Friday , October 25 2024

Editor

गाजियाबाद में 50 लाख की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद क्राइम ब्रान्च की टीम ने शनिवार को थाना नन्दग्राम क्षेत्र में नन्दग्राम कट के पास से झारखंड से तस्करी कर लाई जा रही दो किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपित झारखंड से ट्रेन व बसों द्वारा आ कर दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अफीम की सप्लाई करके मोटी कमाई करता था।

गिरफ्तार आरोपित का नाम मुकुल दांगी है जो झारखंड के चतरा जिले का रहने वाला है और 5वीं कक्षा तक पढ़ा है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी थोड़ी बहुत खेतीबाड़ी है जिसमें घर के राशन की ही पूर्ति हो पाती है। हमारी तरफ मादक पदार्थों का बहुत काम होता है। मेरे कुछ जानने वाले गांजा व अफीम की तस्करी झारखंड से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब व दिल्ली एनसीआर में जाकर करते हैं। उनसे मेरा सम्पर्क हुआ मैं एक दो बार उनके साथ गया तो मुझे 10 हजार रुपये मिले फिर मैंने सोचा कि इस काम में काफी फायदा है। मैं रांची निवासी आदित्य उर्फ आदि के सम्पर्क मे आया और तस्करी करने लगा। अफीम व अन्य नशीले पदार्थ लेकर मैं बरेली, बदाँयू, मुरादाबाद, गाजियाबाद, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में डिमांड के अनुसार सप्लाई करने लगा।

अभियुक्त ने बताया कि मुझे अफीम की जितनी डिमांड मिलती है उतना माल लेकर मैं बस व ट्रेनों से आता हूं। मैं सीधे नहीं आता रास्ते मे गाड़ियां बदलता रहता हूं। मुझे गाजियाबाद दिल्ली बॉर्डर के पास दो किलो अफीम सप्लाई का ऑर्डर मिला था, माल डिलीवरी करने से पहले मैं पकड़ा गया। एसीपी क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपित से पूछताछ पर मादक पदार्थों के बिक्री व तस्करी करने वाले अपराधियों के संबंध में कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं।

शराबी पति ने पत्नी की चाकू गोदकर की हत्या, सौतेली बेटी पर गलत नजर रखने पर हुआ था झगड़ा

हरियाणा के करनाल शहर में एक शराबी पति ने अपनी ही पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी अपनी सौतेली नाबालिग बेटी के साथ गलत काम करने की कोशिश करता था। शनिवार सुबह पति-पत्नी में आपस में लड़ाई हो गई और शराबी पति ने गुस्से में अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद पति भागने लगा तो पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया और घटना की सूचना पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। डीएसपी नायब सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के शव गृह में शव को रखवा दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।

शिकायतकर्ता किराएदार ने बताया कि महिला अपने तीन बच्चों के साथ किराये के मकान पर रहती थी। आरोपी पति की यह दूसरी शादी थी, जबकि मृतका की भी दूसरी शादी थी। मृतका की पहली शादी से एक बेटी व दूसरी शादी से दो बेटे थे। आरोपी पिता अपनी सौतेली बेटी पर गलत नजर रखता था। वह उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश भी करता था।

16 सितंबर की सुबह 7.30 बजे आरोपी के बच्चे स्कूल में चले गए। उनके जाने के बाद पति व पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। आरोपी ने चाकू से पत्नी के पेट व शरीर के अन्य जगह वार किए। जिससे उसकी मौत हो गई। डीएसपी नायब सिंह व पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और एफएसएल ने सबूत एकत्रित किए। पुलिस ने कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के शव गृह में शव को रखवा दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।

मां की हत्या, पिता जेल, बच्चों का क्या होगा
इस घटना से आसपड़ोस के लोगों की आंखें भी नम है। उनकी आंखों में एक सवाल यह भी है कि अब इन तीन बच्चों का क्या होगा। वह किसके सहारे जीवन गुजारेंगे, क्योंकि मां की हत्या हो गई। पिता सलाखों के पीछे चला गया है। ऐसे में अब उनके रिश्तेदार ही उनका पालन पोषण करेंगे।

आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी की अपनी सौतेली बेटी पर गलत नजर थी। जिसकी वजह से शनिवार को पति-पत्नी का आपस में झगड़ा हो गया और गुस्से में आकर उसने पत्नी की हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। -नायब सिंह, डीएसपी, करनाल।

भारत का प्रयास ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के मूल्यों के आधार पर पूरी दुनिया को एकजुट करना था

16 सितंबर (आईएएनएस)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भारत में हाल ही में हुए जी-20 के शिखर संम्मेलन को सफल बताते हुए दावा किया कि जी- 20 के दौरान, भारत का प्रयास “वसुधैव कुटुंबकम” के मूल्यों के आधार पर पूरी दुनिया को एकजुट करना था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया के सामने आने वाली हर बड़ी चुनौती का समाधान प्रदान कर रहा है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को नई दिल्ली में निर्यात में उत्कृष्टता के लिए भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा प्रायोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि वैश्विक निर्यात क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है।

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों से आर्थिक विकास हुआ है और दुनिया भर में भारतीय ब्रांड और विनिर्माण मजबूत हुआ है। विश्व में भारत द्वारा किए जा रहे निर्यात के संदर्भ में बिरला ने कहा कि वर्तमान समय में दुनिया भर के अधिकांश देश विभिन्न क्षेत्रों में नए नवाचार और अनुसंधान के आधार पर व्यवसाय बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे समय में भारत को यह सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव प्रयास करने चाहिए कि देश प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और नवाचार में अग्रणी बना रहे।

प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का उल्लेख करते हुए बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत ने हर क्षेत्र में विकास किया है।

स्पीकर ने कहा कि आज का भारत सर्वसम्मति के आधार पर दुनिया के सामने आने वाली विभिन्न वर्तमान और भावी चुनौतियों का समाधान प्रदान करने की दिशा में काम कर रहा है और यह इसीलिए संभव हुआ है क्योंकि भारत केवल अपनी समृद्धि और कल्याण ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व की समृद्धि और कल्याण के लिए कार्य कर रहा है।

भारत में तीव्र गति से हो रहे औद्योगिक और तकनीकी विकास का उल्लेख करते हुए बिरला ने कहा कि कृषि से लेकर अंतरिक्ष और रक्षा तक, ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसमें भारत ने प्रगति नहीं की है।

उन्होंने यह भी कहा कि आर्थिक वृद्धि करने के साथ ही भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हमारे लोग और हमारी विविधता हमारी ताकत है। बिरला ने यह भी कहा कि यह सच है कि कुछ विकसित देश प्रौद्योगिकी और नवाचार के मामले में भारत से आगे हो सकते हैं, परंतु भविष्य में भारत अपने कुशल मानव संसाधनों और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के आधार पर दुनिया का मार्गदर्शन करेगा।

निरंतर हो रहे आर्थिक विकास के कारण लोगों की बढ़ती क्रय शक्ति की बात करते हुए बिरला ने इस बात की सराहना की कि आज भारत दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है।

उन्होंने कहा कि भारत न केवल अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा कर रहा है बल्कि साथ ही दुनिया के विकसित देशों को विभिन्न प्रकार की वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात भी कर रहा है। आर्थिक विकास में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और लॉजिस्टिक्स के महत्व का उल्लेख करते हुए उन्होंने इन सभी पहलों का श्रेय प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व को दिया, जिससे लॉजिस्टिक्स लागत को कम करने में मदद मिली है।

उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों के फलस्वरूप आज दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां विनिर्माण के लिए भारत की ओर देख रही हैं। इससे एमएसएमई क्षेत्र में निरंतर विकास हो रहा है और रोजगार सृजन हो रहा है, जिससे समाज के गरीब और वंचित वर्गों के युवाओं को लाभ हो रहा है।

भारत की जल-थल-वायु सेना पहले से बहुत मजबूत, आतंकवाद खात्मे की ओर

केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा हैकि भारत अब पहले वाला देश नहीं है। अब भारत की तीनों जल, थल और वायु सेना बहुत मजबूत है। आतंकवाद पूरी तरह से खात्मे की ओर बढ़ रहा है।

पहले मोटा अनाज केवल गरीबों का भोजन हुआ करता था। आज वह फाइव स्टार होटलों में भी परोसा जाने लगा है। केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री शनिवार सवेरे ब्रह्माकुमारीज संस्थान में सुरक्षाकर्मियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हमारे जवान सरहद पर बिना थके दिन-रात देश की रक्षा करते है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब से सेनाओं को दुश्मनों को जबाब देने की खुली छूट दी हुई है, तब से सेना का मनोबल काफी बढ़ा है। देश की सुरक्षा सुरक्षित हाथों में है। इस सम्मेलन में तीनों सेनाओं से जुड़े कार्मिक शामिल हो रहे है। इसके अलावा असम राइफल्स, नौसेना, सीमा सुरक्षा बल, सीआरपीएफ के कार्मिक भी हिस्सा भाग ले रहे हैं। उद्घाटन सत्र में ब्रह्माकुमारीज संस्थान की प्रमुख राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, कर्नल सती, सेवा सुरक्षा प्रभाग की अध्यक्ष बीके शुक्ला ने भी विचार व्यक्त किए।

प्रदेश में गांधी जयंती तक चलेगा मेरा विद्यालय – स्वच्छ विद्यालय अभियान

महात्मा गांधी की पुण्य जयंती 2 अक्तूबर पर स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर योगी सरकार ने प्रदेश के सभी विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में 2 अक्तूबर तक एक गहन स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके तहत विद्यालयों में स्वच्छता के महत्व को प्रचारित करते हुए विद्यालय और समुदाय आधारित गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस कार्यक्रम की मुख्य थीम मेरा विद्यालय – स्वच्छ विद्यालय होगी। इससे पहले योगी सरकार ने प्रदेश के समस्त शिक्षण संस्थानों में 01 सितंबर 2023 से 15 सितंबर 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा भी आयोजित किया था जो अब 2 अक्तूबर तक निरंतर जारी रहेगा।

 

उल्लेखनीय है कि स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता को एक जन आंदोलन का रूप प्रदान करने के उददेश्य से प्रत्येक वर्ष महात्मा गांधी की पुण्य जयंती, 02 अक्तूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में आयोजित किया जाता रहा है। इसी क्रम में आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, भारत सरकार एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण एवं शहरी) द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता की संकल्पना को और अधिक बल प्रदान करने के उद्देश्य से प्रस्तावित कार्यक्रम ‘स्वच्छता ही सेवा’ की मुख्य थीम कचरा मुक्त भारत’ (गार्बेज फ्री इंडिया) निर्धारित किया गया है।

स्वच्छता शपथ का होगा आयोजन
सभी विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में प्रार्थना सभा के बाद स्वच्छता शपथ’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी छात्र और शिक्षक व स्टाफ प्रतिभाग करेंगे। स्कूलों, छात्रावासों और शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों की मदद से बेकार एवं अपशिष्ट कचरे का निपटान अभियान के रूप में सुनिश्चित किया जाएगा एवं बच्चों को रंग आधारित गीले कचड़े के लिए हरा कूड़ादान एवं सूखे कचरे के लिए नीला कूड़ादान ठोस एवं अपशिष्ट प्रबन्धन के विषय में बताया जाएगा। इसके अतिरिक्त सभी विद्यालयों, छात्रावासों और शैक्षणिक संस्थानों में वृक्षारोपण किया जाएगा एवं बच्चों को प्राकृतिक संरक्षण के संबंध में अवगत कराया जाएगा। कचरा मुक्त भारत और अपशिष्ट प्रबंधन आदि पर पर छात्रों के लिए निबंध, स्लोगन, कविता लेखन, पेंटिंग, भाषण, प्रश्नोत्तरी, मॉडल बनाने, नाटक मंचन इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी एवं उत्तीर्ण बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कृत भी किया जाएगा। सभी विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों के माध्यम से ग्राम पंचायतों, नगर क्षेत्रों में स्वच्छता संदेशों के साथ ठोस एवं अपशिष्ट पृथक्करण के महत्व, एकल उपयोग प्लास्टिक (एसयूपी) के विकल्प, स्वच्छता आधारित व्यवहार परिवर्तन के लिए समुदाय में जागरूकता रैलियों का आयोजन किया जाएगा।

पीएम मोदी से संवाद करेंगे अटल आवासीय विद्यालय के बच्चे, 23 सितंबर को करेंगे उद्घाटन

योगी सरकार की पहल पर निशुल्क सरकारी बोर्डिंग स्कूल सरीखे अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ाई शुरू करने वाले बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद करने का मौका मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री 23 सितंबर को वाराणसी से प्रदेश के सभी 18 मंडल मुख्यालयों पर स्थापित अटल आवासीय विद्यालयों का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर वह वाराणसी में प्रत्यक्ष तो अन्य मंडलों के बच्चों से ऑनलाइन संवाद करेंगे। प्रारंभिक तैयारियों में पीएम मोदी से वर्चुअल संवाद के लिए गोरखपुर स्थित अटल आवासीय विद्यालय को भी शामिल किया गया है।

 

प्रदेश में श्रमिकों के पाल्यों तथा कोरोना से बेसहारा हुए बच्चों को उत्कृष्ट आवासीय व्यवस्था के तहत पूणर्तः निशुल्क व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए अटल आवासीय विद्यालय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अभिनव पहल है। योगी सरकार की तरफ से प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर बनाए गए अटल आवासीय विद्यालय में पहले शैक्षिक सत्र में पठन पाठन प्रारंभ हो चुका है। पहले सत्र में ऐसे सभी विद्यालयों में मंडल स्तरीय प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर कक्षा छह में 80 विद्यार्थियों (40 बालक व 40 बालिका) को प्रवेश मिला है।

गोरखपुर के सहजनवा स्थित तथा उत्तर प्रदेश भवन एंव अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत संचालित अटल आवासीय विद्यालय के पहले शैक्षिक सत्र का शुभारंभ 11 सितंबर को प्रवेश उत्सव के साथ हुआ। रहने, खाने, पढ़ने तथा पाठ्येतर गतिविधियों की उत्कृष्ट व्यवस्था से सत्र शुरू होने के एक सप्ताह के भीतर ही यहां के विद्यार्थियों का मन पूरी तरह रम गया है। हर गतिविधि में वे पूरे मनोयोग से सम्मिलित हो रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री से संवाद करने की संभावना को लेकर इन विद्यार्थियों का उत्साह और बढ़ गया है। अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत कुमार सिंह बताते हैं कि छात्रवास से लेकर विद्यालय तक यहां बच्चों को एक मित्रवत माहौल दिया गया है। उनकी हर सुविधा व जरूरत का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। बच्चे सुबह से लेकर शाम तक तय हर गतिविधि में खूब उत्साह से भाग ले रहे हैं।

उप श्रम आयुक्त अमित कुमार मिश्रा के मुताबिक सभी अटल आवासीय विद्यालयों का औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से करेंगे। उद्घाटन अवसर पर वह बच्चों से संवाद भी कर सकते हैं। हालांकि अभी अंतिम निर्णय बाकी है, फिर भी पीएम मोदी से ‘टू वे’ कम्युनिकेशन को लेकर प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

दिन में 14 घंटे खुलेगा राम का दरबार, डेढ़ लाख लोगों को मिल सकेंगे रोजाना दर्शन

रामजन्मभूमि में राममंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। मंदिर का उद्घाटन होने के बाद हर रोज मंदिर करीब 12 से 14 घंटा खोला जाएगा। इस दौरान करीब 1. 50 लाख भक्त हर रोज राममंदिर के दरबार में हाजिरी लगा सकेंगें। राममंदिर का निर्माण तीन चरणों में पूरा किया जाना है। आखिरी चरण दिसंबर 2025 में पूरा होगा। ट्रस्ट के अनुसार पीएम समय-समय पर मंदिर निर्माण की प्रगति जानते रहते हैं।

 

तीन मंजिला राममंदिर 161 फीट ऊंचा होगा। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का अनुमान है कि मंदिर बनने के बाद हर रोज करीब एक से डेढ़ लाख भक्त दर्शन को पहुंचेंगे। मंदिर हर रोज 12 से 14 घंटा खोला जाएगा ऐसी योजना है। हर भक्त को गर्भगृह में 20 सेंकेड ही दर्शन को मिल सकेंगे। भीड़ नियंत्रण को लेकर अभी से रूपरेखा बनने लगी है। राममंदिर में प्रशिक्षित पुजारियों की तैनाती की जाएगी।

ट्रस्ट के अनुसार राममंदिर का निर्माण तीन चरणों में पूरा होगा। पहला दिसंबर 2023 में पूरा होगा। इसमें ग्राउंड फ्लोर का निर्माण होगा और वहां भगवान स्थापित हो जाएंगे। दूसरा चरण में मंदिर निर्माण पूरा होगा। इसे दिसंबर 2024 तक कर लिया जाएगा। तीसरा और आखिरी चरण दिसंबर 2025 में पूरा होगा। इसमें पूरे मंदिर परिसर का निर्माण होना है, जिसमें अन्य महत्वपूर्ण भवन और मंदिर भी शामिल हैं।

प्राणप्रतिष्ठा समारोह में पीएम का आना तय

ट्रस्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामजन्मभूमि में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। प्राण-प्रतिष्ठा की जिम्मेदारी साधु-संत निभाएंगे। हालांकि, अभी प्राण-प्रतिष्ठा की कोई तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन ये कार्यक्रम 10 दिन चलेगा। भगवान राम नए मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से ही विराजेंगे। प्राण प्रतिष्ठा की जो अंतिम तिथि साधु-संत निर्धारित करेंगे, उस दिन प्रधानमंत्री भी उपस्थित रहेंगे। ट्रस्ट ने उनसे इसका अनुरोध किया है। अभी पीएमओ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने ट्रस्ट की ओर से पीएम को आमंत्रित करने के लिए निवेदन पत्र भेजा है। उनकी व्यस्तता को देखते हुए उनसे ही तारीख तय करने का अनुरोध किया गया है।

जल्द ट्रस्ट के अधीन होगा रामकथा संग्रहालय

राममंदिर में भगवान राम और रामायण का संग्रहालय बनना है। पहले इसका निर्माण 77 एकड़ के परिसर में ही करने की योजना था लेकिन परिसर के बाहर यूपी सरकार का रामायण संग्रहालय है। ट्रस्ट ने यूपी सरकार से अनुरोध किया कि वो पूरा-पूरा संग्रहालय यथावत ट्रस्ट को ट्रांसफर कर दें। अतिशीघ्र ट्रस्ट और यूपी सरकार के बीच संग्रहालय के ट्रांसफर का एग्रीमेंट होगा।

महिला सिपाही पर हमला करने वालों,पर एक लाख का इनाम

अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला आरक्षी पर जानलेवा हमला करने वालों की सूचना देने वालों को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। यह इनाम स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था की तरफ से दिया जाएगा।

एसटीएफ ने सूचना देने के लिए नंबर जारी किया है। इस संबंध में कोई भी सूचना एडिशनल एसपी 9454401210, डिप्टी एसपी 9454401828 या फिर जांच अधिकारी 9454402257 के नंबर पर दी जा सकेगी। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

30 अगस्त को महिला सिपाही घायल अवस्था में सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में मिली थी। मामले की जांच एसटीएफ कर रही है। वहीं, सिपाही का इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि जब महिला आरक्षी बोलने वाली हालत में होगी तो बयान लिया जाएगा।

जवान की सफलता के साथ शाहरूख खान ने रिवील की ‘Dunki’ की रिलीज डेट

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इन दोनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जवान (Jawan)’ की सफलता को इंजॉय कर रहे हैं। 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘जवान (Jawan)’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया और जबरदस्त कमाई के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डालें।अब इस फिल्म के सक्सेस के साथ ही किंग खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ के रिलीज डेट का भी अनाउंसमेंट कर दिया है।

 

फैंस को है शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म Dunki का बेसब्री से इंतजार –

7 सितंबर को रिलीज हुई किंग खान की फिल्म ‘जवान (Jawan)’ सुपर डुपर हिट हुई है। एटली के निर्देशन में बनी फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा जैसे कई सितारे नजर आए। फिल्म में संजय दत्त का कैमियो भी देखने को मिला। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने तगड़ी कमाई की।

अब इस फिल्म की सफलता के बाद दर्शकों को किंग खान की अगली फिल्म ‘Dunki’ का बेसब्री से इंतजार है। अब दर्शकों का यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। दरअसल किंग खान ‘जवान’ के सक्सेस इवेंट के दौरान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

Dunki Release Date Announced:

जैसा कि आप सभी जानते हैं साल 2023 किंग खान के लिए बेहद स्पेशल रहा। इस साल किंग खान ने बैक टू बैक दो सुपर डुपर हिट फिल्में दी। नए साल की शुरुआत के साथ ही 26 जनवरी को अभिनेता की फिल्म ‘पठान (Pathaan) सिनेमाघरों में रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद सितंबर में ‘जवान (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। अब साल के अंत में शाहरुख खान एक और धमाकेदार फिल्म लेकर आने वाले हैं।

जवान इवेंट के दौरान शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा कि -“माशाल्लाह भगवान पठान के साथ बहुत दयालु रहे हैं और उससे भी ज्यादा जवान के साथ। हमने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से शुरुआत की फिर जन्माष्टमी के मौके पर हमने जवान रिलीज की। अभी नया साल और क्रिसमस आने वाला है। उसमें हम ‘ डंकी’ लेकर आएंगे। मैं सभी धर्म को मानता हूं, वैसे भी जब मेरी फिल्म रिलीज होती है, तो उस दिन ईद होती है। मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं।”

इस आईपीओ के इन्वेस्टर्स की तो लग गई लॉटरी, लिस्ट होते ही पैसा हुआ डबल

शेयर बाजार इन दिनों लगातार रिकॉर्ड बनाए जा रहा है. पिछले सप्ताह निफ्टी ने पहली बार 20 हजार अंक के स्तर को पार किया. सप्ताह के दौरान दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने नया रिकॉर्ड उच्च स्तर बनाया.इसका फायदा आईपीओ बाजार को भी हो रहा है और लगातार बाजार में कंपनियां इनिशियल ऑफर लेकर आ रही हैं.

 

इस आईपीओ ने कर दिया हैरान

हाल-फिलहाल में बाजार में आए लगभग सभी आईपीओ को इन्वेस्टर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन उनमें से कुछ ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. एक आईपीओ है Kahan Packaging का. इस आईपीओ ने कुछ ऐसा प्रदर्शन किया है, जो हैरान करने वाला है. आईपीओ के ओपन होते ही पहले इन्वेस्टर्स उसे खरीदने पर टूट पड़े और जब उसके बाद शेयरों की बाजार में लिस्टिंग हुई तो शायद ऐसा रिकॉर्ड बन गया, जो पहले कभी न हुआ हो!

इस छोटे आईपीओ का साइज

पैकेजिंग कंपनी के इस आईपीओ का साइज 5.76 करोड़ रुपये था और इश्यू में 7.2 लाख इक्विटी शेयर शामिल थे. कंपनी ने आईपीओ के लिए 80 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया था और उसके एक लॉट में 1600 शेयर थे. इस तरह इन्वेस्टर को बोली लगाने के लिए कम से कम 1.28 लाख रुपये की जरूरत थी. लॉट प्राइस इतना ज्यादा होने के बाद भी उसे ताबड़तोड़ सब्सक्राइब किया गया.

सब्सक्रिप्शन के मामले में रिकॉर्ड

Kahan Packaging IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 6 सितंबर को खुला और 8 सितंबर तक खुला रहा. आईपीओ के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 13 सितंबर को फाइनल हुआ और उसके बाद 15 सितंबर को शेयरों की लिस्टिंग हुई. Kahan Packaging के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर हुई. इस आईपीओ को 700 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया. यह किसी भी एसएमई आईपीओ को अब तक मिला सबसे तगड़ा सब्सक्रिप्शन है.

90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग

कंपनी ने आईपीओ के बाद बाजार में लिस्ट होते ही दूसरा रिकॉर्ड भी बना दिया. 80 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले के Kahan Packaging के शेयर बाजार में 90 फीसदी के जबरदस्त प्रीमियम के साथ 152 रुपये पर लिस्ट हुए. इसका मतलब हुआ कि लिस्ट होते ही आईपीओ के इन्वेस्टर 90 फीसदी के फायदे में आ गए. लिस्टिंग के बाद शेयर पर अपर सर्किट भी लगा और इस तरह से कुल रिटर्न 100 फीसदी पर पहुंच गया. मतलब आईपीओ के इन्वेस्टर्स के पैसे पहले ही दिन डबल हो गए.