Friday , October 25 2024

Editor

शूटिंग के दौरान पुलिस को चकमा देकर अक्षय कुमार के पास पहुंचा युवक…

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म स्काई फोर्स की शूटिंग लखनऊ से सटे सीतापुर जिले में कर रहे हैं। सीतापुर के 11वीं वाहिनी पीएसी मैदान पर स्काई फोर्स की शूटिंग चल रही है। अभिनेता की सुरक्षा को लेकर भारी इंतजाम किए गए हैं। पीएसी, पुलिस के अलावा अक्षय के निजी बाउंसर भी सुरक्षा में लगे हैं। इसके बाद भी मंगलवार को एक लड़का सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर अभिनेता के पास जा पहुंचा। यह देख सुरक्षा कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन पूरा अमला अलर्ट मोड पर आ गया। पुलिस कर्मियों ने उसे किसी तरह पकड़ा।

मायावती का बड़ा एलान, लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा, किसी से नहीं होगा गठबंधन…

बसपा के विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल होने की चर्चाओं को पूरी तरह खारिज करते हुए पार्टी सुप्रीमो मायावती ने साफ कह दिया है कि वह आगामी चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनाव 2024 के लिए किसी भी गठबंधन में भी शामिल नहीं होंगी। उन्होंने एलान किया है कि बसपा अकेले ही चुनाव लड़ेगी।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एनडीए व इण्डिया गठबंधन अधिकतर गरीब-विरोधी जातिवादी, साम्प्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक व पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं जिनकी नीतियों के विरुद्ध बीएसपी अनवरत संघर्षरत है और इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। अतः मीडिया से अपील-नो फेक न्यूज प्लीज।

मुख्यमंत्री योगी ने की घोषणा, अगले साल से कन्या सुमंगला के लाभार्थियों को 25 हजार रुपये देगी सरकार

रक्षा बंधन के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की बेटियों को बड़ी सौगात दी है। बुधवार को लोकभवन में आयोजित ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला’ योजना के लाभार्थियों से संवाद के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने इस योजना की धनराशि में बढ़ोतरी की घोषणा की है। सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार वित्तीय वर्ष 2024-2025 से कन्या सुमंगला योजना की धनराशि को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने जा रही है। इससे प्रदेश की बेटियों को अपने सपने को पूरा करने में और सुलभता होगी। साथ वह शिक्षित होने के साथ ही आत्मनिर्भर भी बन सकेंगी।

कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि पहले इस योजना के अंतर्गत छह चरणों में 15 हजार की धनराशि का पैकेज दिया जाता था। अगले साल से बेटी के जन्म लेती ही उसके अभिभावक के खाते में 5 हजार धनराशि हस्तांतरित कर दी जाएगी। इसी तरह जब बेटी एक वर्ष की होगी तो दो हजार रुपए, बेटी के पहली क्लास में जाते ही तीन हजार,छठी क्लास में प्रवेश लेने पर तीन हजार, नवीं क्लास में जाने पर पांच हजार और अगर बेटी स्नातक या डिप्लोमा या सर्टिफिकेट का कोई कोर्स करेगी तो उसके खाते में सात हजार रुपए की धनराशि हस्तांतरित करेंगे। सीएम योगी ने कहा कि आज प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के माध्यम से 1624000 हजार बेटियां लाभान्वित हो रही हैं।

नैनीताल में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाला आरोपित गिरफ्तार

नैनीताल को बम धमाके से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपित को पुलिस ने आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित जगह-जगह पर बम ब्लास्ट की धमकी की जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिद्दीन की बता कर धमकी देता था।

इस संदर्भ में नैनीताल के तल्लीताल में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जांच एसटीएफ के साइबर क्राइम स्टेशन देहरादून को सौंपी गई थी। नैनीताल पुलिस के ऑफिसियल पेज पर नीतिन शर्मा नाम के फेसबुक यूजर द्वारा यह धमकी दी गई थी, जिसमें कहा गया था कि हम नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों में 24 घंटे में बम विस्फोट करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिद्दीन की लिया जाना बताया गया था। इस बारे में दो धमकी भरे संदेश मिले थे। इसके बाद तल्लीताल थाने में यह मुकदमा पंजीकृत किया गया और जांच क्राइम पुलिस को दी गई।

एसएसपी एसटीएफ आयुष ने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह को दी थी। उनसे कहा गया था कि वे शीघ्र इस प्रकरण का पटाक्षेप करें। इसके बाद दो टीमों का गठन किया गया। एक टीम तकनीकी और दूसरी साइबर थाने की टीम। निरीक्षक विकास भारद्वाज को अनावरण व्यवस्था दी गई थी। संदिग्ध व्यक्ति का नाम नितिन शुर्मा पुत्र सुरेन्द्र शर्मा जो दिल्ली का निवासी है किन्तु उसने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम खालिद रख लिया है और आंध्रप्रदेश में रहने लगा है। उसने 4 अक्टूबर 2022 को भी आरोपित बम ब्लास्ट की सूचना फैलाई थी।

इसके बाद पुलिस की टीम ने 20 दिन बाद विजयवाड़ा व आंध्र प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जाकर खोजबीन कर आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित अमित शर्मा के नाम से जीमेल एकाउंट बनाया और इस तरह के संदेश 27 जुलाई को दिए थे। इसी के आधार पर आरोपित को पकड़ा गया और उसके पास से नितिन शर्मा नाम का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और मतदाता प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया है।

बुलेट चालक को कार ने मारी टक्कर, बहन से राखी बंधवाने जा रहे भाई की मौके पर मौत

कुरुक्षेत्र में जीटी रोड पर लघु चिड़ियाघर के नजदीक सरस्वती पुल पर कार की टक्कर लगने से बुलेट सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक रक्षाबंधन के त्योहार पर अपनी बहन से राखी बंधवाने जा रहा था।

मृतक की शिनाख्त देवेश्वर (24) निवासी सेक्टर-32 करनाल के रूप में हुई। देवेश्वर चंडीगढ़ की चितकारा यूनिवर्सिटी में एडमिन ब्लॉक में कार्यरत था। देवेश्वर अपने माता पिता का इकलौता बेटा था।

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
थाना सदर थानेसर में दर्ज शिकायत में अनुज निवासी न्यू रमेश नगर करनाल ने बताया कि उसका ममेरा भाई देवेश्वर रक्षाबन्धन के त्योहार पर मंगलवार को चंडीगढ़ से करनाल अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर अपने घर करनाल आ रहा था। वह शाहाबाद में अपने निजी काम से आया था। देवेश्वर उसे शाहाबाद में ही मिल गया था। यहां वह दोनों एक साथ करनाल के लिए चले थे। देवेश्वर अपनी बुलेट पर उसके आगे चल रहा था। वह उसके पीछे अपनी कार में आ रहा था।

जैसे ही वह जीटी रोड पर सरस्वती पुल पर पहुंचे तो उसे ओवरटेक कर एक कार चालक में देवेश्वर की बुलेट के पीछे कार से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उसका भाई बाइक सहित सड़क पर गिर गया, जिसके सिर, मुंह और नाक से खून बहने लगा। उसे कार रोककर उसे संभाला और अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने देवेश्वर की जांच कर मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया।शिकायत पर पुलिस ने कार नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

आधी रात को बकरियां चुराने आए चोर, मालिक ने विरोध किया तो मार दी गोली..

अलवर (Alwar) जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके के कनवाड़ा गांव में बकरियां चुराने आये पशु चोरों ने चोरी का विरोध करने पर एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली युवक के सिर में गोली लगी है.

उसे पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया. आरोपियों का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

पुलिस के अनुसार बकरी चोरों ने सोमवार रात को कनवाड़ा गांव में धावा बोला. चोर रात करीब 1 बजे पिकअप लेकर गांव में आये. वहां वे जसमाल खान के बाड़े से बकरियां चोरी करने लग गए. उन्होंने बकरियों को पिकअप में भर लिया था तभी जसमाल के भतीजे शकील खान की नींद खुल गई. उसने चोरों को पिकअप में बकरियां भरते देखकर उनको ललकारा. यह बात चोरों को नागवार गुजरी.

गोली की आवाज सुनकर परिवार के अन्य लोग भी जाग गए

बकरी चोरों ने शकील पर फायरिंग कर डाली. इससे एक गोली शकील के सिर में लग गई. गोली लगने से शकील घायल होकर वहीं पर गिर पड़ा. गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के अन्य लोग भी जाग गए. वे वहां पहुंचे तब तक बकरी चोर पिकअप लेकर फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर गांव के कई अन्य लोग भी जाग गए और वे मौके पर पहुंचे. वारदात की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया.

आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है

बाद में शकील को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां उसे प्राथमिक उपचार देकर जयपुर रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने पूरी घटना की जानकारी ली. पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवाई लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया. लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी श्रीराम ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

सब्जियों की कीमतों में वृद्धि के बावजूद महंगाई में स्थिरता, जानें और क्या बोलीं वित्त मंत्री…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश की जीडीपी के बारे में आश्वस्त दिख रही हैं। उन्होंने देश में समग्र महंगाई को भी स्थिर बताया है। वित्त मंत्री ने एक साझात्कार में कहा है कि टमाटर और प्याज जैसी वस्तुओं की कीमतों में सामान्य परिस्थितियों के कारण तेजी आई है, और इसी से महंगाई का दबाव बढ़ा है।

ऐसा कहीं कम तो कहीं अत्यधिक बारिश के कारण हुआ है। मानसून में गड़बड़ी और अन्य प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण जल्दी खराब होने वाली वस्तुओं और सब्जियों की कीमतों में सौ से दो सौ प्रतिशत का उछाल आया है। हालांकि इसके बावजूद समग्र रूप से देखा जाए तो महंगाई दर स्थिर रही है।

वित्त मंत्री ने कहा कि आने वाले त्योहारी सीजन के दौरान लोग ज्यादा खर्च करेंगे इससे पहली तिमाही में दर्ज की गई जीडीपी की मजबूती जारी रहने का अनुमान है। दिसंबर तक मजबूत मांग का माहौल बना रहेगा। वहीं दूसरी ओर, अदाणी-हिंडनबर्ग प्रकरण में सीतारमण ने एक्टिविस्ट शॉर्ट सेलिंग को एक प्रथा के रूप में चिह्नित किया जहां व्यक्ति या संस्थाएं रणनीतिक रूप से एक लक्षित कंपनी के मूल्यांकन में हेरफेर करने के लिए पोजिशन लेते हैं।

इस प्रक्रिया में अक्सर मूल्यांकन को कम करना और बाद में इसे बढ़ाना शामिल होता है, जिससे इसमें शामिल मोटा मुनाफा कमाते हैं। इन जटिलताओं के बीच, सीतारमण ने जोड़-तोड़ की कार्रवाइयों से वास्तविक चिंताओं को समझने में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की भूमिका पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि जहां तक मैं समझती हूं सेबी भूसे से अनाज निकालने की क्षमता रखता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नियामकीय साधनों के प्रभावी इस्तेमाल से कॉरपोरेट गवर्नेंस को बढ़ाने में मदद मिल सकती है, जिससे भारत के आर्थिक परिदृश्य को लाभ होगा।

इस देश को मिला स्पेशल ट्रीटमेंट, प्रतिबंधों के बाद भी मिलेगा भारत से चावल

भारत सरकार ने जून महीने से फिर तेज हो रही महंगाई को नियंत्रित रखने तथा घरेलू बाजार की मांग को पूरा करने के लिए चावल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए इसके निर्यात पर कई पाबंदियां लगाई हैं.अभी पिछले सप्ताह ही सरकार ने बासमती चावल के निर्यात पर नई पाबंदी का ऐलान किया था. इस बीच सरकार ने सिंगापुर को स्पेशल ट्रीटमेंट देते हुए पाबंदियों से छूट देने का निर्णय लिया है.

जल्द जारी होंगे औपचारिक आदेश

विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में एक ताजे अपडेट में बताया है कि सिंगापुर के साथ खास संबंधों को देखते हुए भारत ने उसे चावल का निर्यात करने का फैसला किया है, ताकि सिंगापुर की खाद्य सुरक्षा से जुड़ी जरूरतें पूरी की जा सकें. इसे लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से मंगलवार को सवाल पूछे गए थे. उन्होंने कहा कि इसे लेकर जल्दी ही औपचारिक आदेश जारी किए जाएंगे.

इस कारण सिंगापुर को छूट

प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देशों के बीच गहरी रणनीतिक साझेदारी है और आर्थिक संबंध भी गहरे हैं. दोनों देशों के हित एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और दोनों देशों के लोगों का आपसी संपर्क भी बेहतर है. इस खास संबंध को ध्यान में रखते हुए भारत ने सिंगापुर की खाद्य सुरक्षा संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए उसे चावल का निर्यात करने का फैसला किया है.

इस सप्ताह लगी नई पाबंदी

इससे एक दिन पहले सरकार ने बासमती चावल के निर्यात पर नई पाबंदी लगाई थी. सरकार ने 27 अगस्त को कहा था कि अब 1,200 डॉलर प्रति मीट्रिक टन से कम भाव वाले बासमती चावल का निर्यात नहीं किया जा सकेगा. वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को जारी बयान में कहा था कि यह फैसला तात्कालिक है. एपीडा के चेयरमैन की अगुवाई में एक समिति बनाई जाएगी, जो आगे की स्थिति तय करेगी. समिति की सिफारिशों के आधार पर ही रोक को जारी रखने या हटाने का फैसला लिया जाएगा.

कई चरणों में निर्यात पर लगी रोक

भारत पिछले कुछ महीनों में चावल की अलग-अलग कैटेगरी के निर्यात पर चरणों में पांबदियां लगा रहा है. सरकार ने पिछले साल यानी 2022 सितंबर में टूटे चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था. उसके बाद जुलाई 2023 में गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर रोक लगाई गई थी. इसी महीने सरकार ने उसना गैर-बासमती चावल पर 20 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाया गया था.

MSSC में निवेश करके बहनों को सुरक्षित भविष्य का तोहफा, जानें इस स्कीम की खास बातें

राखी का त्योहार (Raksha Bandhan 2023) पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर भाई अपने बहनों को कुछ न कुछ गिफ्ट जरूर देते हैं. अगर आप भी इस राखी के पर्व पर अपनी बहन को वित्तीय सुरक्षा का लाभ देना चाहते हैं तो सरकार द्वारा शुरू की गई महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में निवेश कर सकते हैं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बजट 2023 में महिलाओं के लिए खासतौर पर इस योजना का ऐलान किया था. इस स्कीम की खास बात ये है कि इसमें किसी भी आयु वर्ग की महिला निवेश करके सीमित अवधि में तगड़ा रिटर्न का लाभ ले सकती है. हम आपको इस योजना में निवेश की फायदे, ब्याज दर आदि के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

कौन खुलवा सकता है MSSC खाता?

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के नाम से ही पता चल रहा है कि इस बचत योजना को सरकार ने महिलाओं के लिए बनाया है. इसमें किसी भी आयु वर्ग की महिला निवेश कर सकती है. इस खाते में कुल 2 लाख रुपये तक की अधिकतम राशि जमा की जाती है जिस पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिलता है. अगर आप अगस्त 2023 में यह खाता खुलवाते हैं तो यह अगस्त 2025 तक के लिए वैलिड रहेगा.

कहा खोल सकते हैं खाता?

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इस स्कीम के तहत आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में अपनी बहन के लिए यह खाता खुलवा सकते हैं. इसके अलावा कई ऐसे पब्लिक सेक्टर बैंक भी हैं तो जो ग्राहकों को एमएसएससी (MSSC) खाता खुलने की सुविधा दे रहे हैं. यह बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया हैं.

कैसे खुलवाएं खाता-

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत खाता खुलवाने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस या बैंक जाना होगा.
इसके बाद अकाउंट खोलने के लिए एक फॉर्म भरें.
फिर आपको केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आधार और पैन कार्ड जमा करना होगा.

आसमान में 30 अगस्त को अद्भुत दिखेगा चांद, जानिए क्या होता है ‘सुपर ब्लू मून’

“वन्स इन ए ब्लू मून” की दुर्लभ घटना 30 अगस्त को घटित होगी। इस दिन आसमान में चांद अद्भुत दिखाई देगा। इसे ब्लू मून या सुपर ब्लू मून कहा जाता है। बुधवार यानी 30 अगस्त को होने वाली ये आकाशीय घटना कई वर्षों तक दोबारा नहीं होगी इसीलिए ये घटना अहम है और आपको ये घटना जरूर देखनी चाहिए।

इसे सुपर ब्लू मून कहा जाता है लेकिन चांद नीला नहीं दिखाई देता है। दरअसल, चंद्रमा रात में नारंगी रंग का दिखाई देगा। सुपर ब्लू मून इस वर्ष अब तक दिखाई देने वाला तीसरा सबसे बड़ा चंद्रमा होगा। यह वास्तव में रोमांचक घटना है।

जानिए ब्लू मून क्या है?

बुधवार को पूर्णिमा है और पूर्ण चंद्रमा आमतौर पर महीने में एक बार (हर 30 दिन या उसके बाद) होता है, लेकिन जब ब्लू मून होता है तो यह दो बार होता है। ब्लू मून दो प्रकार के होते हैं, लेकिन किसी का भी रंग से कोई लेना-देना नहीं है। नासा के अनुसार, मौसमी ब्लू मून चार पूर्ण चंद्रमाओं वाले सीज़न में तीसरी पूर्णिमा है, जो ब्लू मून की पारंपरिक परिभाषा है। दूसरी ओर, मासिक ब्लू मून दूसरी पूर्णिमा को संदर्भित करता है जो एक ही कैलेंडर माह के भीतर होती है।

समय और दिनांक के अनुसार, चूंकि चंद्रमा की एक अवधि औसतन 29.5 दिनों तक चलती हैं और 12 चंद्र चक्र वास्तव में 354 दिनों में पूरे हो जाते हैं। इस प्रकार, 13वीं पूर्णिमा हर 2.5 साल में एक बार या किसी दिए गए निश्चित वर्ष में दिखाई देती है। यह 13वीं पूर्णिमा सामान्य नामकरण योजना के अनुरूप नहीं है और इसे ब्लू मून कहा जाता है।