Friday , October 25 2024

Editor

भांजी को गोद में उठाकर सलमान खान ने की बप्पा की आरती,वीडियो वायरल

हर तरफ गणपति की धूम मची है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस त्योहार को पूरे जोरशोर से मनाते हैं। कुछ घंटों पहले सुपरस्टार सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां वो अपने पूरे परिवार के साथ भगवान गणेश की पूजा करते दिखाई दे रहे हैं।

खान परिवार हर साल अपने घर बप्पा का स्वागत करता है। इस साल भी सलमान की बहन अर्पिता खान के घर गणेश पूजन रखा गया, जहां सभी मौजूद रहे। वीडियो में सलमान अपनी भांजी आयत के साथ आरती करते नजर आ रहे हैं। वहां, सलमान के अलावा उनके पिता सलीम खान और मां सलमा खान भी भगवान गणेश की पूजा करते नजर आ रहे हैं।

खान परिवार ने किया बप्पा का स्वागत

वायरल हो रहे वीडियो में हेलेन, सोहेल खान के साथ उनके बेटे योहान, अलवीरा अग्निहोत्री, अर्पिता और आयुष शर्मा भी आरती करते नजर आ रहे हैं।
खान परिवार के अलावा, अर्पिता के घर पर और भी कई प्रमुख बॉलीवुड हस्तियों को देखा गया, जिनमें वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल, सोहा अली खान और कुणाल खेमू अपनी बेटी इनाया के साथ, चंकी पांडे, शमिता शेट्टी, पूजा हेगड़े, करण जौहर और कई अन्य शामिल थे।

पांड्या ब्रदर्स ने मीडिया के सामने उड़ाया शाहिद कपूर का मजाक?

मुकेश अंबानी की गणपति पूजा में क्रिकेटर्स और सितारों का महासंगम नजर आया। इस दौरान कई ऐसे वीडियोज भी सामने आए जो कि आपको हैरान करने के लिए काफी हैं। इस वक्त ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखकर आपको भी हंसी छूट जाएगी।

दरअसल पांड्या ब्रदर्स और ईशान किशन द्वारा शाहिद कपूर का ऐसा मजाक बनाया गया है कि वो चर्चा में है। वीडियो पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैँ। हालांकि इस पूरे वीडियो पर शाहिद कपूर ने किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की है।

पांड्या ब्रदर्स ने शाहिद का उड़ाया मजाक?

इस वीडियो में आप देखेंगे कि शाहिद कपूर मीडिया को पोज देते हुए नजर आ रहे हैँ। इस दौरान पीछे से हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नताशा स्तांकोविक और ईशान किशन आते हैं और बिना कुछ बताए पीछे खड़े हो जाते हैं।

ऐसे में पैपराजी के इशारों को शाहिद कपूर समझ नहीं पाते हैं लेकिन जब पीछे मुड़कर देखते हैं तो वो चौंक जाते हैं। शाहिद कपूर अपने गुड मैनर्स दिखाते हुए साइड में हट जाते हैं। वो हंसते और बाद में पांड्या ब्रदर्स और ईशान किशन उनसे हाथ मिलाने आते हैं। कुछ लोगों के ये मजाक लगा है तो कुछ ने इसको बिल्कुल भी पसंद नहीं किया है।

लोग कर रहे हैं कमेंट्स

भूकंप के तेज झटकों से कांपी न्यूजीलैंड की धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.0

न्यूजीलैंड के दक्षिण द्वीप के केंद्र में गेराल्डिन के पास 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. सरकारी भूकंपीय मॉनिटर जियोनेट के मुताबिक प्रारंभिक रिपोर्टों से कोई चोट या क्षति का संकेत नहीं मिला है.

बता दें कि इस साल देश में सबसे बड़ा भूकंप बुधवार यानी आज सुबह 11 किमी की गहराई में आया.

जियोनेट ने कहा कि 14,000 से अधिक लोगों ने झटके महसूस होने की सूचना दी है, जिनमें से कुछ उत्तर में उत्तरी द्वीप के ऑकलैंड तक हैं. भूकंप के केंद्र के नजदीक की एक किसान सारा हसी ने कहा कि भूकंप काफी शक्तिशाली था. हालंकि उन्होंने बताया यहां कोई नुकसान नहीं हुआ है.

2011 में 6.3 तीव्रता का भूकंप

भूकंप के केंद्र के पास तिमारू के डिप्टी मेयर स्कॉट शैनन ने रेडियो एनजेड को बताया कि नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है लेकिन जांच जारी है. यह भूकंप उस स्थान से ज्यादा दूर नहीं था जहां 2011 में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 185 लोगों की मौत हो गई थी और क्राइस्टचर्च के दक्षिण द्वीप शहर में बड़ी क्षति हुई थी.

फरवरी-मार्च में भी भूकंप के तेज झटके

इससे पहले न्यूजीलैंड में 4 मार्च को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई थी. पीटीडब्ल्यूसी के मुताबिक यह भूकंप न्यूजीलैंड के उत्तर में प्रशांत क्षेत्र में आया था. हालांकि भूकंप से जानमाल का नुकसान नही हुआ था. वहीं न्यूजीलैंड में 15 फरवरी को भी 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था.

आज का राशिफल; 20 सितम्बर 2023

मेष राशि: 
मेष दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामलों में जल्दबाजी दिखाने से बचने के लिए रहेगा। विरोधियों की सक्रियता बनी रहेगी और सहकर्मियों का समर्थन आपके साथ बना रहेगा। व्यक्तिगत मामलों में स्पष्टता बनाए रखें और कार्य क्षमता में वृद्धि होगी। आप मेहनत की राह पर आगे बढ़ेंगे। आपकी मेहनत और लग्नशीलता को देखकर आपके साथी भी हैरान रहेंगे। आप यदि किसी मामले में भाइयों से सलाह करें, तो उनकी सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय उनकी समस्याओं को सुनने में व्यतीत करेंगे। विधार्थियों को परीक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी। जीवनशैली को बेहतर बनाने की कोशिश आपकी कामयाब रहेगी। कार्यक्षेत्र में आप अपनी दिनचर्या में योग और व्यायाम को अपनाकर काफी सारी बीमारियों से बाहर निकल सकते हैं और आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है। प्रेम व स्नेह आपके अंदर बना रहे रहेगा।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। आवश्यक कार्य पर आपका पूरा फोकस बढ़ेगा। मेलजोल की भावना बनी रहेगी। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, लेकिन फिर भी आप उससे घबराएंगे नहीं। आप अपने घर की साज सज्जा के कुछ वस्तुओं के खरीदारी पर आज अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपके किसी मित्र को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन आपने यदि किसी काम में ढील दिखाई, तो इससे आपको कोई नुकसान भी हो सकता है। विद्यार्थियों का मन आज पढ़ाई लिखाई से भटक सकता है।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। सामाजिक गतिविधियों में परस्पर सहयोग का भाव रहेगा। कुछ नए संपर्कों से आपको लाभ मिलेगा, लेकिन आप जल्दबाजी में कोई काम ना करें और महत्वपूर्ण मामलों में गति आएगी। आप किसी योजना पर पूरा फोकस बनाए रखें। मान सम्मान में वृद्धि होने से आपको लाभ होगा। कुछ श्रेष्ठ जनों से आपकी मुलाकात होगी। भाई बंधुओं से आपकी नजदीकियां बढ़ सकती है। आर्थिक मामलों में आपको सावधान रहना होगा।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र में छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। आर्थिक स्थिति की गतिविधियों पर आपका पूरा जोर रहेगा। पारिवारिक मामलों में आप किसी से बेवजह कोई बातचीत ना करें, नहीं तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। संतान के लिए आप किसी छोटे-मोटे व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए आय के नए-नए मार्ग खोलेगा और विद्यार्थीयों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और आप अपने कामों में ढील ना दे, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी आज किसी मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी और व्यवसाय में आप किसी की सलाह पर चले, तो उससे आपका कोई नुकसान हो सकता है। ननिहाल पक्ष से आपको धन लाभ मिलेगा। सुख समृद्धि बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। रचनात्मक कार्य से आप जुड़ेंगे और संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर आपको उनके गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है। किसी कानूनी मामले में आपको सावधान रहना होगा। करीबियों और रिश्तेदारों का सहयोग बना रहेगा। आप कुछ कामों में जल्दबाजी ना दिखाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और व्यापार में प्रभावशाली सोच रहेगी। न्यायिक मामलों में सजगता बनाए रखें। आपका कोई बड़ा लक्ष्य समय रहते पूरा होगा। लेनदेन के मामले में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आपके बढ़ते खर्च आपके लिए सिरदर्द बन सकते हैं। संतान आज आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। व्यक्तिगत मामले आपके पक्ष में रहेंगे। विभिन्न विष्यो में गति आएगी और छोटों की गलतियां से आपको कुछ सीख लेनी होगी। आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। विभिन्न विषयों में गति आएगी। मित्रों के साथ आप कुछ मददगार पर व्यतीत करेंगे और आपके बहुमुखी प्रतिभा बढ़ेगी। किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के लिए रहेगा और रचनात्मक कार्य में आपकी व्यस्तता बनी रहेगी। आपकी कुछ वरिष्ठ सदस्यों से मुलाकात होगी। कारोबार में तेजी आएगी, लेकिन आपकी किसी डील के फाइनल होते होते लटकाने से आपको समस्या हो सकती है। आपको छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। किसी जोखिम भरे काम में हाथ ना डाले, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके अंदर प्रेम व स्नेह बना रहेगा। लेनदेन के मामलों में आपको सावधान रहना होगा।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए किसी शुभ और मागंलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा और आप आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे। किसी काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान दें। व्यक्तिगत संबंधों में विश्वास बनेगा और किसी परिजन की सलाह से आप आगे बढ़ेंगे। आप कार्यक्षेत्र में अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। जन कल्याण के कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए व्यापार के मामले में अच्छा रहने वाला है। मित्रों के साथ आप कुछ सुखद भरे पल व्यतीत करेंगे और कुछ नए कामों का आपको लाभ मिलेगा। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा। संतान आज आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगी। व्यापार में अपनी सजगता बनाए रखें। किसी महत्वपूर्ण चर्चा में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आप अपनी मेहनत पर भरोसा करें, तभी आपको सफलता मिलती दिख रही है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप साझेदारी में किसी काम को कर रहे हैं, तो उसमें आप प्रेम व स्नेह की भावना बनाए रखें और आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको आज कुछ नए अवसरों को लपक कर लेना होगा और आप कुछ महत्वपूर्ण मामलों में स्पष्टता बनाए रखें और कहीं भी हस्ताक्षर बहुत ही देखभाल कर करें। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। कुछ नए अनुबंधों का लाभ मिलेगा।

धरती की तरफ तेजी से आ रहा है यह दुश्मन, 22 एटम बम के बराबर ताकत, सब कुछ हो जाएगा बर्बाद !

आप कभी ना कभी टूटते तारे को देखे होंगे. कभी ना कभी आसमान में उल्कापिंड का बरसात देखे होंगे. आप ने कभी कभी उल्कापिंड के जमीन पर गिरने के बारे में भी सुना होगा.

इन सबके बीच हैरान करने वाली खबर है, एक वेबसाइड ते मुताबिक बेनू नाम का उल्कापिंड धरती पर तबाही मचाने के लिए तैयार है, वैसे तो यह हर 6 साल में धरती के बेहद करीब से गुजरता है लेकिन वो दिन भी आ सकता है कि जो धरती को अपनी नजरों से नहीं देखेगा बल्कि जोरदार टक्कर मारेगा, टक्कर इतनी भयावह होगी जो करीब 22 परमाणु बमों के विस्फोट के बराबर होगी. आप खुद तबाही का अंदाजा लगा सकते हैं, उस राक्षस या उल्कापिंड का नाम बेन्नू है.

बेन्नू से खतरा

धरती को सबसे बड़ा खतरा उल्कापिंड से होता है. उल्कापिंड बेन्नू धरती की तरफ तेजी से आ रहा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर यह धरती से टकराता है तो 22 परमाणु बम के बराबर धमाका होगा और उससे होने वाली तबाही का अंदाजा आप लगा सकते हैं, करीब हर 6 साल के बाद कोई ना कोई उल्कापिंड धरती के करीब से निकलते हैं. ज्यादातर उल्कापिंज घर्षण की वजह से ऊपरी वायुमंडल में खत्म हो जाते हैं, डेलीस्टार वेबसाइट के मुताबिक बेन्नू नाम का उल्कापिंड हर 6 साल में धरती के बेहद करीब से गुजरता है हालांकि159 साल बाद यह धरती से टकराएगा. 24 सितंबर 2182 को धरती से टकराने की आशंका है. हालांकि नासा इस प्रयास में बेन्नू उल्कापिंड के दिशा में बदलाव किया जा सके.

4.5 बिलियन साल में धरती से 190 बार टक्कर

यदि बेन्नू ने धरती को टक्कर मारी तो 1200 मेगाटन टीएनटी के बराबर ऊर्जा निकलेगी जो 1945 में हिरोशिमा पर गिराया गया लिटिल बॉय परमाणु बम लगभग 0.015 मेगाटन टीएनटी से कई सौ गुना अधिक है. नासा का कहना है कि 2036 में क्षुद्रग्रह पृथ्वी से नहीं टकराएगा. 2036 में यह उल्कापिंड पृथ्वी की सतह से लगभग 19,000 मील (31,000 किलोमीटर) ऊपर से गुजरेगा. यह चंद्रमा से दूरी का लगभग दसवां हिस्सा है.पृथ्वी ग्रह 4.5 अरब वर्षों से भी अधिक समय से अस्तित्व में है और अपने इतिहास के दौरान यह कम से कम 190 बार क्षुद्रग्रहों से टक्कर हुई है. लेकिन ऐसे तीन विशेष अवसर थे जब क्षुद्रग्रह इतना बड़ा था और इससे बना प्रभाव गड्ढा इतना व्यापक था. वैज्ञानिकों को यकीन है कि इससे मानवता समाप्त हो गई होगी.

बवाल मचाने आ रही है अब तक की सबसे दमदार बजाज पल्सर, जानें इसके बारे में

बजाज ऑटो बहुत जल्द भारतीय मार्केट में अब तक की सबसे दमदार पल्सर लॉन्च करने वाली है। कंपनी अगले मार्च 2024 तक इस नई बजाज पल्सर की बिक्री शुरू करेगी और ये प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन सकती है।

ये बयान बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने दिया है। उन्होंने कहा कि कंपनी पल्सर लाइनअप की 6 मौजूदा बाइक्स को भी अपग्रेड करने वाली है जिनकी जगह मिड सेगमेंट में होगी। इनमें 125 सीसी से 200 सीसी तक पावर वाले इंजन लगाए जाएंगे और इन्हें भी अगले साल मार्च तक लॉन्च किया जाएगा।

आएंगी कुल 7 पल्सर

बजाज ऑटो की ओर से इस बयान का मतलब है साल 2024 की पहली तिमाही में कंपनी 7 नई पल्सर बाइक्स लाने वाली है। इनमें 6 अपग्रेड और एक बिल्कुल नया और सबसे दमदार मॉडल शामिल है। राजीव बजाज ने आगे बताया कि हम जल्द मार्केट में सबसे ताकतवर पल्सर लाने वाले हैं, फिलहाल सबसे दमदार पल्सर एफ250 और एन250 हैं। हम इसी वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही तक ये काम करना चाहते हैं, ताकि अगले वित्त वर्ष से ये हमें फायदा मिलने लगे।

ये भी पढ़ें :त्योहारों के सीजन में Royal Enfield करेगी बड़ा धमाका, नई Himalayan 450 होगी लॉन्च!

कौन है इस सेगमेंट का किंग

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर यानी सियाम द्वारा जारी डेटा में सामने आया है कि 200-800 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बाइक्स रॉयल एनफील्ड की बिकती हैं। इसमें कंपनी का मार्केट पर 82.43 प्रतिशत कब्जा है जो अप्रैल से अगस्त 2023 तक का डेटा है। फिलहाल मार्केट में बजाज की बाइक्स का भी छोटे इंजन वाले सेगमेंट में अच्छा-खासा दबदबा है, ऐसे में दमदार बाइक्स वाले सेगमेंट में नई पल्सर भी बिक्री में जोरदार इजाफा कर सकती है।

शुद्ध लोहे से बनी ये SUV, चलती है तो मानो कोई टैंक, मिल रही 35 लाख सस्ती!

हर किसी का सपना एक बेहतरीन गाड़ी लेने का होता है. फिर बात एसयूवी की हो तो सभी की ये पहली पसंद होती हैं. एक फुल साइज एसयूवी न केवल स्पेस, परफॉर्मेंस या फिर कंफर्ट में ही आगे होती है बल्कि ये रोड प्रेजेंस भी ऐसी देती है कि हर कोई इसको एक बार मुड़ कर जरूर देखता है.

लेकिन इन गाड़ियों के साथ सबसे बड़ी समस्या होती है इनका भारी भरकम दाम. यानि ये इतनी महंगी होती हैं कि हर कोई इनको खरीदना अफोर्ड नहीं कर सकता है. फिर बात की जाए एक ऐसी एसयूवी की जो देश में नेता से लेकर अभिनेता तक सभी की पसंद है और इसकी परफॉर्मेंस का लोहा तो सभी मानते हैं, जो खास बात है वो ये कि इसकी मजबूती किसी चलते फिरते टैंक से भी कम नहीं है. वहीं रोड प्रेजेंस में तो इसके टक्कर में पिछले 15 सालों में कोई आया ही नहीं. केवल यही नहीं ये सबसे टिकाऊ मानी जाने वाली गाड़ी न केवल देश में बल्कि विदेश में भी है. हालांकि जब कीमत की बात आती है तो इसको खरीदने के लिए भी आपको लाखों का खर्च करना पड़ सकता है. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस एसयूवी को आप कैसे अपना बना सकते हैं वो भी लाखों रुपये का फायदा लेकर.

हम यहां पर बात कर रहे हैं देश की सबसे मजबूत एसयूवी मानी जाने वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर की. फॉर्च्यूनर न केवल अपने बेहतरीन इंजन, परफॉर्मेंस और कंफर्ट के लिए फेमस है बल्कि के अपनी बिल्ट क्वालिटी और लाखों किलोमीटर तक बिना किसी परेशानी या खराबी के चलने के लिए भी लोगों के बीच पॉपुलर है. फिर इसके डिजाइन और रोड प्रेजेंस के बारे में तो बताने की जरूरत ही नहीं है. आइये आपको बताते हैं कि कम कीमत में आप कैसे इस शानदार एसयूवी के मालिक बन सकते हैं.

क्या है कीमत
फॉर्च्यूनर की कीमत की बात की जाए तो ये 32.99 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है. वहीं कार के टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो ये आपको 50.74 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है. अब ऐसे में ये प्रीमियम कैटेगरी में आती है. इसके चलते बेहतरीन गाड़ी होने के बावजूद इसको खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती है.

फॉर्च्यूनर में कंपनी पेट्रोल इंजन का भी ऑप्‍शन देती है.

कैसे मिलेगी सस्ती
दरअसल दिल्ली एनसीआर में स्क्रैपीज पॉलिसी लागू होने के बाद डीजल कारों के लिए 10 साल की ही लाइफ रहती है. ऐसे में 10 साल या उससे कुछ कम पुरानी बड़ी संख्या में गाड़ियां इन दिनों बाजार में बिक रही हैं. इन गाड़ियों के साथ यदि आप एनओसी लेते हैं तो आप उन्हें पंजाब, मध्यप्रदेश, राजस्‍थान या गुजरात जैसे राज्य जहां पर अभी भी डीजल कारों को 15 साल तक चलाया जा सकता है वहां पर रजिस्टर करवा सकते हैं.

फॉर्च्यूनर की बात की जाए तो दिल्ली एनसीआर में बिकने वाली 2013 से 2015 के बीच के मॉडल आपको 8 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये के बीच मिलेंगे. इन गाड़ियों के साथ रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और एनओसी लेकर आप दूसरे स्टेट में इनको फिर रजिस्टर करवा सकते हैं. अब यदि नई फॉर्च्यूनर से इनकी तुलना की जाए तो आपको ये 30 से लेकर 35 लाख रुपये तक कम कीमत पर मिलेंगी. ऐसी कारों को खरीदने के लिए आप सेकेंड हैंड कार डीलर्स या फिर स्पिनी, कार्स 24 और ओएलएक्स जैसी एप्लिकेशंस पर देख सकते हैं.

दमदार है इंजन
फॉर्च्यूनर को टोयोटा 4×4, ऑल व्हील ड्राइव और 4×2 के ऑप्‍शन में ऑफर करती है. इसी के साथ कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक का ऑप्‍शन भी मिलता है. एसयूवी के इंजन की बात की जाए तो इसमें 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन और 2.8 लीटर का डीजल इंजन ऑफर किया जाता है. पेट्रोल इंजन 163.6 बीएचपी और डीजल इंजन 201 बीएचपी की पावर जनरेट करता है.

एशियन गेम्स में चाइना से हारी भारतीय फुटबॉल टीम, 1-5 से गंवाया मुकाबला

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय फुटबॉल टीम को चाइन ने 5-1 करारी शिकस्त दी. सुनील छेत्री की कप्तानी वाली टीम इंडिया चाइना के सामने सिर्फ एक ही गोल स्कोर कर सकी.

दोनों के बीच यह मुकाबला हांग्जो के हुआंगलोंग स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में खेला गया. भारतीय फुटबॉल टीम 2014 के बाद से एशियन गेम्स के लिए मैदान पर उतरी थी, लेकिन सुनील छेत्री की कप्तानी वाली टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही.

भारत के लिए सिर्फ राहुल केपी एक गोल दाग सके. इससे पूर्व एशियन गेम्स में दोनों टीमें 21 साल पहले मिली थीं. वहीं आज मैच की बात करें तो चीन शुरुआत से ही भारत पर अटैकिंग रहा. मुकाबले के 17वें मिनट में चाइना की ओर से पहला गोल दागा गया. टियानी ने चीन का खाता खोला. भारत के राहुल केपी ने चीन के पहले गोल का शानदार जवाब देते हुए पहले हाफ के एक्ट्रा टाइम में टीम इंडिया के लिए पहला गोल करके टीम को मैच में 1-1 की बराबरी पर लेकर आए. इस तरह से पहले हाफ में भारत और चीन 1-1 की बराबरी पर रहा.

चीन ने की गोल की बछौर, बेबस रही टीम इंडिया

दूसरे हाफ की शुरुआत के कुछ देर बाद ही यानी 51वें मिनट पर चाइना की ओर से दूसरा गोल किया गया. चीन के लिए दूसरा गोल दाई वेजुन ने किया. इस गोल के साथ चीन ने 2-1 की बढ़त हासिल की. मैच में पीछे होने के बाद भी सुनील छेत्री वाली टीम इंडिया चीन को नहीं रोक सकी. 72वें मिनट पर चीन के लिए ताओ कियांगलॉन्ग ने तीसरा गोल किया और टीम को 3-1 से बढ़त दिलाई. फिर महज़ तीन मिनट बाद मुकाबले के 75वें मिनट पर ताओ कियांगलॉन्ग ने अपना दूसरा और चीन के लिए चौथा गोल दागा.

कैश ऑन डिलिवरी पर अब नहीं लेगी 2000 के नोट, जान लें नए नियम

:ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन अब कैश ऑन डिलिवरी के लिए 2000 रुपये स्वीकार नहीं करेगा। कंपनी ने 19 सितंबर, 2023 से कैश ऑन डिलीवरी (सीओडी) ऑर्डर या कैशलोड के लिए 2,000 करेंसी नोट नहीं लेने का फैसला किया है।

इसके पहले आरबीआई ने चार महीने पहले 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को जमा और बदलने का ऐलान किया था। यह उसकी 2000 के नोट वापस लेने की प्रक्रिया का हिस्सा है। हालांकि आरबीआई ने अभी तक यही कहा है कि 30 सितंबर के बाद भी 2000 रुपये के नोट लीगल टेंदर रहेंगे। यानी वह वैध होंगे। इसी फैसले के आधार पर 19 मई 2023 के आरबीआई द्वारा दिए गए निर्देशों को देखते हुए अमेजन ने अब 2000 रुपये के नोट नहीं स्वीकार करने का ऐलान किया है।

अमेजन ने क्या कहा

ग्राहकों के कंफ्यूजन को दूर करने के लिए अमेजन ने अपनी वेबसाइट पर बकायदा FAQ जारी किया है। जिसके अनुसार उसने ग्राहकों को समझाया है कि नए प्रावधान कैसे लागू होंगे।

1. क्या डिलीवरी पर कैश से भुगतान (COD) और कैशलोड के लिए 2,000 के करंसी नोट स्वीकार किए जाएंगे

19 सितंबर 2023 से,हम डिलीवरी पर कैश से भुगतान (COD) ऑर्डर या कैशलोड के लिए2000 के करेंसी नोट स्वीकार नहीं करेंगे। यह 19 मई 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार है।

2. क्या 2000 के नोट का इस्तेमाल करने के लिए कोई अधिकतम मूल्य या सीमा है

19 सितंबर से 2000 के करेंसी नोट के जरिएए भुगतान 2,000 के करेंसी नोट स्वीकार कर रहे हैं.डिलीवरी पर कैश से भुगतान (COD) की सीमाएं कार्ट लेवल पर जोड़ी गई हैं। ऐसे में ऑर्डर देने से पहले प्रोडक्ट के विवरण वाले पेज पर इसकी जांच करें।

3. मुझे ऑर्डर देते समय डिलीवरी पर कैश से भुगतान (COD) का विकल्प क्यों नहीं मिल रहा है

डिलीवरी पर कैश से भुगतान (COD) की सीमाएं कार्ट लेवल के साथ-साथ सेलर लेवल पर भी जोड़ी गई हैं। अगर आपके ऑर्डर की कीमत तय सीमा से ज़्यादा है, तो आप पूरे ऑर्डर का भुगतान नकद नहीं कर सकते।

4. मैंने डिलीवरी के लिए COD ऑर्डर दिया है और डिलिवरी मैन 2,000 रुपये के नोट को स्वीकार नहीं कर रहा है,मुझे क्या करना चाहिए

हम 19 सितंबर 2023 से Fulfilled by Amazon ऑर्डर के लिए Cash loads या डिलीवरी पर कैश से भुगतान (COD) के लिए 2,000 के करेंसी नोट स्वीकार नहीं करेंगे. हालांकि, अगर आपका प्रोडक्ट किसी तीसरे पक्ष के कूरियर पार्टनर द्वारा डिलीवर किया जाता है, तो 2000 के करेंसी नोटों की स्वीकृति के बारे में उनकी खुद की पॉलिसी लागू होंगी.

सीएम सुक्खू बोले- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के हिसाब से देंगे करुणामूलक नौकरियां

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के हिसाब से सरकार करुणामूलक नौकरियां देगी। मंगलवार को विधानसभा सदन में प्रश्नकाल के दौरान विधायक केएल ठाकुर के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार ने इस मामले पर कुछ काम नहीं किया। प्रदेश सरकार ने इस मामले पर विचार करने के लिए कमेटी बनाई है। कमेटी के साथ दो बार चर्चा हो चुकी है। जल्द कार्य योजना सामने लाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार ने करुणामूलक आधार की नौकरियों के सरकारी विभागों में 1,766 और निगमों-बोर्डों में 734 आवेदन रिजेक्ट किए। सिर्फ 25 फीसदी को ही नौकरियां दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते तीन साल में करुणामूलक नौकरियों के लिए सरकारी विभागों में 4,099 और निगम-बोर्डों में 2,971 आवेदन आए।

इस मामले पर गंभीरता से सोचना होगा। उधर, मुख्यमंत्री के जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि करुणामूलक आधार पर सबसे अधिक नौकरियां पूर्व सरकार ने दी हैं। भाजपा सरकार ने नौकरियां देने के लिए नियम बदले। पहले 50 वर्ष की आयु के बाद कर्मचारी की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को नौकरी नहीं मिलती थी। हमारी सरकार ने प्रावधान किया कि अगर सेवानिवृत्ति से एक दिन पहले भी मृत्यु होती है तो करुणामूलक नौकरी दी जाएगी। जयराम ने कहा कि आयु की शर्त में भी भाजपा सरकार ने छूट दी। विधायक केएल ठाकुर ने पूछा था कि करुणामूलक आधार की नौकरियां कब तक दी जाएंगी।

विधायक नैय्यर की माता के निधन पर जताया शोक
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने चंबा के विधायक नीरज नैय्यर की माता चंचल नैय्यर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। 81 वर्षीय चंचल ने चंडीगढ़ में आखिरी सांस ली। सुक्खू ने कहा कि वंचित वर्गों के कल्याण के लिए उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

बैठक में विधानसभा की कार्यवाही पर की चर्चा
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सत्र शुरू होने से से पहले कार्य सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, समिति सदस्य विपिन सिंह परमार, राकेश जम्वाल, संजय रत्न, केएल ठाकुर और इंद्र दत्त लखनपाल मौजूद रहे। यह बैठक सप्ताह भर चलने वाली कार्यवाही को निर्धारित करने पर आधारित थी।
विद्यार्थियों ने देखी विधानसभा की कार्यवाही
इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ लीगल स्टडीज हरी देवी के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को सदन की कार्यवाही देखी। इससे पहले वे विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से मिले। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विधानसभा अध्यक्ष से आज होने वाली कार्यवाही के बारे पूछा और संसदीय प्रणाली की जानकारी ली। पठानिया ने छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकसभा और विधानसभा लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर हैं।