Friday , October 25 2024

Editor

पीएम नरेंद्र मोदी की शाहरुख खान ने इस अंदाज में की तारीफ, क्या कहता है Jawan का ट्वीट

जी20 समिट अब तक का सबसे सफल आयोजन बन गया है । जवान फिल्म की सक्सेस का आनंद ले रहे शाहरुख खान ने प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी को बधाई दी है । भारत में आयोजित G20 Summit बेहद सफल आयोजन रहा है।

दुनिया ने एक स्वर में इस आयोजन को सबसे सफल बताया है । अमेरिका, फ्रांस के राष्ट्रपति ने भारत और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है।

पीएम नरेंद्र मोदी की फैन लिस्ट में शाहरुख खान भी शुमार हो गए हैं। किंग खान ने खुले दिल से प्रधानमंत्री की तारीफ की है।

शाहरुख खान ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत की G20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए राष्ट्रों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए कोशिश। किंग खान ने आगे कहा इसने हर भारतीय के दिल में सम्मान और गौरव की भावना पैदा की है। सर, आपके नेतृत्व में हम isolation में नहीं बल्किOneness में समृद्ध होंगे। One Earth, One Family, One Future.

अपडेट जारी है

क्या ज्यादा विटामिन डी के सेवन से होता है नुकसान? जानें सच

विटामिन डी जिसे अक्सर सनशाइन विटामिन कहा जाता है, हड्डियों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और मानव शरीर में विभिन्न आवश्यक कामों को आसानी से करने में अहम भूमिका निभाता है।

हाल के अध्ययनों ने मानसिक स्वास्थ्य के साथ इसके संबंध पर भी अध्ययन किया गया और एक्सपर्ट्स से इस संबंध में पाया कि विटामिन डी की कमी और हल्के से गंभीर अवसाद के बीच एक संबंध है। हमारा मस्तिष्क सामान्य विकास और कार्य के लिए विभिन्न न्यूरोस्टेरॉयड पर निर्भर करता है, और विटामिन डी ऐसे ही एक न्यूरोस्टेरॉइड के रूप में उभरा है जो इसमें पाया जाता है।

पूरे मस्तिष्क में रीढ़ की हड्डी में तरल पदार्थ। नतीजतन एक्सपर्ट्स शरीर में इसके स्तर की निगरानी के लिए हर छह महीने में कम से कम एक बार विटामिन डी परीक्षण कराने की सलाह देते हैं।

हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि विटामिन डी की अधिकता आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव भी डाल सकती है। कई रिपोर्टें विटामिन डी विषाक्तता, या हाइपरविटामिनोसिस डी नामक स्थिति का संकेत देती हैं, जो तब होती है जब शरीर में अत्यधिक विटामिन डी होता है।

एक दुर्लभ लेकिन संभावित रूप से गंभीर स्थिति विटामिन डी विषाक्तता (डिटॉक्स) आमतौर पर इस पोषक तत्व के अत्यधिक पूरकता से उत्पन्न होती है। प्राकृतिक धूप या आहार स्रोत विटामिन डी विषाक्तता के पीछे प्राथमिक दोषी नहीं हैं। यह मुख्य रूप से तब होता है जब व्यक्ति भोजन के विकल्प या पूरक के रूप में इसका अत्यधिक मात्रा में सेवन करते हैं।

विटामिन डी की खुराक लेने वालों में दिल के दौरे, स्ट्रोक या कैंसर की दर में कमी दिखाने में विफल रहा। वास्तव में, पूरक के माध्यम से विटामिन डी के अत्यधिक सेवन से “हाइपरकैल्सीमिया” हो सकता है, यह स्थिति रक्त प्रवाह में कैल्शियम के अत्यधिक निर्माण से चिह्नित होती है, जो संभावित रूप से धमनियों या नरम ऊतकों में जमा होने का कारण बनती है।

1- हाई कैल्शियम

कहा जाता है कि किसी भी चीज़ की बहुत अधिक मात्रा आपके स्वास्थ्य के लिए खराब होती है। विटामिन डी के अत्यधिक सेवन से शरीर में कैल्शियम का अवशोषण बढ़ सकता है, जिससे किडनी की समस्याएं, पाचन संबंधी समस्याएं, मतली, निर्जलीकरण और भूख में कमी सहित अन्य समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है।

2- कब्ज

ध्ययनों से पता चला है कि अधिक मात्रा में विटामिन डी लेने से पेट में परेशानी, भूख न लगना, कब्ज, दस्त और विभिन्न संबंधित गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं हो सकती हैं।

3- मानसिक स्वास्थ्य

विटामिन डी की कमी के समान, इसकी अधिकता भी मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है, जिससे संभावित रूप से भ्रम, आंदोलन और यहां तक ​​​​कि अवसाद जैसी मानसिक स्थिति में बदलाव हो सकता है।

क्या होता है जेली बेली कैंसर, डॉक्टर से जानिए इसके लक्षण और बचाव

चिकित्सा के क्षेत्र ने काफी प्रगति कर ली है, लेकिन आज भी कैंसर एक ऐसी खतरनाक बीमारी है, जिसमें जरा सी भी देरी मरीज से की जान चली जाती है. कैंसर में कई अलग-अलग तरह के मामले देखने में आते हैं और इन्हीं में एक दुर्लभ कैंसर का नाम है जेली बेली.

कई देशों में इस कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं. मेडिकल की भाषा में जेली बेली कैंसर को स्यूडो माइक्सोमा पेरिटोनी कहा जाता है. दरअसल कैंसर में पेल्विक एरिया में जेली बन जाती है. ये कैंसर बढ़ते-बढ़ते आंतों तक पहुंच सकता है. डॉक्टरों के मुताबिक, वैसे तो इस कैंसर के मामले काफी कम देखने को मिलते हैं लेकिन इसके लक्षणों की पहचान करना बेहद जरूरी होता है.

जेली बेली अपेंडिक्स (छोटी सी थैली जो बड़ी आंत के ओपन एरिया से जुड़ी होती है) की अंदरूनी परत पर एक गांठ के रूप में शुरू होता है और धीरे-धीरे बढ़ता रहता है. इससे कैंसर से कई और अंग भी प्रभावित होने लगते हैं और पेट संबंधित कई समस्याएं होने लगती हैं. डॉक्टर से जानते हैं जेली बेली कैंसर के लक्षण और बचाव.

क्या कहते हैं डॉक्टर

कैंसर सर्जन अनुराग कुमार के मुताबिक, जेली बेली कैंसर पूरी शरीर में नहीं फैलता है बल्कि ये ये पेट के आस-पास के ऑर्गन तक ही सीमित रहता है. जेली बेली अपेंडिक्स से शुरू होकर धीरे-धीरे मरीज की आंतों और पेल्विक के हिस्से में फैलने लगता है. इसकी पहचान करना भी बेहद मुश्किल होता है, हालांकि जब ट्यूमर बढ़ने लगता है तो भूख के पैटर्न में बदलाव समेत कई लक्षण नजर आने लगते हैं. जिस पर वक्त रहते ध्यान देना चाहिए.

इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

डॉक्टर बताते हैं कि जेली बेली कैंसर में मरीज को पेट में सूजन, पेट दर्द, सांस लेने में समस्या, पेट भरा-भरा और फूला हुआ लगा जैसी दिक्कत होने लगती है. अगर इस तरह के लक्षण लगातार बने रहें तो अनदेखा नहीं करना चाहिए. ताकि वक्त रहते सही इलाज किया जा सके.

बचाव और क्या है ट्रीटमेंट

जेली बेली कैंसर के ट्रीटमेंट की बात करें तो मेडिकेशन के अलावा कई तरह की थेरेपी या फिर सर्जरी भी की जा सकती है. वहीं इससे बचाव के लिए पेट से जुड़ी समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. साथ ही इसके खतरे को कम करने के लिए सही खानपान और डेली रूटीन में एक्सरसाइज, वॉक जैसी हेल्दी आदतें अपनानी चाहिए.

डकवर्थ लुईस नियम के तहत ओवरों में कटौती तय, 20 ओवर के मैच के लिए कट ऑफ टाइम साढ़े 10

आज भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सुपर-फोर का मैच खेला जा रहा है। इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। हालांकि, इसके लिए कल एक रिजर्व-डे भी रखा गया है। दोनों के बीच ग्रुप स्टेज का मैच बेनतीजा रहा था। अगर बारिश नहीं होती है तो दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

बारिश रुक चुकी है। कवर्स हटाए जा रहे हैं। बारिश की वजह से आउटफील्ड गीला है, जिसे सुखाने की कोशिश की जा रही है। ओवर्स कटने के लिए कट ऑफ टाइम शाम छह बजकर 22 मिनट था, यानी अब ओवर्स कटने शुरू होंगे। ऐसे में डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल किया जाएगा। मैच अधिकारी आज ही मैच का रिजल्ट पाने की कोशिश करेंगे। अगर मैच नहीं हो पाता है तो ही कल रिजर्व डे में मैच जाएगा। आज 20 ओवर्स के मैच के लिए कट ऑफ टाइम रात साढ़े 10 बजे है। इसके बाद आज मैच नहीं हो पाएगा। मैच का नतीजा आने के लिए कम से कम 20 ओवर्स का मैच होना जरूरी है।

पाकिस्तान को यह लक्ष्य मिल सकता है-
20 ओवरों में 181 रन
21 ओवर में 187 रन
22 ओवर में 194 रन
23 ओवर में 200 रन
24 ओवर में 206 रन

लगातार हो रही बारिश से कच्चा मकान ढहा, मलबे में दबकर बुजुर्ग की मौत

लगातार तीन दिनों से अमेठी जिले में हो रही रुक-रुक कर बारिश अब आफत बन गई है। रविवार सुबह बारिश से कच्चा मकान सीलन से जर्जर हो कर धराशाई हो गया। मकान के मलबे में दबकर 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अमेठी जनपद के जामो थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव निवासी रामदयाल (70) अपने कच्चे मकान में सो रहे थे। रविवार सुबह कच्चे मकान में दरारें शुरू हो गई और जब तक रामदयाल को समझ पाते तब तक पूरा मकान धराशाई हो गया। मकान के मलबे में रामदयाल दब गए।
शोर सुनकर एकत्र ग्रामीण व परिजनों ने रामदयाल को जैसे तैसे निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रामदयाल की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।

थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि कच्चा मकान गिरने से बुजुर्ग की मौत हुई है। मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। राजस्व टीम को भी सूचना दी गई है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

खास बातचीत; उपचुनाव के नतीजे से लेकर ‘INDIA’ की रणनीति तक, जानें क्या बोले अखिलेश यादव…

घोसी उपचुनाव में सपा की जीत को राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भविष्य का संकेत मान रहे हैं। वे इसे सिर्फ सपा प्रत्याशी की नहीं, बल्कि इंडिया गठबंधन की विजय मानते हैं। उनका कहना है कि सत्ताधारी भाजपा ने यह उपचुनाव जीतने के लिए हर हथकंडा अपनाया।

मीडिया ने इंडिया के पक्ष को आवाज नहीं दी, फिर भी जनता ने अपना काम किया। उन्होंने कहा कि भाजपा और उनकी सरकारों का अन्याय चरम पर है। यह सबसे ज्यादा जातिवादी पार्टी है। यहां पेश है उनसे अजित बिसारिया की बातचीत के प्रमुख अंश-
सवाल-सपा प्रत्याशी की जीत के समीकरण क्या मानते हैं?
जवाब-जनता भाजपा से जबरदस्त नाराज है। उसके नेता सिर्फ कोरे वादे करना जानते हैं। अस्पतालों में सामान्य रोगियों तक को दी जाने वाली दवाएं नहीं हैं। बड़ी संख्या में बच्चे बीच में ही पढ़ाई छोड़ रहे हैं। रोजगार और निवेश के केवल झूठे वादे हैं। हर तरफ बेरोजगारी पसरी हुई है। दूसरी ओर, समाजवादी सरकार ने अनेक कल्याणकारी काम किए, जिन्हें जनता भूली नहीं है और यही हमारी जीत का कारण है।
सवाल-कहा जा रहा है कि एक उपचुनाव में जीत को भविष्य का संकेत कैसे मान सकते हैं?
जवाब-लोकसभा चुनाव से पहले का यह उपचुनाव जनता के मूड का स्पष्ट संकेत है। भाजपा के अहंकार और घमंड के खिलाफ यह जनादेश है। पूरी सरकार घोसी में लग गई। जातियों के ठेकेदार बनने वाले नेताओं को भी मतदाताओं ने जता दिया है कि उन्हें जेबी न समझा जाए। यकीन मानिए इस चुनाव के जरिये मतदाताओं ने इंडिया गठबंधन में भरोसा जता दिया है। लोकसभा चुनाव में भी इसी नतीजे का व्यापक दोहराव आपको देखने को मिलेगा।
सवाल-भविष्य की रणनीति क्या है?
जवाब-हम अपना फॉर्मूला छिपाने में यकीन नहीं रखते। पहले ही कह चुके हैं कि इंडिया हमारी टीम है और पीडीए रणनीति। मतलब, हम पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। सामाजिक न्याय के लिए जातीय जनगणना कराएंगे और उसी के अनुरूप सभी की हिस्सेदारी तय करेंगे। घोसी की जीत से हमने यह साबित करके दिखा दिया कि अच्छी सोच वाला सर्वसमाज और पीडीए एक साथ आ जाए तो नतीजा कैसा हो सकता है। हमारा यह प्रयोग सफल हो चुका है, इसलिए इस पर और अधिक शिद्दत के साथ आगे बढ़ेंगे।

सवाल-घोसी उपचुनाव से भविष्य के लिए क्या सबक लिए हैं?
जवाब-देखिए, चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री स्वयं एक दरोगा से बात करें तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सिस्टम कहां बचेगा। वह दरोगा आम लोगों की कहां सुनेगा। घोसी के उपचुनाव में भाजपा ने पैसे बांटे। मीडिया ने इसकी अनदेखी की। लेकिन, हमें पता है कि हर समस्या का समाधान जनता के बीच से ही मिलता है।

अयोध्या राम मंदिर में हर जाति के लोग करें पूजा, पीएम को लिखा पत्र, बात ना मानी तो होगा अनशन

राममंदिर आंदोलन के लिए आमरण अनशन कर चुके जगद्गुरू परमहंसाचार्य ने मांग उठाई है कि राममंदिर में हर-जाति के लोगों को पूजा का अधिकार मिलना चाहिए। इस मांग को लेकर उन्होंने रविवार को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सीएम योगी व श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव को पत्र भेजा है।

 

उन्होंने पत्र के जरिए मांग उठाई है कि भगवान श्रीराम समरसता के सबसे बड़े वाहक थे। इसलिए नए मंदिर में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के साथ रामराज्य जैसा माहौल बनाने के लिए राममंदिर में हर जाति के लोगों को पूजा का अधिकार दिया जाए।

उन्होंने मांग किया है कि अलग-अलग दिनों में अलग-अलग जाति के लोगों से श्रीरामलला की आरती कराई जाए। इससे सामाजिक सौहार्द बढ़ेगा और रामराज्य जैसा माहौल भी निर्मित होगा। उन्होंने चेतावनी भी दिया कि यदि उनकी इस मांग पर सकारात्मक निर्णय नहीं हुआ तो वे आमरण अनशन करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने यूपी के पहले सीएम पंडित गोविंद बल्लभ पंत को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री व देश के पूर्व गृहमंत्री भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 136वीं जयंती पर लोक भवन परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। आजादी के बाद उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने। प्रदेश की तरक्की और देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए उन्होंने सतत प्रयास किया था।

सीएम योगी ने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ ने आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था। उनकी कर्मठता, उनकी राष्ट्र निष्ठा व संगठन क्षमता को ध्यान में रखकर उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री पद का दायित्व दिया गया। वह स्वतंत्र भारत के उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने फिर उन्होंने गृहमंत्री के रूप में देश व प्रदेश की सेवा की।

मुख्यमंत्री ने कह कि वर्तमान में उत्तराखंड जो कि तब उत्तर प्रदेश का ही भाग हुआ करता था, उसके कुमायूं मंडल में जन्मे पंडित गोविंद बल्लभ पंत को समाज और राष्ट्र के लिए किए गए उनके योगदान के लिए मैं प्रदेशवासियों की तरफ से स्मरण करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

उप मुख्यमंत्री केशव बोले, हम अति आत्मविश्वास के कारण घोसी उपचुनाव हारे

घोसी का उपचुनाव हम हारे हैं इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। हार-जीत की समीक्षा पार्टी करेगी। निश्चित तौर पर लोकसभा चुनाव में हम कमल खिलाएंगे। भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन वहां जीतेगा। उपचुनाव में हम सभी को अति आत्मविश्वास था जिसके कारण हारे हैं लेकिन हार को जीत में बदलने में समय नहीं लगता है। अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री थे तब सपा साफ हो गई थी। 2022 में वह सरकार बना रहे थे लेकिन नहीं बना पाए। एक सीट जीत लेने से वह जो गुब्बारे की तरह फूल रहे हैं। जनता उनकी हवा निकाल देगी। उक्त बातें एक दिवसीय भ्रमण पर बहराइच पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।

भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह उप मुख्यमंत्री बाद में हैं, पहले पार्टी कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि वह हर बार कार्यकर्ताओं से यही कहने आते हैं कि जैसे सभी पार्टी कार्यकर्ता हैं, वैसे ही वह भी भाजपा के सिपाही पहले हैं।

जी-20 सम्मेलन को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जी-20 की ऐतिहासिक सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई। आज भारत का मान पूरी दुनिया में बढ़ गया है। देश का सम्मान जब बढ़ता है तो सिर्फ प्रधानमंत्री का सम्मान नहीं बढ़ता बल्कि पूरे देश के नागरिकों का भी मान बढ़ता है। कांग्रेस जो सालों में नहीं कर पाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मात्र नौ सालों में कर दिया। जिसके चलते आज पूरे देश में एक ही आवाज गूंज रही है अबकी बार फिर मोदी सरकार।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान कि वह भाजपा को साफ कर देंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर लोकसभा सीट और उन्होंने फूलपुर लोकसभा सीट छोड़ी थी तो वहां भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद सपा गुब्बारे की तरह फूल गई थी। उसी तरह इस समय भी सपा गुब्बारे की तरह फूली है। जनता एक सुई चुभोएगी और हवा निकल जाएगी। कमल खिल जाएगा।

नेपाल के धर्म विशेष के लोगों द्वारा भारत की नागरिकता लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल में बेहतर संबंध है। अगर कोई इन संबंधो का गलत फायदा लेने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि प्रकरण को गंभीरता से लिया जाएगा और गहन जांच करवाई जाएगी।

इससे पूर्व उन्होंने भाजपा कार्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उनमें आगामी चुनाव के लिए जोश भरा। इस दौरान पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप, सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा और पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

चिटफंड के जरिए करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में विश्वभारती की छात्रा गिरफ्तार

शेयर बाजार में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में इशिता शील नाम की विश्वभारती की एक छात्रा को गिरफ्तार किया गया है। बोलपुर थाने की पुलिस ने रविवार सुबह उसे पश्चिम गुरुपल्ली स्थित घर से गिरफ्तार किया।

सूत्रों के अनुसार, वह विश्वभारती के संगीत भवन के रवीन्द्र संगीत विभाग की स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसके खिलाफ पहले ही गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका था और लम्बे समय से पुलिस उसे तलाश कर रही थी। रविवार सुबह उसे पश्चिम गुरुपल्ली के किराए के मकान से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित को बोलपुर उप-विभागीय अदालत में पेश करने पर न्यायाधीश ने पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

उल्लेखनीय है कि तीन फरवरी को इसी मामले में उसके भाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों भाई-बहनों ने मिलकर बोलपुर में लगभग 150 युवाओं से कथित तौर पर 30 करोड़ रुपये की उगाही की थी। इस मामले में एक नई चिटफंड कंपनी का पर्दाफाश हुआ था। आरोप है कि दोनों भाई-बहन ने एसएस कंसल्टेंसी नाम की कंपनी बनाकर खुले बाजार से कम से कम 30 करोड़ रुपये जुटाए थे। दर्ज कई शिकायतों के आधार पर बोलपुर थाने की पुलिस ने सबसे पहले संस्था के प्रमुख शुभ्रायन शील को गिरफ्तार किया था। इस बार शुभ्रायन की बहन इशिता शील को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बोलपुर के करीब 150 युवाओं से शेयर मार्केट के नाम पर लाखों रुपये की उगाही की गई थी। अतिरिक्त मुनाफे का लालच देकर बोलपुर में एक बड़ी चिटफंड कंपनी स्थापित की गई थी।