Friday , October 25 2024

Editor

कांग्रेस में शामिल होंगे नर्मदापुरम जिले से पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा, भाई के खिलाफ नहीं लड़ेंगे चुनाव

मध्य प्रदेश में आगामी दोनों में विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में दल बादल का दौर जारी है। भाजपा की टिकट पर दो बार विधायक बन चुके गिरजा शंकर शर्मा रविवार को कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से उनकी चर्चा भी हो चुकी है। 10 सितंबर को शर्मा अपने समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में प्रदेश कांग्रेस ने पूछेंगे और कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करेंगे। लेकिन वह अपने परिवार के किसी भी सदस्य के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे।

पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा के साथ नर्मदापुरम, इटारसी, सिवनी मालवा व सुहागपुर से उनसे जुड़े भाजपा के पदाधिकारी, वर्तमान पाषर्द, पूर्व पार्षद, जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य को साथ ले जाने की तैयारी है। शर्मा कांग्रेस में शामिल होने के दौरान अपना शक्ति प्रदर्शन कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि कमलनाथ से हुई चर्चा में उन्होंने यह साफ कर दिया कि वह अपने भाई सीताशरण शर्मा के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे। बता दे सीता शरण शर्मा नर्मदा पुरम में भाजपा से विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं और एक बार फिर से भाजपा से टिकट की मांग कर रहे हैं। यदि भाजपा ने नर्मदा पुरम से सीताशरण शर्मा का टिकट काटा तो ऐसी स्थिति में गिरजा शंकर नर्मदा पुरम से चुनाव लड़ सकते हैं। वरना उनके सुहागपुर से चुनाव लड़ने की संभावना है। इसलिए कांग्रेस उन्हें सुहागपुर से टिकट दे सकती है। गिरिजा शंकर शर्मा के कांग्रेस में शामिल होने से नर्मदा पुरम में कांग्रेस की स्थिति बेहतर होगी।

G20 समिट में भारत को मिली बड़ी उपलब्धि, ‘लीडर्स डेक्लेरेशन’ पर बनी सहमित

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. नई दिल्ली जी 20 लीडर समिट के डेक्लेरेशन (घोषणापत्र) पर आम सहमति बन गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यह ऐलान करते हुए विश्व नेताओं से लीडरशिप डेक्लेरेशन को अपनाने का आग्रह किया.

पीएम मोदी ने शनिवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘एक खुशखबरी मिली है कि हमारी टीम के कठिन परिश्रम और आप सबके सहयोग से जी 20 लीडर समिट के डेक्लेरेशन पर सहमति बनी है. मेरा प्रस्ताव है कि लीडर्स डेक्लेरेशन को भी अपनाया जाए. मैं भी इस डिक्लेरेशन को अपनाने की घोषणा करता हूं.’

पीएम मोदी ने नई दिल्ली में 18वें G20 शिखर सम्मेलन के दूसरे सत्र की शुरुआत में कहा, ‘इस अवसर पर, मैं अपने शेरपा, मंत्रियों को बधाई देता हूं, जिन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की और इसे संभव बनाया.’

वहीं भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर घोषणा की कि नई दिल्ली लीडर्स डेक्लेरेशन को आधिकारिक तौर पर जी20 इंडिया लीडर्स समिट में अपनाया गया है. अमिताभ कांत ने कहा, ‘आज के युग को मानव-केंद्रित वैश्वीकरण के स्वर्ण युग के रूप में चिह्नित किया जाना चाहिए और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की जी20 प्रेसीडेंसी ने इस लक्ष्य की दिशा में अथक प्रयास किया है.’

सनी देओल की गदर 2 ने तोड़ डाला बाहुबली 2 का ये रिकॉर्ड, जवान के ‘तूफान’ का नहीं दिखा असर

सिनेमाघरों में इस वक्त रौनक छाई हुई है. सनी देओल की गदर 2 के बाद थिएटर्स में जवान का जलवा देखने को मिल रहा है. जवान ने रिलीज के साथ ही पुरानी रिलीज हुई फिल्मों की कमाई पर काफी असर पड़ा है.माना जा रहा था कि जवान की रिलीज के बाद सनी देओल की गदर 2 के लिए बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा. लेकिन सनी की फिल्म ने रिलीज के 29वें दिन बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ डाला है.

जवान की रिलीज के साथ ही भले ही गदर 2 की कमाई की रफ्तार काफी कम हो गई थी. लेकिन 29वें दिन के कलेक्शन के बाद गदर 2 हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. जिसके बाद सनी देओल और उनके फैंस खुशी से फूले नहीं समा पा रहे हैं. बता दें, गदर 2 ने रिलीज से लेकर अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी ने फैंस के दिलों में घर कर लिया है.

वहीं बात करें गदर 2 के 29वें दिन के कारोबार कि तो मिली जानकारी के अनुसार फिल्म ने 1 करोड़ का कारोबार किया है. जिसके बाद सनी देओल की फिल्म का टोटल कलेक्शन 511 करोड़ हो गया है. वहीं बाहुबली 2 का टोटल कलेक्शन 510.99 करोड़ था. ऐसे में अब गदर 2 ने प्रभास की फिल्म को करारी मात दे दी है. बता दें, 11 अगस्त को सनी देओल की फिल्म ने थिएटर्स में दस्तक दी थी. पहले दिन के साथ ही गदर 2 ने अपनी भारी पकड़ बनाए रखी थी.

बाहुबली 2 का कलेक्शन

बाहुबली 2 ने साउथ के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी फैंस का दिल जीत लिया था. साल 2017 में पैन इंडिया स्टार प्रभास की ये फिल्म रिलीज हुई थी. बाहुबली 2 ने पांच हफ्तों के अंदर 500 करोड़ कमा लिए थे. इस फिल्म का घरेलू कलेक्शन 510.99 करोड़ है. प्रभास इस फिल्म के साथ हिंदी सिनेमा के फैंस के दिलों पर भी राज करने लगे थे.

रूस-यूक्रेन संघर्ष के मुद्दे पर विपक्ष सरकार के पक्ष से सहमत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश यात्रा पर हैं। यहां एक पत्रकार वार्ता में राहुल ने कहा कि विपक्षी दल, रूस और यूक्रेन संघर्ष के मुद्दे पर भारत सरकार के पक्ष को सही मानते हैं।

भारत एक बड़ा देश है और उसे अपनी प्राथमिकताओं पर अन्य देशों के साथ संबंध बनाने का हक है। तेल खरीद से जुड़े एक प्रश्न का उत्तर देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत के रूस के साथ बेहतर संबंध हैं। विपक्ष का इस मामले पर सरकार के साथ कोई मतभेद नहीं है। राहुल से पूछा गया था कि भारत पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों के बावजूद रूस से तेल खरीद कर रहा है।

चीन के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि भारत को उत्पादन के क्षेत्र में चीन का विकल्प बनना होगा। इस दिशा में प्रयास किए जाने की जरूरत है। चीन अपने नागरिकों को समृद्धि दे रहा है लेकिन उन्हें राजनीतिक आजादी नहीं है। भारत देश में उत्पादन को बढ़ा कर लोगों को आर्थिक और राजनीतिक दोनों तरह की आजादी दे सकता है। इस संबंध में भारत और यूरोप का सहयोग काफी कुछ मदद कर सकता है।

राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जी20 रात्रिभोज में आमंत्रित नहीं किए जाने के प्रश्न पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की 60 प्रतिशत आबादी को महत्व नहीं देती है। कश्मीर के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य का विकास चाहती है और चाहती है कि वहां शांति रहे। कश्मीर और देश के हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अवसर मिले। कांग्रेस कार्यसमिति भी इस संबंध में अनुच्छेद 370 पर प्रस्ताव पारित कर चुकी है।

इसके अलावा भारत बनाम इंडिया की बहस पर राहुल गांधी ने कहा कि यह केवल बांटने की कोशिश है। संविधान में स्पष्ट तौर पर लिखा है इंडिया जो कि भारत है। यह अपने आप में काफी है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी वर्तमान में यूरोप की यात्रा पर हैं। वे इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों और यूरोपीय नेताओं से मिलेंगे।

टीम बाइडेन को सवाल नहीं पूछने दिए..’, G20 समिट के बीच कांग्रेस का मोदी सरकार पर आरोप

आज भारत पहली बार G20 समिट की अध्यक्षता करने जा रहा है, जिसके चलते दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्ष नई दिल्ली पहुँच चुके हैं और विश्वभर की नज़रें हमारे देश पर टिकी हुईं हैं। ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन तक की तरफ से भारत की तारीफ करते हुए बयान सामने आ रहे हैं।

यहाँ तक कि, वर्ल्ड बैंक ने भी डिजिटल इंडिया की प्रशंसा करते हुए कहा है कि, भारत ने 50 वर्षों का काम मात्र 6 वर्षों में कर दिखाया, जो वित्तीय समावेशन दर 2008 में 25% थी, वो पिछले 6 वर्षों में बढ़कर 80% से अधिक हो चुकी है।

इस बीच देश पर सबसे अधिक समय तक शासन करने वाली पार्टी कांग्रेस ने शुक्रवार (8 सितंबर) को बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की टीम ने कहा था कि सरकार ने G20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक के बाद मीडिया को उनसे (टीम बाइडेन) और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी। बता दें कि, शुक्रवार शाम को दिल्ली पहुंचे बाइडेन शनिवार और रविवार को प्रगति मैदान में नवनिर्मित भारत मंडपम में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि, “राष्ट्रपति बिडेन की टीम का कहना है कि कई अनुरोधों के बावजूद भारत ने उनकी द्विपक्षीय बैठक के बाद मीडिया को उनसे और प्रधान मंत्री मोदी से सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी है।”

उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति बिडेन अब 11 सितंबर को वियतनाम में अपने साथ मौजूद मीडिया के सवालों का जवाब देंगे। बिल्कुल भी आश्चर्य की बात नहीं है। इस तरह से मोदी-शैली में लोकतंत्र बनाया जाता है।’ कांग्रेस को आपत्ति है कि, मोदी-बाइडेन की मीटिंग के बाद प्रेस कांफ्रेंस क्यों नहीं कराई। दरअसल, शुक्रवार को जब राष्ट्रपति ने अपने आधिकारिक आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात की तो बाइडेन के साथ आए पत्रकारों को बाहर रहने के लिए कहा गया था। बता दें कि, आम तौर पर, जी20 जैसे प्रमुख शिखर सम्मेलनों के मौके पर द्विपक्षीय बैठकों में मीडिया की पहुंच पर प्रतिबंध होता है। हालाँकि, पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन की मीटिंग के बाद दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने एक विस्तृत संयुक्त बयान जारी किया है, जिसमे दोनों देशों के बीच साझेदारी के बारे में जानकारी दी गई है। इस बीच, भारत और दक्षिण एशिया में पहली बार आयोजित हो रहे G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कई विश्व नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं। वर्तमान में भारत के पास G20 की अध्यक्षता है।

कच्चा पपीता खाने से मिलेंगे 5 गजब के फायदे, कब्ज से लेकर वजन कम करने तक…

पपीता एक हेल्दी फल है. इसमें (papaya benefits) कई प्रकार के पोषक तत्व होते हैं, जिनमें विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन के, पोटेशियम, मैग्नीशियम और फोलेट शामिल हैं.

ये पोषक तत्व कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते हैं. हालांकि, पके पपीता से ज्यादा फायदेमंद कच्चा पपीता (raw papaya benefits) होता है. कच्चे पपीते में पपेन नामक एक पाचन एंजाइम होता है, जो प्रोटीन को तोड़ने में मदद करता है. यह पाचन को बेहतर बनाने में मदद करता है और कब्ज को रोकता है.

कच्चे पपीते में विटामिन ए और बीटा कैरोटीन भी अधिक होता है, जो आंखों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं. कच्चे पपीते में पका हुआ पपीता की तुलना में कम चीनी होती है, जिससे यह वजन कम करने या बनाए रखने वाले लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है. आइए जानते हैं कि कच्चा पपीता हमारी सेहत की कौन-कौन सी दिक्कतों को दूर कर सकती हैं.

पाचन में सुधार
कच्चे पपीते में पपेन नामक एक पाचन एंजाइम होता है जो प्रोटीन को तोड़ने में मदद करता है. यह पाचन को बेहतर बनाने में मदद करता है और कब्ज को रोकता है.

वजन कम
कच्चे पपीते में पका हुआ पपीता की तुलना में कम चीनी होती है, जिससे यह वजन कम करने या बनाए रखने वाले लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है.

कैंसर से बचाव
कच्चे पपीते में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो कैंसर से बचाव में मदद कर सकते हैं. ये एंटीऑक्सिडेंट सेल्स को नुकसान से बचाते हैं, जिससे कैंसर के विकास का खतरा कम हो जाता है.

बूस्ट इम्युनिटी
पपीते में विटामिन सी और अन्य एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करते हैं. ये एंटीऑक्सिडेंट संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं और कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हैं.

कोलेस्ट्रॉल कम
पपीते में फाइबर होता है जो कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद करता है. फाइबर खराब कोलेस्ट्रॉल (एलडीएल) को कम करने में मदद करता है और अच्छे कोलेस्ट्रॉल (एचडीएल) को बढ़ाता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

दिवाली से पहले एक बार फिर सस्ता सोना खरीदने का मौका, 11 सितंबर से कर पाएंगे खरीदारी

दिवाली से पहले एक बार फिर आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका मिलने जा रहा है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) एक बार फिर स्वर्ण बॉन्ड (एसजीबी) की नई किस्त लेकर आई है। इसमें आप 11 सितंबर से निवेश कर पाएंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सरकारी स्वर्ण बॉन्ड (एसजीबी) की अगली किस्त के लिए 5,923 रुपये प्रति ग्राम का निर्गम मूल्य तय किया गया है। आरबीआई ने कहा कि इस स्वर्ण बॉन्ड की बिक्री 11 सितंबर से शुरू होगी। यह चालू वित्त वर्ष के लिए एसजीबी की दूसरी किस्त होगी।

10 ग्राम सोने की खरीदारी पर 500 रुपये की छूट

आरबीआई ने एक बयान में कहा, ‘एसजीबी का मूल्य 999 शुद्धता वाले सोने के बंद भाव के साधारण औसत के आधार पर 5,923 रुपये प्रति ग्राम बनता है।’ सरकार ने आरबीआई से विमर्श करने के बाद ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल माध्यम से आवेदन कर भुगतान करने वाले निवेशकों को अंकित मूल्य से 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का निर्णय लिया है। बयान के अनुसार, ऐसे निवेशकों के लिए स्वर्ण बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,873 रुपये प्रति ग्राम रखा गया है। निर्गम 11 से 15 सितंबर तक खुला रहेगा।

यहां से खरीद पाएंगे सस्ता सोना

बॉन्ड की बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, निर्दिष्ट डाकघरों और मान्य शेयर बाजारों बीएसई एवं एनएसई के जरिये की जाएगी। परंपरागत सोने की मांग कम करने और घरेलू बचत के एक हिस्से के तौर पर स्वर्ण बॉन्ड की बिक्री सबसे पहले नवंबर, 2015 में शुरू की गई थी। इस बॉन्ड को एक ग्राम की बुनियादी इकाई के गुणकों में अंकित किया जाता है। स्वर्ण बॉन्ड की परिपक्वता अवधि आठ साल की होगी लेकिन पांच साल पूरा होने पर इससे निकलने का विकल्प होगा। इस योजना के तहत न्यूनतम एक ग्राम सोने में निवेश किया जा सकता है जबकि अधिकतम सीमा चार किलोग्राम तक की है।

बर्थडे पर महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने पहुंचे अक्षय कुमार, महाकाल से की देश की तरक्की की कामना

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर एक्टर अक्षय कुमार का आज बर्थडे है। 9 सितंबर को एक्टर अपना 56वां बर्थडे मना रहे हैं। अपने इस खास दिन की शुरुआत अक्षय ने किसी सेलिब्रेशन की बजाए भगवान का आशीर्वाद लेते हुए की। अपने 56वें बर्थडे पर एक्टर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

जन्मदिन के मौके पर अक्षय कुमार बेटे आरव, बहन अलका हीरानंदानी और भांजी सिमर के साथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन भी उनके साथ महाकाल में दिखे।

अपने जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने परिवार सहित बाबा महाकाल के दर्शन किए और भस्म आरती में भी शामिल हुए। नंदी हॉल में उन्होंने ध्यान लगाया और बाद में गर्भग्रह के बाहर से भगवान महाकाल का पूजा अर्चना की।

दर्शन के बाद, मीडिया से बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि जन्मदिन पर इससे बड़ा तोहफा क्या हो सकता है कि साक्षात भगवान महाकाल के दर्शन मिल जाएं। अक्षय कुमार ने कहा उन्होंने महाकाल से देश की तरक्की की कामना की है।

काम की बात करें तो अक्षय कुमार को 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ओएमजी 2 में देखा गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया और इसे दर्शकों का भी खूब प्यार मिला। वहीं, अब एक्टर जल्द ही फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में नजर आएंगे।

एक फैशन इवेंट में इन हसीनाओं ने दिखाया अपना अनोखा अंदाज़, महफिल में लगा दिए चार चाँद

मायानगरी में एक बार फिर फैशन का जलवा देखने को मिला। बीती रात अलग-अलग इवेंट में स्टार्स ने अपने स्टाइल और लुक से सुर्खियां बटोरीं। कोई सामने से कट ड्रेस पहनकर कैमरे के सामने आया तो कोई मिनी फ्रॉक पहनकर।

एक एक्ट्रेस ने तो सिंपल जींस टॉप में सितारों की महफिल में चार चांद लगा दिए।

मौनी रॉय: कल रात एक इवेंट में मौनी रॉय ने शिमरी फ्रंट वाली लॉन्ग कट ड्रेस पहनी थी। बोल्ड शिमरी आउटफिट के साथ मौनी रॉय ने किसी भी तरह की जूलरी कैरी नहीं की। एक्ट्रेस ने न्यूड लिप शेड और स्ट्रॉन्ग आई मेकअप से अपने लुक को पूरा किया है।

श्रुति हसन: एक्ट्रेस श्रुति हसन ने ब्लैक नेट ड्रेस में अपना टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट किया। फैशन नाइट में श्रुति हासन की ड्रेस से लेकर उनके बोल्ड लिप शेड तक ने खूब सुर्खियां बटोरीं।

नुसरत भरूचा: एक्ट्रेस नुसरत भरूचा बीती रात इवेंट में मैरून रंग की शॉर्ट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। एक्ट्रेस की ड्रेस की स्लीव्स काफी यूनिक स्टाइल की थीं। नुसरत ने अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग लिप शेड भी लगाया था।

रकुल प्रीत सिंह: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में अपने फैशन का जलवा दिखाया। एक्ट्रेस बिना किसी तामझाम के न्यूड मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट करती नजर आईं।

सान्या मल्होत्रा: जवान की एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने बटरफ्लाई शेप वाली ब्लैक ड्रेस में खूब सुर्खियां बटोरीं। सान्या ने शॉर्ट ड्रेस के साथ मैचिंग हील्स पहनी थीं।

श्रिया सरन: दृश्यम फेम एक्ट्रेस श्रिया सरन स्टोन और स्टार्स से बनी शॉर्ट ड्रेस में अपना फैशन फ्लॉन्ट करती नजर आईं। श्रिया ने अपने लुक को बिना किसी हैवी ज्वैलरी के पूरा किया था।

मंदिरा बेदी: कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने भी अपना बोल्ड लुक दिखाया था। एक्ट्रेस ब्लू कलर की बोल्ड ऑफ-शोल्डर ड्रेस में अपना टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आईं।

रूपाली गांगुली: अनुपमा सीरियल फेम रूपाली गांगुली भी एक अवॉर्ड शो में परी लुक में पहुंचीं। रूपाली ने पीच कलर का लॉन्ग गाउन पहनकर अपना फैशन स्टाइल दिखाया।

मायानगरी में एक बार फिर फैशन का जलवा देखने को मिला। बीती रात अलग-अलग इवेंट में स्टार्स ने अपने स्टाइल और लुक से सुर्खियां बटोरीं। कोई सामने से कट ड्रेस पहनकर कैमरे के सामने आया तो कोई मिनी फ्रॉक पहनकर।एक एक्ट्रेस ने तो सिंपल जींस टॉप में सितारों की महफिल में चार चांद लगा दिए।
मौनी रॉय: कल रात एक इवेंट में मौनी रॉय ने शिमरी फ्रंट वाली लॉन्ग कट ड्रेस पहनी थी। बोल्ड शिमरी आउटफिट के साथ मौनी रॉय ने किसी भी तरह की जूलरी कैरी नहीं की। एक्ट्रेस ने न्यूड लिप शेड और स्ट्रॉन्ग आई मेकअप से अपने लुक को पूरा किया है।

श्रुति हसन: एक्ट्रेस श्रुति हसन ने ब्लैक नेट ड्रेस में अपना टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट किया। फैशन नाइट में श्रुति हासन की ड्रेस से लेकर उनके बोल्ड लिप शेड तक ने खूब सुर्खियां बटोरीं।