Friday , October 25 2024

Editor

सरकारी कंपनी के सस्ते शेयर का कमाल, 2 दिन में 28% की तेजी, 5 साल के रिकॉर्ड हाई पर भाव

फाइनेंशियल सेक्टर से जुड़ी आईएफसीआई लिमिटेड (IFCI) के शेयरों में बुधवार को ताबड़तोड़ तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर बुधवार को 5 साल के उच्चतम स्तर 21.40 रुपये पर पहुंच गए।

बता दें कि भारी मात्रा में कारोबार के कारण बुधवार को इंट्राडे ट्रेड के दौरान बीएसई पर कंपनी के शेयर 15 पर्सेंट चढ़ गए। वहीं, पिछले दो कारोबारी दिनों में सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी का शेयर 28 पर्सेंट उछल गया है। यह अप्रैल 2018 के बाद से कंपनी के शेयरों का उच्चतम स्तर था। कंपनी के शेयर बुधवार को 13.09 पर्सेंट की तेजी के साथ 21.08 रुपये पर बंद हुए।

ऐसा है कंपनी का परफॉर्मेंस
बता दें कि आईएफसीआई हवाई अड्डे, सड़क, दूरसंचार, बिजली, रियल एस्टेट और विनिर्माण सर्विस को फाइनेंस करती है। हालांकि, लिक्विडिटी की कमी के कारण IFCI ने वित्त वर्ष 2022 में अपने ऋण देने के संचालन को रोक दिया। बता दें कि वित्त वर्ष 2023 के दौरान आईएफसीआई का शुद्ध घाटा घटकर 287 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी को 1,991 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

कुछ ऐसा है शेयरों का हाल
बता दें कि कंपनी के शेयरों का प्रीवियस क्लोज 18.64 रुपये था। वहीं, बुधवार को कंपनी के शेयर 18.68 रुपये पर खुला। दूसरी ओर कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 21.40 रुपये है। जबकि कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का निचला स्तर 9.03 रुपये है। अगर कंपनी के कुल मार्केट कैप की बात करें तो यह 5,248.11 करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

तरनतारन में एसबीआई की शाखा को लूटने की कोशिश, लुटेरों ने एएसआई को मारी गोली, पुलिस अलर्ट

पंजाब के तरनतारन जिले के गांव ढोटियां में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा को चार नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों ने लूटने की कोशिश की। इस दौरान एएसआई ने बहादुरी से लुटेरों का मुकाबला किया और गोली लगने से वह घायल हो गया।

जिले भर की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जिले के गांव ढोटियां में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को दो बाइकों पर पहुंचे हथियारबंद नकाबपोशों ने दोपहर करीब 12:30 बजे लूटने की कोशिश की।

लोगों के अनुसार तीन लुटेरे बैंक के अंदर घुसे। वहीं एक बाहर इंतजार कर रहा था। उसके पास पिस्तौल थी। बैंक पहुंचे पीसीआर में तैनात एएसआई बलविंदर सिंह और उनके साथी ने शक के आधार पर आरोपियों से पूछताछ की। इस बीच आरोपियों ने पुलिस कर्मचारियों के साथ हाथापाई की और गोली चला दी। एक गोली बलविंदर सिंह को लगी। वह गंभीर रूप से घायल हैं।

वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। इस घटना के बाद एसपी मनविंदर सिंह समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ली। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। जिले में हाई अलर्ट कर दिया गया है। घायल कर्मचारी की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है। उन्हें गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

नौकरी में तनाव और कम वेतन बन सकता है जानलेवा, नए शोध में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

एक नए शोध से यह बात सामने आई है कि तनावपूर्ण नौकरियों और कम वेतन पाने वाले पुरुषों में अन्‍यों के मुकाबले हृदय रोग का खतरा दोगुना होता है। जर्नल सर्कुलेशन: कार्डियोवस्कुलर क्वालिटी एंड आउटकम्स में प्रकाशित अध्ययन से पता चला है कि काम पर मनोसामाजिक तनाव हृदय रोग के जोखिम को बढ़ा सकते हैं।

कनाडा के क्यूबेक में सीएचयू डे क्यूबेक-यूनिवर्सिटी लावल रिसर्च सेंटर के मैथिल्डे लविग्ने-रोबिचौड ने कहा, काम पर बिताए जाने वाले महत्वपूर्ण समय को ध्यान में रखते हुए, काम के तनाव और हृदय स्वास्थ्य के बीच संबंध को समझना स्वास्थ्य और कार्यबल की भलाई के लिए महत्वपूर्ण है। अध्ययन से पता चला जो पुरुष नौकरी के तनाव या कम वेतन की समस्‍या को झेल रहे हैं, उनमें अन्‍य पुरुषों की तुलना में हृदय रोग का खतरा 49 प्रतिशत बढ़ जाता है।

हालांकि, नौकरी के तनाव और वेतन असंतुलन दोनों को रिपोर्ट करने वाले पुरुषों में हृदय रोग का खतरा दोगुना था, जिन्होंने संयुक्त तनाव का अनुभव नहीं किया था। कार्यस्थल पर मनोसामाजिक तनाव का महिलाओं के हृदय स्वास्थ्य पर प्रभाव अनिर्णायक था। लैविग्ने-रॉबिचौड के अनुसार, नौकरी का तनाव ऐसे कार्य वातावरण को संदर्भित करता है, जहां कर्मचारियों को उच्च मांगों और अपने काम पर कम नियंत्रण जैसी चीजों का सामना करना पड़ता है।

शोधकर्ताओं ने लगभग 6,500 कर्मचारियों का अध्ययन किया, जिनकी औसत आयु 45 वर्ष थी, जिन्हें हृदय रोग नहीं था, उनकी 2000 से 2018 तक निगरानी रखी गई। शोधकर्ताओं ने प्रश्नावली के परिणामों के साथ नौकरी के तनाव और वेतन में असंतुलन को मापा। स्वास्थ्य डेटाबेस का उपयोग करके हृदय रोग की जानकारी प्राप्त की।

रोबिचौड ने कहा, हमारे परिणाम बताते हैं कि काम के माहौल से तनाव को कम करने के उद्देश्य से किए गए हस्तक्षेप पुरुषों के लिए विशेष रूप से प्रभावी हो सकते हैं और महिलाओं के लिए भी सकारात्मक हो सकते हैं, क्योंकि ये तनाव कारक अवसाद जैसे अन्य प्रचलित स्वास्थ्य मुद्दों से जुड़े हैं। रोबिचौड ने कहा, महिलाओं में मनोसामाजिक नौकरी के तनाव और कोरोनरी हृदय रोग के बीच सीधा संबंध स्थापित करने में अध्ययन की असमर्थता, महिलाओं के हृदय स्वास्थ्य के जटिल परस्पर क्रिया की आगे की जांच की आवश्यकता का संकेत देती है।

आज से पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार, वज्रपात की भी चेतावनी

पश्चिम बंगाल-ओडिशा तटों से दूर उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेक्ष बन गया है। इसके कारण अगले दो दिनों में इसके उत्तरी ओडिशा और दक्षिणी झारखंड में पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, इसके प्रभाव के चलते बुधवार की शाम से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश व वज्रपात के आसार हैं।

 

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, बारिश, गरज और बौछारों का मौसम 25 सितंबर तक रहेगा। 22 को कुछ तेज बारिश हो सकती है, हालांकि इसकी रफ्तार मध्यम ही रहेगी। मंगलवार को भी लखनऊ समेत प्रदेश के कुछ इलाकों में बरसात हुई। लखनऊ में 14 मिमी से अधिक पानी बरसा, तो चुर्क में 16..8 मिमी और कानपुर नगर में 21..4 मिमी बरसात हुई।

इन जिलों में बादल-बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलि/या, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, राजबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में बारिश तो होगी ही, साथ ही वज्रपात को लेकर भी येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।

लखनऊ में बरस गया 14 मिमी से अधिक पानी, आज और कल वज्रपात की भी चेतावनी
लखनऊ में कभी धूप और कभी छांव का खेल जारी है। मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम रहा, दोपहर होते ही अचानक से काले घने बादलों ने डेरा डाला और राजधानी में 14.4 मिमी पानी बरसा। तेज बरसात के बाद फिर धूप खिली और शाम होने के साथ ही काले बादल घिर आए और बूंदाबांदी भी हुई। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, कभी-कभी स्थानीय कारणों भी बारिश करवा देते हैं। वहीं बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण बुधवार को वज्रपात और बारिश के आसार हैं, ऐसा मौसम 22 सितंबर तक बने रहने के आसार हैं, इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।

मोदी की हैट्रिक के लिए चुनावी पिच मजबूत करेंगे संघ और भाजपा, दलित और पिछड़ों पर जोर

लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भाजपा प्रदेश में चुनावी पिच को मजबूत करेंगे। वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया को भी चारों ओर से घेरेंगे। संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और सह सर कार्यवाह अरुण कुमार की मौजूदगी में भाजपा और योगी सरकार के साथ आयोजित समन्वय बैठक में सामाजिक सरोकार के साथ राष्ट्रवाद के मुद्दों को आगे बढ़ाने पर भी मंथन हुआ।

देवा रोड स्थित होटल में मंगलवार को आयोजित समन्वय बैठक में पहले चरण में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह के साथ संघ के विभिन्न अनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी। हिन्दू जागरण मंच की ओर से अवैध घुसपैठ और सरकारी जमीनों पर मस्जिद और मजार बनाने की समस्या रखी। वहीं विद्या भारती की ओर से विद्यालयों की मान्यता, विद्यालयों के भूमि आवंटन कराने से जुड़े मुद्दे रखे गए। विहिप हिन्दू परिषद ने धर्मांतरण, लव जेहाद सहित अन्य मुद्दे रखे। लघु उद्योग भारती की ओर से भी उद्यमियों से जुड़े हुए मुद्दे बैठक में रखे गए। बैठक में विपक्षी गठबंधन एनडीए को घेरने की रणनीति पर भी बात हुई। दलित और पिछड़े वर्ग के बीच पकड़ मजबूत करने के लिए भी संघ व भाजपा के संगठन मिलकर काम करेंगे। बैठक में क्षेत्रीय और प्रांत स्तर के प्रचारक भी मौजूद थे।

पूरा परिवार एकजुट होकर जुट जाए
दूसरे चरण में शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ आयोजित समन्वय बैठक में निर्णय लिया गया कि अब आरएसएस, सभी अनुषांगिक संगठन, भाजपा और सरकार पूरी तरह चुनावी तैयारी में जुट जाएं। यदि कहीं कोई दिक्कत है तो उसका आपसी बातचीत से समाधान करें। अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह, काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर निर्माण, प्रमुख धार्मिक स्थलों के विकास सहित राष्ट्रवाद के अन्य मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने पर भी मंथन हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की उपलब्धियां बताई।

अनुशांगिक संगठनों के साथ समन्वय बढ़ाएं सरकार और भाजपा
बैठक में दत्तात्रेय होसबाले और अरुण कुमार ने दो टूक शब्दों में कहा कि भाजपा और सरकार संघ के अनुषांगिक संगठनों के साथ समन्वय और संपर्क बढ़ाएं। उनसे जमीनी फीडबैक प्राप्त कर व्यवस्था में सुधार करें। साथ ही उन संगठनों से जुड़ी शिकायतों और समस्याओं का समाधान भी करें। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने संघ की ओर से रखी गई समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया।

जड़ से उगने लगेंगे काले घने बाल, बस हफ्ते में 2 दिन लगा लीजिए इन पत्तियों का पेस्ट

खराब खान-पान के कारण कम उम्र में ही बालों का सफेद होना एक आम बात है। युवाओं पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है। बहुत से लोग सफेद बालों को काला दिखाने के लिए मेहंदी लगाना शुरू कर देते हैं।

सफेद बालों को काला करने के लिए घरेलू नुस्खे सबसे बेहतरीन माना जाता है। इमली के हरे पत्ते आपके सफेद बालों को काला करने में रामबाण उपाय साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं इसे कैसे करें इस्तेमाल।

बालों के लिए इमली की पत्तियों के फायदे

इमली की पत्तियों में बालों को रंगने वाले प्राकृतिक तत्व पाए जाते हैं. कुछ दिनों तक नियमित प्रयोग करने से सफेद बाल काले हो जाते हैं। बालों के टूटने और रूखेपन की समस्या भी खत्म हो जाती है। यह बालों को मजबूत और चमकदार बनाता है।

ऐसे बनाएं हेयर पैक

इमली की पत्तियों का हेयर पैक बनाने के लिए पत्तियों को लें और उन्हें दही के साथ अच्छी तरह पीस लें। अब जब इसका पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे बालों में लगाने के साथ-साथ मसाज भी करें। सूखने के बाद सिर को साफ पानी से धो लें

स्प्रे भी तैयार कर सकते हैं

इसके लिए एक बर्तन में पांच कप पानी लें। इसमें आधा कप इमली की पत्तियां मिला लें। अब दोनों को अच्छे से मिला लें। इसके बाद इसे ठंडा होने तक रख दें। इसके बाद इसे बालों में छिड़कें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। 20 मिनट बाद बालों को साफ पानी से धो लें।

अपहरण के बाद 8 साल के बच्चे का मर्डर, नाबालिग ही निकले हत्यारे

झारखंड की कोडरमा पुलिस ने हत्या के एक ऐसे मामले का खुलासा किया है जिसमें 8 साल के बच्चे की हत्या करने वाले भी नाबालिग ही थे. थाना क्षेत्र के जलवाबाद में 8 वर्षीय अब्दुल समद की हत्या कर दी गई थी जिसकी गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है.

इस मामले में दो नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है और रिमांड होम भेजने की तैयारी में है.

14 सितंबर को घर के बाहर खेलते वक्त अब्दुल समद का अपहरण कर लिया गया था और चार दिनों के बाद उसका शव घर के पास ही एक अर्धनिर्मित मकान से प्लास्टिक की बोरी से बरामद किया गया था. फिरौती मांगने और अब्दुल समद के मामा से दुश्मनी का बदला लेने के लिए अब्दुल समद का अपहरण कर उसकी हत्या की गई थी. पुलिस कप्तान ने बताया कि 14 सितंबर को शाम में अपहरण के बाद ही रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई थी और शव को छिपाने की नीयत से प्लास्टिक की बोरी में बांधकर रखा गया था.

मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा के एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि कुछ साल पहले आरोपियों के द्वारा मदरसा में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था और उसी घटना के उद्वभेदन में अब्दुल समद के मामा की अहम भूमिका थी. इसके बाद से ही नाबालिग आरोपी समद की हत्या कर उसके मामा से बदला लेना चाह रहे थे. घटनास्थल से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी और मृतक के चप्पल भी बरामद किए थे, इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज के जरिए नाबालिगों की पहचान की गई. एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों जो कि नाबालिग हैं ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

अंतरराज्यीय कबड्डी खिलाड़ी ने पेड़ से फंदा लगा की आत्महत्या, दो पर मजबूर करने का केस दर्ज

फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र के गांव तामसपुरा के अंतरराज्यीय कबड्डी खिलाड़ी ने सोमवार देर रात अपने खेत में पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में खिलाड़ी के भाई की शिकायत पर हिसार जिले के गांव पाबड़ा निवासी युवक व पंजाब के तलवंडी साबो निवासी युवती के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में रतिया के गांव तामसपुरा निवासी जसप्रीत ने बताया कि उसका छोटा भाई 32 वर्षीय हरप्रीत अविवाहित था और अंतरराज्यीय कबड्डी खिलाड़ी था। वह 16 सितंबर की शाम को हिसार के गांव मिर्चपुर में कबड्डी का टूर्नामेंट खेलने गया था। वह टूर्नामेंट के बाद हिसार के ही एक पीजी में ठहरता था।

18 सितंबर को उसके पास पीजी के संचालक का कॉल आया कि उसके भाई का पंजाब के तलवंडी साबो निवासी लवप्रीत कौर के मामले को लेकर हिसार के पाबड़ा निवासी नवीन के साथ झगड़ा हो गया है। सूचना पाकर वह अपने चाचा के साथ हिसार के निजी अस्पताल पहुंचा, जहां नवीन उनको मिला और उसे बताया कि उसे भी झगड़े में चोट लगी है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि बाद में उसने अपने भाई हरप्रीत को पीजी में बुलाया, जहां उसके भाई ने बताया कि उक्त दोनों उसे परेशान करते हैं। इसके बाद वह घर आ गए। शिकायतकर्ता के अनुसार रात साढ़े 10 बजे उसके चचेरे भाई जपलीन ने बताया कि हरप्रीत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर नवीन व लवप्रीत से तंग आकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। जिस पर वे उसे ढूंढने निकले तो वह खेत में शीशम के पेड़ पर फंदे पर लटका मिला। इसके बाद सूचना पुलिस व अन्य परिजनों को दी गई।

मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर हिसार जिले के गांव पाबड़ा निवासी युवक नवीन व पंजाब के तलवंडी साबो निवासी युवती लवप्रीत के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।

आज के दिन इन शेयरों में देखने को मिलेगा उतार-चढ़ाव, इन कंपनियों के शेयर्स है इस लिस्ट में शामिल

आज खबरों और अपडेट्स के आधार पर कई शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। टाटा मोटर्स: कंपनी कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 3% की बढ़ोतरी करेगी, जिसके बाद इसे 1 अक्टूबर 2023 से लागू किया जाएगा।

कीमतें बढ़ाने का फैसला इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण लिया गया है। मूल्य वृद्धि सभी वाणिज्यिक रेंज पर लागू होगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज: Jio ने 8 शहरों में JioAirFiber सेवा शुरू की और इसके लिए मूल योजना 599 रुपये से शुरू होती है। JioAirFiber योजना की अधिकतम कीमत 1,499 रुपये होगी। कंपनी ने अगले 3 साल में 20 करोड़ ग्राहकों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है।

एचडीएफसी बैंक: वित्तीय वर्ष 2023 की चौथी तिमाही की तुलना में वित्तीय वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कंपनी की कुल संपत्ति में 5% की कमी आई है। इससे विलय वाली इकाई के मार्जिन पर 20-25 आधार अंकों का असर पड़ने की संभावना है। इसके अलावा विलय के बाद एसेट क्वालिटी में भी दबाव आने की आशंका है। अगले 9 महीनों में ऋण वृद्धि 12% रहने की उम्मीद है और दूसरी तिमाही में लाभ वृद्धि कम/मध्यम एकल अंक में रहने की संभावना है।

ब्लू स्टार: कंपनी QIP के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना पर काम कर रही है. इसके लिए फ्लोर प्राइस 784.55 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो 2% डिस्काउंट पर है।

एम्बर एंटरप्राइजेज: कंपनी की इकाई ILJIN ने पहनने योग्य वस्तुओं के डिजाइन और निर्माण के लिए Nexxbase के साथ एक संयुक्त उद्यम (JV) में प्रवेश किया है। इस संयुक्त उद्यम में ILJIN की 50% हिस्सेदारी और Nexxbase की 50% हिस्सेदारी होगी। यह कंपनी NOISE ब्रांड नाम से उत्पाद बनाती है।

सास्केन टेक्नोलॉजीज: कंपनी एआई/5जी/पावर के साथ आईपी लाइसेंसिंग में विशेषज्ञता के लिए 50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी यह निवेश सीधे या संयुक्त उद्यम के तौर पर कर सकती है।

एनबीसीसी: कंपनी को खादी और ग्रामोद्योग से 150 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले।

प्रकाश इंडस्ट्रीज: कंपनी को छत्तीसगढ़ में स्थित भास्करपारा वाणिज्यिक कोयला खदान के लिए पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है।

बीएल कश्यप: कंपनी को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 167 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसके साथ ही कंपनी के पास अब कुल 3,005 करोड़ रुपये के ऑर्डर हो गए हैं।

टमाटर की कीमत में आई भारी गिरावट, अब किसानों की मदद के लिए सरकार उठाने जा रही यह कदम!

लंबे वक्त तक टमाटर की कीमत में बढ़त के बाद अब आम लोगों को राहत मिली है. दो महीने पहले तक सरकार देश में टमाटर की कीमतों पर काबू करने के लिए लगातार कदम उठा रही थी जिसका असर दिख रहा है.

देश के अलग-अलग हिस्सों में टमाटर के दाम में भारी कमी देखने (Tomato Prices Fall) को मिली है. भले ही यह आम लोगों के लिए राहत की खबर लेकर आई है, मगर इससे अब किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

3 रुपये किलो तक गिर गए दाम

अग्रेंजी पोर्टल लाइव मिंट की खबर के अनुसार सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के कारण 250 रुपये किलो तक बिक रहे टमाटर की कीमत अब कई जगहों पर 3 से 10 रुपये किलो हो गई है. सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में देखने को मिला है. कृषि मंत्रालय के अनुसार अगस्त से अक्टूबर के बीच हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में टमाटर की बंपर पैदावार होने की उम्मीद है. ऐसे में सितंबर 2023 में टमाटर का उत्पादन 9.56 लाख टन होने की उम्मीद है. वहीं अक्टूबर में यह 13 लाख टन होने की उम्मीद है. ऐसे में ज्यादा पैदावार टमाटर की कीमत और कम कर सकता है.

सरकार कर सकती है मदद

मिंट में छपी रिपोर्ट के अनुसार बागवानी विभाग ने उपभोक्ता और खाद्य मामले के विभाग से इस बारे में बातचीत की है. विभाग किसानों को राहत देने के लिए 10 से 20 करोड़ रुपये के टमाटर अलग-अलग राज्यों से खरीद सकता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के कई किसानों से टमाटर की गिरती कीमतों पर अपना गुस्सा जाहिर किया था. किसानों का कहना है कि टमाटर के दाम पिछले कुछ दिनों में बहुत तेजी से कम हुए हैं. इस कारण उनके लागत के पैसे भी नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में सरकार के इस कदम से आने वाले दिनों में किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.