Friday , October 25 2024

Editor

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानें लास्ट डेट सहित सब अपडेट

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से जारी सूचना के अनुसार AO के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं एससी और एसटी कैटेगिरी के अभ्यर्थियों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा। इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें।
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जॉब का शानदार मौका दे रहा है। UIICL ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर स्केल 1 के पदों पर भर्ती निकाली हैं। यह नियुक्तियां विभिन्न विभाग में की जाएंगी। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट https://uiic.co.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया हाल ही में शुरू हो चुकी है और एप्लीकेशन फॉर्म 14 सितंबर, 2023 तक स्वीकार किए जाएंगे। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि समय पर ऑनलाइन आवेदन कर दें। इस भर्ती के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर, 2023 है।
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, AO के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, एससी और एसटी कैटेगिरी के अभ्यर्थियों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा। इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें, क्योंकि अगर एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

संघ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर निकाली भर्ती, जानें सब डिटेल

असिस्टेंट डायरेक्टर Census ऑपरेशन टेक्निकल के 01 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा डिप्टी डायरेक्टर के 10 और असिस्टेंट प्रोफेसर बॉटनी 01 के पदों पर भर्ती होनी हैं। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर केमिस्ट्री के 01 पदों पर नियुक्ति की जाएंगी। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, और डिप्टी डायरेक्टर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर, जिन विषयों में भर्तियां की जाएंगी, उनमें बॉटनी, केमिस्ट्री, इंग्लिश, हिंदी, हिस्ट्री, मैथ्स और तमिल भाषा के लिए निकाली गई है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं,

वे यूपीएससी की ऑफिशियिल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 26 अगस्त, 2023 से शुरू हो रही है। वहीं, इन पदों पर आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

कुल 26 पदों पर होंगी नियुक्तियां

आधिकारिक सूचना के अनुसार, कुल 26 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, स्पेशलिस्ट ग्रेड थर्ड असिस्टेंट प्रोफेसर कार्डियोलॉजी के 09 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, असिस्टेंट डायरेक्टर Census ऑपरेशन टेक्निकल के 01 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा, डिप्टी डायरेक्टर के 10 और असिस्टेंट प्रोफेसर बॉटनी 01 के पदों पर भर्ती होनी हैं। वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर केमिस्ट्री के 01 पदों पर नियुक्ति की जाएंगी।

सलमान खान के शो में धांसू एंट्री लेंगे टीवी के ये दो हैंडसम हंक? फीमेल फैंस का बचना नामुमकिन

Bigg Boss 17 सलमान खान के बिग बॉस सीजन 17 को लेकर हर दिन एक नई अपडेट सामने आ रही है। मेकर्स अपने इस विवादित शो के लिए एक से बढ़कर एक टीवी सेलिब्रिटी को अप्रोच कर रहे हैं। हाल ही में रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस के इस सीजन में टीवी के दो फेमस एक्टर्स नजर आ सकते हैं।

बिग बॉस ओटीटी के खत्म होते ही सोशल मीडिया पर बिग बॉस सीजन 17 को लेकर चर्चा तेज हो गई है। 16 के बाद अब 17 में सलमान खान के शो में कौन-कौन से सेलिब्रिटीज आएंगे, ये जानने के लिए फैंस काफी बेकरार हैं।अब तक जेनिफर विंगेट से लेकर निया शर्मा और दिव्यांका त्रिपाठी जैसी कई टीवी हसीनाओं के नाम इस शो के लिए सामने आ चुके हैं।अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो कई, इस शो के लिए मेकर्स दो और ऐसे टीवी हार्टथ्रोब को अप्रोच कर रहे हैं, जिनकी फीमेल फैन फॉलोइंग काफी स्ट्रांग है और कई सालों से वह टीवी पर फैंस का दिल जीत रहे हैं।

भारत ने रचा इतिहास, नीरज चोपड़ा सहित 3 खिलाड़ियों ने बनाई फाइनल में जगह…

नीरज चोपड़ा ओलंपिक एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के अलावा डायमंड लीग चैंपियन भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। हालांकि भारतीय चैंपियन ने कभी भी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल नहीं जीता है। फाइनल में प्रवेश करने पर एक बार फिर उनके गोल्ड जीतने की उम्मीद बढ़ गई है। पहले ही राउंड में नीरज ने 88.77 मीटर भाला फेंका।

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीन भारतीयों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पुरुषों के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पहले ही राउंड में 88.77 मीटर भाला फेंककर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। साथ ही अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालीफाई किया। वहीं, नीरज के साथ-साथ किशोर जेना और डीपू मनु ने भी फाइनल में जगह बनाई है।
गौरतलब हो कि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास में यह पहली बार है कि 3 भारतीयों ने पुरुष भाला फेंक फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। रविवार, 27 अगस्त को फाइनल खेला जाएगा। शुक्रवार को हुई ग्रुप स्टेज की प्रतियोगिता में 12 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है।

पहली कक्षा के बच्चे के सिर पर वार करने वाली शिक्षिका पर केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक निजी स्कूल की एक शिक्षिका के खिलाफ पहली कक्षा के छह वर्षीय छात्र के सिर पर कथित तौर पर वार करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार को हुई और कलवा के न्यू इंग्लिश स्कूल विटावा की शिक्षिका के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा, “21 अगस्त को बच्चे की मां अपने बेटे को घर वापस लाने के लिए स्कूल गई थी। उस समय, उसकी कक्षा की शिक्षिका ने उसे बताया कि लड़का ठीक से पढ़ाई नहीं कर रहा है और माता-पिता को यह सुनिश्चित करने के लिए ध्यान देने की आवश्यकता है कि उसका होमवर्क पूरा हो गया है। कलवा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने ये बात कही।

रात के खाने के बाद, लड़के की मां ने उसके सिर पर कुछ सूजन और कुछ सूखे खून को देखा। पूछने पर उसने बताया कि टीचर ने उसके सिर पर वार किया जिसकी वजह से चोट आई है। उसकी मां ने तुरंत अपने शिक्षिका से इस बारे में पूछा, लेकिन शिक्षिका उचित जवाब नहीं दे सकी। उन्होंने कहा, “अगले दिन लड़के के माता-पिता ने शिक्षक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि हाल के दिनों में पहले भी इसी शिक्षक ने उनके बेटे को धक्का देकर नीचे गिरा दिया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि चूंकि वे नहीं चाहते कि भविष्य में इस तरह की किसी घटना की पुनरावृत्ति हो, इसलिए वे शिकायत दर्ज करा रहे हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बच्चे को कलवा के नगर निगम की ओर से संचालित अस्पताल भेजा जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 324 (जानबूझकर खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना) और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और मामले की जांच जारी है।

‘रोवर प्रज्ञान मेरे लिए बच्चे की तरह’, पीएम मोदी से मिलकर खुश हुए इसरो के वैज्ञानिक, जानें और क्या कहा 2hr

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों से मिलने के लिए यूनान की राजधानी एथेंस से शनिवार को सीधे बेंगलुरु, उन्होंने घोषणा की कि चंद्रयान-3 लैंडर चंद्रमा की सतह पर जिस स्थान पर उतरा है, उसका नाम ‘शिव-शक्ति पॉइंट’ रखा जाएगा. पीएम मोदी ने इस दौरान इसरो की महिला वैज्ञानिकों से भी अलग से मुलाकात की और उनके योगदान की सराहना की. इधर पीएम मोदी से मुलाकात कर इसरो के वैज्ञानिक भी काफी खुश हुए. आइये जानें पीएम मोदी से मिलकर वैज्ञानिकों ने क्या कहा.

अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (SAC) अहमदाबाद के निदेशक नीलेश एम देसाई ने कहा, PM मोदी का भाषण बहुत प्रेरक था. प्रधानमंत्री PM की घोषणाएं भी हम सभी के लिए प्रेरणादायक रहीं. उन्होंने 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस घोषित किया, यह हम जैसे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के लिए बहुत बड़ी बात है. जिस बिंदु पर चंद्रयान-3 लैंडर उतरा, उसे शिवशक्ति बिंदु के रूप में घोषित किया गया. इन घोषणाओं ने हम सभी को अंतरिक्ष क्षेत्र में देश के लिए काम करने के लिए खुद को फिर से समर्पित करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया, सूर्य का अध्ययन करने के लिए हमने आदित्य-एल1 मिशन की योजना बनाई है और यह तैयार है. 2 सितंबर को इसके लॉन्च होने की संभावना है.

वैज्ञानिक और प्रज्ञान रोवर की टीम की सदस्य रीमा घोष ने बताया, यह अद्भुत था. प्रधानमंत्री हमारे सभी प्रयासों की सराहना की. मैं प्रज्ञान टीम में थी और मेरे लिए प्रज्ञान बच्चे की तरह है और वह चंद्रमा पर छोटे कदम रख रहा है, यह एक अद्भुत अनुभव है. जैसा कि उन्होंने (PM) कहा कि आकाश की कोई सीमा नहीं है, हम और अधिक चुनौतीपूर्ण मिशन लेकर आएंगे. योजना में कई अन्य मिशन भी हैं जिसमें मंगल लैंडिंग मिशन, आदित्य-एल1 मिशन भी शामिल हैं, जिन्हें जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.

चंद्र मिशन की सफलता के बाद इसरो ‘आदित्य-एल1’ सूर्य मिशन के लिए तैयार,जाने कब करेगा प्रक्षेपण…

चंद्र अभियान की सफलता के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) सूरज का अध्ययन करने के लिए संभवत: दो सितंबर को किए जाने वाले सूर्य मिशन के प्रक्षेपण की तैयारी कर रहा है। ‘आदित्य-एल 1’ अंतरिक्ष यान को सौर कोरोना (सूर्य की सबसे बाहरी परतों) के दूरस्थ अवलोकन और एल-1 (सूर्य-पृथ्वी लैग्रेंजियन बिंदु) पर सौर हवा के यथास्थिति अवलोकन के लिए बनाया गया है। एल1 पृथ्वी से करीब 15 लाख किलोमीटर दूर है।

यह सूर्य के अवलोकन के लिए पहला समर्पित भारतीय अंतरिक्ष मिशन होगा, जिससे अंतरिक्ष एजेंसी इसरो द्वारा प्रक्षेपित किया जाएगा। आदित्य-एल1 मिशन का लक्ष्य एल-1 के चारों ओर की कक्षा से सूर्य का अध्ययन करना है। यह अंतरिक्ष यान सात पेलोड लेकर जाएगा जो अलग-अलग वेव बैंड में फोटोस्फेयर (प्रकाशमंडल), क्रोमोस्फेयर (सूर्य की दिखाई देने वाली सतह से ठीक ऊपरी सतह) और सूर्य की सबसे बाहरी परत (कोरोना) का निरीक्षण करने में मदद करेंगे।

आदित्य-एल1 अल्ट्रावॉयलेट पेलोड का उपयोग करके कोरोना और सौर क्रोमोस्फीयर की और एक्स-रे पेलोड का उपयोग करके फ्लेयर्स की निगरानी करके जानकारी प्रदान कर सकता है। पार्टिकल डिटेक्टर और मैग्नेटोमीटर पेलोड आवेशित कणों और एल-1 के चारों ओर बाहरी कक्षा तक पहुंचने वाले चुंबकीय क्षेत्र के बारे में जानकारी प्रदान कर सकते हैं।

नहीं रहे कोहली, फैंस को लगा झटका

मैंने प्यार किया’ और ‘बाजीगर’ जैसे हिट फिल्मी गानों के लिए लोकप्रिय कवि और गीतकार देव कोहली का निधन हो गया है। देव कोहली ने राम लक्ष्मण, अनु मलिक, आनंद-मिलिंद एवं आनंद राज आनंद समेत कई लोकप्रिय संगीतकारों के साथ काम किया।

देव कोहली का अंतिम संस्कार आज मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में किया जाएगा। कहा जा रहा है कि कवि और गीतकार देव कोहली का निधन उनके आवास पर हुआ है। देव कोहली ने सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए ‘कबूतर जा जा’, ‘आजा शाम होने आई’, ‘आते-जाते हंसते गाते’, ‘कहे तोसे सजना’ जैसे सुपरहिट गीत लिखे थे।

वेटरन लिरिसिस्ट देव कोहली के निधन से इंडस्ट्री में शोक का माहौल बना हुआ है। देव कोहली का आज प्रातः निधन हो गया। वे 81 वर्ष के थे। देव कोहली उम्र संबंधी बीमारियों के चलते हाल ही में 2-3 महीने तक अंधेरी में स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में एडमिट थे। अंतिम दर्शन दोपहर 2 बजे उनके घर ज्यूपिटर अपार्टमेंट, 4थी क्रॉस लेन, लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स, मुंबई में आयोजित किया जाएगा। देव कोहली का अंतिम संस्कार शाम 6 बजे तक ओशिवारा श्मशान, जोगेश्वरी पश्चिम में किया जाएगा। उनके नजदीकी सहयोगी आनंद राज आनंद, अनु मलिक, उत्तम सिंह जी एवं कई बॉलीवुड उनके अंतिम सम्मान के लिए आएंगे।

पाकिस्तान के रावलपिंडी में जन्मे देव कोहली ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए तकरीबन सौ से भी अधिक गाने लिखे। उन्होंने ये ‘काली काली आंखें’, ‘माए नी माए’, तथा ‘आते जाते हंसते गाते’ जैसे कई हिट हिंदी गाने दिए। उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘जुड़वा 2’, ‘मुसाफिर’, ‘शूट आउट एट लोखंडवाला’ एवं ‘टैक्सी नंबर 911’ जैसी 100 से ज्यादा हिट फिल्मों के लिए गाने लिखे और आनंद मिलिंद, अनु मलिक, राम लक्ष्मण और अन्य संगीत निर्देशकों के साथ काम किया। उन्होंने अपने करियर का आरम्भ 1969 में फिल्म गुंडा से किया था।

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के कहने पर ‘गदर 2’ करने के लिए माने सनी देओल, खुद किया खुलासा

बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने मशहूर अभिनेता सनी देओल की ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है। ताबड़तोड़ कमाई करके यह फिल्म 400 करोड़ के क्लब में सम्मिलित हो चुकी है। वही सनी के साथ-साथ उनका पूरा परिवार इस बात को लेकर बहुत खुश है।

बॉबी देओल से लेकर हेमा मालिनी तक ने खुशी जताई है।

धर्मेंद्र के बाद हेमा ने ‘गदर 2’ की सफलता पर खुलकर बात की। हेमा ने कहा कि सनी की यह अबतक की बेस्ट फिल्म है। प्रशंसकों से सनी को केवल प्यार मिल रहा है। हर रोज करोड़ों में कमाई करके फिल्म बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। हेमा ने कहा- लोग सनी को बहुत पसंद करते हैं। वह उन्हें देखना चाहते हैं। मैं सनी से बोलती थी कि तुम्हें बेस्ट फिल्म देनी होगी। करना पड़ेगा तुम्हें ये।

उन्होंने मेरे से वादा किया था कि वह करेंगे। और देखो कर दिखाया उन्होंने। वह बहुत स्वीट हैं। उन्होंने मेरे बोलने पर यह फिल्म की। सनी को जिस प्रकार की पब्लिसिटी इस फिल्म के माध्यम से मिल रही है। उन्हें प्यार मिल रहा है, यह सभी देखना दिलचस्प है।फिल्म का हर सीन और डायलॉग जबरदस्त है। ‘गदर 2’ की जब स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, तब हेमा फिल्म देखने नहीं पहुंचीं थीं। लेकिन बाद में वह थिएटर में इस फिल्म को देखने गईं। इसी के साथ हेमा ने फिल्म देखने के बाद बहुत प्रशंसा की थी। मीडिया संग रूबरू होकर उन्होंने कहा था कि ‘गदर 2’ देखकर आई हूं, बहुत ही अच्छा लगा।

हाई प्रोफाइल चोरों ने ब्रेजा कार पर हाथ किया साफ, वारदात सीसीटीवी में कैद

वेस्ट जिले के राजौरी गार्डन थाना इलाके में बदमाश लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बुधवार की देर रात हाई प्रोफाइल चोरों ने क्रेटा गाड़ी से आकर ब्रेजा कार चुरा ली. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद चोरों को नहीं पकड़ा जा सका है.

वेस्ट जिले के राजौरी गार्डन थाना इलाके में बदमाशों के आगे पुलिस पूरी तरह से पस्त नजर आ रही है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दो दिनों में इलाके में दो चोरी की वारदात हुई और पुलिस अब तक बदमाशों का कोई पता नहीं लगा पाई है. पहली घटना बुधवार देर रात की है जब हाई प्रोफाइल चोरों का गिरोह क्रेटा कार से आता है और ब्रेजा कार चुरा ले जाता है. बदमाश महज कुछ ही मिनट में गाड़ी का लॉक खोल उसे स्टार्ट कर वहां से फरार हो जाते हैं. पास ही में लगे सीसीटीवी में इन चोरों की पूरी करतूत कैद हो गई.

सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि एक क्रेटा कार आती है, उसमें से दो लोग उतरते हैं. एक चोर के हाथ में पिस्टल भी दिखता है. चोरों ने सिर पर कैप और मुंह पर मास्क भी लगा रखा है. पहले एक चोर क्रेटा कर के नीचे बैठकर कुछ तारों में छेड़छाड़ करता है. थोड़ी ही देर में कार का दरवाजा खुल जाता है. सीसीटीवी में कॉलोनी के काफी सारे कुत्ते भी आसपास घूमते नजर आ रहे हैं. लगभग 11 मिनट के भीतर इन हाई प्रोफाइल चोरों का गिरोह ब्रेजा कार को स्टार्ट कर वहां से फरार हो गया. पुलिस में शिकायत देने के बावजूद अब तक चोरों का पता नहीं चल सका है.

इससे पहले गुरुवार को बदमाशों के एक गिरोह ने महज कुछ सेकंड के भीतर इलाके की एक कॉलोनी के बाहर खड़ी एक कार का शीशा तोड़ कर अगली सीट पर रखा बैग ले उड़े थे. इस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली है.