Friday , October 25 2024

Editor

महिला वैज्ञानिक के हाथ में ISRO के सूर्य मिशन की कमान, कौन हैं निगार शाजी…

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चंद्रयान मिशन की सफलता के बाद अब सूर्य की ओर भी अपने मिशन को रवाना कर दिया है। दुनिया के सामने बहुत कम समय के अंतराल में भी भारत ने अपने अंतरिक्ष विज्ञान की दो बड़ी मिसालें पेश कर दीं।

आपको बता दें कि सूर्य मिशन का नेतृत्व करने वाली भारत की महिला वैज्ञानिक निगार शाजी हैं। 59 साल की शाजी ने कहा, यह एक सपने के साकार होने की तरह है। हमें पूरा विश्वास है कि पीएसएलवी हमारे आदित्य-एल-1 को सही जगह पर स्थापित करने में कामयाब होगा। इसके बाद ना केवल भारत बल्कि दुनिया को यह मिशन बहुत कुछ देने वाला है।

किसान परिवार से संबंध रखती हैं शाजी
निगार शाजी तमिलनाडु के तेनकासी जिले की रहने वाली हैं और एक किसान परिवार से आती हैं। उन्होंने तिरुनेवेली गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड कम्युनिकेशन में इंजीनयरिंग की और इसके बाद बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी रांची से मास्टर्स पूरा किया। इसके बाद ही 1987 में वह सतीशधवन स्पेस सेंटर से जुड़ गईं। बाद में वह यूआर राव सैटलाइट टीम मे शामिल हो गईं।

शाजी एक कम्युनिकेशन और अंतरग्रहीय उपग्रह कार्यक्रमों के लिए एक्सपर्ट के तौर पर काम करती हैं। सूर्य मिशन की वह प्रोजेक्ट डायरेक्टर हैं। इसके अलावा वह भारत के रिमोट सेंसिंग सैटलाइट रिसोर्ससैट- 2A की भी असोसिएटट प्रोजेक्ट डायरेक्टर रह चुकी हैं। शाजी के साथ एक और महिला वैज्ञानिक का इस मिशन में बड़ा योगदान है। उनका नाम है अन्नापूर्णी सुब्रमण्यम। वह इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ ऐस्ट्रोफिजिक्स की डायरेक्टर हैं। इसी इंस्टिट्यूट ने आदित्य एल-1 मिशन का प्रमुख पेलोड डिजाइन किया है जिससे की सूर्य का अध्ययन किया जाएगा।

सुब्रमण्यम केरल के पलक्कड़ जिले के एक गांव की रहने वाली हैं। उनका परिवार संगीत से संबंध रखता है। हालांकि उन्होंने आईआईए से फिजिक्स में पीएचडी की। आदित्यन एल-1 मिशन में लगे VELC का डिजाइन उनके ही नेतृत्व में तैयार किया गया है। यह एक कोरोनोग्राफ है जो कि सूर्य ग्रहण के दौरान भी सूर्य को देखता रहेगा। इस मिशन के जरिए पहली बार संभव होगा कि हम सूर्य के अंदर झांककर देख पाएंगे।

बता दें कि शनिवार को इसरो ने अपने महत्वाकांक्षी सौर मिशन आदित्य एल-1 को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ सात पेलोड हैं। यह पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर लैगेंर्जियन बिंदु एल-1 पर रहकर सूर्य का अध्ययन करेगा। यह एक ऐसा बिंदु है जहां कोई भी वस्तु रुक जाएगी। यह भारत का सूर्य के अध्ययन का पहला बड़ा प्रयास है।

आज का राशिफल; 03 सितम्बर 2023

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपको अपने से ज्यादा औरों के कामों की चिंता सताएगी। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। आपको कुछ सहकर्मियों से तालमेल बनाकर रखना होगा, तभी कार्यक्षेत्र में काम कम समय से पूरे हो सकेंगे और अधिकारियों से आप किसी बात को लेकर बहसबाजी में ना पड़े। यदि अपने ससुराल पक्ष में किसी व्यक्ति को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है।
वृष राशिः
आज का दिन आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आएगा। आप अपने किसी परिजन की मदद के लिए आज कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं और भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपका कोई नए बिजनेस की शुरुआत करने का सपना पूरा हो सकता है। नौकरी में कार्यरत लोगों के वेतन वृद्धि होने से अपने खर्चों में भी काफी हद तक वृद्धि कर सकते हैं, जिसे लेकर बाद में उन्हें समस्या हो सकती है। आप कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से अपनी प्रशंसा सुनकर हैरान रहेंगे।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। आपको जीवनसाथी के करियर को लेकर यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। आपको कारोबार में खूब मेहनत करनी होगी और छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। बिजनेस कर रहे लोग सफलता की सीढ़ी चढ़ेंगे, जिससे उनके मन में खुशी होगी और परिवार में कोई सदस्य आपसे अपने मन में चल रही किसी बात को लेकर बातचीत कर सकता है।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में थोड़ा कमजोर रहेगा। आपको कामकाज की ओर से तनाव बना रहेगा, जिसके कारण आपका काम करने में मन भी खूब लगेगा और यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। आप अपने किसी मित्र किसी मदद के लिए आगे आएंगे, लेकिन आप आज अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान देंगे, जिससे लोगों इसे आपका स्वास्थ्य समझ सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोगों को किसी पर भी भरोसा बहुत ही सोच विचारकर करना होगा, नहीं तो वह उनके उस भरोसे को तोड़ सकता है। आप वरिष्ठ सदस्यों की सलाह पर चलकर अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी बड़े निवेश को करने से पहले बहुत ही सोच विचार करना होगा और परिवार के सदस्यों की मदद भी आपको भरपूर मात्रा में मिलेगी। नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को अभी कुछ और परेशान होना होगा, उसके बाद भी कोई राहत मिलती दिख रही है। विद्यार्थी आज इधर-उधर के कामों के कारण अपनी पढ़ाई लिखाई से ध्यान हटा सकते हैं। आपको आर्थिक स्थिति को लेकर यदि कोई चिंता थी, तो वह दूर होगी।
कन्या राशि:
आज के दिन आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा, क्योंकि कार्यक्षेत्र में आप बहुत मेहनत व लगन से काम करें, तभी सफलता मिलेगी। जीवनसाथी के साथ आप बातचीत करके कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे और आपको अपनी मेहनत से पीछे नहीं हटाना है। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। यदि आपके परिवार का कोई सदस्य आपसे किसी वस्तु के लिए फरमाइश करें, तो आप उसे पूरी अवश्य करेंगे। परिवार के लोगों के साथ आप कुछ समय उनके मन की इच्छाओं को सुनने में व्यतीत करेंगे।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। भाई व बहनों से आपकी खूब पटेगी, लेकिन कुछ शत्रु आपके काम में विखंडन डालने की कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में सफलता आपके हाथ लगती लगती रह जाएगी। पिताजी से आप किसी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको घूमने फिरने के दौरान आप कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है और वह अपने भविष्य के लिए भी महत्वपुर्ण चर्चा करने में कामयाब रहेंगे।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो कुछ मौसमी बीमारियां आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं। आपको कार्यक्षेत्र में काफी संघर्षों के बाद भी हार का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को लेकर कोई फैसला जल्दबाजी में लिया, तो वह उनके लिए समस्या बन सकता है। आपको माता-पिता को किसी धार्मिक यात्रा पर ले जाने के लिए सुविचार कर सकते हैं और जीवनसाथी के साथ आप किसी बचत की योजना में निवेश करने को लेकर बातचीत करेंगे।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहने वाला है। अभी आपका कुछ धन डूबा हुआ था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है और आप किसी नए काम की शुरुआत करने से पहले अनुभवी व्यक्तियों से बातचीत अवश्य करें। बिजनेस में आपको पार्टनर बनाने से पहले उसकी पूरी जांच पड़ताल करनी होगी, नहीं तो में आपके साथ कोई धोखा कर सकता है। आपको अपने गुरुजनों का पूरा साथ मिलेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। घर परिवार में यदि किसी बात को लेकर कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें दोनों पक्षों के सुनकर ही कोई निर्णय ले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और अपने रुपए पैसों से संबंधित कोई भी डील बहुत ही सावधानी से निपटाएं। आपके घर अच्छे से नए मेहमान का आगमन हो सकता है और आप शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचे। आप कोई जरूरी जानकारी किसी अजनबी से शेयर ना करें।

कुंभ राशिः
कोई डेटा उपलब्ध नहीं है, कृपया बाद में प्रयास करें।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ना होगा, तभी आपके रुके हुए काम पूरे हो सकेंगे और विभिन्न क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और परिवार के सदस्यों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपका किसी नए मकान, वाहन, दुकान, प्लाट आदि को खरीदने का सपना भी पूरा होगा और कार्यक्षेत्र में आपके मन मुताबिक लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको कई स्रोतों से आय प्राप्त होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

रामचरण की पत्नी उपासना ने दिखाई बेटी की पहली झलक, लहंगा -चोली पहने मां की गोद में दिखी

साउथ के सुपरस्टार रामचरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी ने इसी साल एक बेटी का स्वागत किया है। अपनी नन्ही परी का उपासना और रामचरण ने नामकरण भी कर दिया है। उपासना और रामचरण ने अपनी बेटी का नाम क्लिन कारा कोनिडेला रखा है।

अब किसी बीच उपासना ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ पहली झलक शेर की है। जिसमें क्लिन कारा अपनी मां की गोद में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स भरपूर प्यार लुटा रहे हैं।

बेटी के साथ मनाया पहला वरलक्ष्मी व्रतम

अभी हाल ही में रामचरण और उपासना ने अपनी बेटी के साथ पहली बार वरलक्ष्मी व्रतम मनाया है। जिसकी तस्वीर उपासना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उपासना ने कैप्शन में लिखा है,”मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं मांग सकती। मेरी क्लिन कारा के साथ मेरा पहली बार वरलक्ष्मी व्रतम।” उपासना की इस पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट आ रहे हैं इस तस्वीर में उपासना की बेटी अपनी मां की गोद में सफेद कलर का लहंगा चोली पहने हुए दिखाई दे रही हैं। हालांकि इस फोटो में उपासना ने अपनी बेटी का चेहरा छुपा रखा है।

जून में किया था लाडली का स्वागत
आपका बता दे उपासना और रामचरण ने अपनी बेटी क्लिन कारा का स्वागत 20 जून 2023 को किया है। शादी के 11 साल बाद दोनों के घर में नन्ही परी आई। उपासना रामचरण की कॉलेज की गर्लफ्रेंड थी। साल 2012 में उपासना ने रामचरण के साथ शादी कर ली।

आदित्य- एल1: रूस और चीन को पीछे छोड़ स्पेस मार्केट में कैसे अगली कतार में पहुंचा भारत

चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग के बाद अब भारत की अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी इसरो ने सूर्य का अध्ययन करने के लिए श्री हरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सोलर मिशन ‘आदित्य-एल1’ को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है.

इसके साथ ही आकाशगंगा में अंतरिक्ष अन्वेषण का एक नया युग शुरू हो गया है.

यह मिशन, चंद्रयान की तरह, पहले ऊंचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा करेगा और फिर यह अधिक तेजी से सूर्य की ओर उड़ान भरेगा. ‘आदित्य-एल1’ पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंचेगा. जब तक कि यह पृथ्वी और सूर्य के गुरुत्वाकर्षण बल पर काबू नहीं पा लेता, ये बीच में एक बिंदु (लैगरेंज प्वाइंट) पर रुकेगा जिसे वैज्ञानिक भाषा में एल1 नाम दिया गया है.

‘आदित्य-एल1’ अंतरिक्ष यान यह दूरी करीब चार महीने में तय करेगा. यहां से वह सूर्य की विभिन्न गतिविधियों, आंतरिक और बाहरी वातावरण आदि का अध्ययन करेगा.

संयुक्त राज्य अमेरिका पहले इसी तरह का एक मिशन एल-2 क्षेत्र में सूर्य के करीब भेज चुका है.

भारत के अंतरिक्ष अनुसंधान और अन्वेषण में ‘आदित्य एल1’ को एक बड़ा कदम माना जा रहा है. पृथ्वी से सूर्य की दूरी लगभग 15 मिलियन किमी है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने स्पेस लॉन्च के काम को प्राइवेट कंपनियों के लिए खोल दिया है और इस क्षेत्र में विदेशी निवेश की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. सरकार का लक्ष्य अगले दशक में ग्लोबल लॉन्च मार्केट में अपनी हिस्सेदारी पांच गुना तक बढ़ाने का है. स्पेस सेक्टर जैसे-जैसे ग्लोबल बिजनेस में बदल रहा है, इस सेक्टर में अपनी काबिलियत साबित करने के लिए देश की उम्मीदें इसरो की कामयाबी पर टिकी हैं.

अंतरिक्ष में भारत का बढ़ता प्रभाव

23 अगस्त को चंद्रमा पर चंद्रयान-3 उतारने वाला भारत संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस और चीन के बाद दुनिया का चौथा देश बन गया.

यह अंतरिक्ष यान चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरा है, जहां अभी तक किसी भी देश का कोई मिशन नहीं पहुंचा है. यह भारतीय वैज्ञानिकों की एक बड़ी उपलब्धि है.

शिव नादर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. आकाश सिन्हा का कहना है, “चंद्रयान 3 के रोवर को बहुत ही स्मार्ट तरीके से डिजाइन किया गया है. छह पहियों वाली यह छोटी सी मशीन एक कार की तरह है. रोवर अपने निर्णय स्वयं लेता है, अपने रास्ते स्वयं चुनता है. चंद्रमा की सतह के वातावरण और तापमान आदि पर नज़र रखता है. यह अपना काम अच्छे से कर रहा है.”

भारत ने 1950 और 1960 के दशक में उस समय अंतरिक्ष अनुसंधान का काम शुरू किया जब देश गरीबी और निर्धनता की चुनौती का सामना कर रहा था. 1963 में जब इसने अपना पहला रॉकेट लॉन्च किया तो किसी को यह भ्रम नहीं था कि यह अमेरिका और रूस जैसे विकसित देशों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहा है.

फ़िल्म ‘इंटरस्टेलर’ के बजट से तुलना

लेकिन आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में अब यह निश्चित रूप से दुनिया के प्रमुख देशों, संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, चीन और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसियों की कतार में खड़ा है.

भारत ने चंद्रयान-3 मिशन पर लगभग 70 मिलियन डॉलर खर्च किए हैं, जो क्रिस्टोफर नोलन की 2014 की अंतरिक्ष मिशन फ़िल्म ‘इंटरस्टेलर’ पर खर्च किए गए 131 मिलियन डॉलर के आधे से भी कम है.

अंतरिक्ष अनुसंधान और विकास को आमतौर पर अमीर देशों का साहसिक कार्य माना जाता है.

लेकिन भारत की सफलता ने दुनिया के उभरते देशों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक नया उत्साह और जुनून भी पैदा किया है.

चंद्रमा या सूर्य के अनुसंधान और उससे प्राप्त ज्ञान पर किसी एक देश का एकाधिकार नहीं है. यह दुनिया भर में मानव विकास और मानवता के लिए समर्पित है.

चंद्रमा और सूर्य के अनुसंधान से भारतीय वैज्ञानिकों को जो भी मिलेगा, उससे पूरी दुनिया को फायदा होगा. दुनिया ने जो भी प्रगति की है वह वैज्ञानिक अनुसंधान और नए आविष्कारों के कारण ही संभव हो पाई है.

अचानक बदली गई फुकरे 3 की रिलीज डेट, दिसंबर की जगह सितंबर में ही आएगी फिल्म

इस साल 2023 में फिल्मी जगत में कई फिल्में रिलीज हुई है। साल 2023 में बॉलीवुड इंडस्ट्री ने भी अपने फैंस को कई सारी फिल्में दी हैं। आपको बता दे कि फुकरे 3 फिल्म की रिलीज डेट अचानक बदल दी गई है।

पहले फुकरे 3 फिल्म की रिलीज डेट दिसंबर में रखी गई थी लेकिन अब फुकरे 3 फिल्म इसी महीने सितंबर में आने वाली है। फुकरे 3 फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है।

इस दिन आएगी फुकरे 3 फिल्म

आपको बता दे एक बार फिर से फुकरो गैंग सिनेमा घरों में धमाल मचाने आ रहा है। फुकरे 3 की रिलीज डेट अब दिसंबर की जगह सितंबर में रखी गई है। अब इसी महीने 28 सितंबर को फुकरे 3 फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फुकरे 3 फिल्म का डांस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे जिसके बाद अब इस महीने फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि फुकरे 3 फिल्म के मेकर्स अचानक फिल्म की रिलीज डेट क्यों बदल दी है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि फुकरे 3 फिल्म का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज किया जाएगा।

ये एक्टर मचाएंगे धमाल
आपको बता दे कि फुकरे 3 फिल्म में बॉलीवुड की अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और मशहूर अभिनेता अली फजल सहित कई अन्य अभिनेता नजर आने वाले हैं। फुकरे 3 फिल्म में बॉलीवुड के फेमस अभिनेता मनोज त्रिपाठी भी देखे जाएंगे। मनोज त्रिपाठी ओएमजी 2 फिल्म के बाद फुकरे 3 फिल्म में नजर आने वाले हैं। पहली बार साल 2013 में फुकरे फिल्म रिलीज हुई थी।

शाहीन के खिलाफ फेल हुए रोहित-कोहली, मैच देखने पहुंचे जय शाह; तस्वीरों में देखें मुकाबले का रोमांच

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मे महामुकाबला जारी है। श्रीलंका के कैंडी स्थित पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों के बीच यह मैच खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने होती हैं तो कई रोमांचक पल देखने को मिलते हैं। हम इस मैच के खास पलों को तस्वीरों के जरिए आपको दिखा दे रहे हैं…
टॉस के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हंसी-मजाक के मूड में नजर आए। दोनों ने एक-दूसरे से बात की।
कैंडी में बादलों के बीच टॉस हुआ और फिर दोनों टीमों के खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए। इस दौरान स्टेडियम का नजारा काफी शानदार था।
शाहीन अफरीदी ने भारत के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने शुरुआती ओवरों में अपनी स्विंग से टीम इंडिया के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। शाहीन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को आउट किया।

शाहीन अफरीदी ने अपनी शानदार गेंद पर रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया। रोहित उनकी अंदर आती गेंद को नहीं समझ सके और क्लीन बोल्ड हो गए।
विराट कोहली को शाहीन अफरीदी ने अपना दूसरा शिकार बनाया। उनकी बाहर जाती गेंद को कोहली ने ऑफ साइड की ओर मारना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर विकेट से जा लगी।
भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिव जय शाह और आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल भी पहुंचे।

हेडन की भविष्यवाणी सही साबित हुई, दो साल बाद शाहीन के खिलाफ फिर उसी तरह की गेंद पर आउट हुए रोहित

एक बार फिर बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने रोहित की कमजोरी उभर कर सामने आई। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन की भविष्यवाणी भी सही साबित हुई। हेडन ने रोहित को शाहीन के तीन ओवर्स खेलने की नसीहत दी थी।

भारत के 100 रन पूरे, चार विकेट गिरने के बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने संभाला मोर्चा

एशिया कप के तीसरे मुकाबले में शनिवार (दो सितंबर) को भारत के सामने पाकिस्तान की चुनौती है। दोनों टीमें कैंडी के पल्लेकले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। ग्रुप-ए में भारत का इस संस्करण में यह पहला मैच है। वहीं, पाकिस्तान की टीम अपना दूसरा मैच खेल रही। उसने पहले मुकाबले में नेपाल को हराया था। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है।

‘आदिपुरुष’ के ‘ब्रह्मा’ अब बने आतंकवादी, दुनिया को दहलाने की ये है पूरी तैयारी

निर्देशक ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ में ब्रह्मा की भूमिका में नजर आ चुके अभिनेता बिजय जे आनंद को अक्षय कुमार की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में जबर्दस्त किरदार निभाने का मौका मिला है।

बिजय जे आनंद ने अभिनेत्री काजोल की फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ में उनके मंगेतर राहुल की भूमिका निभाई थी। राहुल की भूमिका में बिजय जे आनंद की खूब चर्चा हुई थी।

अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अभिनेता बिजय जे आनंद बहुत ही खास भूमिका निभा रहे हैं। वह कहते हैं, ‘भगवान की कृपा से यह एक अच्छा दौर रहा है। और, मेरे पास एक से बढ़कर एक फिल्में हैं। जिसमे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ मेरे लिए बहुत ही खास फिल्म है। इस फिल्म में मैं एक आतंकवादी की भूमिका निभा रहा हूं। यह एक पूरी तरह से एक्शन फिल्म है।’

अभिनेता बिजय जे आनंद कहते हैं, ‘अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ बहुत ही शानदार कलाकार हैं, और उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया। फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में आतंकवादी की मेरी भूमिका में मेरे बहुत सारे शेड्स हैं। हाल ही मैंने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की। इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर बहुत ही उत्साहित हूं, मुझे इस फिल्म के रिलीज का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है।’

फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के अलावा बिजय जे आनंद फिल्म ‘क्रैक’ में विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल के साथ काम कर रहे हैं। वह कहते हैं, ‘फिल्म ‘क्रैक’ में भी मैं मेन विलेन की भूमिका निभा रहा हूं। इस फिल्म में मेरा किरदार बहुत ही अद्भुत है। इसके अलावा हाल ही में मैंने मिलन लुथरिया वेब सीरीज ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ की जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।’

इंडियन ऑयल के इस चूल्हे से पकाएं फ्री में खाना, हर शहर हर गांव में कर सकेंगे इस्तेमाल

हाल ही में केंद्र सरकार ने आम लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. लोगों को बड़ी राहत देते हुए घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपये कटौती की गई है. गैस सिलेंडर के नए दाम 30 अगस्‍त से लागू हो चुके हैं.

इस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर की लागत 30 अगस्त, 2023 से 903 रुपये हो गई है. इसके बाद भी कई लोग महीने में 903 रुपये खर्च करने में सक्षम नहीं हैं. ऐसे में आपके पास फ्री में खाना पकाने का एक बेहतर विकल्प है. हाल ही में सरकार ने एक नया सोलर स्टोव (Solar Stove) पेश किया गया है. यह सोलर स्टोव सूर्य की रोशनी में काम करता है. इसके लिए आपको एक बार खर्च करना होगा और मंथली खर्च के झंझट से छूट मिल जाएगा. इसकी शुरुआती कीमत एक साल के LPG सिलेंडर के खर्च के लगभग बराबर है.

सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने एक सोलर स्टोव सूर्य नूतन (Surya Nutan) तैयार किया है. इस सोलर स्टोव को इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र, फरीदाबाद की तरफ से बनाया गया है
कैसे काम करता है इंडियन ऑयल का सोलर स्टोव

सोलर एनर्जी के नाम से ही लोग यह सोचने लगते हैं कि इस स्टोव को धूप में रखना होगा. लेकिन सूर्य नूतन सोलर स्टोव को आप किचन में रखकर आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि यह सूर्य नूतन सोलर स्टोव में 2 यूनिट होती हैं एक स्टोव जिसे आप किचन में लगा सकते हैं और दूसरी यूनिट छत पर सौलर पैनल से जुड़ी रहती है. खास बात है कि यह स्टोव हाइब्रिड मोड पर भी काम करता है यानी आप सोलर एनर्जी के साथ-साथ इसे बिजली से भी चला सकते हैं.

हर माह होगी करीब 903 रुपये की बचत

वर्तमान समय में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत करीब 903 रुपये है. अगर आप सूर्य नूतन चूल्हे को लगा लेते हैं, तो आप फ्री में खाना पका सकते हैं. इस सोलर स्टोव की मदद से बिना बिजली और गैस के खाना पकाया जा सकता है. इस तरह आपके मंथली करीब 903 रुपये की बचत होगी.

12 हजार रुपये है सूर्य नूतन की शुरुआती कीमत