Friday , October 25 2024

Editor

तेजी से बढ़ती उम्र पर लगाना है विराम तो रात को सोने से पहले दूध में मिलाकर पिए ये चीज

दूध को सेहत के लिए हमेशा से सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। बड़े बुजुर्ग भी बच्चो को दूध पिने की सलाह देते है। दूध कई स्वास्थ्य लाभों से भरपूर होते हैं। कुछ लोग दूध के साथ शक़्कर मिलाकर पीते हैं तो कुछ लोग इसके साथ गुड़ या फिर किसी हल्दी पाउडर को मिलाकर पीते हैं ।

वहीं दूध के साथ हल्दी मिलाकर इसका सेवन में सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसे कभी-कभी गोल्डन मिल्क भी कहते हैं। हल्दी वाले दूध का सेवन सर्दियों से किया जाता रहा है। गर्म दूध में हल्दी मिलाकर इसे बनाया जाता है। यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ कोई स्वास्थ्य लाभों के लिए भी प्रसिद्ध है।

हल्दी में पाए जाने वाला एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी घटक करक्यूमिन कई बीमारियों में ला पहुंच सकता है। यह ड्रिंक उन लोगों के लिए परफेक्ट ऑप्शन होती है जो लोग नेचुरली खुद को फिट बनाते हैं। क्योंकि जब हल्दी को दूध के साथ मिलाया जाता है तो एक मलाईदार और आरामदायक ड्रिंक मिलता है जो सेहत के लिए लाभ प्रदान करता है। हल्दी में सूजन रोधी और एंटीऑक्सीडेंट रसायन करक्यूमिन होता है। इसका सेवन पाचन क्रिया को बढ़ाता है और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में भी मदद करता है। इसके अलावा सर्दी और खांसी के लक्षणों से भी राहत दिलाने में मदद करता है और दर्द से भी राहत दिलाता है। आईए जानते हैं हल्दी वाले दूध का सेवन करने और के स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताते है।

ब्लड प्यूरीफायर

हल्दी में शक्तिशाली रोगाणुरोधी और ब्लड को प्यूरिफाई करने वाले गुण पाए जाते हैं। ऐसे में सोने से पहले हल्दी दूध का सेवन शरीर को विषाक्त पदार्थ से छुटकारा दिलाने और ब्लड सर्कुलेशन को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है।

इम्यूनिटी

हल्दी वाला दूध सामान्य सर्दी और फ्लू से बचाव करने में लाभदायक होता है। इसके साथ ही हल्दी दूध की जीवाणु रोधी एंटीवायरस और एंटी फंगल गुण इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं।

वेट लॉस

अगर वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं तो ऐसे में हल्दी दूध आपकी मदद कर सकते हैं। हल्दी वाले दूध में ओमेगा 3 फैटी एसिड के साथ वजन कम करने वाले तत्व पाए जाते हैं।

फ्रीज में प्लास्टिक की बोतलें क्यों नहीं रखनी चाहिए आइए जानते हैं बड़ा कारण

गर्मियों में इसे बोतल में भरकर फ्रिज में रखना आम बात है। लेकिन अगर आप फ्रिज में रखने के लिए प्लास्टिक की बोतल रखते हैं तो यह कहर आपके लिए है। अमेरिका में हुए एक शोध में यह बात सामने आई है कि पानी की बोतलें दो तरह की होती हैं।

इसके साथ ही यह बात भी सामने आई है कि पानी की बोतल में दो तरह के बैक्टीरिया पनपते हैं। इसमें नकारात्मक बैक्टीरिया और बैसिलस बैक्टीरिया शामिल हैं। नकारात्मक बैक्टीरिया कई प्रकार के संक्रमण का कारण बनते हैं। और इससे सेहत काफी हद तक बिगड़ सकती है. बैसिलस बैक्टीरिया गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं का कारण बनता है। जिसके कारण खासतौर पर पेट से जुड़ी परेशानियां होने लगती हैं।

क्या फ्रिज में रखी बोतलों में भी होते हैं बैक्टीरिया?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्रिज में रखी बोतल में काफी मात्रा में बैक्टीरिया होते हैं। आप जितना सोच सकते हैं उससे कहीं अधिक बैक्टीरिया हैं। यह आपको बहुत बीमार कर सकता है. इसलिए जब भी आप फ्रिज में पानी रखें तो सस्ती प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल करना न भूलें, क्योंकि ऐसी बोतल में बैक्टीरिया बहुत तेजी से पनपने लगते हैं। इसके अलावा अगर आप फ्रिज में बोतल रखते हैं तो अच्छी क्वालिटी की बोतल रखें और उसे हर 2-4 दिन में साफ करते रहें। यह आपको किसी भी बैक्टीरियल संक्रमण से बचाएगा।

रेफ्रिजरेटर का तापमान बिल्कुल एक समान रखें
फ्रिज का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और फ्रीजर का तापमान 0 डिग्री से कम होना चाहिए. इस तापमान में सूक्ष्मजीव पैदा नहीं होते। रेफ्रिजरेटर का तापमान हमेशा इसी स्तर पर रखें। इससे बैक्टीरियल संक्रमण का खतरा कम हो जाता है।

पेट की बीमारी
अगर आप फ्रिज में लंबे समय तक प्लास्टिक की बोतल में पानी भरकर रखते हैं तो इससे आपको पेट संबंधी बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए फ्रिज में रखी पानी की बोतल को 2-3 दिन के अंदर पूरी तरह से साफ करते रहें। इससे बैक्टीरिया आपके शरीर पर हमला नहीं कर पाएंगे. नहीं तो पानी से आपको पेट संबंधी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।

सारा अली खान के पड़ोसी बने कार्तिक आर्यन, मुंबई में खरीदी 10 करोड़ की प्रॉपर्टी

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस सारा अली खान, एक्टर अजय देवगन और काजोल समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पिछले दिनों मुंबई में ऑफिस स्पेस खरीदा था। वहीं अब इस लिस्ट में कार्तिक आर्यन का भी नाम शामिल हो गया है। एक्टर ने हाल ही में मुंबई के ओशिवारा स्थित सिग्नेचर टॉवर में ऑफिस खरीदा है, जिसके बाद वह चर्चा में आ गए हैं।

खबर है कि कार्तिक आर्यन ने उसी फ्लोर पर स्पेस अपने नाम की है जहां दो महीने पहले सारा अली खान ने अपार्टमेंट खरीदा था।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन ने 28 फ्लोर की बिल्डिंग में चौथे फ्लोर पर यूनिट 403 खरीदा है। इस प्राॅपर्टी की कीमत 10.9 करोड़ रुपए है। एक्टर ने इसके लिए 47.55 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी भी चुकाई है।

शाहरुख खान की ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, जानें पहले दिन की कमाई

शाहरुख खान की ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. एटला द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने भारत में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है। ‘जवान’ ने आते ही हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सभी फिल्मों को पछाड़ दिया है।
लेकिन, ‘जवान’ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ऐसा करने में असफल रही। ‘जवान’ साल 2023 की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई की है। तो सबसे पहले कौन सा है? हमें बताइए।

ये फिल्म है पहले नंबर पर
शाहरुख खान की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से 129.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। लेकिन, एक फिल्म ऐसी भी है जिसने साल 2023 में इससे भी ज्यादा कलेक्शन किया. ये फिल्म ‘पठान’, ‘जेलर’ या ‘पीएस 2’ भी नहीं है. इस फिल्म का नाम ‘आदिपुरुष’ है. ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, प्रभास की विवादित फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 136.84 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। यानी शाहरुख खान की ये फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड नहीं बना पाई.

जवान से ऐसे आगे है आदिपुरुष

‘जवान’ ने पहले दिन 74.5 करोड़ का बिजनेस किया। इसमें से फिल्म का हिंदी वर्जन 2 करोड़ रुपये में बनाया गया था। 65.5 करोड़, तमिल संस्करण रु. 5.3 करोड़ और तेलुगु संस्करण ने रु। 3.7 करोड़ का कलेक्शन हुआ. वहीं ‘आदिपुरुष’ ने पहले दिन 86.75 करोड़ की कमाई की. इसमें से फिल्म के हिंदी वर्जन ने 10 करोड़ रुपये की कमाई की. 37.25 करोड़, तेलुगु रु. 48 करोड़, मलयालम रु. 0.4 करोड़, तमिल रु. 0.7 करोड़ और कन्नड़ रु. 0.4 करोड़ की कमाई.

दूसरे दिन इतना होगा फिल्म का कलेक्शन

6 राज्यों के 7 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना जारी…

08 सितंबर। देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज आने की संभावना है। सभी जगह सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। यह जानकारी निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने दी।

शुरुआती एक घंटे की मतगणना के बाद प्रारंभिक रुझान आने की उम्मीद जताई जा रही है।

झारखंड की डुमरी सीट जगरनाथ महतो (जेएमएम), केरल की पुथुपल्ली ओमान चांडी (कांग्रेस), त्रिपुरा की बोक्सानगर समसुल हक (सीपीआईएम), पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी (एससी) बिष्णु पांडे (भाजपा) और उत्तराखंड की बागेश्वर (एससी) चंदन राम दास (भाजपा) के निधन से रिक्त हुई थी। त्रिपुरा की धानपुर सीट भाजपा नेता प्रतिमा भौमिक और उत्तर प्रदेश की घोसी दारा सिंह चौहान के सपा से इस्तीफे के बाद खाली हुई थी।

ब्रिटेन में किसी भी तरह का उग्रवाद या हिंसा अस्वीकार्य, खालिस्तान मुद्दे पर बोले PM सुनक

जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए राजधानी दिल्ली पूरी तरह तैयार है. G-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन वॉशिंगटन से रवाना हो गए हैं. रवानगी से पहले उन्होंने एक्स पर लिखा कि हर बार जब हम जुड़ते हैं, हम बेहतर होते हैं.

बाइडेन साम करीब पौने सात बजे दिल्ली में लैंड करेंगे. बताया जा रहा है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता होगी.

जो बाइडेन के अलावा ब्रिटेन, इटली, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्राध्यक्ष भी आज भारत पहुंच जाएंगे. इन लोगों का एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री स्वागत करेंगे. इस सम्मेलन के लिए दिल्ली अभेद्य किले में तब्दील हो गई है. मेहमानों की सुरक्षा के लिए काउंटर-ड्रोन सिस्टम तैनात हो चुका है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर है और 50 हजार जवानों की तैनाती है. इसके अलावा 9 डॉग स्कवॉयड और घुड़सवार दस्ते भी पैनी नजर रखेंगे. जी-20 से जुड़ी सभी तमाम छोटी बड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिए टीवी 9 भारतवर्ष के साथ.

बूंदी एवं जोधपुर में होगा पैनोरमा का निर्माण, सीएम गहलोत ने दी मंजूरी

राजस्थान में गहलोत सरकार महापुरूषों के जीवन और उनके आदर्शों से नई पीढ़ी को अवगत करवाने के लिए विभिन्न निर्णय ले रही है। इस क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बूंदी जिले में राजा बूंदा मीणा पैनोरमा तथा जोधपुर जिले में महर्षि नवल पैनोरमा के निर्माण हेतु 4-4 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।

उक्त कार्य पर्यटन विभाग के द्वारा पर्यटन विकास कोष से करवाए जाएंगे।

राजा बूंदा मीणा ने की बूंदी की स्थापना

राजा बूंदा मीणा ने बूंदी की स्थापना की थी। इनके पैनोरमा के निर्माण हेतु बूंदी के ग्राम बंदी में 12100 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई है। महर्षि नवल ने दलितों के उत्थान और निचली जाति के लोगों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इनके पैनोरमा के निर्माण के लिए जोधपुर के ग्राम केरू में 3200 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई है। इन पैनोरमा में राजा बूंदा मीणा तथा महर्षि नवल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को प्रदर्शित किया जाएगा। इससे नई पीढ़ी को उनके आदर्शों को आत्मसात करने का अवसर मिल सकेगा।

सनातन धर्म विवाद में सीएम योगी की एंट्री, बोले- जिसने भी चुनौती दी वो मिट गया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म पर ओछी टिप्पणी कर चर्चा में आए तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन और I.N.D.I.A. गठबंधन को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिना नाम लिए आड़े हाथ लिया। सीएम योगी ने गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म सत्ता परजीवियों से नहीं मिटने वाला है। उन्होंने कहा कि जो सनातन नहीं मिटा था रावण के अहंकार से, जो सनातन नहीं डिगा था कंस की हुंकार से, जो सनातन नहीं मिटा था बाबर और औरंगजेब के अत्याचार से, उस सनातन धर्म को कोई क्या मिटा पाएगा।

सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म पर उंगली उठाने का मतलब है मानवता को संकट में डालने का कुत्सित प्रयास करना। सीएम योगी यही नहीं रुके उन्होंने सनातन धर्म को सूर्य की तरह ऊर्जा देने वाला बताते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति मूर्खतावश सूर्य की तरफ थूकने का प्रयास कर रहा है तो उसे समझना चाहिए कि सूर्य तक उसका थूक नहीं पहुंचेगा, बल्कि पलटकर थूक उसके सिर पर ही गिरेगा। साथ ही उसकी आने वाली पीढ़ियों को लज्जित होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमें भारत की परंपरा पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए।

सीएम योगी ने कहा कि ईश्वर को मिटाने वाला मिट गया। 500 साल पहले सनातन का अपमान हुआ। आज अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। विपक्ष तुच्छ राजनीति करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष भारत की प्रगति में व्यवधान पैदा करने की कोशिश कर रहा है। सीएम योगी ने कहा कि हर काल में सत्य को झुठलाने का प्रयास हुआ है। क्या रावण ने झुठलाने का प्रयास नहीं किया था? उससे पहले हिरण्यकश्यप ईश्वर की और सनातन धर्म की अवमानना करने का प्रयास नहीं किया था? क्या कंस ने ईश्वरीय सत्ता को चुनौती नहीं दी थी? ईश्वरीय सत्ता को चुनौती देने वाले आज क्या कर रहे हैं, उनकी स्थिति क्या है? सब कुछ मिट गया। कुछ नहीं बचा। जैसे सत्य है, शाश्वत है। वैसे ही सनातन धर्म भी सत्य और शाश्वत है।
सीएम योगी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि भगवान विष्णु के पूर्ण अवतार के रूप में श्रीकृष्ण का जन्म धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना के लिए हुए था। पांच हजार वर्षों से लगातार भगवान श्रीकृष्ण की आदर्श प्रेरणा भारत समेत पूरी दुनिया के मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर रही है। भारत के अंदर जब भी अत्याचार और अन्याय हुआ तो हमारे ईश्वरीय अवतारों ने एक विशिष्ट प्रकाश पुंज के रूप में समाज का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने शांति काल में सामान्य नागरिकों को कर्म की प्रेरणा प्रदान करने वाला ‘कर्मण्ये वाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन’ का मंत्र दिया। वहीं संकट काल में समाज को परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम् के मंत्र को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। इस दौरान सीएम योगी ने संस्कृतिक कार्यक्रम का अवलोकन किया। कार्यक्रम में उनके साथ उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी बधाई,सपा के सुधाकर सिंह की जबरदस्त बढ़त…

घोसी विधानसभा सीट उपचुनाव की मतगणना में समाजवादी पार्टी की लगातार बढ़त बरकरार है। 23वें चक्र की मतगणना के बाद सपा के सुधाकर सिंह को 88701 और भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह को 60712 मत मिले। अब तक कुल एक लाख 56 हजार 990 वोटों की गिनती हो चुकी है। सुधाकर सिंह 27 हजार 989 मतों से आगे चल रहे हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने घोसी उपचुनाव में अब तक आए नतीजों पर पार्टी उम्मीदवार सुधाकर सिंह को बधाई देते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, घोसी की जनता व विजयी प्रत्याशी सुधाकर सिंह को अनंत बधाई और घोसी के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं। घोसी में जनता की बड़ी सोच की जीत हुई है।

घोसी विधानसभा सीट उपचुनाव की मतगणना में समाजवादी पार्टी की बढ़त बरकरार है। सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने इसको लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा दि समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद।

घोसी उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के सुर बदले नजर आए। हार की मायूसी चेहरे पर साफ दिखी। उन्होंने कहा कि जो कमी रह गई है, उसकी समीक्षा करेंगे और 2024 का लोकसभा चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ेंगे।

काउंटिंग एजेंट बने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में सपा पर चुटकी ली। उनसे जब पूछा गया कि सपा तो अभी से जीत का जश्न मना रही है तो उन्होंने कहा कि सपा की आदत है शुरू में जश्न मनाने की और हल्ला मचाने की। बाद में जीतती भाजपा ही है और यहां भी भाजपा के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की बड़ी जीत होने जा रही है। अभी तो शुरुआती रुझान ही है।

यूपी के लोगों की निगाहें घोसी के चुनाव परिणामों पर लगी हुई हैं। एक तरह से यह इंडिया और एनडीए गठबंधन की परीक्षा होगी। इन चुनावों के ठीक पहले विपक्ष ने इंडिया के नाम से नया गठबंधन बनाया है। दूसरी तरफ सपा के साथ पिछला विधानसभा चुनाव लड़ने वाले ओम प्रकाश राजभर बीजेपी के खेमे में लौट आए हैं। तो इस तरह से यह इंडिया और एनडीए गठबंधन की परीक्षा भी होगी। ओम प्रकाश राजभर उस इलाके में कितने मजबूत हैं यह चुनाव इस बात की भी परीक्षा देगा।

दारा सिंह के इस्तीफे से खाली हुई सीट

यह सीट सपा विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफे से खाली हुई थी। दारा सिंह चौहान ने सपा से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। बीजेपी ने उन्हें ही अपना उम्मीदवार बना दिया था। दूसरी ओर सपा ने सुधाकर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था।

रालोद और कांग्रेस का समर्थन

इन चुनावों में सीधी टक्कर सपा और बीजेपी के बीच में है। कांग्रेस और रालोद ने सपा को समर्थन देने की घोषणा की है। इन्होंने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। हालांकि कांग्रेस का कोई बड़ा नेता इन चुनावों में प्रचार करने के लिए नहीं गया है।

बसपा ने कहा नोटा दबाएं

सबसे चौंकाने वाला रुख बसपा का रहा है। बसपा ने अपने वोटरों को संबोधित करते हुए कहा है कि वह वोट देने ना जाएं। यदि जाते भी हैं तो नोटा का बटन दबाएकर आएं।

सीओ की ड्यूटी ना लगाने की मांग

सपा अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से पुलिस सीओ की ड्यूटी घोसी में मतगणना स्थल पर नहीं लगाये जाने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन देकर कहा कि अल्पसंख्यकों को मतदान से रोकने, समाजवादी पार्टी समर्थक मतदाताओं पर बल प्रयोग करने और उनकी पिटाई करने के आरोपी विनीत सिंह के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सीओ की मतगणना स्थल पर मौजूदगी रहने पर मतगणना निष्पक्ष नहीं हो सकेगी।

लखनऊ में सपा ने भाजपा को हराया, मोहनलालगंज में रेशमा रावत ने दर्ज की जीत

लखनऊ जिले में मोहनलालगंज में जिला पंचायत की वार्ड नंबर 18 पर हुए उपचुनाव मे सपा समर्थित प्रत्याशी रेशमा रावत ने जीत दर्ज की है। रेशमा ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी संगीता रावत को 2236 वोटों से हराया। चुनाव मे रेशमा को 7097 ,संगीता को 4681, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार रेनू रावत को 2458 वोट मिले।

माल में मतगणना पूर्ण पूर्व में प्रधान रह चुकी गीता सिंह ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी वर्तमान में मृतक प्रधान के बेटे अमिताभ को 157 वोट से शिकस्त दी। जब कि अभय कुमार सिंह को तीसरा व कल्लू नेता को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। वार्ड संख्या 6 से सदस्य पद पर मकरंद मौर्या विजयी रहे।

उधर, आंटगढीसौरा में हुए पंचायत उप चुनाव में जीत हार पर लगने वाले कयासों पर शुक्रवार परिणाम घोषित होते ही विराम लग गया। जिसमें पूर्व में प्रधान रह चुकी गीता सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अमिताभ को 157 मतों से शिकस्त देकर अपना परचम लहरा दिया। 15 मार्च को आंटगढीसौरा पंचायत की प्रधान रामा देवी की लम्बी बीमारी के बाद मौत हो जाने से प्रधान पद रिक्त हो गया था। गीता सिंह ने प्रथम चक्र से ही अपने प्रतिद्वंदी पर बढ़त बना ली थी। गीता सिंह को 1402 अमिताभ को 1245, अभय कुमार को 92 व कल्लू नेता को 36 मत मिला। गीता सिंह को 157 मतों से विजयी घोषित किया गया। वहीं, वार्ड संख्या छह से सदस्य पद पर मकरंद मौर्या को निर्वाचित घोषित किया गया।