Friday , October 25 2024

Editor

गजब के म्यूचुअल फंड: 3 साल में दे रहे करीब 40% तक रिटर्न…

अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करके बंपर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। म्यूचुअल फंड में निवेश करके आप फिक्स्ड डिपॉजिट, रेकरिंग डिपॉजिट या पोस्ट ऑफिस जैसे किसी सरकारी सेविंग स्कीम से बेहतर रिटर्न पा सकते हैं।

हालांकि, म्यूचुअल फंड निवेश में रिस्क भी रहता है। पिछले कुछ समय से मिड कैप म्यूचुअल फंड ने ग्राहकों को बंपर रिटर्न दिया है। बता दें कि इस फंड का पैसा मिड-कैप कंपनियों में ही निवेश किया जाता है। आइए जानते हैं 5 ऐसे मिड-कैप फंड के बारे में जिसने अपने ग्राहकों को पिछले 3 साल में करीब 40 पर्सेंट तक रिटर्न दिया है।

1. क्वांट मिड कैप फंड
क्वांट मिड कैप फंड ने अपने ग्राहकों को पिछले 3 साल के निवेश पर 38.54 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, इस मिड कैप फंड का नेट ऐसेट 2,531.32 करोड़ रुपये है।

2. मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड
अगर मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड की बात करें तो यहां निवेशकों को 3 साल में 28.58 पर्सेंट जबकि पिछले 1 साल के निवेश पर 37.75 पर्सेंट का रिटर्न मिला है। जबकि इस मिड कैप फंड का नेट ऐसेट 5,236.88 करोड़ रुपये है।

3. एसबीआई मैग्नम मिड कैप फंड
अगर रिटर्न की बात करें तो जिन निवेशकों ने एसबीआई मैग्नम मिड कैप फंड मैं 3 साल के लिए निवेश किया था उन्हें 34.88 पर्सेंट का बंपर रिटर्न मिला है। वहीं, इस मिड कैप इक्विटी फंड का नेट ऐसेट 11,808.91 करोड़ रुपये है।

4. निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड
पिछले 3 सालों में निप्पॉन इंडिया मिड कैप म्युचुअल फंड में निवेश करने वाले ग्राहकों को 33.33 पर्सेंट का रिटर्न मिला है। जबकि इस म्यूचुअल फंड का नेट ऐसेट 17349.68 करोड़ रुपये है।

5. मिराए ऐसेट मिड कैप म्युचुअल फंड
जिन निवेशकों ने मिराए एसेट मिड कैप म्युचुअल फंड में पिछले 3 साल के लिए निवेश किया है उन्हें 32.59 पर्सेंट जबकि 6 महीने के निवेश पर 26.01 पर्सेंट का रिटर्न मिला है। बता दें कि इस मिड कैप फंड का नेट ऐसेट 11359.71 करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

बदसलूकी का विरोध करने पर बदमाशों ने पति-पत्नी पर चाकू से किया हमला, भीड़ ने एक आरोपी को दबोचा

दिल्ली के साउथ कैंपस इलाके से एक चाकूबाजी की घटना सामने आई है. जिसमें बदमाशों ने एक अधेड़ पर चाकू से हमला कर दिया. भीड़ ने एक आरोपी को मौके पर ही चाकू के साथ दबोच लिया.

नई दिल्ली: दिल्ली के साउथ कैंपस इलाके में बदसलूकी का विरोध करने पर दो बदमाशों ने एक अधेड़ पर चाकू से हमला कर दिया.

बदमाशों ने उस पर चाकू से कई वार किए. शोर सुनकर घायल को बचाने आई उसकी पत्नी पर भी बदमाशों ने चाकू से वार किए. मौके पर भीड़ जमा हो गई. भीड़ ने एक आरोपी को मौके पर ही चाकू के साथ दबोच लिया. जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. सूचना के बाद साउथ कैंपस पुलिस मौके पर पहुंची और घायल 54 वर्षीय सूरज सिंह के बयान पर केस दर्ज कर लिया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित 54 वर्षीय सूरज सिंह अपने परिवार के साथ साउथ मोती बाग इलाके में रहता है. वह किराने की दुकान चलाता है. पुलिस को दिए बयान में सूरज सिंह ने बताया कि वह 7 सितंबर की रात को अपनी दुकान के बाहर बैठा हुआ था. इसी दौरान वहां श्याम सुंदर और नवीन आ गए. दोनों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. दोनों वहां आकर बदसलूकी करने लगे, जिस पर सूरज सिंह ने दोनों आरोपियों का विरोध किया. जिस पर दोनों ने सूरज के साथ हाथापाई शुरू कर दी और दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. आरोपियों ने सूरज पर चाकू से हमला कर दिया. श्याम सुंदर ने सूरज पर कई वार किए. सूरज का शोर सुनकर वहां उसकी पत्नी आ गई और बीच बचाव करने लगी. आरोपियों ने उसकी पत्नी पर भी हमला कर दिया.

झगड़े का शोर सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई और भीड़ में शामिल लोगों ने श्याम सुंदर को दबोच लिया. जबकि नवीन मौके से फरार हो गया. उसके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने सूरज सिंह के बयान पर केस दर्ज कर श्याम सुंदर को गिरफ्तार कर लिया. नवीन को गिरफ्तार करने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

जापान में अपाॅर्टमेंट में आग लगने से तीन की मौत

टोक्यो, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। स्थानीय पुलिस के अनुसार, पश्चिमी जापान के ओकायामा शहर में दो मंजिला अपाॅर्टमेंट में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई।

आग लगने की सूचना दोपहर करीब 1:45 बजे मिली।

समाचार एजेंसी शिन्‍हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय समयानुसार सोमवार को आग लगी।

आग से निपटने के लिए दमकल की 17 गाड़ियों को भेजा गया। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा दी गई।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार अपाॅर्टमेंट के जले हुए हिस्से में तीन शव पाए गए।

इमारत के निवासियों के बीच किसी अन्य के घायल होने की सूचना नहीं है, जो जेआर ओकायामा स्टेशन से लगभग 1.3 किमी दूर घनी आबादी वाले आवासीय क्षेत्र में स्थित है।

पुलिस आग के कारण का पता लगाने के लिए जांच कर रही है

पाकिस्तान के खिलाफ शतक मारने पर KL Rahul की पत्नी और ससुर ने मनाया जश्न, फ़िल्मी सितारों ने भी दी बधाई

क्रिकेट के गलियारों में सोमवार यानी 11 सितंबर को काफी हलचल है। एशिया कप 2023 का मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहा है। हर कोई टीवी के सामने बैठा है। भारत ने 50 ओवर में 356 रन बनाए हैं।इसमें एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के पति और क्रिकेटर केएल राहुल ने शानदार रन बनाए। केएल राहुल की इस शानदार पारी के बाद एक्ट्रेस और ससुर सुनील शेट्टी ने अपने दामाद की तारीफ की है।

अथिया शेट्टी ने पति को लेकर पोस्ट किया, अंधेरी रात भी खत्म होगी और सूरज भी निकलेगा। आप सब कुछ हैं। मुझे तुमसे प्यार है। उन्होंने टीवी स्क्रीन की फोटो शेयर करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है। केएल की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने उनकी तारीफ की है. अभिनेता आयुष्मान ने लिखा, ‘क्या शानदार वापसी है।’ तो एक्टर अनिल कपूर ने तालियां बजाने वाला इमोजी बनाया है।

अथिया के बाद ससुर सुनील शेट्टी ने भी ब्लैक हार्ट शेयर कर अपनी भावनाएं जाहिर कीं। इतना ही नहीं राहुल की जीत पर तमाम बॉलीवुड सितारों ने अपनी भावनाएं जाहिर की। इस साल फरवरी में इस कपल ने बड़ी धूमधाम से शादी की थी। उनकी प्रेम कहानी साल 2019 में शुरू हुई थी।

अथिया और राहुल की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। दोनों को पहली नजर में ही एक-दूसरे का साथ पसंद आ गया, जिसके बाद बातों और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया। दोनों के बीच अच्छी और गहरी दोस्ती थी और ये दोस्ती धीरे-धीरे कब प्यार में बदल गई, दोनों को ही पता नहीं चला।

शाहरुख पर हो रही पैसों की बारिश, एटली भी गदगद, 5 दिन में बना लिए इतने करोड़

शाहरुख खान की ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ओपनिंग डे पर इतिहास रचने वाली ‘जवान’ इस साल की तीसरी बड़ी फिल्म बन गई है, जिसने 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है.इस साल की शुरुआत में शाहरुख की ‘पठान’ और अगस्त में सनी देओल की ‘गदर 2’ ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. दिलचस्प बात यह है कि ‘जवान’ ने मात्र 5 दिन में यह आंकड़ा पार किया. जबकि बाकी दोनों फिल्मों को इतना कलेक्शन करने के लिए ज्यादा कई दिन लग गए.

ट्रेड एनालिस्ट साइट सैकनिल्क के मुताबिक, शाहरुख खान-नयनतारा की जवान ने 5वें दिन यानी सोमवार को 30 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की. फिल्म ने इससे पहले 4 दिन में 286.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. बात करें पूरे 5 दिन के कलेक्शन की, तो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जवान ने 316.16 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.

‘जवान’ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘जवान’ ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वह सबसे ज्यादा तेजी से 500 करड़ो रुपए कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. इस मुकाम तक पहुंचने में फिल्म को सिर्फ 4 चार दिन लगे. मेकर्स ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की. ‘जवान’ ने अपने पहले वीकेंड में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 520.79 करोड़ की कमाई की.

शाहरुख खान फैंस का जताया आभार

‘जवान’ देखने के बाद फैंस के पॉजिटिव रिस्पांस पर शाहरुख खान ने प्रतिक्रिया दी. शाहरुख खान ने एक्स पर लिखा, “जवान के लिए आपके सभी प्यार और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद!! सुरक्षित और खुश रहें… कृपया आप सभी फिल्म को एन्जॉय करने की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहें. और मैं उन सभी को देखूंगा. ढेर सारा प्यार और आभार!”

‘जवान’ की कास्ट

फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं. इसमें दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का भी लंबा कैमियो है. फिल्म में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर भी हैं.

Akshay Kumar भी हुए शाहरुख खान के मुरीद, Jawan को लेकर कही ऐसी बात

शाहरुख खान वीकेंड पर 500 करोड़ कमाकर इतिहास रच दिया है और लगातार नए नए कीर्तिमान बना रही है। जवान के इस धमाके के बाद कई सितारे भी शाहरुख खान के मुरीद हो चुके हैं।

इस वक्त अक्षय कुमार का एक पोस्ट सामने आया है और उन्होने शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है।

सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार ने शाहरुख खान की तारीफ की है और जवान को लेकर अपने अंदाज में बधाई दी है।

Sanya Malhotra- जवान के हिट होते ही सान्या मल्होत्रा ने काटा बवाल, किलर लुक में किया धमाका

उन्होने ट्विटर पर लिखा था, “कितनी बड़ी सफलता! मेरे जवान पठान को बधाई @iamsrk हमारी फिल्में वापस आ गई हैं और कैसे।” जैसे ही अक्षय कुमार ने ये पोस्ट किया किंग खान ने तुरंत जवाब दिया है।

उन्होने लिखा, “आपने दुआ मांगी ना हम सब के लिए तो कैसे खाली जाएगी। शुभकामनाएं और बने रहें, हेल्दी खिलाड़ी! तुमसे प्यार है।” इसके बाद लोग इनके इस पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं। काफी देखा जाता है कि अक्षय कुमार किसी दूसरे स्टार की फिल्म को लेकर ट्वीट करते हैं।

लेकिन इस वक्त ये जवान का जादू है जो कि लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म ने जिस तरह की कमाई की है वो किसी भी हिंदी फिल्म के लिए काफी आसाधारण है। रिपोर्ट्स आने तक जवान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो जवान की हिंदी वर्जन ने भारत में चार दिनों में 252.08 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

वहीं, तमिल और तेलुगु में फिल्म ने चार दिनों में 34.08 करोड़ की कमाई की है। बता दें, पठान.. 5 दिनों में, गदर 2.. 6 दिनों में, केजीएफ 2.. 7 दिनों में जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए जवान 250 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज फिल्म बन चुकी है।

राजेश खन्ना की ब्लॉकबस्टर फिल्म से जब डिंपल कपाडिया हुईं बाहर, चमक गई थीं मुमताज

साल 1974 में आई, डायरेक्टर मनमोहन देसाई की ब्लॉकबस्टर फिल्म रोटी (Roti) में राजेश खन्ना संग मुमताज की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी. इस फिल्म के गाने आज भी दर्शकों को दिलों में बसे हुए हैं.वहीं इसकी स्टोरी काफी रोमांटिक और इमोशनल कर देने वाली थी. लेकिन इस बात को बेहद कम लोग जानते हैं कि मनमोहन देसाई की इस फिल्म में मुमताज उनकी पहली पसंद नहीं थी. इस फिल्म को वो डिंपल कपाड़िया के साथ करना चाहते थे.

आईएमबीडी की रिपोर्ट की मानें तो, ब्लॉकबस्टर फिल्म रोटी में डिंपल पहले लीड एक्ट्रेस बनने वाली थीं. हालांकि उन्होंने अपने कमिटमेंट के कारण इस फिल्म को नहीं कर सकीं. कहा जाता है कि उन्होंने 1973 में उनकी शादी जब सुपरस्टार राजेश खन्ना संग हुई तो उन्होंने शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री से तौबा कर लिया था. वह बतौर एक्ट्रेस फिल्में करना बंद कर दी थीं. ऐसे में जब उन्हें ये फिल्म ऑफर की गई तो उन्होंने इसे करने से मना कर दिया. यह फिल्म उनकी शादी के एक साल बाद बनी रिलीज हुई थी.

कहा जाता है कि वहीं राजेश खन्ना ने खुद इस फिल्म को एक्ट्रेस मुमताज संग करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने डिंपल के नाम पर ज्यादा जोर नहीं दिया. जब डिंपल ने फिल्म के लिए डायरेक्टर को मना किया तो बिना देरी किये देसाई इस फिल्म को मुमताज को सौंप दी. आखिर में ये फिल्म जब रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी.

एक खास बात बता दें कि ये फिल्म रोटी राजेश खन्ना की आखिरी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. हालांकि इस फिल्म के उन्होंने कई फिल्में की लेकिन इस फिल्म की जितनी कमाई उनकी कोई और फिल्म नहीं कर पाई थी. इसके साथ ही ये फिल्म मनमोहन देसाई और राजेश खन्ना की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इससे पहले दोनों की जोड़ी को ‘सच्चा झूठा’ फिल्म में देखा गया था.

जी20 के सफल आयोजन पर विदेशी मीडिया ने की भारत की वाहवाही, क्या लिखा?

अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए भारत की सराहना की है और इसके नतीजे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीतिक जीत बताया है, जो वैश्विक मंच पर देश का प्रभाव बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं.

भारत ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं के साथ व्यापक वार्ताओं की एक सीरीज के माध्यम से विवादास्पद यूक्रेन युद्ध पर जी20 देशों के बीच अप्रत्याशित आम सहमति बनाने में कामयाब रहा. इस वजह से देश ने सम्मेलन के पहले दिन ‘नई दिल्ली समिट डिक्लेरेशन’ पर समझौते तक पहुंचने में अग्रणी भूमिका निभाई.

एसोसिएटेड प्रेस ने जी20 शिखर सम्मेलन में विभाजित वैश्विक शक्तियों के बीच समझौता को मोदी की कूटनीतिक जीत शीर्षक वाले लेख में कहा, ”कुछ विशेषज्ञों ने समझौते को रूस की जीत के रूप में देखा, जबकि अन्य ने इसे पश्चिम के लिए एक उपलब्धि करार दिया. हालांकि, अधिकतर विशेषज्ञ सहमत हैं कि यह प्रधानमंत्री मोदी के लिए विदेश नीति की जीत है क्योंकि वह वैश्विक मंच पर भारत के प्रभाव को बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं.”

ब्लूमबर्ग ने कहा, ”जी20 ने भारत के प्रधानमंत्री के वैश्विक नेता के दर्जे को मजबूत किया है.”

फाइनेंशियल टाइम्स में पत्रकार जॉन रीड ने अपने लेख में कहा, ”मुझे लगता है कि यह भारत और व्यक्तिगत रूप से मोदी दोनों के लिए एक निर्विवाद जीत थी.”

गल्फ न्यूज ने लिखा, ”भारत के लिए जी20 की अध्यक्षता ने बहुपक्षीय कूटनीति में देश की बढ़ती भूमिका और एक ऐसी आवाज के रूप में उभरने को रेखांकित किया है जिसे अवश्य सुना जाना चाहिए.”

अंग्रेजी भाषा के अखबार ‘चाइना डेली’ में प्रकाशित एक भारतीय प्रोफेसर के आलेख में इस बात पर जोर दिया गया है कि भारत ने अपनी जी20 अध्यक्षता के दौरान कई नए मानक गढ़े हैं.

आज का राशिफल; 12 सितम्बर 2023

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपकी साख और सम्मान में वृद्धि होने से खुशी होगी। सुख सुविधाओं पर आपका पूरा फोकस रहेगा। किसी काम को लेकर यदि समस्या आ रही थी, तो वह दूर होगी। आपके साथियों से संबंध अच्छे रहेंगे। किसी काम को कल पर ना टाले, नहीं तो समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपके परिवार में किसी सदस्य की ओर से एक के बाद कोई शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी, जिससे आपको खुशी होगी। किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, जिसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें। जनकल्याण के किसी कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाएं रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए कुछ नए प्रयासों में रुचि बढ़ाने के लिए रहेगा। आप अपनी खुशियों को दूसरों के साथ साझा करेंगे। यदि आप आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह भी दूर होगी। शासन व सत्ता का आपको पूरा लाभ मिलेगा। कला कौशल में सुधार आएगा। कुछ नीति नियमों में आज आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। विरोधियों के कामों पर आप अपनी पूरी नजर रखें, नहीं तो वह उसे किसी गलत काम में लगा सकते हैं।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपके घर आज किसी परिजन का आगमन होने से आपका धन खर्च बढ़ सकता है। आवश्यक कामों को आप जल्द पूरा करने की कोशिश करें। किसी की बातों में आकर आप किसी काम को करने में जल्दबाजी न दिखाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप जिम्मेदारी से काम करेंगे और सभी के साथ चलकर अच्छा नाम कमाएंगे। परिवार में लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है, जिसके लिए आपको सावधान रहना होगा।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपकी कोई पुरानी योजना की फिर से शुरुआत हो सकती है, जिसमें आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आपकी आय में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी। किसी बड़े लक्ष्य पर आपको फोकस बनाकर चलना होगा, तभी वह पूरा हो सकेगा। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए व्यावसायिक मामलों में अच्छा रहने वाला है और आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, जिससे आपका प्रमोशन होते होते रुक जाएगा। आप अपने अनुभवों का पूरा लाभ उठाएंगे। आपकी साख और सम्मान में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए भाग्य की दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। किसी बड़े लक्ष्य की तरफ तेजी से आप आगे बढ़ेंगे। परिजनों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। यदि किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन अच्छा रहेगा। आप यदि किसी की मदद के लिए आगे आएंगे, तो लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। धार्मिक गतिविधियों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। व्यापार कर रहे लोगों को कामों में एक अच्छा उछाल आ सकता है।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिए लिहाज से थोड़ा कमजोर रहने वाला है। वृद्धजनों की सलाह से आप आगे बढ़ेंगे। व्यवसाय में आप पर पूरा भरोसा रहेगा। किसी प्रकार के वाद विवाद में पड़ने से आपको बचना होगा और बड़ों की बात सुननी व समझनी होगी। धन संबन्धित समस्याओं से आसानी से बाहर निकाल पाएंगे। आपको किसी नए काम को करने का मौका मिलेगा।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए अपने आवश्यक कार्य में पहल करने के लिए रहेगा। दांपत्य जीवन में खुशहाली रहेगी और सामंजस्य का भाव आपके मन में बना रहेगा। कार्यक्षमता का लाभ मिलेगा। साझेदारी में किसी काम को करने की कोशिश आपकी कामयाब रहेगी। जीवन में खुशी बनी रहेगी। आपको खान-पान पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो पेट संबंधित समस्या आपको परेशान कर सकती है। आपका कोई पुराना मित्र आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है और लेनदेन के मामलों में आपको सावधानी बरतनी होगी।
मकर राशिः
आज आपको मेहनत और लगन से काम करके खुशी होगी। नौकरी में कार्यरत लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आर्थिक विषयों में आपकी रुचि बढ़ेगी। कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी काम को बाकी कामों के भरोसे नहीं छोड़ना है, नहीं तो समस्या हो सकती है और आप अपने घर मे रंगाई पुताई आदि की योजना बना सकते हैं, जिसमें आप अच्छा खासा धन लगाएंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। कला और कौशल में सुधार आएगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आपके घर परिवार में सुख समृद्धि बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी महत्वपूर्ण काम को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाएं रखना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप किसी की कहीसुनी बातों में आकर कोई निर्णय ना लें, नहीं तो समस्या हो सकती है और आपके किसी नए वाहन को खरीदने का सपना भी पूरा होगा। आपको अपनों की जरुरतों का ख्याल रखना होगा और अपनी बुद्धि व विवेक से काम लें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप आवेश में आकर कोई निर्णय ना लें। यदि आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिले, तो आप उसे तुरंत आगे न बढ़ाएं। बड़ों का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मिलेगा।