Friday , October 25 2024

Editor

भाइयों ने प्रेमी के पिता की तेजधार हथियार से की हत्या, बहन के प्रेम प्रसंग से थे नाराज

हरियाणा के पानीपत में काबड़ी रोड अर्जुन नगर में बहन के प्रेम प्रसंग से नाखुश तीन भाइयों ने प्रेमी के पिता की तेजधार हथियार से मारकर हत्या कर दी। हमलावर बेटे की भी हत्या करना चाहते थे, लेकिन उसको किसी तरह किरायेदारों ने बचा लिया।आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। डीएसपी मुख्यालय धर्मबीर खर्ब और थाना प्रभारी नरेंद्र मौके पर पहुंचे। पुलिस देर रात तक इस मामले में कार्रवाई की। एफएसएस टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए।

वारदात शुक्रवार की रात 8:30 बजे की है। मूलरूप से यूपी के जिला कुशीनगर के गांव माधोपुर निवासी पंकज ने बताया कि उसके पिता विश्वास गिरी (45) पिछले 10 साल से पानीपत में काबड़ी रोड अर्जुन नगर में किराये पर रहते थे। वह हरिनगर में एक फैक्टरी में मशीन चलाते थे। 14 वर्षीय एक युवती के साथ उसका पिछले छह माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

वह उससे शादी करना चाहती थी। उसके तीन भाई इस शादी से नाखुश थे और वे सब उसे प्रताड़ित करने लगे। वह शुक्रवार शाम पांच बजे अपने पिता विश्वास के साथ मार्केट में सब्जी और अन्य सामान लेने गया था। रात करीब साढ़े आठ बजे घर लौटे तो तीन भाई व एक अन्य युवक घर में घुस आए और उसके पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसी बीच किरायेदारों ने उसको सीढि़यों से ऊपर भेजकर अंदर कमरे में छिपा दिया।

बचाने आया मकान मालिक हुआ घायल
मकान मालिक विकास ने बताया कि वह हमले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव करने लगा। आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। हमले में उसके हाथ के अंगूठे और बाजू पर चोट लगी। उसने शोर मचाया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

खुद की जान को बताया खतरा
प्रेमिका ने पुराना औद्योगिक थाना प्रभारी को अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। प्रेमिका ने कहा कि एक माह पहले पंकज और उसे उसके भाइयों ने एक साथ देख लिया था, जिसके बाद से उसके साथ अमानवीय व्यवहार करने लगे। उसे जान से मारने की धमकी देते थे, इसलिए उसकी सुरक्षा की जाए। प्रेमिका ने बताया कि शुक्रवार दोपहर वह कपड़े धो रही थी, इसी बीच उसके तीनों भाइयों और एक अन्य युवक घर में नशा कर रहे थे। तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। चारों के पास चाकू और दरांत समेत कई तेजधार हथियार थे। इस दौरान उसकी मौसी ने घर आकर उसे बचाया। वह अपनी जान बचाकर दोपहर को घर से भाग गई थी। पंकज के पिता की हत्या की सूचना पाकर घर लौटी।

तीन बच्चों का पिता था विश्वास गिरी
मृतक विश्वास गिरी के तीन बच्चे हैं। जिनमें दो लड़के नीतीश व पंकज और एक लड़की अंजलि है। पंकज अपने पिता के साथ पानीपत में रहता है, जबकि नीतीश और अंजलि अपनी मां इसरावती के साथ गांव माधोपुर, जिला कुशीनगर यूपी में रहते हैं।

चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार…

गाजियाबाद में एक युवक को चोर समझकर कुछ लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने परिजनों के आरोप पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

जिले केभोपुरा इलाके में एक युवक को चोर समझकर कुछ लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने परिजनों के आरोप पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये मामला थाना टीला मोड़ इलाके में बनी चौकी तुलसी निकेतन का है. चौकी के पास के बने गेट पर बीती रात करीब 8 बजे के आसपास एक शव पड़ा हुआ था. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला 23 से 24 साल के अनिल नाम के युवक का यह शव है.

युवक के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है कि कुछ युवकों ने चोरी के शक में इसे इतना बुरी तरीके से पीटा कि उसकी मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश की जा रही है.

इस मामले को लेकर एसीपी सूर्य बली का कहना है कि 8 सितंबर को पुलिस को थाना टीला मोड क्षेत्रान्तर्गत अनिल पुत्र पप्पू का शव पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भिजवाया. मृतक के परिवारजनों का आरोप है कि चोरी के शक मे अनिल को पीटा गया है इससे उसकी मृत्यु हुई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया.

इस मामले में पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों नौशाद, अखलाक और शुभान को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य लोगों की गिरफ्तार का प्रयास किया जा रहा है. वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की मां की आंखों के आंसू रो-रो कर सूख चुके हैं. मृतक का परिवार चाहता है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले.

ये बनेंगे देश के सबसे बेहतरीन रेलवे स्‍टेशन, एयरपोर्ट से भी ज्‍यादा खूबसूरत, जानें इनके नाम

रेल मंत्रालय देश के 500 से अधिक रेलवे स्‍टेशनों के पुनर्विकास की घोषणा कर चुका है. इनमें तमाम स्‍टेशनों पर काम शुरू हो चुका है और बचे स्‍टेशनों पर भी जल्‍द निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

पुनर्विकसित हो रहे सभी स्‍टेशन कोई न कोई खासियत लिए हुए हैं. इन सभी स्‍टेशनों में सबसे खूबसूरत तीन स्‍टेशन कौन सें होंगे? जिन्‍हें विकसित करने में खर्च भी अधिक किया जा रहा है.

रेल मंत्रालय के अनुसार यात्रियों की सुविधाओं का ध्‍यान रखते हुए सभी स्‍टेशनों को विकसित किया जा रहा है. सभी स्‍टेशनों में न्‍यूनतम सुविधाएं तय कीं गयी हैं, जिसमें लिफ्ट, एस्‍क्‍लेटर, वेटिंग हाल शामिल होगा. इनमें सबसे अधिक बजट वाले तीन स्‍टेशन हैं, जो सबसे बड़े और खास बनेंगे. इन स्‍टेशनों में रोजाना यात्रियों की आवाजाही लाखों में होती है.

नंबर एक

देश के सबसे बड़े स्‍टेशन के रूप में नई दिल्‍ली को विकसित किया जाएगा. यहां पर करीब 4700 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इस स्‍टेशन रोजाना करीब पांच लाख यात्रियों की आवाजाही होती है. कुल 2.2 लाख वर्ग मीटर का क्षेत्रफल होगा. स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए आगमन और बाहर निकलने के लिए प्रस्थान अलग अलग होगा. स्टेशन काम्पलेक्स में छह मंजिला दो सिग्नेचर गुंबद यानी सिग्नेचर डोम बनाई जाएगी. गुंबद की ऊंचाई जमीन से क्रमश: 80 मीटर और 60 मीटर होगी.
स्विट्जरलैंड समेत इन देशों के पूरे रेल नेटवर्क के बराबर अपने देश में एक साल में बिछती है रेल लाइन, यहां जानें

नंबर दो

पहले नंबर पर दिल्‍ली स्‍टेशन के बाद दूसरे नंबर पर सूरत स्टेशन होगा. इसे मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो रेलवे, सिटी बस टर्मिनल स्टेशन, मेट्रो को एकीकृत करके निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. पूरा स्टेशन परिसर अंतरराष्ट्रीय स्तर के व्यापार केंद्र जैसा दिखेगा. यहां पर करीब 2700 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

नंबर तीन

तीसरे नंबर परक मुंबई का सीएसएमटी रेलवे स्‍टेशन है. इस स्‍टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सारी आधुनिक सुविधएं होंगी. यहां पर करीब 2500 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

मोरक्को में 6.8 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप, 296 से ज्यादा की मौत, सैकड़ों घायल

मोरक्को में शुक्रवार देर रात जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पैमाने पर 6.8 मापी गई है। मोरक्को के गृह मंत्रालय ने बताया कि भूकंप की वजह से अब तक कम से कम 296 लोगों की मौत हुई है, वहीं 153 घायल हैं।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा अभी काफी बढ़ सकता है। भूकंप की जानकारी रखने वाली मोरक्को की संस्था ने भूकंप की तीव्रता को सात के पार बताया है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पर्यटन के लिए मशहूर मरक्केश शहर से 71 किमी दूर दक्षिण-पश्चिम में 18.5 किमी की गहराई में रहा। यहां झटके स्थानीय समयानुसार देर रात करीब 11.11 बजे महसूस किए गए। कुछ देर बाद ही इन जगहों पर भूकंप के ऑफ्टरशॉक भी महसूस किए गए जिनकी तीव्रता 4.9 मापी गई है।

मोरक्को के गृह मंत्रालय के मुताबिक, इस भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान शहर के बाहर पुरानी बस्तियों को हुआ है। मोरक्को कई नागरिकों ने इससे जुड़े वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर डाली हैं, जिनमें इमारतों को ध्वस्त होने के बाद धूल के गुबार में बदलते देखा जा सकता है। खासकर मरक्केश में जिसे यूनेस्को की तरफ से विश्व धरोहर स्थल का दर्जा मिला है। यहां कई पर्यटकों ने भूकंप के बाद जान बचाने के लिए भागते और चिल्लाते लोगों के वीडियो भी पोस्ट किए हैं।

दिल्लीवासी घर से निकलने से पहले जरूर देख लें ट्रैफिक प्लान, जानें कौन से रास्ते हैं बंद

महीनों से चल रही तैयारियों के बाद देश की राजधानी दिल्ली जी-20 सम्मेलन के लिए तैयार है। सम्मेलन व विदेशी मेहमानों की सुरक्षा जमीन से लेकर आसमान तक इस कदर कड़ी की गई है कि अगर एक तिनका भी आसमान/जमीन पर उड़ेगा तो उसे भी पकड़ लिया जाएगा। दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा जवान हैं।

एनएसजी ने प्रगति मैदान समेत दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह संभाल लिया है। दिल्ली पुलिस ने लोगों को नई दिल्ली व मध्य दिल्ली के कुछ हिस्सों में न जाने की सलाह दी है। पुलिस का कहना है कि लोग मेट्रो से यात्रा करें और मैप माई इंडिया एप पर नेवीगेशन लगाकर बंद रास्तों के बारे में पता कर लें।
जी-20 सम्मेलन के दौरान कई रास्ते बंद मथुरा रोड, भैरो मार्ग व रिंग रोड को शुक्रवार सुबह से बंद कर दिए गए हैं। प्रगति मैदान टनल को भी आम यात्री व वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। प्रगति मैदान टनल मथुरा रोड से लेकर इंडिया गेट, सुप्रीम कोर्ट और आईटीओ की ओर जाने वाले मार्गों को जोड़ती है। इस कारण इन मार्गो पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि पुलिस ने जो एडवाइजरी जारी है कि उसके अनुसार यात्रा करें व उसका पालन करें।
सम्मेलन में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों का दिल्ली आ चुके हैं। पूरे नई दिल्ली इलाके में हजारों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों को कंट्रोल रूम पुलिस मुख्यालय की छठी मंजिल पर बनाया गया है। यहां पर 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी सीसीटीवी कैमरों से जुड़ी स्क्रीन पर नजर रख कर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं।
नई दिल्ली के हर पुलिस स्टेशन में सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम बनाया गया है। इन कंट्रोल रूम से पुलिस स्टेशन क्षेत्र पर कड़ी नजर रखी जा रही है। होटलों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। विदेशी मेहमान इन कैमरों की जद में खाना व नाश्ता करेंगे। रायसीना रोड से प्रेस क्लब तक के मार्ग को बंद कर दिया गया है।
यातायात के लिए तीन जोन बनाए गए

कंट्रोल एरिया-1
नई दिल्ली जिले के संपूर्ण क्षेत्र को दिनांक 8 सितंबर के 5 बजे से 10 सितंबर 12 बजे तक कंट्रोल एरिया-1 बनाया गया है। हालांकि, स्थानीय निवासियों, अधिकृत वाहनों और आपातकालीन वाहनों को नई दिल्ली जिले की सड़कों पर यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।
विनियमित क्षेत्र-
रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग) के अंदर के पूरे क्षेत्र को दिनांक 8 सितंबर 5 बजे से 10 सितंबर 12 बजे तक बजे तक विनियमित क्षेत्र बनाया गया है। केवल स्थानीय निवासियों, अधिकृत वाहनों, आपातकालीन वाहनों और हवाई अड्डे, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों की ओर जाने वाले यात्रियों के वाहनों को रिंग रोड से आगे नई दिल्ली जिले की तरफ सड़कों पर जाने की अनुमति होगी।
कंट्रोल एरिया-2
निम्नलिखित सड़कों और जंक्शनों को 9 सितंबर व 10 सितंबर की रात 12 बजे से 10 सितंबर को 14 बजे तक कंट्रोल एरिया-2 बनाया गया है। डब्ल्यू– प्वाइंट, ए– प्वाइंट, डीडीयू मार्ग, विकास मार्ग (नोएडा लिंक रोड– पुस्ता रोड तक), बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, जवाहरलाल नेहरू मार्ग (राजघाट से गुरु नानक चौक तक), चमन लाल मार्ग (गुरु नानक से) चौक से तुर्कमान गेट), आसफ अली रोड (तुर्कमान गेट से बी.एस.जेड. मार्ग तक), महाराजा रणजीत सिंह मार्ग (बाराखंभा– टॉल्स्टॉय क्रॉसिंग से चमन लाल मार्ग पर गुरु नानक चौक तक), महात्मा गांधी मार्ग (दिल्ली– मेरठ एक्सप्रेसवे टी– प्वाइंट से) कश्मीरी गेट तक), आईपी फ्लाईओवर, शांति वन चौक, हनुमान सेतु, आई.एस.बी.टी. कश्मीरी गेट और सलीमगढ़ बाईपास। 10 सितंबर को 5 बजे से लेकर 13 बजे तक इन मार्गो पर ट्रैफिक लगभग बंद रहेगा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, अजमेरी गेट की ओर से,पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रोड की ओर से, शांति वन चौक, गीता कॉलोनी की ओर से,आईटीओ, विकास मार्ग की ओर से,राजघाट चौक, जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) मार्ग की ओर से और गुरु नानक चौक, मिंटो रोड की ओर से।
बस सेवाएं
– अंतरराज्यीय बसों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी और उनका समापन गंतव्य रिंग रोड पर होगा ।
– गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली आने वाली बसें- आई.एस.बी.टी सराय काले खां खत्म हो जाएंगी।
– अप्सरा बॉर्डर -आई.एस.बी.टी कश्मीरी गेट
– चिल्ला बॉर्डर-आई.एस.बी.टी सराय काले खां
– बदरपुर बॉर्डर- आश्रम चौक
– टीकरी बॉर्डर- पीरागढ़ी चौक
– सिंघु बॉर्डर-मुकरबा चौक
इन बातों का रखें ध्यान
-पर्याप्त समय लेकर चलें। अपने वाहन का इस्तेमाल न करें। मेट्रो सफर के लिए बेहतर रहेगी।
-नई दिल्ली स्टेशन को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे टी-3 के माध्यम से द्वारका सेक्टर-21 स्टेशन से जोडने वाली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (ऑरेंज लाइन) का इस्तेमाल करें।
-अंतरराज्यीय बसों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। सभी बसों का समापन रिंग रोड पर ही होगा।
-दिल्ली में पहले से मौजूद बसें रिंग रोड और रिंग रोड से आगे दिल्ली की सीमाओं की ओर के सड़क नेटवर्क पर संचालित होंगी। इन्हें दिल्ली से बाहर निकलने की अनुमति होगी।
-नई दिल्ली में ऑटो व टैक्सी आवश्यक सर्विस को छोड़कर आने की अनुमति नहीं होगी।
-एयरपोर्ट, नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों तक यात्रियों को आवाजाही की अनुमति रहेगी।
-नई दिल्ली जिले में प्रवेश करने वाले यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा।
-स्थानीय निवासियों और अधिकृत वाहनों को नई दिल्ली जिले के भीतर आवागमन की अनुमति होगी।
-नई दिल्ली जिले में होटलों, अस्पतालों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के लिए हाउस कीपिंग, खानपान, अपशिष्ट प्रबंधन आदि से जुड़े वाहनों को सत्यापन के बाद प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
-मालवाहक वाहनों और बसों को छोड़कर सामान्य यातायात को रजोकरी सीमा से दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके अलावा, इस यातायात को अनिवार्य रूप से एनएच-48 से राव तुला राम मार्ग–पाल्मे मार्ग पर भेजा जाएगा। एनएच-48 पर धौला कुआं की ओर किसी भी वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी।
-10 सितंबर बी सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक नियंत्रित क्षेत्र-दो में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, अजमेरी गेट की ओर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रोड की ओर से शांति वन चौक, गीता कॉलोनी की ओर से आईटीओ, विकास मार्ग की ओर से राजघाट चौक, जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) मार्ग, गुरु नानक चौक, मिंटो रोड की ओर से पूरी तरह बंद रहेंगे।

भारत मंडपम में राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत कर रहे पीएम मोदी, जानिए अब तक कौन-कौन पहुंचा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत कई नेता जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। पीएम मोदी ने बाइडन, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। जी20 नेता नौ और 10 सितंबर को समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। भारत वर्तमान जी20 अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।

मोहम्मद बिन सलमान भारत पहुंचे।
सऊदी अरब के किंग मोहम्मद बिन सलमान जी20 सम्मेलन के लिए भारत पहुंच चुके हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। वहीं पीएम मोदी भारत मंडपम में विदेशी मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं।

जी20 सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी भारत मंडपम पहुंच चुके हैं। उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद हैं। जी20 के पहले सत्र का आगाज सुबह साढ़े 10 बजे होगा और यह सत्र वन अर्थ होगा, जिसमें जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। यह सत्र दोपहर डेढ़ बजे तक चलेगा और उसके बाद लंच का कार्यक्रम होगा।
थोड़ी ही देर में भारत मंडपम पहुंचना शुरू हो जाएंगे शीर्ष नेता
जी20 सम्मेलन की आज शुरुआत हो रही है। सम्मेलन में शामिल होने के लिए कई शीर्ष नेता भारत पहुंच चुके हैं। शेड्यूल के अनुसार, सुबह साढ़े नौ बजे से दुनियाभर के नेताओं का बैठक स्थल भारत मंडपम पहुंचना शुरू हो जाएगा। सभी नेताओं के पहुंचने के बाद पीएम मोदी के साथ सभी का स्वागत फोटो लिया जाएगा। इसके बाद सुबह साढ़े 10 बजे से डेढ़ बजे तक सम्मेलन के पहले सत्र का आयोजन होगा, जिसे ‘वन अर्थ’ नाम दिया गया है। इसके बाद लंच कार्यक्रम होगा

आज का राशिफल; 09 सितम्बर 2023

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। आपको जीवनसाथी से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। यदि आप किसी यात्रा पर जाने के लिए कुछ समय रुक जाए, नहीं तो आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है। आपकी दिनचर्या में यदि आपने कोई बदलाव किया, तो इससे आपको समस्या होगी। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो उनसे आपको छुटकारा मिलेगा।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। दिखावे में रहने के कारण आपको थोड़ी समस्या होगी। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग दिल खोलकर निवेश करें। भविष्य में अच्छा लाभ मिलेगा। परिवार में यदि कोई कलह लड़ाई झगड़े की स्थिति चल रही थी, वह भी दूर होगी। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। राजनीति में आपको सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए नुकसानदायक रहने वाला है। परिवार में कुछ बातों को लेकर किसी लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आप अपने मन में चल रही बातों को लेकर जीवनसाथी से बातचीत कर सकते हैं। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी नई डील को फाइनल करेंगे। संतान आपकी उम्मीदों पर करेगी। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह भी दूर होगी।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपका किसी नए मकान, दुकान खरीदने का सपना पूरा होगा। संतान के लिए कोई उपहार ला सकते हैं। विद्यार्थियों ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उन्हें उसके शुभ परिणाम मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहेंगे। यदि आप किसी बड़े निवेश को करने की तैयारी कर रहे थे, तो उसमें आपको सावधानी बरतनी होगी। आपकी तरक्की के मार्ग में कुछ बाधाएं आ रही थी, तो बहुत दूर होगी।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आपको व्यवसाय में यदि कोई परिवर्तन उठाना पड़े, तो उसके लिए आपको मदद लेनी पड़ सकती है। जो लोग नौकरी की तलाश में जो लोग इधर उधर भटक रहे हैं, उन्हें कुछ समय और परेशान होना होगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के काम से उनको एक अलग पहचान मिलेगी। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। परिवार के किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी के लिए जाना पड़ सकता है।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में अकस्मात में गिरावट होने के कारण आप भाग दौड़ में लगे रहेंगे। व्यवसाय में आपके पार्टनर से कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था, तो वह भी दूर होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। संतान से आप किसी बात को लेकर बहस बाजी हो सकती है। किसी काम को लेकर आपको तनाव बना रहेगा।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए किसी नए कार्य को करने के लिए रहेगा। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को सावधानी बरतनी होगी। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। आप कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। परिवार में किसी पैतृक संपत्ति को लेकर वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आपका मन परिवार के किसी सदस्य के करियर में चल रही समस्याओं को लेकर परेशान रहेगा। घर परिवार में किसी बात लेकर कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आप कोई विशेष काम के लिए किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं, वह अपने काम से सावधान रहे। संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती है।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। व्यवसाय में आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं और आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। आपकी किसी कार्य के पूरा न होने से आपको समस्या हो सकती है। आपका कोई पुराना मित्र आपके लिए कोई खुशखबरी लेकर आ सकता है। जो लोग बिजनेस में किसी को साझेदारी बनाने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो उन्हें वह पार्टनर मिल सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में किसी दूसरे व्यक्ति के कारण तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपकी मेहनत व लगन को देखकर आपके साथी हैरान रहेंगे। आप कुछ नया करने में दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा। परिवार में आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। यदि आपको स्वास्थ्य में किसी प्रकार की कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप अपनी किसी बड़ी डील को लंबे समय के लिए ना लटकाए।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप कुछ नया परिवर्तन करेंगे, तो आपके जीवन में खुशियां आएंगी। वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी। जीवनसाथी के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। परिवार में कुछ ऐसी बातें होंगी, जिन्हें आप इग्नोर नहीं करेंगे।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के कारण थकान महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ा ऑफर हाथ लग सकता है, जिससे आपका प्रमोशन भी हो सकता है। आपकी संतान से किसी बात को लेकर वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी दूर होगा। आप किसी पर आंख बंद करके भरोसा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।

अमिताभ बच्चन के बाद सचिन तेंदुलकर को मिला ‘गोल्डन टिकट’, जय शाह ने विश्व कप के लिए किया आमंत्रित

भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन पांच अक्तूबर से 19 नवंबर तक होना है। बीसीसीआई ने इस विश्व कप को खास बनाने के लिए एक मुहिम चलाई है। उसने देश की नामचीन हस्तियों को विश्व कप देखने के लिए आमंत्रित करना शुरू किया है। इस मुहिम का नाम ‘गोल्डन टिकट फॉर इंडिया आइकॉन्स’ है। इसके तहत अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले दिग्गजों को विश्व कप के मैच देखने के लिए गोल्डन टिकट दिया जा रहा है। इस लिस्ट में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम भी जुड़ गया है।

बीसीसीआई ने शुक्रवार (आठ सितंबर) को एक्स (पहले ट्विटर) पर यह जानकारी दी है कि बोर्ड के सचिव जय शाह ने तेंदुलकर को गोल्डन टिकट दिया। बीसीसीआई ने लिखा, ”क्रिकेट और देश के लिए एक गौरवशाली क्षण! हमारे “गोल्डन टिकट फॉर इंडिया आइकॉन्स” कार्यक्रम के हिस्से के रूप में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को गोल्डन टिकट प्रदान किया। राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक सचिन तेंदुलकर की यात्रा ने पीढ़ियों को प्रेरित किया है। अब वह आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का हिस्सा होंगे और लाइव मैच देखेंगे।”

विश्व कप के बाद घुटने की सर्जरी करवाएंगे बेन स्टोक्स! भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर होने का खतरा

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान आगामी वनडे विश्व कप के बाद घुटने की सर्जरी करवा कर सकते हैं। अगर उनकी सर्जरी होती है तो अगले साल भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की बड़ी सीरीज में उनका खेलना संदिग्ध हो जाएगा। घुटने में समस्या के कारण स्टोक्स ने पिछली कुछ सीरीज में बहुत ही कम गेंदबाजी की है। उन्होंने पिछले तीन एशेज टेस्ट में ज्यादातर विशेषज्ञ बल्लेबाज की भूमिका निभाई। वह अगले महीने भारत में होने वाले विश्व कप में भी ऐसा करना जारी रखेंगे।

स्टोक्स ने कहा कि वह विश्व कप के बाद अपनी लंबे समय से लंबित सर्जरी को निपटाने की योजना बना रहे हैं, लेकिन उन्होंने विवरण देने से इनकार कर दिया। स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे से पहले गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, “मुझे पता है कि क्या होने वाला है, मुझे नहीं लगता कि कहने का यह सही समय है कि मैं क्या कर रहा हूं। मैं कुछ विशेषज्ञों के साथ बातचीत कर रहा हूं।”

आईपीएल से कर सकते हैं वापसी
अगर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान विश्व कप के बाद सर्जरी कराते हैं तो वह 25 जनवरी से भारत में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में फिट होने की दौड़ में शामिल हो सकते हैं। घुटने की सर्जरी कराने वाले किसी भी खिलाड़ी को ठीक होने में कम से कम 8-12 सप्ताह लग जाते हैं। वह अगले साल आईपीएल से वापसी कर सकते हैं।

वनडे में संन्यास लौटे हैं वापस
स्टोक्स भारत में पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप में खेलने के लिए वनडे में संन्यास से वापस लौटे हैं। वह 2019 में इंग्लैंड की विश्व कप जीत के हीरो थे। इंग्लैंड की टीम आगामी विश्व कप में अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों के बीच विश्व कप उद्घाटन मुकाबला पांच अक्तूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ही 2019 में विश्व कप का फाइनल खेला गया था। तब स्टोक्स ने इंग्लिश टीम को जीत दिलाई थी।

भारत-पाकिस्तान मैच के लिए नियमों में बदलाव, बारिश ने डाला खलल तो रिजर्व डे पर पूरा होगा मुकाबला

एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को होने वाले एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले के लिए नियमों में बदलाव किया है। अगर रविवार को होने वाले मैच में बारिश ने खलल डाला तो रिजर्व डे पर मुकाबला पूरा होगा। एशिया कप में पहले सारी नियमों में एक भी रिजर्व डे नहीं था। दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच के लिए इस नियम को शुक्रवार (आठ सितंबर) को एसीसी ने जोड़ा है।

एशिया कप के मौजूदा संस्करण में भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच दो सितंबर को ग्रुप राउंड में मैच खेला गया था, लेकिन वह वह बारिश के कारण रद्द हो गया था। मजेदार बात यह है कि भारत-पाकिस्तान मैच सुपर-4 में एकमात्र ऐसा मुकाबला है जिसके लिए रिजर्व डे वाला रखा गया है। सुपर-4 के किसी अन्य मैच के लिए यह सुविधा नहीं होगी। इसके अलावा 17 सितंबर को होने वाले फाइनल के लिए एक रिजर्व डे है।

कोलंबो में मैच के दौरान बारिश के आसार
भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला श्रीलंका की राजधानी कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। कोलंबो में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। यहां तक कि उससे मैचों की मेजबानी वापस लेने की भी बात हो रही थी। माना जा रहा था कि मैचों को हंबनटोटा या दांबुला में शिफ्ट कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब एशिया कप के बचे सारे मुकाबले यहीं खेले जाएंगे।

क्या है मौसम का पूर्वानुमान?
एक्यूवेदर वेबसाइट के मुताबिक, मैच के दिन बारिश की संभावना 90 फीसदी है। रात में आंधी-तूफान के भी आसार हैं। दिन के मुकाबले में रात में बारिश तेज हो सकती है। इसके आसार 96 फीसदी तक हैं। रात में बादल छाए रहने की उम्मीद 98 फीसदी है। वेदर डॉट कॉम ने भी बारिश की संभावना 90 फीसदी तक बताई है।

मैच रद्द होगा तो क्या होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में मुकाबला रद्द होता है तो रिजर्व डे पर मुकाबला होगा। अगर रिजर्व डे के दिन भी नतीजा सामने नहीं आता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना होगा।