Friday , October 25 2024

Editor

जवान की सफलता के साथ शाहरूख खान ने रिवील की ‘Dunki’ की रिलीज डेट

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इन दोनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जवान (Jawan)’ की सफलता को इंजॉय कर रहे हैं। 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘जवान (Jawan)’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया और जबरदस्त कमाई के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डालें।अब इस फिल्म के सक्सेस के साथ ही किंग खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ के रिलीज डेट का भी अनाउंसमेंट कर दिया है।

 

फैंस को है शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म Dunki का बेसब्री से इंतजार –

7 सितंबर को रिलीज हुई किंग खान की फिल्म ‘जवान (Jawan)’ सुपर डुपर हिट हुई है। एटली के निर्देशन में बनी फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा जैसे कई सितारे नजर आए। फिल्म में संजय दत्त का कैमियो भी देखने को मिला। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने तगड़ी कमाई की।

अब इस फिल्म की सफलता के बाद दर्शकों को किंग खान की अगली फिल्म ‘Dunki’ का बेसब्री से इंतजार है। अब दर्शकों का यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। दरअसल किंग खान ‘जवान’ के सक्सेस इवेंट के दौरान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

Dunki Release Date Announced:

जैसा कि आप सभी जानते हैं साल 2023 किंग खान के लिए बेहद स्पेशल रहा। इस साल किंग खान ने बैक टू बैक दो सुपर डुपर हिट फिल्में दी। नए साल की शुरुआत के साथ ही 26 जनवरी को अभिनेता की फिल्म ‘पठान (Pathaan) सिनेमाघरों में रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद सितंबर में ‘जवान (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। अब साल के अंत में शाहरुख खान एक और धमाकेदार फिल्म लेकर आने वाले हैं।

जवान इवेंट के दौरान शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा कि -“माशाल्लाह भगवान पठान के साथ बहुत दयालु रहे हैं और उससे भी ज्यादा जवान के साथ। हमने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से शुरुआत की फिर जन्माष्टमी के मौके पर हमने जवान रिलीज की। अभी नया साल और क्रिसमस आने वाला है। उसमें हम ‘ डंकी’ लेकर आएंगे। मैं सभी धर्म को मानता हूं, वैसे भी जब मेरी फिल्म रिलीज होती है, तो उस दिन ईद होती है। मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं।”

इस आईपीओ के इन्वेस्टर्स की तो लग गई लॉटरी, लिस्ट होते ही पैसा हुआ डबल

शेयर बाजार इन दिनों लगातार रिकॉर्ड बनाए जा रहा है. पिछले सप्ताह निफ्टी ने पहली बार 20 हजार अंक के स्तर को पार किया. सप्ताह के दौरान दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने नया रिकॉर्ड उच्च स्तर बनाया.इसका फायदा आईपीओ बाजार को भी हो रहा है और लगातार बाजार में कंपनियां इनिशियल ऑफर लेकर आ रही हैं.

 

इस आईपीओ ने कर दिया हैरान

हाल-फिलहाल में बाजार में आए लगभग सभी आईपीओ को इन्वेस्टर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन उनमें से कुछ ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. एक आईपीओ है Kahan Packaging का. इस आईपीओ ने कुछ ऐसा प्रदर्शन किया है, जो हैरान करने वाला है. आईपीओ के ओपन होते ही पहले इन्वेस्टर्स उसे खरीदने पर टूट पड़े और जब उसके बाद शेयरों की बाजार में लिस्टिंग हुई तो शायद ऐसा रिकॉर्ड बन गया, जो पहले कभी न हुआ हो!

इस छोटे आईपीओ का साइज

पैकेजिंग कंपनी के इस आईपीओ का साइज 5.76 करोड़ रुपये था और इश्यू में 7.2 लाख इक्विटी शेयर शामिल थे. कंपनी ने आईपीओ के लिए 80 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया था और उसके एक लॉट में 1600 शेयर थे. इस तरह इन्वेस्टर को बोली लगाने के लिए कम से कम 1.28 लाख रुपये की जरूरत थी. लॉट प्राइस इतना ज्यादा होने के बाद भी उसे ताबड़तोड़ सब्सक्राइब किया गया.

सब्सक्रिप्शन के मामले में रिकॉर्ड

Kahan Packaging IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 6 सितंबर को खुला और 8 सितंबर तक खुला रहा. आईपीओ के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 13 सितंबर को फाइनल हुआ और उसके बाद 15 सितंबर को शेयरों की लिस्टिंग हुई. Kahan Packaging के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर हुई. इस आईपीओ को 700 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया. यह किसी भी एसएमई आईपीओ को अब तक मिला सबसे तगड़ा सब्सक्रिप्शन है.

90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग

कंपनी ने आईपीओ के बाद बाजार में लिस्ट होते ही दूसरा रिकॉर्ड भी बना दिया. 80 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले के Kahan Packaging के शेयर बाजार में 90 फीसदी के जबरदस्त प्रीमियम के साथ 152 रुपये पर लिस्ट हुए. इसका मतलब हुआ कि लिस्ट होते ही आईपीओ के इन्वेस्टर 90 फीसदी के फायदे में आ गए. लिस्टिंग के बाद शेयर पर अपर सर्किट भी लगा और इस तरह से कुल रिटर्न 100 फीसदी पर पहुंच गया. मतलब आईपीओ के इन्वेस्टर्स के पैसे पहले ही दिन डबल हो गए.

सोना हुआ सस्ता, चांदी की बढ़ी चमक, जानें पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना की साप्ताहिक कीमतों में कमी आई है. वहीं चांदी महंगी हुई है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 183 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 510 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (11 से 15 सितंबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 59,199 था, जो शुक्रवार तक घटकर 59,016 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 71,343 से बढ़कर 71,853 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.

उल्लेखनीय है कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.

 

बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट

11 सितंबर, 2023- 59,199 रुपये प्रति 10 ग्राम

12 सितंबर, 2023- 58,865 रुपये प्रति 10 ग्राम

13 सितंबर, 2023- 58,791 रुपये प्रति 10 ग्राम

14 सितंबर, 2023- 58,697 रुपये प्रति 10 ग्राम

15 सितंबर, 2023- 59,016 रुपये प्रति 10 ग्राम

बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट

11 सितंबर, 2023- 71,343 रुपये प्रति किलोग्राम

12 सितंबर, 2023- 70,900 रुपये प्रति किलोग्राम

13 सितंबर, 2023- 70,925 रुपये प्रति किलोग्राम

14 सितंबर, 2023- 70,306 रुपये प्रति किलोग्राम

15 सितंबर, 2023- 71,853 रुपये प्रति किलोग्राम

 

देश के 55 नए जिलों में सोने के आभूषणों की हॉलमार्किंग हुई अनिवार्य

गौरतलब है कि सरकार ने सोने की अनिवार्य हॉलमार्किंग का दायरा बढ़ा दिया है. सोने के आभूषणों और कलाकृतियों की अनिवार्य हॉलमार्किंग का तीसरा चरण देश के 55 जिलों में लागू हो गया है. यह देश के 16 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश को कवर करेगा. हॉलमार्किंग के पहले चरण की शुरुआत 23 जून, 2021 को हुई थी.

पूरी तरह बदल गया CBSE बोर्ड का पेपर, टॉपर बनना है तो समझें नई मार्किंग स्कीम

सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिस सेट जारी किए हैं. इस साल बोर्ड ने एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम में काफी बदलाव किया है.

ऐसे में छात्रों के लिए नया पैटर्न समझना बहुत जरूरी है. इसके बिना बोर्ड एग्जाम में अच्छे मार्क्स हासिल कर पाना मुश्किल हो जाएगा.

देश-विदेश के लाखों स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 देंगे. सीबीएसई बोर्ड हर साल पेपर शुरू होने से पहले सैंपल पेपर जारी करता है. इससे स्टूडेंट्स को अंदाजा लग जाता है कि पेपर में किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे. इस साल सीबीएसई बोर्ड ने एग्जाम पैटर्न (CBSE Board Exam Pattern), मार्किंग स्कीम और पेपर फॉर्मेट में काफी बदलाव किया है.

जारी हुआ 16 विषयों का प्रैक्टिस सेट

सीबीएसई बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर 16 मुख्य विषयों का प्रैक्टिस सेट अपलोड किया है. इसमें स्किल वाले विषयों को शामिल नहीं किया गया है. अभी तक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सिर्फ सैंपल पेपर और प्रश्न पत्र ही जारी करता था. पहली बार पेपर पैटर्न समझने के लिए प्रैक्टिस सेट जारी किया गया है.

रंगीन होगा सीबीएसई बोर्ड पेपर

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में सभी विषयों के प्रश्न पत्र के हर पेज पर जी20 का लोगो नजर आएगा (G20 Logo). इसके अलावा प्रश्न पत्र के रंग में भी बदलाव किया गया है. इस साल पेपर थोड़ा कलरफुल तैयार किया जा रहा है. हर प्रश्न की संख्या को अलग रंग दिया जाएगा. इससे स्टूडेंट्स को सवाल अच्छी तरह से नजर आएंगे. दो सवालों के बीच दो से तीन लाइन का गैप भी रखा गया है.

बढ़ाई गई स्किल बेस्ड सवालों की संख्या

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 का पेपर तैयार करते समय नई शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखा गया है (New Education Policy 2020, NEP 2020). इसीलिए कंपीटेंसी, केस आधारित और एबिलिटी बेस्ड सवालों की संख्या बढ़ा दी गई है (CBSE Question Paper). अब स्टूडेंट्स को लॉन्ग आंसर टाइप क्वेश्चंस को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा.

होम लोन में बदलाव की तैयारी कर रहा SBI, छत पर सोलर के लिए बनाया ये प्लान

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, एसबीआई ग्रीन फंडिंग के तहत दिए जाने वाले होम लोन में एक बड़ा बदलाव करने की योजना बना रहा है। इसके तहत आने वाले हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में घर पर रुफटॉप सोलर को अनिवार्य करने की योजना है और इसे होम लोन के दायरे में भी लाया जाएगा।

आसान भाषा में समझें तो इस तरह के प्रोजेक्ट्स में बिल्डर जो घर बनाएंगे, उसके छत पर सोलर यूनिट लगाना अनिवार्य किया जाएगा।

वहीं, ग्राहक ग्रीन फंडिंग के तहत होम लोन लेते हैं तो उसके दायरे में सोलर प्लेट का खर्च भी शामिल होगा।आपको बता दें कि एसबीआई ने जून में 6.3 लाख करोड़ रुपये का होम लोन मंजूर किया। बैंक पर विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक और जर्मनी के केएफडब्ल्यू जैसी बहुपक्षीय एजेंसियों का 2.3 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा ऋण बकाया है।

क्या कहते हैं अधिकारी : एसबीआई के अधिकारी अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा- हम बिल्डरों के लिए छत पर रुफटॉप सोलर लगाने को अनिवार्य बनाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम आगे चलकर इसे होम लोन आवेदकों के लिए एक बंडल डील में शामिल करना चाहते हैं और इस योजना पर भी काम कर रहे हैं। ये लोन 10 या 20 साल के टेन्योर के लिए होते हैं।

क्या है ग्रीन फंडिंग की योजना: एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक ग्रीन फंड का लक्ष्य उन गतिविधियों को बढ़ावा देना है जो सीधे तौर पर क्लीन क्लाइमेंट पर जोर देते हैं। उदाहरण के लिए वृक्षारोपण, बायो-टॉयलेट का निर्माण, सोलर लाइट/लैंप/पैनल आदि। बता दें कि विश्वबैंक द्वारा 2016 में ‘सोलर रूफटॉप’ फंडिंग की शुरुआत की गई। इस के तहत दुनिया के अलग-अलग देश के बड़े बैंकों को फंड मुहैया कराया जाता है। इसका मकसद ग्राहकों को लोन देकर क्लीन क्लाइमेंट की मुहिम से जोड़ना होता है।

कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 10000 रुपये प्रति टन हुआ, एटीएफ पर निर्यात शुल्क घटाया गया 27m

सरकार ने कच्चे पेट्रोलियम पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) आज से बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रति टन कर दिया है। इससे घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर (Windfall Tax) 6,700 रुपये प्रति टन तय किया गया था।

विमान ईंधन या एटीएफ पर शुल्क मौजूदा चार रुपये प्रति लीटर से घटाकर 3.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। वित्त मंत्रालय ने कहा है डीजल के निर्यात पर एसएईडी या शुल्क को मौजूदा 6 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 5.50 रुपये प्रति लीटर कर दिया जाएगा।

पहली बार जुलाई 2022 में लगाया गया था विंडफॉल टैक्स
केंद्र सरकार ने पहली बार एक जुलाई, 2022 से स्थानीय रूप से उत्पादित कच्चे तेल की बिक्री पर अप्रत्याशित कर लगाया था क्योंकि तेल की खोज और उत्पादक कंपनियों ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद कई साल के उच्च कच्चे तेल की कीमतों के बीच भारी मुनाफा कमाया था। उस दौरान निजी रिफाइनर घरेलू बाजार के बजाय बेहतर अंतरराष्ट्रीय कीमतों के बीच बड़े पैमाने पर विदेशों में ईंधन की बिक्री कर रहे थे। तेल उत्पादक सऊदी अरब और रूस की ओर से तेल उत्पादन में कटौती को साल के अंत तक बढ़ाए जाने के बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई है। शुक्रवार को, तेल की कीमतें लगातार पांचवें सत्र में 10 महीने के नए उच्च स्तर पर पहुंच गईं।

‘जब वी मेट’ के सीक्वल पर लगी मुहर! एक बार फिर साथ आएंगे शाहिद कपूर और करीना कपूर

करीना कपूर खान और शाहिद कपूर की ‘जब वी मेट’ सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। 2007 में रिलीज हुई यह रोमांटिक-कॉमेडी बड़ी हिट रही और आज भी दिलों पर राज करती है, जबकि प्रशंसक अक्सर फिल्म के सीक्वल की मांग करते हैं।

इस बीच फिल्म से जुड़ी नई जानकारियां सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘जब वी मेट’ की अगली कड़ी की योजना बन रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अष्टविनायक के मालिक राज मेहता गांधार फिल्म्स बैनर के तहत फिल्म का निर्माण करेंगे। गंधार समूह ने 2021 में गंधार फिल्म्स एंड स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना के साथ मनोरंजन उद्योग में कदम रखा। यह भी बताया गया है कि फिल्म की पहली कड़ी का निर्देशन करने वाले निर्देशक इम्तियाज अली ‘जब वी मेट’ की अगली कड़ी का भी निर्देशन कर सकते हैं।

हालांकि, फिल्म के निर्माताओं की ओर से ‘जब वी मेट 2’ के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि क्या करीना कपूर खान और शाहिद कपूर फिल्म के लिए एक साथ आएंगे और ‘गीत’ और ‘आदित्य’ के रूप में अपनी भूमिकाओं को दोहराएंगे।

‘जब वी मेट’ को भी इस साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया था। शाहिद कपूर ने संभावित सीक्वल के बारे में भी बात की थी और कहा था, ”यह वास्तव में उस स्क्रिप्ट की गुणवत्ता पर निर्भर करता है तो अगर ऐसी कोई स्क्रिप्ट है, जो सीक्वल की मांग करती है और मुझे लगता है कि यह उस तरह की स्क्रिप्ट है, जिसे आप पढ़ते हैं और कहते हैं ‘यार, यह मूल से बेहतर होगी, यह मूल से मेल खा सकती है’ तो मैं ऐसा करूंगा, लेकिन अगर मुझे लगता है कि यह है नहीं और मैं बस मूल चीज की ब्रांड वैल्यू का उपयोग करने की कोशिश कर रहा हूं, तब मुझे लगता है कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं, ऐसा न करें।”

शाहरुख खान ने ‘डंकी’ की रिलीज डेट की कंफर्म, 1000 करोड़ के स्कैम पर गोविंदा का बयान

नए वीकेंड की शुरुआत हो चुकी है और बॉलीवुड में काफी हलचल देखा जा सकता है। शाहरुख खान की जवान की सक्सेस प्रेस कॉफ्रेंस से लेकर हॉलीवुड पर दिये करीना कपूर के बयान तक, कई खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं।

वहीं, 90 के दशक के मशहूर एक्टर गोविंदा हाल ही में विवादों में फंसते हुए नजर आए। बीते दिन ही कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि EOW 1000 करोड़ के पॉन्जी स्कैम के मामले में एक्टर से पूछताछ करने वाली है। लेकिन अब उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया दी है और इन खबरों को निराधार बताया है। गोविंदा ने मैनेजर ने कहा, “मीडिया में आधी-अधूरी खबर आई है और अभिनेता का इससे किसी भी तरह का लेना-देना नहीं है।”

दूसरी ओर, शाहरुख खान स्टारर जवान बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म आज (दसवें दिन) बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं को मिलाकर 450 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है।

ब्रेकर पर बाइक से उछलकर गिरी महिला, अस्पताल में तोड़ा दम, लिफ्ट लेकर लौट रही थी घर

हरियाणा के रोहतक में दिल्ली बाईपास रोड पर जाट भवन के नजदीक ब्रेकर पर एक महिला बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरी। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

इस संबंध में सिविल लाइन थाने में बाइक चालक के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के गांव खतीरपुर निवासी जलेन्धर ने बताया कि वह परिवार सहित घनीपुरा में रहता है। उसकी पत्नी 35 वर्षीय मनीषा उर्फ लल्ली घरों में काम करती थी। गुरुवार को काम करने गई थी। वापस आते समय किसी अज्ञात बाइक सवार से लिफ्ट ले ली।

जाट भवन नजदीक बाइक चालक ने ब्रेकर के ऊपर से तेजगति से बाइक उछाल दी। इससे लल्ली नीचे गिर गई और उसके सिर में चोट आई। राहगीरों ने उसे निजी अस्पताल में दाखिल कराया, जहां उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग करने का मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

घर से निकला था काम से बाहर जाने की बात कहकर, मंदिर में मिली बाइक

झज्जर के लकड़िया गांव का एक व्यक्ति घर से काम जाने की बात कहकर निकला, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। व्यक्ति का शव बाबा स्टोलू नाथ मंदिर के पास नाले में पड़ा मिला हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल झज्जर में रखवा दिया हैं।

आज बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। वही परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की हैं। पुलिस ने केस दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी हैं।

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
लकड़िया गांव निवासी प्रकाश ने पुलिस में शिकायत दी हैं कि उसका भतीजा सचिन 13 सितम्बर की शाम के समय करीब तीन बजे घर से बाहर अपनी बाइक पर गया था। रात करीब 11.00 बजे सचिन की अपनी पत्नी सवीटी से बात हुई थी। सवीटी ने घर आने के लिए पूछा तो उसने कहा था कि मैंने मंदिर में मोटर साईकिल खडी है। एक चाबी मेरे पास है और दूसरी चाबी घर पर है। फोन पर दो-तीन लोगों की आवाज पीछे से सुनाई दे रही थी।

सचिन ने कहा था कि पापा घर से चाबी लेकर मोटर साईकिल को ले जाएंगे। उसके बाद उसका फोन नहीं मिला। यह सब बाते उसकी पुत्रवधु सवीटी ने मुझे बताई थी। हम रात को इंतजार करते रहे, लेकिन सचिन वापिस नहीं आया। इसके बाद 14 सितम्बर को सुबह करीब 5.00 बजे उसका भाई नरेश मन्दिर से मोटरसाईकिल ले गया था। उसके बाद हम अब तक सचिन की तलाश अपने तौर पर करते रहे, लेकिन कोई पता नहीं लगा था।

इसके बाद उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि सचिन की लाश बाबा स्टोलु नाथ मन्दिर के पास नाले के अन्दर पानी में पडी हुई है, जिस पर सूचना पाकर पुलिस मौको पर पहुंची, जहां पर उसने सचिन की लाश की शनाखत की। उसने आशंका जाहिर की कि किसी अज्ञात लोगों ने सचिन की हत्या करके लाश को नाले मे डाला हैं। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज़ कर लिया हैं।