Friday , October 25 2024

Editor

ISRO के म‍िशन मून और सन के ल‍िए क्‍यों है खास? 10 प्‍वाइंट में जानें सारा अपडेट…

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के म‍िशन मून और म‍िशन सन की चर्चा इन द‍िनों हर भारतीय कर रहा है. हर कोई इसरो के हर म‍िशन का अपडेट जानने के ल‍िए इंतजार करता रहता है. इन दोनों म‍िशन के लिए इस महीने की दो तारीख बहुत महत्‍वपूर्ण है और सब कुछ सही रहा तो यह इसरो की उपलब्‍ध‍ियों में एक और मुकाम पर ले जाएगा.

आख‍िर कौन सी हैं वो दो तारीख और आख‍िर क्‍या है म‍िशन के चंद्रयान-3 और म‍िशन सन के आद‍ित्‍य एल1 को लेकर आने वाला बड़ा अपडेट 10 प्‍वाइंट में जानें सबकुछ

चंद्र मिशन के लैंडर विक्रम ने चंद्रमा की सतह पर सोमवार को एक बार फिर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग करने के बाद इसरो ने सोमवार को कहा कि अब चंद्रयान के पेलोड निष्क्रिय हो गए हैं.इसरो ने कहा कि सफल ‘होप’ परीक्षण में विक्रम लैंडर को एक बार फिर चंद्रमा की सतह पर उतारा गया और इस परीक्षण से वैज्ञानिकों को भविष्य के चंद्र मिशनों में मदद मिलेगी जहां पृथ्वी पर नमूने भेजे जा सकते हैं और इससे भी महत्वपूर्ण कि उन मानव मिशनों में मदद मिल सकती है जिनकी योजना बनाई जा रही है. इसरो ने बताया क‍ि चंद्रयान-3 मिशन का विक्रम लैंडर भारतीय समयानुसार सुबह करीब आठ बजे स्‍लीप मोड (सुप्तावस्था) में चला गया. इससे पहले चास्ते, रंभा-एलपी और इलसा पेलोड द्वारा नये स्थान पर यथावत प्रयोग किए गए, जो आंकड़े संग्रहित किये गये, उन्हें पृथ्वी पर भेजा गया. उसने कहा कि पेलोड को बंद कर दिया गया और लैंडर के रिसीवर को चालू रखा गया है. इसरो ने बताया कि कमांड मिलने पर ‘विक्रम’ (लैंडर) ने इंजनों को ‘फायर’ किया, अनुमान के मुताबिक करीब 40 सेंटीमीटर तक खुद को ऊपर उठाया और आगे 30-40 सेंटीमीटर की दूरी पर सुरक्षित लैंड किया. इसरो ने कहा कि ‘विक्रम’ लैंडर अपने मिशन के उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में और आगे बढ़ गया. इसरो ने कहा कि अभियान की महत्वपूर्ण बात यह है कि इस प्रक्रिया से अब भविष्य में ‘सैंपल’ वापसी और चंद्रमा पर मानव अभियान को लेकर आशाएं बढ़ गई हैं. इसरो ने कहा क‍ि सौर ऊर्जा खत्म हो जाने और बैटरी से भी ऊर्जा मिलना बंद हो जाने पर विक्रम, प्रज्ञान के पास ही स‍िल्‍प मोड (निष्क्रिय अवस्था) में चला जाएगा. उनके 22 सितंबर, 2023 के आसपास सक्रिय होने की उम्मीद है. चंद्रमा पर जब 14 द‍िन जब सूरज न‍िकलेगा तो हर भारतीय को उम्‍मीद है क‍ि व‍िक्रम फ‍िर से जागेगा और चंद्रमा पर जानकारी जुटाएगा. भारत ने 23 अगस्त को चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान-3 के ‘विक्रम’ लैंडर की सॉफ्ट लैंडिंग के बाद इतिहास रच दिया था. भारत चंद्रमा की सतह पर पहुंचने वाला चौथा देश और इसके दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बन गया है. वहीं बात करें इसरो के म‍िशन सन यानी आद‍ित्‍य एल1 की तो उसने पृथ्वी की कक्षा से संबंधित दूसरी प्रक्रिया मंगलवार तड़के सफलतापूर्वक पूरी कर ली. इसरो के मुताबिक, कक्षा संबंधी दूसरी प्रक्रिया को बेंगलुरु स्थित इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) से अंजाम दिया गया. इसरो के मुताब‍िक, पृथ्वी की कक्षा से संबंधित दूसरी प्रक्रिया (ईबीएन#2) आईएसटीआरएसी, बेंगलुरु से सफलतापूर्वक निष्पादित की गई. मॉरीशस, बेंगलुरु और पोर्ट ब्लेयर में आईएसटीआरएसी/इसरो के केंद्रों ने इस अभियान के दौरान उपग्रह की निगरानी की. प्राप्त की गई नई कक्षा 282 किलोमीटर x 40225 किलोमीटर है. इसरो ने बताया कि ‘आदित्य एल1’ की पृथ्वी की कक्षा से संबंधित तीसरी प्रक्रिया 10 सितंबर, 2023 को भारतीय समयानुसार देर रात लगभग ढाई बजे निर्धारित है. आदित्य L1 मिशन से जुड़े वैज्ञानिक प्रोफेसर दीपंकर बनर्जी ने बताया क‍ि मिशन के लिए 18 सितंबर और जनवरी के पहला हफ्ता बहुत अहम होगा. 18 स‍ितंबर को आद‍ित्‍य एल 1 पृथ्वी की ऑर्ब‍िट से बाहर न‍िकल जाएगा और उसके बाद यह 15 लाख किमी यात्रा तय करेगा. जनवरी का पहला हफ्ता भी बहुत महत्वपूर्ण जब यह आद‍ित्‍य L1 इन्सर्सन प्‍वाइंट पर रहेगा. उन्‍होंने बताया क‍ि एक बार हम पहुंच गए तो 5 साल रहेंगे और ज़्यादा समय तक भी रह सकते है. आदित्य एल1 पहली भारतीय अंतरिक्ष आधारित वेधशाला है, जो पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर स्थित पहले सूर्य-पृथ्वी लैग्रेंजियन बिंदु (एल-1) में रहकर सूरज के बाहरी वातावरण का अध्ययन करेगी. इसरो के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-सी57) ने दो सितंबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) के दूसरे लॉन्च पैड से ‘आदित्य एल1’ का सफल प्रक्षेपण किया था. इस उपग्रह की कक्षा संबंधी पहली प्रक्रिया को तीन सितंबर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया था. आदित्य एल1 को लैग्रेंज बिंदु एल-1 की तरफ स्थानांतरण कक्षा में प्रवेश करने से पहले कक्षा संबंधी दो और प्रक्रियाओं से गुजरना होगा. इस उपग्रह के लगभग 127 दिनों के बाद एल-1 बिंदु पर इच्छित कक्षा में पहुंचने की संभावना है.

जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को लगाएं फलाहारी थाली का भोग, ऐसे करें तैयार

हर साल की तरह इस साल भी भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। इस साल लोग 6 और 7 सितंबर को जन्माष्टमी मना रहे हैं। इसकी धूम बाजारों में दिखाई दे रही है। हर कोई अपने अपने घर और मंदिरों में झांकियां सजाने के लिए सामान खरीदने को बाजार निकला हुआ है। इस दिन लड्डू गोपाल के भक्त पूरे दिन व्रत का पालन करते हैं और फिर रात 12 बजे के बाद श्रीकृष्ण का जन्म होने पर पूजा पाठ कर व्रत का पारण करते हैं।

जगह-जगह लड्डू गोपाल की पूजा होती है, उन्हें तरह-तरह के भोग लगाए जाते हैं। हर जगह खासतौर पर फलाहार मनाया जाता है। भगवान का भोग लगाने के बाद लोग प्रसाद के रूप में इसी फलाहार को खाते हैं। इस बार जन्माष्टमी के त्योहार पर आप फलाहारी थाली तैयार करके लड्डू गोपाल को भोग लगा सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कि फलाहारी थाली में क्या-क्या पकवान होते हैं।
कुट्टू की पूड़ी

फलाहारी थाली का सबसे अहम हिस्सा कुट्टू की पूड़ी होती हैं। इसे आप मुख्य रूप से अपनी थाली के लिए तैयार कर सकते हैं। अगर आपको पूड़ी नहीं पसंद तो आप कुट्टू का पराठा भी बना सकती हैं।

आलू की सब्जी

व्रत में आलू की सब्जी सबसे बेहतर विकल्प होता है। इसे पूड़ी के साथ खाने के पेट भी भर जाता है। इसेे बनाते वक्त ध्यान रखें कि फलाहारी थाली में प्याज लहसुन की जगह नहीं होती।

अरबी की सब्जी

आलू की सब्जी के अलावा आप अरबी की सूखी सब्जी बनाकर इसका भोग लगा सकती हैं। पूड़ी के साथ अरबी की सूखी सब्जी का स्वाद कई गुना बढ़ जाता है।

धूप से बिगड़ रही है चेहरे की रंगत तो करें इन चीजों का इस्तेमाल…

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जिस तरह से महिलाएं अपनी त्वचा का ध्यान रखती हैं, उस तरह से पुरुष अपनी त्वचा का ध्यान नहीं रख पाते। ऐसे में बदलते मौसम का सीधा असर उनकी त्वचा पर पड़ता है। तेज धूप की वजह से पुरुषों की त्वचा की रंगत फीकी पड़ने लगती है, इसके साथ ही उनकी त्वचा में कई तरह की परेशानियां सामने आने लगती हैं। महिलाओं की तरह पुरुष सही से स्किन ट्रीटमेंट नहीं ले पाते।

ऐसे में आज के लेख में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से पुरुषों की त्वचा भी खिल उठेगी। इन नुस्खों के लिए आपको बस कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना पड़ेगा। इन चीजों का इस्तेमाल अपना स्किन टाइप देखकर करें। ये चीजें आपके चेहरे की खोई हुई रंगत को वापस लौटा सकती हैं। इसके साथ ही आपको इनके इस्तेमाल के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।
मुल्तानी मिट्टी और चंदन का पैक

अगर आप घर पर ही दमकती त्वचा पाना चाहते हैं तो घर पर ही मुल्तानी मिट्टी और चंदन का पैक बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पैक को बनाने के लिए चंदन और मुल्तानी मिट्टी को बराबर मात्रा में लेना है और पानी डालकर इसका पेस्ट बना लेना है। दिन में दो बार इसका इस्तेमाल करके चेहरे को 20 मिनट बाद धो लें।

पपीता और दूध का पैक

इस पैक को घर पर तैयार करने के लिए सबसे पहले पपीते को मैश करके इसमें दूध डालें। अब तैयार किए गए इस पैक को नियमित रूप से चेहरे पर लगाएं। इस पैक की मदद से आपके चेहरे नमी बरकरार रहेगी।

शहद और नींबू का पेस्ट

आप चाहें तो घर पर ही शहद और नींबू का पेस्ट तैयार करके रख सकते हैं। नींबू और शहद में पाए जाने वाले तत्व चेहरे की कई परेशानियों का खात्मा करते हैं।

हल्दी और संतरे के छिलके का पेस्ट

ज्यादा समय तक धूप में रहने से स्किन काफी डल हो जाती है। ऐसे में डैमेज हो चुकी त्वचा को निखारने के लिए संतरे के छिलके और हल्दी के पेस्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पेस्ट की मदद से आपकी त्वचा दमक उठेगी।

Jawan की रिलीज से पहले तिरुपति पहुंचे शाहरुख, सुहाना और नयनतारा संग किए वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन

शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में ‘पठान’ के बाद किंग खान के लिए यह दिन बेहद खास होने वाला है।

वहीं एक्टर फिल्म के प्रमोशन में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी दौरान हाल ही में शाहरुख आंध्र प्रदेश के तिरुपति पहुंचे हैं। एक्टर के साथ उनकी बेटी सुहाना और नयनतारा भी श्री वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन किए और स्वामी का आशीर्वाद लिया।

सुहाना और नयनतारा संग तिरुपति पहुंचे शाहरुख खान यह साल शाहरुख खान के लिए बेहद स्पेशल रहा है। ‘पठान’ के बाद एक्टर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म पर्दे पर रिलीज होने वाली है। वहीं एक्टर की बेटी सुहाना भी इसी साल बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है। ऐसे में शाहरुख ने सुहाना और ‘जवान’ में उनकी को स्टार नयनतारा के साथ तिरुपति श्री वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर में माथा टेका और उनकी आशीर्वाद लिया। हाल ही में मंदिर से शाहरुख का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीनों ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं।

Ghosi bypoll के लिए मतदान शुरू, भाजपा-सपा में कांटे का मुकाबला

उत्तर प्रदेश के मऊ में घोसी विधानसभा सीट के लिए मतदान शुरू हो गया है। यहां सीधा मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे ही पोलिंग बूथ के बाहर वोटर्स की लंबी लाइन लग गई। इस सीट पर भाजपा के दारा सिंह चौहान का सपा के सुधाकर सिंह से कांटे का मुकाबला है। दारा सिंह की कड़ी परीक्षा है, क्योंकि वह सपा की विधायकी से इस्तीफा देकर भाजपा में आए हैं। इसके बाद भाजपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है।

मंगलवार को सुबह 7 बजे से 455 बूथों पर मतदान शुरू हुआ। इस दौरान कोपागंज, मझवारा, घोसी, कसारा, इंदारा जैसे बूथों पर मतदाता अपने मतदान के लिए पहुंचे। इस दौरान पुरूष मतदाताओ की भीड़ ज्यादा रही। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने मतदान से जुड़ी शिकायत और सुझाव के लिए नंबर जारी किए हैं। मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से पूरा कराने के लिए मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र घोसी में उप निर्वाचन के लिए 239 मतदान केंद्रों पर 455 बूथ बनाया गया है ।

प्रशासन ने पूरे निर्वाचन क्षेत्र को 2 जोन एवं 27 सेक्टर में विभाजित किया है। दो जोनल एवं 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए 591 कंट्रोल यूनिट, 591 बैलेट यूनिट तथा 630 वीवी पैट हैं, इनमें से 455 ईवीएम एवं वीवी पैट समस्त बूथों पर प्रेषित किए गए है। प्रत्येक जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास दो-दो ईवीएम एवं वीवी पैट मशीन का सेट भी रहेगा। मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए 2002 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में चार कर्मी चुनाव कार्य को संपन्न कराएंगे।

सपा और भाजपा ने इस सीट पर अपनी ताकत झोंक दी। अखिलेश की सभा के साथ ही शिवपाल 10 दिन से घोसी में डेरा डाले हैं। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जनसभा की। उनकी कैबिनेट के ज्यादातर मंत्रियों ने यहां प्रचार किया। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके लिए 239 मतदान केंद्रों पर 455 बूथ बनाए गए हैं। 239 मतदान केंद्रों के 455 बूथों पर मतदान कराने के लिए सोमवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं, जो बूथों पर पहुंच गईं। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।

ग्राहकों को मिलेगी राहत! त्योहारी सीजन में नहीं बढ़ेंगी खाद्य तेल की कीमतें…

: त्योहारी सीजन के दौरान खाद्य तेल की कीमतें बढ़ने की संभावना नहीं है. फास्ट मूविंग कंज्यूमर गूड्स (FMCG) कंपनियों का कहना है कि इंटरनेशनल सप्लाई अच्छी है, जबकि देश में सोयाबीन की कम फसल बारिश के कारण तनाव में है.फिर भी कंपनियों का दावा है कि खाद्य तेल कंपनियों की कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है.

 

हालांकि त्योहारी सीजन के बाद खाद्य तेल की कीमतें इस साल दिसंबर से लेकर अगले साल अप्रैल-मार्च तक बढ़ सकती है. इसका असर तेल उत्पादक देशों में देखने को मिल सकता है, जहां उत्पादन में गिरावट आने की आशंका है.

क्यों नहीं बढ़ेंगे खाद्य तेल के दाम

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, सॉलवेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन के एजीक्यूटिव डायरेक्टर बीवी मेहता ने कहा कि बारिश के कम होने से FMCG कंपनियां चावल प्रोडक्शन को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि देश के पूर्वोत्तर राज्यों में नॉन बासम​ती राइस की फसल के लिए अच्छी बारिश नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि सोयाबीन और मूंगफली की फसल के लिए मानसून क्रिटिकल है. ऐसे में कीमत में अभी बढ़ोतरी की संभावना कम है. हालांकि पिछले 10 दिनों के कारण अच्छी बारिश हुई है.

अडानी विल्मर के मैनेजिंग डायरेक्टर अंग्शु माल्लिक का कहना है कि भारत ने बड़े स्तर पर खाद्य तेलों का आयात किया है, जिससे इसकी कीमतें नहीं बढ़ेंगी. लेकिन अल्प मानसून सोयाबीन फसल को प्रभावित करेगी, जिससे खपत प्रभावित हो सकती है. ऐसे में कीमतें स्थिर रहने का अनुमान है.दिसंबर से बढ़ सकती है कीमतें

 

अब LPG सिलेंडर, 2014 के भाव पर खरीदें,क्या 9 साल पहले की कीमतों पर मिलेंगे एलपीजी

केंद्र सरकार (Central Govt) ने बीते दिनों देशवासियों को रक्षाबंधन से ऐन पहले एक बड़ा तोहफा देते हुए घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG Price) में 200 रुपये की कटौती की थी. इसके बाद देशभर में 14.2 किलोग्राम वाले LPG Cylinder की कीमत घट गई. इस राहत के बाद बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत कम होकर 9 साल पहले के स्तर पर पहुंच चुकी है.

इसके साथ ही सरकार की उज्ज्वला योजना (Ujjawala Yojna) के लाभार्थियों को तो और भी सस्ते में ये सिलेंडर मिल रहा है.

विपक्ष के हाथ से छिना मुद्दा
देश में महंगाई (Inflation) सरकार को घेरने के लिए विपक्ष का एक बड़ा मुद्दा रहता है, वहीं रसोई गैस की कीमतों को लेकर सड़क से संसद तक संग्राम कई बार देखने को मिला है. बीते कुछ समय से भी विपक्ष लगातार LPG Price में तेजी बढ़ोतरी को लेकर सरकार को घेरने में लगा हुआ था, लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Govt) ने अगले साल 2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले ही विपक्ष के हाथ से ये मुद्दा छीन लिया. हालांकि, सरकार के एलपीजी की कीमतों में कटौती (LPG Price Cut) के इस कदम को चुनावी दांव भी माना जा रहा है.

दिल्ली-चेन्नई में 2014 के दाम पर सिलेंडर
घरेली एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की बड़ी कटौती के बाद अब सितंबर महीने में 14.2 किलो के सिलेंडर का दाम 9 साल पहले यानी साल 2014 वाले रेट पर पहुंच गया है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के मुताबिक, 1 सितंबर 2014 को राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 901 रुपये थी, वहीं अब सितंबर 2023 में ये 903 रुपये पर आ गई है, जबकि चेन्नई में साल 2014 में ये 902.50 रुपये में बिक रहा था और अब फिर से ये 918.50 रुपये में बिक रहा है.

मुंबई और कोलकाता में पहले से इतना सस्ता
वहीं अगर देश के अन्य महानगरों की बात करें तो कोलकाता और मुंबई में तो सरकार द्वारा राहत दिए जाने के बाद अब 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) साल 2014 के दाम से भी कम हो गई है. पहली सितंबर 2014 को कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर 945 रुपये के भाव पर बिक रहा था, जो फिलहाल कम होकर 929 रुपये पर पहुंच गया है, वहीं मुंबई में ये 9 साल पहले 926.50 रुपये का था और अब यहां पर ये सिलेंडर 902.50 रुपये में बिक रहा है.

भारत Vs नेपाल मैच रिपोर्ट: टीम इंडिया ने नेपाल को 10 विकेट से हराया, सुपर-4 में पाकिस्तान से इस दिन मुकाबला

रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शानदार पारियों के दम पर भारत ने सोमवार को पल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए मैच में नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने एशिया कप-2023 के सुपर-4 में जगह बना ली है.

नेपाल ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 48.2 ओवरों में 230 रनों पर ढेर हो गई. भारत की पारी के 2.1 ओवर ही हो पाए थे कि बारिश आ गई और फिर मैच टीम इंडिया को 23 ओवरों में 145 रनों का टारगेट दिया गया. भारत ने इस टारगेट को 20.1 ओवरों में हासिल कर लिया.

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली. वहीं उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल ने नाबाद 67 रन बनाए. इसी के साथ भारत का पाकिस्तान से मुकाबला भी पक्का हो गया है. दोनों टीमें 10 सितंबर को भिड़ेंगी.

हावी रहे गिल और रोहित

बारिश से बाधित इस मैच में रोहित और गिल ने अपना जलवा दिखाया और नेपाल के गेंदबाजों को एक भी सफलता हासिल नहीं करने दी. रोहित ने 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. गिल ने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 47 गेंदों का सामना किया. करण केसी द्वारा फेंके गए पहले ओवर में रोहित को जरूर थोड़ी परेशानी हुई लेकिन बारिश के बाद जब मैच शुरू और टारगेट बदला गया तो रोहित और गिल दोनों ने बड़ी आसानी से अपने शॉट्स खेल. रोहित ने अपनी नाबाद पारी में 59 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और पांच छक्के मारे. गिल ने 62 गेंदों की पारी में आठ चौके और एक छक्का मारा.

नेपाल की अच्छी शुरुआत

रोहित ने इस मैच में टॉस जीतकर नेपाल को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. कुशल भुर्तेल और आसिफ शेख ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और 9.5 ओवरों में 65 रन जोड़े. कुशल को शार्दुल ठाकुर ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद भीम शार्की सात रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार हो गए. नेपाल के कप्तान रोहित पॉडेल सिर्फ पांच रन बनाकर जडेजा का शिकार बने. कुशल मल्ला सिर्फ दो रन ही बना पाए. नेपाल ने अपने चार विकेट 101 रनों पर ही खो दिए थे. एक छोर से आसिफ टिके थे जिनकी 58 रनों की पारी का अंत मोहम्मद सिराज ने किया. आसिफ ने 97 गेंदों का सामना कर आठ चौके मारे.

सोमपाल ने किया कमाल

नेपाल की टीम सस्ते में पवेलियन लौटने वाली थी लेकिन अंत में तीन बल्लेबाजों ने टीम को 200 के पार पहुंचा दिया. गुलशान झा ने 23, दीपेंद्र सिंह ने 29 रनों की पारी खेली, लेकिन सोमपाल कामी ने जो किया वो टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ. सोमपाल हालांकि अर्धशतक बनाने से चूक गए. उन्होंने 56 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 48 रनों की पारी खेली.भारत के लिए सिराज और जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए. शमी, पंड्या और ठाकुर के हिस्से एक-एक सफलता आई.

आज का राशिफल; 05 सितम्बर 2023

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए आर्थिक मामलों के लिहाज से अच्छा रहने वाला है। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होगी, लेकिन आप अपने धन को किसी गलत योजना में लगाने से बचें। आपके कुछ लंबे समय से रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं। लेनदेन से संबंधित मामलों में आप सक्रियता से काम लेंगे। आपके किसी काम के पूरा होने में समस्या हो सकती है और दांपत्य जीवन में खुशहाली रहेगी। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका धन खर्च बढ़ सकता है।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। कला व कौशल में सुधार आएगा और आपको कुछ अवरोधों से दूर रहना होगा, नहीं तो विरोधी आपको उसमें खींचने की कोशिश कर सकते हैं। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से मन भटक सकता है, जिसके कारण उन्हें शिक्षा में समस्या आ सकती है। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा और आपको बड़ों की सोच से चलना अच्छा रहेगा। विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी दूर होगी और कुछ दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत करनी पड़ सकती है। बड़ों का साथ व सहयोग बना रहेगा। आपकी भगवान के प्रति आस्था बढ़ने से परिवार के सदस्य खुश रहेंगे और आप अपने कामों के सूची बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचने के लिए रहेगा और जरूरी कार्य पर आपका पूरा फोकस बना रहेगा, तभी काम पूरे हो सकेंगे। आपका कोई निर्णय आपके लिए कोई खुशखबरी लेकर आ सकता है। यदि आपने किसी संपत्ति के खरीद फरोख्त की योजना बनाई थी, तो वह पूरी होगी। आपकी परीक्षा भी आज पूरी हो सकती है। आप अपने खान-पान पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। किसी सरकारी काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान दें।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहने वाला है। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा और करीबियों के साथ आपकी खूब चलेगी। आपको अपनों पर भरोसा बनाए रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। साझेदारी में यदि किसी काम को करने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो आपकी वह इच्छा पूरी होगी। माता-पिता को आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जाने के लिए सोच विचारकर सकते हैं। आपके परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। कार्य क्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी और लेनदेन के मामलों में आपका पूरा फोकस रहेगा। आप किसी से धन उधार लेने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है और किसी के बहकावे में ना आएं। वाणिज्यिक संबंधों को आप महत्व देंगे। व्यापार में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उसमें भी आपको पूरी सफलता मिलेगी। आपके किसी परिजन की सेहत में अकस्मात गिरावट होने के कारण आप भागदौड़ में लगे रहेंगे।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप खुशी और मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके अंदर बना रहेगा। आप किसी मित्र से यदि कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। कला कौशल में सुधार आएगा और आपको किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। बिजनेस कर रहे लोग आज ध्यान में रखकर ही व्यय करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए किसी नई संपत्ति की खरीदारी के लिए अच्छा रहने वाला है और आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे। आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी, क्योंकि आपको बिजनेस में अच्छा मुनाफा मिल सकता है। वाद- विवाद की स्थिति में आप विनम्रता से कम लें। जल्दबाजी और भावुकता में कोई निर्णय न लें। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश करें, तो आप उसे पूरी अवश्य करेंगे। आपको किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए उत्साह से भरपूर रहने वाला है। जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत है, उन्हें अत्यधिक काम सौंपा जा सकता हैं, जिससे उनकी जिम्मेदारियां भी बढे़गी और आप अत्यधिक दवाब के चक्कर में धन व्यय ना करें। किसी सरकारी योजना का आज आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप कुछ महत्वपूर्ण चर्चाओं में सम्मिलित होंगे। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। बड़ों के प्रति आदर और सम्मान बनाए रखें। किसी आवश्यक कार्य में धन लगाने से आपको सावधानी बरतनी होगी।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। आपके चारों का वातावरण खुशनुमा रहेगा और आपको पारिवारिक परिस्थितियों को देखते हुए आगे बढ़ना होगा। आपकी कोई मूल्यवान वस्तु खोई थी, तो वह आपको प्राप्त हो सकती है। यदि आपकी कोई डील लटकी हुई थी, तो आप उसे भी समय रहते पूरा करेंगे। आपका किसी नए मकान, दुकान आदि को खरीदने का सपना भी पूरा हो सकता है, लेकिन आप किसी योजना में अनुभवी व्यक्तियों से पूछ करके धन लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपनी वाणी और व्यवहार से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे। सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। शुभ कार्य में आपकी रूपरेखा बनेगी। अपनों के साथ सहयोग बना रहेगा। आप बुद्धि व विवेक से निर्णयों को लेकर सभी को हैरान करेंगे। कुछ बचत की योजनाओं पर भी आपका पूरा ध्यान रहेगा। व्यक्तिगत प्रयासों को बल मिलेगा और संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। आप लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।
मीन राशिः
आज के दिन आपको कुछ अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी। आप दिखावे में अत्यधिक धन व्यय ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। प्रेम व सहयोग की भावना आपके अंदर बनी रहेगी और पारिवारिक रिश्तों में आप सहजता से आगे बढ़े और अपने महत्वपूर्ण कामों में पूरी सहजता दिखाएं। नौकरी के साथ-साथ आपको किसी दूसरी नौकरी का भी ऑफर आ सकता है, लेकिन अभी आपको पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा। किसी निवेश को करने से पहले थोड़ी सावधानी बरतें।