Friday , October 25 2024

Editor

भारत की जीत का जश्न मनाना भी गुनाह ? पटाखे फोड़ रहे दलित युवक को मुस्लिमों ने बुरी तरह पीटा…

क्या भारत में ‘भारत’ की जीत का जश्न मानना भी गुनाह है ? क्या भारत में रहने वाले कुछ लोगों के दिल में आज भी पाकिस्तान बसता है ? ये सवाल गुजरात की एक हैरान करने वाली घटना से खड़े हो रहे हैं।

दरअसल, एशिया कप में 11 सितंबर 2023 को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह पटखनी दी थी। जिसके बाद भारतीय टीम की जीत के जगह-जगह लोग जश्न में डूब गए। गुजरात के सूरत में भी एक दलित युवक ने भी पटाखे फोड़कर इस जीत का जश्न मनाया। लेकिन, इस पर कुछ मुस्लिम युवक आगबबूला हो गए और बैट व स्टंप से पीट-पीटकर दलित युवक को घायल कर दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना सूरत के सैयदपुरा मार्केट क्षेत्र की है, जो मुस्लिम बहुल इलाका माना जाता है। भारत-पाकिस्तान मैच खत्म होने के बाद रात को लगभग 11 बजे दलित युवक इस जीत का जश्न मनाते हुए पटाखे फोड़ रहा था। इसी दौरान कुछ मुस्लिम युवक वहाँ आ पहुंचे और जाति सूचक टिप्पणी व गालियाँ देते हुए पीड़ित युवक से पटाखे फोड़ने का कारण पूछने लगे। इसी गाली-गलौच के बीच वहाँ मुस्लिम युवकों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। इसके बाद भीड़ ने बैट और स्टंप से दलित युवक को बेरहमी से पीट डाला। बुरी तरह से घायल होने के बाद युवक किसी प्रकार भागता हुआ अपने घर पहुँचा, मगर कट्टरपंथियों की भीड़ उसे मारने के लिए पीछा करती हुए उसके घर भी जा पहुंची। वहाँ पहुँचकर भीड़ ने दलित युवक के घर में भी काफी तोड़फोड़ मचाई। सूचना मिलने के बाद लालगेट पुलिस मौके पर पहुँची।

पीड़ित दलित युवक की शिकायत पर पुलिस ने जातिसूचक गालियाँ देने वाले और मारपीट करने वाले आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसकी जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि पूरी घटना CCTV कैमरे में दर्ज हो गई है। हालाँकि, दलित युवक पर हमला करने वाले सभी मुस्लिम युवक मौके से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने जल्द ही सभी की पहचान कर अरेस्ट करने का आश्वासन दिया है। वहीं, मुस्लिमों ने भी दलित युवक के खिलाफ शिकायत दी है। सैयदपुरा निवासी शाहरुख आफताब मिर्जा ने आरोप लगाया है कि बच्चे सड़क पर क्रिकेट खेल रहे थे। इसलिए उन्होंने हिन्दू युवकों से पटाखे नहीं फोड़ने के लिए कहा था। आफताब का आरोप है कि, इसी दौरान हिंदू युवक और उसके दो दोस्तों ने उसे पीट दिया। पीड़ित हिन्दू युवक का कहना है कि वह वाहन चलाकर परिवार की आर्थिक मदद करने का प्रयास करता है। बीते 15 वर्षों में उस पर तीसरी बार इस तरह का हमला हुआ है। उसने कहा कि वर्ष 2021 में भी उस पर हमला हुआ था, मगर इस मामले में पुलिस ने उसकी शिकायत तक दर्ज नहीं की थी। फिर, उसे अदालत जाना पड़ा, तब जाकर कोर्ट के दबाव में पुलिस को FIR दर्ज करना पड़ा था।

मंदी में भी भारत की अर्थव्यवस्था अपने चरम सीमा पर,जर्मनी को भी कर सकती है पार भारत की अर्थव्यवस्था…

पिछले कुछ वर्षों में भारत एक महत्वपूर्ण वैश्विक शक्ति बनकर उभरा है और इस उपलब्धि को साकार करने में देश की अर्थव्यवस्था का बड़ा योगदान है। भारत हाल ही में फ्रांस और ब्रिटेन को पीछे छोड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।

मौजूदा हालात यह संकेत दे रहे हैं कि यह साल भारत के लिए अर्थव्यवस्था के लिहाज से नई उपलब्धियों वाला साल साबित हो सकता है।

दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएँ
अगर हम दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की बात करें तो वर्तमान में अमेरिका पहले नंबर पर आता है। अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर चीन है जो एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी है. जापान तीसरे स्थान पर है, जबकि जर्मनी चौथे स्थान पर है, जो यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी है। इन शीर्ष चार देशों के बाद भारत का नंबर आता है, जो वर्तमान में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की सूची में चौथे स्थान पर है।

अभी यही तुलनात्मक स्थिति है
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुमान पर नजर डालें तो साल 2023 में जर्मनी की अर्थव्यवस्था 4,031 अरब डॉलर के आकार के साथ चौथे स्थान पर होगी, जबकि पांचवें स्थान पर भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 3,750 अरब डॉलर है. आईएमएफ के इस अनुमान के बाद आर्थिक स्थिति में बदलाव आया है. जर्मनी के सामने चुनौतियां बढ़ गई हैं तो भारत के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो गई हैं.

मंदी की मार और पड़ेगी
यूरोपीय आयोग ने इस सप्ताह यूरोप की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के संबंध में अपना नवीनतम अनुमान जारी किया है। इस अनुमान के मुताबिक यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी के लिए साल 2023 आशंका से भी बदतर साबित हो सकता है. पहले यह अनुमान लगाया गया था कि 2023 में जर्मनी की अर्थव्यवस्था का आकार 0.20 प्रतिशत घट जाएगा। हालांकि, अब यूरोपीय आयोग को 2023 में जर्मन अर्थव्यवस्था में 0.40 प्रतिशत की गिरावट की उम्मीद है।

जर्मनी बना यूरोप का नया मरीज!
दरअसल, जर्मनी की अर्थव्यवस्था कई चुनौतियों का सामना कर रही है. जर्मनी इस वर्ष मंदी में आने वाली एकमात्र प्रमुख अर्थव्यवस्था है। इस यूरोपीय देश में उपभोक्ता मांग निम्न स्तर पर है और खपत बहुत कमजोर है। निर्माण गतिविधियाँ मंदी से प्रभावित हुई हैं। ये सभी कारक जर्मनी की अर्थव्यवस्था को नीचे की ओर खींच रहे हैं. इन कारकों ने जर्मनी को यूरोप के नए मरीज का खिताब दिला दिया है.

ऐसी ही हालत है भारत की अर्थव्यवस्था की
वहीं, अगर भारत की बात करें तो चालू वित्त वर्ष की शुरुआत अच्छी रही है। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2023 के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था 7.8 फीसदी की दर से बढ़ी. भारत के आधिकारिक जीडीपी आंकड़े कई पूर्वानुमानों से बेहतर रहे. पिछले कुछ महीनों के दौरान आईएमएफ, एडीबी और फिच जैसी संस्थाओं ने भारत की जीडीपी विकास दर का अनुमान बढ़ाया है. भारत लंबे समय से सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था रहा है और यही कारण है कि आईएमएफ जैसे संगठनों ने भारत को वैश्विक विकास का इंजन बताया है।

10-20 करोड़ नहीं इससे कहीं गुना है महंगी,’गणपति बप्पा’ की मूर्ति, कीमत जान उड़ जाएगे होश…

गणेश चतुर्थी का पर्व आने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. इस साल गणेश चतुर्थी का त्यौहार हिंदू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद महीने की चतुर्थी तिथि को मनाया जाएगा, जो अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, 19 सितंबर 2023 यानी आने मंगलवार को है.

यह पर्व हर साल बड़े ही धूम-धूम से हमारे देश में मनाया जाता है. पूरे भारत में ‘गणेश चतुर्थी’ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. गणेश उत्सव में एक से बढ़कर एक गणेश प्रत‍िमाओं की बात होती है जो काफी महंगी होती हैं. लोग बड़े-बड़े पंडाल में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करते हैं.

ऐसे भगवान की किसी भी मूर्ति की कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती. लेकिन हर इंसान अपनी क्षमता के अनुसार गणेश भगवान की मूर्ति को लेकर घर आता है, आम तौर पर इनकी कीमत 100 रुपये से लेकर 500 सौ या 1000 रुपये के करीब होती है लेकिन आज हम जिस मूर्ति के बारे में बताने जा रहे हैं उसकी कीमत का अंदाजा लगाना भी बहुत मुश्किल है. इसकी कीमत सुन आपके होश उड़ जाएंगे. आप ये जानने के लिए भी उत्सुक होंगे कि आखिर इतनी महंगी मूर्ति किसके पास है.

किसके पास है यह मूर्ति

भगवान गणेश की अब तक की सबसे महंगी मूर्ति गुजरात के सूरत के एक व्यापारी राजेश भाई पांडव के पास है. राजेश भाई पांडव सूरत के कातरगाम में रहते हैं और उनकी एक पॉलिशिंग यूनिट है. इसके साथ ही राजेश भाई पांडव और भी कई तरह के व्यापार करते हैं. राजेश भाई और उनके परिवार वाले मानते हैं कि जब से भगवान गणेश की यह मूर्ति उनके घर में स्थापित हुई है, तब से वह दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं.

जान लीजिए कितनी है कीमत

सूरत के पांडव परिवार के घर में व‍िराजमान डायमंड के गणेश की कीमत करोड़ों में है. इसकी ऊंचाई महज 2.44 सेंटीमीटर ही है. इसे एक अनकट हीरे से बनाया गया है. इसी वजह से इस मूर्ति की कीमत लगभग 500 करोड़ रुपये आंकी गई है. जो देश के सबसे महंगे गणेश हैं मगर राजेश भाई के लिए यह डायमंड गणेश बेहद अनमोल हैं. देखने में आपको यह मूर्ति एक आम सफेद क्रिस्टल की मूर्ति जैसी लगेगी, लेकिन असलियत में यह एक हीरा है जो भगवान गणेश की मूर्ति की तरह दिखाई देता है.

कहां से लाए राजेश भाई ये मूर्ति

साल 2005 में राजेश पांडव को ये मूर्ति साउथ अफ्रीका में एक नीलामी के दौरान मिली थी, हालांकि वहां पर इसकी नीलामी एक अनकट डायमंड के रूप में हो रही थी लेकिन जब राजेश पांडव को ये दिखी तो उन्हें इनमें बप्पा की छवि दिखाई दी और इसलिए इन्होंने इसे नीलामी में खरीद लिया. साल 2016 में इस मूर्ति को सूरत के वार्षिक हीरा प्रदर्शनी में भी लगाया गया था.

डीजल गाड़ियों पर 10% टैक्स! एक बयान और भरभराकर टूटे ऑटो कंपनियों के शेयर, हुआ तगड़ा घाटा

मंगलवार को तमाम ऑटो कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट (Auto Firms Share Fall) देखने को मिली. टाटा मोटर्स से लेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा तक को तगड़ा नुकसान हुआ. इसके पीछे की वजह एक बयान रहा, जो कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिम गडकरी (Nitin Gadkari) की ओर से दिया गया और इसमें डीजल इंजन वाली गाड़ियों पर 10 फीसदी का एक्स्ट्रा जीएसटी लगाने की बात कही गई. हालांकि, नितिम गडकरी ने बाद में साफ कर दिया कि फिलहाल सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है, लेकिन इस दौरान ऑटो कंपनियों के शेयरों में सुनामी सी आ गई.

सियाम के सम्मेलन में दिया था बयान
सबसे पहले बात करते हैं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा दिए गए बयान की, तो पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने SIYAM (सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स) के 63वें वार्षिक सम्मेलन में डीजल गाड़ियों पर एक्सट्रा 10 प्रतिशत जीएसटी लगाने की बात कही. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा था कि प्रदूषण एक गंभीर मुद्दा है और यह स्वास्थ्य के लिए भी खतरा पैदा कर रहा है. मैं आज शाम वित्त मंत्री से मिलूंगा और उनसे अनुरोध करूंगा कि आने वाले समय में डीजल वाहनों पर अतिरिक्त 10 फीसदी जीएसटी लगाया जाए. बस नितिन गडकरी के इस बयान के बाद Tata Motors से लेकर Mahindra And Mahindra तक के शेयर भरभराकर टूटने लगे.

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार,सेंसेक्स-निफ्टी पर दबाव…

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 32 अंकों की कमजोरी के साथ 67188 के स्तर पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 3 अंक नीचे 19989 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।

टीसीएस, एचसीएलटेक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में गिरावट की वजह से बाजार पर दबाव है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 21 अंकों की गिरावट के साथ 67200 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर निफ्टी 2 अंकों की तेजी के साथ 19995 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में कोल इंडिया, पावरग्रिड, बीपीसीएल, डॉक्टर रेड्डी और ओएनजीसी जैसे स्टॉक्स थे तो निफ्टी टॉप लूजर की लिस्ट में एचडीएफसी लाइफ, टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और इन्फोसिस।

बता दें मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार भी टेक शेयरों की कमजोरी की वजह से गिरावट के साथ बंद हुए थे। टेक हेवी इंडेक्स नैस्डैक 1.04% गिरकर 13,773.62 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 0.57% गिरकर 4,461.91 अंक पर सत्र समाप्त हुआ, जबकि डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.05% गिरकर 34,645.99 अंक पर आ गया।

Shahrukh-Salman जैसे इंडस्ट्री के बड़े सितारों संग काम नहीं करते Anurag Kashyap, फिल्ममेकर ने खुद खोला राज़

अनुराग कश्यप बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माताओं में से एक हैं। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। अनुराग कश्यप ने फिल्म पांच से निर्देशन में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने गैंग ऑफ वासेपुर, दोबारा, ब्लैक फ्राइडे, मनमर्जियां, मसान जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया है।

अनुराग ने कई सेलेब्स के साथ काम किया है लेकिन उन्होंने कभी बड़े स्टार्स के साथ काम नहीं किया है। इस पर अनुराग कश्यप ने खुलासा किया है।

अनुराग कश्यप ने पूजा तलवार से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने कभी बड़े स्टार्स के साथ काम करने की कोशिश क्यों नहीं की। उन्होंने कहा- मैं यहां फिल्में बनाने आया हूं, एक वक्त था जब मैं बड़े स्टार्स के साथ काम करना चाहता था। हर कोई कहता था कि आप स्टार्स के बिना ये कर रहे हैं, सोचिए अगर आप स्टार्स के साथ काम करेंगे तो कैसा रहेगा। तभी सभी लोग मुड़ जाते हैं और स्लाइड शुरू हो जाती है।

अनुराग ने आगे एक्टर्स के फैनबेस के बारे में बात करते हुए कहा- मुझे नहीं पता कि ये कैसे करना है. अगर आप स्टार्स के साथ काम करते वक्त उनके फैनबेस का ख्याल नहीं रखते तो वो आपको कैंसल कर देते हैं। मेरी फिल्में रद्द हो जाती हैं क्योंकि मैं अपनी फिल्म बना रहा हूं।’ मैं किसी के दोस्तों या प्रशंसकों की मदद नहीं करता।

Welcome 3 से निकाले जाने पर छलका Nana Patekar का दर्द, बोले- उनको लगता है कि हम..

वेलकम फिल्म की बात हो और नाना पाटेकर और अनिल कपूर का नाम सामने ना आए ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन अब ऐसा ही हुआ है और वेलकम 3 के ऐलान ने सबको चौंकाया है।

ना तो इस फिल्म में आपको उदय शेट्टी नजर आने वाले हैं और ना ही मजनूं भाई.. इस पर फैंस भी काफी हैरान हैं। हाल ही में नाना पाटेकर से जब पूछा गया कि वो इस फिल्म के हिस्सा क्यों नहीं तो उन्होने चौकाने वाला जवाब दिया। नाना पाटेकर का दर्द छलक गया है और उन्होने कहा कि वो पुराने हो गए हैं ऐसा मेकर्स को लगता है।

इस दौरान वो एक इवेंट पर थे। मीडिया में किसी ने उनसे पूछा, अभी वेलकम 3 का ऐलान हुआ है और आप इसमें नहीं है, क्या कहना चाहेंगे? इसपर नाना पाटेकर का दर्द छलक गया।

उन्होने कहा, ”वेलकम हम नहीं कर रहे हैं, उनको लगता है कि कम पुराना हो गए। इसीलिए शायद उन्होने नहीं लिया। इनको लगता है अभी हम पुराने नहीं हुए तो इन्होने हमे ले लिया। इतना ही है, सिंपल है।” इसके बाद नाना पाटेकर का ये बयान धड़ल्लले से वायरल हो रहा है और फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं।

एक ने लिखा है, ”नाना सर के बिना वेलकम 3 फ्लॉप…।” एक का कहना है, ”सबसे बड़ी फ्लॉप होगी ये आप दोनों के बिना।” एक ने लिखा, ”उदय और मजनू के बिना वेलकम अधूरा है।” इस तरह से लोग नाना पाटेकर को सपोर्ट कर रहे हैं।

इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, अरशद वारसी, दलेर मेहंदी, मिका सिंह, रवीना टंडन, लारा दत्ता, मुकेश तिवारी, शारिब हाशिम, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, राहुल देव, जाकिर हुसैन और यशपाल शर्मा जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। फिल्म 2024 में रिलीज होगी।

शाहरुख खान की दीवानी हुई 85 साल की दादी! खुद किंग खान को करना पड़ा ट्वीट

बॉलीवुड के फेमस अभिनेता शाहरुख खान अपनी फिल्म जवान के कारण पूरे देश में सबसे ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। शाहरुख खान की जवान फिल्म को देश में खूब पसंद किया गया है।

बच्चों से लेकर बूढ़े तक जवान फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं। इसी बीच 85 साल की दादी बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता शाहरुख खान की दीवानी हो गई है। इसको लेकर बॉलीवुड के किंग खान ने खुद ट्वीट किया है।

शाहरुख खान की फैन बनी दादी

इस समय 85 साल की दादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि ‘प्रिय @iamsrk, मेरी 85 वर्षीय दादी आपकी सबसे बड़ी प्रशंसक हैं, उन्होंने सुनिश्चित किया कि हम उन्हें फिल्म देखने के लिए ले जाएं। वह जवान से प्यार करती थी और आपसे भी प्यार करती है’। इस वीडियो में दादी कहती हुई नजर आ रही है कि जवान देखने आई हूं। तुम लोग मुझे ला नहीं रहे थे। मुझे शाहरुख खान बहुत पसंद है मैं शाहरुख खान की हर एक पिक्चर देखती हूं। मुझको जवान बहुत पसंद आई है।

शाहरुख खान ने खुद किया ट्वीट

बॉलीवुड के किंग खान ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए वीडियो को शेयर किया है। शाहरुख खान ने दादी का शुक्रिया कहा है और कैप्शन में लिखा है कि ‘दादी को शुक्रिया। उन्हें ढेर सारा प्यार, और उम्मीद है कि मैं अपनी फिल्मों से उन्हें मुस्कुराना जारी रख सकूंगा!’दादी कैसे वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो पर अभी तक एक मिलियन से भी अधिक व्यूज चुके हैं।

पृथ्वी से 8 गुना बड़े इस ग्रह पर भरा है पानी, NASA के दूरबीन ने भेजी तस्वीर, जीवन की जगी उम्मीद

नासा के वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से कई प्रकाश वर्ष दूर एक विशाल ग्रह का पता लगाया है, जो पानी के महासागरों से भरा हो सकता है. इस सूदूर ग्रह में जीवन की संभावना को जगाने वाला रासायनिक संकेत भी मिला है.

दरअसल नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने सौर मंडल के बाहर एक ग्रह पर मीथेन और कार्बन डाइऑक्साइड सहित कुछ अणुओं की मौजूदगी का खुलासा किया.

जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से मिली इस जानकारी से उन हालिया अध्ययनों को बल मिलता है, जिसमें K2-18 b ग्रह के एक हाइसीन एक्सोप्लैनेट होने की संभावना जताई गई थी. हाइसीन ऐसे ग्रह को कहते हैं, जिसमें हाइड्रोजन समृद्ध वातावरण और पानी से ढकी सतह होती है.

K2-18 b नामक यह ग्रह पृथ्वी से 120 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है. यह पृथ्वी से 8.6 गुना बड़ा एक एक्सोप्लैनेट है, जो रहने योग्य क्षेत्र में एक ठंडे बौने तारे K2-18 की परिक्रमा करता है.

अंतरिक्ष विज्ञानियों की बढ़ी उम्मीद

इस ग्रह पर कार्बन युक्त अणुओं की खोज ने खगोलविदों के बीच रुचि बढ़ा दी है, क्योंकि यह हाइड्रोजन-समृद्ध वातावरण के नीचे जलीय महासागर की परिकल्पना का समर्थन करता है. शुरुआती अवलोकनों ने पृथ्वी पर जीवन द्वारा निर्मित एक अणु, डाइमिथाइल सल्फाइड (डीएमएस) के संभावित पता लगाने का भी संकेत दिया. हालांकि, इस अनुमान को और अधिक सत्यापन की जरूरत है.

इन आशाजनक निष्कर्षों के बावजूद, K2-18 b पर जीवन की उपस्थिति अनिश्चित बनी हुई है. इस ग्रह के बड़े आकार से पता चलता है कि इसके आंतरिक भाग में नेप्च्यून के समान उच्च दबाव वाली बर्फ का एक बड़ा आवरण हो सकता है, लेकिन एक पतले हाइड्रोजन युक्त वातावरण और एक महासागर की सतह के साथ.

आज का राशिफल ; 13 सितम्बर 2023

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी विशेष पद की प्राप्ति हो सकती है और आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होगी, तभी आप सफलता की सीढ़ी चढ़ेंगे और अपने बलबूते पर कुछ करके दिखाएंगे, जिससे परिवार के लोगों को भी खुशी होगी। राजनीति में कार्यरत लोगों को अपने विरोधियों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आप जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए अत्यधिक मेहनत भर रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको मेहनत के अनुसार लाभ ना मिलने से आप परेशान रहेंगे। आप अपने निवेश को आज धन की किसी बड़ी योजना में लगाने के लिए सोच विचार कर सकते हैं। परिवार में किसी पूजा पाठ का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे। आज व्यापार में आप कोई डील न करें।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आप अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को लेकर चिंताग्रस्त रहेंगे और परिवार में किसी समस्या के लिए आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं। आपका किसी नए मकान को खरीदने का सपना पूरा होगा। किसी वाद विवाद की स्थिति में आपको पड़ने से बचना होगा। कोई काम आपका यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी आज पूरा हो सकता है। किसी विपरीत परिस्थिति में आपको धैर्य बनाए रखना होगा।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। परिवार में लोग आपकी बातों का मान रखेंगे और आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। आप कोई बड़ा निर्णय परिवार के हित में ले सकते हैं, लेकिन उसमें भी कोई सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपकी वह इच्छा पूरी होगी। आप अपने मित्रों के साथ किसी पार्टी को करने की योजना बना सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाएं रखना होगा।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याओं से भरा रहने वाला है। परिवार में किसी अप्रिय घटना से आप परेशान रहेंगे और बिजनेस में आपको आज अपने किसी साथी से धोखा मिल सकता है, जिसका असर आपकी कमाई पर भी पड़ेगा। यदि आपका कोई मामला कानून में चल रहा था, तो उसमें आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आपके शरीर में थकावट रहने के कारण मानसिक परेशानियों को महसूस करेंगे। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी।
कन्या राशि:
आज का दिन नौकरी के लिए अच्छा रहने वाला है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन कार्यक्षेत्र में आपसे कोई गलती हो सकती है। परिवार में यदि कोई पुराना वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी समाप्त होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आपका कोई पुराना मित्र आपसे धन संबंधित मदद मांगने आ सकता है। आप किसी की कहीसुनी बातों में ना आएं, नहीं तो वह आपको किसी काम का झांसा दे सकते हैं।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। व्यवसाय में आपके कुछ बदलावों का असर आपके लाभ पर भी पड़ सकता है। आप अपनी धन संबंधी समस्याओं को लेकर किसी बाहरी व्यक्ति से बातचीत ना करें। वह इसका फायदा उठा सकते हैं। परिवार में किसी अप्रिय घटना के घटना के कारण आप परेशान रहेंगे। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपके विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे।
वृश्चिक राशिः  
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा लाभ मिलने से आप पसन्न रहेंगे और यदि किसी शारीरिक कष्ट को लेकर आप परेशान थे, तो वह भी आज दूर होगा। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। व्यवसाय में आपको कोई बड़ा निवेश बहुत ही सोच विचारकर करना होगा। यदि किसी काम को लेकर उलझन चली आ रही थी, तो वह भी दूर हो भी सकती है। आप परिवार वालों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। व्यवसाय में किसी काम को लेकर हानि उठानी पड़े, तो उसमें आप सावधानी बरतें और परिवार में किसी संपत्ति संबंधित मामले को लेकर आज विवाद हो सकता है। आप विरोधियों के षड्यंत्र से बचने की कोशिश करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें, नहीं तो उनके खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है। बिजनेस में आप किसी को साझेदार बनाने से बचें।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा और आप यदि किसी नए वाहन को लेकर आएंगे, तो उसमें आपको अच्छा लाभ मिलेगा। परिवार में यदि सदस्यों में किसी बात को लेकर कलह की स्थिति उत्पन्न हो, तो उसे आप बड़े सदस्य की मदद से दूर करने की कोशिश करें और दोनों पक्षों की सुनकर ही कोई निर्णय लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम सौंपा जा सकता है, जिससे आपके ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आपके व्यापार में यदि कोई जोखिम उठाना पड़े, तो बहुत ही सावधानी से उठाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है, इसलिए आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण बनाए रखना होगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो आज आपके उस धन के वापस मिलने में बहुत ही समस्या होगी। आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्या से भरा रहने वाला है। आपको किसी यात्रा पर जाते समय वाहन बहुत ही सावधानी से चलना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। यदि आपको कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या लंबे समय से परेशान कर रही थी, तो उससे आपको छुटकारा मिलेगा। परिवार के सदस्यों में यदि किसी बात को लेकर मतभेद चल रहा था, तो वह दूर होगा। संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा।