Thursday , October 24 2024

Editor

बेहतर स्थिति में भारत की अर्थव्यवस्था, डेलॉइट ने वित्त वर्ष 2025 में 7% की वृद्धि का जताया अनुमान

डेलॉइट के दक्षिण एशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रोमल शेट्टी ने कहा कि भारत एक ऐसे समय में भी उज्ज्वल स्थान पर बना हुआ है, जब वैश्विक अर्थव्यस्था में अनिश्चितताएं बढ़ रही हैं। भारत मौजूदा वित्तीय वर्ष (2025) में सात फीसदी की वृद्धि हासिल कर सकता है।

रोमल शेट्टी ने कहा कि महंगाई काफी हद तक नियंत्रित है, ग्रामीण मांग में तेजी आई है और वाहनों की बिक्री में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि इस वित्तीय वर्ष में हमारी वृद्धि दर 7 से 7.1 फीसदी के बीच होगी। शेट्टी भारत में चार बड़ी अकाउंटिंग और कंसल्टेंसी फर्म के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि वित्त वर्ष 2025 में वृद्धि के मामले में हम 7 से 7.1 फीसदी के दायरे में रहेंगे। परिस्थितियां विपरीत हैं। लेकिन सच तो यह है कि वैश्विक स्तर पर जो कुछ भी हो रहा है, उसके बावजूद भारत अभी भी बेहतर स्थिति में हैं। लेकिन हम यह नहीं कह सकते कि हम दुनिया से अलग हैं। उन्होंने कहा, पश्चिम एशिया और यूक्रेन में जारी संकट और पश्चिमी दुनिया में मंदी का असर जीडीपी की वृद्धि पर पड़ेगा।

डेलॉइट के अनुमानों के मुताबिक, अगले वित्तीय वर्ष (2025-26) में जीडीपी की वृद्धि दर 6.7 फीसदी रहन की संभावना है। पिछले वित्तीय वर्ष (2023-24) में भारत की अर्थव्यवस्था 8.2 फीसदी की दर से बढ़ी थी। पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में शेट्टी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मोदी सरकार निजीकरण जैसे आर्थिक सुधारों को उसी गति से जारी रखेगी। भारत इस दश के भीतर पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में बढ़ रहा है, जो अभी दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ PM मोदी की बड़ी पहल, भारत इस बीमारी पर खर्च करेगा 7.5 मिलियन डॉलर

सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए भारत ने 7.5 मिलियन अमरीकी डॉलर का अनुदान देने का ऐलान किया है। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में इस रोग के परीक्षण, जांच और निदान के लिए इस राशि को खर्च किया जाएगा। क्वाड शिखर सम्मेलन के बाद भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के राष्ट्राध्यक्षों ने कैंसर मूनशॉट पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

पीएम मोदी ने बाइडन की पहल की सराहना की
शनिवार को डेलावेयर में क्वाड लीडर्स समिट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा आयोजित कैंसर मूनशॉट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह पहल हिंद-प्रशांत देशों में लोगों को सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने में एक लंबा रास्ता तय करेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रीवा के कैंसर को रोकने, उसका पता लगाने व इलाज करने के उद्देश्य से राष्ट्रपति बाइडन की इस विचारशील पहल की बेहद सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हिन्द-प्रशांत देशों में लोगों को किफायती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य संबंधी देखभाल प्रदान करने में काफी मदद करेगा।

उन्होंने कहा कि भारत भी अपने देश में बड़े पैमाने पर ग्रीवा के कैंसर की जांच का कार्यक्रम चला रहा है। स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में भारत के प्रयासों के बारे में बात करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने सर्वाइकल कैंसर के लिए अपनी वैक्सीन भी बनाई है। एआई की मदद से इसके लिए नए ट्रीटमेंट प्रोटोकाल शुरू किए जा रहे हैं।

कैसे अमेरिका पहुंचीं 297 कलाकृतियां? जिन्हें बाइडन ने भारत को किया वापस; जानें उनके बारे में सबकुछ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा के पहले दिन महत्वपूर्ण सांस्कृतिक आदान-प्रदान देखने को मिला। अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान 297 प्राचीन वस्तुएं भारत को सौंपी हैं जिन्हें तस्करी कर देश से बाहर ले जाया गया था। 2014 से अब तक पिछले दस वर्षों में भारत को कुल 640 प्राचीन वस्तुएं वापस मिली हैं, जिसमें से अकेले अमेरिका ने 578 वस्तुएं लौटाई हैं।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्यरत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और अमेरिकी विदेश विभाग के शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मामलों के ब्यूरो ने दोनों देशों के बीच घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों को बनाए रखने तथा बेहतर सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जुलाई, 2024 में एक सांस्कृतिक संपदा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

इसका लक्ष्य सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रपति बाइडन और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा व्यक्त की गई प्रतिबद्धताओं को पूरा करना है। इस अवसर पर अमेरिकी पक्ष ने भारत से चोरी की गयी अथवा तस्करी के माध्यम से ले जायी गयी 297 प्राचीन वस्तुओं की वापसी में सहायता की है। इन्हें शीघ्र ही भारत को वापस लौटा दिया जाएगा।

साहसिक फिल्में बनाना चाहते हैं आनंद एल राय, कहा- दर्शकों से जुड़ाव महत्वपूर्ण है बॉक्स ऑफिस नहीं

आनंद एल राय हिंदी फिल्मों के मशहूर निर्माता-निर्देशक हैं। उन्होंने बतौर निर्देशक तनु वेड्स मनु, रांझणा और अतरंगी रे जैसी कई शानदार फिल्में बनाई हैं। वहीं, बतौर निर्देशक उन्होंने ‘निल बटे सन्नाटा’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘तुम्बाड’ आदि बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया है। बतौर निर्माता उन्हें अनोखी और जोखिम भरी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। इस पर दिग्गज निर्माता-निर्देशक का कहना है कि उन्होंने जानबूझकर सुरक्षित फिल्मों से दूरी बनाए रखी है, क्योंकि वह ऐसी फिल्में बनाना चाहते हैं, जो उन्हें उत्साहित करे। हाल में ही उन्होंने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि वह निर्माता के रूप में साहसिक रहना चाहते हैं।

साहसिक फिल्में बनाने का है उद्देश्य- आनंद एल राय
आनंद एल राय ने कहा कि वह फिल्में बनाने के मामले में सुरक्षित खेलने में विश्वास नहीं रखते। एक निर्माता के रूप में वह साहसिक फिल्में बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह सुरक्षा जाल में नहीं फंसते। कलर येलो प्रोडक्शंस के मालिक आनंद ने कहा कि उनके लिए दर्शकों से जुड़ना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “कभी-कभी आपको बॉक्स ऑफिस पर नंबर्स कम मिलती हैं, लेकिन ज्यादा प्यार मिलता है और तब मुझे लगता है कि मैं अपने और अपने प्रोडक्शन हाउस के लिए कुछ रोमांचक कर रहा हूं।”

अच्छी कहानी मिलने पर ही लाएंगे फिल्मों के सीक्वल
मौजूदा वक्त में हॉरर और कॉमेडी फिल्मों के चलन को लेकर निर्माता ने आगे कहा,”अगले दो वर्षों में, आपको एक और शैली मिलेगी जो बड़ा व्यवसाय करेगी। हमने उन स्लाइस-ऑफ-लाइफ फिल्मों को बनाना बंद कर दिया है। हम थोड़े डरे हुए हैं, हमने एक ऐसी फिल्म की तलाश शुरू कर दी है, जो दर्शकों को पसंद आए।” अपने बैनर तले हसीन दिलरूबा, तुम्बाड जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में बनाने वाले निर्माता ने कहा कि जब तक उनके पास कोई आकर्षक कहानी नहीं होगी, तब तक वह इन्हें सीक्वल बना कर आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं करेंगे।

मुरादाबाद डीआईजी का फेसबुक पर बनाया फर्जी अकाउंट, फोटो भी लगा दी, आरोपी की तलाश में पुलिस

मुरादाबाद: साइबर अपराधियों ने डीआईजी मुनिराज जी का फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बना दिया है। फिलहाल किसी से पैसा मांगने की बात सामने नहीं आ रही है। डीआईजी का अकाउंट बनाकर अपराधियों ने पुलिस महकमे के समक्ष चुनौती पेश कर दी है। सिविल लाइंस पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

साइबर अपराधियों की तलाश की जा रही है। सिविल लाइन क्षेत्र के पुराना आरटीओ आॅफिस चक्कर का मिलक में डीआईजी का कार्यालय और आवास मौजूद है। डीआईजी मुनिराज जी ने परिक्षेत्र के इंस्पेक्टर सोशल मीडिया सेल प्रभारी राकेश कुमार सिंह को जानकारी दी कि किसी अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनके फेसबुक की फर्जी एकाउंट आईडी बना ली है।

इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना को तहरीर दी। सिविल लाइंस पुलिस ने इस मामले में आईटी एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसके पहले साइबर अपराधी मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह और सीएमओ का अकाउंट बना कर चुके हैं।

गांव में पहुंचा बीएसएफ जवान का पार्थिव शरीर… तो रो पड़ा पूरा गांव, अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़

एटा: जम्मू में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। खाई में बस गिरने से उत्तर प्रदेश के एटा के रहने वाले बीएसएफ जवान सुखवाशी लाल की जान चली गई। रविवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव में पहुंचा। जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम दर्शन के लिए और अंतिम यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

थाना मलावन के गांव अयार निवासी रक्षपाल सिंह ने बताया कि छोटे भाई सुखवाशी लाल (50) वर्तमान में बीकानेर में तैनात थे। जम्मू-कश्मीर में चल रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 17 सितंबर को कराने के बाद दूसरे चरण के लिए सैन्य वाहन से जा रहे थे।
शुक्रवार को रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर पहाड़ से नीचे खाई में जा गिरा। इसके चलते सुखवाशी लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक राहत टीम पहुंची इनकी सांसें थम गईं। रविवार सुबह इनका पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा। यहां सैन्य सम्मान के साथ इनका अंतिम संस्कार किया गया।

आसपास के गांव के सैकड़ों लोग बलिदानी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। बताया कि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा। हम शासन-प्रशासन से मांग करेंगे, जो भी सुविधाएं या लाभ एक बलिदानी के परिवार को मिलने चाहिए, सुखवाशी लाल के परिजन को मिलें।

बड़े भाई भी हैं बीएसएफ में जवान
रक्षपाल सिंह ने बताया कि हम पांच भाई हैं। इनमें से सुखवाशी लाल तीसरे नंबर के थे। इनसे छोटे भाई की मौत हो चुकी है। सुखवाशी लाल से बड़े भाई अजयपाल भी बीएसएफ में जवान हैं। दोनों भाइयों की बचपन से ही सेना में नौकरी करने की चाह थी। इसी कारण 1999 में वह बीएसएफ में भर्ती हो गए थे।

तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
सुखवाशी लाल के तीन बच्चे हैं। उनके सिर से पिता का साया उठ गया। पत्नी पूनम ने बताया के उनके दो बेटे लकी, सागर और एक पुत्री मीनू है।

बदन तोड़ रहा बुखार… गले का दर्द भी कर रहा परेशान, लगातार बढ़ रहे मरीज

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा में बदलते मौसम में बुखार पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यह बुखार न केवल बदन तोड़ रहा है। बल्कि इससे गले में दर्द की शिकायत भी बढ़ रही है। मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में दो दिन से 300 से अधिक मरीज बुखार के पहुंचे हैं। चिकित्सक इसे वायरल संक्रमण बता रहे हैं।

मौसम में तेजी के साथ बदलाव हो रहा है। कभी पूरे दिन बारिश तो कभी पूरे दिन तेज धूप निकलती है। इससे कभी ठंड हो जाती तो कभी गर्मी का एहसास हो रहा है। ऐसे में लोगों के शरीर का तापमान भी गड़बड़ा गया है। चिकित्सक माधवेंद्र प्रताप ने बताया इससे लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर इसका सीधा असर पड़ रहा है।

इस वायरस संक्रमण की चपेट में न सिर्फ युवा आ रहे हैं, बल्कि बच्चे और बुजुर्ग भी हैं। सभी इस बुखार से पीड़ित हैं। दवा लेने के बाद भी यह बुखार उतर नहीं रहा है। यह बुखार जाने में कम से कम 8 से 10 दिन का समय ले रहा है। ऐसे मरीजों से न सिर्फ मेडिकल कॉलेज की ओपीडी भरी रहती है। बल्कि जिले के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

यह करें बचाव

  • बारिश में भीगने से बचें।
  • ठंडे पर पदार्थ का सेवन न करें।
  • बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवा का सेवन न करें।
  • घर पर बने खाद्य पदार्थों का सेवन करें।
  • गुनगुने पानी का सेवन करें।
  • गले में खराश होने पर गुनगुने पानी से गरारे करें।

अब जम्मू मेल बाल-बाल बची, निकल गया था शॉकर का नट-बोल्ट, मरम्मत कर किया रवाना

कानपुर: कानपुर में रविवार सुबह प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर सिलेंडर रखकर ट्रेन को पलटने की साजिश की गई है। इस घटना की पुलिस, जीआरपी व आरपीएफ के द्वारा जांच चल ही रही थी कि इस बीच दिल्ली-हावड़ा रूट पर जम्मू मेल दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची है।

जानकारी के अनुसार, जम्मू मेल कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी। इस बीच प्रेमपुर स्टेशन के पास ही अचानक एक बोगी के पहिए में लगे शॉकर का नट-बोल्ट खुल गया। हालांकि, ट्रैक की निगरानी कर रहे प्वाइंट मैन की नजर पड़ गई। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

प्वॉइंट मैन के द्वारा तुरंत ही अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे रेलवे के इंजीनियर ने जांच की। इसके बाद मरम्मत का काम शुरू हुआ और लगभग आधे घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान वंदे भारत समेत कई ट्रेनों को रोका गया।

हिंदुओं को चेताया, बोले- बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो नेक रहोगे…

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को हरियाणा के चुनावी दौरे पर पहुंचे। उन्होंने नरवाना, राई और असंध विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा की। योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों के बलबूते हरियाणा में तीसरी बार कमल खिलाने का आह्वान किया। कांग्रेस-इनेलो, बसपा व आम आदमी पार्टी उनके निशाने पर रही। कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने असंध में कहा कि कांग्रेस का ढांचा वैसे ही जर्जर हो चुका है, जैसे अयोध्या में बाबरी ढांचा। इसे ऑक्सीजन दोगे तो यह सुरक्षा में सेंध लगाएगी। सीएम कांग्रेस, इनेलो, आप और बसपा पर हमलावर रहे।

कांग्रेस व इनेलो ने किया भारत की आस्था का अपमान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा नरवाना से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कृष्ण कुमार बेदी के पक्ष में हुई। सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में पांच सौ वर्ष का इंतजार समाप्त हुआ और रामलला विराजमान हो चुके हैं। 1947 में आजादी के बाद पं. जवाहर लाल नेहरू प्रधानमंत्री बने थे। वे भी राम मंदिर बना सकते थे। उस समय विवाद भी इतना नहीं था। आजादी के तत्काल बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं हो पाया तो इसके जिम्मेदार सेक्युलरिज्म का लबादा जोड़ने वाले दल हैं। प्रभु राम के नाम से कांग्रेस व इनेलो को परेशानी होती थी। इनका प्रयास भारत की आस्था व महापुरुष का अपमान करना था। भाजपा ने विवाद समाप्त कराए और राम मंदिर का निर्माण कराया।

परिवारवाद में मस्त है कांग्रेस व इनेलो
सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर किया। कांग्रेस व इनेलो परिवारवाद में मस्त हैं। यह कभी प्रभु श्रीराम-श्रीकृष्ण तो कभी आंबेडकर का अपमान करते हैं। सत्ता मिलने पर अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार, सुरक्षा में सेंध व दंगा कराते हैं। यही कारण है कि सबसे लंबे समय तक शासन करने के बावजूद कांग्रेस महर्षि वाल्मीकि, संत रविदास, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के नाम पर नहीं, बल्कि अपने पूर्वजों के नाम पर विकास योजनाओं का नामकरण करती थी। बच्चा पैदा बाद में होता था, पहले उनके नाम पर एयरपोर्ट व स्टेडियम का नाम रख दिया जाता था। इनेलो का हरियाणा के बाहर कोई अस्तित्व नहीं है। इन्हें वोट देना बेकार है।

चोरी कर ले जा रहे थे बिजली का खंभा, रेल आती देख ट्रैक पर फेंक गए नशेड़ी

रामपुर: नैनी जन शताब्दी ट्रेन को पलटाने की साजिश में राजकीय रेलवे पुलिस(जीआरपी) ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जीआरपी ने दावा किया है कि नशे के लिए दोनों बिजली का खंभा चोरी कर ले जा रहे थे। इस बीच ट्रेन आने के कारण आरोपी खंभा ट्रैक पर ही छोड़कर भाग निकले। जीआरपी ने किसी तरह की साजिश होने से भी इनकार किया है।

बुधवार तड़के देहरादून से काठगोदाम जा रही नैनी जन शताब्दी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने रुद्रपुर रेलवे स्टेशन के पहले ट्रैक पर लोहे का खंभा देखा। इसके बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक ली। खंभा हटाने के बाद वह ट्रेन लेकर रुद्रपुर स्टेशन पहुंचा। उसकी घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी।

इससे रेलवे अफसरों के साथ जीआरपी व पुलिस प्रशासन में भी खलबली मच गई थी। पुलिस-प्रशासन और रेलवे अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जीआरपी व आरपीएफ ने मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो दो आरोपी खंभा हटाते दिखाई दिए। इसके बाद तफ्तीश शुरू कर दी थी।

पुलिस जगह-जगह दबिश थी। रविवार को जीआरपी ने दो लोगों को पकड़ लिया। जीआरपी के थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगों में बिलासपुर थाने के मलिक फार्म निवासी सन्नी ऊर्फ सनिया ऊर्फ संदीप चौहान पुत्र तेजपाल और बिलासपुर के ही सोढ़ी कॉलोनी निवासी विजेंद्र ऊर्फ टिंकू हैं।

बताया कि दोनों नशे के आदी हैं। नशे के लिए चोरी भी किया करते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार की रात को दोनों रेलवे स्टेशन के पास पड़े लोहे का पोल चोरी करने के लिए गए थे। पटरियों से होकर वह लोग गुजर ही रहे थे कि अचानक से नैनी जन शताब्दी ट्रेन आ गई। इसके बाद वह 35 किलो के खंभे को ट्रैक पर फेंक भाग खड़े हुए।