Friday , October 25 2024

Editor

मुख्यमंत्री योगी ने पीएम विश्वकर्मा योजना का किया शुभारंभ, बोले- प्रधानमंत्री मोदी नए भारत के शिल्पी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वकर्मा जयंती पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया और कहा कि बीते नौ साल में हमने बदलते भारत को देखा है जो कि एक महाशक्ति बनकर उभर रहा है। उन्होंने कहा कि जी-20 में भारत की वैश्विक ताकत का एहसास पूरे विश्व को हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए भारत के शिल्पी हैं। यही प्रधानमंत्री के वोकल फार लोकल का प्रयास है।

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कामगारों एवं कारीगरों को अब नई तकनीक से जोड़ेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ के अवसर पर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले, भारी उद्योगों के साथ ही सूक्ष्म उद्योगों का बड़ा महत्व, हमें छोटे उद्योगों पर भी ध्यान देना होगा
विश्वकर्मा जयंती पर पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ के अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारी उद्योगों का बड़ा महत्व है लेकिन सूक्ष्म उद्योगों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। यही उद्योग देश को आगे ले जाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। यही भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाएंगे। पुरानी सरकारों ने बड़े उद्योगों को आगे बढ़ाया। छोटों को पीछे करने का काम किया लेकिन इस चक्कर में बड़े उद्योगों को आगे नहीं बढ़ा पाए। इसका परिणाम यह रहा कि छोटे उद्योग कारीगर और शिल्पकार सब खत्म होते गए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अभी सबको बढ़ा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले यहां का निर्यात 1000 करोड़ रुपए था। अब 16000 करोड़ रुपए हो गया है और एक साल में यह 25000 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा। आज न केवल हम सेना की जरूरत का सामान बना रहे हैं बल्कि दूसरे देशों को भी निर्यात कर रहे हैं। यह नए भारत की शुरुआत है। शिल्पियों की वजह से भारत कभी सोने की चिड़िया था। अब फिर इन्हीं के दम पर सोने की चिड़िया बनेगा।

इस हफ्ते मार्केट में तहलका मचाने आ रहे ये 10 IPO, तुरंत चेक करें डिटेल

अगर आप भी इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी IPO में दांव लगाकर बंपर मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। पिछले महीने शेयर मार्केट में बड़े, छोटे और मीडियम साइज के कई सारे आईपीओ (IPO) की लिस्टिंग देखी गई।

वहीं, अब सितंबर के आने वाले सप्ताह के लिए भी मार्केट में जोरदार हलचल देखी जा रही है। इस हफ्ते भी कई कंपनियों के आईपीओ लिस्टिंग और सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं। आइए कुछ उन कंपनियों पर एक नजर डालें जो इस सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रही हैं।

Signature Global IPO
सिग्नेचर ग्लोबल आईपीओ 20 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है। आप इस आईपीओ में 22 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। बता दें कि कंपनी की योजना इस आईपीओ के जरिए 730 करोड़ रुपये जुटाने की है। इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू के जरिए 603 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर और ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 127 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री प्रस्तावित है।

Sai Silks Kalamandir IPO
एथनिक अपैरल रिटेलर साई सिल्क्स कलामंदिर का आईपीओ 20 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है जबकि 22 सितंबर को इसमें बोली लगने की अंतिम तारीख है। बता दें कि कंपनी इस आईपीओ के जरिए 1,200 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू के जरिए 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जबकि ऑफर फॉर सेल के जरिए 2 करोड़ 70 लाख 72 हजार शेयर प्रस्तावित हैं।

Vaibhav Jewellers IPO
आंध्र प्रदेश स्थित मनोज वैभव जेम्स एंड ज्वेलर्स का आईपीओ 22 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी की योजना इस आईपीओ के जरिए 210 करोड़ रुपये जुटाने की है। इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल के जरिए पैसा जुटाया जाएगा। बता दें कि आप 26 सितंबर तक इस आईपीओ में बोली लगा सकेंगे।

Madhusudan Masala IPO
घरेलू मसाला निर्माता मधुसूदन मसाला का आईपीओ 21 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। बता दें कि मधुसूदन मसाला आईपीओ 23.80 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इशू है। आईपीओ में फ्रेश इश्यू के जरिए 34 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री शामिल है। शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है।

Techknowgreen Solutions IPO
टेक्नोग्रीन सॉल्यूशंस का आईपीओ 18 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में आप 21 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी का लक्ष्य इस आईपीओ के जरिए 16.72 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ में 19.44 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। बता दें कि इस आईपीओ का प्राइस बैंड 46 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Master Components IPO
एसएमई कंपनी मास्टर कॉम्पोनेंट्स का आईपीओ बोली लगने के लिए 18 सितंबर को खुल रहा है। इस आईपीओ में आप 21 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। बता दें कि कंपनी का लक्ष्य मार्केट के जरिए 15.40 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ में 7.01 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू जबकि ओएफएस के जरिए 4.03 लाख शेयरों की बिक्री प्रस्तावित है।

Hi-Green Carbon IPO
हाई–ग्रीन कार्बन आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 सितंबर को खुल रहा है। वहीं, 25 सितंबर को इस आईपीओ में बोली लगाने की अंतिम तारीख है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी का लक्ष्य 52.80 करोड़ रुपये जुटाने का है। बता दें कि इस आईपीओ में 59.9 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू जबकि ओएफएस के जरिए 10.5 लाख शेयरों की बिक्री प्रस्तावित है

17 सेकेंड में विराट कोहली-रोहित शर्मा छह बार मिले गले, Video ले आएगा चेहरे पर मुस्कान

फैन्स भी क्या-क्या नहीं करते हैं, कभी-कभी अपने फेवरेट क्रिकेटर के लिए आपस में भिड़ जाते हैं, कभी-कभी अपने पसंदीदा क्रिकेटरों का ऐसा एडिटेड वीडियो बना देते हैं कि सोशल मीडिया पर तहलका सा मच जाता है।

विराट कोहली और रोहित शर्मा मौजूदा समय में इंडियन क्रिकेट के सबसे बड़े सितारे हैं। रोहित मौजूदा कप्तान हैं, जबकि विराट कोहली उनसे पहले टीम इंडिया के कप्तान थे। दोनों के बीच अनबन की खबरें आती रहती हैं, दोनों के फैन्स सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ते रहते हैं, लेकिन एक फैन ने दोनों का एक ऐसा एडिटेड वीडियो बनाया है, जो आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है।

इस 17 सेकेंड की वीडियो क्लिप में रोहित और विराट कोहली कुल छह बार गले मिल रहे हैं। ये सभी अलग-अलग मौके के वीडियो हैं, लेकिन इन्हें एकसाथ देखकर फैन्स काफी खुश हो गए हैं। हाल ही में एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैच में रोहित ने स्लिप में कैच लपका था और विराट ने दौड़कर उन्हें गले लगा लिया था।

पत्नी रख रही है हरतालिका तीज का व्रत तो अपने हाथ से बनाकर खिलाएं मिठाई

हर पति-पत्नी के लिए हरतालिका तीज का व्रत काफी अहम होता है। महिलाएं इसका इंतजार सालभर करती हैं। ये दिन उनके प्यार और विश्वास को और ज्यादा मजबूत करके का दिन होता है।

इस साल हरतालिका तीज का त्योहार 18 सितंबर को मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी हर महिला ने पूरी कर ली है।

दरअसल, इस दिन महिलाएं पूरे सच्चे मन से अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। ये व्रत काफी कठिन होता है। व्रत रखकर महिलाएं महादेव और माता गौरी से अपने पति की लंबी उम्र और तरक्की की कामना करती हैं।

अगर आपकी पत्नी आपके लिए पूरे सच्चे मन से हरतालिका तीज का कठिन व्रत रख रही है तो आप उनके लिए घर पर मिठाई बनाकर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं। कठिन व्रत के बाद आपके द्वारा बनाई गई मिठाई से जब आपकी पत्नी व्रत खोलेंगी तो उनके मन में आपके प्रति सम्मान और ज्यादा बढ़ जाएगा। आज के लेख में हम आपको दो ऐसी मिठाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बनाना काफी आसान है।

गुलाब जामुन

इसे बनाने के लिए आपको खोया यानी मावा- 1 कप, चीनी-4 कप, इलायची-3-4,पानी-3 कप, बेकिंग सोडा-1 चुटकी, ड्राई फ्रूट्स- जरूरत के मुताबिक, घी-2 कप की जरूरत पड़ेगी।

विधि

गुलाब जामुन बनाने के लिए सबसे पहले मावे को सही से मैश करके उसमें हल्का सा बैकिंग सोडा मिलाएं। इसका सही सा डो तैयार करने के बाद इसमें दो बूंद घी डालें ताकि ये थोड़ा मुलायम रहे। ये डो ज्यादा टाइट नहीं होना चाहिए। अब इस डो से छोटे-छोटे गुलाब जामुन तैयार करें और इन्हें कढ़ाई में तेल गर्म करके सुनहरा होने कर सेंक लें। ध्यान रखें कि इन्हें धीमी आंच पर ही सेकें, वरना ये अंदर से कच्चे रह जाएंगे।

जब तक ये तैयार हो रहे हैं, तब तक इसकी चाशनी भी तैयार कर लें। चाशनी तैयार करने के लिए पानी और चीनी को मिलाकर पकाएं और खूशबू के लिए इसमें इलायची पाउडर डालें। अब सिके हुए गुलाब जामुन को चाशनी में डाल दें। कुछ समय के बाद इसे निकाल कर इसके ऊपर मेवे डालें और आपनी पत्नी को सर्व करें।

कलाकंद बनाने के लिए सामान

कलाकंद बनाना काफी आसान है। इसे बनाने के लिए आपको 250 ग्राम पनीर, 2 बड़े चम्मच चीनी,1 बड़ी चम्मच मिल्क पाउडर, आधी चम्मच इलायची पाउडर, कटे हुए पिस्ता और गुलाब की पत्तियां चाहिए होंगी।

सिर्फ इस एक फूल से ठीक कर लीजिए डायबिटीज, बहुत मुश्किल से वैज्ञानिकों ने लगाया पता

डायबिटीज लाइफस्टाइल से संबंधित बीमारी है. डायबिटीज अगर किसी को हो जाए तो इसे पूरी तरह ठीक करना मुश्किल है लेकिन अगर इसे सही तरीके से मैनेज किया जाए तो इससे कोई नुकसान भी नहीं है.इसे मैनेज करने के लिए लाइफस्टाइल को ठीक करना पड़ता है. लाइफस्टाइल ठीक करने में फिजिकल एक्सरसाइज और हेल्दी खान-पान शामिल है. गलत चीजों को खाकर ब्लड शुगर बहुत बढ़ जाता है लेकिन कई ऐसे हर्बल प्लांट हैं जिनका सेवन कर ब्लड शुगर को हमेशा के लिए मैनेज किया जा सकता है. पनीर का फूल इन्हीं में से एक है लेकिन पनीर का फूल ऐसा हर्ब्स है जिसका सेवन करने से अन्य चीजों की शायद ही जरूरत पड़े. अगर किसी अन्य कारणों से शुगर बढ़ती भी है तो पनीर का फूल इसे मैनेज कर लेता है.

कहां मिलता है पनीर का फूल

एनडीटीवी के मुताबिक पनीर का फूल ब्लड शुगर पर बेहद सटीक वार करता है. पनीर के फूल के इंडियन रेनेंट, विथानिया कोगुलेंट और पनीर डोडा भी कहा जाता है. पनीर के फूल सिर्फ भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पाया जाता है. भारत में कश्मीर और हिमालय पहाड़ पर इसकी बहुतायात है. इसे डोडा फूल भी कहा जाता है क्योंकि यह कश्मीर में बहुत मिलता है. इसमें चमात्कारिक ब्लड शुगर को घटाने की शक्ति है. यह सीधा पैंक्रियाज में बीटा सेल्स को सक्रिय करता है जिससे इंसुलिन नेचुरल तरीके से बनने लगता है. इस फूल का स्वाद मीठा है और इसमें थोड़ा नशा भी है. लेकिन यह डाययूरेकि गुण का होता है इसलिए यह ब्लड शुगर को कम करता है. पनीर के फूल से अनिद्रा की बीमारी को भी भगाया जाता है. इसके अलावा यह अस्थमा में भी गुणकारी है.

किस तरह शुगर को करता है मैनेज

माइक्रोबायोटिक्स न्यूट्रिशनिस्ट और हेल्थ प्रैक्टिशनर शिल्पा अरोड़ा बतीता है. पनीर डोडा फूल बीटा सेल्स को ठीक करता है जिसके कारण इंसुलिन को तेजी से इस्तेमाल हो पाता है. अगर इसकी थोड़ी मात्रा भी रोजाना सेवन किया जाए ब्लड शुगर को बढ़ना बहुत मुश्किल है. हालांकि इसके साथ अगर अन्य गलत चीजों से परहेज किया जाए और सिर्फ पनीर के फूल का सेवन किया जाए तो कभी भी ब्लड शुगर बढ़ने का झंझट नहीं रहेगा. शिल्पा अरोड़ा कहती हैं कि अगर आपको डायबिटीज है तो आप चीनी, रिफाइंड चीजें, बिस्कुट, कुकीज, ब्रेड्स, स्नैक्स, प्रोसेस्ड फूड, फास्ट फूड, जंक फूड आदि के सेवन से परहेज करना चाहिए. इसके बाद अगर पनीर के फूल का थोड़ी भी मात्रा में नियमित सेवन करते हैं तो ब्लड शुगर कभी नहीं बढ़ेगा. इसके साथ ही आपको नियमित रूप से एक्सरसाइज और हर सब्जियों का सेवन करना होगा.

168 चूहों को पकड़ने में रेलवे ने लूटा दिए 69 लाख रुपये? अब लखनऊ मंडल ने कही ये बात

उत्तर रेलवे चूहों से छुटकारा पाने के लिए हर संभव कोशिश की है और इसके लिए लाखों रुपये का खर्च किया है. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एक चूहा को पकड़ने के लिए रेलवे ने 41 हजार रुपये खर्च कर डाले हैं और इसी तरह 3 साल में 69 लाख रुपये खर्च किए हैं.

उत्तर रेलवे ने चूहों के आतंक से राहत के लिए एक साल के दौरान 23.2 लाख रुपये चूहों को पकड़ने के लिए खर्च किए हैं. ये जानकारी आरटीआई से मिली थी. अब लखनऊ मंडल ने इसका जवाब दिया है और खंडन पेश किया है.

अधिकारी ने जारी किया खंडन

इंडिया टुडे के एक रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ मंडल में पदस्थ सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर रेखा शर्मा ने जानकारी को गलत तरीके से पेश करने की बात कही. साथ ही इस पूरे मामले में सफाई भी दी है. उन्होंने कहा है कि ये जानकारी गलत तरीके से पेश की गई है.

रेलवे ने क्या कहा

रेलवे ने बताया है ​कि लखनऊ मंडल में कीट और चूहों को कंट्रोल का करने का जिम्मा गोमतीनगर स्थित मेसर्स सेंट्रल वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के पास है. यह भारत सरकार का उपक्रम है. इसका उद्देश्य कीटो और चूहों को कंट्रोल करना है. इसमें फ्लशिंग, छिड़काव, स्टेबलिंग और रखरखाव करना, रेलवे लाइनों को कॉकरोच जैसे कीटों से बचाना और चूहों को ट्रेन की बोगी में घूसने से रोकना है.

गलत तरीके से पेश की गई जानकारी

रेलवे ने बताया कि इसमें चूहों को पकड़ना शामिल नहीं है, ​बल्कि चूहों को बढ़ने से रोकना है. वहीं ट्रेनों के बोगी में चूहों और कॉकरोच से बचाव के लिए कीटनाशक का छिड़काव से लेकर कई तरह की गतिविधियां शामिल हैं. लखनऊ मंडल ने आपत्ति दर्ज कराई है और कहा है कि एक चूहे पर 41 हजार रुपए खर्च करने की बात गलत तरीके से पेश की गई है.

रेलवे अधिकारी ने क्या कहा

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि रेलवे ने चूहों को पकड़ने में हर साल 23.2 लाख खर्च किया है. वहीं तीन साल के दौरान 69 लाख खर्च करके सिर्फ 168 चूहों को पकड़ा है. रेलवे अधिकारी का कहना है कि 25 हजार डिब्बों में चूहों को कंट्रोल करने के लिए जो राशि खर्च की गई है, वह 94 रुपये प्रति बोगी है.

क्या था मामला

एमपी के आरटीआई एक्टविस्ट चंद्रशेखर गौड़ की तरफ से जानकारी मांगी गई थी. रेलवे ने पांच मंडल दिल्ली, अंबाला, लखनऊ, फिरोजपुर और मुरादाबाद से जानकारी मांगी थी, जिसमें से सिर्फ लखनऊ मंडल का जवाब आया था.

रॉकेट बने बर्गर किंग चलाने वाली कंपनी के शेयर, 52 वीक हाई पर पहुंचा स्टॉक

बर्गर किंग चलाने वाली कंपनी रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया (Restaurant Brands Asia) के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक डील के बाद आई है। दरअसल, कंपनी के प्रमोटर क्यूएसआर एशिया ने अपनी 25 पर्सेंट हिस्सेदारी को ओपन मार्केट में बिक्री के लिए रखा था।

इसमें से 8 निवेशकों ने कंपनी में लगभग 24 पर्सेंट इक्विटी शेयरों की हिस्सेदारी खरीदी। इसके बाद कंपनी के शेयर शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान 6.7 पर्सेंट चढ़कर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 137.85 रुपये पर पहुंच गए। वहीं, बीएसई पर स्टॉक 6.34 पर्सेंट बढ़कर 128.35 रुपये पर बंद हुआ।

खरीद लिए 11.83 करोड़ इक्विटी शेयर
बता दें कि टाटा म्यूचुअल फंड, टीडी इमर्जिंग मार्केट्स फंड, प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट एलएलपी, अमल एन पारिख, क्वांट म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, गोल्डमैन सैक्स फंड्स-गोल्डमैन सैक्स एशिया इक्विटी पोर्टफोलियो, और फ्रैंकलिन सिंगापुर 3 बैंकेन एशिया स्टॉक-मिक्स ने कुल मिलाकर कंपनी में 1,349 करोड़ रुपये की 23.82 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदी है। एनएसई पर ब्लॉक डील डेटा के अनुसार, कंपनी में यह हिस्सेदारी 11.83 करोड़ इक्विटी शेयर के बराबर है।

घट गई क्यूएसआर एशिया की हिस्सेदारी
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, प्रमोटर इकाई क्यूएसआर एशिया पीटीई लिमिटेड इस सौदे में विक्रेता थी जिसने समान औसत कीमत पर 12.54 करोड़ शेयर बेचे। ये शेयर इक्विटी के 25.36 पर्सेंट के बराबर है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, शुक्रवार को रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया ने एक बयान में कहा कि क्यूएसआर एशिया पीटीई ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 40.80 पर्सेंट से घटाकर 15.44 पर्सेंट कर दी है।

कुछ ऐसा है कंपनी का परफॉर्मेंस
बता दें कि पिछले महीने कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अप्रैल-जून तिमाही में भारी नुकसान की सूचना दी थी। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस 30 जून को समाप्त तिमाही में बढ़कर 50.48 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले 47.5 करोड़ रुपये था। वहीं, कुल खर्च 21 पर्सेंट से अधिक बढ़कर 672 करोड़ रुपये हो गया।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

PM Vishwakarma: कारीगर-शिल्पकारों के लिए वरदान है ये स्कीम, मिलते हैं शानदार बेनिफिट

भारत सरकार ने बीते अगस्त में अपने हाथों और औजारों से काम करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों के पेशे को मजबूत करने और बढ़ावा देने के लिए पीएम विश्वकर्मा (PM Vishwakarma) योजना की शुरुआत की है।

यह स्कीम ऐसे लोगों को आर्थिक मदद में सक्षम है। इस स्कीम के तहत 5 प्रतिशत की सस्ती ब्याज दर के साथ 1 लाख रुपये (पहली किस्त) और 2 लाख रुपये (दूसरी किस्त) तक लोन सहायता दी जाती है। बाद में स्किल अपग्रेडेशन, टूलकिट इंसेंटिव, डिजिटल लेन-देन के लिए प्रोत्साहन और मार्केटिंग में मदद की जाएगी।

इन लोगों के लिए है वरदान

पीएम विश्वकर्मा स्कीम (PM Vishwakarma Scheme) के पहले फेज में 18 पारंपरिक कारोबारों को शामिल किया गया है। ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इनमें – बढ़ई (सुथार), नाव बनाने वाला, अस्त्र बनाने वाला, लोहार, हथौड़ा और टूल किट बनाने वाला, ताला बनाने वाला, गोल्डस्मिथ (सुनार), कुम्हार, मूर्तिकार (पत्थर तराशने वाला, पत्थर तोड़ने वाला), मोची (चर्मकार)/जूता कारीगर, मेसन (राजमिस्त्री), टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/जूट बुनकर, गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई, माला बनाने वाला, धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला शामिल है।

स्कीम का बेनिफिट कैसे लें

इस स्कीम (PM Vishwakarma) का बेनिफिट लेने के लिए आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) की मदद ले सकते हैं। इस स्कीम के तहत रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल और आधार वेरिफिकेशन कराना होता है। फिर कारीगर रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Artisan Registration Form) के लिए अप्लाई करना होता है। अप्लाई करने के बाद पीएम विश्वकर्मा डिजिटल आईडी और सर्टिफिकेट डाउनलोड करना होता है। अब आप अलग-अलग कम्पोनेंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत 5 प्रतिशत की सस्ती ब्याज दर के साथ आप लोन ले सकते हैं।

ट्रेनिंग भी ले सकते हैं आप

पीएम विश्वकर्मा स्कीम (PM Vishwakarma Scheme) के तहत डिजिटल आईडी और सर्टिफिकेट पाने के बाद आप 5-7 दिनों (40 घंटे) की स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग ले सकते हैं। अगर आप चाहें तो 15 दिनों की एडवांस ट्रेनिंग के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। इसमें आपको 500 रुपये हर रोज के हिसाब से स्टाइपंड के रूप में पैसे भी मिलेंगे।

वित्त वर्ष 2027-28 तक के लिए है स्कीम

ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने बीते महीने पांच साल की अवधि (वित्त वर्ष 2023-24 से वित्त वर्ष 2027-28) के लिए 13,000 करोड़ रुपये के वित्तीय परिव्यय के साथ इस नई केंद्रीय योजना (PM Vishwakarma Scheme) को मंजूरी दी थी।

लकड़ियों से लदी ट्रॉली में घुसी कार, चार लोगों की मौत, एक घायल

पंजाब के मुक्तसर साहिब जिले के लंबी इलाके में सड़क हादसे में चार लोगो की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार पांच लोग अपनी कार से दिल्ली से मलोट आ रहे थे।

जब वह शनिवार की रात साढ़े 12 बजे लंबी तहसील के पास पहुंचे तो अचानक उनकी गाड़ी के आगे लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आ गई। इससे कार बेकाबू होकर ट्रॉली से जा टकराई।

हादसे में मलोट निवासी मीतू पुत्र बिल्लू, हरबीर सिंह पुत्र रामदेव, अरविंद और अरविंद का पुत्र अरव निवासी दिल्ली की मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति मदन घायल है।हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की खातिर गिद्दड़बाहा के सिविल अस्पताल भेज दिया है। जबकि घायल मदन की गंभीर हालत को फरीदकोट रेफर कर दिया गया है।

भीख मांगने गांव पहुंचे दो साधु, बच्चा चोर कहकर ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बच्चे चोरी करने का आरोप लगाकर दो साधुओं की जमकर पिटाई कर दी गई. इसका वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो भाटपाररानी थाना क्षेत्र के बनकटा मिश्र गांव का है.

जब यह वीडियो पुलिस के हाथ लगा तो पुलिस हरकत में आई और पिटाई करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि दो साधुओं पर बच्चे चोरी का आरोप लगाकर गांव वालों ने उनकी पिटाई कर डाली. पिटाई करने वाले दो युवकों अजय और बुलबुल को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले हरदोई जिले के रहने वाले दो साधु देवरिया आए हुए हैं. दोनों का नाम राजीव और पवन है.

15 सितंबर को दोनों एक बच्चे से किसी ब्राह्मण के घर का पता पूछ रहे थे. तभी वहां गांव में अफवाह फैल गई कि दोनों साधु बच्चा चोर हैं. ये बच्चा चोरी करके उनकी किडनी बेच देते हैं. यह बात सुनते ही अजय और बुलबुल नामक दो युवकों ने साधुओं को पकड़ा और उनकी जमकर धुनाई कर डाली.

इस दौरान किसी ने पिटाई का वीडियो बना डाला और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो उन्होंने इस पर एक्शन लिया. अजय और बुलबुल को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि दोनों साधुओं के बारे में भी जांच करवाई गई. पता चला कि दोनों बच्चा चोर नहीं हैं. उनके बारे में यूं ही किसी ने अफवाह उड़ा दी थी. फिलहाल गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है.