Wednesday , October 23 2024

Editor

क्या रणबीर कपूर की जासूसी कराती हैं आलिया भट्ट? जिगरा स्टार ने कपिल शर्मा के शो पर बताया सच

द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 का प्रीमियर बीते शनिवार रात को हुआ। इस शो के पहले मेहमान फिल्म जिगरा की स्टारकास्ट रही, जिनमें आलिया भट्ट, करण जौहर, वेदांग रैना और वसन बाला शामिल थे। इस शो के दौरान जब कपिल ने आलिया से पूछा कि क्या उन्होंने कभी रणबीर की जासूसी कराई है, इस पर आलिया ने दिया मजेदार जवाब।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 के दौरान आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के बारे में एक ऐसा खुलासा किया कि जिसे सुनकर कोई भी हैरान हो जाएगा। आलिया नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 के पहले एपिसोड में दिखाई दीं। उनके साथ उनके गुरु, निर्माता करण जौहर और उनकी जिगरा टीम, वेदांग रैना और वासन बाला भी थे। एपिसोड के दौरान, टीम ने कई मुददों पर बात की। इनमें से आलिया की आगामी फिल्म अल्फा भी शामिल थी।

यह फिल्म आलिया की दूसरी जासूसी फिल्म है। इससे पहले वे राजी में एक रॉ एजेंट के रूप में नजर आई थीं। इस फिल्म में आलिया के साथ विक्की कौशल नजर आएंगे। जब शो के दौरान कपिल ने उनसे पूछा, “आलिया, आपको क्या लगता है, क्या लड़कियां शादी से पहले या बाद में बेहतर जासूस होती हैं? मैं सीधे मुद्दे पर आता हूं। क्या आपने कभी रणबीर की जासूसी की है?” आलिया ने जवाब दिया, “मुझे कभी भी उन पर जासूसी करने की जरूरत महसूस नहीं हुई।”

इसके बाद कपिल ने आलिया को रणबीर की ‘एक्स’ डफली से मिलवाया। डफली का किरदार सुनील ग्रोवर ने निभाया है। जब वह आलिया से मिलती है, तो डफली पूछती है, “ओह, तो यह आलिया भट्ट है।” फिर आलिया ने क्लियर किया, “आलिया भट्ट कपूर,” जिससे डफली का दिल टूट गया। फिर डफली अपने टूटे दिल के बारे में एक गाना गाती है, जिसे सुनकर सभी हंस पड़ते हैं। बता दें द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 में डफली का किरदार सुनील ग्रावोर ने निभाया है।

बेटी मालती-पति निक के साथ प्रियंका ने साझा कीं प्यारी तस्वीरें, फैंस बोले- क्वीन को प्यार

प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपनी हालिया जिंदगी की झलक दिखाई। जिन पर प्रशंसक जमकर प्यार बसरा रहे हैं।बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अक्सर ही अपने निजी जीवन से जुड़ी कई प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं, जिनपर प्रशंसक जमकर प्यार बरसाते हैं। शनिवार को प्रियंका ने अपने कैमरा रोल की एक झलक दिखाई, जिसमें पति निक जोनस और मालती मैरी खूबसूरत पल बिताते नजर आए। प्रियंका की इन तस्वीरों पर फैंस ने जमकर प्रतिक्रिया दी।

प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो साझा किया और लिखा, “लूप पर लगातार चला रही हूं”। क्लिप की शुरुआत प्रियंका चोपड़ा की एक सेल्फी से होती है, जिसमें वह ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। इसके बाद उनकी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास के साथ एक सेल्फी है। उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड तमन्ना दत्त के साथ एक सेल्फी भी साझा कीं।

निक जोनस ने भी प्रशंसकों को अपने कैमरे में कैद की गई कुछ दिल छू लेने वाली झलक दिखाई। उन्होंने अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा और उनकी बेटी मालती मैरी के साथ बेतरीन पलों को सोशल मीडिया पर साझा किया। गायक और अभिनेता निक ने सोशल मीडिया पर अपने कैमरे में कैद खूबसूरत पलों की एक झलक पेश की। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर निक जोनस ने एक वीडियो क्लिप साझा की, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, मालती मैरी, उनके भाइयों और उनके पिता के साथ उनके पलों को दिखाया गया है। उन्होंने कैप्शन के लिए कुछ नहीं लिखा, लेकिन एक दिल वाला इमोजी बनाया। प्रशंसकों में से एक ने उन्हें एक पावर कपल कहा। कई लोगों ने दिल वाले इमोजी भेजे।

आज का राशिफल: 22 सितम्बर 2024

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम को करने के लिए रहेगा। आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। आप अपने घर किसी पूजा-पाठ का आयोजन करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी और किसी को धन उधार ना दें, क्योंकि आपके उस धन के फंसने की पूरी संभावना है। पैतृक संपत्ति को लेकर यदि कोई लड़ाई-झगड़ा हो, तो आप उसमें अपने पिताजी से बातचीत अवश्य करें। आप किसी से कोई वादा सोच समझकर करें, क्योंकि आपको उसे पूरा करने में समस्या आएगी।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आप अपने बिजनेस को लेकर नई-नई योजनाएं बनाएंगे। आपके आस-पडोस में यदि कोई लड़ाई झगड़ा हो, तो आप उसमें चुप लगाएं। आपकी माता जी की सेहत में कुछ गिरावट आने की संभावना है। यदि ऐसा हो, तो आपको उनके कुछ जरूरी टेस्ट भी कराने पड़ सकते हैं। आपको अपने खर्चों को लेकर कुछ चिंता रहने की संभावना है। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अपनी मेहनत जारी रखनी होगी।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए उलझनें लेकर आने वाला है। नौकरी से जुड़े लोगों के मामले सुलझेंगे। व्यापार में आपको किसी को कोई गुप्त जानकारी नहीं देनी है। आपके कुछ शत्रु आपके मित्र के रूप में ही हो सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई में ढील देने से बचना होगा, नहीं तो बाद में उन्हें उसके लिए पछतावा होगा। भाई-बहन आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। परिवार के सदस्यों में आज बंटवारे को लेकर कुछ खटपट रह सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों के सहयोगी उनकी किसी काम को लेकर आलोचना कर सकते हैं। आपको अपने विरोधियों की बातो को इग्नोर करना होगा। यदि आप किसी काम को शुरुआत करें, तो उसे पूरा करके ही करें।
सिंह राशि:
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत रहने वाला है। आपकी मेहनत से आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने की संभावना है। आप अपनी माताजी से मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपके मन में कामों को लेकर उथल-पुथल रहेगी। आप अपने बिजनेस में किसी को पार्टनर बनाने से बचें, नहीं तो उससे आपको धोखा मिलने की संभावना है। आपको अपने किसी मित्र की मदद के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। आपने यदि छुटपुट लाभ की योजनाओं पर ध्यान नहीं दिया, तो आपके हाथ से कुछ अच्छे अवसर निकल सकते हैं।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। पारिवारिक समस्याएं आपको परेशान करेंगी। यदि आपको किसी काम को लेकर उलझनें चल रही है, तो आप उसमें आगे ना बढ़ें। माता-पिता की सेवा के लिए भी आप समय निकलेंगे। आपको अपने किसी काम को पूरा करने के लिए कुछ धन उधार लेना पड़ सकता है। किसी कानूनी मामले में आपको भागदौड़ अधिक करनी होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी दूसरी कंपनी से ऑफर आने की संभावना है।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए उन्नति से भरा रहने वाला है। आपका कोई काम पूरा होने से आपको खुशी होगी। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। यदि आपके मन में किसी बात को लेकर संशय बना हुआ है, तो आप उस काम को ना करें। आपको बिजनेस के कामों को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। नौकरी में धन लगा रहे लोगों को अपने कामों में कुछ कठिनाइयां होगी। आप अपने घर किसी धार्मिक पूजा पाठ आदि का आयोजन कर सकते हैं।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप अपनी कला- कौशल से आज अपने अधिकारियों को खुश करेंगे।आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी। आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां पर पूरा ध्यान दें। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को किसी की कहासुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा। आप अपने कामों को लेकर थोड़ा सतर्क रहें। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनानी होगी।
धनु राशिः
आज आपको बिजनेस में कोई बड़ी डील फाइनल करने का मौका मिलेगा, लेकिन आप किसी से समझौते को लेकर बहुत ही सोच समझकर हाथ बढ़ाएं। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी, जो आपको खुशी देगी। आपके पिताजी से आपकी कोई कहासुनी हो सकती है। व्यापार में आपका डूबा हुआ धन आपको इस सप्ताह मिलने की संभावना है। आपको अपने परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर चिंता हो सकती है। आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको किसी के मामले में बेवजह पड़ने से बचना होगा। आपके शत्रु आपके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे। किसी नए काम को लेकर आप योजना बना सकते हैं। आप प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं, तो आपकी कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। वरिष्ठ सदस्यों से आप कामों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय खेलकूद में व्यतीत करेंगे।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप बिजनेस में अत्यधिक मात्रा में धन लगा सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको अच्छी सफलता मिलने की संभावना है। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको किसी वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में लोगों से बातचीत करते समय आप अपनी वाणी की सौम्यता बनाए रखें। आपकी अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए खुशियां लेकर आने वाला है। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा में भाग लिया था, तो उसमें उन्हें सफलता मिलने की संभावना है और सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उनके कामों से एक नई पहचान मिलेगी। आप किसी नए काम को लेकर योजना बना सकते हैं। आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आपको बिजनेस में लाभ की योजनाओं पर भी पूरा ध्यान देना होगा। कार्यक्षेत्र में आप अपने अनुभवों का पूरा लाभ उठाएंगे।

PM मोदी के चुनाव को रद्द कराने हाईकोर्ट पहुंचे संत को कानूनी सलाह लेने की मोहलत, पढ़ें पूरा मामलाV

प्रयागराज: प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव के खिलाफ याचिका दाखिल करने वाले संत विजय नंदन को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कानूनी सलाह लेने की मोहलत दी है। साथ ही कोर्ट ने याचिका दाखिल करने में हुई देरी पर भी हलफनामा मांगा है। अब मामले की सुनवाई 18 अक्तूबर को होगी।

यह आदेश न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह की अदालत ने दिया है। याची संत ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि नरेंद्र मोदी को चुनावी फायदा पहुंचाने के लिए उनका नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया। चुनाव याचिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्वाचन रद्द करने, याची के नामांकन को वैध करार देकर वाराणसी सीट पर फिर से चुनाव कराने, उचित मुआवजा दिए जाने और निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया कि चुनाव याचिका पहली बार तीन सितंबर को पेश की गई थी। रिपोर्टिंग सेक्शन ने समय सीमा से 19 दिन बाद दाखिल होने की रिपोर्ट लगाई है। हालांकि, देरी की माफी के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। कोर्ट ने याची से पूछा कि क्या वह इस पहलू पर कानूनी राय लेना चाहते हैं या समय लेना चाहते हैं। याची ने समय की मांग की। इस पर कोर्ट ने याचिका को 18 अक्तूबर को सूचीबद्ध करने आदेश दे दिया।

याची विजय मध्य प्रदेश सिवनी जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बीते लोकसभा चुनाव में वाराणसी से नामांकन पत्र भरा था। लेकिन बिना कोई कारण दर्शाए उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया था। इसी को आधार बनाते हुए उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयोग सहित जिला निर्वाचन अधिकारी वाराणसी और पीएम नरेंद्र मोदी को प्रतिवादी बनाते हुए चुनाव याचिका दाखिल की है।

चंगेज खान के वंशज से अछूता है भारत, 12 हजार पुरुषों के DNA सैंपल पर हुई रिसर्च

वाराणसी: दुनिया के हर 200वें इंसान में चंगेज खान का डीएनए है। आज भी धरती पर चंगेज खान के कुल डेढ़ करोड़ वंशज हैं। लेकिन, भारत इससे अछूता है। यहां एक भी इंसान में चंगेज खान का डीएनए नहीं है। पाकिस्तान के 40 प्रतिशत हजारा लोगों को छोड़कर दक्षिण एशिया के 2 अरब से ज्यादा लोगों में चंगेज खान का कोई अंश अभी तक नहीं मिला है। जबकि, भारत के सिंधु नदी घाटी से लेकर पाकिस्तान के मुल्तान के आसपास तक चंगेज खान ने बड़े हमले किए थे।

ये बातें काशी हिंदू विश्वविश्वद्यालय (बीएचयू) के जीन वैज्ञानिक प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे ने की। बीएचयू के स्वतंत्रता भवन सभागार में कला संकाय के नए छात्रों के दीक्षारंभ कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के 1.5 करोड़ लोगों में चंगेज खान का वाई क्रोमोजोम है। वाई क्रोमोजोम पिता से बेटे में ट्रांसफर होता है।

ऐसे फैला चंगेज खान का डीएनए
प्रो. चौबे ने कहा, “करीब 1000 साल पहले चंगेज खान ने पूर्वोत्तर एशियाई कबीलों समेत मिडिल ईस्ट और चीन के एक बड़े भू-भाग पर हमला कर कब्जा जमा लिया था। केवल कब्जा ही नहीं, चंगेज खान युद्ध जीतने के बाद एक-एक गांव में जाता था। वहां रहने वाले लोगों के सर कलम कर देता था। महिलाओं के साथ दुष्कर्म भी करता था। ये कुकृत्य इतने बड़े स्तर पर हुआ कि चंगेज खां का डीएनए पूरे मिडिल ईस्ट में फैल गया।”

12 हजार पुरुषों पर हुआ रिसर्च
प्रो. चौबे ने बताया कि 12 हजार पुरुषों के डीएनए सैंपल पर रिसर्च किया जा चुका है। इनके वाई क्रोमोजोम में पाए 32 म्यूटेशन की जांच की गई है। इस जांच में एक खास तरह का वाई क्रोमोजोम सबसे ज्यादा लोगों में पाया गया।

‘मॉलिक्यूलर क्लॉक’ से सुलझा 800 साल पुराना राज
रिसर्च में पता चला कि ये लोग मुख्य तौर पर सेंट्रल एशिया के रहने वाले थे। साथ ही दक्षिण एशिया के हजारा जनजाति के लोग थे। ‘मॉलिक्यूलर क्लॉक’ द्वारा काल का निर्धारण किया गया। तो पता चला समय 1200 ईसवी के आसपास का था। ये वही समय था, जब चंगेज खान ने इस इलाके में बर्बर आक्रमण किया था।

काल बनकर दौड़ी कार, खड़े डंपर में पीछे से घुसी, चालक और दो महिलाओं समेत चार की मौत

औरैया:औरैया जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गांव हरनागरपुर समीप शनिवार दोपहर 12 बजे के करीब एक तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े गिट्टी लदे डंपर में पीछे से जा घुसी। हादसा इतना भयावह था कि कार डंपर के नीचे आधे से ज्यादा घुस गई। कार में बैठे चालक समेत दो महिलाओं व एक बच्चे की मौत हो गई। निकल रहे वाहन चालकों की सूचना पर एक्सप्रेसवे सिक्योरिटी टीम व एरवाकटरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

शवों को आधे घंटे तक क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकालने का प्रयास जारी रहा। जानकारी के अनुसार, आगरा से लखनऊ की ओर जा रही कार में मृत मिले चालक की जेब से पुलिस ने आधार कार्ड बरामद किया। इसमें पते के तौर पर पीयूष यादव पुत्र शिव कुमार यादव फ्लैट नंबर 903 टॉवर सी-01 एलए रेजीडेंशिया के पास नोयडा सूरजपुर गौतमबुद्ध लिखा मिला। वहीं, चालक के बगल वाली सीट पर बैठी महिला का शव बुरी तरह से कार में फंसा रहा।

कार के पीछे बैठी महिला व एक चार वर्षीय बच्चे के शव को भी कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला। एक्सप्रेसवे पर खड़े डंपर के बारे में पुलिस ने जांच पड़ताल की। उसकी नंबर प्लेट पर कीचड़ लगा हुआ मिला। सूचना पर एम्बुलेंस भी पहुंच गई। मौके पर एक्सप्रेसवे सिक्योरिटी इंचार्ज मनोहर सिंह व एरवाकटरा थाना प्रभारी संतप्रकाश पटेल पुलिस कर्मियों के साथ शव को बाहर निकालने व शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटे रहे।

तदर्थ अध्यापकों के नियमितीकरण की योजना पेश करे सरकार, 27 सितंबर तक का दिया समय

प्रयागराज: इलाहाबाद हाइकोर्ट ने सरकार को 7 अगस्त 1993 से दिसंबर 2000 के बीच नियुक्त एक हजार से अधिक अस्थायी / तदर्थ अध्यापकों को नियमित करने का कंक्रीट प्लान पेश करने की मोहलत दी है। कोर्ट ने कहा है कि प्लान के साथ हलफनामा दाखिल नहीं हुआ तो अपर मुख्य सचिव माध्यमिक को 27 सितंबर को सुनवाई के समय हाजिर होना होगा।

यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने विनोद कुमार श्रीवास्तव की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया। अपर महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि 2000 से पहले के तदर्थ अध्यापकों का वेतन रोकने के 9 नवंबर 2023 के शासनादेश को संशोधित कर एक हफ्ते में नया शासनादेश जारी किया जाएगा। सभी को वेतन दिया जाएगा।

अपर महाधिवक्ता ने माना कि रिजनल चयन समिति ने अध्यापकों के नियमितीकरण को लेकर दी गई अर्जी पर विचार करते समय कुछ तकनीकी गलती की है। याची के अधिवक्ता का कहना था कि प्रकरण चयन समिति को वापस भेजा जाए ताकि वह कानून के तहत नई संस्तुति भेजें। समिति ने शासनादेश के आधार पर कानून की अनदेखी कर निर्णय लिया था। इसपर अपर महाधिवक्ता ने कहा कि सरकार खुद ही कदम उठा रही है।
कोर्ट में कुछ भी पेश नहीं किया

कोर्ट ने कहा लंबे समय से सुनवाई चल रही, सरकार ने कोर्ट में कुछ भी पेश नहीं किया गया। एक हफ्ते में हलफनामा दाखिल कर प्लान पेश करे। इससे पहले सरकार की तरफ से कहा गया था कि सरकार इन अध्यापकों को वेतन देने पर विचार कर रही है लेकिन, पहले नियमितीकरण पर निर्णय ले लिया जाए।

याची के वकील ने कहा सरकार केवल 33 जी (8) को ही देख रही है जबकि उसे 33 जी की पूरी स्कीम पर विचार करना चाहिए। धारा 33 जी ए को लेकर सरकार भ्रमित है। कहा गया कि कोर्ट ने अंतरिम आदेश से अध्यापकों को वेतन देने व सेवा जारी रखने का निर्देश दिया है। इसके बावजूद सरकार ने 8 नवंबर 2023 से वेतन भुगतान रोक रखा है। जबकि, आदेश के खिलाफ विशेष अपील व एसएलपी खारिज हो चुकी है।

तिरुपति प्रसाद प्रकरण के बाद विश्वनाथ धाम में प्रसाद की हुई जांच, अधिकारी ने किया निरीक्षण

वाराणसी: तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में चर्बी मिलने की रिपोर्ट के बाद सनातनधर्मियों समेत सभी लोगों में आक्रोश है। वहीं प्रकरण सामने आने के बाद अब काशी में प्रसाद को लेकर सतर्कता शुरू हो गई है। इसी क्रम में शनिवार की सुबह अचानक काशी विश्वनाथ धाम में बनने वाले प्रसाद की गुणवत्ता परखने के लिए डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण पहुंचे।

डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण ने काशी विश्वनाथ मंदिर में मिलने वाले प्रसाद की मौके पर जाकर गुणवत्ता और शुद्धता की जांच की। उन्होंने जिस जगह पर प्रसाद बनता है वहां निरीक्षण कर मुआयना किया। इस दौरान अधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि मानकों का सख्ती से पालन किया जाए।

‘परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद करने का विचार झारखंड ने असम से सीखा’, सीएम सरमा ने सोरेन सरकार पर कसा तंज

गुवाहटी:  असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि झारखंड ने परिक्षाओं के दौरान इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का विचार पूर्वोत्तर राज्यों से सीखा। मोबाइल इंटरनेट सेवाओं का निलंबन सुबह के आठ बजे से शुरू हुआ और दोपहर के डेढ़ बजे तक जारी रहेगा। यह रविवार को भी इंटरनेट सेवाओं का निलंबन जारी रहेगा। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार के इस कदम के बाद असम के सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसा।

सीएम सरमा ने कहा, “जब मैंने परिक्षाओं के दौरान इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का फैसला लिया था, तब कांग्रेस ने इसकी आलोचना की थी। अब झारखंड में उनकी सरकार भी यही कर रही है। वे हमसे सीख रहे हैं। इसका यह मतलब है कि असम देश को रास्ता दिखा रहा है।” झारखंड में विपक्षी पार्टी भाजपा ने इस आदेश को झारखंड सरकार कि विफलता को छिपाने के लिए एक और फरमान करार दिया।

बता दें कि असम सरकार ने 15 सितंबर को ग्रेड III पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के दौरान पूरे राज्य में 10 बजे से लेकर अगले तीन घंटे तक इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का निर्णय लिया था। इससे पहले अगस्त 2022 में भी परीक्षा के दौरान चार घंटों के लिए मोबाइल इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया गया था।

हिमंत ने सशस्त्र समूहों से बातचीत के लिए आगे आने को कहा
इस बीच मुख्यमंत्री सरमा ने उग्रवादी समूहों से हिंसा छोड़कर राज्य के विकास के लिए बात करने के लिए आगे आने की अपील की। अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हिंसा और आतंक से राज्य का कोई फायदा नहीं है, जबकि चर्चा से असम का एक प्रमुख राज्य के रूप में उत्थान सुनिश्चित होगा।’

धारावी में अवैध मस्जिद निर्माण हटाने गई बीएमसी की टीम वापस लौटी, चार-पांच दिन का दिया गया समय

मुंबई: मुंबई के धारावी में मस्जिद में अवैध निर्माण करने का आरोप है। अवैध निर्माण की सूचना पर बीएमसी तोड़फोड़ करने पहुंची, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। वहीं मुस्लिम समुदाय को लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए हैं। बातचीत के बाद बीएमसी की टीम वापस लौट आई है और कार्रवाई फिलहाल रद्द कर दी है। संबंधित पक्ष ने चार-पांच दिन का समय मांगा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।

धारावी पुलिस स्टेशन के बाहर लोगों का धरना प्रदर्शन
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘जी-नॉर्थ प्रशासनिक वार्ड से बीएमसी अधिकारियों की एक टीम सुबह करीब 9 बजे धारावी में 90 फीट रोड पर स्थित महबूब-ए-सुभानी मस्जिद के कथित अवैध हिस्से को गिराने के लिए पहुंची। जल्द ही, बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौके पर एकत्र हो गए और नगर निगम के अधिकारियों को उस गली में प्रवेश करने से रोक दिया, जहां मस्जिद स्थित है।’ अधिकारी ने बताया कि ‘बाद में सैकड़ों लोग धारावी पुलिस स्टेशन के बाहर भी इकट्ठा हो गए और नगर निगम के इस कदम के विरोध में सड़क पर बैठ गए।’

बीएमसी ने रोकी कार्रवाई
अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि मस्जिद, बीएमसी अधिकारियों और धारावी पुलिस के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए बातचीत की। बीएमसी का कहना है, ‘धारावी में 90 फीट रोड पर अतिक्रमण कर बनाई गई मस्जिद के निर्माण को हटाने के लिए बीएमसी ने संबंधित पक्ष को नोटिस जारी किया था। मस्जिद के ट्रस्टियों ने बीएमसी के सर्कल 2 के डिप्टी कमिश्नर और जी नॉर्थ डिवीजन के असिस्टेंट कमिश्नर को लिखित अनुरोध किया है और 4-5 दिन का समय देने की मांग की है। कहा गया है कि इस अवधि के दौरान अवैध निर्माण को स्वयं ही हटा दिया जाएगा। अवैध निर्माण खुद हटाने के लिखित अनुरोध को बीएमसी ने स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई आज रोक दी गई।’

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की
वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस की प्रमुख वर्षा गायकवाड़ ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। सीएम से मुलाकात के बाद वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि ‘आज की कार्रवाई रद्द कर दी गई है। हमने बीती रात मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। हमने उनसे बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की। अब यह रद्द हो गई और सभी अपने-अपने घर चले गए हैं। मैं लोगों से अपील करती हूं कि वे शांति बनाए रखें।’