Friday , October 25 2024

Editor

कच्चे तेल के दाम में उछाल, लखनऊ से लेकर जयपुर तक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

भारत में हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी किए जाते हैं. आज की बात करें तो कुछ सिटी में फ्यूल रेट में बढ़ोतरी हुई है तो कुछ जगह पर कीमत कम भी हुई हैं.

वहीं कच्चे तेल की बात करें तो इसमें बढ़त का सिलसिला जारी है. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) के दाम में मंगलवार को 1.02 फीसदी की भारी तेजी देखी जा रही है यह 92.41 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) के दाम में 0.33 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह 94.73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.

चार महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम-

कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर बिक रहा है.
नई दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है.
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये लीटर बिक रहा है.
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर बिक रहा है.
किन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम-

लखनऊ- पेट्रोल 9 पैसे सस्ता होकर 96.47 रुपये, डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 89.66 रुपये लीटर
अजमेर- पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 108.17 रुपये, डीजल 9 पैसे महंगा होकर 93.44 रुपये लीटर
आगरा- पेट्रोल 25 पैसे सस्ता होकर 96.38 रुपये, डीजल 25 पैसे सस्ता होकर 89.55 रुपये लीटर
अलीगढ़- पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 96.70 रुपये, डीजल 13 पैसे सस्ता होकर 89.85 रुपये लीटर
जयपुर- पेट्रोल 12 पैसे सस्ता होकर 108.48 रुपये, डीजल 11 पैसे सस्ता होकर 93.72 रुपये लीटर
गुरुग्राम- पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 96.89 रुपये, डीजल 15 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये लीटर
शहरों के हिसाब से चेक करें नए रेट्स-

तेल कंपनियां ग्राहकों को केवल एसएमएस के जरिए पेट्रोल-डीजल के नए दाम को चेक करने की सुविधा देती है. इंडियन ऑयल के कस्टमर दाम पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. HPCL के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर भेज दें. बीपीसीएल (BPCL) के कस्टमर नई कीमत पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. इसके बाद कुछ ही मिनटों में कंपनी आपको ताजा रेट का एसएमएस भेज देगी.

Shahrukh के जबरा फैन ने वेंटिलेटर पर देखी Jawan, वीडियो देख भावुक हुए King Khan

बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है।

7 सितंबर को रिलीज हुई जवान के शो अभी तक थिएटर्स में चल रहे हैं। हर कोई उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए दीवाना हुआ पड़ा है। लेकिन किंग खान का एक ऐसा फैन भी है जिसने बीमारी की हालत में भी फिल्म देखी है।

शाहरुख के जबरा फैन ने वेंटिलेटर पर देखी जवान जी हां, शाहरुख खान के एक जबरा फैन ने वेंटिलेटर पर होते हुए उनकी मूवी देखी। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में एक दिव्यांग शख्स वेंटिलेटर पर होते हुए थिएटर में जवान देखने पहुंचा। इस वीडियो को देख शाहरुख काफी इमोशनल हो गए। वीडियो में अपने लिए इस तरह का प्यार देख शाहरुख भी इमोशनल हो गए और उन्हें उस फैन का शुक्रिया भी अदा करते हुए एक प्यारा सा मैसेज लिखा है।

शाहरुख ने लिखा- थैंक्यू मेरे दोस्त…”भगवान आपको इस दुनिया की सारी खुशियां दे और खुश रखे। मैं आपसे प्यार पाकर बहुत आभारी महसूस कर रहा हूं। उम्मीद है कि आपको फिल्म पसंद आई होगी। आपको ढेर सारा प्यारा।”

फिल्म ने अब तक की इतने करोड़ की कमाई बता दें कि, शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी। ये फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। फिल्म ने सिर्फ भारत में ही 500 करोड़ तक का बिजनेस कर लिया है। दुनियाभर में यह फिल्म 858.64 करोड़ तक कमा चुकी है।

RRR की खतरनाक सक्सेस के बाद SS Rajamouli करने जा रहे एक और धमाका, जानें अपकमिंग फिल्म का नाम

‘बाहुबली’ (फ्रेंचाइजी) और ‘RRR’ जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दे चुके डायरेक्टर एस. एस. राजामौली ने अपनी नई फिल्म ‘मेड इन इंड़िया’ का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को फिल्म का टीजर ट्विटर पर शेयर किया गया।

इस फिल्म को राजामौली के बेटे कार्तिकेय और वरुण गुप्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। जबकि इसके डायरेक्टर नितिन कक्कड़ होंगे। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने टीजर शेयर करते हुए लिखा है, “बड़ी खबर, एस. एस.

राजामौली पेश करते हैं ‘मेड इन इंडिया’। एस. एस. राजामौली पेश करते हैं भारतीय सिनेमा की बायोपिक। इसका टाइटल है मेड इन इंडिया। नेशनल अवॉर्ड विजेता नितिन कक्कड़ फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। मैक्स स्टूडियो के वरुण गुप्ता और शोइंग बिजनेस के कार्तिकेय इसके प्रोड्यूसर होंगे।”

झज्जर के प्रेमी युगल ने रेवाड़ी में दी जान, ट्रेन के आगे कूदकर खत्म की जिदंगी

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव नांगल पठानी के समीप मंगलवार की सुबह एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक प्रेमी युगल झज्जर जिले के एक गांव का रहने वाला था।

दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों को भी इस मामले की जानकारी थी। सोमवार की रात दोनों अचानक घर से लापता हो गए। मंगलवार सुबह जीआरपी को सूचना मिली कि नांगल पठानी के समीप भिवानी-मथुरा पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली। जीआरपी ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में बदमाशों ने दुकान पर चलाई कई राउंड गोलियां

राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद होते जा रहे हैं कि लूट, हत्या, चोरी डकैती जैसी वारदात को बेखौफ होकर अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना न्यू उस्मानपुर इलाके का है. यहां ब्रह्मपुरी इलाके में बीती रात एक शोरूम के आगे तीन लड़के बाइक पर आए. उनमें दो लड़के बाइक से नीचे उतर गए और एक लड़के ने तीन राउंड फायरिंग की. इस दौरान दुकान पर दो गोलियां चलाई गईं और एक हवा में चलाई गई. दुकान खुली थी, लेकिन गनीमत रही की कोई घायल नहीं हुआ. गोली दुकान के बाहर लगे शीशे को निशाना बनाकर मारी गई।

जिस दुकान पर गोलीबारी की गई. वह एक कपड़े का शोरूम था. गोलीबारी किस वजह से की गई. यह अभी जांच का विषय है. पुलिस ने पीड़ित दुकानदार के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाशी शुरू कर दी है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खगाल रही है. ताकि बदमाशों का सुराग लगाया जा सके.

वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि बीती रात करीब 9:30 बजे पुलिस को एक दुकान में फायरिंग करने की कॉल मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की. साथ ही क्राइम टीम भी मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. दुकान मालिक से भी पूछताछ कर रही है कि आखिरकार उनका किसी से कोई झगड़ा वगैरा तो नहीं है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिरकार पूरा मामला क्या था.

जुए के फड़ पर एक शख्स की मौत का मामला,TI के प्राइवेट ड्राइवर पर FIR….

छतरपुर जिले के बिजावर थाने में पदस्थ टीआई को प्राइवेट ड्राइवर रखना भारी पड़ गया. एसपी के निर्देश पर निजी ड्राइवर के खिलाफ वाहन मालिक टीआई के थाने में ही हत्या का मामला दर्ज हुआ है.

पुलिस अधिकारी के ड्राइवर पर आरोप है कि उसने एक शख्स की हत्या कर दी.

दरअसल, यह मामला 16 सितंबर की शाम का है. जब बिजावर पुलिस ने एक जुए के फड़ पर रेड मारी. जिसकी भनक जुआरियों को लग गई तो भगदड़ मच गई. जिसमें पांच जुआरी तो गिरफ्तार हो गए और तीन दीवार फांदकर भाग निकले. जुए के फड़ पर मौजूद एक शख्स हकीम ठेकेदार की भागने के दौरान मौत हो गई. मगर मृतक हकीम ठेकेदार का जुए में शामिल होना पुलिस ने स्वीकार नहीं किया.

मृतक हकीम ठेकेदार.

इससे गुस्साए लोगों ने 17 सितंबर को सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर दिया और जिस व्यक्ति ने हकीम ठेकेदार को लात मारी थी, उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामले ने तूल पकड़ा तो जांच पड़ताल की गई.

इसके बाद पता चला कि टीआई सुनील शर्मा के निजी ड्राइवर संदीप यादव से हकीम ठेकेदार की हत्या हो गई. इसको लेकर बिजावर थाने में 17 सितम्बर की शाम को संदीप यादव के खिलाफ 302 धारा के तहत मामला दर्ज किया गया. हालांकि, अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

वहीं, 18 सितंबर का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें टीआई का निजी ड्राइवर संदीप यादव एक व्यक्ति के साथ प्लास्टिक के पाइप से मारपीट कर रहा है, जो वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है और जहां पर मारपीट की गई वहां पुलिस की गाड़ी भी मौजूद है. हालांकि, इस मामले को लेकर पुलिस ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है. :-

शक्तिशाली भूकंप के झटकों से हिला ताइवान, 6.3 रही तीव्रता

ताइवान से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, ताइवान के पूर्वोत्तर में 6.3 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं। अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

भूकंप के कारण ताइवान की कई इमारतें हिल गईं, जिसके बाद डर से लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने बताया कि भूकंप की गहराई 171 किलोमीटर(106.25) मील थी। बता दें, ताइवान में इससे पहले 21 मार्च को पूर्वी तट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। तब भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई थी।

मोरक्कों में हुई थी 3000 की मौत

इससे पहले हाल ही में अफ्रीकी देश मोरक्कों में शक्तिशाली भूकंप आया था। यहां भूकंप की तीव्रता 6.8 थी, जिस कारण कई इमारतें तबाह हो गई। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, मोरक्को में करीब 300 हजार लोगों की मौत हो गई। यहां सैंकड़ों इमारतें भी मलबे में तब्दील हो गई थीं। वैज्ञानिकों ने बताया कि एटलस पहाड़ मोरक्को, अल्जीरिया और ट्यूनीशिया तक भूकंप का केंद्र था।

तुर्की में हुई थी भयानक तबाही

बता दें, इसी साल तुर्की में भयानक भूकंप आया था। यहां भूकंप की तीव्रता 7.8 मैग्नीट्यूड थी। इस भूकंप के कारण तुर्किए में 45 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे, इतना ही नहीं हजारों इमारतें ध्वस्त हो गई थीं। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एरडोगन ने बताया था कि 6 फरवरी को आए भूकंप के कारण 104 बिलियन डॉलर का नुकसान हो गया था।

सूर्य मिशन में ISRO को बड़ी सफलता, Aditya-L1 ने पृथ्वी को कहा अलविदा, 15 लाख किलोमीटर की यात्रा पर निकला

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी (इसरो) द्वारा सूर्य पर रिसर्च के लिए भेजे गए आदित्य एल-1 अब पृथ्वी के कक्ष से बाहर निकल गया है. आदित्य एल-1 अब अपनी यात्रा के अंतिम पड़ाव के लिए निकल चुका है, जो पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

यानी कि आदित्य-एल1 सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि में करीब 2 बजे तय प्रक्रिया के तहत धरती के गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव से आगे निकल गया और फिर पृथ्वी-सूर्य प्रणाली में लैग्रेंज प्वाइंट 1 पर पहुंचने के लिए अपनी चार महीने की यात्रा शुरू कर दी है. इसकी जानकारी इसरो ने ट्वीटर कर दी है.

बता दें कि यह प्वाइंट पृथ्वी से करीब 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर है. अंतरिक्ष यान आदित्य-एल1 ने पृथ्वी की ओर जाने वाली चार गतिविधियों को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. एक बार जब आदित्य-एल1 लैग्रेंज प्वाइंट पर पहुंच जाएगा, तो यह एक प्रभामंडल कक्षा में प्रवेश करेगा और अपने मिशन की अवधि के दौरान वहीं रहेगा. लैग्रेंज बिंदु, जिसका नाम प्रसिद्ध इतालवी-फ्रांसीसी गणितज्ञ जोसेफ-लुई लैग्रेंज के नाम पर रखा गया है.

वहीं आदित्य-एल1 ने फिलहाल साइंटिफिक डेटा जुटाना शुरू कर दिया है. बीते 2 सितंबर को इसरो ने पीएसएलवी-सी57 रॉकेट के जरिए आदित्य एल1 की लॉन्चिंग की थी, जिसे पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर दूर लैग्रेंजियन बिंदु-1 पर प्रभामंडल कक्षा में स्थापित किया जाएगा.

बीते सोमवार को इसरो ने ट्वीट कर कहा, ‘आदित्य में लगे उपकरण सुप्रा थर्मल एनर्जेटिक पार्टिकल स्पेक्ट्रोमीटर (स्पेस) के सेंसर ने सुपर-थर्मल और ऊर्जावान आयनों और इलेक्ट्रानों को मापना शुरू कर दिया है. इसे 10 सितंबर को पृथ्वी से 50 हजार किलोमीटर से अधिक दूरी पर सक्रिय किया गया था.’ बता दें कि आदित्य एल1 सूर्य का अध्ययन करने वाला पहला अंतरिक्ष भारतीय मिशन है.

आज का राशिफल; 19 सितम्बर 2023

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी कोई धन संबंधित डील फाइनल नहीं करनी है। आपका मन आध्यात्मिक की ओर झुकेगा। यदि आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आप दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं। व्यवसाय में आपकी कुछ रुकी हुई योजनाओं से आपको समस्या होगी, जिसकी शुरुआत करने के लिए आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए भाग दौड़ भरा रहने वाला है। आपको विशेष व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा। अत्यधिक खान पान के कारण आपको समस्या होगी। किसी काम को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो आप उसे मजबूत करने की पूरी कोशिश करेंगे। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। माताजी की सेहत के प्रति आप सचेत रहे, नहीं तो समस्या हो सकती है।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए बाद विवादों में पड़ने से बचने के लिए रहेगा। आप विरोधियों के षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं, लेकिन आपको अपनी संतान की समस्याओं को सुनना समझना होगा, तभी वह पूरी हो सकेंगी। आपके कुछ विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे। व्यवसाय में आपको कोई डील मजबूरी में फाइनल करनी पड़ सकती है। लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको सावधान रहना होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है। आपको यदि किसी बैंक, व्यक्ति, संस्था से लोन लेना चाहते थे, तो उसमें आपको अधिक मेहनत करनी होगी, तभी वह आपको मिल सकेगा। कार्यक्षेत्र में आप किसी बड़ी योजना का लाभ उठाएंगे और आपको अपने किसी मित्र से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। व्यवसाय में आप मजबूरी में कोई डील फाइनल ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उनकी वह इच्छा पूरी हो सकती हैं।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। यदि आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए सोच रहे थे, तो आपकी वह इच्छा पूरी होगी। आपको मन मुताबिक काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधा आ रही थी, तो वह दूर होंगी। परिवार में किसी सदस्य का रिटायरमेंट होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आप परिवार के सदस्यों को लेकर कहीं घूमने जा सकते हैं।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आप किसी बड़े काम की योजना बना रहे थे, तो उसका आपके सहयोगियों पर बड़ा असर होगा। व्यवसाय में आपको कोई बड़ा लाभ मिलने से आपकी प्रशंसा का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको विरोधियों के चालों से बचना होगा, नहीं तो कोई मनमुटाव की स्थिति पैदा हो सकती हैं। कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपकी किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग बहुत ही सोच विचार कर धन लगाएं।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। परिवार में आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप कुछ मौसमी बीमारियों की चपेट में आने के कारण परेशानी में आ सकते हैं। आप यदि किसी बात को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो अपनी सेहत का ख्याल अवश्य रखें। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। वाहन चलाते समय आपको सावधान रहना होगा, नहीं तो कोई समस्या हो सकती है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, उन्हें किसी बड़े पद की प्राप्ति होगी। स्वास्थ्य में चल रहे समस्याओं को लेकर यदि आप परेशान चल रहे हैं, तो उसको आपको डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेना होगा। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन अच्छा रहेगा। आपको किसी बड़े दायित्वों के मिलने से व्यस्तता बनी रहेगी। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। व्यवसाय में आपको एक से अधिक स्रोतों से आए प्राप्त होगी।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में कोई परिवर्तन लेकर आने वाला है। आपने यदि अपनी दिनचर्या में कोई बदलाव किया, तो इससे आपको अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा। आप अपने दोस्तों के साथ आज कहीं घूमने जाने के प्लानिंग कर सकते हैं। आपको किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा, नहीं तो आप किसी व्यक्ति से वाद विवाद में पड़ सकते हैं। यदि आप किसी से धन उधार लेना चाहते हैं, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। आपको परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करना होगा।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित समस्याओं में परेशानी लेकर आने वाला है। कार्य क्षेत्र में आपके सहयोगी आपको धोखा दे सकते हैं। यदि आप किसी प्राइवेट नौकरी को ज्वाइन करना चाहते हैं, तो उसमें आपको पूरी देखभाल करनी होगी। विद्यार्थियों से शिक्षा के मार्ग पर शास्त्र होंगे। आपको लेनदेन से संबंधित किसी मामले में अपनी आंख व कान खुले रखकर काम करना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपका कोई मित्र आपसे कोई मदद मांगने आ सकता है।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहने वाला है। आप परिवार में किसी सलाह के कारण वाद विवाद में पढ़ सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य मे गिरावट होने के कारण आप परेशान रहेंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। व्यवसाय के किसी बड़े लेनदेन को लेकर आपको अपने भाइयों से बातचीत करनी होगी, तभी कोई डील फाइनल करें।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए कार्य क्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आप यदि किसी नए वाहन की खरीदारी करने की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी पूरी होगी। आपको कुछ विशिष्ट व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है, जिसे आप आगे ना बढ़ाएं। परिवार में चल रही कलह से आपको छुटकारा मिलेगा। आपके बिजनेस में आपका रुका हुआ धन मिलेगा, जिससे आप अपनी कुछ योजनाओं की फिर से शुरुआत कर सकते हैं।

अमेरिकी ऑटो कर्मचारियों की हड़ताल को हुए तीन दिन, फोर्ड, जीएम और स्टेलेंटिस के प्लांट हैं बंद

डेट्रॉइट के तीनों वाहन निर्माताओं फोर्ड, जनरल मोटर्स और स्टेलेंटिस के खिलाफ यूनाइटेड ऑटो वर्कर्स (यूएडब्ल्यू) की हड़ताल रविवार को तीन दिन हो गए, लेकिन इसका कोई तत्काल समाधान होता नहीं दिख रहा है।
शनिवार को, यूनाइटेड ऑटो वर्कर्स और फोर्ड मोटर के वार्ताकारों ने एक नए अनुबंध की दिशा में “उचित रूप से उत्पादक चर्चा” की, यूनियन ने कहा, जबकि क्रिसलर के मालिकाना हक वाली कंपनी स्टेलेंटिस ने कहा कि उसने अपने अनुबंध की पेशकश को बढ़ावा दिया है।

पिछले चार साल के श्रम समझौते ईटी गुरुवार रात 11:59 बजे खत्म होने के बाद लगभग 12,700 यूएडब्ल्यू कर्मचारी तीन अमेरिकी असेंबली प्लांट को लक्षित करने वाली एक समन्वित श्रम कार्रवाई के हिस्से के रूप में हड़ताल पर हैं – डेट्रॉइट के तीन वाहन निर्माताओं में से हरेक के एक प्लांट में।

यूएडब्ल्यू द्वारा दशकों में सबसे महत्वाकांक्षी अमेरिकी औद्योगिक श्रम कार्रवाई शुरू करने के एक दिन बाद, यूनियन वार्ताकारों और जनरल मोटर्स, फोर्ड और स्टेलेंटिस के प्रतिनिधियों ने शनिवार को बातचीत फिर से शुरू की।

स्टेलंटिस ने कहा कि मुख्य सौदेबाजी वार्ता सोमवार को फिर से शुरू होगी, जबकि जनरल मोटर्स में कुछ उपसमिति वार्ता रविवार के लिए निर्धारित थी। यूएडब्ल्यू के अध्यक्ष शॉन फेन रविवार को दो राष्ट्रीय समाचार कार्यक्रमों में उपस्थित होने वाले थे।

स्टेलेंटिस ने शनिवार को कहा कि उसने अपने प्रस्ताव में बढ़ोतरी की है और साढ़े चार साल की अनुबंध अवधि में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है, जिसमें वेतन में तत्काल 10 प्रतिशत बढ़ोतरी भी शामिल है। यह जीएम और फोर्ड के प्रस्तावों से मेल खाता है।

ये प्रस्ताव 2027 तक यूएडब्ल्यू द्वारा की जा रही 40 प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी की मांग का लगभग आधा है, जिसमें तत्काल 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी शामिल है।

स्टेलेंटिस के उत्तरी अमेरिकी मुख्य परिचालन अधिकारी मार्क स्टीवर्ट ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि यूएडब्ल्यू ने इलिनोइस के बेल्विडियर में एक असेंबली प्लांट में परिचालन फिर से शुरू करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया, यह देखते हुए कि उसका प्रस्ताव अनुबंध समाप्ति से पहले समझौते पर पहुंचने पर निर्भर था।

फरवरी के आखिर में, इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन की बढ़ती लागत का हवाला देते हुए, स्टेलंटिस ने बेल्विडियर प्लांट में परिचालन को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया।

यूएडब्ल्यू ने इलिनोइस प्लांट पर कंपनी की स्थिति की आलोचना करते हुए कहा कि अब “वे इसे वापस ले रहे हैं। वे इन श्रमिकों को इसी तरह देखते हैं। एक सौदेबाजी की चाल।”

स्टेलेंटिस ने शनिवार देर रात कहा कि वह प्लांट के भविष्य के बारे में बातचीत करने को इच्छुक हैं। कंपनी ने कहा, “सच्चाई यह है कि यूएडब्ल्यू नेतृत्व ने हड़ताल के पक्ष में बेलवीडियर को नजरअंदाज कर दिया।”

हड़ताल के कारण मिशिगन, ओहियो और मिसौरी में तीन प्लांट में उत्पादन रुक गया है जो Ford Bronco (फोर्ड ब्रोंको), Jeep Wrangler (जीप रैंगलर) और Chevrolet Colorado (शेवरले कोलोराडो) के साथ-साथ अन्य लोकप्रिय मॉडलों का उत्पादन करते हैं।

शुक्रवार को, फोर्ड ने कहा कि वह मिशिगन प्लांट में हड़ताल के प्रभाव के कारण अनिश्चित काल के लिए 600 कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है, जिससे ब्रोंको बनता है। वहीं, जीएम ने कैनसस कार प्लांट में लगभग 2,000 कर्मचारियों को बताया कि उनका कारखाना जीएम मिसौरी संयंत्र में हड़ताल के कारण पुर्जों की कमी के कारण सोमवार या मंगलवार को संभवतः बंद हो जाएगा।