Friday , October 25 2024

Editor

Team India में सेलेक्ट ये हैं 4 सबसे धनी क्रिकेटर, एक दिन में 5 लाख तक कमाई…

इस बार टीम में जिन खिलाड़ियों को जगह दी गई है, उनमें रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं. आइए जानते हैं टीम इंडिया के चार ऐसे बड़े चेहरों के बारे में जो क्रिकेट की पिच पर ही नहीं, बल्कि कमाई के मामले में भी धमाल मचा रहे हैं.

विराट कोहली

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ियों में पहले नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है. क्रिकेट के मैदान पर जहां टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Virat Kohli अपने बल्ले से रनों की बौछार करते हैं, तो वहीं कमाई में भी टॉप पर हैं. विराट न केवल क्रिकेट के जरिए, बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं. एमपीएल लाइव के मुताबिक, विराट की कुल नेटवर्थ (Virat Kohli Net Worth) करीब 127 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1,046 करोड़ रुपये है. अगर इसे सालाना कमाई के तौर पर देखें तो लगभग 15 करोड़ रुपये है. जबकि महीनेभर में वे करीब 1,25,00,000 रुपये कमाते हैं. हफ्तेभर में कोहली की कमाई 28,84,615 रुपये और एक दिन में करीब 5,76,923 रुपये होती है. BCCI के A+ कॉन्ट्रैक्ट के जरिए विराट कोहली को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं.

विराट कोहली ने Blue Tribe, Chisel Fitness, Nueva, और Digit जैसी कई कंपनियों में निवेश किया हुआ है. 220 मिलियन फॉलोअर्स के साथ वे इंस्टाग्राम (Instagram) पर सबसे फेमस सेलेब्रिटी की लिस्ट में शामिल हैं. विराट के पास मुंबई में एक आलीशान घर है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 34 करोड़ रुपये है.

इसके अलावा उनका गुरुग्राम वाला घर करीब 80 करोड़ रुपये के आस-पास का है. मुंबई में उनका एक शानदार रेस्टोरेंट है, जिसका नाम ‘वन8 कम्यून’ है. बेहद ही लग्जरी लाइफ जीने वाले विराट को कारों का भी बहुत शौक है और उनके कार कलेक्शन में Audi Q7, Audi RS5, Audi R8 LMX, Audi A8L W12 Quattro, Land Rover Vogue कारें हैं.

रोहित शर्मा

वन-डे वर्ल्ड कप के लिए कप्तान रोहित शर्मा भी क्रिकेट के अलावा कई जरियों से ताबड़तोड़ कमाई करते हैं. भारतीय टीम के अलावा रोहित शर्मा आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी करते हैं. उनके नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया. रोहित शर्मा की नेट वर्थ (Rohit Sharma Net Worth) की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे करीब 214 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. रोहित शर्मा को बीसीसीआई से सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि वे कई ब्रांड को एंडोर्स भी करते हैं.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास मुंबई में शानदार अपार्टमेंट है, जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 30 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उन्होंने भी कई कंपनियों के साथ-साथ रियल एस्टेट में मोटा इन्वेस्टमेंट किया हुआ है. बात करें रोहित शर्मा के कार कलेक्शन की तो बता दें कि इनके पास Lamborghini Urus, Mercedes-Benz GLS 400d, BMW X3, BMW M5 (Formula One Edition) और Audi A6.02 जैसी महंगी और लग्जरी कारें हैं.

रवींद्र जडेजा

Team India में शामिल ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. एक ओर जहां रवींद्र जडेजा क्रिकेट की पिच पर गेंद और बल्ले से कमाल दिखाते हैं, तो कमाई के मामले में भी वे धमाल मचा रहे हैं. क्रिकेट के अलावा वे कई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटा पैसा बनाते हैं. सिर्फ क्रिकेट से जडेजा की सालाना कमाई 16 करोड़ से ज्यादा होती है. जडेजा ने साल 2021-22 में 18.56 करोड़ रुपये की कमाई दिखाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले कुछ सालों में रवींद्र जडेजा की नेटवर्थ (Ravindra Jadeja Net Worth) में करीब 40 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. फिलहाल, वे करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.

रवींद्र जडेजा जहां क्रिकेट की पिच पर कमाल कर रहे हैं, तो वहीं इनकी पत्नी राजनीति के मैदान में सक्रिय हैं. Ravindra Jadeja की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) गुजरात के जामनगर नॉर्छ सीट से विधायक हैं. रवींद्र जडेजा के पास जामनगर में एक महलनुमा शानदार 4 मंजिला बंगला है, करोड़ों की कीमत वाले इस बंगले का नाम ‘रॉयल नवघन’ है. सिर्फ एक नहीं बल्कि उनके पास जामनगर में ही तीन घर मौजूद हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इसके अलावा अहमदाबाद और राजकोट में भी उनके पास लग्जरी घर हैं. घुड़सवारी के बेहद शौकीन रवींद्र जडेजा के पास एक शानदार फार्म हाउस भी है, जहां वे घुड़सवारी का लुत्फ उठाते आए दिन नजर आते हैं.

हार्दिक पंड्या

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किए गए चौथे अमीर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या हैं, जिनकी चर्चा उनकी रॉयल लाइफ के लिए अक्सर होती है. क्रिकेट की पिच पर अपनी ऑलराउंडर परफॉर्मेंस से फैंस के दिलों पर छा जाने वाले पंड्या कमाई के मामले में भी आगे हैं. स्पोर्ट्सकीडा वेबसाइट के मुताबिक, इस स्टार क्रिकेटर की कुल नेटवर्थ (Hardik Pandya Net Worth) करीब 11 मिलियन डॉलर या करीह 91 करोड़ रुपये से ज्यादा है. हार्दिक को भी कई ब्रांड्स के विज्ञापनों में देखा जा सकता है और इनके जरिए उनकी जोरदार कमाई भी होती है. हाल ही में हुंडई मोटर्स की नई लाॉन्च एक्स्टर (Hyundai Exter) के विज्ञापन में भी वे दिखाई दे रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या को हर वन-डे मैच में 20 लाख रुपये, टेस्ट मैच में 30 लाख रुपये और टी20 मैच के लिए 15 लाख रुपये मिलते हैं. इसके अलावा आईपीएल के जरिए भी वे करोड़ों कमाते हैं. उन्हें BoAt, Sin Denim, Gulf Oil India, Dream11, Exter समेत अन्य विज्ञापनों में देखा जा सकता है. लग्जरी लाइफ जीने के लिए पहचाने जाने वाले हार्दिक पंड्या के पास गुजरात में वडोदरा के पॉश इलाके दिवालीपुरा में करीब 6000 वर्ग फीट का आलीशान घर है, इसकी अनुमानित कीमत करीब 3.6 करोड़ रुपये बताई जाती है.

निवेश में नॉमिनी को लेकर हैं लापरवाह! मत करें ऐसा हो सकता है नुकसान, जानें क्यों है इम्पोर्टेंट

आप तमाम निवेश साधनों में पैसा लगाते हैं। इन साधनों में आपको अपना नॉमिनी (Nominee) भी बताना होता है। अगर आप इसके प्रति लापरवाह हैं और सोचते हैं कि बाद में नॉमिनी जोड़ लेंगे या देखा जाएगा, ऐसा समझना आपकी बड़ी भूल हो सकती है।

जानकारों का मानना है कि निवेश के समय ही आपको नॉमिनी ऐड (Nominee in investment) कर लेना चाहिए। बंधन बैंक के मुताबिक, निवेश में एक नामांकित व्यक्ति नियुक्त करना वास्तव में जरूरी है क्योंकि यह आपके निवेश को सुरक्षित रखता है।

नॉमिनी तय करने में न करें देरी

ऐसा इसलिए क्योंकि लाइफ अप्रत्याशित हो सकता है। अगर आपको कुछ हो गया तो आपकी मेहनत की कमाई और आपके निवेश का क्या होगा? अगर आप नॉमिनी तय करते हैं तो निवेश राशि आपके बच्चों या लाइफ पार्टनर तक पहुंच जाएंगी। यही वजह है कि जानकार इस बात की सलाह देते हैं कि किसी भी निवेशक को नॉमिनी तय करने में कोई देरी नहीं करनी चाहिए।

कौन बन सकता है आपका नॉमिनी

अगर किसी निवेशक की मृत्यु हो जाती है, तो जिस व्यक्ति या व्यक्तियों को इनकम हासिल होगी, उसे नामांकित व्यक्ति या नॉमिनी कहा जाता है। नामांकित व्यक्ति संपत्ति, फंड्स और निवेश का लाभार्थी या प्राप्तकर्ता होता है। नामांकित व्यक्ति (Nominee) आदर्श रूप से एक परिवार का सदस्य (Who Is A Nominee) होता है जो आपके बहुत करीब होता है, वह जीवनसाथी, बच्चे, माता-पिता या कोई ऐसा व्यक्ति हो सकता है जो आपके परिवार के बाहर आपके करीब हो। आप नॉमिनी तो कभी भी बदल सकते हैं.

क्यों है जरूरी

एक नॉमिनी का होना बेहद जरूरी (Importance of Nominee) है, ताकि आपके बाद आपको परिवारजनों को परेशानी न आए. अगर किसी निवेशक की मृत्यु हो जाती है, तो उनका निवेश उनके नामांकित व्यक्ति को ट्रांसफर किया जा सकता है। अगर कोई नॉमिनी नियुक्त नहीं किया गया है, तो परिवार या कानूनी उत्तराधिकारियों को मृत व्यक्ति के निवेश और संपत्ति हासिल करने के लिए एक लंबी और कठिन प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है। नॉमिनी (Importance of Nominee in investment) नहीं होने से उन्हें अपनी स्थिति साबित करने वाली वसीयत,सर्टिफिकेट या दूसरे डॉक्यूमेंट्स पेश करने होंगे। ऐसी स्थिति रिश्तेदार के लिए देरी और तनाव की स्थिति पैदा कर सकती है।

कान्हा की माता के किरदार में जीता दिल, यशोदा बन इन एक्ट्रेसेस ने दिखाई मां की ममता

श्री कृष्ण के जन्म की खुशी में मनाई जाने वाली जन्माष्टमी इस बार 06-07 अगस्त को मनाई जा रही है। देशभर में कान्हा के जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो गई हैं। जहां कई जगह मंदिरों में झांकियां देखने को मिलती हैं वहीं हर जगह मटकी फोड़ने का कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं दिखाने के लिए सिनेमा की दुनिया में बहुत से सीरियल बनाए गए हैं। इन सीरियल में कान्हा से लेकर यशोदा माता तक का किरदार निभाने वाले कलाकारों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं। श्री कृष्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेताओं के बारे में अक्सर बात की जाती है। हम आपको आज उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने यशोदा बन मां की ममता दिखाई।

नेहा सरगम
नेहा सरगम टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। अभिनेत्री ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है। लेकिन जिस एक किरदार ने उन्हें सभी के दिलों में हमेशा-हमेशा के लिए बसा दिया है। एक्ट्रेस नेहा सरगम ने टीवी शो ‘यशोमती मैया के नंदलाला’में यशोदा का किरदार निभाया था। ‘यशोमती मैया के नंदलाला’ में कान्हा और उनकी प्यारी माता यशोदा के रिश्ते को पास से दिखाया गया है। इस सीरियल में श्री कृष्ण की लीलाओं को यशोदा माता के नजरिए से दिखाया गया है।
साल 1993 से 1996 के बीच में दूरदर्शन पर प्रसारित हुए रामानंद सागर के मशहूर सीरियल ‘श्रीकृष्ण’ ने लोगों के दिलों पर राज किया था। इस सीरियल में भगवान श्री कृष्ण का किरदार सर्वदमन डी. बनर्जी ने निभाया था, वहीं माता यशोदा का किरदार दामिनी कंवल शेट्टी ने निभाया था। सर्वदमन बनर्जी को इस शो से जितनी लोकप्रियता मिली, उतनी ही पॉपुलैरिटी दामिनी को भी मिली थी। एक समय में वह घर घर में पहचानी जाती थीं। माता यशोदा के रूप में उनका भावुकता भरा अभिनय दर्शकों के दिल में उतर गया था और उसने इस कदर लोगों को प्रभावित किया था कि वे अभिनेत्री को असल में माता यशोदा समझने लगे थे।

अदिति सजवान
‘मीरा’, ‘बालवीर’, ‘अकबर बीरबल’ जैसे हिस्टोरिकल शो से घर-घर में पहचान बनाने वाली अदिति सजवान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अदिति सजवान ने एक नहीं बल्कि दो बार छोटे पर्दे पर माता यशोदा का किरदार निभाया है। पहली बार वह सीरियल ‘जय श्री कृष्ण’ में यशोदा माता के रूप में नजर आई थीं, वहीं दूसरी बार उन्हें एक बार फिर यह रोल प्ले करने का मौका सीरियल ‘हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की’ में नजर आई थीं। दोनों ही सीरियल में उन्होंने बड़े से प्यार ढंग से माता यशोदा के किरदार को निभाया था।

रीना कपूर
टीवी की दुनिया में कई सीरियल में काम करने वाली अभिनेत्री रीना कपूर ने बहुत से पौराणिक सीरियल में काम किया है। अभिनेत्री ने ‘विष्णु पुराण’ में सीता, ‘महाभारत’ में गंगा मैया का किरदार निभाया था। इनके साथ ही उन्हें टीवी के मशहूर सीरियल ‘राधा कृष्ण’ में यशोदा माता के किरदार से लोगों का दिल जीता।

जन्माष्टमी पर 30 साल बाद बन रहा ये विशेष संयोग, इन 3 राशि वालों को मिलेगा आकस्मिक धन

भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को बालगोपाल का जन्मोत्सव मनाया जाता है जिसे जन्माष्टमी के नाम से जाना जाता है। इस साल जन्माष्टमी का पर्व 6 और 7 सितंबर 2023, को मनाया जाएगा। जन्माष्टमी के दिन ग्रह-नक्षत्रों का दुर्लभ संयोग बन रहा है। 30 साल बाद इस साल जन्माष्टमी के दिन शनि ग्रह स्वराशि कुंभ में रहेंगे। इसके अलावा जन्माष्टमी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, चंद्रमा वृषभ राशि में रहेगा और साथ ही भगवान कृष्ण के जन्म का नक्षत्र रोहिणी नक्षत्र रहेगा। ऐसे में जन्माष्टमी के पावन पर्व कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है। आइए जानते हैं वो कौन सी राशियां हैं।

वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह पर्व भाग्योदय करने वाला है। जन्माष्टमी पर वृषभ राशि के जातकों को अचानक धन लाभ मिलने की संभावना है। किसी बड़े काम में सफलता मिलने की भी संभावना है। नौकरी में आपका कार्य प्रदर्शन अच्छा होने के कारण आपकी पदोन्नति की भी संभावना है। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैन तो आपकी आय में भी वृद्धि होगी और व्यापार भी बढ़ेगा।

सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों की किस्मत पर कान्हा जी की कृपा बरसने वाली है। आजीविका के साधन बढ़ेंगे, आय में भी वृद्धि हो सकती है। जीवनसाथी से जो मनमुटाव चल रहा था वो भी दूर होगा। आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं जो आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है। व्यापार में अगर आप साझेदारी कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल है।

मकर राशि
मकर राशि के जातकों का इस दिन भाग्य पूरा साथ देगा। अचानक से आपको धनलाभ हो सकता है। काफी समय से अटक हुआ धन आपको जन्माष्टमी के दिन वापस मिल सकता है। आपकी कोई महत्वाकांक्षा पूरी हो सकती है। पदोन्नति और वेतनवृद्धि की भी संभावना है।

एंग्जाइटी से रहते हैं परेशान? विशेषज्ञों ने बताए इससे बचाव के लिए सबसे कारगर उपाय

स्ट्रेस और एंग्जाइटी मानसिक स्वास्थ्य की तेजी से बढ़ती समस्याओं में से एक है, जिसके कई प्रकार के शारीरिक दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं। एंग्जाइटी के कारण पसीना आने, घबराहट और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होने का जोखिम हो सकता है। चिंता और तनाव के कई कारण हो सकते हैं, जिसको लेकर सभी लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी जाती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, तनाव हमारे शरीर की सामान्य प्रक्रिया है, हालांकि अगर ये लंबे समय तक बनी रहती है और इसके कारण कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं के बढ़ने का खतरा हो सकता है।

डॉक्टर कहते हैं, स्ट्रेस की समस्या के शिकार कम उम्र के लोग भी देखे जा रहे हैं, यही कारण है स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसे कंट्रोल करने के लिए प्रयास करते रहने की सलाह देते हैं। अगर आपको भी लंबे समय से तनाव की समस्या है और ये कंट्रोल नहीं हो रही है तो इस बारे में किसी मनोवैज्ञानिक की सलाह जरूर ले लें, इसे अनदेखा करना डिप्रेशन जैसी गंभीर स्थितियों का कारण हो सकता है।

आइए जानते हैं, तनाव को प्रबंधित करने के लिए कौन से उपाय किए जाने चाहिए, जिसका सभी उम्र के लोगों को ध्यान रखना जरूरी है।

व्यायाम की बनाएं आदत

स्ट्रेस की समस्या को कंट्रोल करने के लिए जरूरी है कि आप नियमित रूप से व्यायाम की आदत बनाएं। व्यायाम आपके मूड में सुधार करने के साथ हैपी हार्मोन्स को रिलीज करने में सहायक है, ये मूड को ठीक रखने के लिए भी मदद करती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, सभी लोगों को रोजाना कम से कम 30 मिनट के व्यायाम की आदत बनानी चाहिए। एरोबिक जैसे अभ्यास की आदत मूड को ठीक रखने के साथ हृदय रोगों की समस्याओं से बचाने में भी मदद करती है।

गहरी सांस लेने वाले अभ्यास करें

मूड को ठीक रखने और मस्तिष्क को स्वस्थ रखने में गहरी सांस वाले अभ्यास करने को स्वास्थ्य विशेषज्ञ काफी लाभकारी मानते हैं, यही कारण है कि मेडिटेशन जैसे अभ्यास को तनाव-चिंता को कम करने वाले अभ्यास माना जाता है। धीरे-धीरे गहरी सांस लेने और छोड़ने से मन को शांत रखने में मदद मिल सकती है। अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि गहरी सांस वाले अभ्यास को ब्लड प्रेशर के जोखिमों को भी कम करने वाला भी माना जाता है।

स्वस्थ और पौष्टिक आहार का सेवन

नियमित, संतुलित आहार खाने से आपके मूड को ठीक रखने में मदद मिल सकती है। मूड को नियंत्रित करने और तनाव को दूर करने के लिए भी पौष्टिक आहार के सेवन से लाभ पाया जा सकता है। भोजन में सब्जियों और फलों के साथ साबुत अनाज और लीन प्रोटीन से भरपूर चीजों को शामिल किया जाना चाहिए। अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि जंक-फास्ट फूड्स के अधिक सेवन से मानसिक स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव देखा गया है।

‘नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की’ जन्माष्टमी पर भेजें ये शुभकामना संदेश…

आज यानी 6 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। देवकीनंदन कृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इस वर्ष 6 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 37 मिनट से भाद्रपद कृष्णपक्ष अष्टमी तिथि का प्रारंभ हो रहा है और समापन 7 सितंबर को शाम 4 बजकर 14 मिनट पर है। प्रतिवर्ष की तरह दो दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है।

जन्माष्टमी की तिथि को लेकर संशय न रखें। आज रात लड्डू गोपाल का जन्म और पूजा कर सकते हैं। वहीं जन्माष्टमी के पावन मौके पर परिवार, दोस्तों और करीबियों को शुभकामना संदेश भेजकर लड्डू गोपाल का जन्म उत्साह से मना सकते हैं। यहां लड्डू गोपाल के कुछ भजन और श्लोक दिए जा रहे हैं, जिसे कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर प्रियजनों को भेज शुभकामनाएं दी जा सकती हैं।

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

ब्राजील में चक्रवात से बिगड़े हालात, 24 घंटे में 300 मिमी हुई बारिश, 21 की मौत, बाढ़ का खतरा और बढ़ा

ब्राजील में चक्रवात की वजह से हुई जबरदस्त बारिश और हवाओं ने कोहराम मचा दिया है। दक्षिणी ब्राजील में इस प्राकृतिक आपदा के चलते अब तक कम से कम 21 लोगों की जान जा चुकी है। साथ ही लगातार हो रही बारिश ने बाढ़ की तीव्रता को और बढ़ा दिया है, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचाव कार्य भी काफी मुश्किल हुआ है।

ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल के गवर्नर ने इसे अपने राज्य की सबसे खतरनाक मौसमी आपदा करार दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, कई इलाकों में हजारों लोगों को अपने घरों को छोड़कर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा है। आलम यह है कि मुकुम नाम के 5000 की आबादी वाले छोटे शहर में अधिकतर लोग अपने घरों की छतों पर ही फंस गए। इनमें से ज्यादातर को हवाई मदद के जरिए निकाला गया है। बताया गया है कि इस शहर का 85 फीसदी इलाका बाढ़ के पानी में डूबा है।

ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने कहा कि संघीय सरकार राज्य की मदद के लिए तैयार है। रियो ग्रांडे डो सुल के गवर्नर एडुअर्डो लेइटे ने एक न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर ही 300 मिमी (11 इंच) बारिश हुई है। इससे कई जगहों पर बाढ़ और भूस्खलन हुए। राहत-बचाव कर्मियों को लोगों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।

फरवरी में भी आई थी ऐसी ही आपदा
ब्राजील के साओ पाउलो राज्य में भी इस साल भारी बारिश की वजह से बाढ़ और भूस्खलन हुए थे। तब इस आपदा में 40 लोगों की मौत हुई थी। पिछले साल रेसिफे शहर में जबरदस्त बारिश से हुए भूस्खलन में 100 लोगों की जान चली गई थी। विशेषज्ञों की मानें तो ब्राजील के पास अमेजिन जंगलों की कटाई का असर जलवायु पर पड़ा है और लगातार आ रही प्राकृतिक आपदाएं इसी का नतीजा है।

आसियान-भारत सम्मेलन में शामिल होने आज जकार्ता जाएंगे पीएम मोदी, राहुल गांधी यूरोप दौरे पर रवाना

भारत जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। नौ सितंबर में नई दिल्ली में शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया जाएंगे। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूरोप दौरे के लिए हो गए हैं। इस दौरान राहुल गांधी यूरोपीय संघ (ईयू) के वकीलों, छात्रों और भारतीय प्रवासियों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वह जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को भारत की यात्रा पर आएंगे। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…

आसियान-भारत सम्मेलन में शामिल होने इंडोनेशिया जाएंगे पीएम मोदी

भारत जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। नौ सितंबर में नई दिल्ली में शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया जाएंगे। पीएम मोदी की इंडोनेशिया यात्रा को भारतीय राजदूत ने महत्वपूर्ण बताया है। राजदूत ने कहा कि इस यात्रा से वैश्विक पटल पर संदेश जाएगा कि भारत अपने क्षेत्र और आसियन केंद्रीयता को कितना महत्व देता है। पढ़ें पूरी खबर

यूरोप दौरे पर रवाना हुए राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूरोप दौरे के लिए हो गए हैं। इस दौरान राहुल गांधी यूरोपीय संघ (ईयू) के वकीलों, छात्रों और भारतीय प्रवासियों से मुलाकात करेंगे। यूरोप से पहले राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर गए थे, जहां विवादित बयानों के कारण वे सुर्खियों में रहें।

आज का राशिफल; 06 सितम्बर 2023

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है और परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपकी कोई समस्या समाप्त होगी और जीवनसाथी की किसी बात को लेकर आप नाराज रहेंगे। आपका कोई काम आज आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। भाई व बहनों से आपको किसी काम को लेकर मदद लेनी पड़ सकती है। आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आपके किसी मित्र की मदद से दूर होगी और किसी से धन उधार लेने से बचें।
वृष राशिः
आज के दिन आपके लिए शासन सत्ता का पूरा सहयोग मिलेगा। आप नौकरी के साथ किसी और काम को लेकर परेशान रहेंगे। आपका कोई पुराना काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह आज पूरा होगा। आप जीवनसाथी के साथ किसी रोमांटिक डेट पर जाने की योजना बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, जिनसे आपको सावधान रहना होगा और संतान से किसी किए हुए वादे को आज आपको पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेंगी। कार्यक्षेत्र में आपका प्रमोशन होगा। आप सफलता की सीढ़ी चढ़ेंगे और छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइशें कर सकते हैं, जिसे आपको पूरी अवश्य करना होगा। कुछ समय से यदि कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह भी आज बातचीत के जरिए समाप्त होगी और विद्यार्थियों को किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है, जो लोग राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं, उन्हें आज किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा और आप अपने किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि किसी काम को लेकर कोई समस्या चल रही थी, तो आपकी वह चिंता भी दूर होगी। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से मन भटक सकता है और आप इधर-उधर के कामों में ध्यान लगाएंगे। पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय के मामले में अच्छा रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों ने यदि किसी प्रोजेक्ट की शुरुआत करनी है, तो उसके लिए अपनी आंख व कान खुले रखें। किसी सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है। परिवार में चल रही समस्याओं को लेकर सदस्यों से कुछ बातचीत कर सकते हैं और आप अपने घर की रंगाई पुताई आदि की भी योजना बना सकते हैं
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए तरक्की के नये नये मार्ग खुलेगा और यदि आपने किसी काम को भाग्य के भरोसे किया, तो उसमें भी आपको सफलता अवश्य मिलेगी, लेकिन आप संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान दे, नहीं तो वह किसी गलत काम की तरफ अग्रसर हो सकते हैं। जीवनसाथी के करियर को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह चिंता भी आज दूर होगी। आपका कोई पुराना काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए सावधानी व सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। किसी नये मेहमान का आगमन हो सकता है। परिवार में किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी मिलने के कारण जाना पड़ सकता है। आप अपना कोई काम यदि पूरा नहीं करेंगे, तो इससे आपको समस्या होगी। आपकी कोई बड़ी डील हाथ आते आते रह सकती है। व्यापार में आप कुछ नए उपकरणों को शामिल कर सकते हैं, जिससे आपकी आय में वृद्धि होगी। ननिहाल पक्ष के व्यक्तियों से आप मेल मिलाप करने जा सकते हैं।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपने रुखे व्यवहार के कारण कार्यक्षेत्र में लोगों को नाराज कर सकते हैं। यदि बिजनेस में आप किसी से धन उधार लेने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा, लेकिन किसी संपत्ति की खरीदारी करने से पहले उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले। आपको किसी नये काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को अपनी आंख व कान खुले रखने होंगे।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आपकी तरक्की देखकर आपके विरोधी भी हैरान रहेंगे। आपको आज शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय नहीं लेना है। सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। किसी सरकारी कार्य को यदि आपने टाला, तो बाद में वह आपके लिए कोई नहीं समस्या लेकर आ सकता है। आपके किसी मित्र को आप दावत पर बुला सकते हैं, जिसमें आप अच्छा खासा धन खर्च करेंगे।
मकर राशिः
आज के दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आप नौकरी के साथ-साथ यदि किसी पार्ट टाइम काम को करने की योजना बना रहे थे, तो आपकी इच्छा भी पूरी होगी, लेकिन बिजनेस में अपने यदि किसी को पार्टनर बनने का सोचा है, तो उसकी पूरी जांच पड़ताल अवश्य करें। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। किसी यात्रा पर जाने से पहले आप माता-पिता से आशीर्वाद अवश्य लें और आपका किसी नए घर को खरीदने का सपना पूरा होगा।
कुंभ राशिः
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन उनके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर आप कुछ समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं और किसी से धोखा और गलत व्यवहार आपको बिल्कुल पसंद नहीं आएगा और वह मानसिक कष्ट दे सकता है। कारोबार में आपके किसी शत्रु के कारण आपको कोई नुकसान हो सकता है। वाद विवाद की स्थिति में भी आप धैर्य बनाए रखें। किसी पर आंख बंदकर भरोसा ना करें।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में कुछ चिंताएं लेकर आने वाला है। आपका उधार दिया हुआ धन आपको वापस मांगने से नहीं मिलेगा, जिससे आपका मन परेशान रहेगा। जीवनसाथी से आप यदि कोई सलाह करेंगे, तो वह आपको बिजनेस संबंधित कोई अच्छे सलाह आवश्यक देंगे। आपको कही घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी, लेकिन आप कोई जरूरी जानकारी लीक ना होने दे। किसी महत्वपूर्ण काम में आपको ढील देने से बचना होगा।

आंगनबाड़ी की नौकरी पाने के लिए क्या करे? पढ़िए अभी इस लेख में

आंगनवाड़ी: बच्चों का पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य का आदान-प्रदान करने का महत्वपूर्ण केंद्र, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से होता है। इस लेख में, हम जानेंगे कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कैसे बन सकते हैं, उनकी योग्यता क्या होनी चाहिए, और कैसे होती है उनकी चयन प्रक्रिया।

1. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का कार्य:

बच्चों का पोषण और प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करना
गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य सुनिश्चित करना
टीकाकरण कार्यक्रम चलाना
खाद्य सामग्री का वितरण
पोलियो अभिमान में बच्चों को दवा पिलाना

2. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कैसे बने:

योग्यता:
10वीं पास होना (मान्यता प्राप्त बोर्ड से)
12वीं पास होना (मान्यता प्राप्त संस्था से, आंगनवाड़ी शिक्षिका के लिए)
आयु: 18 से 35 वर्ष के बीच

3. चयन प्रक्रिया:

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का चयन मेरिट के आधार पर होता है।
25 अंकों के बारे में निर्धारित है:
शैक्षिक योग्यता: 10 अंक
दो बेटियों के माता: 2 अंक
ओबीसी/एसटी/एससी जाति से संबंधित: 2 अंक
महिला विकलांगता: 2 अंक (40% या उससे अधिक)
तलाकशुदा या विधवा महिला: 3 अंक
10 महीने से बाल सेविका या नर्सरी टीचर के रूप में कार्यरत: 3 अंक

4. करियर के लाभ:

सामाजिक सेवा में योगदान करने का मौका
सरकारी नौकरी का अवसर
समृद्धि और विकास का अवसर
समुदाय में सहयोग करने का मौका

5. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए नौकरी प्राप्त करें:]

स्थानीय पंचायत या नगर पालिका के आंगनवाड़ी कार्यालय में आवेदन करें

नौकरी जानकारी के लिए स्थानीय सरकारी अधिकारियों से संपर्क करें

सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर भी नौकरी अवसरों की जानकारी देखें