Friday , October 25 2024

Editor

राजकुमार हिरानी के साथ दिखे संजय दत्त और अरशद वारसी, बनने जा रही है मुन्ना भाई 3 ?

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और अरशद वारसी को एक साथ देखना फैंस के लिए किसी मसाले से कम नहीं होता है. ये जोड़ी फिल्म मुन्ना भाई MBBS के बाद से लोगों की फेवरेट हैं. मुन्ना भाई और सर्किट की कॉमेडी देख दर्शक खुद को हंसने से रोक नहीं पाते हैं. डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने लोगों के जहन पर गहरी छाप छोड़ी थी. ये एक ब्लॉकबस्टर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी.

जो लोग मुन्ना भाई और सर्किट को फिर से एक साथ देखना चाहते थे, उनके लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि ये जोड़ी ने एक बार फिर राजकुमार हिरानी के साथ काम कर रही है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में संजय दत्त पूरी तरह से मुन्ना भाई वाले गेटअप में नजर आ रहे हैं. संजय दत्त डायरेक्टर के साथ एक अस्पताल के सेट में एंट्री करते हैं. तभी ठीक पीछे से अरशद वारसी सर्किट के लुक में आते हैं.

अरशद और संजय एक दूसरे को गले लगाते हैं और कहते हैं कि हम वापस आ गए हैं. वहीं पीछे खजे राजकुमार हिरानी दोनों की इस मुलाकात को देख मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड को देखकर ऐसा लगता है कि किसी चीज की शूटिंग जारी है. इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं. लोग लगातार कमेंट के जरिए सवाल कर रहे हैं कि क्या मुन्ना भाई 3 बन रही है. माना जा रहा है कि ये जोड़ी फिल्म के तीसरे पार्ट के साथ आ रही है.

बता दें, मुन्ना भाई एमबीबीएस साल 2003 में आई थी. इस फिल्म में संजय के पिता सुनील दत्त के साथ ग्रेसी सिंह, बोमन ईरानी और जिमी शेरगिल भी थे. मशहूर फ्रेंचाइजी में विद्या बालन, बोमन ईरानी, ​​दीया मिर्जा और दिलीप प्रभावलकर के साथ लगे रहो मुन्ना भाई साल 2006 में सीक्वल के साथ लौटी थी. अब दर्शकों को मुन्ना भाई 3 का बेसब्री से इंतजार है.

अपनी करियर यात्रा पर बोलीं मृणाल ठाकुर,’आज मैं जहां हूं, अभिनय के प्रति अपनी भूख के कारण हूं.

मृणाल ठाकुर ने वर्ष 2018 में फिल्म ‘लव सोनिया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘सुपर 30’ और ‘बाटला हाउस’ जैसी फिल्मों में भी काम किया।

फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले मृणाल ने छोटे पर्दे पर भी काफी काम किया। बॉलीवुड के बाद बीते वर्ष मृणाल ने फिल्म ‘सीता रामम’ से तेलुगु सिनेमा में भी कदम बढ़ाए। इसमें उन्होंने दुलकीर सलमान और रश्मिका मंदाना संग स्क्रीन शेयर की। एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में पांच साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर वह अपनी करियर यात्रा पर नजर डालती नजर आईं।

सिनेमा की दुनिया में अपने पांच साल के सफर में मृणाल ने सफलता और असफलता दोनों का स्वाद चखा है। हालांकि, असफलता ने कभी उन्हें निराश नहीं किया। मृणाल का कहना है कि असफलता ने उन्हें खुद को और मजबूत बनाने और कठिन मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। अभिनेत्री का कहना है कि अभी काफी कुछ हासिल करना बाकी है।

मृणाल ने आगे कहा कि अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए वह अपने किरदारों के साथ नए प्रयोग करने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस का कहना है, ‘सिनेमा की दुनिया का हिस्सा बनने के लिए कई भाषाएं हैं, कई शैली हैं जो मुझे उत्साहित करती हैं। मैं किरदारों के साथ प्रयोग करने और फिल्मों की दुनिया में पूरी तरह रमने के लिए तैयार हूं। अगर बतौर कलाकार आपके अंदर नए चैलेंज लेने की भूख नहीं है तो आपका करियर यहां बहुत जल्दी ठहर जाएगा’।

बच्चों संग घूमना है बीच पर तो इन समुद्र तटों पर जाने का बनाएं प्लान

बच्चों को कहीं घुमाने ले जाना चाहते हैं तो बीच एक बेहतर विकल्प हो सकता है। समुद्र के किनारे बच्चों को बहुत आनंद आएगा। समुद्र की उठती लहरों के पास रेत का घर बनाना, या पानी में खेलना बच्चो को पसंद आ सकता है। हालांकि बच्चों के साथ समुद्र किनारे मस्ती करना मजेदार तो होता है, पर कुछ चिंतापूर्ण भी होता है। समुद्र किनारे यानी बीच पर खेलने, पानी में उछलने कूदने का आनंद हर कोई लेना चाहता है लेकिन जब बच्चे साथ होते हैं तो अधिक सावधानी बरतने की जरूरत हो सकती है।

ऐसे में बेफिक्र होकर समुद्र तट पर बच्चों के साथ आनंद उठाने के लिए ऐसे बीच का चयन करें तो बच्चों के लिए सुरक्षित हो। यहां आपको बच्चों के लिए सुरक्षित और मजेदार अनुभव कराने वाले समुद्री तटों के बारे में बताया जा रहा है।

महाबलीपुरम बीच, तमिलनाडु

तमिलनाडु में स्थित महाबलिपुरम बीच बच्चों के लिए बेहतर जगह है। इस बीच को ममल्लापुरम के नाम से भी जाना जाता है, जहां स्थानीय खानपान का लुत्फ उठा सकते है। यहां प्राचीन मंदिर है, जहां बच्चों को लेकर जा सकते हैं। वास्तुशिल्प और सुंदर दृश्यों का आनंद उठा सकते हैं। यहां स्थित एमजीएम डिज्नी वर्ल्ड बच्चों को काफी पसंद आएगा।

गणपतिपुले बीच, महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में गणपतिपुले बीच है। मुंबई से पांच घंटे की ड्राइव करके आप यहां पहुंच सकते हैं। यह जगह अपनी सीमा पर कुछ शांत तटों को समेटे हुए है। यह बच्चों के लिए भारत के सबसे अच्छे तटों में से एक है। यहां का शांत पानी बच्चों के लिए तैराकी का बेहतर स्थान है।

ओम बीच, गोकर्ण, कर्नाटक

कर्नाटक राज्य का गोकर्ण विदेशी समुद्र तटों और उनके सुंदर दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है। दुनियाभर से लोग परिवार और बच्चों के साथ यहां सुकून वाली छुट्टी मनाने के लिए आते हैं। गोकर्ण के ओम बीच पर वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं और बच्चों के साथ समुद्र किनारे फुटबॉल, क्रिकेट, पतंग उड़ाने व स्थानीय खाने का स्वाद ले सकते हैं ।

कॉलेजियम बीच, गोवा

गोवा अपनी असाधारण पार्टियों और नाइट लाइफ के लिए जाना जाता है। यहां के बीच पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं और लोग देश विदेश से गोवा घूमने आते हैं। आप बच्चों के साथ भी गोवा आ सकते हैं। दक्षिण गोवा का कॉलेजियम बच्चों के लिए अनुकूल समुद्र तट है, जहां वह मस्ती कर सकते हैं, पानी में छलांग लगा सकते हैं और नहा सकते हैं। इस बीच पर बोटिंग से लेकर क्रूज की सैर तक ढेर सारे मनोरंजक गतिविधियों का लुत्फ उठा सकते हैं। बच्चों को यहां डॉल्फिन देखने का मौका भी मिल सकता है।

आज का राशिफल; 15 सितम्बर 2023

मेष राशि:  
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको किसी नए काम की शुरुआत करने में कुछ समस्या आएगी, लेकिन बाद में उससे आप अच्छा लाभ अवश्य हासिल कर पाएंगे। आज आप यदि कोई धन उधार लेंगे, तो वह भी आपका आसानी से मिल जाएगा। विवाह में यदि कोई बाधा रही थी, तो वह बातचीत के जरिए समाप्त होगी। किसी नए भूमि वाहन आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा। जल्दबाजी में कोई काम ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
वृष राशिः  
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। पारिवारिक स्थितियां अनुकूल रहेंगी और सहकारिता में वृद्धि होगी। आप बड़ों का आदर और सम्मान बनाए रखेंगे। कार्यक्षेत्र में साथियों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आप अपने दिन का कुछ समय अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। परिवार में किसी सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है, जिससे बेवजह का लड़ाई झगड़ा पनप सकता है।
मिथुन राशि :  
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपनी वाणी और व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। परिवार में आप अनुशासन बनाए रखेंगे। आपको किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। जीवन स्तर में सुधार आएगा और आर्थिक तंगी को लेकर आप परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह समस्या भी दूर होगी। आपको किसी काम में बिना सोचे समझे निवेश करने से बचना होगा, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है और आपका धन किसी गलत योजना में लग सकता है।
कर्क राशि:  
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहने वाला है। व्यापार में सुधार आएगा। श्रेष्ठ कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग बचत योजनाओं पर अच्छा खासा ध्यान लगाएंगे और संवेदनशील मामलों में आप सावधानी बरतें। आपको किसी नए काम की शुरुआत करने से पहले बहुत ही सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
सिंह राशि:  
आज आपके अंदर त्याग और सहयोग की भावना बनी रहेगी और आप सभी का सम्मान करेंगे, लेकिन आप अपनी आय व्यय पर ध्यान दें और उसके लिए एक बजट बनाकर आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कामकाज में आप धैर्य दिखाते हुए आगे बढ़ें। बंधुओं से आपको लाभ मिलेगा। सबको जोड़ने के प्रयास आपके बेहतर रहेंगे। किसी सरकारी काम में आपको अच्छा लाभ मिलेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
कन्या राशि:  
आज का दिन आपके लिए आय के नए स्रोत लेकर आएगा। कारोबार में आपको अपने कामों पर फोकस बनाएं रखना होगा और सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। आप आवश्यक कार्य पर पूरा फोकस बनाएं रखें और आपकी कुछ लंबे समय से रुकी हुई योजनाएं पूरी हो सकती है। आपको अपने विरोधियों से बातचीत बहुत ही देखभाल कर करनी होगी। आपके काम में यदि कुछ अवरोध आ रहे थे, तो वह भी दूर होंगे।
तुला राशिः  
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं की खरीदारी पर आज काफी धन व्यय करेंगे और कला कौशल में सुधार आएगा। आपकी किसी इच्छा के पूर्ति होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपके घर में आप कुछ समय आनंदमय व्यतीत करेंगे और शासन प्रशासन का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। व्यापार में आपको अच्छी सफलता मिलेगी। आप किसी योजना को लेकर परिवार के सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं।
वृश्चिक राशिः  
आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपका कोई लक्ष्य आसानी से पूरा होगा और करियर में चल रही समस्याओं को लेकर आप निर्णय ले सकते हैं। आप यदि किसी काम में समर्थन करेंगे, तो वरिष्ठ सदस्यों का आपके सहयोग भरपूर मात्रा में मिलेगा। पुण्य कार्यों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा और मित्रों का साथ घूमने फिरने जा सकते हैं। घर में आज किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। महत्वपूर्ण कार्यों में परिजनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। कारोबार में आपको अनुशासन बनाए रखना होगा। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को यदि आपने नजरअंदाज किया, तो आपको कोई समस्या हो सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आप परिवार के सदस्यों को किसी पिकनिक आदि पर लेकर जाने की योजना बना सकते हैं। आपके कुछ विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा।
मकर राशिः  
आज का दिन दांपत्य जीवन जी रहे लोगों के लिए सुखमय रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ आप कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाने की योजना बना सकते हैं और परिवार में यदि आपने किसी से कोई वादा किया था, तो उसे समय रहते पूरा करेंगे। मित्रों का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा और आप अपने कार्यों में आप सक्रिय रहेंगे, तभी उन्हें समय से पूरा कर सकेंगे। कुछ महत्वपूर्ण मामलों में आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है।
कुंभ राशिः 
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। भगवान के प्रति आस्था और विश्वास बनाए रखेंगे। लेनदेन के मामले में आपको सावधानी बरतनी होगी और अपने कामों में बेहतर प्रर्दशन करेंगे। मेहनत और लगन से काम करके आप लोगों को हैरान करेंगे। साझेदारी में किसी काम को करने से आपको अच्छा लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को आपको नजर अंदाज नहीं करना है, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपने करीबियों पर भरोसा बनाए रखें।
मीन राशिः  
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके अंदर बना रहेगा। सरकारी काम में उसके नीति और नियमों का पूरा पालन करेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी। व्यक्तिगत प्रयासों पर आपका प्रभाव रहेगा।

इसरो को बधाई, ये बहुत रोमांचक था; गूगल ने भारत के चंद्रयान-3 अभियान की सफलता विशेष ”डूडल” के साथ मनाई

चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग कराना अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। लेकिन इस दिन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने जमीन पर भी एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।

YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने के मामले में इसरो ने रिकॉर्ड बना डाला है। अब यूट्यूब प्रमुख ने भी भारतीय स्पेस एजेंसी को बधाई देते हुए इस उपलब्धि को ‘अविश्वसनीय’ बताया है।

यूट्यूब प्रमुख नील मोहन ने चंद्रयान-3 के प्रक्षेपण के साथ स्ट्रीमिंग रिकॉर्ड स्थापित करने वाले इसरो को बधाई दी है। तीन दिन पहले पहले एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में, यूट्यूब इंडिया ने कहा था कि 23 अगस्त को चंद्रमा पर चंद्रयान -3 की सॉफ्ट लैंडिंग की लाइव स्ट्रीम को 80 लाख (8 मिलियन) से अधिक यूजर्स ने देखा, जिससे यह विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो बन गया। इसने लिखा, ”जिसने हमें आश्चर्यचकित कर दिया: भारत चंद्रमा पर उतरा!” यूट्यूब इंडिया के ट्वीट को क्वोट करते हुए भारतीय मूल के नील मोहन ने लिखा, “यह देखना बहुत रोमांचक था। इसरो की पूरी टीम को बधाई। 8 मिलियन दर्शक अविश्वसनीय है!”

यूट्यूब ने लॉन्च के दिन की 16-सेकंड की क्लिप शेयर की है। इसमें इसरो कंट्रोल रूम का रोमांचक दृश्य दिखाया गया है। पिछले महीने अपनी सफल सॉफ्ट लैंडिंग के बाद से चंद्रयान-3 लैंडर वर्तमान में चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास है। चंद्रयान-3 लैंडर मॉड्यूल के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक उतरने के साथ ही भारत ने एक बड़ी छलांग लगाई, जिससे वह यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाला पहला देश बन गया।

गूगल ने भारत के चंद्रयान-3 अभियान की सफलता विशेष ”डूडल” के साथ मनाई

चंद्रयान-3 के लॉन्चिंग के अगले दिन सर्च इंजन कंपनी गूगल ने चंद्रयान-3 मिशन की भारत की सफलता को विशेष ‘डूडल’ के साथ मनाया। भारत की इस ऐतिहासिक सफलता पर गूगल ने विशेष ‘डूडल’ जारी किया है और लिखा है, ”चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहली लैंडिंग की खुशी”। इस डूडल में गूगल के अंग्रेजी अक्षरों जी, ओ, ओ, जी, एल और ई को टिमटिमाते सितारों के बीच बाहरी अंतरिक्ष में तैरते दिखाया गया है। इसमें दूसरे ‘ओ’ को चांद का रूप दिया गया है। इस डूडल में एक अंतरिक्षयान को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ करते भी दिखाया गया है।

एसबीआई का एटीएम तोड़ते दो चोर रंगेहाथ गिरफ्तार

पुलिस ने चिरैया बस स्टैंड के समीप स्थित एसबीआई के एटीएम को तोड़कर रुपये चुराने आए दो चोरों को चिरैया थाने की रात्रि गश्ती टीम ने पकड़ा है। पकड़े गये दोनों चोर सहोदर भाई हैं।

जिसकी पहचान थाना क्षेत्र मदिलवा गांव निवासी जियालाल राय के पुत्र कुंदन कुमार (21) व चंदन कुमार (19) के रूप में हुई है। दोनों एक बाइक पर सवार होकर रात के करीब बारह बजे चोरी करने आये थे।

बताया गया कि दोनों एटीएम का शटर काट करअंदर से शटर गिराकर कर मोबाइल फोन की रोशनी में एटीएम को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे।इसी बीच पुलिस की गश्ती टीम उक्त चौक पर पहुंची तो देर रात में खटखट की आवाज सुन पुलिस एसबीआई की एटीएम के पास पहुंची तो ताला खुला हुआ देख कर आशंका बढ़ गई। जब शटर उठाकर देखा तो दोनो को अंदर संदेहास्पद स्थिति में रंगेहाथ पकड़ा गया।

उक्त जानकारी देते सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि इस दौरान जांच में पाया गया कि उक्त चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर काला पॉलिथीन बांध दिया था। ताकि कैमरे में उसकी तस्वीर कैद न हो सके,पकड़े गए चोर के पास से खंती, दो मोबाइल फोन, एक अपाची बाइक व 1790 रुपये नगद बरामद किया गया है।इस मामले में चिरैया थाना में कांड दर्ज कर अग्रेतर कारवाई किया जा रहा है।

घरवाले समझते रहे कि पिता की बीमारी होगी वजह, लेकिन इंस्टाग्राम की चैटिंग ने खोला राज

खंडवा जिले के एक गांव में दलित नाबालिग युवती की आत्महत्या को पहले पारिवारिक कारण समझकर परिवार ने दरकिनार कर दिया था. लेकिन जब उसके मोबाइल फोन को खंगाला गया तो आत्महत्या राज खुला.

उस युवती को गांव का ही एक पुजारी परेशान कर रहा था और लगातार धमकियां दे रहा था. यह युवती के मोबाइल के चैटिंग से पता चला. इसके बाद परिजन एसपी के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. पुजारी के खिलाफ न केवल आपराधिक प्रकरण दर्ज हुआ, बल्कि उसे गिरफ़्तार कर जेल भी भेज दिया गया है.

मामला पिपलोद थाना इलाके के एक गांव का है. जहां 29 अगस्त को 16 साल की दलित बेटी ने अपने ही घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पिता की लगातार तबीयत खराब होने की वजह से पूरा परिवार मानसिक तनाव में था. परिजनों को लगा कि बेटी ने इसी वजह से आत्महत्या की होगी. जीवन लीला समाप्त करने के पहले युवती ने न तो अपनी परेशानी किसी को बताई और न ही कोई सुसाइड नोट ही छोड़कर गई.

दो दिन बाद जब मृतका का मोबाइल चेक किया तो इंस्टाग्राम पर गांव के ही पुजारी पवित्र सिटोके से चैटिंग सामने आई. इस चेटिंग में पुजारी अश्लील गालियां देते हुए नाबालिग को धमका रहा था. परिजनों का कहना है कि पुजारी की धमकी और उकसाने की वजह से ही बेटी तनाव में थी और उसने आत्महत्या कर ली.

संबंधित पिपलोद थाने में पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया था. परिजनों ने जब पुलिस को आरोपी का नाम और उसकी सोशल मीडिया चैटिंग बताई, तब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद वे अपनी शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंचे.

पीड़ित पिता ने बताया, ”मेरी बेटी ने 29 अगस्त को आत्महत्या कर ली थी. रिपोर्ट लिखाने हम पिपलोद थाना गए थे लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसलिए हम एसपी साहब से मिलने आए. दरअसल, हमने बेटी की मौके के 2 दिन बाद मोबाइल चेक किया तो पता चला कि मंदिर के पुजारी पवित्र सिटोके ने उसे बहुत धमकाया था. गाली-गलौज की और कहा कि तेरी उल्टी गिनती चालू हो गई है. उसने इतना धमकाया कि बेटी को सोचने-समझने का मौका ही नहीं दिया. हमने सभी बात थाने पर भी बताई. लेकिन पुलिसवाले कह रहे थे कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करेंगे. पीएम रिपोर्ट पता नहीं कितने महीने में आएगी, तब तक आरोपी बाहर घूमता रहेगा? हमें बेटी ने कभी अपनी कोई परेशानी नहीं बताई. उसकी चैटिंग को सबूत के रूप में हमने पुलिस को दिया है.

खंडवा एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने बताया, एक नाबालिग युवती ने सुसाइड किया है. उसके परिजनों ने आकर यह बताया कि पहले तो उनकी जानकारी में यह बात नहीं थी. लेकिन जब लड़की के मोबाइल को देखा तो उसमें कुछ इस तरह की बात सामने आईं. तत्काल थाना प्रभारी को इसमें प्रकरण दर्ज़ करके आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर चालान पेश करने के निर्देश दिए हैं.

आरोपी गांव का पुजारी था. पंडिताई करता था और नाम भी उसका पवित्र सिटोके था लेकिन उसकी हरकतें अपवित्र थीं. बदमाशों की तरह उसका आचरण था. उसने अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर रखी हैं, जिनमें आरोपी हाथ में बंदूक थामे दिख रहा है.

मृतका के परिजनों ने एसपी को बताया कि आरोपी पवित्र सिटोके की इंस्टाग्राम पर चैटिंग में अश्लील वार्तालाप किया है. इंस्टाग्राम पर आरोपी ने हथियारों के साथ भी फोटो भी डाली हुई है.

इस गेमिंग कंपनी के शेयर में गर्मी, क्या आपके पास है स्टॉक

इस साल 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा और हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में 10 स्थानों पर खेला जाएगा।

भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता किसी भी अन्य देश से बेजोड़ है और यहां क्रिकेट प्रशंसकों की संख्या सबसे ज्यादा है। फुटबॉल के बाद क्रिकेट अब दुनिया का दूसरा सबसे लोकप्रिय खेल है (अनुमानतः 3.5 अरब प्रशंसक)। दूसरी ओर निवेश के दृष्टिकोण से इन आगामी विश्व कप मैचों से बहुत सारी भारतीय कंपनियों और उनके बिजनेस को फायदा होने वाला है। ऐसे में आप ऐसी कंपनियों के शेयरों पर दांव लगा सकते हैं।

नजारा पर रखें नजर, वर्ल्ड कप दिलाएगा तगड़ा मुनाफा

टीवी के अलावा ओटीटी पर भी आईसीसी वर्ल्ड कप का प्रसारण होगा। प्रसारण से जुड़ी कंपनियों के साथ ही आप नजारा टेक्नोलॉजीज पर दांव लगा सकते हैं। क्योंकि, जब ऑनलाइन गेमिंग की बात आती है तो Nazara ने अपने प्रसिद्ध आईपी के साथ एक बेंचमार्क स्थापित किया है।

अगर नजारा टेक्नालाजीज के शेयर प्राइस हिस्ट्री बात करें तो पिछले छह महीने में 66 फीसद से अधिक रिटर्न दे चुका है। जबकि, इस साल अब तक इसने 35 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। अक्टूबर 2021 में यह स्टॉक 1561 रुपये पर पहुंच गया था। इस लिहाज से अभी यह स्टॉक करीब 45 फीसद कम दाम पर उपलब्ध है। इसका 52 हफ्ते का हाई 929.05 रुपये और लो 480.35 रुपये है।

कंपनी के पास किडोपिया, एनिमल जैम और वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप सहित कई आईपी हैं। यह भारत, अफ्रीका और उत्तरी अमेरिका के यूजर्स के लिए इंटरैक्टिव गेमिंग, ई-स्पोर्ट्स, एडटेक और गेमिफाइड प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करता है। ई-स्पोर्ट्स, जो कि इलेक्ट्रॉनिक स्पोर्ट्स व्यूअरशिप है। इसने प्रमुख स्पोर्ट्स लीगों को पीछे छोड़ दिया है।

: ICC World Cup: जहां होना है भारत-पाकिस्ता का मैच, वहां एक रात का होटल का किराया 50,000 रुपये पहुंचा

बढ़ते स्मार्ट फोन और डेटा पहुंच के साथ भारत में गेमिंग मेगाट्रेंड अभी शुरू हो रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि सबसे बड़ा अवसर ऑनलाइन गेमिंग उद्योग में है और नजारा टेक्नोलॉजीज इस उद्योग में एकमात्र लिस्टेड खिलाड़ी है, जिसके पास एक बड़ा बाजार है। फेडरेशन ऑफ इंडियन फैंटेसी स्पोर्ट्स (एफआईएफएस) के अनुसार, ऑनलाइन गेमिंग के लिए बाजार का आकार वित्त वर्ष 2011 में ₹346 बिलियन से बढ़कर वित्त वर्ष 2015 तक अनुमानित ₹1.65 ट्रिलियन तक पहुंचने का अनुमान है।

वित्तीय स्थिति की बात करें तो Nazara ने हाल ही में अपने Q1 के नतीजे पोस्ट किए हैं, जिसमें साल-दर-साल आधार पर शुद्ध बिक्री में 14% की वृद्धि के साथ शुद्ध लाभ 31% अधिक है। कंपनी आने वाले महीनों में कुल मिलाकर ₹7.5 बिलियन तक फंड जुटाने की योजना बना रही है। बाजार विशेषज्ञों को बस इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्रिकेट विश्व कप 2023 से पहले आने वाले हफ्तों में नजारा क्या पेशकश लेकर आता है।

मध्‍यप्रदेश टंट्या मामा आर्थिक कल्‍याण योजना, जानिए कैसे करें आवेदन

प्रदेश सरकार अनुसूचित जनजाति वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए टंट्या मामा आर्थिक कल्‍याण योजना चला रही है। इस योजना के तहत सरकार ऐसे लोग कम पैसे में खुद का कारोबार शुरू करना चाहते है उनको कम ब्याज दरों में लोन मुहैया कराती है तो फिर आइए जानते हैं सरकार की इस योजना के बारे में सारी डिटेल।

इस योजना का लाभ

इस योजना के तहत सरकार अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को कम ब्‍याज पर लोन मुहैया कराती है। सरकार की तरफ से सभी प्रकार के स्वरोजगार हेतु रु 10,000 रु से 1 लाख रु तक की वित्‍तीय सहायता दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत बैंक से टर्म तथा वर्किंग कैपिटल लोन पर सालाना 7 फीसदी की दर से 5 सालों के लिए नियमित ऋण भुगतान की शर्त पर अनुदान दिया जाएगा।

इस योजना की पात्रता

इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक का अनुसूचित जन जाति वर्ग का होना अनिवार्य है। इसके साथ ही आवेदक का एमपी का होना जरूरी है। इस योजना में आवेदन करने के लिए आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य होना बेहद जरूरी है।

किन दस्तावेजों की होगी जरूरत

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, प्राजेक्‍ट का कोटेशन, किरायानामा, बैंक का पासबुक, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ, समग्र आईडी, प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेज होना बेहद जरूरी है।

कैसे करें आवेदन

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यह पर आपको प्रोफाइल बनाएं वाले विकल पर ना होगा। इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा। इसमें आपको सभी जानकारियों को भरकर नेक्स्ट बटन पर ना होगा।

इसके बाद कंफर्म प्रोफाइल डिटेल्‍स पेज ओपन होगा इसमें आपको जन्‍मतिथि तथा मोबाइल नंबर पुन: भरकर प्रोफाइल बनायें बटन पर ना होगा। इसके बाद आपको आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको लॉगिन हो जायेंगे।

लॉगिन होने के बाद आपको नए पेज पर आपका प्रोफाइल डेशबोर्ड दिखेगा। अब आपको आधार ई-केवाईसी कर लेना है। इसके बाद आपको लोन के लिए आवेदन करें वाले विकल्प पर ना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इसमें लोन के लिए नवीन आवेदन करें विकल्प पर ना होगा।

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इसमें आपकी सहमति के लिए एक चेक बॉक्‍स पर ने के बाद सेव एंड नेक्स्ट बटन पर ना होगा।

अब इसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा। इसमें आपको योजना का प्रकार का चयन करना होगा और आपके बैंक की जानकारी को भरकर सेव एंड नेक्स्ट बटन पर ना होगा।

असल जिंदगी में काफी मजाकिया हैं जया बच्चन! करण जौहर ने किया खुलासा

जया बच्चन बीते दिनों करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आईं। इस फिल्म में जया गुस्सैल दादी के किरदार में देखी गईं। अभिनेत्री के किरदार वाला लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।

फिल्म देखने के बाद कुछ यूजर्स ने कहा कि जया बच्चन ने इस फिल्म में अपना रियल कैरेक्टर प्ले किया है। गौरतलब है कि अक्सर जया बच्चन को मीडिया के सामने अक्सर गुस्सा होते देखा जाता है, इसलिए वास्तविक जीवन में भी उनकी छवि गुस्सैल वाली बन गई है। इसके विपरीत करण जौहर ने खुलासा किया है कि जया रियल लाइफ में काफी मजाकिया हैं।

रियल लाइफ में कैसी हैं जया?
हाल ही में एक वेबसाइट संग बातचीत में करण जौहर ने इस फिल्म के जरिए अपने कमबैक पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने जया बच्चन के किरदार और उनके वास्तविक जीवन के स्वभाव का भी जिक्र किया। मालूम हो कि फिल्म में जया बच्चन ने धनलक्ष्मी रंधावा का रोल निभाया है, जो काफी सख्त और गुस्सैल दादी हैं और किसी से ‘ना’ सुनना पसंद नहीं करतीं।
करण ने की तारीफ
करण जौहर ने बातचीत में जया बच्चन के असल जीवन के व्यक्तित्व की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जया जी बिल्कुल वैसी नहीं हैं, जैसा लोग उन्हें लेकर सोचते हैं। हकीकत तो ये है कि सेट पर वह क्रू की पसंदीदा शख्सियत थीं। करण ने कहा, ‘अगर आप मेरे क्रू से पूछते कि सेट पर आपका फेवरेट इंसान कौन है? तो वे जया बच्चन का नाम लेते। वह इस तरह की नहीं हैं। वह धनलक्ष्मी जैसी नहीं हैं।’
रणवीर सिंह ने भी की थी तारीफ
इससे पहले धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में रणवीर सिंह भी जया बच्चन की तारीफ करते नजर आए थे। उन्होंने कहा था, ‘जया बच्चन के पास वह अधिकार हैं। जब वह सेट पर होती हैं तो हर कोई एलर्ट रहता।’ बता दें कि ‘रॉकी और रानी’ एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने लीड रोल अदा किया। उनके अलावा धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी नजर आए।