Friday , October 25 2024

Editor

भारत के बाहर इन देशों में भी पूजे जाते हैं भगवान गणेश, एक देश ने तो नोटों पर छाप रखी है गणपति की फोटो

पूज्य हिंदू देवता, जिन्हें बाधाओं को दूर करने वाले और शुरुआत के देवता के रूप में जाना जाता है, दुनिया भर में लाखों लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान रखते हैं। भारत में पारंपरिक रूप से पूजे जाने वाले भगवान गणेश की पूजा भौगोलिक सीमाओं और सांस्कृतिक बाधाओं को पार कर गई है।

यहां श्री गणेश की वैश्विक उपस्थिति, उनकी पूजा किए जाने वाले विभिन्न रूपों, विभिन्न देशों में उन्हें जिन नामों से जाना जाता है, और भारत की सीमाओं से परे उनसे जुड़ी मान्यताओं की खोज की गई है।

दुनिया भर में श्री गणेश की पूजा
**1. ** नेपाल: एक महत्वपूर्ण हिंदू आबादी वाले भारत के पड़ोसी देश के रूप में, नेपाल भी श्री गणेश का सम्मान करता है। त्योहारों के दौरान अक्सर उनकी पूजा की जाती है, और भगवान गणेश को समर्पित मंदिर नेपाल के विभिन्न हिस्सों में पाए जा सकते हैं।

**2. ** श्रीलंका: श्रीलंका में, विशेष रूप से तमिल हिंदू समुदाय के बीच, भगवान गणेश व्यापक रूप से पूजे जाने वाले देवता हैं। ऐसा माना जाता है कि वह सौभाग्य लाते हैं और बाधाओं को दूर करते हैं, जिससे घरों और मंदिरों में उनकी उपस्थिति प्रमुख होती है।

**3. ** थाईलैंड: थाईलैंड में भगवान गणेश को फ्रा फिकानेट के नाम से जाना जाता है। जबकि अधिकांश आबादी बौद्ध धर्म का पालन करती है, गणेश को एक ऐसे देवता के रूप में पूजा जाता है जो चुनौतियों पर काबू पाने में मदद कर सकते हैं, और उनकी छवि कई थाई घरों में पाई जा सकती है।

**4. ** कंबोडिया: कंबोडिया में गणेश जी को विनायक के नाम से जाना जाता है। उनकी पूजा मुख्य रूप से चाम लोगों द्वारा की जाती है, जो हिंदू मूल का एक जातीय समूह है। कंबोडिया के कुछ क्षेत्रों में भगवान विनायक को समर्पित मंदिर देखे जा सकते हैं।

**5. ** इंडोनेशिया : इंडोनेशिया में श्री गणेश की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय है। मुस्लिम बहुल देश होने के बावजूद, इंडोनेशिया में हिंदू धर्म और बौद्ध धर्म का गहरा इतिहास है। भगवान गणेश, जिन्हें “गणेश” या “गणेश” के नाम से जाना जाता है, विभिन्न समुदायों द्वारा मान्यता प्राप्त और सम्मानित हैं। उनकी छवि इंडोनेशियाई मुद्रा, रुपिया पर भी सुरक्षा और समृद्धि के प्रतीक के रूप में दिखाई देती है।

**6. ** भूटान: बौद्ध परंपराओं से ओत-प्रोत देश भूटान में, भगवान गणेश को एक अभिभावक देवता के रूप में पूजा जाता है जो बाधाओं को दूर कर सकते हैं और सफलता प्रदान कर सकते हैं। उनकी छवि घरों और पूजा स्थलों में पाई जा सकती है।

**7. ** मॉरीशस: एक बड़ी हिंदू आबादी के साथ, मॉरीशस गणेश चतुर्थी को बड़े उत्साह के साथ मनाता है। भगवान गणेश को द्वीप के रक्षक के रूप में देखा जाता है और इस त्योहार के दौरान धूमधाम से उनकी पूजा की जाती है।

विदेश में श्री गणेश के नाम एवं मान्यताएँ
हालाँकि भगवान गणेश के बारे में मूल मान्यताएँ दुनिया भर में एक जैसी हैं, उनका नाम अलग-अलग देशों और क्षेत्रों में अलग-अलग हो सकता है। नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड में उनका नाम “गणेश” के समान है। कंबोडिया में उन्हें “विनायक” कहा जाता है और भूटान में उन्हें “गणेश” के नाम से जाना जाता है।

श्री गणेश से जुड़ी मान्यताएँ भी इन देशों में अपेक्षाकृत एक समान हैं। उन्हें ऐसे देवता के रूप में पूजा जाता है जो बाधाओं को दूर करते हैं, सौभाग्य लाते हैं और ज्ञान और बुद्धिमत्ता के प्रतीक हैं। सुचारू और सफल परिणाम के लिए उनका आशीर्वाद लेने के लिए महत्वपूर्ण प्रयासों, समारोहों और त्योहारों की शुरुआत में अक्सर भगवान गणेश का आह्वान किया जाता है।

रोने-धोने के लिए तो बहुत समय है; सत्र से पहले PM मोदी की विपक्ष को चुभने वाली बात

संसद के विशेष सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सत्र के अजेंडे के बारे में बता दिया है। उन्होंने कहा कि सत्र छोटा है पर महत्वपूर्ण है। वहीं पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अनेक प्रकार से महत्वपूर्ण यह सत्र है।

मैं सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि छोटा सत्र है ज्यादा से ज्यादा समय उनका मिले। उमंग और उत्साह के वातावरण में मिले। रोने-धोने के लिए बहुत समय होता है, करते रहिए। जीवन में कुछ पल ऐसे भी होते हैं जो उमंग से भर देते हैं। आपको बता दें कि इस सत्र को लेकर विपक्ष पहले से ही सवाल खड़े कर रहा है। यह सत्र आज यानी 18 सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगा।

चंद्रयान और जी20 से बात की शुरुआत

संसद सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान-3 और हाल ही में संपन्न हुए G-20 शिखर सम्मेलन का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘मून मिशन की सफलता चंद्रयान-3, हमारा तिरंगा फहरा रहा है। शिव शक्ति प्वाइंट नई प्रेरणा का केंद्र बना है। तिरंगा प्वाइंट हमें गर्व से भर रहा है…।’ पीएम मोदी ने कहा कि जी20 सम्मेलन हमारे देश की विविधता का उत्सव बन गया । भारत हमेसा गर्व करेगा कि हम ग्लोबल साउथ के आवाज बने। अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता और डिक्लेरेशन पर सहमति भारत के उज्ज्वल भविष्य का संकेत दे रही हैं।

सत्र छोटा पर बेहद अहमः पीएम
उन्होंने कहा, ‘यह सत्र छोटा है, लेकिन यह सत्र ऐतिहासिक फैसलों का सत्र है।’ इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर तंज भी कसा, ‘रोने धोने के लिए और भी बहुत समय है।’ उन्होंने विपक्षी दलों के सांसदों से सत्र को सफल बनाने और सदन में समय देने की अपील की। आपको यह भी बताते चलें कि सत्र शुरू होते ही संसद में हंगामा शुरू हो गया।

नए संसद भवन में प्रवेश पर क्या बोले मोदी
PM मोदी ने कहा कि मैं आशा करता हूं पुरानी बुराइयों को छोड़कर, अच्छाइयों को साथ लेकर हम नए सदन में प्रवेश करेंगे। नए सदन में अच्छाइयों की मूल्यवृद्धि में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। कल गणेश चतुर्थी का पत्र है। वह विघ्नहर्ता देवता हैं। अब भारत की विकास यात्रा में कोई विघ्न नहीं रहेगा। अब भारत निर्विघ्न सारे सपनों को चरितार्थ करेगा। इसलिए भी यह सत्र छोटा है लेकिन बहुत मूल्यवान है।

नेहरू से इंदिरा और मनमोहन तक पीएम मोदी ने किस प्रधानमंत्री को कैसे याद किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद के विशेष सत्र के मौके पर लोकसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान संसदीय यात्रा की शुरुआत, उपलब्धियां, अनुभव, स्मृतियां और उनसे मिली सीख के मुद्दे पर बोलते हुए संसद से जुड़ी यादें साझा कीं। इतना ही नहीं पीएम ने पुराने संसद भवन की कई यादों के अलावा इसमें पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान के बारे में भी बात की। पीएम ने इस दौरान प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरु के ट्रिस्ट ऑफ डेस्टिनी भाषण की तारीफ से लेकर अपनी सरकार के दौरान हुए बदलावों को भी संसद के सामने रखा।

आइये जानते हैं पीएम मोदी ने किस प्रधानमंत्री पर क्या कहा…

पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में…
पीएम मोदी ने पंडित नेहरू को याद करते हुए कहा, “नेहरूजी का इसी सदन में दिया गया ‘एट द स्ट्रोक ऑफ मिडनाइट’ भाषण हम सबको प्रेरित करता रहेगा। इसी सदन में अटल जी ने कहा था कि सरकारें आएंगी और जाएंगी, पार्टियां बनेंगी, बिगड़ेंगी, लेकिन यह देश रहना चाहिए।”

‘पंडित नेहरू की प्रारंभिक परिषद थी, तब बाबा साहेब आंबेडकर दुनिया के श्रेष्ठ तौर-तरीकों को यहां लाने के आग्रही थे। इसका देश को लाभ मिला। बाबा साहेब हमेशा कहते थे कि सामाजिक न्याय के लिए औद्योगिकीकरण होना जरूरी है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी भी नेहरूजी की सरकार में पहले वाणिज्य और उद्योग मंत्री थे। वे पहली औद्योगिक नीति लेकर आए। उनका अहम योगदान रहा था।’
शास्त्री जी के बारे में…
‘लाल बहादुर शास्त्री जी ने 1965 के युद्ध में देश के जवानों का हौसला इसी सदन से बुलंद किया था। यहीं उन्होंने हरित क्रांति की मजबूत नींव रखी थी।’

क्या अर्पणा यादव लड़ेगी लोकसभा चुनाव ??दिल्ली में भाजपा संगठन के नेताओं से की मुलाकात…

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। सोमवार को दिल्ली में भाजपा नेताओं से उनकी मुलाकात के बाद ऐसी चर्चाओं को और बल मिल गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अपर्णा यादव इसी सिलसिले में दिल्ली पहुंचीं। यहां उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और महासचिव सुनील बंसल से मुलाकात की। इसके बाद से उत्तर प्रदेश की सियासत में भी अपर्णा यादव के चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। कहा ये भी जा रहा है कि अपर्णा यादव खुद भी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं।

 

पहले भी राजनीतिक गलियारों से सामने आती रही हैं ऐसी चर्चाएं
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा द्वारा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को प्रत्याशी बनाने के बाद अंदरखाने फूलपुर संसदीय सीट से अपर्णा यादव को उम्मीदवार बनाने के कयास लगाए जा रहे थे। यूपी की सियासत में तब उनके नाम को लेकर हो रही चर्चा को चौंकाने वाला बताय गया था। पार्टी के पदाधिकारी भी इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे।
सपा के टिकट पर हार का करना पड़ा था सामना
मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव ने लखनऊ से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गई थीं। फिर लोकसभा चुनाव के दौरान अपर्णा ने संभल लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी का टिकट मांगा था। मुलायम सिंह यादव ने भी उनकी सिफारिश की थी, लेकिन एक-एक करके सपा की पांचवी लिस्ट जारी हो गई थी और अपर्णा को अखिलेश ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया था। इस बीच संभल से शफीकुर रहमान को प्रत्याशी भी घोषित कर दिया गया था।
अपर्णा 2011 में यादव परिवार का बनीं हिस्सा
अपर्णा ने प्रतीक यादव से कई वर्षों के प्रेम संबंधों के बाद 2011 में शादी की थी। अपर्णा और प्रतीक का ये प्यार करीब आठ साल चला था। एक इंटरव्यू में अपर्णा ने बताया था कि ‘हम 8 साल से दोस्त हैं। 2011 में हुई ये शादी शहर की चर्चित शादियों में से एक थी। अपर्णा-प्रतीक की इस शादी में अनिल अंबानी, अमिताभ बच्चन सरीखे सेलिब्रेटीज शामिल हुए थे।

लखनऊ तहसील में एंटी करप्शन यूनिट ने लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

लखनऊ तहसील सदर में एंटी करप्शन ने लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।
लेखपाल अविनाश ओझा को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
वह कुछ ही दिन पहले रायबरेली से ट्रांसफर होकर आया था

सपा विधायक सुधाकर सिंह को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दिलाई शपथ

मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट से जीतकर आए सपा विधायक सुधाकर सिंह को सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पद की शपथ दिलाई।

विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें विधानभवन के अपने कक्ष में शपथ दिलाई।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के साथ प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी मौजूद रहे।

सुधाकर सिंह ने घोसी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को हराकर जीत दर्ज की थी।

टिकैत का एलान, एमएसपी के लिए होगा बड़ा आंदोलन, फसल और नस्ल दोनों बर्बाद कर रही सरकार

भारतीय किसान यूनियन प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गारंटी कानून के लिए पूरे देश में बड़ा आंदोलन होगा। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि इसके लिए तैयारी कर लो क्योंकि सरकार अपने वायदे से मुकर रही है और बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाकर किसानों की फसल और नस्ल दोनों को बर्बाद करने पर तुली है।

 

सोमवार को राकेश टिकैत लखनऊ के इको गार्डेन में आयोजित किसान मजदूर अधिकार महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की बात नहीं मान रही है। किसानों की फ्री में जमीन लेने का षड्यंत्र चल रहा है। अधिकारियों और नेताओं ने हाइवे के किनारे की पूरी जमीन खरीद ली है। अब ब्लॉक स्तर पर मीटिंग करो और बड़े आंदोलन की तैयारी करो।

उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस पर ध्यान रखो जिस तरह से उनकी मीटिंग चलती है। इसी तरह से आपकी मीटिंग और परेड भी लाठी से होनी चाहिए। आप भी आरएसएस की तरह बड़े-बड़े कार्यक्रम लगाओ। उन्होंने गन्ना मूल्य बढ़ाने, एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने और 10 साल के डीजल ट्रैक्टर पर एनसीआर में लगी रोक हटाने जैसे तमाम मुद्दे उठाए।

5 साल नहीं लगने देंगे मीटर
टिकैत ने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि किसानों को बिजली मुफ्त देंगे और मीटर नहीं लगेंगे तो कम से कम 5 साल तो और प्रदेश में मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे। वर्ष 2027 के चुनाव में भाजपा फिर से अपना घोषणा पत्र जारी करेगी तो उसमें बाकायदा लिखे कि किसानों से बिल वसूला जाएगा या फिर यह कहे कि उसका घोषणा पत्र झूठा था।

थानों में छोड़ आओ आवारा पशु
राकेश टिकैत ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि छुट्टा पशुओं के लिए थानेदारों को बजट दिया है। सभी किसान अपने-अपने क्षेत्र के छुट्टा पशुओं को लेकर थाने में जाओ और थानेदार के पास छोड़कर आओ। योगी जी की इस बात की प्रशंसा करो कि उन्होंने थानेदारों को यह जिम्मेदारी दी है । थानों में पशु जाएंगे तो थानेदार भी लोगों को झूठे मुकदमे में फंसने की बजाय उनकी सेवा में लगेगा।

ट्रॉली से टकराई कार, तीन दोस्तों की मौत, एक गंभीर रूप से जख्मी

पंजाब के गुरदासपुर में सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल है। घायल को एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। हादसा गांव नौशहरा मज्झा सिंह के पास अमृतसर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है।

मृतकों की पहचान रजतप्रीत निवासी फज्जूपुर, भूपिंदर राय और पंकज कुमार निवासी धारीवाल के तौर पर हुई है। हादसे में एक अन्य पंकज कुमार निवासी फज्जूपुर गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि कार पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ी।

मृतकों के परिजनों के अनुसार चारों दोस्त शाम को घर से बटाला जाने के लिए निकले थे। इस दौरान गांव नौशहरा मज्झा सिंह के पास हादसा हो गया। घायल पंकज कुमार ने फोन कर हादसे के बारे में जानकारी दी। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे और सभी को कार से बाहर निकाला।

मौके पर पहुंचे एएसआई मोहन सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक पंकज कुमार अध्यापक था और दो बहनों का इकलौता भाई था। हादसे के समय रजतप्रीत गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चालक जसबीर सिंह निवासी लोपोके के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों वाहनों को कब्जे में भी ले लिया है।

विदेश में काम कर रहे शौहर ने फ़ोन पर दिया तीन तलाक़, शिकायत लेकर थाने पहुंची पत्नी

कर्नाटक पुलिस ने आज यानी सोमवार (18 सितंबर) को बताया कि दक्षिण कन्नड़ जिले की एक महिला ने सुलिया पुलिस स्टेशन में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसने कथित तौर पर उसे व्हाट्सएप पर तीन तलाक दे दिया।

उन्होंने बताया कि महिला का पति विदेश में कार्यरत है और दंपति की दो बेटियां हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी अब्दुल रशीद केरल के त्रिशूर का रहने वाला है। उसने सात साल पहले दक्षिण कन्नड़ जिले के जयनगर की रहने वाली एक महिला से शादी की थी। अब्दुल दो साल पहले अपनी पत्नी को विदेश ले गया था, लेकिन बाद में उसकी दूसरी डिलीवरी के दौरान उसे सुलिया में छोड़ दिया था। पुलिस ने कहा कि हालांकि दंपति के बीच कथित तौर पर पिछले कुछ समय से कुछ अनबन चल रही थी, लेकिन बुजुर्ग लोगों के हस्तक्षेप से मामला सुलझ गया।

हालाँकि, अब शख्स ने व्हाट्सएप पर तीन तलाक के जरिए तलाक मांगा है। सुलिया पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि, भारत में एक साथ तीन तलाक़ देने, फ़ोन पर तीन तलाक़ देने को अपराध की श्रेणी में रखा गया है।

ग्वालियर में 3 पुलिसवालों ने खाकी को किया शर्मसार, बदूंक की नोंक पर सट्टेबाजों से वसूले 23 लाख

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से खाकी को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि 3 पुलिसवालों ने सटोरियों पर कार्रवाई के दौरान 23 लाख 15 हजार रुपये की वसूली की. पुलिसवालों ने डरा-धमकाकर इस घटना को अंजाम दिया.

मामला सामने आने के बाद एसएसपी ने तीनों को सस्पेंड कर दिया है. उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. फिलहाल, सभी आरोपी पुलिसवाले फरार हैं.

जानकारी के मुताबिक, मामला ग्वालियर के गोला का मंदिर थाने का है. यहां सब इंस्पेक्टर मुकुल यादव को एमके सिटी स्थित फ्लैट नंबर-105 में एशिया कप क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाने की खबर मिली थी. इसके बाद क्राइम ब्रांच के मुख्य आरक्षक विकास तोमर और आरक्षक राहुल यादव ने एक व्यक्ति के साथ मौके पर पहुंचकर छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने 15 सट्टेबाजों को पकड़ा. उनके पास से 10 हजार रुपये और दो मोबाइल बरामद किए. साथ ही सट्टेबाजों से दो लैपटॉप, 30 मोबाइल और 2 करोड़ रुपये का हिसाब-किताब भी मिला.

आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

आरोप है कि इसके बाद एसआई मुकुल यादव ने सट्टेबाजों को पिस्टल दिखाकर धमकाया. बैंक खातों की जानकारी न देने पर जिंदगी भर जेल में सड़ने की धमकी दी. फिर सट्टेबाजों के दो खातों से 23 लाख 15 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए. इस बारे में उन्हें किसी से बताने से मना किया.

इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें सिरोल थाना पुलिस को सौंप दिया. अगले दिन ये बात पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गई. फिर सिरोल थाना पुलिस ने सट्टेबाजों से पूछताछ करके उनके बयान दर्ज किए और आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जांच के आदेश दिए.

‘कितने लोगों से वसूली कर चुके हैं आरोपी पुलिसवाले’

इस मामले में एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि इस तरह का शर्मनाक काम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. इस बाबत जल्द जांच पूरी करने के आदेश दिए गए हैं. आरोपी पुलिसवालों की तलाश कर पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी.

उन्होंने आगे बताया कि आरोपी पुलिसवालों के साथ और कौन-कौन लोग इस मामले में शामिल है, इसकी भी जांच की जाएगी. साथ ही आरोपी पुलिसवाले इससे पहले कितने लोगों से वसूली कर चुके हैं, इसका भी पता लगाया जाएगा.