Friday , October 25 2024

Editor

शाहरुख खान की ‘जवान’ के मुरीद हुए वरुण धवन, किंग खान की फिल्म को लेकर कही यह बात

सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जवान’ की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं। किंग खान की यह फिल्म कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही हैं।

फिल्म में साउथ की हसीना नयनतारा और विजय सेतुपति भी अहम किरदार में हैं। एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

वरुण धवन को पसंद आई जवान
एसएस राजामौली, महेश बाबू, महेश भट्ट, सोनी राजदान, रितेश देशमुख और कई अन्य सेलेब्स के बाद, वरुण धवन ने जवान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में, वरुण ने शाहरुख खान की फिल्म देखी और उन्होंने एक्स पर इसके बारे में अपने विचार साझा किए। बुधवार को, वरुण ने ट्वीट किया, “#जवान ब्लॉकबस्टर फिल्म है। @iamsrk एक अभिनेता और सुपरस्टार के रूप में काम करते हैं। मुझे बहुत मजा आया। जैसा एक कैंडी स्टोर में बच्चा। @Atlee_dir सर ने फिल्म को खूबसूरती से निष्पादित किया गया, अन्ना क्या बात है सर, सुपर स्टफ।”

शाहरुख ने कही यह बात
उनके ट्वीट पर शाहरुख खान ने रिएक्ट किया और उन्हें अनोखा जवाब दिया। शाहरुख ने लिखा, “धन्यवाद मेरे दोस्त!!! एक कैंडी स्टोर में बच्चा तुम्हें वर्णन करने का एक अच्छा तरीका है… हा हा!!! प्यार, स्वास्थ्य और हमेशा शुभकामनाएं।”

बॉक्स ऑफिस पर जवान बना रही नए निशान
एटली की इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ-साथ प्रियामणि, लहर खान, सान्या मल्होत्रा और आलिया कुरैशी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सात सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सातवें दिन 368.38 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।

रिंकू सिंह ने फिर जीता दिल, 180 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से ठोके रन, साथी ने मचाया कोहराम

यूपी टी20 लीग (UPT20 League) का 29वां मैच 13 सितंबर को मेरठ मेवरिक्स (Meerut Mavericks) और लखनऊ फालकन्स (Lucknow Falcons) के बीच खेला गया. इस मैच में एक बार फिर मेरठ मेवरिक्स जीतने में कामयाब रही.

उन्होंने लखनऊ फालकन्स को 91 रनों से हराया. इस मैच में रिंकू सिंह के साथ-साथ उनके एक साथी का भी तूफान देखने को मिला, जिन्होंने अपनी पारी के दौरान कुल 84 रन बनाए. लखनऊ की टीम चेज करते हुए 102 रन ही बनी सकी.

दरअसल, हम बात कर रहे माधव कौशिक के बारे में, जो रिंकू सिंह के दोस्त भी है. दोनों खिलाड़ी एक ही टीम के लिए खेलते हैं. मेरठ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए कारगर साबित हुआ. मेरठ के लिए ओपनिंग करने उतरे उवैश अहमद ने 44 रन बनाए. वही उनके साथ पार्थ जैन आए थे, जो सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए. तीसरे नंबर पर माधव कौशिक ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 52 गेंदों में कुल 84 रन बनाए. जिसमें 5 छक्के और 6 चौके शामिल थे.

ODI Ranking में नंबर 1 पर आने के लिए भारत को करने होंगे 2 काम, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका को भी देना होगा साथ

मैच में रिंकू सिंह भी पीछे नहीं रहे, जिस काम के लिए उनको रखा जाता है. वह उन्होंने पूरा किया. रिंकू ने चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए 184 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 1 चौका लगाया. इस तरह टीम का कुल स्कोर 20 ओवर में 193 रन पहुंचा. अब चेज करने की बारी लखनऊ की आई.

लखनऊ की टीम इस मुकाबले में पूरी तरह से फ्लॉप रही. वह 16वें ओवर में ही ऑल आउट हो गई. लखनऊ फालकन्स की ओर से कोई भी खिलाड़ी 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. सबसे अधिक रन उनकी टीम की तरफ से सत्यप्रकाश ने 24 बनाए. इस दौरान मेरठ की टीम के गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. कुलदीप कुमार, यश गर्ग, अभिनव तिवारी ने 3-3 विकेट चटकाए. इस तरह लखनऊ की टीम को इस मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. मेरठ की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है

PM मोदी का जोरदार स्वागत, जी20 समिट की सफलता पर धन्यवाद प्रस्ताव पास…

भाजपा ने जी20 शिखर सम्मेलन की ‘ऐतिहासिक और अभूतपूर्व सफलता’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए बुधवार को प्रस्ताव पारित किया। पार्टी की ओर से कहा गया कि समूह की भारत की अध्यक्षता को हमेशा ‘पीपुल्स जी20’ के रूप में देखा जाएगा।

प्रस्ताव में भाजपा संसदीय बोर्ड ने शिखर सम्मेलन में PM मोदी की ओर से दिखाए गए मजबूत नेतृत्व और अटूट प्रतिबद्धता का उल्लेख किया। इसमें कहा गया, ‘जी20 दिल्ली शिखर सम्मेलन भारत के कूटनीतिक इतिहास में महत्वपूर्ण अध्याय के रूप में जुड़ गया है। यह एक परिवर्तनकारी क्षण है, जिसके नजरिए से वैश्विक मंच पर अब हमारे राष्ट्र को देखा जाएगा।’

प्रस्ताव में कहा गया, ‘हम भाजपा कार्यकर्ता 9-10 सितंबर, 2023 को नई दिल्ली में आयोजित सफल जी20 शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार की गहरी सराहना करते हैं और उनका हार्दिक अभिनन्दन करते हैं।’ इसमें कहा गया कि इस सम्मेलन में हुई व्यापक वैश्विक भागीदारी को देखकर प्रसन्नता की अनुभूति हुई है। पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि यह सफलता अद्वितीय और अभूतपूर्व है जो भारत की क्षमताओं और दूरदर्शी दृष्टिकोण में विश्व के विश्वास की पुष्टि करती है। इससे भारत की क्षमता और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति दुनिया का विश्वास भी प्रमाणित हुआ है।

दुनिया को दिखाया विकास का मानव केंद्रित मॉडल
पार्टी ने कहा, ‘हम विगत वर्षों में अपनाए गए पारंपरिक जीडीपी केंद्रित विकास पथ से आगे बढ़ते हुए दुनिया को विकास का मानव केंद्रित मॉडल दिखाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हैं।’ पार्टी ने यह भी कहा कि स्थिरता, समावेश और समृद्धि पर जोर देने वाला यह मॉडल जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों के बीच गहराई से प्रतिध्वनित हुआ, जिसने मानवता की सामूहिक भलाई के लिए एक पुरोधा के रूप में भारत को प्रमुखता से स्थापित किया है।

इसमें कहा गया, ‘लोगों के प्रतिनिधि के रूप में हम अपने विश्वास में दृढ़ हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार विकास, सहयोग और वैश्विक नेतृत्व द्वारा चिह्नित मार्ग तैयार करेगा। यह एक विरासत तैयार करेगा जिसे भविष्य की पीढ़ियां आशा और सकारात्मकता के साथ देखेंगी।’ बयान में कहा गया है कि 60 से अधिक शहरों ने 200 बैठकों की मेजबानी की और 1.5 करोड़ लोगों की भागीदारी हुई। इस पहल ने यह सुनिश्चित किया कि हमारे लोगों की आवाज इन महत्वपूर्ण चर्चाओं में गूंजे, उन्हें जमीनी दृष्टिकोण और आकांक्षाओं के साथ प्रेरित किया जाए। भाजपा के प्रस्ताव में कहा गया है कि जी20 शिखर सम्मेलन ने दुनिया को कई मुद्दों पर एक साथ लाया, चाहे वह अर्थशास्त्र हो, भू-राजनीति हो या प्रौद्योगिकी हो।

इन जागरूकता संदेशों के जरिए अपनों को दें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

हिंदी बहुत ही प्रभावशाली और प्रेम से पूर्ण भाषा है। हिंदी महज भाषा नहीं, हिंदुस्तान का पहचान हैं। हिंदी को एक ऐसी महाभाषा कह सकते हैं, जो विदेशों में बसे हिंदी भाषी लोगों को आपस में जोड़ने का कार्य करती है। भले ही हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा नहीं मिला है, लेकिन यह भारत की राजभाषा है। हालांकि बदलते युग में हिंदी का महत्व कम होने लगी है। अंग्रेजी का चलन बढ़ने से भारत में हिंदी की उपयोगिता कम हो रही है, ऐसे में हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए प्रतिवर्ष भारत में राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है।

14 सितंबर यानी आज ही के दिन हर साल देश में हिंदी दिवस के तौर पर मनाते हैं। इस मौके पर हिंदी के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है और हिंदी बोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी भाषा की उपयोगिता से सभी को अवगत कराने और हिंदी को बढ़ावा देने के लिए सभी को खास संदेश भेजें। यहां से हिंदी दिवस के जागरूकता संदेश डाउनलोड करके अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को भेजकर प्रोत्साहित करें।

हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं,
हमारी पहचान भी है।
तो आइए हिंदी बोलें,
हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं।

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

आज का राशिफल; 14 सितम्बर 2023

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपका किसी बात को लेकर मन परेशान रहेगा और विरोधियों से आपको सावधानी बरतनी होगी। करियर को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो वह खत्म होगी। आपको अपने पिताजी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए सिरदर्द बनेगा। जीवनसाथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा। किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे। आपको बाहर के खान-पान से परहेज रखना होगा, नहीं तो कुछ मौसमी बीमारी आपको अपनी चपेट में ले सकती है। आपको यदि कोई लाभ का सौदा मिले, तो उसे जाने ना दें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहेगा। आप अपने बढ़ते खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे और आपका कोई प्रिय मित्र आपको धोखा दे सकता है जिसकी आपको उम्मीद भी नहीं थी। संतान की शिक्षा से संबंधित किसी काम को लेकर आप छोटी दूर की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको अक्समात लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है, इसलिए आप सावधानी बरतें। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए सिरदर्द बन सकता है, जिसे आपको समय रहते पूरा करना होगा।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको मन से अपने पूरे कामों पर ध्यान देना होगा और यदि आपको कोई सलाह या सुझाव दे, तो उस पर अमल करें। आपका किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। यदि आपको कोई घुटने में दर्द, पैर में दर्द आदि जैसी समस्या है, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। भाई बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा और आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको शीध्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी और आवेश में आकर कोई निर्णय न लें, नहीं तो समस्या हो सकती है। जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपके कुछ विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपको उनसे बचना होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग को प्रशस्त होंगे।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए आध्यात्मिक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपका पूजा पाठ में खूब मन लगेगा और शेयर मार्केट में यदि आपने धन का निवेश किया, तो इससे भविष्य में आपको अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा। आपका कोई काम आपके लिए खुशियां लेकर आ सकता है। परिवार में आप किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा ना करें, नहीं तो कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपको माताजी से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। परिवार में माहौल किसी बात को लेकर सामान्य रहेगा। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, लेकिन आपका कोई काम आपके लिए सर दर्द बनेगा, जिसके लिए आपको अपने किसी मित्र से मदद लेनी पड़ सकती है। आपको कुछ मौसमी बीमारी अपनी चपेट में ले सकती हैं, जिनसे आपको बचना होगा और एक अच्छी डाइट लेनी होगी।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आपको किसी बात को लेकर समस्या होगी, लेकिन आप अपने कामों को समय से पूरा करने की कोशिश करते रहेंगे, तभी वह पूरे हो पाएंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अत्यधिक मेहनत के बाद ही फल मिलेगा। माता-पिता से आप अपनी किसी पुरानी गलती के लिए माफी मांग सकते हैं, जिससे यदि रिश्ते में कुछ दूरियां आ गई थी, तो वह भी दूर होंगी। परिवार में लोगों को आपकी सोची समझी चालों को समझना होगा।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। कुछ योजनाओं से आज आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आप संतान को किसी नए कोर्स में दाखिला दिला सकते हैं और आपको अपने किसी परिजन की ओर से आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। यदि आपको कोई आंखों में दर्द या हाथ पैरों में दर्द या शरीर में दर्द आदि जैसी कोई समस्या सता रही है, तो वह भी दूर होगी। आपको बड़ों की बातों को सुनना व समझना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। परिवार के सदस्यों को कहीं घूमाने लेकर जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहेगा, लेकिन आप अपने किसी सहकर्मी से धन उधार लेने से बचे, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। अपने खान-पान में आप पौष्टिक भोजन शामिल करें, नहीं तो आपको कोई पेट संबंधित समस्या परेशान कर सकती है। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति होगी, लेकिन उन्हें उसमें कुछ असुविधा जरूर होगी।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक दिलाने वाला रहेगा। आपका मन प्रातः काल से आज किसी बात को लेकर अच्छा रहेगा और कार्यक्षेत्र में आपके किसी काम के पूरा न होने से आपके मन में समस्या बनी रहेगी। आपको आस पड़ोस में किसी वाद विवाद की स्थिति में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। आध्यात्म के कार्यों की ओर आपका रुझान रहेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको घर में परिवार के सदस्यों के व्यवहार को लेकर समस्या होगी, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ के चक्कर में किसी गलत काम को करने से बचना होगा और विरोधी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा। परिजनों की बात आपको बिना कारण ही सुननी पड़ सकती है। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। जीवनसाथी का सहयोगी आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा।

मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर और चूल्हा, सरकार ने किया ऐलान, जानें- कौन और कैसे उठा सकते हैं लाभ

सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन देने के लिए अनुदान जारी करने की मंजूरी दी. कैबिनेट बैठक में उज्ज्वला स्कीम में नए LPG कनेक्शन को मंजूरी मिल गई है.
स्कीम के तहत 1,650 करोड़ रुपये की सब्सिडी मंजूर हुई है. आपको बता दें कि सरकार ने इससे पहली कैबिनेट बैठक में 33 करोड़ ग्राहकों के रसोई गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये तक घटा दिए थे. वहीं, उज्जवला स्कीम के तहत ग्राहकों को 400 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ता मिल रहा है. अब 75 लाख नए LPG कनेक्शन देने को मंजूरी दे दी गई है.
इस योजना की शुरुआत साल 2016 में हुई थी और देश की गरीब महिलाओं को धुएं से निजात दिलाने के लिए इसकी शुरुआत हुई. वर्तमान में योजना के साथ करीब 10 करोड़ परिवारों को जोड़ा जा चुका है. बता दें कि वर्तमान में उज्‍ज्‍वला के लाभार्थियों को 200 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. इस तरह, योजना पर मिलने वाली कुल छूट बढ़कर 400 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है.

किसे मिलता है सस्‍ता सिलेंडर

उज्‍ज्‍वला योजना के तहत सस्‍ते सिलेंडर का फायदा सिर्फ उसी को मिलता है, जो गरीबी रेखा के नीचे (BPL) जीवन यापन करते हैं. उज्‍ज्‍वला योजना के तहत रजिस्‍ट्रेशन कराने के लिए लाभार्थियों को अपना राशन कार्ड (BPL Card) भी अपलोड करना पड़ता है. बीपीएल कार्ड ऐसे परिवारों को ही मिलता है, जो गरीबी रेखा के नीचे हैं. भारत का ऐसा परिवार जिसकी सालाना इनकम 27 हजार रुपये से कम होती है, उसे ही गरीबी रेखा के नीचे रहने वाला कार्ड जारी किया जा सकता है.

क्या है पात्रता

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में आवेदन के लिए महिला की आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है. लाभार्थी परिवार के पास किसी भी गैस एजेंसी से कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन पहले से नहीं होना चाहिए. इस योजना का लाभ सामान्य गरीब, एससी, एसटी व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के परिवारों को दिया जाएगा.

जी20 में ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी दे सकते हैं ये बड़ा तोहफा

भारत की राजधानी नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित हुए जी20 शिखर सम्मेलन की चर्चा पूरी दुनिया में है। इस सम्मेलन की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग ने पूरी दिल्ली को सैन्य छावनी में तब्दील कर दिया था।

ऐसे में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने बिना थके दिन-रात कई दिनों तक सम्मेलन में ड्यूटी की थी। अब इन पुलिसकर्मियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक खास तोहफे का इंतजाम किया है।

ये होगा तोहफा
जी20 सम्मेलन की सफलता के बाद पीएम मोदी सम्मेलन की ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के साथ डिनर कर सकते हैं। रिपोर्ट की मानें तो, पीएम मोदी जी20 सम्मेलन बेहतरीन ड्यूटी देने वाले जवानों को मिलकर और उनके साथ डिनर कर के बधाई देने की तैयारी कर रहे हैं। इस बात की घोषणा जल्द ही की जा सकती है।

इस तारीख को डिनर
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 16 सितंबर को पुलिसकर्मियों के साथ डिनर कर सकते हैं। इस डिनर का आयोजन ITPO में किया जाएगा। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने हर जिले से उन पुलिसकर्मियों के नाम मांगे है जिन्होंने G-20 में बेहतरीन काम किया है। इस डिनर कार्यक्रम में करीब 450 पुलिसकर्मियों के शामिल होने की संभावना है।

सफल रहा आयोजन
भारत की राजधानी में आयोजित जी20 सम्मेलन को सफल माना जा रहा है। इस सम्मेलन में कई अहम मुद्दों पर सदस्य देशों के बीच सहमित बनी है। साथ ही सम्मेलन में भारत, पश्चिमी एशिया और यूरोप के बीच एक आर्थिक कॉरिडोर स्थापित करने के लिए ऐतिहासिक शुरुआत की गई है। इससे न केवल सभी देश आपस में जुड़ेंगे बल्कि एशिया, पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक सहयोग, ऊर्जा के विकास और डिजिटल कनेक्टिविटी को बल मिलेगा।

गणेश चतुर्थी से पहले सस्ता हुआ सोना, 4 महीने में 2,639 रुपये गिरे रेट, चेक कर लें आज का भाव

इस समय सोना-चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में अगर आप गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये अच्छा मौका है. एमसीएक्स (MCX) पर आज अक्टूबर डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत में 0.9 फीसदी की गिरावट आई है, वहीं एक किलो चांदी के रेट में 0.53 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है.

आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में सोने की कीमत कितनी हो गई है और आने वाले दिनों में कितनी हो सकती है?

कॉमेक्स पर आज सोने-चांदी की कीमत में मिला-जुला रुख देखने को मिला. सुबह के 10.11 बजे MCX पर अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ 58,575 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं चांदी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 71,552 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है.

: Ircon, IRFC, RVNL : 10-10 फीसदी तक गिरे रेलवे से जुड़े स्टॉक, अब आगे क्या? बन रहें या बेचकर भागें

4 महीने में 2,639 रुपये हुआ सस्ता

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद 4 महीने में सोने की कीमत 2,639 रुपये प्रति 10 ग्राम घट गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJE) के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 4 मई को सोना 61,464 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर था, जो मंगलवार को 59,007 रुपये रह गया. इस बीच चांदी की कीमत में 6,152 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई. IBJE के मुताबिक, 5 मई को चांदी 77,280 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर थी. अभी ये 71,128 रुपये प्रति किलो रह गई है.

साल के अंत तक 90,000 तक जा सकती है चांदी

IBJE देश के 14 प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के औसल भाव बताता है. विश्लेषकों का मानना है कि त्योहारों के बीच सोने-चांदी की कीमतों में तेजी लौट सकती है. केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार, कीमतें नीचे आने के बीच त्योहारों में माग बढ़ेगी. इसके चलते दिवाली तक सोना 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 78 से 80 हजार रुपये प्रति किलो तक जा सकती है. 2023 के अंत सोना 65,000 रुपये और चांदी 90,000 रुपये तक पहुंचने की संभावना है.

कम प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को ज्यादा कर्ज देंगे बैंक, राज्य सरकार और रिजर्व बैंक में बनी सहमति

गर्म होती धरती और पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए यूपी के बैंकों में ग्रीन फाइनेंस पर खास फोकस किया जाएगा। इसके तहत प्रदेश सरकार ने पर्यावरण को शून्य या न्यूनतम नुकसान पहुंचाने वाले उत्पादों और उद्योगों को प्राथमिकता पर ग्रीन लोन देने के निर्देश जारी किए हैं। ग्रीन लोन के ब्याज पर सब्सिडी को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) और सभी बैंक संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं। नाबार्ड इस साल के अंत तक करीब पांच हजार करोड़ का ग्रीन बॉन्ड लाने की तैयारी कर रहा है। इसका इस्तेमाल भी ग्रीन फाइनेंस में किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में ईको फ्रेंडली उद्योगों और उत्पादों पर ग्रीन लोन देने में अब बैंक उदारता दिखाएंगे। ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने में मददगार उत्पादों और उद्योगों को बढ़ावा देना इसका मकसद है। ग्रीन फाइनेंस के लोन शीर्ष प्राथमिकता पर जारी करने को लेकर शासन और आरबीआई में सहमति बनी है। नाबार्ड ने भी सभी बैंकों से आह्वान किया है कि ग्रीन फाइनेंस के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों, सौर ऊर्जा, पनबिजली, पवन चक्की, बायोगैस प्लांट और आर्गेनिक फार्मिंग के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोन बांटें जाएं।

श्रीरामजन्मभूमि पर खुदाई में प्राचीन मंदिर के मूर्तियों व स्तंभों केअवशेष मिले…

अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि स्थल की खुदाई की जा रही है। खुदाई में प्राचीन मंदिर के अवशेष और मूर्तियां प्राप्त हुई हैं। इसकी जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने ट्वीट कर दी। उन्होंने बताया कि खुदाई में अनेक मूर्तियां और स्तंभ मिले हैं। तस्वीरों में देखने पर ये मूर्तियां और स्तंभ काफी प्राचीन नजर आते हैं।

 

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। इसके साथ ही जनवरी 2024 में प्राण प्रतिष्ठा की भी तैयारी है। इसे लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 2019 में राम मंदिर को लेकर फैसला आने के बाद से राम नगरी लगातार चर्चा में हैं। इस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि श्री रामजन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। इस मंगल अवसर पर प्राप्त हुए प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले। सत्य कहां छिपता है!