Friday , October 25 2024

Editor

गोरापन पाने के लिए लेते हैं ग्लूटाथिओन इंजेक्शन? हो सकते हैं ये बड़े साइड इफेक्ट

चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग न जाने क्या-क्या जतन करते हैं, लेकिन यह एक नेचुरल प्रक्रिया है कि उम्र बढ़ने के साथ ही त्वचा पर भी असर दिखे लगता है. जिसमें चेहरे पर झुर्रियां आना एक मुख्य साइन है.

हालांकि कई बार अन्य वजहों से उम्र से पहले भी त्वचा ढीली पड़ने लगती है जो किसी के लिए भी स्ट्रेस की बात होती है. लोग चेहरे को जवां बनाए रखने और रंगत निखारने के लिए घरेलु नुस्खों को अपनाने से लेकर ट्रीटमेंट तक करवाते हैं. झुर्रियां हो या फिर त्वचा का गहरा रंग, इन सभी के लिए कॉस्मेटोलॉजी में कई तरह के विकल्प मौजूद हैं. इन्हीं तरीकों में से एक है ग्लूटाथियोन के इंजेक्शन लेना.

ग्लूटाथियोन के इस्तेमाल का चलन काफी बढ़ा है. इसे स्किन वाइटनिंग सप्लीमेंट के तौर पर अलग-अलग तरहों से यूज किया जाने लगा है. ग्लूटाथियोन के इंजेक्शन लेने से आपकी त्वचा भले ही निखरी और जवां दिखने लगे, लेकिन इससे सेहत को कई मेजर साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं.

क्या काम करता है ग्लूटाथियोन

ग्लूटाथियोन एक ऐसा नेचुरल सब्सटेंस है जो हमारे लीवर से नेचुरली प्रोड्यूस होता है. बॉडी में प्राकृतिक रूप से मौजूद ये एंटीऑक्सीडेंट बॉडी टिशूज का निर्माण और रिपेयरिंग करना, फ्री रेडिकल्स से बचाव, इम्यूनिटी मजबूत करना, कैंसर विरोधी एजेंट के रूप में काम करना, एंटी एजिंग, जैसे कई तरह के काम करता है.

ग्लूटाथियोन के इंजेक्शन

उम्र बढ़ने के साथ शरीर में ग्लूटाथियोन का लेवल कम होने लगता है, जिसकी वजह से त्वचा पर भी इसका असर दिखने लगता है और कई बार लोग ग्लूटाथियोन की कमी को पूरा करने के लिए इसके इंजेक्शन भी लेने लगते हैं. जो आपकी त्वचा के रंग को निखारने और जवां बनाए रखने में हेल्पफुल होता है.

ग्लूटाथिओन के साइड इफेक्ट

अगर किसी केस में ग्लूटाथियोन की डोज जरूरत से ज्यादा दे दी जाती है तो पेशेंट को मेजर साइड इफेक्ट जैसे किडनी फेलियर ब्लड पॉइजनिंग हो सकती है. इसके अलावा इसकी कई अन्य साइड इफेक्ट जैसे मिचली, स्किन पर रैशेज, एलर्जी, डायरिया, बाल झड़ना, सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द या वजन बढ़ने जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

डॉक्टर की लें सलाह

किसी भी कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट के फायदे और नुकसान दोनों ही होते हैं. इसी तरह से ग्लूटाथियोन के इंजेक्शन लेने के भी कई साइड इफेक्ट आपकी बॉडी पर पड़ सकते हैं, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कब और कितनी डोज ले रहे हैं. इसके साइड इफेक्ट से बचने के लिए एक्सपर्ट की सलाह लेने के साथ ही किसी अनुभवी डॉक्टर से ही यह ट्रीटमेंट करवाना चाहिए.

धूम्रपान करने वालों के पास रहना भी खतरनाक, 4000 से ज्यादा Chemicals ले लेंगे आपकी जान

धूम्रपान करने वालों के आसपास रहना जोखिम भरा हो सकता है. एक हालिया शोध के मुताबिक, ऐसे लोगों के आसपास रहने वालों को त्वचा से जुड़ी बीमारियां, जैसे दाद, खाज और सोराइसिस होने का खतरा ज्यादा होता है.

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस पर शोध किया कि धूम्रपान करने वालों से धूम्रपान न करने वाले पर क्या असर पड़ता है.

इस शोध में निष्कर्ष निकाला कि थर्ड हैंड स्मोक के मानव त्वचा के संपर्क में आने से त्वचा संबंधी बीमारियां शुरू हो जाती हैं. थर्ड हैंड स्मोक सिगरेट पीने के बाद बचे हुए रसायन को कहते हैं. द लैंसेट फैमिली ऑफ जर्नल्स के ई-बायोमेडिसिन में प्रकाशित अध्ययन से जुड़े शेन सकामाकी चिंग ने कहा कि किसी और के धूम्रपान करने से निकलने वाला धुआं मानव त्वचा के संपर्क में आता है और यह दाद-खाज और सोराइसिस का खतरा बढ़ा देता है.

स्वस्थ लोगों पर अध्ययन
शोध में 22 से 45 साल के 10 लोगों को शामिल किया गया. इनमें से कोई भी धूम्रपान नहीं करता था. तीन घंटे के लिए हर व्यक्ति को धूम्रपान से निकले प्रदूषण वाली शर्ट पहन कर ट्रेडमिल पर 15 मिनट के लिए वॉक कराई गई. इसके बाद प्रतिभागियों के खून और मूत्र के नमूने लिए गए. इससे उनके शरीर के प्रोटीन समेत अन्य फैक्टर में बदलाव की जांच की गई. वैज्ञानिकों ने पाया कि प्रदूषण के संपर्क में आने से लोगों के डीएनए, लिपिड और प्रोटीन को नुकसान पहुंचा. ये सिगरेट पीने वाले लोगों को होने वाले नुकसान जैसा था। इनमें त्वचा संबंधी परेशानी देखी गई.

कैंसर, दिल की बीमारी भी संभव
थर्ड हैंड स्मोक श्वसन तंत्र में एपिथेलियल कोशिकाओं को भी नुकसान पहुंचा सकता है. ऑक्सीडेटिव बायोमार्कर बढ़ने से कैंसर, दिल की बीमारी जैसी गंभीर बीमारियों की आशंका भी बढ़ जाती है. अगर कोई एक ऐसे कमरे में बैठा है जिसमें किसी ने धूम्रपान नहीं किया तो भी वो व्यक्ति सिगरेट के धुएं के संपर्क में आ सकता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

अगर आप भी कर्ज से परेशान हैं ततो जरूर अपनाएं ये अचूक उपाय

जीवन में कर्ज की स्थिति जब भी आती है तो वह एक अत्यंत ही कठोर समय होता है. कई बार ऐसे मोड़ आते हैं की किसी न किसी वजह से न चाहते हुए भी कर्ज लेना पड़ता है. अब ऎसे में कर्ज का असर जीवन में सुख शांति को भी कम कर देने वाला होता है.

जब कर्ज लेने के बाद उससे छुटकारा नहीं मिल पाता है तो यह मानसिक वेदना भी बन जाता है. ऎसे में यदि जल्द से जल्द कुछ उपायों को कर लिया जाए तो रहत मिल सकती है. आइये जानते हैं कैसे हमें कर्ज से मुक्ति पाने में सहायता मिल सकती है.

कर्ज से मुक्ति के लिए करें लक्ष्मी पूजन
धन की देवी देवी लक्ष्मी जी का पूजन हर किसी को कर्ज से मुक्ति दिला सकता है. लक्ष्मी जी की विधि-विधान से पूजा करना शुभ होता है. ऐसा माना जाता है कि जिस व्यक्ति पर देवी लक्ष्मी की कृपा होती है उसे जीवन में कभी भी कोई संकट या आर्थिक परेशानी नहीं होती है. देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार का दिन बहुत खास माना जाता है. यह दिन देवी लक्ष्मी को समर्पित है. लेकिन इसके अलावा भी हर दिन लक्ष्मी पूजन शुभता दिलाता है. धन का सुख पाने के लिए मां लक्ष्मी को प्रसन्न रखना बहुत जरूरी है. हर कोई चाहता है कि उसके घर में मां लक्ष्मी का वास हो. अगर ऎसे में उनकी पूजा करने के साथ-साथ कुछ उपाय अपनाए जाएं तो व्यक्ति को कर्ज संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलती है. आर्थिक लाभ के नए रास्ते खुलते हैं.

कर्ज मुक्ति के उपाय
अगर हम कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं तो ज्योतिष शास्त्र में बताए गए उपाय में लक्ष्मी पूजन को जरूर अपनाएं. इसके अनुसार लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें. साथ ही कुंवारी कन्याओं को घर बुलाकर खीर खिलानी चाहिए.

कार्यों में रुकावटों का सामना करना पड़ता है तो इसके लिए पीले रंग के वस्त्र और दक्षिणा ब्राह्मण को दान करनी चाहिए. इससे मां लक्ष्मी अपनी कृपा बरसाती हैं. ऎसा करने से काम समय पर पूरे होते हैं आर्थिक लाभ बना रहता है.

आर्थिक समस्याओं से मुक्ति के लिए चींटियों को चीनी खिलाने से सारे रुके हुए आर्थिक लाभ दूर हो जाते हैं. काम सुलझ जाते हैं. यह उपाय नियमित रुप से करना शुभ होता है. शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें और उन्हें कमल का फूल चढ़ाएं. मां लक्ष्मी को कमल का फूल बहुत प्रिय है और वह इससे प्रसन्न होकर अपने भक्तों को आशीर्वाद देती हैं.

एनसीआर क्षेत्र में स्पोर्ट्स बाइक से लूट करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार

नोएडा एनसीआर में राह चलते लोगों से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देनेवाले दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नोएडा पुलिस ने दो लुटेरे गुलशन और सन्नी को सब मॉल के पीछे पार्किंग के गेट के पास सेक्टर 27 से गिरफ्तार किया है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा-एनसीआर क्षेत्र में स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर लूट की वारदातों को राह चलते अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 7 मोबाइल, 1 तमंचा 315 बोर, एक कारतूस, एक किलो 600 ग्राम गांजा और घटना में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल केटीएम बरामद हुआ है.

दो लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे : बीते मंगलवार को थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा, लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो लुटेरे गुलशन और सन्नी को सब मॉल के पीछे पार्किंग के गेट के पास सेक्टर 27 से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी गुलशन के कब्जे से 4 मोबाइल तथा बैग में एक किलो 600 ग्राम गांजा मिला है. वहीं आरोपी सन्नी के कब्जे से 3 मोबाइल, एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है. पकड़े गए आरोपियों के विरूद्ध थाना सेक्टर 20, नोएडा पर धारा 411/414 आईपीसी और 3/25 आर्म्स एक्ट व 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.

एसीपी वन नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से बरामद केटीएम बाइक से कम्पनी के आस-पास घात लगाकर खड़े रहते थे. कम्पनी से काम करके निकलने वाले व्यक्तियों से मौका देखकर मोबाइल छीन लेते है और भाग जाते थे. इन शातिर लुटेरों द्वारा सेक्टर 62 नोएडा क्षेत्र में कम्पनी में आने-जाने वाले लोगों से मोबाइल पर फोन बात करते हुए जाते समय उसके नजदीक मोटरसाईकिल लगाता था और उसके पीछे बैठा आरोपी मोबाइल छीनकर तेज गति से चलाकर भाग जाते थे. लूट की घटना करते समय अक्सर मोटरसाईकिल को आरोपी गुलशन चलाता था और आरोपी सन्नी पीछे बैठकर मोबाइल छीनता था.

’50 Over’ वर्ल्ड कप में जगह पाने वाले बिहार के पहले खिलाड़ी बने ईशान

बिहार को क्रिकेट में अलग पहचान दिला रहे ईशान किशन का मेंस वनडे वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्शन हो गया है। अगले महीने से शुरू हो रहे मेंस वनडे वर्ल्ड कप 50 ओवर के फार्मेट वाले वर्ल्ड कप ने ईशान के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

ईशान किशन बिहार के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 50 ओवर वर्ल्ड कप फॉर्मेट में जगह बनाई है। वर्ल्ड कप में जगह मिलने के बाद ईशान के घर में जश्न का माहौल है, वहीं बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। ईशान किशन को वनडे क्रिकेट के लिए वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है, यह खबर सुनकर ईशान के पिता प्रणव पांडे ने कहा कि उन्हें यक़ीन था कि उनका बेटा वर्ल्ड कप की टीम में अपनी जगह ज़रूर बनाएगा।

प्रणव पांडे ने कहा कि टीम इंडिया में जगह मिलने के बाद से ईशान का पिछले कुछ मैचों में लाजवाब परफॉर्मेंस रहा है। श्रीलंका में हुए एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद यक़ीन था कि वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में ईशान को जगह मिलेगी।

प्रणव पांडे ने कहा कि भारत वर्ल्ड कप जीतेगा, इसमे ईशान भी अहम किरदार निभाएंगे। इस बात का पूरा यक़ीन है। उन्होंने बताया कि ईशान का भारतीय टीम में खेलने का सपना था, इसके लिए उसने बहुत ही ज़्यादा मेहनत की है। यह उसकी मेहनत का फल है कि भारतीय टीम में वह तीनों फॉर्मेट में अच्छा परफॉर्म कर रहा है।

ईशान के पिता ने कहा ईशान को वर्ल्ड कप में उसे किस क्रम में खेलने का मौक़ा मिलेगा यह तो मैनेजमेंट और कैप्टन तय करेंगे, लेकिन ईशान को ओपनिंग बल्लेबाज़ी पसंद है। वर्ल्ड कप में वह पांचवे नंबर पर खेलें तो बेहतर रहेगा, क्योंकि एख टीम के लिए पांचवा नंबर बहुत ही खास होता है।

प्रणव पांडे ने कहा कि अगर T-20 की बात की जाए तो मेरी ये ख्वाहिश है कि ईशान को ओपनिंग में मौका ज़रूर मिले। उन्होंने कहा कि एक विकेटकीपर के लिए भारतीय टीम में जगह बनाना आसान नहीं है। भारतीय टीम में तीन कीपर और बेहतरीन बल्लेबाज़ मौजूद हैं। इसलिए इशान हमेशा बेहतर करने के लिए मेहनत कर कामयाब होता है।

बेटे के नाम रिकॉर्ड दर्ज होने के बाद भी पिता प्रणव पांडे को एक बात का बहुत अफसोस है, इशान पाकिस्तान के खिलाफ शतक नहीं बनाया पाया। इसके पीछे की वजह उसके पैर में खिंचाव आना बताया था। वहीं बारिश के हालात की वजह से वह टीम के लिए तेज़ी से रन बनाने का सोचने लगा, इसलिए जल्दबाज़ी में आउट हो गया। शतक बनाने का कसर वह आगे की मैचों में पूरा करेगा।

Babika Dhurve ने Pooja Bhatt को ले​कर किया हैरान करने वाला खुलासा, कहा-वह….

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से प्रसिद्धि पाने वाली और शीर्ष 5 प्रतियोगियों में से एक बनने वाली अभिनेत्री बेबिका धुर्वे ने निर्माता-अभिनेत्री पूजा भट्ट को अपनी गुरु माना है और उन्हें प्रेरणास्रोत बताया है।

उन्‍होंने कहा कि शिक्षक दिवस पर वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी। उन लोगों के बारे में बात करते हुए, जिन्होंने उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और प्रेरित किया, उन्होंने कहा : “मैंने अपने जीवन में बहुत सारे गुरुओं और शिक्षकों को देखा है। मेरे जीवन के सबसे बड़े और सबसे अग्रणी गुरु मेरे माता-पिता हैं और उसके बाद मेरी मुलाकात पूजा भट्ट से हुई।”

“वह मेरी अब तक की सबसे प्रेरणादायक गुरु हैं। उन्होंने मेरे जीवन की सबसे उज्ज्वल यात्रा में से एक, जो ‘बिग बॉस’ शो था, में मुझे पूरी तरह से प्रेरित और प्रोत्साहित किया है। वह मेरे लिए एक आत्मिक रिश्ता है और मैं उन्‍हें आखिरी दम तक चाहूंगी।” अभिनेत्री डेली सोप ‘भाग्यलक्ष्मी’ में देविका ओबेरॉय के किरदार के लिए भी लोकप्रिय हैं। बेबिका ने अपने शिक्षकों के बारे में बात की, जिन्होंने उन्‍हें जीवन में आगे बढ़ने में मदद की है, साथ ही वह अपने स्कूल के शिक्षकों के साथ कैसे जुड़ी हुई हैं और वे उनके लिए क्या मायने रखते हैं।

अपने स्कूल जीवन की पुरानी यादों को साझा करते हुए, जो वह शिक्षक दिवस से जुड़ी थीं, अभिनेत्री ने कहा : “मैं अपने कुछ शिक्षकों और अपने स्कूल के प्रिंसिपल, खासकर अपने विज्ञान शिक्षक के संपर्क में हूं। मैं विज्ञान में बहुत रुचि रखती थी।” जीवन में सीखे गए कुछ सबसे बड़े सबक के बारे में बेबिका ने कहा, “मेरे हाल के अनुभवों के अनुसार, मैंने सीखा है कि व्यक्ति को जैविक होना चाहिए, आप जैसे हैं वैसे ही रहना चाहिए और इसके बारे में क्षमाप्रार्थी नहीं ना चाहिए।” काम के मोर्चे पर, ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के बाद बेबिका धुर्वे टेलीविजन और ओटीटी पर कुछ प्रोजेक्‍टों के लिए बातचीत कर रही हैं।

जवान ने BOX OFFICE पर धीमी की गदर 2 की कमाई की रफ्तार, क्या तोड़ पाएगी बाहुबली 2 का हिंदी रिकॉर्ड

एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 (Gadar 2) की कमाई अब धीरे-धीरे धीमी पड़ती जा रही है। दरअसल, अब दर्शक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) देखने की तैयारी कर रहे है, जिसकी एडवांस बुकिंग पहले से ही कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।

Sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो गदर 2 ने सोमवार के बाद मंगलवार को 2.6 करोड़ रुपए की ही कमाए की। बता दें कि डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म अबतक 506.27 करोड़ रुपए कमा चुकी है। चौथे रविवार को फिल्म ने 500 का आंकड़ा पार कर लिया। फिल्म का टारगेट पठान और बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन की कमाई को क्रॉस करना है।

क्या गदर 2 तोड़ पाएगी इन 2 फिल्मों का रिकॉर्ड

सनी देओल की फिल्म गदर 2 की कमाई अब ढीली पड़ने लगी है। हालांकि, फिल्म का लक्ष्य शाहरुख खान की फिल्म पठान (543 करोड़) और एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म बाहुबली: द कन्क्लूजन (510.99 करोड़) के हिंदी संस्करण को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ना है। लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या गदर 2 ऐसा करने में सफल हो पाएगी या नहीं, क्योंकि गुरुवार 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज हो रही है और ऐसे में अब गगर 2 को सर्वाइव करना मुश्किल होगा।

गदर 2 ने पहले दिन कमाए थे 55 करोड़ रुपए

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 ने पहले ही दिन 55 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म एग्जीबिटर अक्षय राठी ने बताया था कि जिस रास्ते पर गदर 2 चल रही है, उसे देखते हुए ये न केवल पठान, बल्कि किसी भी रिकॉर्ड को पीछे सकती है। ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने भी कहा था कि गदर 2 के पठान को मात देने की लगभग 95 प्रतिशत संभावना है। गदर 2 की सफलता और 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने पर कलाकारों और फिल्म से जुड़े अन्य लोगों को बधाई देते हुए अनिल शर्मा ने सोमवार को ट्वीट किया था- “दिल झूम झूम जाएगा.. 500+ करोड़। गदर गदर ..गदर.. #GADAR2 बधाई।” उन्होंने शनिवार को फिल्म की स्टारकास्ट से सजी एक पार्टी भी रखी थी, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान सहित बॉलीवुड से जुड़े कई सेलेब्स शामिल हुए थे।

India vs Bharat पर छिड़े विवाद के बीच वायरल हो रहा अमिताभ बच्चन का ट्वीट

संसद के विशेष सत्र में इन दोनों इंडिया वर्सेस भारत पर विवाद छिड़ा हुआ है। अब इसी बीच भारत और इंडिया को लेकर बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया है जो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल इंडिया का नाम भारत रखने की बात हो रही है जिसको लेकर विपक्ष सरकार के खिलाफ हो गया है। इसी बीच अमिताभ बच्चन का यह ट्वीट आग की तरह फैल रहा है।
अमिताभ बच्चन का वायरल हो रहा है ट्वीट

बॉलीवुड के बिग भी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया है। यह ट्वीट इंडिया और भारत के विवाद के बीच किया गया है। इस ट्वीट को करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, “भारत माता की जय।”अमिताभ बच्चन का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में किसी विवादित बात का कोई जिक्र नहीं किया है।

दरअसल आपको बता दें विपक्षी गठबंधन ने अपना नाम इंडिया रख लिया है इसके बाद से ही विवाद शुरू हो गया। वही जी-20 राष्ट्रध्यक्षों और मंत्रियों को भेजे गए ऑफिशियल निमंत्रण पत्र पर इंडिया की जगह भारत लिखा था जिसके बाद विपक्ष ने कई सारे सवाल खड़े कर दिए। अब इस बात को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। वहीं अमिताभ बच्चन के अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन आखरी बार फिल्म ऊंचाई में नजर आए थे।

कम बारिश के कारण घरेलू चीनी की कीमतें 3% बढ़कर 6 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचीं

उद्योग सूत्रों के मुताबिक, घरेलू चीनी की कीमतें पिछले 15 दिनों में 3 फीसदी बढ़कर छह साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। गन्ना उत्पादक क्षेत्रों में बारिश की कमी के कारण कीमतें बढ़ी हैं, जबकि त्योहारी सीजन करीब है, जब मिठाइयों की खपत कई गुना बढ़ जाती है।

इससे खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ सकती है और सरकार चीनी निर्यात की अनुमति देने से हतोत्साहित हो सकती है, जिससे वैश्विक कीमतों को समर्थन मिलेगा जो एक दशक से भी अधिक समय में अपने उच्चतम स्तर के करीब हैं।

मंगलवार को चीनी की कीमतें बढ़कर 37,760 रुपये प्रति मीट्रिक टन हो गईं, जो अक्टूबर 2017 के बाद सबसे अधिक है। आगामी त्योहारी सीजन के दौरान चीनी की मजबूत मांग को ध्यान में रखते हुए, सरकार द्वारा अगस्त के लिए 2 लाख मीट्रिक टन (महीने के लिए आवंटित 23.5 एलएमटी से अधिक) का अतिरिक्त कोटा आवंटित किया गया था।

सऊदी-रूस के उत्पादन घटाने से कच्चा तेल 10 माह के शीर्ष पर; बाजार पूंजी रिकॉर्ड 316.6 लाख करोड़

सऊदी अरब और रूस साल के अंत तक प्रतिदिन 13 लाख बैरल कच्चा तेल उत्पादन में स्वैच्छिक कटौती को आगे बढ़ाएंगे। यह घोषणा तब हुई, जब सऊदी क्रूड की धीमी कीमतों को बढ़ाने के लिए उत्पादन में एकतरफा कटौती कर रहा है।घोषणा के तुरंत बाद बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.21 डॉलर चढ़कर 10 महीने के उच्च स्तर 90.21 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। पिछले साल अक्तूबर के बाद यह पहली बार है, जब कच्चे तेल की कीमतें 90 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई हैं। कटौती जारी रहने पर कच्चे तेल की कीमतें और बढ़ सकती हैं। बाजार पूंजी रिकॉर्ड 316.6 लाख करोड़
शेयर बाजार में तेजी से मंगलवार को बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों की बाजार पूंजी 1.62 लाख करोड़ बढ़कर 316.64 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई। सेंसेक्स 152 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

 

श्रीअन्न खाद्य पदार्थों के लिए पीएलआई 2.0 योजना जल्द
केंद्र सरकार श्रीअन्न (मोटे अनाज) आधारित खाद्य पदार्थों के प्रसंस्करण के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के दूसरे दौर की घोषणा करने वाली है। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में सचिव अनीता प्रवीण ने कहा कि पीएलआई योजना मंजूरी के चरण में है और इसमें 1,000 करोड़ रुपये का खर्च शामिल है। प्रवीण ने कहा, पिछले वित्त वर्ष में शुरू हुई पीएलआई योजना के पहले दौर में 800 करोड़ रुपये की सहायता दी गई। मंत्रालय को पहले चरण में 30 इकाइयों से आवेदन मिले थे। अब 1,000 करोड़ की पीएलआई योजना का एक और दौर शुरू करने की योजना है।

बाजारों में एक घंटे में सौदों का निपटान, सेबी मार्च से लागू करेगा नियम
शेयर बाजारों में खरीद-फरोख्त के नियम और आसान होने जा रहे हैं। इससे सौदों का तुरंत निपटान हो जाएगा। इसका अर्थ यह है कि शेयर बेचने पर महज एक घंटे में आपके खाते में पैसा आ जाएगा। यह नियम पहले मार्च से और फिर अक्तूबर से लागू होगा। अभी निपटान कारोबारी दिन के एक दिन बाद होता है। शीघ्र निपटान सुविधा वैकल्पिक होगी व निवेशक इससे बाहर निकल सकते हैं। त्वरित निपटान से व्यापार तुरंत निपटाया जाएगा। शुरुआत में एक घंटे के भीतर निपटान लागू होगा। कुछ महीनों बाद तुरंत निपटान होगा। यानी सौदा के अगले मिनट में ही पैसे आ जाएंगे या कट जाएंगे।

एक्सचेंजों को तैयारी के लिए चाहिए समय
एक्सचेंजों और क्लियरिंग कॉरपोरेशनों का कहना है कि उन्हें तत्काल निपटान के लिए सिस्टम पर काम करने के लिए ज्यादा समय चाहिए। इसे अक्तूबर से पूरी तरह लागू किया जा सकता है। चीन के बाद भारत दूसरा देश है, जहां एक दिन में सौदों का निपटान हो जाता है।

सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में नरमी, नए ऑर्डर मिलने की गति तेज
भारत के सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में अगस्त में नरमी आई, जबकि नए आर्डर मिलने से वृद्धि दर ऊंच बनी हुई है। सेवा कंपनियों ने नए निर्यात कारोबार में सबसे अधिक वृद्धि का संकेत दिया है, जिसने कंपनियां अपने कार्यबल के साथ उत्पादन का विस्तार करने के लिए प्रेरित हुई हैं। मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल भारत सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक जुलाई के 62.3 से गिरकर अगस्त, 2023 में 60.1 पर आ गया। पीएमआई सूचकांक लगातार 25वें महीने 50 से ऊपर बना हुआ है। भारतीय सेवा कंपनियों ने अगस्त में नए निर्यात कारोबार में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है।

हर तिमाही शुल्क के रूप में 100 करोड़ रुपये कमा रहा योनो
एसबीआई का योनो एप हर तिमाही के दौरान ग्राहकों से शुल्क के रूप में 100 करोड़ रुपये कमा रहा है। इस एप के जरिये बैंक ग्राहकों को अपना उत्पाद बेचता है। योनो का लोन बुक चालू वित्त वर्ष के अंत तक 30 हजार करोड़ हो सकता है। एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा, बैंक का 85 फीसदी लेनदेन इसी योनो एप के जरिये हो रहा है। इस एप की मदद से बैंक के ग्राहक म्यूचुअल फंड, साधारण और जीवन बीमा भी खरीद सकते हैं। इसने पिछले दो वित्त वर्षों के दौरान हर वर्ष 21,000 करोड़ रुपये का पर्सनल लोन भी दिया है। बैंक इस एप के जरिये अब प्री अप्रूव्ड बिजनेस लोन भी दे रहा है।