Friday , October 25 2024

Editor

चीन को कितनी चुनौती दे पाएगा अरब, अमेरिका और भारत का रेल-पोर्ट प्लान

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली में अमेरिका, सऊदी अरब और यूरोपीय देशों के नेताओं के साथ मिलकर ‘इंडिया – मिडिल ईस्ट – यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर’ लॉन्च किया है.

भारत से लेकर अमेरिका और यूरोप से लेकर मध्य पूर्व के नेता इसे एक ऐतिहासिक समझौता बता रहे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इसे मध्य पूर्व में समृद्धि लाने वाला समझौता करार दिया है.

उन्होंने कहा है कि ये अपने आप में एक बड़ी डील है जो दो महाद्वीपों के बंदरगाहों को जोड़ते हुए मध्य पूर्व में ज़्यादा समृद्धि, स्थिरता और एकीकरण लेकर आएगी.

वहीं, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा है कि ‘ये अब तक का सबसे सीधा रास्ता होगा जो व्यापार में तेज़ी लेकर आएगा.’

लेकिन इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरोडिर आख़िर है क्या?

पीएम मोदी ने क्या लॉन्च किया है?

पीएम मोदी ने अमेरिका, खाड़ी और यूरोपीय देशों के नेताओं के साथ मिलकर एक विशाल एवं महत्वाकांक्षी इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजना लॉन्च की है.

इस परियोजना का मक़सद भारत, मध्य पूर्व और यूरोप को रेल एवं पोर्ट नेटवर्क के ज़रिए जोड़ा जाना है.

इस परियोजना के तहत मध्य पूर्व में स्थित देशों को एक रेल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा जिसके बाद उन्हें भारत से एक शिपिंग रूट के माध्यम से जोड़ा जाएगा. इसके बाद इस नेटवर्क को यूरोप से जोड़ा जाएगा.

अमेरिकी डिप्टी एनएसए जॉन फाइनर ने मीडिया से बात करते हुए इस परियोजना की अहमियत को समझाने की कोशिश की है.

उन्होंने कहा, “ये सिर्फ़ एक रेल परियोजना नहीं है. ये शिपिंग और रेल परियोजना है. लोगों के लिए ये समझना बेहद ज़रूरी है कि ये कितनी ख़र्चीली, महत्वाकांक्षी और अभूतपूर्व परियोजना होगी.”

उन्होंने ये भी कहा कि “ये समझौता कम और मध्यम आयवर्ग वाले देशों को फायदा पहुंचाएगा. यह मध्य पूर्व को वैश्विक व्यापार में एक अहम भूमिका निभाने में मदद करेगा.”

ये डील क्या बदल देगी?

भारत, मध्य पूर्व और यूरोपीय देशों के बीच हुआ ये समझौता मूल रूप से एक इन्फ़्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है.

इसके तहत बंदरगाहों से लेकर रेल नेटवर्क का निर्माण किया जाना है. भारत से लेकर यूरोप में रेल नेटवर्क काफ़ी सघन है.

लेकिन अगर मध्य पूर्व में नज़र डालें तो वहां रेल नेटवर्क तुलनात्मक रूप से सघन नहीं है जिसकी वजह से माल ढुलाई मूल रूप से सड़क या समुद्री मार्ग से होती है.

रेल नेटवर्क बिछने की स्थिति में मध्य पूर्व के एक कोने से दूसरे कोने तक माल का आवागमन सहज होने की संभावना है.

इसके साथ ही यह परियोजना वैश्विक व्यापार के लिए एक नया शिपिंग रूट उपलब्ध करा सकता है क्योंकि फिलहाल भारत या इसके आसपास मौजूद देशों से निकलने वाला माल स्वेज़ नहर से होते हुए भूमध्य सागर पहुंचता है. इसके बाद वह यूरोपीय देशों तक पहुंचता है.

इसके साथ ही अमेरिकी महाद्वीप में स्थित देशों तक जाने वाला माल भूमध्य सागर से होते हुए अटलांटिक महासागर में प्रवेश करता है जिसके बाद वह अमेरिका, कनाडा या लैटिन अमेरिकी देशों तक पहुंचता है.

यूरोशिया ग्रुप के दक्षिण एशिया विशेषज्ञ प्रमीत पाल चौधरी कहते हैं, “फिलहाल, मुंबई से जो कंटेनर यूरोप के लिए निकलते हैं, वे स्वेज़ नहर से होते हुए यूरोप पहुंचते हैं. भविष्य में ये कंटेनर दुबई से इसराइल में स्थित हाइफ़ा बंदरगाह तक ट्रेन से जा सकते हैं. इसके बाद काफ़ी समय और पैसा बचाते हुए यूरोप पहुंच सकते हैं.”

फिलहाल अंतरराष्ट्रीय व्यापार का दस फीसद हिस्सा स्वेज़ नहर पर टिका हुआ है. यहां छोटी सी दिक्कत आना भी अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी कर देता है.

पहाड़ों पर आधुनिक ATV वाहनों से रेस्क्यू करेगी फायर सर्विस, इन दो जगहों के लिए खरीदे जाएंगे पहले

पहाड़ों के दुर्गम रास्तों तक पहुंचने के लिए फायर सर्विस के जवानों को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी। पुलिस विभाग जल्द ही फायर सर्विस के लिए दो ऑल टेरेन व्हीकल (एटीवी) वाहन खरीदने जा रही है। ये वाहन खाई में उतरने, नदी, नाले सब जगह चलने में सक्षम होंगे। फिलहाल इन वाहनों की खरीद केदारनाथ धाम और गंगोत्री धाम क्षेत्र के लिए होगी।

यदि यहां पर ये सफल रहे तो पूरे प्रदेश के पहाड़ी स्थानों के लिए इनकी खरीद की जाएगी। बता दें कि फायर सर्विस आग लगने पर ही नहीं बल्कि किसी हादसे की सूचना पर भी सबसे पहले पहुंचने वाली सेवा होती है। यही कारण है कि इसे फर्स्ट रिस्पांडर भी कहा जाता है। अभी तक फायर सर्विस के वापस वाहनों का ऐसा कोई अत्याधुनिक बेड़ा नहीं है जिससे कि दुर्गम स्थानों पर कम जोखिम के साथ आसानी से पहुंचा जा सके।

इसके लिए पिछले दिनों फायर सर्विस की ओर से दो एटीवी वाहनों की खरीद का प्रस्ताव शासन के भेजा गया था। शासन से तो इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ, लेकिन अब विश्व बैंक के बजट से पुलिस को आस बंधी है। विश्व बैंक इसके लिए जल्द बजट स्वीकृत कर सकता है। प्रत्येक वाहन की कीमत करीब 75 लाख रुपये होगी।
केदारनाथ और गंगोत्री में बड़े वाहनों का पहुंचना मुश्किल

फिलहाल ये एटीवी केदारनाथ और गंगोत्री धाम के लिए खरीदे जाएंगे। इन जगहों पर बड़ी गाड़ियां नहीं पहुंच पाती हैं। न ही यहां के संकरे रास्तों पर फायर सर्विस के छोटे रेस्क्यू वाहन पहुंच पाते हैं। ऐसे में इन जगहों के लिए एटीवी ही उपयुक्त वाहन हैं। जल्द ही इनके लिए बजट मिलने की उम्मीद है। यदि ये यहां सफल हो गए तो अन्य पहाड़ी स्थानों के लिए भी एटीवी खरीदे जाएंगे। -नीरू गर्ग, आईजी फायर सर्विस

एनडीएमए ने भी की है सिफारिश

पिछले दिनों राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकण ने भी पहाड़ी स्थानों के लिए एटीवी की ही सिफारिश की है। इसके साथ ही भारत सरकार ने भी सभी पहाड़ी राज्यों को इस तरह के वाहन खरीदने को कहा है। ताकि, संकरे रास्तों पर आसानी और तेजी से पहुंचकर लोगों की जान बचाई जा सके। इन वाहनों पर आग बुझाने के लिए पानी ले जाने की सुविधा भी रहेगी। यानी ये वाहन रेस्क्यू के लिए जवानों को ले जाने के साथ-साथ आग बुझाने का काम भी करेंगे।

दो रोबोट भी खरीद रही पुलिस

आग बुझाने के लिए जान का जोखिम करने को फायर सर्विस जल्द ही रोबोट का सहारा भी लेगी। इसके लिए पिछले साल मंजूरी मिली थी। अब दो रोबोट की खरीद के लिए टेंडर भी फायर सर्विस की ओर से जारी कर दिए गए हैं। आगामी 20 सितंबर तक विक्रेताओं से बिड मांगी गई हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद आधुनिक रोबोट फायर सर्विस के बेड़े में शामिल हो जाएंगे।

आज फिर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने, राहुल और बारिश पर रहेंगी नजरें…

भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को वनडे एशिया कप में सुपर-4 के मुकाबले में फिर से आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले में चोट के बाद वापसी करने वाले भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल और बारिश पर सभी की निगाहें रहेंगी। राहुल लंबे समय बाद वनडे प्रारूप में खेलते दिख सकते हैं, तो वहीं, कोलंबो में बारिश ने सभी की सिरदर्दी बढ़ा रखी है। पूरे सप्ताह बारिश होने क संभावना है और ऐसे में इस मैच के लिए एक विवादास्पद सुरक्षित दिन (रिजर्व डे) भी रखा गया है।

अगर रविवार को बारिश आती है और खेल जहां रुक जाएगा और तो सोमवार को वहीं से शुरू होगा। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप मैच में भी बारिश ने बाधा पहुंचाई थी। उस मैच में भारतीय टीम ने तो अपनी पारी खेली थी, लेकिन पाकिस्तान अपनी पारी नहीं खेल पाया था। वहीं, राहुल पांच महीने बाद वनडे में खेलते दिखेंगे। उन्होंने अपना पिछला मैच इस साल 22 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जिसमें वह 32 रन पर ही आउट हो गए थे।
राहुल और ईशान में नंबर-पांच के लिए टक्कर
भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने राहुल और ईशान किशन में से किसी एक को चुनने की दुविधा का हल निकालना अहम रहेगा। ईशान ने पिछले लगभग एक महीने में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन और मौजूदा एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाया है। इस दौरान किशन ने पारी का आगाज करने से लेकर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी भी की है। किशन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं तो इससे भारतीय बल्लेबाजी क्रम में थोड़ी विविधता भी आई है। वहीं, राहुल को भी नजरअंदाज मुश्किल है। टीम मैनेजमेंट को उनके फिट होने का शुरू से इंतजार था। अब वह फिट होकर टीम में लौटे हैं। वह जांघ की चोट और सर्जरी से परेशान थे।
प्रदर्शन भी शानदार
राहुल का 2019 के बाद से प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने 2019 में 13 मैचों में 47.67 के औसत से 572 रन बनाए। 2020 में नौ मैचों में 55.38 के औसत से 443 रन, 2021 में तीन मैचों में 88.50 के औसत से 108 रन, 2022 में 10 मैचों में 27.89 के औसत से 251 रन और 2023 में छह मैचों में 56.50 के औसत से 226 रन कूटे हैं।

इसके अलावा उन्होंने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 18 मैचों में 53 के औसत से 742 रन बनाने में सफल हुए हैं। उन्होंने पांचवें नंबर पर एक शतक और सात अर्धशतक भी लगाए हैं। उनकी विकेटकीपिंग भी अच्छी है और उन्होंने इस टूर्नामेंट में टीम के साथ जुड़ने के बाद विकेटकीपिंग का भी अच्छा अभ्यास किया था।
गेंदबाजी हुई मजबूत
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी टीम के साथ जुड़ गए हैं और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम की गेंदबाजी भी मजबूत हो गई है। ग्रुप मैच में बुमराह टीम में शामिल थे, लेकिन बारिश के कारण टीम की गेंदबाजी नहीं आई। फिर नेपाल के खिलाफ उन्हें व्यक्तिगत कारणों से स्वदेश लौटना पड़ा। नेपाल के खिलाफ मैच में उनकी जगह मोहम्मद शमी को मौका मिला था। उम्मीद की जा रही है कि बुमराह के साथ सिराज अंतिम एकादश में खेलेंगे। शमी को बाहर बैठना पड़ सकता है।
शाहीन और हारिस लेंगे परीक्षा
पाकिस्तान की टीम को बांग्लदेश के खिलाफ जीत से दो अंक मिल गए थे। एक और जीत हासिल करके पाकिस्तान के चार अंक हो जाएंगे और उसका फाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा। भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा पाकिस्तान तेज गेंदबाजों शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह लेंगे।

पिछले मैच में शाहीन ने रोहित (11) और कोहली (04) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया था। वहीं, हारिस ने गिल को 10 रन पर बोल्ड कर दिया था। इसके बाद हार्दिक पांडया और ईशान ने टीम की पारी को संभाला था। नसीम ने निचले क्रम को जल्दी आउट किया था। वहीं, पाकिस्तान बल्लेबाजों ने अभी तक इस टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं किया है। ऐसे में उनका बुमराह और सिराज के सामने खेलना आसान नहीं होगा।

टीमें :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हैरिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, सऊद शकील।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान की घोषित प्लेइंग-11
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

राहुल ने बढ़ाई परेशानी, पाकिस्तान के खिलाफ कौन होगा बाहर? जानें भारत की संभावित एकादश

भारतीय टीम एशिया कप के सुपर-4 राउंड में रविवार (10 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी। दोनों टीमें कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस मैच में टीम इंडिया को उतरने से पहले अपनी प्लेइंग-11 को लेकर काफी माथापच्ची करनी होगी। मध्यक्रम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चोट के बाद वापस आ गए हैं और वह पूरी तरह फिट हैं। दूसरी ओर, नेपाल के खिलाफ नहीं खेलने वाले जसप्रीत बुमराह भी मुकाबले के लिए तैयार हैं।

राहुल लंबे समय से चोट के कारण टीम से दूर रहे। यहां तक कि एशिया कप में टीम के शुरुआती दो मैचों में भी नहीं खेल पाए। अब वह पूरी तरह फिट हैं। उन्होंने कोलंबो में इंडोर स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया था। कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को उनके ऊपर काफी भरोसा है। इस भरोसे को देखते हुए माना जा रहा है कि केएल राहुल की वापसी पाकिस्तान के खिलाफ हो सकती है। अब सबसे बड़ा सवाल है कि राहुल आएंगे तो बाहर कौन जाएगा?

पाकिस्तान के खिलाफ चला था ईशान का बल्ला
राहुल की जगह पाकिस्तान के खिलाफ पहले और नेपाल के खिलाफ दूसरे मैच में ईशान किशन खेले थे। ईशान ने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने टीम इंडिया को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। नेपाल के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। अब देखना है कि इतनी शानदार पारी के बाद वह टीम से बाहर जाते हैं या किसी और को राहुल के लिए जगह बनानी होगी।

ईशान और राहुल में टक्कर
ईशान ने पिछले लगभग एक महीने में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन और मौजूदा एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाया है। दूसरी ओर, राहुल को भी नजरअंदाज मुश्किल है। टीम प्रबंधन को उनके फिट होने का शुरू से इंतजार था। अब वह फिट होकर टीम में लौटे हैं। वह जांघ की चोट और सर्जरी से परेशान थे। राहुल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 18 मैचों में 53 के औसत से 742 रन बनाने में सफल हुए हैं। उन्होंने पांचवें नंबर पर एक शतक और सात अर्धशतक भी लगाए हैं। उनकी विकेटकीपिंग भी अच्छा है और उन्होंने इस टूर्नामेंट में टीम के साथ जुड़ने के बाद विकेटकीपिंग का भी अच्छा अभ्यास किया था।

शमी हो सकते हैं बाहर
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी टीम के साथ जुड़ गए हैं और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम की गेंदबाजी भी मजबूत हो गई है। ग्रुप मैच में बुमराह टीम में शामिल थे, लेकिन बारिश के कारण टीम की गेंदबाजी नहीं आई। फिर नेपाल के खिलाफ उन्हें व्यक्तिगत कारणों से स्वदेश लौटना पड़ा। नेपाल के खिलाफ मैच में उनकी जगह मोहम्मद शमी को मौका मिला था। उम्मीद की जा रही है कि बुमराह के साथ सिराज अंतिम एकादश में खेलेंगे। शमी को बाहर बैठना पड़ सकता है।

आज का राशिफल; 10 सितम्बर 2023

मेष राशि:  
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपनों के साथ सहयोग और विश्वास बनाए रखें, लेकिन आपके परिवार में किसी सदस्य से किसी बात को लेकर फैसला हो सकता है। पारिवारिक गतिविधियों में आपकी रुचि रहेगी। जीवनसाथी से आपको अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा, जिससे यदि रिश्ते में कुछ दूरियां आ गई थी, तो वह भी कम होगी।
वृष राशिः 
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आएगा। रचनात्मक विषयों में आप पूरी रुचि दिखाएंगे और आप अपनों को समय देंगे। व्यवसाय में आपको कोई अच्छी सफलता मिल सकती है, लेकिन आप अपनी किसी रुकी हुए डील के फाइनल ना होने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे और वरिष्ठ सदस्यों का मान सम्मान बनाए रखें, नहीं तो समस्या होगी और कुछ आधुनिक प्रयास बढ़ेंगे। आप अपनी वाणी और व्यवहार में मधुरता बनाए रखें, तभी आप लोगों से अपने काम निकलवा पाएंगे।
मिथुन राशि :
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपकी संपत्ति में इजाफा होगा। आप कुछ खर्च निवेश पर भी कर सकते हैं और मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज साथी से अपने मन की बात कहने का मौका मिलेगा। विदेश से व्यापार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आपकी पद- प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
कर्क राशि:
कर्क राशि के जातकों के लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपको किसी कानूनी मामले में जीत मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आर्थिक गतिविधियों में पूरा आत्मविश्वास रखेंगे और विभिन्न मामलों में आप साहस से काम लेंगे, लेकिन आपकी आय बढ़ने से आपको खुशी होगी। करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।
सिंह राशि:
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन शासन सत्ता का पूरा लाभ लेकर आएगा। आपको यदि किसी काम को लेकर आर्थिक मदद की आवश्यकता होगी, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी, लेकिन व्यवसाय में आप सकारात्मक प्रदर्शन करेंगे। आप किसी योजना पर पूरा ध्यान दें, तभी आपको जीत मिल सकती हैं, लेकिन आप अपने कामों पर पूरा फोकस बनाकर रखना होगा, तभी वह समय से पूरे हो सकेंगे।
कन्या राशि: 
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। व्यापार में लाभ मिलने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। बड़ों का सहयोग व समर्थन आपके ऊपर बना रहेगा। भगवान के प्रति आस्था व विश्वास बनाए रखें। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलेगा। किसी समझौते पर आपको हस्ताक्षर करने पड़ सकते हैं। महत्वपूर्ण कार्यों को गति मिलेगी। आप अपने कामों में सोच समझकर आगे बढ़े, नहीं तो समस्या हो सकती है।
तुला राशिः
तुला राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचित रहना होगा। नहीं तो कुछ मौसमी बीमारी आपको अपनी चपेट में ले सकती है। वाणी में व्यवहार में संयम बनाए रखें। कारोबार कर रहे लोगों को किसी बड़े लक्ष्य की पूर्ति करनी होगी। किसी काम में उसके नीति व नियमों पर आपको पूरा ध्यान देना होगा। छोटों की गलतियों को आप बड़प्पन दिखाते हुए माफ करें और कार्यक्षेत्र में आवश्यकता अनुसार काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे।
वृश्चिक राशिः
वृश्चिक राशि के जातकों के जातकों के लिए आज का दिन खुशनुमा रहेगा। जिम्मेदारी से कार्य करने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार में किसी मागंलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप मान सम्मान बनाएं रखें। आपको नेतृत्व क्षमता को लाभ मिलेगा और करीबियों का साथ व सहयोग बनाएंगे। मित्रों के साथ आप कुछ यादगार पल व्यतीत करेंगे। आप अपने किसी बड़े लक्ष्य को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
धनु राशिः
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप किसी से धन उधार लेने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी बातों से अपनी एक अलग पहचान बनाएंगे। अधिकारियों का भी आपका पूरा साथ मिलेगा, लेकिन आप किसी अजनबी से धन संबंधित समस्याओं को लेकर बातचीत ना करें, नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकते हैं और आपकी मेहनत आपके खूब काम आएगी।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। परिवार में सभी सदस्यों का सहयोग बना रहेगा। किसी सरकारी मोर्चे पर आपका तेज रहेगा और घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको किसी प्रियजन की ओर से कोई सुख सूचना सुनने को मिल सकती है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को अत्यधिक मेहनत करनी होगी।
कुंभ राशिः 
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको जल्दबाजी में किसी भी काम को करने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है और परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर पूरा ध्यान बनाए रखें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आपके किसी कार्य के समय से पूरा न होने से पर भी धैर्य बनाकर रखना होगा। व्यवसाय को लेकर यदि आप थोड़ा परेशान चल रहे हैं, तो उसके लिए आप किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं।
मीन राशिः 
मीन राशि के जो जातक सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत है, उनके कामों में वृद्धि हो सकती है और आप अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएंगे। आप अपने कामों को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर भी जाने की योजना बना सकते हैं और आपकी कार्य क्षमता बढे़गी और आप किसी महत्वपूर्ण काम को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कुछ नए लोगों से आपकी मुलाकात होगी, जिसे आप सावधानी बरतें।

टेक्नोलॉजी कभी शिक्षक का स्थान नहीं ले सकती

सत्या नडेला कहते हैं कि शिक्षा ही वह राह है, जो परिवारों और इंसानों की तकदीर बदल सकती है। एक शिक्षक का काम सबसे गंभीर और जिम्मेदारी का | टेक्नोलॉजी जरूर शिक्षण को आसान और उन्नत बनाने में मददगार हो सकती है, लेकिन टेक्नोलॉजी कभी भी एक शिक्षक और समुदाय की समर्पण भावना का विकल्प नहीं हो सकती।
हम जो तकनीक के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, इस भ्रम में बिलकुल नहीं हैं कि तकनीक मानवीय चेतना, बुद्धिमत्ता और भावनात्मक स्पर्श की जगह ले लेगी। एआई के इस दौर में यह बहुत सारे लोगों की एक बड़ी चिंता का सवाल है कि क्या टेक्नोलॉजी इंसान को रिप्लेस कर देगी। सच तो यह है कि तकनीक कितनी भी आगे क्यों न बढ़ जाए, वो शिक्षकों की जगह कभी नहीं ले सकती।हां, वह शिक्षकों का काम आसान जरूर बना सकती है। तकनीक शिक्षण की प्रक्रिया में मददगार हो सकती है, लेकिन एक टीचर की जो सबसे बड़ी जिम्मेदारी है, बच्चों के भीतर छिपे टैलेंट और संभावनाओं को पहचानना और उन्हें प्रेरित करना।

यह काम कोई टेक्नोलॉजी नहीं कर सकती। यह ह्यूमन टच के बगैर संभव नहीं। परिवार, समाज और शिक्षक, ये सब मिलकर बच्चे के विकास में मददगार होते हैं। तकनीक इन सबकी मददगार है, इनका विकल्प नहीं।

मैं जितनी बार किसी शिक्षक से मिलता हूं तो उनके मुकाबले में अपना काम बहुत आसान लगता है।मैं दुनिया भर में घूमा हूं। काहिरा से लेकर, अफ्रीका और तेल अवीव तक। मुझे लगता है कि पूरी दुनिया में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। नामुमकिन सी लगने वाली जगहों में अपार प्रतिभा का खजाना छिपा हुआ है।

जरूरत एक मौके की आज सबसे बड़ी जरूरत शिक्षा के लोकतंत्रीकरण की है। एजुकेशन को एक सीमित प्रिविलेज्ड दायरे से निकालकर जन-जन तक पहुंचाने की। आज हमारे बच्चों को एक बेहतर कल के लिए तैयार करने की जरूरत है। टेक्नोलॉजी में कल को ऐसी-ऐसी नौकरियों होंगी, जो आज अस्तित्व में ही नहीं हैं। तकनीक का भविष्य हमारे बच्चों के कल का भविष्य है।-सत्या नडेला के यह विचार माइक्रोसॉफ्ट के मंच पर दी गई स्पीच ‘इम्पॉर्टेन्स ऑफ एजुकेशन’ व अन्य भाषणों से लिए गए हैं।

यूपी में नर्सिंग स्टाफ पदों पर निकली 2240 वैकेंसी, 1.42 लाख रुपये तक सैलरी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने नर्सिंग स्टाफ भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभिायन के माध्यम से नर्सिंग स्टाफ पद पर 2000 से ज्यादा खाली पद भरे जाएंगे.

योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

1.42 लाख रुपये से ज्यादा तक मिलेगी सैलरी
यूपीपीएससी ग्रुप बी, अराजपत्रित महिला और पुरुष अस्थायी नर्सिंग स्टाफ पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 04 सितंबर से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवारों को 04 अक्टूबर 2023 तक आवेदन करने का मौका दिया गया है. वेबसाइट पर जारी जानकारी के अनुसार, संगठन में नौकरी पाने के बाद आवेदकों को पद के आधार पर पे-लेवल 7 के तहत 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक वेतन मिलेगा.

UPPSC Nursing Staff Vacancy 2023: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
पुरुष: 171 पद
महिला: 2069 पद
कुल खाली पदों की संख्या: 2240 पद

कौन कर सकता है आवेदन?
पुरुष उम्मीदवारों को विज्ञान के साथ 10+2 उत्तीर्ण, नर्सिंग डिप्लोमा या नर्सिंग में बीएससी होना चाहिए. महिला उम्मीदवारों के पास विज्ञान के साथ 10+2, नर्सिंग डिप्लोमा या बीएससी की डिग्री होनी चाहिए. उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से नर्स या मिडवाइफ प्रमाणपत्र भी होना चाहिए. वहीं उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2023 को कम से कम 21 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, अर्थात उनका जन्म 2 जुलाई, 1983 से पहले और 1 जुलाई, 2002 के बाद नहीं होना चाहिए, पीएच उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है यानी उनका जन्म 02 जुलाई 1968 से पहले नहीं हुआ हो. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

UPPSC Nursing Staff Recruitment 2023 Notification

जानिए कैसे करें आवेदन
स्टेप 1: यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध नर्स पदों के लिंक को देखें.
स्टेप 3: आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 4: आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 5: अपनी जानकारी दोबारा जांचें और फॉर्म सब्मिट करें.

अभी आवेदन करने के लिए

चयन प्रक्रिया
आवेदकों को प्रारंभिक परीक्षा में बैठने के बाद मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा. उसके बाद, चयनित उम्मीदवार दस्तावेज़ सत्यापन होगा और अंत में, मेडिकल टेस्ट होगा. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

‘जवान’ के बाद एक और बड़ा धमाका करने की तैयारी में एटली, अल्लू अर्जुन के साथ बनाएंगे अगली फिल्म!

निर्देशक एटली इन दिनों अपनी फिल्म जवान को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने तहलका मचा दिया है। शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति अभिनीत यह फिल्म अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।

इस बीच कुछ हालिया रिपोर्ट के मुताबिक एटली कथित रूप से अल्लू अर्जुन के साथ अपने आगामी प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाने जा रहे हैं।

जवान जैसी फिल्म के बाद इस खबर के आने से फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं। हाल ही में अल्लू सुकुमार की पुष्पा: द राइज में अपने काम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। वर्तमान में तेलुगु सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक, अल्लू अर्जुन और बेहद सफल तमिल फिल्म निर्देशक एटली के बीच संभावित प्रोजेक्ट को लेकर खासा उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।

हालांकि, इस पर किसी की भी तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एटली ने अल्लू अर्जुन के साथ एक स्क्रिप्ट साझा की है, जो दोनों के एक साथ काम करने की ओर संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। अल्लू और एटली दोनों ही इस समय अपने करियर के शिखर पर हैं, जिससे यह संभावित साझेदारी फिल्म प्रेमियों के लिए और भी दिलचस्प हो गई है।

बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा: द रूल की अगले साल रिलीज होने जा रही है। लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। एटली की बात करें तो एस. शंकर के सहायक निर्देशक के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले निर्देशक ने 2013 में राजा रानी के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी। इसके बाद से ही वह लगातार बॉक्स-ऑफिस पर हिट फिल्में देते चले आ रहे हैं।

भारत- ब्रिटेन के कारोबारी रिश्ते होंगे मजबूत’, निवेश बढ़ाने को लेकर पीएम मोदी और ऋषि सुनक में हुई बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शनिवार (9 सितंबर) को जी20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान कारोबारी संबंधों को मजबूत करने और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा हुई.

सुनक दिल्ली में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार (8 सितंबर) को यहां पहुंचे थे. शिखर सम्मेलन के पहले सत्र के बाद दोनों नेताओं ने यह बैठक की. इससे पहले सुनक ने कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर नमस्कार की मुद्रा में मोदी का अभिवादन किया.

पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने बैठक के बाद सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात करना शानदार रहा. हमने कारोबारी संबंधों को मजबूत करने तथा निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की.

सभी 72 विभागों को 22 दिन में खर्च करने होंगे 15 हजार करोड़, जारी किए गए निर्देश

विभागों की कंजूसी पर शासन ने चिंता जताई है। सभी विभागों को ज्यादा से ज्यादा खर्च करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें 22 दिन में 15 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य दिया गया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार ने शुक्रवार को सभी 72 विभागों को निर्देश जारी किए हैं।

शासन का मानना है कि पूंजीगत खर्च से अवस्थापना व विकास का रास्ता खुलता है, जिससे रोजगार के अवसर पैदा होते हैं। इस वित्त वर्ष में पूंजीगत व्यय के लिए लगभग 1.47 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है। कोषागार से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त तक पूंजीगत व्यय पर सिर्फ 23,348 करोड़ खर्च किए गए हैं जो इस मद के बजट का सिर्फ 23 फीसदी है। इतने कम खर्च पर शासन ने चिंता जताई है। क्योंकि कम खर्च का असर केंद्र से मिलने वाली विशेष मदद पर पड़ेगा।

पूंजीगत खर्च को बढ़ावा देने के लिए केंद्र ने राज्यों के लिए ये योजना जारी की है। इसके तहत 50 साल के लिए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाता है। इस योजना के तहत यूपी को 17,939 करोड़ आवंटित किए गए हैं। इसमें से 11660 करोड़ रुपये राज्य को मिल चुके हैं। अब शेष राशि प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार को सितंबर तक पूंजीगत व्यय के लिए निर्धारित बजट में से 37,415 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे जबकि खर्च हुए हैं 23,348 करोड़। अब केवल 22 दिन बचे हैं और सरकार को करीब 15 हजार करोड़ रुपये खर्च करने हैं।

इसके बाद ही केंद्र सरकार शेष 6 हजार करोड़ रुपये राज्य सरकार को जारी करेगी। इसे देखते हुए वित्त मंत्री ने कड़े निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग इस महीने आवंटित बजट का कम से कम 50 फीसदी हर हाल में खर्च करें।