Friday , October 25 2024

Editor

मास्टरशेफ बनकर चमका सकते हैं अपना कैरियर , अभी जान लीजिये इसके बारे में…

मास्टर शेफ बनने के लिए प्रतिभा और कौशल के साथ-साथ खाना पकाने के जुनून की भी आवश्यकता होती है। अगर आपके पास ये सभी चीजें हैं तो आप शेफ बनने के लिए होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं।

मास्टर शेफ में अच्छा खाना बनाने के साथ-साथ खाना परोसने की कला भी बहुत महत्वपूर्ण है। एक अच्छे मास्टर शेफ बनने के बाद आप लाखों कमा सकते हैं। दरअसल, हम सभी को अच्छा खाना पसंद है। लेकिन उस भोजन को बनाने में लगने वाली मेहनत और कौशल को केवल एक शेफ ही समझ सकता है।

हर शौक की तरह खाना बनाना भी एक शौक है। अच्छा खाना खाने के साथ-साथ अच्छा खाना बनाना भी एक कला है। आजकल होटल इंडस्ट्री में भी शेफ की मांग बढ़ती जा रही है। शेफ को अच्छी खासी सैलरी ऑफर की जा रही है। शेफ बनने के लिए कई योग्यताओं की आवश्यकता होती है।

आप इन कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं
छात्र आतिथ्य में सर्टिफिकेट, होटल मैनेजमेंट, डिप्लोमा, अंडरग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कर सकते हैं। इनमें हॉस्पिटैलिटी और होटल मैनेजमेंट में बीएससी, कैटरिंग साइंस और होटल मैनेजमेंट में बीएससी, फूड प्रोडक्शन और पैटिसरी में सर्टिफिकेट कोर्स, पाक कला में डिप्लोमा, बीए पाक कला आदि शामिल हैं। ये सभी डिप्लोमा और डिग्री कोर्स हैं।

होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए शीर्ष संस्थान:
जीआईएचएमसीटी, नागपुर।
इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, जयपुर।
गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रिशन, देहरादून।
आईएचएम (होटल प्रबंधन संस्थान), खानपान और पोषण पूसा, नई दिल्ली।

मास्टर शेफ वेतन:
किसी बड़े संस्थान में काम करने वाले शेफ की सैलरी 1 लाख तक होती है. जबकि एक 5 स्टार होटल के शेफ
अगर बात की जाए तो इन्हें एक महीने में 3 से 4 लाख रुपए तक सैलरी मिलती है। हालाँकि यह बिल्कुल है
शेफ की क्षमता और अनुभव पर निर्भर करता है। जैसे-जैसे शेफ की कुशलता बढ़ती जाएगी, वेतन भी बढ़ता जाएगा

UGC का बड़ा फैसला, विश्वविद्यालयों से कहा डिग्री और सर्टिफिकेट पर ना करें आधार नंबर प्रिंट…

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने एक महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी की है। दरअसल, यूजीसी ने विश्वविद्यालयों से कहा है कि छात्रों की डिग्री और प्रोविजनल सर्टिफिकेट पर आधार नंबर प्रिंट करने की अनुमति नहीं है।

उच्च शिक्षा नियामक की अधिसूचना उन रिपोर्टों के बीच आई है कि राज्य सरकारें विश्वविद्यालयों द्वारा जारी डिग्री और अनंतिम प्रमाणपत्रों पर छात्रों के पूर्ण आधार नंबर को प्रिंट करने पर विचार कर रही हैं। इसका उद्देश्य नियुक्ति या प्रवेश की प्रक्रिया के दौरान सत्यापन के लिए उपरोक्त दस्तावेजों के उपयोग को सुविधाजनक बनाना है।

यूजीसी के सचिव मनीष जोशी ने विश्वविद्यालयों को लिखे पत्र में कहा, “नियमों के अनुसार, आधार नंबर रखने वाला कोई भी संस्थान अपने संबंधित डेटाबेस या रिकॉर्ड को तब तक सार्वजनिक नहीं करेगा जब तक कि नंबर को उचित तरीकों से संपादित या ब्लैक आउट नहीं किया जाता है।” यूजीसी ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट ugc.gov.in पर एक अधिसूचना भी जारी की है।

पत्र में कहा गया है, ”छात्रों की डिग्री और प्रोविजनल सर्टिफिकेट पर आधार नंबर की छपाई की अनुमति नहीं है। उच्च शिक्षण संस्थानों को यूआईडीएआई नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए। यूजीसी का कहना है कि छात्रों के निजी डेटाबेस को सार्वजनिक करना स्वीकार्य नहीं है। ऐसे में सभी विश्वविद्यालयों को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा जारी नियमों का पालन करना चाहिए।

12वीं के बाद करें ये कंप्यूटर कोर्स, देश-विदेश में मिलेगी लाखों की नौकरी…

इंटरमीडिएट यानी 12वीं के बाद करियर के कई विकल्प सामने आते हैं। जिसमें कंप्यूटर साइंस का क्षेत्र भी एक है। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कई कोर्स उपलब्ध हैं। इसमें डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और पूर्ण डिग्री कार्यक्रम शामिल हैं। अगर आपको कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी का शौक है तो इस क्षेत्र में करियर बनाना एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है। मल्टीनेशनल कंपनियां इस सेक्टर से जुड़े कोर्स करने वालों को लाखों करोड़ रुपये की नौकरियां ऑफर कर रही हैं। आइए जानते हैं उन बेहतरीन कंप्यूटर कोर्स के बारे में जिन्हें 12वीं के बाद करके लाखों-करोड़ों के सैलरी पैकेज वाली नौकरी पाई जा सकती है।

 

बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए)

बीसीए यानी बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के दौरान कंप्यूटर अनुप्रयोग, सॉफ्टवेयर विकास और सिस्टम विश्लेषण शामिल हैं। किसी अच्छे कॉलेज से बीसीए करने के बाद किसी आईटी कंपनी में लाखों की सैलरी वाली नौकरी आसानी से मिल सकती है।

कंप्यूटर विज्ञान में बी.टेक

कंप्यूटर साइंस में बी.टेक कार्यक्रम चार साल की अवधि का है। यह भी एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है. इस कोर्स के दौरान कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के बारे में विस्तार से बताया गया है। कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने के लिए आईआईटी कानपुर और आईआईटी बॉम्बे सबसे अच्छे माने जाते हैं। इसके लिए जेईई मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी है। कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने के बाद 10 से 15 लाख सैलरी वाली नौकरियां आसानी से मिल जाती हैं। कंप्यूटर साइंस में बीटेक की नौकरी दिलाने वाली कंपनियां लाखों का पैकेज ऑफर करती हैं।

क्लाउड कंप्यूटिंग में बीई

क्लाउड कंप्यूटिंग भी कंप्यूटर विज्ञान की एक शाखा है। विभिन्न प्रकार की सेवाएँ केवल ऑनलाइन ही प्रदान की जाती हैं। जिसमें सॉफ्टवेयर एनालिटिक्स से लेकर डेटा स्टोरेज तक सब कुछ शामिल है। क्लाउड कंप्यूटिंग में स्नातक डिग्री कार्यक्रम के दौरान, प्रोग्रामिंग, नेटवर्क, सॉफ्टवेयर डिजाइन और प्रबंधन जैसी प्रौद्योगिकियों में कौशल का निर्माण किया जाता है। क्लाउड कंप्यूटिंग में बीई करने के बाद एक फ्रेशर को 12 से 13 लाख रुपये की नौकरी आसानी से मिल सकती है। पांच से छह साल के अनुभव के बाद सैलरी 20 लाख तक हो जाती है.

कंप्यूटर साइंस में बीएससी

कंप्यूटर साइंस में बीएससी भी तीन साल का प्रोग्राम है। यह काफी लोकप्रिय भी है. इस कार्यक्रम के दौरान कंप्यूटर विज्ञान, कंप्यूटर अनुप्रयोग और इसकी सेवाओं से संबंधित विषय पढ़ाए जाते हैं। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण पेशेवर और अनुसंधान अध्येता तैयार करना है। जो कंप्यूटर सिस्टम तकनीक को लागू करके दुनिया के हर क्षेत्र में काम कर सकता है। बीएससी कंप्यूटर साइंस करने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर, वेब डेवलपर, मोबाइल ऐप डेवलपर, यूएक्स डेवलपर के रूप में काम करके औसतन 4 से 6 लाख सालाना वेतन कमा सकते हैं। अनुभव और कौशल के आधार पर अच्छा वेतन।

अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी से पूछा सवाल – कांग्रेस का हाथ नफरती नेताओं के साथ क्यों है ?

सनातन धर्म को लेकर दिए जा रहे विवादास्पद बयानों के बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी गठबंधन और राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा है कि घमंडिया गठबंधन के नेता घमंड के निचले स्तर पर जाकर बयान दे रहे हैं, हिंदुओं को अपमानित कर रहे हैं, सनातन धर्म को मिटाने की बात कर रहे हैं।

जबकि, इस सोच को लेकर आने वाले मुगल और अंग्रेज भी आए और चले गए।

उन्होंने कहा कि सनातन था, सनातन है और सनातन रहेगा। यह देश सनातन धर्म के अपमान को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

ठाकुर ने राहुल गांधी से माफी मांगने की बात कहते हुए आरोप लगाया कि उनके घमंडिया गठबंधन के नेता एक के बाद एक राहुल गांधी की ‘नफरत की दुकान’ में नफरती सामान बेच रहे हैं, सनातन और हिंदू धर्म को अपमानित कर रहे हैं।

राहुल गांधी यह बताएं कि क्या इन नेताओं के बयान से वह सहमत हैं? क्या यह हेट स्पीच नहीं है? क्या यह भारत के संविधान और कानून का उल्लंघन नहीं है?

ठाकुर ने आगे कहा कि इन नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी यह बताना चाहिए कि कांग्रेस का हाथ इन नफरती नेताओं के साथ क्यों हैं ?

केंद्रीय मंत्री ने देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए आगे यह भी जोड़ा कि वे ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि घमंडिया गठबंधन के नेताओं की सोच में सुधार कर भगवान इन्हें सद्बुद्धि दें।

छत्तीसगढ़ को चावल के लिए 3 लाख 56 हजार गठान की जरुरत – भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के चावल उपार्जन का लक्ष्य यथावत रखे जाने के साथ पैकेजिंग के लिए 3 लाख 56 हजार गठान की जरुरत को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है।

बघेल द्वारा पीयूष गोयल को लिखे गए पत्र में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में केंद्रीय पूल में चावल उपार्जन का लक्ष्य 86.5 लाख मीट्रिक टन यथावत रखने का अनुरोध किया है।

साथ ही परिणामी चावल की पैकेजिंग के लिए 3.56 लाख गठान नए जूट बैग की आपूर्ति जूट कमिश्नर के माध्यम से कराए जाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र में लिखा है कि खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार द्वारा खाद्य सचिवों की बैठक 21 अगस्त 2023 की जारी कार्यवाही विवरण में राज्य में धान के उपार्जन अनुमान 130 लाख टन के अनुसार बनने वाले परिणामी चावल की 86.5 लाख मीट्रिक टन मात्रा को घटाते हुए 61 लाख मीट्रिक टन कर दिया गया है।

इसके अतिरिक्त जूट पैकेजिंग की छठवीं आपूर्ति योजना 6 सितंबर 2023 द्वारा केन्द्रीय पूल में चावल उपार्जन हेतु आवश्यक नये जूट बारदानों की आपूर्ति मात्रा को कम करते हुए 3.56 लाख गठान के स्थान पर 2.45 लाख गठान किया गया है।

मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा है कि इस बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से राज्य में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में राज्य शासन द्वारा धान खरीदी की सीमा 20 क्विंटल प्रति एकड़ किए जाने का उल्लेख करते हुए, जो कि विगत कई वर्षो से खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 से 15 क्विंटल प्रति एकड़ निर्धारित थी, केन्द्रीय पूल में 86 लाख मीट्रिक टन चावल उपार्जन के लक्ष्य को यथावत रखे जाने का अनुरोध किया गया था।

राज्य के कृषि विभाग द्वारा प्रथम अग्रिम अनुमान के आधार पर राज्य में बोए गये धान के रकबे 36 लाख हेक्टेयर में 136.5 लाख टन धान उत्पादन का अनुमान लगाया गया है।

राज्य के कुछ एक स्थानों को छोड़कर मानसून की स्थिति धान के फसल के अनुरूप है। राज्य के सिंचित रकबे में कुछ स्थानों पर पानी की कमी के चलते नहरों के माध्यम से सिंचाई का प्रबंध भी किया गया है। उपरोक्त व्यवस्था के दृष्टिगत राज्य में धान का उत्पादन अग्रिम अनुमान से अधिक होना तय है।

आमिर खान और किरण राव की ”लापता लेडीज” की रिलीज डेट तय, पोस्टर जारी

आमिर खान और किरण राव दोबारा साथ आए हैं और दोनों के फिर से साथ आने की वजह भी खास हैं। आमिर और किरण ने जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत फिल्म ”लापता लेडीज” के लिए फिर से हाथ मिलाया है।

इस फिल्म का निर्देशन किरण राव कर रही हैं, जबकि आमिर खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले फिल्म बनाई जा रही है। ये 5 जनवरी, 2024 को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। उल्लेखनीय है कि अपने निर्देशन की पहली फिल्म धोबी घाट के बाद किरण एक दशक से अधिक समय बाद फीचर फिल्म के साथ निर्देशक के रूप में वापसी कर रही हैं।

इस अपकमिंग फिल्म के निर्माताओं ने पहले इस कॉमेडी-ड्रामा की दुनिया की एक रोमांचक झलक दी थी, जो एक अनोखे प्लॉट, मजेदार डायलॉग्स और प्रतिभाशाली कलाकारों से सजी हुई है। फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं।

दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस बीच निर्माताओं ने आखिरकार फिल्म का पोस्टर और रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, जो कि 5 जनवरी, 2024 है।

ये फिल्म किरण राव के साथ आमिर खान की पार्टनरशिप को लेकर पहले ही दर्शकों के बीच जबरदस्त हलचल मचा चुकी है। दर्शक धोबी घाट के बाद किरण की अगली पेशकश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिलीज़ डेट की घोषणा ने उनके बहुप्रतीक्षित निर्देशन के लिए उत्साह बढ़ा दिया है।

”लापता लेडीज” को रिलीज से पहले 8 सितंबर को प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में ग्रैंड प्रीमियर के दौरान दिखाया जाएगा।

2001 में भारत के ग्रामीण इलाकों में स्थापित, ”लापता लेडीज” हंसी-मजाक से भरी वो कहानी है, जो तब सामने आती है जब दो दुल्हन ट्रेन से खो जाती हैं।

जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, ”लापता लेडीज” किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित हैं। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है। इसका स्क्रीनप्ले और डायलॉग स्नेहा देसाई द्वारा लिखे गए हैं, जबकि अतिरिक्त संवाद दिव्यनिधि शर्मा द्वारा लिखे गए हैं।

साउथ में चला ‘जवान’ का जादू, हैदराबाद में फैन ने शाहरुख के कट-आउट को दूध से नहलाया

शाहरुख खान की जवान ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। पहले दिन फिल्म को लेकर लोगों में जबर्दस्त दीवानगी देखने को मिली है। देशभर में सिनेमाघरों के अंदर और बाहर लोगोें की भयंकर भीड़ देखने को मिल रही है।

इस फिल्म का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। यही वजह है कि जब यह फिल्म आई तो दर्शक सिनेमाघरों में बड़ी संख्या में पहुंचने लगे। फिल्म को लेकर साउथ से लेकर हिंदी पट्टी तक में जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

इस बीच शाहरुख के एक फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में किंग खान का प्रशंसक उनके कट-आउट पर दूध चढ़ाता नजर आ रहा है। इसके साथ ही वह शाहरुख खान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए भी दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो हैदराबाद के रामकृष्ण थिएटर का बताया जा रहा है।

‘पठान’ की अपार सफलता के बाद शाहरुख एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म से दोबारा पर्दे पर लौटे हैं। फिल्म को लोगों ने अब तक अच्छा रिव्यू दिया है। माना जा रहा है कि वीकएंड पर फिल्म के कारोबार में जबर्दस्त उछाल देखने को मिल सकता है। सोशल मीडिया पर किंग खान के फैंस के ऐसे वीडियो भरे पड़े हैं।

एक वीडियो में पूरा थिएटर फिल्म के गाने ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ पर डांस करता नजर आ रहा है। बता दें कि ‘जवान’ में शाहरुख खान दोहरी भूमिका में हैं, उनके साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण (कैमियो), प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा भी हैं। समीक्षकों ने भी फिल्म को खूब सराहा है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के बाद शाहरुख खान जल्द ही डंकी में नजर आने वाले हैं। इसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। फिल्म में उनके अलावा तापसी पन्नू भी अहम भूमिका में दिखेंगी। इसे इसी साल दिसंबर महीने में रिलीज करने की तैयारी चल रही है। माना जा रहा है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड्स की बरसात कर सकती है।

अवैध पटाखा फैक्टरी चलाने वाला युवक गिरफ्तार…

लोनी पुलिस ने गुरुवार को पटाखा बनाने वाली फैक्टरी का खुलासा किया है। पुलिस ने फैक्टरी चलाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, दो प्रेशर डाई मशीन लोहा, दो पिन्नी पैक करने वाली मशीन सफेद विस्फोटक पाउडर (कुल वजन 27 किलो 200 ग्राम) पटाखा बम पैक करने के रैपर/पटाखा पैकिंग (कुल संख्या1246) 10 बने हुये इलेक्ट्रॉनिक पटाखे मैग्नीशियम पाऊडर (कुल 6 किलो 640 ग्राम), पीओपी पाउडर (कुल वजन 6 किलो 560 ग्राम) ,सफेद शोरा (कुल वजन 780 ग्राम) बरामद किया है।

एसीपी लोनी ने बताया कि थाना लोनी पुलिस टीम ने चेकिंग / दबिश के दौरान मलिक सिटी में 21 पीर लोनी चौकी क्षेत्र अशोक विहार, थाना लोनी से अवैध रूप से पटाखे बनाने वाला इमरान को गिरफ्तार किया गया है। वह वाडा चक्की के पास थाना टीला मोड का निवासी है।

भाजपा नेता अपर्णा ने जताई नाराजगी, बोलीं- राजनीति चमकाने के लिए धर्म का इस्तेमाल न करें

भाजपा नेता अपर्णा यादव ने सनातन धर्म पर तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि नेताओं को अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म अजर है। अमर है। यह धर्म सर्वे भवंतु सुखिना, सर्वे संतु निरामया… अर्थात सभी का कल्याण करने वाली सोच का प्रचार करता है। हमारे देश में बाहरी आक्रांता आए उन्होंने भी इस धर्म को स्वीकृति दी क्योंकि सनातन धर्म जीवन जीने की एक पद्घति है।

उन्होंने कहा कि सनातन पर टिप्पणी करने वाले लोग अपने ही पूर्वजों का अपमान कर रहे हैं। उन्हें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। अगर किसी और देश में ऐसा होता तो उन पर राजद्रोह का मामला दर्ज हो गया होता।

कृष्ण जन्माष्टमी पर जरूर पढ़ें भगवद गीता के ये श्लोक, हर समस्या का होगा समाधान

हिंदू धर्म के प्रसिद्ध ग्रंथ भगवद गीता में दी गई शिक्षाओं को अमृत तुल्य माना जाता है। जिसमें भगवान कृष्ण ने अपने ज्ञान से अर्जुन के मन की दुविधाओं को दूर किया था।

गीता में दी गई शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं जितनी पहले थीं। भगवद गीता में मनुष्य जीवन की तमाम परेशानियों का समाधान छिपा है। आज कृष्ण जन्माष्टमी है ऐसे में आप भी अपने जीवन की समस्याओं को दूर करने के लिए जरूर पढ़ें भगवद गीता के ये प्रसिद्ध श्लोक।

Bhagavad Gita Shlokas In Sanskrit

1. कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि॥
अर्थ- गीता के इस श्लोक में श्रीकृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि, हे अर्जुन कर्म तुम्हारा अधिकार है लेकिन फल की चिंता करना तुम्हारा अधिकार नहीं है। इसलिए फल की इच्छा छोड़कर कर्म करो।

2. योगस्थः कुरु कर्माणि सङ्गं त्यक्त्वा धनञ्जय |
सिद्धयसिद्धयोः समो भूत्वा समत्वं योग उच्यते ||
अर्थ- इस श्लोक में श्रीकृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि सफल और असफल होने की आसक्ति त्यागकर समभाव होकर अपने कर्मों को करो। इस समता की भावना को ही योग कहा जाता है।

3. दुरेण ह्यवरं कर्म बुद्धियोगाद्धञ्जय
बुद्धौ शरणमन्विच्छ कृपणाः फलहेतवः ||
अर्थ- भगवान कृष्ण भगवद गीता के इस श्लोक में कहते हैं कि, हे अर्जुन बुद्धि, योग और चैतन्यता से बुरे कर्मों से दूर होकर समभाव से ईश्वर की शरण को प्राप्त करो। जो लोग अपने अच्छे कर्मों को भोगने की अभिलाषा करते हैं वह लालची हैं।

4. नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावकः।
न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुतः॥
अर्थ- इस श्लोक में कृष्ण आत्मा की अमरता को बताते हुए कहते हैं कि, आत्मा को न आग जला सकती है न पानी भिगो सकता है। इसे न हवा सुखा सकती है और नाही यह शस्त्रों से काटी जा सकती है। यह आत्मा अविनाशी और अमर है।

5. यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत:।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्॥
अर्थ- कृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि, धरती पर जब भी धर्म का नाश होता है और अधर्म का विकास होता है तब मैं धर्म की रक्षा और अधर्म का नाश करने के लिए अवतार लेता हूं।

6. श्रद्धावान्ल्लभते ज्ञानं तत्परः संयतेन्द्रियः।
ज्ञानं लब्ध्वा परां शान्तिमचिरेणाधिगच्छति॥
अर्थ- भगवान कृष्ण कहते हैं कि हे पार्थ, ईश्वर में श्रद्धा रखने वाले लोग अपनी इंद्रियों को वश में करके ज्ञा को उपलब्ध होते हैं और ऐसे ज्ञानी पुरुष परम शांति को प्राप्ति करते हैं।

7. प्रकृतेः क्रियमाणानि गुणैः कर्माणि सर्वशः ।
अहंकारविमूढात्मा कर्ताहमिति मन्यते ॥
अर्थ- भगवान कृष्ण कहते हैं कि, हे अर्जुन सारे कर्म प्रकृति के गुणों के अनुसार ही किये जाते हैं। जो मनुष्य यह सोचता है कि मैं करने वाला हूं उसका अंत:करण घमंड से भर जाता है और ऐसा मनुष्य अज्ञानी होता है।