Thursday , October 24 2024

Editor

सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर तीन गिरफ्तार, बीएमसी की गाड़ियों में की तोड़फोड़

मुंबई:  महाराष्ट्र के धारावी में अवैध मस्जिद को तोड़ने के विरोध के मामले में पुलिस ने रविवार को 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों पर दंगा भड़काने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सड़क अवरुद्ध करने का आरोप लगाया गया है। बीएमसी की ओर से शनिवार को एक मस्जिद के अवैध हिस्से पर तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई थी। भीड़ ने तोड़फोड़ का जोरदार विरोध किया था। इस दौरान भीड़ ने बीएमसी की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया और जमकर हंगामा किया।

मुंबई पुलिस ने कि घटनास्थल पर करीब 5 हजार लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। भीड़ में कई बाहरी लोग भी थे। पुलिस धारावी के बाहर से आए लोगों की पहचान कर रही है। जांच में पता चला है कि बीएमसी की तोड़फोड़ कार्रवाई के खिलाफ भीड़ को इकट्ठा करने के लिए भड़काऊ पोस्ट और वीडियो बनाए गए थे। इन पोस्ट और वीडियो को शुक्रवार रात से वायरल किया जाने लगा था। वहीं बीएमसी की कार्रवाई वाले दिन यानी शनिवार की सुबह धारावी में मस्जिद के इलाके में भारी भीड़ जुट गई थी, जिससे वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ। प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए थे। इसके बाद पुलिस की टीम आई और उन्हें समझाने की कोशिश की।

पुलिस मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात अपराधी राजा, बसपा नेता आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या में था शामिल

चेन्नई:तमिलनाडु के चेन्नई में एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को अक्कराई इलाके में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया। आरोपी को सीजिंग राजा के नाम से भी जाना जाता था। रविवार को पुलिस ने उसे बसपा नेता की हत्या के मामले में आंध्र प्रदेश से पकड़ा। पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास करने के दौरान उसे मार गिराया गया। यह मुठभेड़ उसे चेन्नई लाने के दौरान हुई। चेंगलपट्टू का रहने वाला राजा एक कुख्यात गैंगस्टर था। छोटे-मोटे अपराध कर उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा।

राजा पहले जाने माने व्यापारियों को धमकी देने, उनका अपहरण कर पैसे की मांग करने जैसे अपराधों में शामिल था। धीरे-धीरे वह अपराध की दुनिया में मशहूर होने लगा और फिर उसे अपराधों की ए-प्लस सूची में स्थान दिया गया। चेन्नई में यह एक हफ्ते के भीतर दूसरी और आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या के बाद तीसरी मुठभेड़ है। फिलहाल इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। राजा के खिलाफ 30 मामले दर्ज थे, जिसमें हत्या, हत्या की कोशिश, जबरन वसूली और अपहरण भी शामिल थे। उसके खिलाफ 33 मामले लंबित थे। बहुजन समाज पार्टी के नेता आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या में वह मुख्य आरोपियों में से एक था।

इससे पहले 18 सितंबर को मुठभेड़ में अपराधी कक्का थोप्पू बालाजी को चेन्नई के व्यासरपडी इलाके में मार गिराया गया था। वह 58 मामलों में आरोपी था, जिसमें से छह हत्या, 17 हत्या की कोशिश और एक नशीली दवाओं के कारोबार में शामिल होने का मामला था।

कब और कैसे हुई थी बसपा नेता की हत्या
बसपा नेता आर्मस्ट्रॉन्ग की 12 जुलाई को शाम सवा सात बजे उस समय हत्या कर दी गई, जब वह यहां पेरंबूर में बन रहे अपने घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान इस हमले में उनके साथ मौजूद चार लोग भी घायल हो गए थे। पुलिस कमिश्नर ने कहा था कि आर्मस्ट्रॉन्ग को उनके समर्थकों ने स्थानीय अस्पताल पहुंचाया था और बाद में वहां उनकी मौत हो गई। बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से पीड़िता को न्याय सुनिश्चित करने के लिए जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंपने का आग्रह किया था।

छोटे शहरों के लिए भी बनेगा मास्टर प्लान, रुकेगी भवन निर्माण में मनमानी, ये शहर आएंगे दायरे में

लखनऊ:एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के बाद सरकार अब 50 हजार से एक लाख की आबादी वाले 63 शहरों के लिए भी मास्टर प्लान तैयार कराने जा रही है। मास्टर प्लान लागू होने के बाद इन शहरों में भी महानगरों की तर्ज पर भू-उपयोग के आधार पर नक्शा पास किया जाएगा। इससे भवन निर्माण में मनमानी रुकेगी। इसको लेकर आवास विभाग में उच्च स्तर पर सहमति बन गई है।

दरअसल, मुख्यमंत्री ने बड़े शहरों की तरह छोटे शहरों का सुनियोजित विकास कराने और भवन निर्माण के मानक तैयार करने के दिए हैं। इसी कड़ी में आवास विभाग भवन निर्माण एवं विकास उपविधि तैयार करने जा रहा है। इस उपविधि को उन सभी शहरों में लागू किया जाएगा, जहां पर विकास प्राधिकरण नहीं हैं। यानी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत वाले शहरों में इसे लागू किया जाएगा। विभाग पहले चरण में अमृत योजना से जुड़े 59 शहरों के लिए मास्टर प्लान तैयार करा रहा है, जो अब पूरा होने वाला है। दूसरे चरण में 63 शहरों के लिए भी मास्टर प्लान तैयार कराने की तैयारी है। प्लान तैयार होने के बाद इसके मुताबिक ही भवन निर्माण की अनुमति दी जाएगी और नक्शा पास किया जाएगा।

रुकेगा अनियोजित विस्तार
छोटे शहरों में भवन बनाने के कोई मानक न होने से अवैध निर्माण बड़ी समस्या है। इससे शहरों का अनियोजित विस्तार भी हो रहा है। मॉडल विकास उपविधि के लागू न होने से लोग मनमाने तरीके से भवनों का निर्माण कराते जा रहे हैं। खास तौर पर सड़कों से सटी जमीन पर मानक के विपरीत बने आवासीय और व्यावसायिक भवन खतरे को बढ़ा रहे हैं। इसे देखते हुए उपविधि लागू करने की तैयारी है।

अभी बोर्ड स्तर से पास होता नक्शा
जिन शहरों में विकास प्राधिकरण नहीं हैं उन शहरों में नगर निकायों के बोर्ड के नियमानुसार नक्शा पास होता है। इसमें भू-उपयोग और तल पट क्षेत्र अनुपात (एफएआर) का कोई ख्याल नहीं रखा जाता है। ऐसे में बड़े नक्शे पास करने में जमकर मनमानी होती है।

सुल्तानपुर डकैती कांड के एक और बदमाश का एनकाउंटर; एक लाख के इनामी अनुज को एसटीएफ ने किया ढेर

उन्नाव:उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक ज्वेलर्स की दुकान में डकैती डालने वाले एक और बदमाश को एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया है। लखनऊ एसटीएफ की टीम की एक लाख के इनामी बदमाश अनुज प्रताप सिंह को ढेर कर दिया। अनुज का साथी फरार होने में कामयाब हो गया। यह मुठभेड़ यूपी के उन्नाव जिले में हुई है।

जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर डकैती के आरोपी अनुज प्रताप सिंह और उसके साथी के साथ लखनऊ की एसटीएफ की टीम की मुठभेड़ उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र मेंउन्नाव-रायबरेली हाईवे से पांच सौ मीटर दूर अचलगंज-कोल्हुआ मार्ग पर सोमवार सुबह हुई। गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा।

घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। यहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बदमाश की पहचान अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज सिंह के रूप में हुई है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुल्तानपुर आभूषण दुकान डकैती मामले का दूसरा आरोपी सोमवार को उन्नाव में उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स के साथ मुठभेड़ में मारा गया है। एसटीएफ ने पांच सितंबर को एक अन्य आरोपी मंगेश यादव को मार गिराया था, जिससे राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था और समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताया था।
अपर पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ एवं कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि उन्नाव के अचलगंज थाना इलाके में सुल्तानपुर में भारत ज्वैलर्स के यहां हुई डकैती से जुड़े बदमाशों की एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा।

‘देवरा’ का प्री रिलीज कार्यक्रम अचानक क्यों करना पड़ा रद्द? निर्माताओं ने माफी मांगते हुए बताई वजह

जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘ देवरा : पार्ट 1’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। 27 सितंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यही वजह है कि इन दिनों फिल्म का जोर शोर से प्रचार किया जा रहा है। इसी कड़ी में निर्माताओं ने कल (22 सितंबर) हैदराबाद में एक प्री-रिलीज इवेंट आयोजित किया था, लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें इस कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा।

फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कार्यक्रम को अचानक रद्द करने को लेकर सफाई भी दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “इस दिन का हम बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, क्योंकि हमने इस फिल्म पर वर्षों तक कड़ी मेहनत की है। हम इसका जश्न बड़े पैमाने पर मनाना चाहते थे, खासकर इसलिए, क्योंकि यह हमारे प्रिय मैन ऑफ मासेस एनटीआर की छह साल बाद पहली एकल रिलीज है।”

नोट में आगे लिखा है, “रिलीज से पहले का कार्यक्रम गणेश निमर्जनम के बहुत करीब निर्धारित किया गया था और इस तरह के बड़े पैमाने के आयोजनों के लिए आमतौर पर कम से कम एक सप्ताह की तैयारी की आवश्यकता होती है। इसके अलावा भारी बारिश ने पिछले कुछ दिनों में कई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं। आज भले ही बारिश नहीं हुई, लेकिन अगर हमने इसकी योजना बनाई होती, तो भी बाहरी कार्यक्रम के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं होतीं। हमारे सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद प्रशंसकों की भारी भीड़ बेकाबू हो गई और बैरिकेट टूट गए। सभी की सुरक्षा के लिए हमें कार्यक्रम को रद्द करने का कठोर निर्णय लेना पड़ा।”

निर्माताओं ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए प्रशंसकों को निराश करने के लिए माफी मांगी और कहा, “हम समझते हैं कि आप में से कई लोग अपने हीरो को देखने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से यात्रा करते हैं। हमें उम्मीद है कि सभी सुरक्षित हैं और सुरक्षित घर लौट गए हैं। हम असुविधा के लिए दिल की गहराई से क्षमा चाहते हैं और ऐसी स्थिति के लिए वास्तव में खेद व्यक्त करते हैं। आपकी समझ और समर्थन के लिए धन्यवाद। टीम देवरा।”

गौरतलब है कि क्षमता से अधिक भीड़ हो जाने की वजह से जूनियर एनटीआर को उनकी सुरक्षा के लिए कार्यक्रम स्थल छोड़ने की सलाह दी गई थी। कोरातल्ला शिवा के निर्देशन में बनी ‘देवरा: पार्ट 1’ में सैफ अली खान एक नकारात्मक भूमिका में दिखेंगे। फिल्म में श्रुति मराठे, प्रकाश राज, श्रीकांत, शाइन टॉम चाको और अन्य प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।

इम्तियाज अली ने इस बात के लिए की रणबीर कपूर की तारीफ, कहा- उनमें इन दो चीजों का है अद्भुत मिश्रण

इम्तियाज अली एक मशहूर बॉलीवुड निर्देशक हैं। उन्होंने कई यादगार और बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। उन्हें ‘जब वी मेट’, ‘रॉकस्टार’, ‘तमाशा’ आदि फिल्मों के लिए जाना जाता है। इम्तियाज ने अपने करियर के दौरान कई बॉलीवुड सितारों के साथ काम किया है। इस वजह से उन्हें अधिकतर सितारों की खूबियां और खामियों का पता है। उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर के साथ भी काम किया है। हाल में ही उन्होंने रणबीर कपूर की तारीफ की और कहा कि उनमें फिल्म निर्माण की समझ और शिल्प कला का अद्भुत मिश्रण है।

इम्तियाज ने रणबीर कपूर को बताया सहज कलाकार
बज्जूका इवेंट्स के साथ बातचीत के दौरान निर्माता-निर्देशक से एक दिलचस्प सवाल पूछा गया था। उनसे सवाल किया गया कि उनके हिसाब से बॉलीवुड का वो अभिनेता कौन है, जो अपने शिल्प कला में अद्भुत है और फिल्म निर्माण को भी अच्छे से समझता है, जो अली के निर्देशन में भी मददगार हो। इसका जवाब देते हुए उन्होंने रणबीर कपूर का नाम लिया। उन्होंने कहा,”रणबीर कपूर में दोनों चीजों का अच्छा मिश्रण हैं, तकनीक भी उनको दोनों चीजें सहज रूप से आती हैं।”

मुकेश छाबड़ा ने भी की थी तारीफ
इम्तियाज के अलावा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई हस्तियां रणबीर कपूर की तारीफ कर चुकी हैं। बीते दिनों पिंकविला के साथ एक विशेष इंटरव्यू में, प्रसिद्ध कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने भी अभिनेता की तारीफ की थी। उन्होंने रणबीर कपूर के बिना किसी आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के इंटरनेट के इस युग में स्टार होने के लिए तारीफ की थी। उन्होंने रणबीर को नंबर एक बताते हुए उनकी तारीफ की थी। मुकेश ने कहा, “मुझे लगता है कि रणबीर कपूर का जो आकर्षण है, उनकी फिल्म रिलीज होने पर जिस तरह लोग दीवाने हो जाते है और उनकी फिल्म के लिए इंतजार करते हैं, उस मामले में वो नंबर एक हैं।”

‘रामायण’ में कर रहे हैं काम
बताते चलें कि रणबीर कपूर ने साल 2007 में फिल्म ‘सांवरिया’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद से उन्होंने कई शानदार फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिल में जगह बनाई है। पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘एनिमल’ को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म में पहली बार दर्शकों को उनका एक्शन अवतार देखने को मिला था, जिसमें वो काफी सहज नजर आए थे। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। नितेश तिवारी निर्देशित इस फिल्म में वह साई पल्लवी और यश के साथ नजर आने वाले हैं।

आज का राशिफल: 23 सितम्बर 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचना होगा, नहीं तो कोई नुकसान हो सकता है। पारिवारिक बिजनेस में आपके परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा। धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हो सकते है। आप अपने कामों को सोच समझकर करें, नहीं तो उससे आपको नुकसान हो सकता है। पिताजी की सेहत को लेकर आप लापरवाही बिल्कुल न दिखाएं।
वृष राशिः 
आज आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, वह नौकरी में अच्छा नाम कमाएंगे। आप जीवनसाथी को लेकर कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। नौकरी में यदि आपको कुछ समस्याएं आ रही थी, तो आप बदलाव की योजना बना सकते हैं। आपको किसी पर भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। आप अपने घर की साज-सज्जा पर पूरा ध्यान देंगे।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझने लेकर आने वाला है, जिससे आपका मन परेशान रहेगा। आज विद्यार्थी किसी नए कोर्स में दाखिला ले सकते हैं, जिसमें वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपकी कोई प्रॉपर्टी की खरीदारी यदि लंबे समय से रुकी हुई थी, तो आप अभी कुछ समय और रुक जाएं। नौकरी को लेकर आपके मन में कुछ टेंशन रहेगी, क्योंकि आपको मन मुताबिक काम ना मिलने से आपका मन परेशान रहेगा। आपको अपने किसी दूर रह रहे परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आप अपनी दिनचर्या में कोई बदलाव बहुत ही सोच विचार के साथ करें। यदि आप किसी नई योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो उसमें कुछ समस्या आ सकती है। आपका कोई मित्र आपके साथ धोखा कर सकता है। आपका मन बेवजह के कामों को लेकर परेशान रहेगा। माता-पिता आपके कामों में आपको पूरा साथ देंगे। आप अपने भाइयों से मदद मांगेंगे, तो वह भी आसानी से मिल जाएगी। संतान की संगत की ओर आपको विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ने से आपको खुशी होगी। परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा। आपके अंदर ऊर्जा रहने के कारण आप कार्य को करने के लिए तत्पर रहेंगे। आपके व्यवहार से लोग खुश रहेंगे। आपके परिवार में चल रही समस्याओं को लेकर बड़े सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं। छोटे बच्चों के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। आपका कोई प्रॉपर्टी से जुड़ा मामला सुलझेगा।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपकी आय बढ़ने से आपको खुशी होगी। आपके अंदर छुपी हुई प्रतिभा बाहर निकलेगी, जिसे देखकर लोग हैरान रहेंगे। परिवार में आपकी दी गई सलाह लोगों को पसंद आएगी। जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे, जिससे आपको खुशी होगी। आप अपने बिजनेस को लेकर यदि कोई फैसला लेंगे, तो बहुत ही सोच समझकर चलें। आपकी कोई खोई हुई वस्तु आपको प्राप्त हो सकती हैं।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए उलझनों भरा रहने वाला है। जीवनसाथी आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मिलने आ सकता है। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधा दूर होगी। नौकरी से जुड़े लोगों को अपने कामों पर पूरा फोकस रखने की आवश्यकता है, नहीं तो उनके विरोधी परेशान कर सकते है। आप किसी नई प्रॉपर्टी में निवेश करने की योजना बना सकते हैं। आप यदि मार्केटिंग से जुड़ा कोई काम करते हैं, तो आपको बड़ा लाभ मिलेगा। विद्यार्थी अपने ज्ञान को बढ़ाने की कोशिश में लगे रहेंगे।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, उनके कामों से उनको सम्मान मिलने की संभावना है। आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में किसी तीसरे व्यक्ति के आने के कारण लड़ाई झगड़े बढ़ेंगे। आपका कोई पुराना वाद विवाद यदि आपको परेशान कर रहा था, तो आपको किसी काम को लेकर अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी। भाई व बहनों से आपकी खूब पटेगी। आप किसी से किए हुए वादे को पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको पारिवारिक मामलों में सोच समझकर बोलने की आवश्यकता है, नहीं तो उसमें आपको भी खरी खोटी सुनने को मिल सकती है। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। माता-पिता के साथ आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य को आपकी याद सता सकती है। आपको अपने सीनियर्स का पूरा साथ मिलेगा। यदि घूमने फिरने जाएं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों भरा रहेगा। आपकी कोई बड़ी डील फाइनल होते-होते अटक सकती है। आप अपने बिजनेस में जितनी मेहनत करेंगे, उसमे उतना लाभ न मिलने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे, जिससे आपको निराशा हाथ लगेगी। यदि संतान के विवाह में आ रही समस्या को लेकर आप परेशान चल रहे थे, तो उसमें आप आपने मित्र की मदद कर सकते हैं। आप अपने परिवार के सदस्यों को लेकर कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे स्वार्थ समझ सकते हैं।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपको किसी जरूरी मामले को संयम रखकर निपटाने की आवश्यकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ कुछ मौज मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे। आप अपनी बुद्धि व विवेक से अपने कामों में आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। विद्यार्थियों को अपने सीनियर्स का पूरा साथ मिलेगा। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आप अपने व्यापार में नवीनता ला सके ले, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपने खर्चों को कंट्रोल करने की कोशिश करें, क्योंकि बेफिजूल के खर्चे में बढ़ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में भी आपको अपने अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे, जो उनके कामो में उनकी सहायता करेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आप आज किसी काम को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो उसके लिए कोई लोन आदि ले सकते हैं, जिससे वह आसानी से पूरा हो जाएगा।

नैनीताल एसजी पाइपर्स और यूएस नगर इंडियंस के बीच खिताबी मुकाबला शुरू, नेगी दा और पांडवाज ने दी प्रस्तुति

देहरादून:  उत्तराखंड प्रीमीयर लीग(यूपीएल) के आखिरी दिन पुरुष वर्ग का खिताबी मुकाबला नैनीताल एसजी पाइपर्स और ऊधमसिंह नगर इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। मैच को रोचक बनाने के लिए पैराग्लाइडिंग से टॉस के लिए सिक्का लाया गया।

नेगी दा और पांडवाज के गीतों ने दर्शकों में भरा जोश
खिताबी मुकाबले से पहले गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी और पांडवाज ग्रुप ने शानदार प्रस्तुति से दर्शकों में जोश भर दिया। पहले नेगी दा ने अपने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया तो वहीं इसके बाद पांडवाज ग्रुप ने अपनी लाइव प्रस्तुति से दर्शकों को नाचने में मजबूर कर दिया। आलम यह रहा कि स्टेडियम के हर कोने से बस एक ही आवाज आ रही थी वंस मोर…।

इस दिन बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा यात्री पहुंचे

ज्योतिर्मठ : हेमकुंड साहिब की यात्रा अब अंतिम दौर में है। 10 अक्तूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होंगे। ऐसे में गुरुद्वारा श्रीहेमकुंड साहिब प्रबंधन ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से हेमकुंड आने वाले श्रद्धालुओं से समय से प्लान बनाकर आने की अपील की।

हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई काे शुरू हुई थी। तब से लेकर बीते शनिवार तक यहां करीब एक लाख 67 हजार 792 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। अब यात्रा अपने अंतिम दौर में है। गुरुद्वारा के वरिष्ठ प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया, इस समय हेमकुंड साहिब का मौसम अच्छा है। वर्तमान में यहां न ज्यादा गर्मी है और न ज्यादा ठंड। 10 अक्तूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

2032 तक 10 लाख करोड़ डॉलर होगी देश की जीडीपी, IIP में अमेरिका, चीन, जर्मनी, जापान छूटेंगे पीछे

देश की अर्थव्यवस्था 2032 तक बढ़कर 10 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच जाएगी। अगले छह वर्षों तक हर 18वें महीने में इसमें एक लाख करोड़ डॉलर की बढ़त होगी। आईडीबीआई कैपिटल ने शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा, 2030 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरेगा।

6 साल तक हर 18वें महीने 1 करोड़ डॉलर की वृद्धि की उम्मीद
रिपोर्ट के अनुसार, देश की तेज वृद्धि मुख्य रूप से विनिर्माण क्षेत्र के दम पर होगी। यह क्षेत्र सकल मूल्यवर्धित (जीवीए) में 32 फीसदी का योगदान कर सकता है। मेक इन इंडिया जैसी प्रमुख पहलों से देश की विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाने और भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है।

तेजी से विकास के लिए देश तैयार है
रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना महामारी के कारण अर्थव्यवस्था को बढ़ने में थोड़ी देरी हुई। इससे 2024 के अंत तक चार लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचने की समयसीमा बढ़ गई, लेकिन अब आने वाले वर्षों में तेजी से विकास के लिए देश तैयार है।

आईआईपी में शीर्ष पांच देशों से आगे होगा भारत
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में अमेरिका, चीन, जर्मनी, दक्षिण कोरिया व जापान जैसे देशों को पछाड़कर विनिर्माण के क्षेत्र में अग्रणी वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं से आगे निकल जाएगा।