा पाठ और आध्यात्म के कार्य की ओर अग्रसर रहेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ कुछ प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे, जिससे उनकी पढ़ाई में रुचि बढ़ सकती हैं, लेकिन आप कोई निवेश बहुत ही सोच विचारकर करें, तो इससे आपको कोई नुकसान होने की संभावना बनती दिख रही है।

‘फाइटर’ की रिलीज से पहले सिद्धार्थ को सता रहा ‘पठान’ वाला डर, पोस्ट में लिखा ‘हो रही घबराहट और चिंता’

नए साल की शुरुआत हो चुकी है। इस साल बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्म धमाल मचाने के तैयार हैं। इस लिस्ट में पहला नाम सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ का है, जो 25 जनवरी को रिलीज होगी। ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर इस फिल्म को लेकर दर्शकों में भी जबरदस्त उत्साह है, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ इस फिल्म की रिलीज से पहले थोड़े घबराए हुए हैं। हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि दर्शक ‘फाइटर’ को भी ‘पठान’ की तरह ही खूब सारा प्यार देंगे। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक लंबा पोस्ट लिखकर फैंस से ये बात कही है।

पठान को लेकर मचा था बवाल
दरअसल, साल 2023 में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर शाहरुख खान स्टारर सिद्धार्थ की फिल्म ‘पठान’ रिलीज हुई थी। इसी फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। शाहरुख खान के जबरदस्त कमबैक के साथ यह 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही, लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले यह विवादों में भी खूब रही। फिल्म के बेशरम गाने में भगवा बिकिनी के लेकर जमकर हंगामा मचा। वहीं, बायकॉट बॉलीवुड के ट्रेंड ने भी खूब जोर पकड़। जबरदस्त विरोध के बीच ‘पठान’ सिनेमाघरों में आई और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया।

सिद्धार्थ ने एक्स पर लिखा ‘हो रही है घबराहट’
अपने एक्स अकाउंट पर सिद्धार्थ ने लिखा, ‘जैसा की नया साल शुरू हो गया, लेकिन जब एक पल रुककर पीछे देखता हूं, तो एहसास होता है कि साल 2023 ने मेरे लिए सब कुछ बदल दिया। इसकी शुरुआत घबराहट और एक चिंता के साथ हुई थी। मेरी फिल्म ‘पठान’ भारी विरोध के बीच रिलीज हो रही थी। बायकॉट बॉलीवुड नाम अजीब ट्रेंड जोरों पर था। इसके बाद 25 जनवरी का वो दिन आया, जिस दिन ‘पठान’ रिलीज हुई।

पहले ही शो के बाद पठान को लोगों ने कहा ब्लॉकबस्टर
सिद्धार्थ ने आगे कहा, सुबह 3:30 बजे तक फिल्म के कलाकारों और क्रू के साथ स्क्रीनिंग के बाद मैं सोने गया और बिस्तर पर जाने के बाद हैरान होकर सुबह 7 बजे उठ गया। फिल्म का पहला शो अभी शुरू ही हुआ था और ममता और मैंने अपने दोस्त जायु के घर जाने का फैसला किया, जहां हमनें फिल्म के रिव्यूज के आने का इंतजार किया। हम जायु के घर की छत पर बैठे थे और फिल्म के रिव्यूज आने शुरू हो गएं। सबने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया। मैं वहां अब और नहीं बैठ सकता था, मैंने एक थिएटर में जाकर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने का फैसला किया।

2023 में ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनी पठान
सिद्धार्थ ने आगे लिखा, ‘मैं हॉल में शुरुआती 30 मिनट रूका। मैं दर्शकों की नब्ज समझ सकता था, यह कुछ और ही था। इसके बाद सिनेमाघरों में फिल्म का गाना ‘झूमे जो पठान’ पर नाचते हुए लोगों के वीडियो सामने आने लगे। इतिहास रचा जा चुका था। पठान 2023 में ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई।

‘फाइटर’ को मिलेगा ‘पठान’ जैसा प्यार
पठान डायरेक्टर ने आगे लिखा कि, ‘2023 में इसके साथ कुछ और भी हुआ मैंने और ममता ने फाइटर के साथ अपनी फिल्म कंपनी मार्फ्लिक्स की शुरुआत की। फाइटर हमारे लिए एक फिल्म से कहीं बढ़कर है, जो कई मायनों में महत्वाकांक्षी है। हमने इसे अपना सब कुछ दे दिया है। 2024 की शुरुआत के साथ फिर से उसी घबराहट और चिंता का एहसास हो रहा है, जो 2023 में हुआ था। उम्मीद है कि लोग फाइटर को वही प्यार देंगे, जो पठान को दिया था।’

हर शेयर पर हो सकता है 93 रुपये का फायदा, 102 रुपये है IPO में दाम, 173 गुना लगा है दांव

घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट्स में वाल्व्स,एक्ट्यूऐटर, स्ट्रेनर्स और रिमोट कंट्रोल वाल्व सिस्टम्स की सप्लाई करने वाली कंपनी मेसन वाल्व्स इंडिया (Meson Valves) गुरुवार 21 सितंबर को शेयर मार्केट में एंट्री करने जा रही है।

कंपनी के शेयरों की बाजार में धमाकेदार एंट्री हो सकती है। मेसन वाल्व्स के शेयर 90 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी का आईपीओ 8 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और यह 12 सितंबर 2023 तक खुला रहा।

195 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं शेयर
मेसन वाल्व्स इंडिया का आईपीओ (Meson Valves IPO) 102 रुपये के फिक्स्ड प्राइस पर आया था। कंपनी के शेयरों को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। ग्रे मार्केट में मेसन वाल्व्स के शेयर 93 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से देखें तो कंपनी के शेयर 195 रुपये की रेंज में लिस्ट हो सकते हैं। यानी, लिस्टिंग पर ही निवेशकों को 91 पर्सेंट से ज्यादा का फायदा हो सकता है। मेसन वाल्व्स के शेयर BSE SME एक्सचेंज में लिस्ट होंगे।

173 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है IPO
मेसन वाल्व्स इंडिया का आईपीओ (Meson Valves IPO) टोटल 173.65 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ का रिटेल कोटा 203.02 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, आईपीओ की दूसरी कैटेगरीज में 132.74 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1200 शेयर हैं। यानी, निवेशकों को कम के कम 122400 रुपये लगाने पड़े हैं। मेसन वाल्व्स के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 31.09 करोड़ रुपये का है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।