Friday , October 25 2024

Editor

शाहरुख खान की दीवानी हुई 85 साल की दादी! खुद किंग खान को करना पड़ा ट्वीट

बॉलीवुड के फेमस अभिनेता शाहरुख खान अपनी फिल्म जवान के कारण पूरे देश में सबसे ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। शाहरुख खान की जवान फिल्म को देश में खूब पसंद किया गया है।

बच्चों से लेकर बूढ़े तक जवान फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं। इसी बीच 85 साल की दादी बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता शाहरुख खान की दीवानी हो गई है। इसको लेकर बॉलीवुड के किंग खान ने खुद ट्वीट किया है।

शाहरुख खान की फैन बनी दादी

इस समय 85 साल की दादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि ‘प्रिय @iamsrk, मेरी 85 वर्षीय दादी आपकी सबसे बड़ी प्रशंसक हैं, उन्होंने सुनिश्चित किया कि हम उन्हें फिल्म देखने के लिए ले जाएं। वह जवान से प्यार करती थी और आपसे भी प्यार करती है’। इस वीडियो में दादी कहती हुई नजर आ रही है कि जवान देखने आई हूं। तुम लोग मुझे ला नहीं रहे थे। मुझे शाहरुख खान बहुत पसंद है मैं शाहरुख खान की हर एक पिक्चर देखती हूं। मुझको जवान बहुत पसंद आई है।

शाहरुख खान ने खुद किया ट्वीट

बॉलीवुड के किंग खान ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए वीडियो को शेयर किया है। शाहरुख खान ने दादी का शुक्रिया कहा है और कैप्शन में लिखा है कि ‘दादी को शुक्रिया। उन्हें ढेर सारा प्यार, और उम्मीद है कि मैं अपनी फिल्मों से उन्हें मुस्कुराना जारी रख सकूंगा!’दादी कैसे वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो पर अभी तक एक मिलियन से भी अधिक व्यूज चुके हैं।

पृथ्वी से 8 गुना बड़े इस ग्रह पर भरा है पानी, NASA के दूरबीन ने भेजी तस्वीर, जीवन की जगी उम्मीद

नासा के वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से कई प्रकाश वर्ष दूर एक विशाल ग्रह का पता लगाया है, जो पानी के महासागरों से भरा हो सकता है. इस सूदूर ग्रह में जीवन की संभावना को जगाने वाला रासायनिक संकेत भी मिला है.

दरअसल नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने सौर मंडल के बाहर एक ग्रह पर मीथेन और कार्बन डाइऑक्साइड सहित कुछ अणुओं की मौजूदगी का खुलासा किया.

जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से मिली इस जानकारी से उन हालिया अध्ययनों को बल मिलता है, जिसमें K2-18 b ग्रह के एक हाइसीन एक्सोप्लैनेट होने की संभावना जताई गई थी. हाइसीन ऐसे ग्रह को कहते हैं, जिसमें हाइड्रोजन समृद्ध वातावरण और पानी से ढकी सतह होती है.

K2-18 b नामक यह ग्रह पृथ्वी से 120 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है. यह पृथ्वी से 8.6 गुना बड़ा एक एक्सोप्लैनेट है, जो रहने योग्य क्षेत्र में एक ठंडे बौने तारे K2-18 की परिक्रमा करता है.

अंतरिक्ष विज्ञानियों की बढ़ी उम्मीद

इस ग्रह पर कार्बन युक्त अणुओं की खोज ने खगोलविदों के बीच रुचि बढ़ा दी है, क्योंकि यह हाइड्रोजन-समृद्ध वातावरण के नीचे जलीय महासागर की परिकल्पना का समर्थन करता है. शुरुआती अवलोकनों ने पृथ्वी पर जीवन द्वारा निर्मित एक अणु, डाइमिथाइल सल्फाइड (डीएमएस) के संभावित पता लगाने का भी संकेत दिया. हालांकि, इस अनुमान को और अधिक सत्यापन की जरूरत है.

इन आशाजनक निष्कर्षों के बावजूद, K2-18 b पर जीवन की उपस्थिति अनिश्चित बनी हुई है. इस ग्रह के बड़े आकार से पता चलता है कि इसके आंतरिक भाग में नेप्च्यून के समान उच्च दबाव वाली बर्फ का एक बड़ा आवरण हो सकता है, लेकिन एक पतले हाइड्रोजन युक्त वातावरण और एक महासागर की सतह के साथ.

आज का राशिफल ; 13 सितम्बर 2023

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी विशेष पद की प्राप्ति हो सकती है और आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होगी, तभी आप सफलता की सीढ़ी चढ़ेंगे और अपने बलबूते पर कुछ करके दिखाएंगे, जिससे परिवार के लोगों को भी खुशी होगी। राजनीति में कार्यरत लोगों को अपने विरोधियों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आप जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए अत्यधिक मेहनत भर रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको मेहनत के अनुसार लाभ ना मिलने से आप परेशान रहेंगे। आप अपने निवेश को आज धन की किसी बड़ी योजना में लगाने के लिए सोच विचार कर सकते हैं। परिवार में किसी पूजा पाठ का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे। आज व्यापार में आप कोई डील न करें।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आप अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को लेकर चिंताग्रस्त रहेंगे और परिवार में किसी समस्या के लिए आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं। आपका किसी नए मकान को खरीदने का सपना पूरा होगा। किसी वाद विवाद की स्थिति में आपको पड़ने से बचना होगा। कोई काम आपका यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी आज पूरा हो सकता है। किसी विपरीत परिस्थिति में आपको धैर्य बनाए रखना होगा।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। परिवार में लोग आपकी बातों का मान रखेंगे और आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। आप कोई बड़ा निर्णय परिवार के हित में ले सकते हैं, लेकिन उसमें भी कोई सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपकी वह इच्छा पूरी होगी। आप अपने मित्रों के साथ किसी पार्टी को करने की योजना बना सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाएं रखना होगा।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याओं से भरा रहने वाला है। परिवार में किसी अप्रिय घटना से आप परेशान रहेंगे और बिजनेस में आपको आज अपने किसी साथी से धोखा मिल सकता है, जिसका असर आपकी कमाई पर भी पड़ेगा। यदि आपका कोई मामला कानून में चल रहा था, तो उसमें आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आपके शरीर में थकावट रहने के कारण मानसिक परेशानियों को महसूस करेंगे। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी।
कन्या राशि:
आज का दिन नौकरी के लिए अच्छा रहने वाला है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन कार्यक्षेत्र में आपसे कोई गलती हो सकती है। परिवार में यदि कोई पुराना वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी समाप्त होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आपका कोई पुराना मित्र आपसे धन संबंधित मदद मांगने आ सकता है। आप किसी की कहीसुनी बातों में ना आएं, नहीं तो वह आपको किसी काम का झांसा दे सकते हैं।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। व्यवसाय में आपके कुछ बदलावों का असर आपके लाभ पर भी पड़ सकता है। आप अपनी धन संबंधी समस्याओं को लेकर किसी बाहरी व्यक्ति से बातचीत ना करें। वह इसका फायदा उठा सकते हैं। परिवार में किसी अप्रिय घटना के घटना के कारण आप परेशान रहेंगे। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपके विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे।
वृश्चिक राशिः  
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा लाभ मिलने से आप पसन्न रहेंगे और यदि किसी शारीरिक कष्ट को लेकर आप परेशान थे, तो वह भी आज दूर होगा। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। व्यवसाय में आपको कोई बड़ा निवेश बहुत ही सोच विचारकर करना होगा। यदि किसी काम को लेकर उलझन चली आ रही थी, तो वह भी दूर हो भी सकती है। आप परिवार वालों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। व्यवसाय में किसी काम को लेकर हानि उठानी पड़े, तो उसमें आप सावधानी बरतें और परिवार में किसी संपत्ति संबंधित मामले को लेकर आज विवाद हो सकता है। आप विरोधियों के षड्यंत्र से बचने की कोशिश करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें, नहीं तो उनके खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है। बिजनेस में आप किसी को साझेदार बनाने से बचें।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा और आप यदि किसी नए वाहन को लेकर आएंगे, तो उसमें आपको अच्छा लाभ मिलेगा। परिवार में यदि सदस्यों में किसी बात को लेकर कलह की स्थिति उत्पन्न हो, तो उसे आप बड़े सदस्य की मदद से दूर करने की कोशिश करें और दोनों पक्षों की सुनकर ही कोई निर्णय लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम सौंपा जा सकता है, जिससे आपके ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आपके व्यापार में यदि कोई जोखिम उठाना पड़े, तो बहुत ही सावधानी से उठाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है, इसलिए आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण बनाए रखना होगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो आज आपके उस धन के वापस मिलने में बहुत ही समस्या होगी। आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्या से भरा रहने वाला है। आपको किसी यात्रा पर जाते समय वाहन बहुत ही सावधानी से चलना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। यदि आपको कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या लंबे समय से परेशान कर रही थी, तो उससे आपको छुटकारा मिलेगा। परिवार के सदस्यों में यदि किसी बात को लेकर मतभेद चल रहा था, तो वह दूर होगा। संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा।

राजौरी में मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सेना का जवान भी शहीद, एक पुलिस एसपीओ सहित तीन अन्य घायल

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक सुदूर गांव में मंगलवार को छापेमारी करने गए सुरक्षा बलों के एक दल पर आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। जिसमें एक जवान की मौत हो गई। वहीं एक पुलिस एसपीओ सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए।

214 रनों का लक्ष्य के सामने श्रीलंका का पहला विकेट गिरा

एशिया कप में मेजबान श्रीलंका और भारत के बीच मुक़ाबला चल रहा है.

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ रिकॉर्ड जीत के बाद श्रीलंका के साथ इस मैच में भारतीय टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई और 213 रन बना कर ऑल आउट हो गई.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम का पहला विकेट आउट हो गया है.

जसप्रीत बुमराह ने अपने दूसरे ओवर में प्रथुम निसांका को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. निसांका केवल 6 रन बना सके.

शुरुआती पांच ओवर ख़त्म होने तक श्रीलंका ने एक विकेट पर 21 रन बनाए हैं.

दुनिथ वेलालागे ने पांच विकेट लिए
वेलालागे की फिरकी में फंसी टीम इंडिया

एक दिन पहले इसी मैदान पर 356 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा करने वाली भारतीय टीम इस मुक़ाबले में बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी है तो इसकी वजह श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज़ दुनिथ वेलालागे और चरिथ असालांका बने.

वेलालागे ने अपनी स्पिन गेंद से न केवल टीम इंडिया को परेशान किया बल्कि भारत के पांच शीर्ष बल्लेबाज़ों को चलता भी किया.

इसके बाद बाकी के बल्लेबाज़ों को चरिथ असालांका ने पवेलियन भेजा.

टॉस जीत कर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाज़ी ली. भारत ने धीमी शुरुआत की. पहले छह ओवरों में केवल 31 रन बने थे. इसके बाद 10वें ओवर में रोहित ने चार चौके जड़े.

इन लोगों को मोमबत्ती का धुआं पहुंचा सकता है नुकसान, काले कर सकता है फेफड़े !

आपने अक्सर सुना होगा कि सिगरेट, बीड़ी के धुएं से इंसान बीमार पड़ सकता है, लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि मोमबत्ती का धुंआ भी किसी को बीमार कर सकता है. जी हां ये बात एक दम सच है. हाल ही में हुए एक रिसर्च में ये बात सामने आई है.

आरहूस यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ की एक शोध में पाया गया कि कुछ लोगों के लिए घर के अंदर का प्रदूषण बाहर के प्रदूषण जितना ही नुकसानदायक हो सकता है.

इन लोंगों के लिए खतरनाक मोमबत्ती का धुंआ-

Aarhus University के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ ने एक शोध किया, जिसमें देखा कि घर के अंदर का प्रदूषण कुछ लोगों के लिए बाहर के प्रदूषण जितना ही हानिकारक हो सकता है. इसमें मोमबत्ती का धुआं, खाने बनाने के दौरान निकलने वाला धुआं आदि की मात्रा सबसे ज्यादा होती है.

स्टडी की मानें तो ऐसे लोग जिन्हें हल्का सा भी अस्थमा है, उन्हें मोमबत्ती के धुएं से बचना चाहिए. क्योंकि यह उनके फेफड़े में जाकर जम सकता है और सांस लेने में दिक्कत पैदा कर सकता है. इसकी वजह से लगातार खांसी और दम घुटने जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं. मोमबत्ती का धुआं डीएनए डैमेज करने के साथ ब्लड इंफ्लामेशन की समस्या भी पैदा कर सकता है.

परिणामों ने बढ़ाई चिंता-

रिसर्च की लेखक Karin Rosenkilde Laursen ने बताया कि इस रिसर्च में 18-25 साल के युवाओं सम्मलित किया गया. ये बच्चों और बुजुर्गों की तुलना में काफी फिट थे. हल्के अस्थमा के इन मरीजों से मिले परिणाम इस बीमारी के शिकार बच्चों और बुजुर्गों के प्रति चिंता बढ़ाते हैं.

मोमबत्ती के धुएं से इन लोगों को खतरा-

दमा रोगी-

मोमबत्ती का धुआं अस्थमा के लक्षणों को ट्रिगर कर सकता है, जिससे खांसी, घरघराहट और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है. ऐसे में दमा के मरीज इससे उचित दूरी बनाएं रखें.

सजावट के लिए ही नहीं, सेहत के लिए भी बेमिसाल हैं 6 फूल, रहेंगे फिट और स्ट्रेस फ्री

गुड़हल का फूल: गुड़हल का फूल अमूमन हर घर में मौजूद होता है. मगर क्या आप जानते हैं कि रंग-बिरंगे गुड़हल के फूलों में औषधीय तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ऐसे में कई लोग गुड़हल के फूलों से बनी चाय, सलाद और जैम का सेवन करते हैं.

जिससे शरीर का ब्लड प्रेशर कम होता है और कोलेस्ट्रोल लेवल भी कंट्रोल में रहता है. वहीं गुड़हल दिल को भी सेहतमंद रखने में मदद करता है.)

डैंडिलियन: डैंडिलियन का पौधा पीले रंग के खूबसूरत फूलों के लिए जाना जाता है. वहीं आप इसके फूलों के अलावा पत्तियों, डंडियों और जड़ों का भी सेवन कर सकते हैं. डैंडिलियन को आप सलाद, सैंडविच टोपिंग और जेली जैसी डिशेज में यूज कर सकते हैं. एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर ये प्लांट दिल को सेहतमंद रखने का काम करता है

लैवेंडर: लैवेंडर का पौधा खूबसूरत और खुशबूदार फूलों के लिए मशहूर है. घर को महकाने के लिए कई लोग लैंवेडर फ्लावर्स का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि औषधीय तत्वों से भरपूर लैवेंडर के फूलों से आप सीरप, सूखे मसाले, हर्ब्स और हर्बल चाय बना सकते हैं. लैंवेडर युक्त चीजों का सेवन करके आप खुद को हमेशा फिट और एक्टिव रख सकते हैं.

गुलाब: दुनियाभर में गुलाब की लगभग 150 वैराईटी मौजूद रहती हैं. जिनमें से कुछ वैराईटी के गुलाब हर घर में देखने को मिलते हैं. वहीं आकर्षक और खुशबूदार फूलों के लिए मशहूर गुलाब कई औषधीय गुणों से युक्त होते हैं. जिसका सेवन करके आप डिप्रेशन और एंग्जाइटी जैसी समस्याओं को मात दे सकते हैं. वहीं गुलाब का फूल खाने से आप काफी शांत और रिलैक्स महसूस कर सकते हैं.

पैंजी: पैंजी के रंग-बिरंगे फूल अमूमन सर्दियों के मौसम में खिलते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि बगीचे की शोभा बढ़ाने वाले पैंजी के फूल एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्वों से भी भरपूर होते हैं. वहीं पैंजी में पौधों के कई पोषक तत्व मौजूद रहते हैं. जिसका सेवन करके आप शरीर को सूजन और बीमारियों से दूर रख सकते हैं.

कैमोमाइल: कैमोमाइल फूल को भी सेहत का खजाना माना जाता है. कई आयुर्वेदिक दवाईयों से लेकर जड़ी बूटियों में इस फूल का इस्तेमाल कॉमन होता है. वहीं हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करने वाले ज्यादातर लोग डेली डाइट में कैमोमाइल टी पीना भी पसंद करते हैं. वहीं कैमोमाइल का सेवन स्ट्रेस और एंग्जाइटी लेवल कम करके गहरी नींद लेने में मददगार होता है.

क्या आप भी अपने छोटे बच्चे को को केला खिलाते है तो कर रहे बड़ी गलती…..

ज्यादातर लोग अपने छोटे बच्चों को केला खिलाते हैं। 6 महीने बाद छोटे बच्चों को केला खिलाना शुरू कर दिया जाता है। यह उनकी हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है लेकिन केला खिलाते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

चलिए हम आपको बताते हैं केले को खाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना है।

अगर अपने छोटे बच्चों को खांसी या फिर जुकाम की समस्या है तो आप उसको केला बिल्कुल ना खिलाए। रिपोर्ट्स की माने तो ये खांसी को और खतरनाक बना देगी जिससे बच्चों को काफी परेशानी हो सकती है। ‘

कब खिलाना चाहिए केला

जब आपका बच्चा ठोस चीजों को खाना शुरू कर दे तब आप उसकी डाइट में केला शामिल कर सकते हैं ।

केले का न करवाए अधिक सेवन

अपने बच्चों को ज्यादा केला भी ना खिलाए ऐसा करने से उसकी भूख मर सकती है। यह इससे उनकी दूध और बाकी चीजों की भूख कम हो जाती है।

ऐसे खिलाये केले

फर्स्ट टाइम अपने बच्चों को केला मैश करके या पेस्ट बनाकर खिलाये , ऐसा करने से वह इसे आसानी से खा लेंगे।

केले खाने से प्रॉब्लम

अपने बच्चों को रात के समय केला भूलकर भी ना दे। ऐसा करने से बोल्टिंग और गैस जैसी प्रॉब्लम हो सकती है। अपने बच्चों को पूरी तरह से पका हुआ केला ही खिलाए क्योंकि ऐसे में बच्चों के लिए पचाना आसान हो जाता है।

आकाशीय बिजली कड़कने पर खराब हो गए स्मार्ट विद्युत मीटर,क्या था कारण…

बिजली कड़कने से स्मार्ट बिजली मीटर खराब होने की शिकायतें मंगलवार शाम तक दर्ज होती रहीं। बिजली आपूर्ति ठप होने से लोग परेशान रहे। सबसे ज्यादा 65 स्मार्ट मीटरों की खराबी की शिकायतें उतरेठिया उपखंड में दर्ज हुईं। हालांकि, राजधानी में खराब स्मार्ट मीटर की तादाद तीन हजार से अधिक बताई जा रही है। इससे इन मीटरों की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। पावर कॉर्पोरेशन ने पूरे प्रदेश से बिजली कड़कने से खराब हुए मीटरों की रिपोर्ट तलब की है।

 

राजधानी में बिजली कड़कने से कितने स्मार्ट मीटर क्षतिग्रस्त हुए, इसकी सही जानकारी अभी खंडीय अभियंताओं के पास नहीं है। आशियाना के सेक्टर एफ निवासी संगीता अग्रवाल, सेक्टर-आई निवासी कलावती सहित 20 लोगों ने सोमवार को शिकायत दर्ज कराई थी। बहरहाल जेई-एसडीओ बता रहे हैं कि 11 सितंबर से शिकायतें दर्ज होने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह 12 सितंबर की शाम तक चलता रहा। हर खंड में औसतन 30 स्मार्ट मीटर के खराब होने की शिकायत आई है। लेसा के कुल 26 खंड हैं। उतरेठिया, चिनहट , गोमतीनगर विस्तार, गोमतीनगर, जानकीपुरम, कुर्सी रोड, ठाकुरगंज, सआदतगंज, राजाजीपुरम, साउथ सिटी, कानपुर रोड, आशियाना एवं चौक क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने सबसे ज्यादा शिकायतें दर्ज कराई हैं।

स्मार्ट मीटर के सेंसर क्षतिग्रस्त होने का अंदेशा

परीक्षण खंड के एक्सपर्ट्स को अंदेशा है कि बिजली कड़कने के कारण स्मार्ट मीटर के सेंसर क्षतिग्रस्त हो गए। इससे हार्डवेयर भी प्रभावित हुआ जिससे स्मार्ट मीटर के सिम ने काम करना बंद कर दिया। इससे बिजली की आउटगोइंग सप्लाई बंद हो गई। हालांकि, कॉर्पोरेशन प्रबंधन ने इस सिलसिलें में जांच के लिए समिति गठित नहीं की है।

एमडी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

यूपी पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बिजली कड़कने से खराब हुए स्मार्ट मीटरों पर विद्युत वितरण निगमों के एमडी से चर्चा की। उन्होंने 24 घंटे के अंदर खराब हुए स्मार्ट मीटरों की सूची तलब की है। चेयरमैन के निर्देश के बाद क्षतिग्रस्त स्मार्ट मीटरों को सूचीबद्ध करने का सिलसिला शुरू हो गया।

यूपी के मंत्री को नहीं दिखी लखनऊ की बारिश: नगर विकास मंत्री बोले- “कहां है जलभराव…

” लखनऊ में पानी कहां भरा है, कहां जल जमाव हुआ है हम भी शहर की स्थिति का जायजा लेने निकले थे लेकिन हमें तो कहीं पानी भरा नहीं दिखा”। मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद लोक भवन में पत्रकारों से मुखातिब नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने यह बात कही।

हुआ यूं कि पत्रकारों ने अरविंद शर्मा से सवाल किया कि आपने पहले कहा था कि यदि कहीं भी बरसात के पानी के कारण जल भराव की समस्या हुई तो नगर आयुक्त की जिम्मेदारी तय होगी। सोमवार को लखनऊ के कई बाजार, मोहल्ले और मार्ग जलमग्न हो गए थे। जल भराव ऐसा था कि लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा था।

अरविंद शर्मा ने जवाब में कहा कि कहां है जल भराव, कहां पानी भरा है। लखनऊ में हम भी कल बारिश की स्थिति का जायजा लेने निकले थे लेकिन कहीं पानी भरा नहीं दिखा। जब पत्रकारों ने जल भराव वाले इलाके गिनाना शुरू किए तो शर्मा ने कहा कि कल बारिश बहुत तेज थी, यदि आप अपने घर के बाथरूम में भी नल को तेज चलाएंगे तो घर में पानी भर जाएगा। ऐसे में बारिश तेज होगी तो पानी तो भरेगा ही। इससे बाद मीडिया कर्मी कोई सवाल करते उससे पहले शर्मा गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।

पूरे शहर में रही जलभराव की स्थिति

रविवार देर रात शुरू हुई बारिश सोमवार को सुबह तक होती रही। बारिश इतनी तेज थी कि शहर का कोई ऐसा इलाका नहीं था जहां जलभराव की स्थितियां ना बनी हों। शहर के निचले हिस्से तो पूरी तरह से पानी में डूबे रहे। बारिश और जलभराव को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा एक से लेकर 12 तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी थी।