Friday , October 25 2024

Editor

तेज रफ्तार कार की बाइक से भिड़ंत, दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत, चौथा जख्मी

पंजाब के फिरोजपुर जिले में जीरा और कोट इशेखां स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मारी दी। हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई जबकि इनका चौथा साथी गंभीर जख्मी हो गया।

आरोपी चालक घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

सब इंस्पेक्टर लखवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात को जनदीप सिंह (18), लवप्रीत सिंह, गुरजंट सिंह (22) व लखविंदर सिंह (30) निवासी लहोके खुर्द बाइक पर तलवंडी मंगेखां से लहोके खुर्द की तरफ लौट रहे थे। जैसे ही जीरा और कोट इशेखां स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचे तो जीरा की तरफ से तेज रफ्तार आ रही कार ने बाइक को टक्कर मारी दी।

इस हादसे में लखविंदर सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि बाकी तीन गंभीर जख्मी हो गए। तीनों को जीरा के अस्पताल में दाखिल करवाया। यहां इनकी नाजुक हालत देख फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां पर दो सगे भाई लवप्रीत सिंह व गुरजंट सिंह की मौत हो गई। जनदीप का इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अंकुश राजा के “लौट के आओगे” गाने में ऐसा क्या की टूट पड़े लोग, रिलीज़ होते ही मिले 2 मिलियन व्यूज

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की स्टार सिंगर अंकुश राजा का रोमांटिक सॉन्ग “लौट के आओगे” रिलीज़ हो गया है। इस सैड गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है ।

बीते 24 घंटों में इस वीडियो सॉन्ग को 2 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है।

“लौट के आओगे” गाने की थीम दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। इसमें अंकुश राजा और मेघा श्याम की केमिस्ट्री बहुत ही हार्ट टचिंग है । मेकर ने इसमें नए कांसेप्ट का इस्तेमाल करने की बात कही है । वहीं इसे भोजपुरिया दर्शकों ने भी बहुत पसंद किया है। टी-सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब से रिलीज गाना बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है।

अंकुश राजा ने अपने इस लेटेस्ट रिलीज़ सॉन्ग के बारे में कहा है कि इसमें एक बेजोड़ लव स्टोरी देखने को मिलेगी । तकरीबन 5 मिनट के इस गाने का बेहद खूबसूरत पिक्चराइजेशन किया है। इसे एक फिल्म की तरह ही शूट किया गया है। गाने की शुरुआत दो प्यार करने वालों से होती है । क्लाइमेक्स में ऑनर किलिंग दर्शकों को गमगीन कर देता है ।

अंकुश राजा ने पहले ही उम्मीद जताई थी कि गाने की थीम बहुत शानदार है । इसका कॉन्सेप्ट जब हमारे पास आया तो हमें लगा कि यह एक बेहतरीन गाना हो सकता है। लेकिन अब जब यह गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, तो लोग इसे हाथों हाथ ले रहे हैं । इसके लिए सबका शुक्रिया कहना चाहता हूं। अब आपसे रिक्वेस्ट है कि इसे इतना शेयर करें की ये गाना इस साल का सबसे बड़ा हिट गाना बन जाए।

अंकुश राजा के साथ एक्ट्रेस मेघा श्याम ने बेहतरीन काम किया है। अंकुश के साथ उनकी लव मेकिंग सीन में बेहतरीन केमिस्ट्री दिखाई दे रही है। वहीं अंकुश ने मेघा की तारीफ करते हुए कहा कि वे टेलेंटिड एक्ट्रेस हैं। उनके साथ काम करने का एक्सपीरिएंस भी शानदार रहा है। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ।

ब्राजील में प्लेन क्रैश में 14 लोगों की मौत, मरने वालों में अमेरिकी नागरिकों के होने की आशंका

ब्राजील (Brazil) के उत्तरी अमेजन राज्य (Amazon state) में शनिवार को एक विमान दुर्घटना (Plane Crash) में 14 लोगों की मौत हो गई. राज्य के गवर्नर ने कहा कि यह दुर्घटना राज्य की राजधानी मनौस से लगभग 400 किमी.

(248 मील) दूर बार्सिलोस प्रांत में हुई. अमेजनस राज्य के गवर्नर विल्सन लीमा ने एक्स पर कहा कि ‘शनिवार को बार्सिलोस में विमान दुर्घटना के शिकार हुए 12 यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों की मौत पर मुझे गहरा अफसोस है. हमारी टीमें जरूरी मदद प्रदान करने के लिए शुरू से ही काम कर रही हैं. मेरी सहानुभूति और प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों के साथ हैं.’

मनौस एयरोटैक्सी एयरलाइन ने एक बयान जारी कर पुष्टि की है कि एक दुर्घटना हुई थी और वह जांच कर रही थी. मगर उसने मौतों या चोटों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी के बयान में कहा गया है कि हम इस कठिन समय में शामिल लोगों की गोपनीयता के सम्मान पर भरोसा करते हैं और जांच आगे बढ़ने पर सभी जरूरी जानकारी और अपडेट प्रदान करने के लिए उपलब्ध रहेंगे. जबकि ब्राजील के कुछ मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि मौत का शिकार हुए लोगों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे. बहरहाल रॉयटर्स ने उन रिपोर्टों की पुष्टि करने में असमर्थता जाहिर की.

 

रिपोर्ट के मुताबिक विमान में 12 पर्यटक और एक पायलट और सह-पायलट सवार थे. ब्राजील की नागरिक सुरक्षा ने कहा कि
विमान
में सवार कोई भी शख्स जीवित नहीं बचा है. मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया कि यात्री मनोरंजक मछली पकड़ने का अभ्यास करने के लिए किसी जगह पर जा रहे थे. लैंडिंग के वक्त भारी बारिश के कारण खराब मौसम के कारण यह विमान दुर्घटना हुई. अधिकारियों ने मृत लोगों की राष्ट्रीयता के बारे में विवरण नहीं दिया है. मगर कई खबरों में कहा गया कि इनमें अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे.

आज का राशिफल ; 17 सितम्बर 2023

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों से भरा रहने वाला है। आपने यदि किसी नए काम की शुरुआत की, तो इससे आपको नुकसान होगा। आपकी बढ़ते खर्च आपका सिरदर्द बनेंगे, लेकिन आपको उन पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आप अपनी दिनचर्या में योग और व्यायाम को दूर करने की कोशिश करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। किसी दूर रह रहे परिजन से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है, जिसमें आपको सावधानी बरतनी होगी।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपका कोई पुराना वाद विवाद फिर से उभर सकता है और जिसमें आप फंस सकते हैं। किसी बड़े निवेश से आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आपको वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। व्यवसाय में यदि आपने किसी को पार्टनर बनाया, तो आपको उसकी पूरी जांच पड़ताल करनी होगी, नहीं तो समस्या होगी। माता-पिता से आप अपने मन की किसी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपको व्यवसाय में कोई बड़ा ऑर्डर हाथ लग सकता है, जो आपकी खुशी का कारण बनेगा। परिवार के सदस्यों के साथ आप कहीं पिकनिक आदि पर घूमने जाने की योजना बनाएंगे। आपका मन पूजा पाठ के कामों में खूब लगेगा और आप दान धर्म के कार्य में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। यदि आपने ससुराल पक्ष की किसी व्यक्ति से धन उधार लिया था, तो आपको उसे वापस देना होगा, नहीं तो आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा हो सकता है।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए किसी बड़े निवेश को करने के लिए रहेगा। आप यदि प्रॉपर्टी में कोई बड़ा निवेश करेंगे, तो इससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा और ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको प्राप्त हो सकता है, जो लोग राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत है, उन्हें अपने दायित्वों की पूर्ति समय रहते करनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप माता-पिता को किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा। मन मुताबिक काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन यदि आपको अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं के कारण समस्या हो रही है, तो आप उसमें डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। विरोधियों की चालों को आपको समझना होगा, लेकिन बिजनेस कर रहे लोगों को एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। पुरानी योजनाओं की फिर से शुरुआत हो सकती है, जिसमें उन्हें अच्छा लाभ मिलेगा।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होगी। आप अपने दायित्वों की पूर्ति आसानी से कर पाएंगे। कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा सहयोग आपको मिल सकता है। परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। आप कोई काम अपने किसी साथी व पार्टनर से ना करें, नहीं तो उस काम के पूरा होने में आपको विलंब अवश्य होगा। भाई व बहनों से यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही है, तो उसे बातचीत के जरिए समाप्त करने की कोशिश करें।
तुला राशिः
आज का दिन कुछ नया करने के लिए रहेगा। परिवार का कोई सदस्य घर से दूर नौकरी के लिए जा सकता है और यदि आपके स्वास्थ्य में कोई समस्या चल रही थी, तो उसके लिए आपको डॉक्टरी परामर्श लेना होगा और आपका किसी नए मकान, दुकान के खरीदने का सपना भी पूरा होगा। आपको अपनी समस्याओं से निजात मिलेगी और आपको कुछ नए व्यक्तियों के संपर्क में आने से बचना होगा। यदि आप किसी परिजन के कहने में आकर कोई निवेश करेंगे, तो इससे आपको बाद में समस्या अवश्य होगी।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है। आप अपनी किसी डील को लेकर परेशान रहेंगे, लेकिन वह फिर भी पूरी होते-होते रह जाएगी और आपको समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। माता-पिता से आपको अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। लेनदेन के मामलों में आपको सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो समस्या खड़ी हो सकती है। आप किसी नए काम की शुरुआत बहुत ही सोच विचारकर करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए बाकी दोनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। कोई नया काम आपका पूरा हो सकता है। आपके किसी रुके हुए काम के पूरे होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। जीवनसाथी को आप किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत करा सकते हैं, लेकिन आपको पार्टनरशिप में कोई काम करने से बचना होगा, नहीं तो इससे आपका नुकसान होने की पूरी संभावना है।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। व्यवसाय में आपको सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा। किसी काम को आप समय से पहले पूरा करके देंगे और आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी, लेकिन आप अजनबी से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें। आप अपनी शान शौकत की वस्तुओं के खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे और मित्रों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए उतार चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आपका कोई काम पूरा होने से आपको खुशी होगी और किसी काम के सिलसिले में आपको कहीं जाना पड़ सकता है। जीवनसाथी से संबंधों में यदि किसी बात को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें उनकी बात को समझने की कोशिश करें, नहीं तो लड़ाई झगड़ा बढ़ सकता है। आपको बड़े सदस्यों से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो उन्हे आपकी कोई बात बुरी लग सकती है।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आने वाला है। आपका बिजनेस में कोई बड़ा नुकसान हो सकता है, इसलिए आप सावधानी बरतें। आपको किसी वाद विवाद की स्थिति में पड़ने से बचना होगा और अपने क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो विरोधी ऐसी स्थिति में आपका फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे। परिवार में चल रही कलह को आप दूर करने की कोशिश तो करेंगे, लेकिन उसे आपसी रिश्तों में दूरियां पैदा हो सकती है, इसलिए किसी वरिष्ठ सदस्य से बातचीत सोच विचारकर करें।

अगर ब्लड शुगर करना चाहते हैं कंट्रोल तो घर पर बनाएं करेले का जूस

नियमित रूप से करेले का जूस पीने से हाई ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। अगर आप स्वस्थ रहकर भी स्वस्थ रहना चाहते हैं तो हफ्ते में एक बार करेले का जूस पी सकते हैं। बहुत से लोग सोचते हैं कि करेले का जूस बनाना बहुत मेहनत वाला काम है, लेकिन आज हम आपको इसे बनाने का बेहद आसान तरीका बता रहे हैं।करेले का जूस आप सिर्फ 5 मिनट में तैयार कर सकते हैं. पोषक तत्वों से भरपूर करेले का जूस बहुत फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं करेले का जूस बनाने का बेहद आसान तरीका.

करेले का जूस बनाने के लिए सामग्री
करेला- 2-3
नींबू का रस – 1/2 चम्मच
भुना हुआ जीरा पाउडर – 1 चुटकी (वैकल्पिक)
नमक स्वाद अनुसार

करेले का जूस रेसिपी
करेले का जूस बनाने के लिए सबसे पहले मुलायम करेले का चुनाव करें. – इसके बाद लौकी के बीच में चीरा लगाकर उसके बीज निकालकर अलग कर लें. – इसके बाद करेले को बड़े टुकड़ों में काट लें. आप चाहें तो करेले का इस्तेमाल बीज के साथ भी कर सकते हैं. – अब कटे हुए करेले को मिक्सर में डालें और इसमें आधा कप पानी डालें. – इसके बाद करेले को ढक्कन लगाकर पीस लें.

करेले को एक मिनिट तक पीसने के बाद ढक्कन खोलकर चैक कर लीजिए. अगर करेले का पेस्ट ज्यादा गाढ़ा लगे तो आवश्यकतानुसार थोड़ा और पानी मिला लें. – इसके बाद करेले को अच्छी तरह से फेंट लें और जूस बना लें. – इसके बाद करेले के जूस को छलनी की मदद से एक बाउल में छान लें. – फिर तैयार जूस को सर्विंग गिलास में डालें और इसमें नींबू का रस, एक चुटकी भुना जीरा और थोड़ा सा नमक डालकर चम्मच से मिला लें. स्वास्थ्यवर्धक करेले का जूस परोसने के लिए तैयार है.

400 सीसी सेगमेंट की हैं यह दो मोटरसाइकिल, जानें इंजन पावर और कीमत का अंतर

ऑस्ट्रियाई मोटरसाइकिल ब्रांड KTM (केटीएम) ने पिछले कुछ वर्षों में भारतीय बाजार में मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की है। भारतीय वाहन निर्माता Bajaj Auto (बजाज ऑटो) के साथ सहयोग और स्पोर्टी डिजाइन और प्रीमियमनेस उत्पादों, स्थानीय मैन्युफेक्चरिंग के कारण प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण आदि जैसे अन्य वजहों से केटीएम को फायदा हुआ है।
अब, नई अपडेटेड 390 Duke (390 ड्यूक), के साथ ऑस्ट्रियाई स्पोर्ट्सबाइक निर्माता का लक्ष्य 400 सीसी मॉडल की ओर ज्यादा युवा खरीदारों को आकर्षित करना है।

300-400 सीसी सेगमेंट में KTM 390 Duke (केटीएम 390 ड्यूक) कई मॉडलों के साथ मुकाबला करता है और Bajaj Dominar 400 (बजाज डोमिनार 400) उनमें से एक है। दिलचस्प बात यह है कि बाद वाला मॉडल घरेलू दोपहिया निर्माता का है। और यह वह ब्रांड है जिसने भारत में केटीएम के लिए रास्ता बनाया है। यहां हम 2023 केटीएम 390 ड्यूक और बजाज डोमिनार 400 के बीच कीमत और स्पेसिफिकेशन की तुलना कर रहे हैं।

2023 केटीएम 390 ड्यूक का इंजन और पावर
2023 केटीएम 390 ड्यूक मोटरसाइकिल में 398 सीसी लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का रिफाइंड वर्जन मिलता है। क्विक-शिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 44.25 बीएचपी का अधिकतम पावर और 6,500 आरपीएम पर 39 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है।

बजाज डोमिनार 400 का इंजन पावर
बजाज डोमिनार 400 मोटरसाइकिल में 373.3c सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है और 8,800 आरपीएम पर 39.45 बीएचपी का अधिकतम पावर और 6,500 आरपीएम पर 35 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है।

जगुआर लैंड रोवर ने लॉन्च की नई 2023 वेलार एसयूवी, जानिए क्या है कीमत

प्रतिष्ठित ब्रिटिश वाहन निर्माता लैंड रोवर ने आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित 2023 वेलार एसयूवी लॉन्च की है। 94.30 लाख रुपये से शुरू होने वाली एक्स-शोरूम कीमत के साथ, वेलार लाइनअप में यह नया एडिशन लक्जरी एसयूवी सेगमेंट को फिर से परिभाषित करने का वादा करता है।

आइए इस उल्लेखनीय वाहन के बारे में विस्तार से जानें।

1. अत्याधुनिक डिजाइन

2023 वेलार में एक अत्याधुनिक डिज़ाइन है जो सुंदरता और आधुनिकता को सहजता से जोड़ता है। इसकी चिकनी लाइनें, सिग्नेचर एलईडी हेडलाइट्स और प्रतिष्ठित लैंड रोवर ग्रिल इसे सड़क पर एक आकर्षक उपस्थिति बनाते हैं।

2. शानदार अंदरूनी भाग

अंदर कदम रखें, और आपका स्वागत एक भव्य केबिन द्वारा किया जाएगा जो परिष्कार को दर्शाता है। उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री, आरामदायक बैठने की व्यवस्था और उन्नत तकनीक ड्राइवर और यात्रियों दोनों के लिए एक आकर्षक और आरामदायक वातावरण बनाती है।

3. शक्तिशाली इंजन विकल्प

नया वेलार विभिन्न प्राथमिकताओं के अनुरूप इंजन विकल्पों की एक श्रृंखला प्रदान करता है। कुशल चार-सिलेंडर से लेकर उच्च-प्रदर्शन V8 तक, हर ड्राइविंग शैली के लिए एक पावरट्रेन है।

4. उन्नत प्रौद्योगिकी

लैंड रोवर के नवीनतम इंफोटेनमेंट सिस्टम से सुसज्जित, 2023 वेलार सुनिश्चित करता है कि कनेक्टिविटी और मनोरंजन आपकी उंगलियों पर है। यह सड़क पर मानसिक शांति प्रदान करने के लिए उन्नत सुरक्षा सुविधाओं के साथ आता है।

5. सभी इलाके की क्षमता

जैसा कि लैंड रोवर से उम्मीद थी, वेलार को किसी भी इलाके पर विजय पाने के लिए बनाया गया है। ऑल-व्हील ड्राइव और उन्नत ऑफ-रोड क्षमताओं के साथ, यह आपके ऑफ-रोड रोमांच के लिए तैयार है।

6. अनुकूलन विकल्प

खरीदार अपने वेलार को बाहरी रंगों से लेकर आंतरिक फिनिश तक अनुकूलन विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ वैयक्तिकृत कर सकते हैं, जिससे उन्हें एक ऐसा वाहन बनाने की अनुमति मिलती है जो उनकी अनूठी शैली के अनुरूप हो।

7. इको-फ्रेंडली वेरिएंट

पर्यावरण के प्रति जागरूक खरीदारों के लिए, लैंड रोवर 2023 वेलार के हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वेरिएंट पेश करता है, जो टिकाऊ गतिशीलता की दिशा में वैश्विक रुझान के अनुरूप है।

8. प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण

94.30 लाख रुपये की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत के साथ, 2023 वेलार एक आकर्षक मूल्य प्रस्ताव पेश करते हुए, लक्जरी एसयूवी सेगमेंट में प्रतिस्पर्धी रूप से खुद को स्थापित करता है।

9. टेस्ट ड्राइव और उपलब्धता

उत्साही और संभावित खरीदार अपने नजदीकी लैंड रोवर डीलरशिप पर टेस्ट ड्राइव शेड्यूल कर सकते हैं। वेलार अब बुकिंग के लिए उपलब्ध है।

10. विशेष लॉन्च ऑफर

लॉन्च का जश्न मनाने के लिए, लैंड रोवर वेलार के स्वामित्व को और भी अधिक सुलभ बनाने के लिए विशेष प्रचार और वित्तपोषण विकल्प की पेशकश कर रहा है।

11. लैंड रोवर की भारत के प्रति प्रतिबद्धता

लैंड रोवर की भारतीय बाजार के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता है, और 2023 वेलार का लॉन्च भारतीय उपभोक्ताओं को असाधारण वाहन देने के प्रति इसके समर्पण की पुष्टि करता है।

12. उद्योग विशेषज्ञों की राय

उद्योग विशेषज्ञों ने इसके डिजाइन, प्रौद्योगिकी और प्रदर्शन के लिए 2023 वेलार की सराहना की है, और भविष्यवाणी की है कि यह लक्जरी एसयूवी सेगमेंट में गेम-चेंजर होगा।

13. ग्राहक प्रशंसापत्र

2023 वेलार को शुरुआती अपनाने वालों ने इसके आराम, शैली और बहुमुखी प्रतिभा की प्रशंसा की है, और शहर में ड्राइविंग और लंबी सड़क यात्राओं दोनों के लिए इसकी उपयुक्तता पर प्रकाश डाला है।

14. आगे का रास्ता

2023 वेलार के लॉन्च के साथ, लैंड रोवर का लक्ष्य भारतीय लक्जरी एसयूवी बाजार में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करना और प्रदर्शन और नवाचार के लिए नए मानक स्थापित करना है।

15. प्रतियोगिता

वेलार को अपने सेगमेंट में अन्य लक्जरी एसयूवी जैसे बीएमडब्ल्यू एक्स5, ऑडी क्यू7 और मर्सिडीज-बेंज जीएलई से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।

16. निष्कर्ष

2023 वेलार भारतीय ऑटोमोटिव परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण प्रभाव डालने के लिए तैयार है, जो लक्जरी, प्रदर्शन और ऑफ-रोड क्षमता का एक सम्मोहक संयोजन पेश करता है।

17. उपलब्धता

2023 वेलार अब पूरे भारत में लैंड रोवर डीलरशिप पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

18. संपर्क जानकारी

अधिक जानकारी और पूछताछ के लिए, कृपया अपने नजदीकी लैंड रोवर डीलरशिप से संपर्क करें या आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

19. अपडेट के लिए बने रहें

2023 वेलार के अधिक अपडेट और गहन समीक्षाओं के लिए बने रहें क्योंकि यह भारतीय सड़कों पर उतरता है और ऑटो उत्साही लोगों का अधिक ध्यान आकर्षित करता है।

घास में रहने वाला कीड़ा ले रहा लोगों की जान, देश में अब तक 14 मौतें, फैला रहे ये बीमारी

भारत में इस समय कई बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है. डेंगू फैल रहा है और केरल में निपाह ने फिर से दस्तक दे दी है. इस बीच देश में स्क्रब टाइफस बीमारी भी फैल रही है. इस बीमारी की चपेट में आने से ओडिशा और शिमला में मिलाकर 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्क्रब टाइफस एक ऐसी बीमारी है जो कीड़े के काटने से होती है. इस कीड़े को चिगर्स कहते हैं. ये कीड़ा घास में और जंगलों में रहता है. अगर ये किसी इंसान को काट लेता है तो उसको स्क्रब टाइफस का संक्रमण हो जाता है. इस बीमारी के लक्षण एक से दो सप्ताह बाद दिखते हैं. ये कीड़ा कुछ जानवरों के शरीर पर भी रहता है. जंगल वाले इलाकों में रहने वाले लोग आसानी से इस कीड़े के संपर्क में आ जाते हैं. अगर समय पर इलाज ने मिले तो 15 से 20 दिन में मरीज की मौत हो जाती है.

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक,स्क्रब टाइफस बीमारी को बूश टाइफस भी कहा जाता है. इस बीमारी के होने के बाद पहले बुखार आता है और उसके बाद शरीर में तेज दर्द होने लगता है. शरीर के जिस हिस्से पर कीड़े ने काटा है वहां लाल रंग का निशान होने लगता है. चिंता की बात यह है कि संक्रमित होने के काफी दिनों बाद इसके लक्षण दिखते हैं. इतने समय में इस बीमारी का संक्रमण पूरे शरीर में फैलने लगता है. ऐसे में मरीज की जान बचाना मुश्किल हो जाता है.

इन लोगों को खतरा

सीडीसी ने कहा है कि स्क्रब टाइफस से प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को बुखार की समस्या को हल्के में नहीं लेना चाहिए. अगर बुखार है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. इस मामले में की गई देरी मौत का कारण बन सकती है. जो लोग जंगल के इलाकों में रहते हैं या अपने रोजाना के काम के लिए जंगल जाते हैं उन्हें विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. कीड़े के काटने के बाद होने वाली इस बीमारी में मृत्यु दर काफी ज्यादा है. ऐसे में इसको हल्के में नहीं लेना चाहिए.

क्या है इलाज

वेटनरी डॉ. एन.आर रावत Tv9 से बातचीत में बताते हैं कि स्क्रब टाइफस के लक्षण फ्लू या वायरल बुखार की तरह ही होते हैं. फर्क बस इतना है कि इस बीमारी में कीड़ा काटने वाले स्थान पर लाल रंग का घाव हो जाता है. यही इस बीमारी की सबसे बड़ी पहचान है. अगर ऐसी कोई परेशानी दिख रही है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

डॉक्टर ब्लड टेस्ट के जरिए बीमारी की पहचान कर सकता है. कुछ एंटीबायोटिक दवाओं से बीमारी का को काबू में किया जा सकता है.हालांकि इस बीमारी का कोई निर्धारित इलाज नहीं है और न ही आज तक कोई वैक्सीन बन चुकी है. स्क्रब टाइफस को दुनियाभर में आए 100 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन ये अब भी लोगों की मौत का कारण बन रही है. एक कीड़े से होने वाली ये बीमारी काफी खतरनाक है.

डिजिटल युग में बढ़ रही मेंटल डिजीज की दर, जानिए Anxiety से कैसे डील करें युवा?

आज की युवा पीढ़ी कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रही है, जिनमें से एक है एंग्जायटी. एंग्जायटी एक मानसिक स्वास्थ्य स्थिति है, जो चिंता, बेचैनी और तनाव की भावनाओं को जन्म दे सकती है.

यह एक सामान्य समस्या है, लेकिन यह युवा लोगों में अधिक आम हो रही है. एंग्जायटी एक गंभीर समस्या हो सकती है, लेकिन इस समस्या का इलाज संभव है. सही उपचार और सपोर्ट के साथ, युवा लोग एंग्जायटी को कंट्रोल करके, एक हेल्दी और अच्छा जीवन जीना सीख सकते हैं.

यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सलाहकार-मनोचिकित्सक डॉ. समंत दर्शी बताती हैं कि एंग्जायटी से निपटने के लिए युवा पीढ़ी को सशक्त बनाना महत्वपूर्ण है. हमें खुली बातचीत को बढ़ावा देने और मानसिक स्वास्थ्य के आसपास के कलंक को तोड़ने की आवश्यकता है. इमोशनल ज्ञान का पोषण करके, स्व-विश्वास को बढ़ावा देकर और एक मजबूत समर्थन नेटवर्क बनाकर, हम अपने युवाओं को एंग्जायटी का सामना करने के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान करते हैं. आइए उन्हें याद दिलाएं कि कभी-कभी ठीक नहीं होना ठीक है और मदद लेना एक साहसी काम है, कमजोरी का संकेत नहीं. साथ में, हम एक ऐसी पीढ़ी तैयार कर सकते हैं, जो न केवल जीवित रहती है बल्कि पनपती है, एंग्जायटी को विकास और लचीलेपन के अवसर में बदल देती है.

डॉ. समंत दर्शी ने कहा कि निगेटिव सोच की पकड़ पर काबू पाने के लिए, बिना किसी निर्णय के एंग्जायटी को स्वीकार करने से शुरुआत करें. पहचानें कि यह मानव होने का एक स्वाभाविक हिस्सा है. अपना ध्यान सौम्य तरीके से पुनः निर्देशित करें. आत्म-आलोचना को आत्म-करुणा से बदलें, क्योंकि आप स्वयं अपने सबसे बड़े सहयोगी हैं. सचेतनता को अपनाएं और वर्तमान क्षण में स्थिर रहें. अतीत के पछतावे या भविष्य की चिंताओं पर ध्यान देने से बचें. जीवन के सबसे सरल क्षणों में सुंदरता की सराहना करते हुए कृतज्ञता का दैनिक अभ्यास विकसित करें. दोस्तों से सहयोग मांगकर, प्रेरक पुस्तकें पढ़कर या उत्थानकारी गतिविधियों में शामिल होकर अपने आप को पॉजिटिविटी से घेरें.

याददाश्त मजबूत करने के लिए रोज चलें इतने कदम, कैंसर और डिमेंशिया का खतरा भी होगा कम

रोजाना 10 हजार कदम चलने से डिमेंशिया (मनोभ्रंश), कैंसर, दिल की बीमारी और असामयिक मृत्यु का खतरा कम होता है. यह दावा ऑस्ट्रेलिया की सिडनी यूनिवर्सिटी और दक्षिणी डेनमार्क यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने किया है.

शोध में कहा गया कि इंसान जितना अधिक चलेगा उसकी याददाश्त उतनी मजबूत होगी. शोध में दैनिक कदमों की संख्या और डिमेंशिया के बीच लिंक पाया गया है. अध्ययन के निष्कर्ष जामा न्यूरोलॉजी में प्रकाशित किए गए हैं.

शोध में ब्रिटेन के 78,500 वयस्कों को शामिल किया गया. इसमें 35,040 पुरुष और बाकी महिलाएं थीं. अध्ययन के दौरान आकस्मिक कदमों को ध्यान में रखा गया, जो 40 कदम प्रति मिनट से कम थे. इसमें पाया गया कि एक दिन में कम से कम 3,800 कदम चलने से डिमेंशिया का जोखिम करीब 25% तक कम किया जा सकता है.

कई घातक बीमारियों से बचा जा सकेगा
दक्षिणी डेनमार्क यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और अध्ययन के सहायक लेखक बोरजा डेल पॉजो क्रूज ने बताया कि कई ऐसे लोकप्रिय ऐप हैं, जिससे लोग अपनी शारीरिक गतिविधियों को रोजाना आसानी से ट्रैक कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोग ऐसा करते भी हैं. लेकिन कदमों की गति के बारे में कभी नहीं सोचते. उन्होंने कहा कि रोजाना कदम आधारित शारीरिक गतिविधि कर कई बीमारियों से बचा जा सकता है.

शोध में क्या चीज आई सामने?
क्रूज ने बताया कि शोध में शामिल प्रतिभागियों की उम्र 40 से 79 वर्ष के बीच थी. इनकी सात वर्षों तक निगरानी की गई. जिसमें पाया गया कि जो लोगों रोज 9,826 कदम चले, उनमें डिमेंशिया होने की संभावना 50% कम थी. आमतौर पर बैठे-बैठे जीवन जीने वाले लोग इस डर के साथ पैदल यात्रा शुरू करने से हिचकिचाते हैं कि पैदल चलना तब फायदेमंद होता है, जब कदमों की गिनती 10 हजार से ऊपर हो, लेकिन यह एक मिथक है.

हर साल बढ़ रहे डिमेंशिया के मरीज
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, वर्तमान में दुनियाभर में 5.5 मिलियन (5.5 करोड़) से ज्यादा लोग डिमेंशिया से ग्रसित हैं. इतना ही नही, हर साल लगभग एक मिलियन (10 लाख) नए मामले सामने आते हैं.