Friday , October 25 2024

Editor

घटने वाले हैं डीजल पेट्रोल के दाम सामने आई यह खास जानकारी,2 से 3 रुपये घट सकते है दाम

एलपीजी की कीमतों में कटौती के बाद अब जनता को पेट्रोल-डीजल (Petrol diesel Price Today) की कीमतों में कमी का इंतजार है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल के मुताबिक, सरकार दिवाली के आसपास पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3 से 5 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान कर सकती है.इस साल नवंबर या दिसंबर में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव होंगे. ऐसे में जनता को सरकार से बड़ी राहत की उम्मीद है.

 

एक्साइज ड्यूटी में कटौती होगी

ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, अगर जनता को राहत दी गई. तो उत्पाद शुल्क या वैट में कटौती होगी. हालांकि सरकार के लिए ये फैसला इतना आसान नहीं होने वाला है. रूस और सऊदी अरब साल के अंत तक तेल उत्पादन में कटौती जारी रखेंगे। इस कारण कच्चा तेल 10 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है.

एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता

पिछले हफ्ते सरकार ने 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की घोषणा की थी. सरकार ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब खुदरा महंगाई दर में भारी बढ़ोतरी हुई है. इस फैसले के बाद उम्मीद की जा रही थी कि केंद्र सरकार अब पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करेगी.

सऊदी और रूस कितनी कर रहे कटौती?

सऊदी अरब वर्तमान में प्रति दिन 1 मिलियन बैरल और रूस प्रति दिन 300,000 बैरल की कटौती कर रहा है। इस फैसले को दिसंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया। इन तेल उत्पादक देशों के इस फैसले से कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

कच्चे तेल के रेट में नरमी के बीच आज क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत…

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर भारतीय तेल कंपनियों द्वारा रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के लेटेस्ट रेट अपडेट किए जाते हैं. देश में एक साल से अधिक वक्त से तेल की कीमतें स्थिर हैं.लेकिन राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. ऐसे में पेट्रोल और डीजल खरीदने से पहले एक बार लेटेस्ट कीमतें जान लेना बेहतर है. राष्ट्रीय स्तर पर आज (शुक्रवार), 8 सितंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं. आइये जानते हैं, इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चे तेल की कीमत और देश के सभी राज्यों की राजधानी में आज पेट्रोल-डीजल का रेट क्या है.

 

कच्चे तेल की कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों (Crude Oil Price) में जबरदस्त तेजी के बीच आज, 8 सितंबर को मामूली कमी देखने को मिली है. अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड (United Kingdom) आज 89.65 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, डब्ल्यूटीआई (United States) क्रूड के दाम 86.51 डॉलर प्रति बैरल हैं. इस बीच भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के आज, 8 सितंबर के नए रेट जारी कर दिए हैं.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

देश की राजधानी दिल्ली में आज (शुक्रवार), 8 सितंबर को भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत चेक करने के लिए

विभिन्न राज्यों में आज क्या है पेट्रोल और डीजल का भाव

राजधानियों के नाम पेट्रोल की कीमत (रुपये में)
अगरतला ₹99.49
आइजोल ₹95.88
बेंगलुरु ₹101.94
भोपाल ₹108.65
भुवनेश्वर ₹103.19
चंढीगढ़ ₹96.20
चेन्नई ₹102.77
दमन ₹94.31
देहरादून ₹94.94
गांधीनगर ₹96.63
हैदराबाद ₹109.66
इम्फाल ₹101.23
ईटानगर ₹92.52
जयपुर ₹108.48
कोहिमा ₹99.51
कोलकाता ₹106.03
मुंबई ₹106.31
दिल्ली ₹96.72
पणजी ₹97.84
पटना ₹107.74
पोंडीचेरी ₹96.28
पोर्ट ब्लेयर ₹84.10
रायपुर ₹102.76
रांची ₹100.18
शिमला ₹97.12
सिलवासा ₹94.43
कराईकाल ₹95.97
लखनऊ ₹96.36
शिलॉन्ग ₹97.78
श्रीनगर ₹101.34

G20 समिट से पहले बदली-बदली नजर आ रही दिल्ली, जानें राजधानी सजाने वाला आर्टिस्ट कौन

G20 समिट से पहले दिल्ली बदली-बदली सी नजर आ रही है। राजधानी की दीवारें आर्ट से खिल उठी हैं। बेहद खूबसूरत तरह से पूरी गलियां और सड़कें सजाई गई हैं। खास तौर से दीवारें हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं।आर्ट के जरिए भारत के गौरवपूर्ण इतिहास और विकास को दिखाया गया है। शहर का कोना-कोना कला और पेंटिंग से सजा हुआ है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे कौन हैं? किस आर्टिस्ट ने जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) से पहले दिल्ली की खूबसूरती में चार चांद लगा दिया गया है? चलिए जानते हैं…

 

किसने बदल दी दिल्ली की कायाकल्प

G20 शिखर सम्मेलन से पहले राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली का बदला-बदला स्वरूप दिल्ली स्ट्रीट आर्ट (Delhi Street Art) के संस्थापक योगेश सैनी और उनकी टीम की बदौलत है। दिल्ली स्ट्रीट आर्ट के मुताबिक योगेश सैनी इंजीनियर, ब्लॉगर और नेचर फोटोग्राफर हैं। उन्होंने अमेरिका से MBA की पढ़ाई की है। यूएस में करीब 10 साल से ज्यादा समय तक रहे हैं। साल 2013 में अमेरिका से भारत लौटे हैं।

G20 के लिए दिल्ली की खूबसूरती में चार चांद

योगेश सैनी और उनकी टीम ने जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर साउथ एक्सटेंशन के एक फ्लाईओवर पर चित्र बनाया है। इसमें गुब्बारे बेचने वालों, किताबें, पान और फूल बेचने वालों को बनाया गया है। दक्षिणी दिल्ली की कायाकल्प भी बदली गई है। कई दीवारों पर राष्ट्रीय पक्षी मोर को हरे और नीले रंग में दर्शाया गया है। इसके अलावा चंद्रयान-3 और भारत के बढ़ते कदम को दिखायाग या है। नेहरू प्लेस, दिल्ली हाट, आईएनए बाजार और प्रगति मैदान के आसपास गजब की खूबसूरती से दीवारों पर पेंटिंग्स बनाई गई हैं।

इस तरह योगेश सैनी बने कलाकार

जब योगेश सैनी भारत लौटे थे, तब उन्होंने अपना सफर लोधी गार्डन के कूड़ेदानों के सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया। NDMC की मदद से उन्होंने स्ट्रीट आर्ट सैटरडेज का आयोजन कर कलाकारों को कचरे के डिब्बे सजाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद दिल्ली के कनॉट प्लेस, जनकपुरी समेत कई जगहों को संवारने का काम किया गया।

पीएम मोदी भी हैं मुरीद

साल 2019 में पीएम मोदी ने अपने ‘मन की बात’ में योगेश सैनी का जिक्र किया था। तब प्रधानमंत्री ने कहा था- ‘कुछ दिन पहले मैं योगेश सैनी और उनकी टीम के बारें में जान रहा था। वह एक इंजीनियर हैं और अमेरिका से नौकरी छोड़कर भारत आए हैं। दिल्ली को खूबसूरत बनाने में जुटे हैं।’

योगेश सैनी की उपलब्धि

दिल्ली स्ट्रीट आर्ट के फाउंडर योगेश सैनी और उनकी टीम ने तब सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की, जब लोधी कॉलोनी में काम कर उन्होंने लोधी कला जिला का दर्जा दिला दिया था। इसका असर अब लोधी कॉलोनी के सरकारी क्वार्टरों की सूनी दीवारें पर दिखता है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, कनॉट प्लेस के शंकर मार्केट में भी काफी खूबसूरती से दीवारों को सजाया गया है। 2018 में दिल्ली की झुग्गियों की तो दशा ही बदल दी गई है।

ग्रेजुएट पास के लिए भारतीय स्टेट बैंक निकली बंपर नौकरियां, इस दिन से पहले करें अप्लाई

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (SBI PO 2023) की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार बैंक के करियर पोर्टल: sbi.co.in/web/careers/ पर दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस साल इस भर्ती अभियान के माध्यम से प्रोबेशनरी ऑफिसर की कुल 2,000 रिक्तियां भरी जाएंगी। आवेदन जमा करने और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 27 सितंबर है। ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी

 

जानें योग्यता

इस पद पर आवेदन करने के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री आवश्यक है। जो लोग अपनी स्नातक डिग्री के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इंटरव्यू के लिए चुने जाने पर उन्हें 12 दिसंबर, 2023 को या उससे पहले डिग्री प्राप्त करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। इन पदों के लिए मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट आदि योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी पात्र हैं।

आयु सीमा

जो उम्मीदवार 1 अप्रैल को 21-30 वर्ष के हैं, वे एसबीआई पीओ 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट लागू है।

एप्लीकेशन फीस

रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹750 है। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।

आवेदन करने के लिए सीधा लिंक

SBI PO 2023: इस तरह से करें अप्लाई

SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careersपर जाएं।
अब, जॉइन एसबीआई और फिर करंट ओपनिंग्स पर जाएं।
‘RECRUITMENT OF PROBATIONARY OFFICERS’ पर क्लिक करें और फिर ‘Apply Online’ पर क्लिक करें.
नए पंजीकरण के लिए क्लिक करें और फॉर्म सबमिट करें।
अब लॉग इन करें और आवेदन भरें।
भुगतान करें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए कन्फर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लें।

शिक्षामित्रों का बुरा हाल, दर्द सुनने वाला कोई नहीं

परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा मित्रों का बुरा हाल है, शिक्षकों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर शिक्षण ब्यवस्था का कार्य करने वाले अल्प मानदेय में नौनिहालों को शिक्षा दे रहे हैं।
शिक्षा मित्रों की समस्याओं को सरकार व विभाग के समक्ष रखने वाले शिक्षक नेता राजेश मिश्र ने बताया कि किससे समस्या रखे जब कोई बात पर अमल नहीं करता।
वर्ष 2004 के पहले शिक्षा मित्रों की नियुक्ति बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर ग्राम शिक्षा समिति की ओर से की गई, जिससे वर्ष 2004 के पूर्व नियुक्त शिक्षा मित्रों का मानदेय बेसिक शिक्षा विभाग करता है, जबकि वर्ष 2004 के बाद वर्ष 2010 तक ग्राम शिक्षा समिति की ओर से नियुक्त शिक्षा मित्रों का मानदेय सर्व शिक्षा अभियान की ओर से किया जाता है।

विकास खंड मेजा के 75 ग्राम पंचायतों में परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा मित्रों की संख्या लगभग 150 है। उधर विकास खंड उरूवा में स्थित 150 संविलियन विद्यालयों में शिक्षा मित्रों की संख्या 117 है, इनमें दो शिक्षा मित्र की दुर्घटना में मौत हो चुकी है। सूत्रों की मानें तो शिक्षा मित्रों को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एन सी टी ई से परमिशन लेकर दूरस्थ शिक्षा विधि से प्रदेश के एक लाख 24 हजार शिक्षकों को प्रशिक्षण दिलाया इसके बाद अखिलेश यादव की सरकार ने स्थाई शिक्षक का दर्जा देते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में समायोजित कर दिया। कई माह तक वेतन पाने वाले ऐसे शिक्षकों को कोर्ट ने फिर शिक्षा मित्र पद पर वापस कर दिया। अपने हक की लड़ाई लड़ते हुए शिक्षा मित्रों ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली, जहां सरकार की हाई पावर कमेटी सही पैरवी नही कर सकी, जिससे शिक्षा मित्रों को सफलता नहीं मिल सकी। शिक्षक नेताओं की पैरवी पर सरकार ने परीक्षा लेते हुए कुछ शिक्षा मित्रों को समायोजित किया, जबकि हजारों शिक्षा मित्र अब तक अपने मूल पद पर कार्य कर रहे हैं।

दबंगों ने ट्रक चालक को पीटकर लूट लिए 40 हजार रुपये

पुलिस ने चालक को ही थाने में बैठाया

हमीरपुर, 07 सितम्बर (हि.स.)। सुमेरपुर कस्बे के धर्मेश्वर बाबा मोहल्ले में संचालित एवी इंटरप्राइजेज में माल लोड करने आए ट्रक चालक को दबंगों ने ट्रक बैक करते समय जमकर पीटा और ट्रक की स्टेयरिंग घुमाकर ट्रक को पलटाने का असफल प्रयास करके चालक के जेब में पड़े 40 हजार रुपये छीनकर भाग निकले।

गुरुवार को ट्रक चालक ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने चालक को ही थाने में बैठा लिया है।

कस्बे के धर्मेश्वर बाबा मोहल्ला निवासी ट्रक चालक सूरज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह कस्बे के धर्मेश्वर बाबा मोहल्ले में संचालित एवी इंटरप्राइजेज में माल लोड करने आया था। ट्रक को बैक करने के लिए वह पंधरी गांव तक गया था। यहां पर उसे ट्रक बैक करते समय दबंगों ने जमकर पीटा और ट्रक की स्टेरिंग मोड कर ट्रक पलटाने की कोशिश की और भाड़े के जेब में रखे 40 हजार रुपये छीनकर जान से मार देने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने तहरीर देने वाले चालक को ही थाने में बैठा रखा है। चालक का आरोप है कि पुलिस दबंगों से राजीनामा का दबाव बना रही है।

थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज ने गुरुवार को बताया कि रुपए लूटने का आरोप निराधार है। चालक के साथ मारपीट हुई है। मारपीट करने वाले दो लोग हिरासत में हैं। चालक को पूछताछ के लिए बैठाया है।

I.N.D.I.A. गठबंधन की पहली परीक्षा ! 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का आज आएगा परिणाम

6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर मंगलवार (5 सितंबर) को हुए उपचुनावों की गिनती आज शुक्रवार (8 सितंबर) को संबंधित राज्यों में स्थापित केंद्रों पर की जाएगी। उपचुनाव के नतीजों को इस साल के अंत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों और 2024 में महत्वपूर्ण लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले NDA के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A.) के लिए एक परीक्षण के रूप में देखा जा रहा है।

सात सीटों में उत्तराखंड की बागेश्वर, उत्तर प्रदेश की घोसी, केरल की पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, झारखंड की डुमरी और त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धनपुर शामिल हैं।

कितना रहा था मतदान फीसद:-

बता दें कि, जबकि बागेश्वर, धूपगुड़ी और धनपुर सीटें पहले भाजपा के पास थीं, वहीं, घोसी सीट समाजवादी पार्टी (सपा) के कब्जे में थी, बॉक्सानगर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (CPIM) के पास थी, डुमरी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के पास थी और पुथुप्पल्ली कांग्रेस के पास थी। उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को हुए उपचुनाव में सिर्फ 49.42 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे। वहीं, झारखंड के डुमरी में 64.84 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि उत्तराखंड के बागेश्वर में 55.35 प्रतिशत मतदान हुआ है। दूसरी ओर, त्रिपुरा के बॉक्सनगर और धनपुर में क्रमशः 86.34 प्रतिशत और 81.88 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि बंगाल के धूपगुड़ी में 74.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

उपचुनावों में उम्मीदवार:-

2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट जीतने वाले दारा सिंह चौहान के सपा से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में वापस आने के बाद घोसी में उपचुनाव जरूरी हो गया था। चौहान को भाजपा ने उपचुनाव लड़ने के लिए चुना था। दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी ने चौहान के खिलाफ सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा था। त्रिपुरा के धनपुर में, भाजपा की प्रतिमा भौमिक द्वारा अपनी लोकसभा सीट बरकरार रखने के लिए इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी, जिससे विधानसभा खाली हो गई। भौमिक के भाई बिंदू देबनाथ ने उपचुनाव के लिए धनपुर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (CPIM) के उम्मीदवार कौशिक चंदा के खिलाफ भाजपा के लिए चुनाव लड़ा।

त्रिपुरा के बॉक्सनगर में, भाजपा और CPIM ने एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा, क्योंकि CPIM के विधायक समसुल हक की मृत्यु के बाद सीट खाली हो गई थी। उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर मुकाबला सपा, कांग्रेस और भाजपा के बीच था। बागेश्वर में भाजपा विधायक चंदन राम दास के निधन के बाद उपचुनाव कराया गया था। कांग्रेस के दिग्गज नेता ओमान चांडी के निधन के कारण केरल की पुथुपल्ली सीट पर उपचुनाव कराया गया था। कांग्रेस ने ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन को मैदान में उतारा, जबकि सत्तारूढ़ पार्टी CPIM ने इस निर्वाचन क्षेत्र से जैक सी. थॉमस को टिकट दिया था। हालाँकि, कांग्रेस और CPIM दोनों I.N.D.I.A. गठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन इस सीट पर आपस में लड़ रहीं हैं।

झारखंड के डुमरी में झामुमो विधायक जगरनाथ महतो के निधन के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया था। झामुमो ने महतो की पत्नी बेबी देवी को मैदान में उतारा, जिन्होंने NDA के यशोदा देवू और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अब्दुल रिजवी के खिलाफ I.N.D.I.A.गठबंधन ब्लॉक का प्रतिनिधित्व किया। पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी में भाजपा के बिष्णु पदा रे के निधन के बाद उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था। भाजपा के तापस रे ने निरमा चंद्र रॉय और CPIM उम्मीदवार ईश्वर चंद्र रॉय के खिलाफ चुनाव लड़ा है।

फैंस ने किया गर्मजोशी से स्वागत, सनी देओल बोले- ‘पता नहीं, इसका हकदार भी हूं या नहीं’

सनी देओल अपनी फिल्म ‘गदर 2’ के जरिए छाए हुए हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। इन दिनों सनी देओल की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है। एक्टर जहां भी जाते हैं, फैंस की भीड़ उमड़ पड़ती है।

लोगों से मिल रहे इस बेशुमार प्यार को देख सनी देओल हैरान हैं और इस पर यकीन नहीं कर पा रहे। हाल ही में फैंस का प्यार देख उनकी आंखें छलक आईं।

फैंस ने किया गर्मजोशी से स्वागत
सनी देओल ने हाल ही में एक न्यूज शो में शिकरत की। शो में जैसे ही उन्होंने एंट्री ली, वहां मौजूद दर्शकों ने काफी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। एक्टर के सम्मान में सभी अपनी सीट से खड़े हो गए। अपने प्रति यह दीवानगी देख सनी देओल भावुक हो गए और अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख पाए। जब सनी से पूछा गया कि उनकी आंखों में आंसू हैं? इस पर वह और ज्यादा भावुक हो उठे, जिसके साथ दर्शकों की तालियों की गूंज भी बढ़ गई।

नहीं कर पाए आंसुओं पर काबू
अपने आंसू पोछते हुए सनी देओल ने कहा, ‘जिस तरह से ये लोग खुश हो रहे हैं, जो मैंने किया है तो यकीन नहीं हो रहा हैं इसके लायक हूं या नहीं।’ अमीषा पटेल, बॉबी देओल और बोनी कपूर समेत तमाम सितारे सनी देओल की तारीफ कर रहे हैं। अमीषा पटेल ने लिखा, ‘इंडस्ट्री के सबसे विनम्र सुपरस्टार हैं…पूरा देश उन्हें प्यार करता है।’ बोनी कपूर ने कहा, ‘दुनिया हमेशा मानेगी कि आप बहुत संवेदनशील हैं, क्योंकि आप बहुत अच्छे इंसान हैं।’ बता दें कि हाल ही मे सनी देओल ने ‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी आयोजित की, जिसमें शाहरुख खान, सलमान, आमिर और अभिषेक बच्चन समेत बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे जुटे।

टीवी सेलेब्स ने बड़े धूम-धाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, सोशल मीडिया पर वायरल हुए…

देशभर में जन्माष्टमी की धूम है। हर साल की तरह इस बार भी लोग भगवान कृष्ण के इस त्योहार को धूमधाम से मना रहे हैं। मंदिर से लेकर बाजार तक हर जगह खूब सजावट की गई है। शहर से लेकर गांव तक जगमगा उठा है। वहीं टीवी सितारों ने भी अपने-अपने अंदाज में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया है। इस लिस्ट में निया शर्मा और बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी का नाम भी शामिल है।

निया शर्मा
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने ऋषिकेश में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया।उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह भगवान कृष्ण की भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं।

मनीषा रानी
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम मनीषा रानी ने भी इस त्योहार को खूबसूरती से मनाया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह कृष्ण की पूजा करती नजर आ रही हैं।

दर्शकों ने शाहरुख पर लुटाया बेइंतहा प्यार, पहले ही दिन तोड़ा पठान का ओपनिंग रिकॉर्ड

दर्शकों का सिनेमाघरों तक लौटना शुरू होते ही सिनेमा का असली धमाल शुरू हो चुका है। शाहरुख खान की नई फिल्म ‘जवान’ ने पहले ही दिन वो कर दिखाया है जो हिंदी सिनेमा के इतिहास में अब तक कोई फिल्म नहीं कर सकी। फिल्म के हिंदी संस्करण ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन के कलेक्शन में शाहरुख खान की ही फिल्म ‘पठान’ को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म के तमिल और तेलगू संस्करणों ने भी रिलीज के पहले दिन बेहतरीन कमाई की है।
एडवांस बुकिंग के पहले ही दिन से करिश्मा दिखाती रही शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, नयन तारा और विजय सेतुपति स्टारर निर्देशक एटली की फिल्म ‘जवान’ ने रिलीज के पहले दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक अब तक करीब 75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म के हिंदी संस्करण ने पहले दिन करीब 65 करोड़ रुपये की कमाई की है। ‘जवान’ के तमिल और तेलुगु संस्करणों दोनों की पहले दिन की कमाई पांच-पांच करोड़ रुपये रही है।

शाहरुख खान और गौरी खान की फिल्म निर्माण कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘जवान’ करीब 350 करोड़ रुपये में बनी फिल्म है और अपनी लागत के 20 फीसदी से ज्यादा की कमाई पहले ही दिन करके इसने एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों ने समान रूप से पसंद किया है और माना जा रहा है कि फिल्म पहले ही वीकएंड में 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पार कर जाएगी।
देश में अब तक रिलीज हुई हिंदी फिल्मों में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड इसी साल 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ के नाम रहा है। इस फिल्म में भी शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण थीं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज के पहले दिन 57 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी। इस फिल्म ने ही हिंदी सिनेमा बनाम साउथ सिनेमा के कंपटीशन में पहली बार एक बड़ी लकीर भी खींची थी।