Friday , October 25 2024

Editor

किसानों के लिए लॉन्च हुआ नया पोर्टल, कैसे मिलेगा फायदा, जानें

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसान ऋण पोर्टल (केआरपी) को लॉन्च कर दिया है। इस पोर्टल को कई सरकारी विभागों के सहयोग से विकसित किया गया है और यह किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के अंतर्गत क्रेडिट सेवाओं तक पहुंच प्रदान करेगा।

यह डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान डेटा, लोन वितरण की जानकारी, ब्याज सहायता और योजना की प्रगति के बारे में जानकारी देगा।

क्या है पूरा प्लान: केसीसी ऋण खाताधारकों से जुड़ी जानकारियां अब किसान ऋण पोर्टल पर आसानी से व्यापक रूप में उपलब्ध होंगी। यह सुविधा पहले नहीं थी। इसके साथ ही सभी केसीसी खाताधारकों का सत्यापन आधार के जरिए किया जाएगा। इससे पात्र किसानों को ऋण सहायता पहुंचाने में मदद मिलेगी। इंटरेस्ट सब्वेंशन दावों का भुगतान इस पोर्टल के माध्यम से सीधे लाभार्थी तक पहुंचाने की योजना है। वहीं, सरकार इस पोर्टल के माध्यम से योजना के लाभार्थियों और चूक गए किसानों का आकलन कर सकेगी।

इसके साथ ही “घर घर केसीसी अभियान” की शुरुआत की गई है। यह भारत में सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना का लाभ प्रदान करने वाला एक महत्वाकांक्षी अभियान है। इस अभियान का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक किसान को ऋण सुविधाओं तक निर्बाध पहुंच प्राप्त हो जिससे उनके कृषि कार्य निर्बाध रूप से संचालित हो सकें।

कितने हैं केसीसी अकाउंट: बता दें कि 30 मार्च 2023 तक लगभग 7.35 करोड़ केसीसी अकाउंट हैं, जिनकी कुल स्वीकृत रकम 8.85 लाख करोड़ रुपये है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, सरकार ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त के दौरान रियायती ब्याज दर पर 6,573.50 करोड़ रुपये का कृषि-ऋण वितरित किया है। केसीसी के लाभ को बढ़ाने के लिए घर-घर अभियान, केंद्रीय योजना ‘पीएम-किसान’ के गैर-केसीसी धारकों तक पहुंचेगा।

इसके अलावा विंड्स मैनुअल का अनावरण किया गया है। यह मौसम सूचना नेटवर्क डेटा सिस्टम (विंड्स) पहल के प्रभाव को बढ़ाता है।

कैसे मिलेगा नया कनेक्शन? आसान है, बस डायल करना होगा एक नंबर

रिलायंस जियो ने गणेश चतुर्थी के मौके पर देश के 8 मेट्रो शहरों में जियो एयर फाइबर (jio airfiber) लॉन्च कर दिया है. जियो एयर फाइबर एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्युशन है जो कि होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस देगा.

कंपनी ने एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स नाम के दो प्लान बाजार में उतारे हैं. दोनों ही प्लान्स में ग्राहक को 550 से अधिक डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप मिलेंगे. चलिए जानते हैं इनके बारे में डिटेल में….

कैसे मिलेगा नया कनेक्शन

जियो एयर फाइबर को ऑनलाइन और ऑफलाइन बुक किया जा सकता है. 60008-60008 डायल कर व WhatsApp के माध्यम से कनेक्शन बुक कर सकते हैं. इसके अलावा jio.com या नजदीकी Jio स्टोर से भी कनेक्शन लिया जा सकता है. यदि आपके क्षेत्र में कनेक्शन उपलब्ध है तो जियो कनेक्शन की पुष्टि के लिए आपसे संपर्क करेगा. कनेक्शन के साथ लेटेस्ट वाई-फाई राउटर, टीवी के लिए 4K सेट टॉप बॉक्स और वॉयस एक्टिव रिमोट मिलेगा.

बता दें कि एयर फाइबर के लिए 1000 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज देना होगा. ग्राहक 100 रुपये में इसे बुक कर सकते हैं. ये अमाउंट बिल में एडजस्ट हो जाएगा. एयर फाइबर की बुकिंग के लिए जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. सभी प्लान 6 और 12 महीने के ऑप्शन में उपलब्ध हैं. अगर 12 महीने का प्लान लेते हैं तो 1000 रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना होगा.

किन शहरों में मिलेगी ये सर्विस?

कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में जियो एयर फाइबर की सर्विस लाइव कर दी हैं. एयर फाइबर प्लान में ग्राहक को दो तरह की स्पीड के प्लान मिलेंगे, 30Mbps और 100Mbps.

इस प्लान में मिलेगी अधिक स्पीड

जिन ग्राहकों को इंटरनेट की स्पीड अधिक चाहिए, वे ‘एयर फाइबर मैक्स’ प्लान्स में से कोई एक चुन सकते हैं. कंपनी ने 300 Mbps से लेकर 1000Mbps यानी 1Gbps तक के तीन प्लान बाजार में उतारे हैं. 1499 रु में 300 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी. 2,499 रुपये में 500Mbps और 3,999 रुपये में 1Gbps स्पीड का आनंद उठा सकते हैं.

”नारी शक्ति वंदन अधिनियम” दिलाएग महिलाओं को उनका अधिकार : शाह

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि ”नारी शक्ति वंदन अधिनियम” महिलाओं को उनका हक दिलाएगा। शाह ने मंगलवार को कहा कि देश की महिला शक्ति को उनका अधिकार देने वाली मोदी सरकार का यह निर्णय, आने वाले समय में एक विकसित और समृद्ध भारत के निर्माण का मुख्य स्तंभ बनेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत की सनातन संस्कृति के अनुरूप “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता:” को देश के लोकतंत्र में चरितार्थ करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि आज लोकसभा में पेश हुआ ”नारी शक्ति वंदन अधिनियम” एक ऐसा निर्णय है, जिससे हमारी नारी शक्ति को सही मायने में उनका अधिकार मिलेगा।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि चाहे नीति हो या नेतृत्व, भारत की नारी शक्ति ने साबित किया है कि वे किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का मानना है कि नारी शक्ति के सहयोग और सामर्थ्य के बिना एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव नहीं है।

नई संसद के पहले दिन लोकसभा में पीएम ने मांगी माफी, जानें किससे कहा ‘मिच्छामी दुक्कड़म’

संसद का विशेष सत्र नई संसद में शुरू हो गया है। नए भवन के अपने पहले संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, नया भवन है तो भाव भी नया होना चाहिए, भावना भी नई होनी चाहिए। आज गणेश चतुर्थी और संवत्सरी के अवसर पर नई संसद का गृह प्रवेश हुआ है, इसलिए हमें इन दोनों पर्वों की मूल भावनाओं को भी हमेशा के लिए आत्मसात कर लेना चाहिए।

पीएम मोदी ने संवत्सरी के पर्व का हवाला देकर जाने-अनजाने में हुई अपनी किसी भी गलती के लिए सांसदों और देशवासियों से माफी भी मांगी। उन्होंने कहा, मेरी तरफ से सबको ‘मिच्छामी दुक्कड़म’।

पीएम ने कहा कि आज जब हम एक नई शुरुआत कर रहे हैं तब हमें अतीत की हर कड़वाहट को भुलाकर आगे बढ़ना है। इस भावना के साथ हम यहां से हमारे आचरण, हमारी वाणी, हमारे संकल्पों से जो भी करेंगे, वो देश के लिए, राष्ट्र के एक-एक नागरिक के लिए प्रेरणा का कारण बनना चाहिए और हम सबको इस दायित्व को निभाने के लिए भरसक प्रयास भी करना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों से राष्ट्रहित में दलगत भावना से ऊपर उठकर व्यवहार करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, यत भावो, तत भवति। यानी हम जैसी भावना करते हैं, वैसा ही घटित होता है। हमारी भावना जैसी होगी, हम वैसे ही बनते जाएंगे। भवन बदला है, मैं चाहूंगा- भाव भी बदलना चाहिए, भावना भी बदलनी चाहिए। यह संसद दलहित के लिए नहीं है। हमारे संविधान निर्माताओं ने इतने पवित्र संस्थान का निर्माण दलहित के लिए नहीं, सिर्फ और सिर्फ देशहित के लिए किया।’

मिच्छामी दुक्कड़म का मतलब जानिए
‘मिच्छामी दुक्कड़म’ जैन धर्म से जुड़ा है। श्वेतांबर समाज हर वर्ष ‘अष्टाह्निका’ नाम से आठ दिन का पर्युषण पर्व मनाता है। पर्युषण पर्व के दौरान ही ‘विश्व मैत्री दिवस’ यानी संवत्सरी पर्व मनाया जाता है। इस पर्व के समापन पर जैन धर्म के सभी अनुयायी एक-दूसरे से क्षमा प्रार्थना करते हैं। जैनियों का दिगंबर संप्रदाय ‘उत्तम क्षमा’ तो श्वेतांबर संप्रदाय ‘मिच्छामी दुक्कड़म’ कहकर जाने-अनजाने में हुई किसी भी गलती के लिए एक-दूसरे से क्षमा मांगते हैं। मिच्छामी दुक्कड़म प्राकृत भाषा का शब्द है। मिच्छामी का अर्थ क्षमा जबकि दुक्कड़म का अर्थ दुष्ट कर्म यानी बुरे कर्म होता है। इस तरह मिच्छामी दुक्कड़म का मतलब होता है- बुरे कर्मों के लिए क्षमा प्रार्थना।

Gadar 3: ‘गदर 3’ पर आया अपडेट, अनिल शर्मा ने कहा- तीसरे पार्ट में तारा सिंह पाकिस्तान…

सनी देओल और अमीषा पटेल की इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 520.80 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से फिल्म ने 679.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

बता दें, ‘गदर 2’ की सफलता के बाद अब दर्शकों को ‘गदर 3’ का इंतजार है। इसी बीच, फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ‘गदर’ के तीसरे पार्ट से जुड़ी एक अहम जानकारी साझा की है।

तीसरे पार्ट में नहीं होगा पाकिस्तान वाला एंगल
‘गदर’ और ‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने जूम को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह ‘गदर 3’ में पाकिस्तान वाला एंगल नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा, ‘तीसरे पार्ट में तारा सिंह पाकिस्तान नहीं जाएगा। हम हमारे पड़ोसी देश को नीचा नहीं दिखाना चाहते हैं। यह महज एक संयोग है कि अब तक आईं दोनों गदर में पाकिस्तान का एंगल है। लेकिन, तीसरे पार्ट में ऐसा नहीं होगा। हम पाकिस्तान को सक्सेस का फॉर्मूला नहीं बनाना चाहते हैं। हम नहीं चाहते कि लोग हमें एंटी-पाकिस्तान समझें क्योंकि हम नहीं हैं।’

कुछ ऐसी होगी तीसरे पार्ट की स्टार कास्ट
वहीं एक अन्य इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने बताया था कि वह ‘गदर 3’ में सेम स्टार कास्ट को कास्ट करेंगे। उन्होंने कहा था, ‘गदर 3 को हम ‘गदर’ और ‘गदर 2′ दोनों से ज्यादा बड़े लेवल पर बनाएंगे। पहले और दूसरे पार्ट की ही तरह तीसरे पार्ट में भी सनी देओल ही रहेंगे। ये हो सकता है कि तीसरे पार्ट में ए-लिस्ट एक्टर या एक्ट्रेस का कैमियो हो। लेकिन, स्टार कास्ट सेम रहेगी। तीसरे पार्ट में हम सनी देओल का हैंड पंप उखाड़ने वाला सीन भी दिखाएंगे।’

इस वजह से Viral हो रही नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु के पैचअप की खबरें

नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु साउथ के पॉपुलर कपल रह चुके हैं। 2021 में तलाक के बाद सामंथा ने नागा के साथ सारी तस्वीरों को आर्काइव कर दिया था। हालांकि अब सामंथा ने कुछ ऐसा किया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि सामंथा और नागा के बीच सब कुछ सही हो रहा है।

लोगों का कहना है कि दोनों अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। अब यह खबर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

लोग क्यों कर रहे हैं सामंथा-नागा के पैच अप की बातें

साल 2017 में सामंथा ने अपनी वेडिंग फोटो के साथ चैतन्य को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं। अब चार साल बाद अचानक ये फोटो वायरल हो गई। दरअसल तलाक के बाद सोशल मीडिया से सामंथा ने नागा के साथ सभी फोटो को हटा दिया था, लेकिन अब उन्होंने इस फोटो को अनआर्काइव कर दिया है, जिसे देख लोगों का कहना है कि सामंथा और नागा अपने रिश्ते को एक और मौका दे रहे हैं। इस फोटो में सामंथा नागा को किस करती हुई नजर आ रही हैं।

इस फोटो को देखने के बाद लोग इस पर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, ‘सच्चे प्यार की आदत होती है कि वो वापस आता ही है।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘इस पोस्ट को दोबारा देखकर अच्छा लगा आशा है कि जल्द इनके रिश्ते पुराने जैसे हो जाएं।’

सामंथा-नागा शादी के पहले कई सालों तक कर रहे थे एक-दूसरे को डेट

सामंथा और नागा चैतन्य की बात करें तो वो दोनों 2010 में आई फिल्म ‘ये माया चेसावे’ के सेट पर एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। शादी से पहले कपल ने लगभग तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। फिर 6 अक्टूबर 2017 में, दोनों ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। उन्होंने हिंदू और ईसाई दोनों रीति-रिवाजों से शादी की थी। हालांकि उनका यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका और उन्होंने शादी के 4 साल बाद यानी 2021 में एक दूसरे से तलाक ले लिया।

‘आज कल हर हफ्ते बदलते हैं पसंदीदा स्टार्स..’, सुपरस्टार्स के स्टारडम पर नाना पाटेकर ने कसा तंज

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में गिने जाने नाना पाटेकर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ के लिए चर्चा में बने हुए हैं। जहां एक तरफ वह अपनी फिल्म का जमकर प्रचार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वह लगातार बॉलीवुड में चल रही चीजों पर तंज भी कस रहे हैं।

फिर चाहे ‘वेलकम टू द जंगल’ के लिए उनको अप्रोच न किया जाना हो या फिर आज कल सुपरस्टार कहलाने की बदली परिभाषा। अनुपम खेर शो में, शाहरुख खान ने खुद को ‘स्टार्स में आखिरी’ कहकर एक बयान दिया है। ऐसे में अब अभिनेता नाना पाटेकर ने भी सुपरस्टारडम युग के खत्म होने और कैसे अब एक सप्ताह के अंदर सितारों का मूल्य, दीवानगी और प्रशंसक बदल जाते हैं इसके बारे में अपने विचार साझा किए हैं।

आज कल हर रोज नए कलाकार आते हैं और लोगों के दिलों अपने दमदार अभिनय से जगह बना लेते हैं। उनके अभिनय की भी उतनी ही तारीफ होती है, जितनी किसी दिग्गज कलाकार कि की जाती है। यह आज का बदलता युग है, जिसमें सुपरस्टार्स होना बहुत मुश्किल बनता जा रहा है। ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने अपनी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को प्रमोट करते हुए उन सुपरस्टार्स को याद किया, जिनका स्टारडम आज भी लोगों के दिलों में बरकरार है। नाना पाटेकर ने कहा, ‘उस वक्त के सितारे आप देखो। दिलीप कुमार साहब को हम भूल नहीं पाते, राज कपूर, देव आनंद साहब को हम भूल नहीं पाते। वो गुजर गए तो भी हम उनको भूल नहीं पाते।’

दाल नहीं बिकी तो निकल जाएगी ट्रूडो की हेकड़ी, खराब जहाज पहले भी करा चुका कनाडा की किरकिरी

भारत और कनाडा के रिश्ते पिछले कई वर्षों से ठीन नहीं चल रहे हैं। दोनों के बीच लगातार तनाव बढ़ रहा है। लेकिन व्यापारिक रिश्ते दोनों के बीच सही हैं। लेकिन कूटनीतिक तनाव का असर अब व्यापार पर देखने को मिल सकता है।

इस समय बढ़ रहे तनाव का मुख्य कारण खालिस्तानी समर्थक संगठनों की बढ़ रही गतिविधियां हैं। भारत सरकार लगातार जोर दे रही है कि कनाडा में बढ़ रही खालिस्तानी गतिविधियों पर वहां की सरकार नकेल नहीं कस रही है।

तनाव और बयानबाजी के बीज जब जी-20 सम्मेलन भारत में हुआ था, इसमें भाग लेने के लिए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भी आए थे। दो दिन वे यहां रुके, क्योंकि उनका विमान खराब हो गया था। जिसके कारण पूरी दुनिया में उनकी किरकिरी हुई। लेकिन अब भारत ने सख्त मांग की है कि अलगाववादियों पर कनाडा में शिकंजा कसा जाए।

अब व्यापार पर भी तनाव का असर दिखने लगा है। कनाडा लौटते ही ट्रूडो ने साफ कर दिया था कि ट्रेड मिशन को रोका जाएगा। लेकिन इसके पीछे वजह बिल्कुल नहीं बताई। उन्होंने कहा था कि भारत के साथ जो व्यापारिक संधि हुई है, उसे रद कर दिया गया है। जिसके बाद दोनों देशों के बीच व्यापार आसान नहीं है। गौरतलब है कि कनाडा और भारत बराबर ही आयात और निर्यात करते हैं।

कनाडा में बड़ा निवेश कर चुका है भारत

आपको बता दें कि 2022 के आंकड़ों के अनुसार भारत कनाडा का 10वां बड़ा व्यापारिक साथी है। पिछले वित्त वर्ष में ही भारत ने लगभग 4.10 अरब डॉलर का सामान कनाडा भेजा। जबकि कनाडा ने भारत को 4.05 अरब डॉलर का सामान भेजा। व्यापार इसके बाद सीधे तौर पर बढ़ोतरी की ओर है। इसके पीछे बड़ी वजह भारत का अधिक निवेश करना भी है। कनाडा के पेंशन फंडों में ही भारत ने 55 अरब डॉलर का निवेश किया है।

वहीं, 2000 से अब तक कनाडा की ओर से भी भारत में लगभग 4.07 अरब डॉलर का निवेश किया गया है। फिलहाल 1 हजार कंपनियां भारत में एंट्री के लिए वेट कर रही हैं, जबकि 600 के आसपास काम कर रही हैं। कनाडा में भारत की कई आईटी कंपनियां काम करती हैं। जो मुख्य तौर पर प्राकृतिक संसाधनों, बैंकिंग और सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में काम कर रही हैं।

आगे बात करते हैं दोनों देशों के बीच मुख्य खरीद की जाने वाली चीजों के बारे में। कनाडा हिंदुस्तान से मुख्य तौर पर गहने, कीमती फार्मा प्रोडेक्ट के अलावा पत्थर, रेडिमेड कपड़े, केमिकल और इंजीनियरिंग के सामान के अलावा आयरन, स्टील प्रोडक्ट लेता है। वहीं, भारत कनाडा से दालें, पोटाश, आयरन स्क्रैप, न्यूजप्रिंट, वुड पल्प, एस्बेस्टस, खनिज और औद्योगिक केमिकल लेता है।

कुल मिलाकर दोनों देशों के बीच बराबर का कारोबार है। भारत में लगभग हर साल 230 लाख टन दलहन की खपत होती है, उस लिहाज से यह कनाडा के लिए बड़ा बाजार है। कनाडा में मटर भी काफी पैदा होती है। लेकिन अब तनाव के बीच उसके निर्यात के लिए भी राह आसान नहीं है।

विराट कोहली का आराम, वर्ल्ड कप में बिगाड़ सकता है टीम इंडिया का काम, ये हैं 4 बड़ी वजह

वर्ल्ड कप 2023 बस दहलीज पर ही है और उससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. वनडे सीरीज का आगाज 22 सितंबर से हो रहा है और टीम इंडिया ने इस सीरीज के लिए दो टीम चुनी हैं.

पहले दो वनडे मैचों में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गजों को आराम दिया गया है. वहीं कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या भी पहले दो मैच नहीं खेलेंगे. आपको बता दें विराट कोहली को आराम देने पर काफी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. विराट कोहली के फैंस लगातार सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं. अब सवाल है कि आखिर क्यों विराट कोहली को आराम देने पर इतना बवाल मच रहा है?

विराट कोहली को आराम देने की खिलाफत करने की वजह आप जरा इन आंकड़ों से समझिए. विराट कोहल पिछले 9 वनडे मैचों में से 6 में बल्लेबाजी नहीं कर सके है. या तो उन्हें आराम दिया गया, या उनकी बैटिंग नहीं आई. यही वजह है कि उन्हें आराम देने पर बवाल हो रहा है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि विराट ने पिछले 2 सालों में 21 वनडे मैच मिस किए हैं जबकि 2011 से 2020 तक उन्होंने 20 वनडे मैच ही छोड़े. साफ है अब वर्ल्ड कप से पहले विराट को आराम दिया जाएगा तो सवाल तो उठेगा ही. आइए अब हम आपको बताते हैं कि विराट को आराम देने के नुकसान क्या-क्या हैं? कैसे विराट का आराम टीम इंडिया का काम बिगाड़ सकता है.

ऑस्ट्रेलिया मजबूत विरोधी

वर्ल्ड कप से पहले अगर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज खेलते तो उनकी इस टूर्नामेंट के लिए अच्छी प्रैक्टिस होती. दरअसल ऑस्ट्रेलिया अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ आया है. उसके सभी टॉप बॉलर्स वनडे सीरीज में दिखेंगे. क्वालिटी बॉलर्स के खिलाफ अगर विराट रन बनाते तो जाहिर तौर पर उनका कॉन्फिडेंस वर्ल्ड कप में चरम पर होता.

वॉर्मअप मैच में वो इंटेंसिटी नहीं

इसमें कोई दो राय नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले दो वॉर्मअप मैच भी खेलेगी. लेकिन वॉर्मअप मैच और इंटरनेशनल मैच की इंटेंसिटी में जमीन आसमान का फर्क होता है. विराट को वर्ल्ड कप से पहले जोन में रहना जरूरी है और इसके लिए ऑस्ट्रेलिया से अच्छा विरोधी और कौन हो सकता था.

भारत में वनडे मैचों की प्रैक्टिस होती

आपको बता दें विराट कोहली ने मार्च के बाद से भारत में कोई वनडे मैच नहीं खेला है. आखिरी बार वो ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ खेले थे और तीन मैचों की उस सीरीज में विराट का बल्ला नहीं चला था. टीम इंडिया वो सीरीज भी 1-2 से हार गई थी. ऐसे में ये सीरीज विराट कोहली के लिए और ज्यादा अहम थी.

रनों से बढ़ता है कॉन्फिडेंस

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों की बरसात करते तो उनका आत्मविश्वास बढ़ता. विराट कोहली हाल के दिनों में अच्छी फॉर्म में तो चल रहे हैं लेकिन ज्यादा रेस्ट करना किसी भी खिलाड़ी के लिए घातक भी साबित हो सकता है. विराट कोहली ने पिछले 9 वनडे मैचों में सिर्फ 3 पारियों में बल्लेबाजी की है. जिसमें उनका एक शतक तो है लेकिन दो बार उनका बल्ला नहीं चला है. फिर बड़ी बात ये है कि विराट कोहली को आराम की जरूरत भी क्या है, ये खिलाड़ी बेहद फिट है, हाल के दिनों में उन्होंने पहले ही काफी रेस्ट किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी सीरीज खेलना उनके लिए अच्छा ही होता.

कमाल की है SBI की 400 दिन वाली खास FD स्कीम, मिल रहा 7.60% का ब्याज

पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े लेंडर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को 400 दिन की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम ऑफर कर रहा है। यह स्कीम ‘SBI Amrit Kalash’ है।

इस स्कीम के तहत बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 400 दिन की एफडी पर 7.10 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.60 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इस स्कीम के तहत आप 2 करोड़ रुपये तक की राशि निवेश कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से।

बैंक ने दूसरी बार बढ़ाई डेडलाइन
बता दें कि बैंक ने इस स्कीम को 12 अप्रैल, 2023 के दिन लॉन्च किया था। लॉन्च करते वक्त बैंक ने इसकी डेडलाइन 30 जून रखा था। हालांकि, इस स्कीम के लोकप्रियता को देखते हुए बैंक ने इसकी डेडलाइन को एक बार फिर से 15 अगस्त तक बढ़ा दिया था। इसी कड़ी में बैंक ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को मौका दिया है और इसकी डेडलाइन को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है।

खाता खुलवाने के लिए जरूरी है ये डॉक्यूमेंट
एसबीआई की अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम के तहत 19 साल या इससे अधिक उम्र का कोई भी नागरिक अपना खाता खुलवा सकता है। अगर आप ऑफलाइन यानी बैंक जाकर अपना खाता खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधार कार्ड, आईडी प्रूफ, एज आईडेंटिटी प्रूफ, इनकम प्रूफ, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी।

SBI रेगुलर एफडी रेट
दूसरी ओर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 45 दिन की अपनी पर 3 पर्सेंट, 46 दिन से 79 दिन की एफडी पर 4.50 पर्सेंट, 180 दिन से 210 दिन की एफडी पर 5.25 पर्सेंट, 211 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 5.75 पर्सेंट, 1 साल से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर 6.80 पर्सेंट, 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 7 पर्सेंट और 3 साल से लेकर 10 साल की एफडी पर 6.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर या बैंक के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।