Friday , October 25 2024

Editor

इस कंपनी पर बड़ा दांव, अब Zerodha के निखिल कामत लगा रहे 100 करोड़ रुपये

गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 10 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 839.15 रुपये पर पहुंच गए हैं।

नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) के शेयरों में यह तेजी एक बड़ी खबर की वजह से आई है। दरअसल, जेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर्स निखिल कामत और नितिन कामत नजारा टेक्नोलॉजीज में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं। नजारा टेक्नोलॉजीज में झुनझुनवाला फैमिली ने बड़ा दांव लगा रखा है। नजारा में झुनझुनवाला फैमिली की 9.96 पर्सेंट हिस्सेदारी है।

100 करोड़ रुपये लगा रहे निखिल और नितिन
नजारा टेक्नोलॉजीज ने 4 सितंबर को बताया है कि उसके बोर्ड ने जेरोधा के फाउंडर्स निखिल और नितिन कामत को 100 करोड़ रुपये के शेयर इश्यू करने की मंजूरी दे दी है। गेमिंग कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है, ‘हम यह सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ने 714 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1400560 शेयर इश्यू करने की मंजूरी दे दी है। इश्यू किए जाने वाले शेयरों की कुल वैल्यू 99,99,99,840 रुपये है। यह शेयर कामत एसोसिएट्स और एनकेस्क्वेर्ड को इश्यू किए जाएंगे।’

6 महीने तक लॉक-इन पीरियड में रहेंगे शेयर
कंपनी के इक्विटी शेयर इश्यू करने की तारीख से 6 महीने तक लॉक-इन पीरियड में रहेंगे। कामत की पहले से ही नजारा टेक्नोलॉजीज में करीब 1 पर्सेंट हिस्सेदारी है। इस इनवेस्टमेंट के साथ अब कंपनी में उनकी हिस्सेदारी बढ़कर करीब 3.5 पर्सेंट पहुंच जाएगी। पिछले 6 महीने में नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 59 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 6 मार्च 2023 को बीएसई में 528.45 रुपये पर थे, जो कि अब बढ़कर 839.15 रुपये पर पहुंच गए हैं।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

शरीर में आयरन की कमी होने पर पिस्ता कैसे खाएं? जानें 4 तरीके, जिनसे बढ़ेगा हीमोग्लोबिन और आयरन

पिस्ता पोषक तत्वों से भरपूर होता है। आपको बता दें कि 100 ग्राम पिस्ता में 10 ग्राम फाइबर, 20 ग्राम प्रोटीन और 1025 ग्राम पोटैशियम होते हैं।

इसके अलावा, पिस्ता में आयरन और विटामिन सी भी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। इतना ही नहीं, पिस्ता मैग्नीशियम और विटामिन बी6 का भी अच्छा सोर्स है। पिस्ता खाने से पेट से जुड़ी दिक्कतें दूर होती हैं। इतना ही नहीं, पिस्ता हार्ट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होता है। अगर आप रोजाना पिस्ता खाएंगे, तो इससे हड्डियों और मांसपेशियों को भी मजबूत मिलेगी। आयरन की कमी पूरा करने के लिए भी आप पिस्ता का सेवन कर सकते हैं। दरअसल, पिस्ता में आयरन अधिक होता है, जो खून की कमी को पूरा करने में मदद करता है। आरोग्य डाइट और न्यूट्रीशन क्लीनिक की डाइटिशियन डॉ. सुगीता मुटरेजा से जानते हैं आयरन की कमी पूरा करने के लिए पिस्ता का सेवन कैसे करें?

आयरन की कमी होने पर पिस्ता कैसे खाएं?- How to Eat Pista to Increase Iron Levels in Hindi

1. भूनकर खाएं पिस्ता

आयरन की कमी को पूरा करने के लिए आप पिस्ता का सेवन भूनकर कर सकते हैं। इसके लिए आप एक पैन में 4-5 पिस्ता रोस्ट कर लें। आप इनका सेवन रोज शाम को स्नैक्स के रूप में कर सकते हैं। अगर आप रोजाना भूनकर पिस्ता खाएंगे, तो इससे आयरन और हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ेगा। पिस्ता खून की कमी और एनीमिया के लक्षणों को भी दूर करते हैं।

2. खीर में डालकर खाएं पिस्ता

अगर आपके शरीर में आयरन की कमी हो गई है, तो आप पिस्ता का सेवन खीर में डालकर भी सकते हैं। इसके लिए आप दूध में चावल डालकर पका लें। फिर इसमें बादाम, काजू और पिस्ता मिलाएं। अगर आप रोज सुबह नाश्ते में पिस्ते वाली खीर खाएंगे, तो इससे । इससे आपको दूध के भी पोषक तत्व मिलेंगे और आप स्वस्थ महसूस करेंगे।

3. दूध में उबालकर खाएं पिस्ता

शरीर में आयरन की कमी होने पर आप पिस्ता को दूध के साथ मिलाकर भी खा सकते हैं। इसके लिए आप एक गिलास दूध में 4-5 पिस्ता डालें। अब इसे अच्छी तरह से उबाल लें। फिर आप इस दूध को पी सकते हैं। आप पिस्ता वाले दूध का सेवन सुबह-शाम के समय कर सकते हैं। अगर आप रोजाना पिस्ता का दूध पिएंगे, तो इससे आयरन की कमी धीरे-धीरे दूर होने लगेगी। इससे हीमोग्लोबिन बढ़ेगा और एनीमिया के लक्षणों से भी छुटकारा मिलेगा।

4. भीगे हुए पिस्ता खाएं

अगर आपको दूध के साथ मिलाकर पिस्ता नहीं खाना है, तो आप भीगे हुए पिस्ता खा सकते हैं। इसके लिए आप पानी में 5-6 पिस्ता रातभर के लिए भिगोकर रख दें। सुबह खाली पेट इन पिस्ता का सेवन करें। रोज सुबह भीगे पिस्ता खाने से शरीर सभी पोषक तत्वों को आसानी से अवशोषित कर लेता है। इससे आपको पर्याप्त मात्रा में आयरन और प्रोटीन मिलेगी, जिससे आयरन और हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ेगा।

Diabetes के मरीज न खाएं ज्यादा Carbs वाले फूड्स, अपनाएं ये 4 हेल्दी ऑप्शंस…

डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो अगर एक बार किसी इंसान को हो जाए तो जिंदगीभर पीछा नहीं छोड़ती, पहले के जमाने में ज्यादातर मिडिल और ओल्ड एज के लोग मधुमेह के शिकार होते थे, लेकिन अब बच्चे और युवाओं को भी ये परेशानी झेलनी पड़ रही है.

मधुमेह के मरीजों को सबसे ज्यादा फिक्र अपने ब्लड शुगर लेवल को लेकर होती है, अगर ये ज्यादा बढ़ जाए या बहुत कम हो जाए तो बड़ी परेशानी पैदा हो सकती है. ऐसे में इन रोगियों को कुछ ऐसी चीजें खानी चाहिए जिससे उनका शुगर लेवल कंट्रोल में रहे. उन्हें खासकर कार्बोहाइड्रेट वाले फूड्स (Carbohydrate Rich Foods) कम खाने चाहिए, क्योंकि ये नुकसान पहुंचा सकते हैं.

डायबिटीज के मरीज खाएं ये 4 फूड्स

1. पॉपकॉर्न

पॉपकॉर्न (Popcorn) भी एक हेल्दी स्नैक्स का बेहतर विकल्प है. इससे ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) नहीं बढ़ता है. इसमें फाइबर होने के कारण डाइजेशन बेहतर रहता है जिससे पेट की समस्याएं दूर हो जाती हैं.

2. लो-फैट योगर्ट

अगर आप लो-फैट योगर्ट (Yogurt) का सेवन करते हैं, तो ज्‍यादा हेल्दी होगा, क्योंकि इसमें भी कार्ब्स (Carbs) ज्‍यादा नहीं होते हैं. ऐसे में लो-फैट दही या योगर्ट से भी शरीर में ब्लड शुगर लेवल नहीं बढ़ता है. योगर्ट खाने से पेट भरा रहता है, जिससे आप बार-बार खाने से बचे रहते हैं और इस तरह से आप अपना वजन भी मेंटेन रखते हैं.

3. नट्स

नट्स (Nuts) यानि अखरोट, काजू, बादाम जैसे मेवे खाने से शरीर में शुगर लेवल नहीं बढ़ता है. कई नट्स में न्यूट्रिएंट्स ज्‍यादा और कार्ब्स की मात्रा कम होती है. डायबिटीज के मरीजों को अखरोट, काजू, पिस्ता, बादाम आदि खाना चाहिए. इनसे ब्लड शुगर लेवल नहीं बढ़ता. इनके सेवन से शरीर में फैटी एसिड (Fatty-Acid) और फाइबर जैसे पोषक तत्व जाते हैं, जो सेहत के लिए कई और मायने में फायदेमंद हैं.

4. अंडे

अंडे (Egg) में भी कार्ब्स न के बराबर होता है. इससे शरीर में ब्लड शुगर लेवल बहुत ज्‍यादा नहीं बढ़ता है. सुबह या शाम को भूख मिटाने के लिए आप उबला एक-दो अंडा खा सकते हैं. अंडा सेहत को कई अन्य फायदे भी पहुंचाता है. ये प्रोटीन (Protein) से भरपूर होता है.

(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)

Baking Soda की मदद से कैसे साफ होगी स्किन? जानिए चेहरे में निखार लाने के तरीके

हर इंसान चाहता है कि उसका उसका चेहरा फिल्मी सितारों की तरह ग्लोइंग हो, हर कोई उनकी तारीफ करे और पब्लिक में उनकी पर्सनालटी सबसे जुदा नजर आए, ऐसें में कई स्किन केयर एक्सपर्ट्स बेकिंग सोडा को इस्तेमाल करने की सलाह देते है.

ये आपकी स्किन को नरिश करने के साथ-साथ स्‍क्रबिंग में भी मदद करता है.

बेकिंग सोडा लाए चेहरे में निखार

अगर बेकिंग सोडा का गलत तरीके से इस्‍तेमाल किया तो ये स्किन को नरिश करने की बजाय ड्राई भी बना सकता है. ऐसे में इसके प्रयोग से पहले कुछ जरूरी बातों को जानना जरूरी है. हम आपको बताते हैं कि आप स्किन केयर के लिए बेकिंग सोडा का यूज किस तरह कर सकते हैं.

सोडा का इस तरह से करें इस्तेमाल

-एक कटोरी में 1 या फिर 2 टीस्पून बेकिंग सोडा लें.
-अब उसमें पानी मिलाकर एक अच्छा पेस्ट बना लें.
-इस पेस्ट को अपने निशानों पर लगाएं.
-इसे फेस मास्क की तरह पूरे चेहरे पर कभी ना लगाएं.
-कम से कम 10 मिनट के लिए लगा रहने दें.
-फिर हल्के गर्म पानी से अपना मुंह धो लें.
-आप इस नुस्खे का हफ्ते में एक बार ही इस्तेमाल करें.

बेकिंग सोड़ा से स्किन को मिलने वाले फायदे

1. बेकिंग सोडा में एंटी एंफ्लामेटरी प्रॉपर्टी होती हैं, जो त्वचा पर होने वाली इरिटेशन, रैश, सूजन आदि को कम करती है. इसकी मदद से ब्रेकआउट को भी आसानी से ठीक किया जा सकता है.

2. बेकिंग सोड़ा आपकी स्किन का खास ख्याल रख सकता है. इसमें पाए जाने वाला ग्रेनी टेक्सचर स्किन को एक्सफोलिएट करने में काफी मदद करता है, क्योंकि एक्सफोलिएशन से आपके पोर्स ओपन हो जाते हैं और ब्‍लैकहेड्स को दूर किया जा सकता है. ऐसा करने से पिंपल की समस्‍या भी दूर हो जाती है.

3. बेकिंग सोड़ा आपकी स्किन के मॉइश्चर को बनाए रखता है और बैक्टीरिया या प्रदूषण से बचाता है. जब बेकिंग सोडा का हम चेहरे पर प्रयोग करते हैं तो ये न्यूट्रलाइजर का काम करता है और त्वचा के पीएच स्केल को बैलेंस करने में मदद करता है.

इस बात का रखें खास ख्याल

स्किन एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि आपकी स्किन जितनी ऑयली होगी, उतना कम इसका साइड इफेक्ट होगा. यदि आपकि त्वचा ड्राई या फिर सेंसिटिव है तो आपको बेकिंग सोडा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. अगर आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको इसे बहुत ही थोड़ी मात्रा में लेना चाहिए.

(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)

28 साल के अंदर,1 ही नाम से 3 बार बनीं 3 फिल्में, हर बार साबित हुई Disaster

अक्सर आपने देखा होगा कि बॉलीवुड में कई सुपरहिट -ब्लॉकबस्टर फिल्मों के नाम से कई सारी फिल्में बनी हैं, जिनमें अलग-अलग सितारों ने अलग-अलग समय पर काम कर खूब वाहवाही बटोरी.

हालांकि इसके ठीक विपरित कुछ ऐसी फ्लॉप फिल्में भी रही हैं, जिनकी कहानी सुपरहिट थी लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉफ साबित हुई थीं. इसके बावजूद अलग-अलग डायरेक्टर ने उस फिल्म को उसी नाम से अलग-अलग समय पर और अलग-अलग स्टार कास्ट के साथ उस फ्लॉफ फिल्म को बॉक्स ऑफिस भुनाने की कोशिश की. हालांकि हर बार उन्हें असफलता मिली और इस चक्कर में उन्हें करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है. कुछ ऐसा ही सीन ऋषि कपूर, हिमेश रेशमियां और सनी देओल की फिल्म के साथ हुआ है.

यहां हम बात कर रहे हैं फिल्म कर्ज (Karz) की. इस नाम से सबसे पहले डायरेक्टर सुभाष घई ने साल 1980 में बनाई थी. इस फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर ऋषि कपूर थे. उनके फिल्म में सिमी ग्रेवाल,टीना मुनीम,प्राण और राज किरण ने अहम रोल निभाया था. ‘कर्ज’ ऋषि कपूर की फिल्मों में शुमार की जाती है.

बता दें कि पहली वाली कर्ज फिल्म में पुनर्जन्म की कहानी दिखाई गई थी, जिसमें रवि (राज किरण) की हत्या उसकी पत्नी (सिमी ग्रेवाल) कर देती है. रवि मॉन्टी (ऋषि कपूर) के रूप में दोबारा जन्म लेता है और उसे अपने पिछले जन्म की सारी बातें याद आती हैं. कहा जाता है कि कर्ज जब रिलीज हुई तो दर्शकों को ये पसंद नहीं आई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस फ्लॉप साबित हुई थी. हालांकि समय के साथ इसे कल्ट का दर्जा दिया गया. कहा जाता है कि इस फिल्म असफलता के बाद ऋषि कपूर डिप्रेशन में चले गए थे. इसका खुलासा खुद ऋषि ने अपने बायोग्राफी खुल्लम खुल्ला में किया था. बता दें कि अब ऋषि हमारे बीच नहीं रहे हैं लेकिन रह गई हैं तो सिर्फ उनकी यादें…

क्यों डाला गया ‘स्लीप मोड’ में, क्या है मतलब?

इसरो यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने घोषणा की है कि चंद्रयान-3 के रोवर ‘प्रज्ञान’ ने चांद की सतह पर अपना काम पूरा कर लिया है और स्लीप मोड में चला गया है. अंतरिक्ष एजेंसी की घोषणा इसरो प्रमुख एस सोमनाथ के उस बयान के कुछ ही घंटों बाद आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि चंद्र मिशन के रोवर और लैंडर, ‘प्रज्ञान’ और ‘विक्रम’ क्रमशः अच्छी तरह से काम कर रहे थे और चंद्रमा पर रात का सामना करने के लिए उन्हें ‘स्लीप’ मोड में डाल दिया जाएगा.
लेकिन सवाल है कि अगर यह स्लीप मोड के बाद नहीं जागा तो क्या होगा. आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब. ISROने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा ‘रोवर ने अपना कार्य पूरा कर लिया है. अब इसे सुरक्षित रूप से पार्क किया गया है और स्लीप मोड में सेट किया गया है.

APXS और LIBS पेलोड बंद हैं. इन पेलोड से डेटा लैंडर के माध्यम से पृथ्वी पर भेजा जाता है.’क्या होगा अगर चंद्रयान 3 का रोवर ‘प्रज्ञान’ नहीं जागाचंद्रयान 3 के रोवर ‘प्रज्ञान’ के नहीं जागने की स्थिति में क्या होगा, इसका एक परिदृश्य समझाते हुए पोस्ट में आगे कहा गया है कि ‘वर्तमान में, बैटरी पूरी तरह से चार्ज है. चांद के साउथ पोल पर अगला सूर्योदय 22 सितंबर, 2023 को होगा तो उम्मीद जताई जा रही है कि इसका सौर पैनल उस समय सूर्य से ऊर्जा प्राप्त करने के लिए तैयार होगा. असाइनमेंट के दूसरे दौर के लिए रोवर और लैंडर के जागने की उम्मीद है.

अन्यथा, यह हमेशा के लिए भारत के चंद्र राजदूत के रूप में वहां रहेगा.’मिशन के सभी उद्देश्य पूरेबता दें कि लैंडर और रोवर को चांद पर 14 दिन के लिए कार्य करने के लिए डिजाइन किया गया था. यह पूछे जाने पर कि इसे क्यों जल्दी स्लीप मोड में भेजा गया चंद्रयान -3 परियोजना निदेशक पी वीरमुथुवेल ने कहा ‘हम पहले दो और आखिरी दो दिन नहीं गिन सकते. चंद्र दिवस 22 अगस्त को शुरू हुआ और हमारी लैंडिंग लगभग दूसरे दिन के अंत में थी. वहां से, विक्रम और प्रज्ञान दोनों ने हमारी उम्मीदों से बढ़कर असाधारण प्रदर्शन किया है.

मिशन के सभी उद्देश्य पूरे हो गए हैं. इसलिए इसे स्लीप मोड में डाला गया है.’प्रज्ञान ने 100 मीटर से अधिक की यात्रा पूरी कीबताया जाता है कि चंद्रमा पर अपने छोटे से जीवन में प्रज्ञान ने 2 सितंबर तक 100 मीटर से अधिक की यात्रा पूरी कर ली थी, जो इसकी तैनाती का 10वां दिन था. 23 अगस्त को विक्रम की सॉफ्ट-लैंडिंग के कई घंटों बाद वहां 24 अगस्त को सुबह हुई थी. वीरमुथुवेल ने कहा ‘अगर हम विशेष रूप से रोवर को देखें, तो हम केवल 10 दिनों में 100 मीटर से अधिक की दूरी तय करने में कामयाब रहे हैं. जबकि कई अन्य मिशन जो लंबे समय तक चले हैं यहां तक कि छह महीने तक, केवल 100-120 मीटर ही तय कर पाए.’.

जसप्रीत बुमराह ने क्यों छोड़ा श्रीलंका? मुंबई लौटने की असली वजह आई सामने

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए यह साल काफी अच्छा होने जा रहा है. लगातार चोट से परेशान रहे इस धुरंधर खिलाड़ी ने पिछले महीने ही आयरलैंड के खिलाफ लंबे समय बाद मैदान पर वापसी की.

बतौर टी20 कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने वापसी की और सीरीज में जीत भी हासिल की.

एशिया कप 2023 में भारतीय टीम का पहला मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका. पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार 2 सितंबर के मैच का इंतजार लंबे वक्त से किया जा रहा था लेकिन इसका मजा बारिश ने खराब कर दिया. मैच का नतीजा नहीं निकल पाया और भारत को पाकिस्तान के साथ 1-1 अंक बांटने पड़े. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी तो नहीं की लेकिन बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुए टीम के स्कोर को 266 रन तक पहुंचाया.

बुमराह बनने वाले हैं पिता

एशिया कप में भारत का सामना दूसरे मैच में नेपाल से होना है. 4 सितंबर सोमवार को होने वाले मैच से पहले जसप्रीत बुमराह अपने घर मुंबई वापस लौट गए हैं. इस दिग्गज के वापसी की वजह ऐसी है जो हर एक फैन को खुश कर देगी. बुमराह पिता बनने जा रहे हैं, उनकी पत्नी संजना गर्भवती है और इसी वजह से टूर्नामेंट के बीच में ही भारतीय तेज गेंदबाज को घर जाना पड़ा. हालांकि उनके पिता बनने के खबर की आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है. सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले वह वापस लौट आएंगे,.

आज का राशिफल; 04 सितम्बर 2023

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है और आपको अपने मन में अच्छे विचारों को रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है और यदि आपको किसी चीज को लेकर समझौता करना पड़े, तो उसमें अवश्य करें, तभी आप अपने किसी बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल कर पाएंगे। किसी यात्रा पर जाने से पहले वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं, नहीं तो कोई दुर्घटना होने का भय सता रहा है और बिजनेस में यदि आपने किसी पर आंख मूंदकर भरोसा किया, तो वह आपके उस भरोसे को तोड़ सकता है।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में समस्या लेकर आने वाला है। जीवनसाथी के साथ आपका प्रेम व स्नेह बना रहेगा। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर यदि परेशान चल रहे थे और आपको उसकी चिता सता रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। आप मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी की कोई बात बुरी लग सकती है, जिसके कारण बेवजह कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
मिथुन राशि :
आज के दिन आपके ऊपर काम का बोझ अधिक रहने के कारण आप परेशान रहेंगे और आपको अपने मन की बात सोच समझकर ही किसी मित्र सहकर्मी से शेयर करें, तो ही बेहतर रहेगा। लोगों के साथ व्यवहार सामान्य रखें। कार्यक्षेत्र में टीमवर्क के जरिए काम करके किसी काम को समय से पहले पूरा करके दे सकते हैं। किसी नए वाहन को खरीदने का सपना आपका पूरा हो सकता है, लेकिन यदि अपने माताजी से किए हुए वादे को कल पर टाला, तो वह आपसे नाराज हो सकती है और आपको आपका निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा।

कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा और आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी और लोग भी आपकी अच्छाइयों को पहचानेंगे और आपसे मित्रता रखने की चेष्ठा रखेंगे। आपके किसी परिजन के स्वास्थ्य में यदि गिरावट हुई, तो आपको भागदौड़ अधिक करनी पड़ सकती है। आपका यदि कुछ धन कहीं अटका हुआ था, तो वह भी आपको वापस  मिल सकता है। जीवनसाथी को आप शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, जिसमें आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें।

सिंह राशि:
आज का दिन आपको अपनी वाणी और व्यवहार में संयम बनाए रखना होगा। व्यापार में आप कुछ नवीनता ला सके, तो इसके लिए आप कठिन प्रयास करेंगे। यदि कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो उसमें सावधानी बरतें और चुप लगाएं। आप अपने घर को रेनोवेट कराने पर भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे और अपने परिवार के सदस्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने की भी पूरी कोशिश करेंगे। भाइयों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए कष्टदायक रहने वाला है। आप अपने रुपए को कामों पर पूरा फोकस बनाएं रखे, नहीं तो समस्या आ सकती है। आपकी कोई छोटी-मोटी गलती अधिकारियों के सामने आ सकती है। दोस्तों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। बिजनेस में यदि किसी को साझेदार बनाने के लिए सोचा है, तो आज वह पार्टनर आपको मिल सकता है। आपको इधर-उधर बैठकर खाली समय व्यतीत करने से अच्छा है कि आप अपने कामों पर ध्यान लगाए। माताजी को कोई पैरों में दर्द जैसी समस्या परेशान कर सकती हैं।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा और आपको किसी नई योजना में भी निवेश करने का मौका मिलेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ ठगी लोगों से सावधान रहना होगा, जिनसे आपको सावधान रहना होगा। आज किसी संपत्ति के खरीदने में बेचने की योजना बना रहे थे तो उसे पर चल रहे चल पहलुओं को स्वतंत्रता से जांच में नहीं तो समस्या हो सकती है।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने कामों को समय रहते निपटाना होगा। आपके स्वभाव का चिड़चिड़ापन देखकर आपके परिवार के सदस्य परेशान रहेंगे। आप अपनी किसी नई योजना को पूरा करने के लिए आज विचार कर सकते हैं। आपको अपने रुके हुए कामों को शांति से पूरा करना होगा और वाणी की मधुरता बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आपका कोई कानूनी मामला आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में कुछ तनाव लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको योजना को गुप्त रूप में बनाना होगा, नहीं तो लोग आपके आइडिया का फायदा उठा सकते हैं और आपके शत्रु आप पर भी होने की पूरी कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अपने सहकारियों से तालमेल बनाकर रखना अच्छा रहेगा। उलझनों के बावजूद आप अपनी चतुर बुद्धि से अपने साथियों को मात देने में कामयाब रहेंगे। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप अपने घर किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन भी कर सकते हैं।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आपके ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे और आपको अपने जीवनसाथी का व्यवहार पसंद नहीं आएगा, जिसके कारण आपके रिश्ते में अनबन हो सकती है। व्यापार में यदि आपकी कोई भी डील लंबे समय से अटकी हुई थी, तो वह भी पूरी हो सकती है। आपको भविष्य के लिए कुछ अच्छा करने पर भी विचार विमर्श करना होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। यदि संतान के करियर को लेकर आप चिंतित चल रहे हैं, तो आप उनकी संगति की ओर विशेष ध्यान दें। अपनी दिनचर्या में आप बिल्कुल बदलाव न करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आपके रक्त संबंधी रिश्ते में किसी बात को लेकर कुछ अनबन चल रही थी, तो उसे आप बातचीत के जरिए समाप्त करने में कामयाब रहेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा और आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी और लोग भी आपकी अच्छाइयों को पहचानेंगे और आपसे मित्रता रखने की चेष्ठा रखेंगे। आपके किसी परिजन के स्वास्थ्य में यदि गिरावट हुई, तो आपको भागदौड़ अधिक करनी पड़ सकती है। आपका यदि कुछ धन कहीं अटका हुआ था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। जीवनसाथी को आप शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, जिसमें आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें

कानपुर सेंट्रल पर छह ट्रेनों का समय बदला, जानिए नया शेड्यूल

रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 22921/22922 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस का पूर्व से दिया जा रहा प्रायोगिक ठहराव अगले आदेश तक बढ़ा दिया है। यह जानकारी एनईआर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सात ट्रेनों के ठहराव में परिवर्तन किया गया है।

ट्रेनों के ठहराव में से बदलाव हुए
गोरखपुर से 6 सितंबर से चलने वाली 12598 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 11.42 बजे पहुंचकर 11.47 बजे छूटेगी।
– यशवंतपुर से 6 सितंबर से चलने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 11.42 बजे पहुंचकर 11.47 बजे छूटेगी।
– यशवंतपुर से 6 सितंबर से चलने वाली 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 11.42 बजे पहुंचकर 11.47 बजे छूटेगी।
– ओखा से 6 सितंबर से चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 11.42 बजे पहुंचकर 11.47 बजे छूटेगी।
– उदयपुर सिटी से 6 सितंबर से चलने वाली 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 10.14 बजे पहुंचकर 10.15 बजे छूटेगी।
– सूरत से 6 सितंबर से चलने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 10.14 बजे पहुंचकर 10.15 बजे छूटेगी।
– पुणे से 6 सितंबर से चलने वाली 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 10.14 बजे पहुंचकर 10.15 बजे छूटेगी।

फांसी लगाकर विवाहिता ने की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

नवादा जिले के रोह थाने के मोरमा गांव में रविवार को एक महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। वहीं आत्महत्या करने के कारणों का पता नही चल सका है | सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया है |

वहीं परिजनों को समझा बुझा कर शव को पोस्टमॉर्टम कराने हेतु नवादा सदर अस्पताल भेजा गया। मृतका महिला का नाम नीतू देवी पति गुड्डू कुमार घर मोरमा गांव बताया जा रहा है।

रोह थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मोरमा गांव में महिला द्वारा आत्महत्या कर ली गई।इसकी सुचना पुलिस को दिया गया ।जिसमे प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का ही प्रतीत होता है। वहीं लाश का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा |

इस मामले में आवेदन नही मिला है ।आवेदन मिलने के बाद कार्यवाई की जाएगी ।वहीं आसपास के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि धरेलू कलह के कारण महिला ने आत्महत्या कर ली है | पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है |