Friday , October 25 2024

Editor

रक्षाबंधन के त्यौहार पर परिवार के लिए तैयार करें वेज थाली…

हर भाई बहन को रक्षाबंधन के त्योहार का इंतजार साल भर रहता है। ये दिन भाई बहन के प्यार का प्रतीक होता है। राखी का दिन अपने साथ ढेर सारी खुशियां लेकर आता है। इस खास दिन बहनें चाहे कितना भी दूर रह रही हो, लेकिन वो अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने जरूर आती हैं। त्योहार चाहे कोई सा हो, भारतीय घरों में त्योहारों को खास बनाने के लिए तरह तरह के पकवान बनाए जाते हैं।

अगर आप भी इस दिन अपने भाई और पूरे परिवार के लिए कुछ खास करना चाहती हैं तो राखी के त्योहार पर वेज थाली तैयार कर सकती हैं। इसमें नान, पूड़ियां, छोले, कढ़ाई पनीर और मिठाई में घेवर भी शामिल होगा। इन सभी चीजों को बनाना बेहद आसान है। ऐसे में चलिए आप भी राखी के इस खास त्योहार पर अपने परिवार और भाई के लिए ये खास थाली बनाएं और अपने परिवार के साथ इसके स्वाद का आनंद लें।अपनी वेज थाली के लिए सबसे पहले नान बनाने की तैयारी कर लें। इसकी मैदा को तैयार करके पहले रखना होता है। जब थाली लगाएं तो गर्मागर्म नान बनाएं।
कढ़ाई पनीर

नान के साथ कढ़ाई पनीर की सब्जी खाने में काफी स्वादिष्ट लगती है। ऐसे में अपनी वेज थाली के लिए इसे जरूर तैयार करें।

छोले

आपकी वेज थाली की शोभा तो छोले की सब्जी से ही बढ़ेगी। ऐसे में पंजाबी स्टाइल छोले जरूर तैयार करें।
पूड़ी

छोले के साथ खाने के लिए पूड़ी बनाना कैसे भूल सकते हैं। अपनी वेज थाली में गर्मागर्म पूड़ी जरूर परोसें।

UP राज्य के सीतापुर जिले के 10 लोग मौजूद थे रेल में, हादसे में आठ हुए घायल, दो अभी लापता

तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास जिस रेल कोच में आग लगने की घटना हुई उसमें सीतापुर के 10 लोग मौजूद थे। इन सभी की बुकिंग विजय लक्ष्मी नगर स्थित भसीन टूर एंड ट्रैवेल्स से की गई थी। 17 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक यह यात्रा प्रस्तावित थी।

जिले की आदर्श नगर निवासी मिथिलेश (50) भी इसी ट्रेन में थीं। उन्हें आज रामेश्वरम के दर्शन करने थे लेकिन इस हादसे की खबर आई। हादसे की खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया। उनके दामाद ने बताया कि शनिवार को ट्रेन रामेश्वरम पहुंचती। उनकी सास रामेश्वरम दर्शन के लिए काफी उत्साहित थी लेकिन अब हादसे में उनके गंभीर रूप से घायल होने की बात पता चल रही है। हम लोग लगातार कंट्रोल रूम से संपर्क में हैं। वहीं, उनके साथ सीतापुर के 9 अन्य लोग गए थे। जिसमें से दो लापता हैं, बाकी का इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक लखनऊ से रामेश्वरम जा रही इस ट्रेन के प्राइवेट पार्टी कोच में आग लगी थी। मदुरै रेलवे स्टेशन के पास खड़ी ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई। इस आग में झुलसकर 10 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। आग टूरिस्ट कोच में लगी थी।

अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की घटना की सूचना सुबह करीब 5.15 बजे मिली जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी। इस मामले में मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से वार्ता की है।

ये लोग ट्रेन कोच में मौजूद थे
– शत्रुदमन सिंह
– सुशीला सिंह
– शिव प्रताप सिंह
– मिथिलेश सिंह
– अशोक प्रजापति
– अलका प्रजापति
– नीरज मिश्रा
– सरोजनी मिश्रा

आज के पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कच्चे तेल के भाव पर आज का अपडेट…

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सुबह, 26 अगस्त को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 84.48 डॉलर प्रति बैरल है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 79.83 डॉलर प्रति बैरल है. हालांकि, इसके बाद भी भारतीय बाजार में तेल की कीमतों में कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली है.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

देश की राजधानी दिल्ली में आज (शनिवार), 26 अगस्त को भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत चेक करने के लिए

विभिन्न राज्यों में आज क्या है पेट्रोल और डीजल का भाव

राजधानियों के नाम पेट्रोल की कीमत (रुपये में)
अगरतला ₹99.49
आइजोल ₹95.73
बेंगलुरु ₹101.94
भोपाल ₹108.65
भुवनेश्वर ₹103.19
चंढीगढ़ ₹96.20
चेन्नई ₹102.63
दमन ₹94.24
देहरादून ₹95.01
गांधीनगर ₹96.70
हैदराबाद ₹109.66
इम्फाल ₹101.23
ईटानगर ₹92.83
जयपुर ₹108.48
कोहिमा ₹99.45
कोलकाता ₹106.03
मुंबई ₹106.31
दिल्ली ₹96.72
पणजी ₹97.84
पटना ₹107.24
पोंडीचेरी ₹96.28
पोर्ट ब्लेयर ₹84.10
रायपुर ₹102.45
रांची ₹99.84
शिमला ₹97.24
सिलवासा ₹94.43
श्रीनगर ₹101.98
SMS से ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव

बता दें कि राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट (VAT) लगाती हैं, इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं. आप एक SMS के जरिए भी रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

उपवास रखने से भूलने की समस्या हो सकती है दूर, इस टिप्स को करें फॉलो

बीते कुछ सालों से इंटरमिटेंट फास्टिंग का चलन बढ़ता जा रहा है. खासतौर पर युवाओं में इस तरह की फास्टिंग का क्रेज ज्यादा देखा जा रहा है. लोग उपवास के इस तरीके को वजन कम करने के लिए फॉलो कर रहे हैं.

डॉक्टरों का भी कहना है कि शरीर को फिट रखने के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग एक बेहतर विकल्प है. अब इस फास्टिंग को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंटरमिटेंट फास्टिंग से अल्जाइमर डिजीज (भूलने की बीमारी) को कंट्रोल किया जा सकता है. जो लोग नियमित रूप से इसको फॉलो करते हैं उनकी मेमोरी भी अच्छी रहती है. इसके साथ ही कई तरह की बीमारियों से भी बचाव किया जा सकता है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंटरमिटेंट फास्टिंग से अल्जाइमर के मरीजो को काफी फायदा मिलता है. ये अल्जामर होने की आशंका को भी कम करती है. हाल ही में हुई कई रिसर्च में भी इस बात का दावा किया गया है.

क्या होती है इंटरमिटेंट फास्टिंग

इस फास्टिंग में खाने के समय में सुधार किया जाता है. इसमें 16 घंटे तक का उपवास किया जाता है और बाकी के 8 घंटे की अवधि के दौरान भोजन करना होता है. उपवास की अवधी लोगों पर निर्भर करती है. कुछ मामलों में लोग हफ्ते में एक दिन पूरे 24 घंटे की भी फास्टिंग यानी उपवास करते हैं.

भूलने की समस्या होती है दूर

आर्टिमिस अस्पताल में न्यूरो सर्जरी विभाग के चीफ डॉ विपुल गुप्ता ने बताया कि इंटरमिटेंट फास्टिंग से अल्जाइमर जैसी डिजीज को कंट्रोल किया जा सकता है. हाल ही में कई रिसर्च आई हैं, जिनमें बताया गया है कि उपवास का यह तरीका ब्रेन सेल्स को बेहतर बनाता है, जिससे अल्जाइमर जैसी बीमारी होने की आशंका कम रहती है. जिनको ये डिजीज है भी तो उनमें फास्टिंग से इसको कंट्रोल किया जा सकता है.

कई दूसरी बीमारियां भी होने का खतरा कम

डॉ विपुल कहते हैं कि इस फास्टिंग से इंसुलिन हार्मोन भी कंट्रोल में रहका है और इससे डायबिटीज होने की आशंका कम रहती है. इस तरह का रूटीन बैड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद करता है और बीपी भी कंट्रोल में रहता है. साथ ही मेमोरी भी बेहतर बनाती है. ये वजन कंट्रोल करने में भी काफी कारगर है, लेकिन इसको ज्यादा भी नहीं करना चाहिए. इससे शरीर में कई तरह के प्रोटीन और विटामिन की कमी होने का खतरा रहता है. खासतौर पर जिन लोगों के शरीर में काफी कमजोरी रहती है या कुछ महीनों पहले किसी गंभीर बीमारी से रिकवर हुए हैं तो फास्टिंग से बचना चाहिए.

लैंडिंग के दो दिन बाद पाकिस्तान सरकार ने की तारीफ, कहा- इसरो वैज्ञानिक सराहना के पात्र

चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग कर भारत ने इतिहास रच दिया है। इस वजह से पूरा विश्व भारत के कसीदे पढ़ रहा है। पाकिस्तानी पूर्व मंत्री फवाद चौधरी के बाद अब पाकिस्तान सरकार ने भी भारत की तारीफ की है।

पाकिस्तानी सरकार ने कहा कि इसरो के वैज्ञानिक सराहना के पात्र हैं।

पाकिस्तानी सरकार- वैज्ञानिकों के लिए बड़ी उपलब्धि
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चांद पर सफल लैंडिंग के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत की तारीफ की। दो दिन बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह एक बड़ी वैज्ञानिक उपलब्धियां हैं। इसके लिए इसरो वैज्ञानिक सराहाना के पात्र हैं। लैंडिंग के बाद, पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने भी ट्वीट कर भारत को बधाई दी। उन्होंने कहा था कि चांद पर चंद्रयान-3 का उतरना इसरो के लिए बहुत बड़ा क्षण है। मैं इसरो चीफ एस सोमनाथ के साथ तमाम युवा वैज्ञानिकों को इस क्षण का जश्न मनाते हुए देख सकता हूं। केवल सपने देखने वाली युवा पीढ़ी ही दुनिया को बदल सकती है। महान उपलब्धि पर भारत के लोगों को बधाई। लैंडिंग से पहले उन्होंने कहा था कि सभी की निगाहें चंद्रयान-3 पर हैं।

डॉन अखबार ने कही ये बात
पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय डॉन अखबार ने अपने वेवसाइट पर चंद्रयान-3 की कवरेज करते हुए लिखा था कि भारत विश्व का पहला देश बन गया है, जिसने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास अंतरिक्ष यान उतारा। यह दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले देश और उसके महत्वाकांक्षी, कम कीमत वाले अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए एक ऐतिहासिक जीत है। इसके अलावा, डॉन ने अपने अखबार के पहले पन्ने पर भी चंद्रयान मिशन को जगह दी। खबर में उसने हैडिंग लिखी थी कि चांद पर भारत की ऐतिहासिक लैंडिंग। वहीं, पाकिस्तान के जियो न्यूज ने भी अपने वेबसाइट पर लैंडिंग के बारे में एक स्टोरी प्रकाशित की थी। इसमें जियो न्यूज ने कहा था कि भारत का चंद्रयान -3 40 दिनों की यात्रा बाद आखिरकार चंद्रमा पर उतर गया।

आज का राशिफल; 26 अगस्त 2023

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए निजी मामलों में घनिष्ठता लेकर आने वाला है। आपका किसी नयी संपत्ति को खरीदने का सपना पूरा होगा। दांपत्य जीवन में मिठास बनी रहेगी और विभिन्न कार्यों को आप आगे बढ़ाएंगे। सबको जोड़ने में आप सफल रहेंगे। आपका किसी नहीं संपत्ति को खरीदने का सपना भी पूरा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आप टीमवर्क के जरिए काम करेंगे। आपने यदि पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। रक्त संबंधी रिश्तो में यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी।

वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में स्पष्ट बनाए रखने के लिए रहेगा और सेवा भावना बढ़ेगी। नौकरी में कार्यरत लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे और लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आप अपनी मेहनत व लगन से कम करके अधिकारियों से शाबाशी पा सकते हैं और धार्मिक कार्यों के में भी आपका खूब मन लगेगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरीद उतरेगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को लेकर अपने सीनियर से बातचीत कर सकते हैं।

मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई के काम को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। कामकाज में आज एक नया उत्साह रहेगा, जिससे आपका काम करने को मन लगेगा। कला कौशल में सुधार आएगा। आप अपने आवश्यक कार्य में यदि बदलाव करने की सोचेंगे, तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। घूमने करने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है।

कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। धन संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिल सकती है। परिवार में आपको लोगों के साथ सामंजस्य बनाए रखना होगा। निजी विषयों में आपकी रुचि बढ़ेगी। आप किसी काम को उतावला होकर ना करें, नहीं तो आपसे गलती हो सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती सकती है। आपका किसी नए वाहन को खरीदने का सपना पूरा होगा। परिवार के किसी सदस्य को आप की कोई बात बुरी लग सकती है।

सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी। मित्रों का सहयोग बढ़ेगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। भाई व बहन से चल रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त होगी। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। सामाजिक संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। आप किसी सरकारी योजना में धन लगाने के लिए सोच विचार कर सकते हैं।

कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। घर परिवार में किसी अतिथि का आगमन होगा। परिवार का माहौल उत्सव जैसा रहेगा। अपनी वाणी व व्यवहार से आप लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। परिवार में किसी शुभ व मागंलिक कार्यक्रम को लेकर बातचीत हो सकती है। आप अपनों का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम सौंपा जा सकता है, जिसे आपको समय रहते पूरा करना होगा।

तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। रचनात्मक कार्य को बल मिलेगा। कुछ नवीन कार्यों की आप शुरुआत कर सकते हैं। परिजनों के साथ परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी। आप अपने परिजनों की बातों को सुनेंगे और उन पर अमल करेंगे। आपके कुछ काम यदि लंबे समय से रुके हुए थे, तो वह पूरे हो सकते हैं। संतान आपसे किसी वस्तु की जिद कर सकती है, जिसे आपको पूरा अवश्य करना होगा। आप अपनी बात लोगों के सामने रखे, नहीं तो आपको गलत समझा जा सकता है।

वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा। आप अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा रखें, तभी आपके सभी काम पूरे हो सकेंगे। आप अपने आवश्यक कार्य को समय रहते पूरा करें। आर्थिक मामलों में व्यस्तता बनी रहेगी। किसी कानूनी में मामले में आपको धैर्य बनाए रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अपने कामों की एक सूची बनाकर आगे बढ़ना होगा, तभी अपने काम आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपने यदि किसी योजना में धन का निवेश किया था, तो वह भविष्य में आपको अच्छा लाभ अवश्य लेकर आएगी।

धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे, जिसके कारण आप किसी काम में भी फंस सकते हैं। आप आज किसी कार्य को करने के लिए हां करेंगे और सभी लोगों से आपके संबंध बेहतर रहेंगे। आपको सीमित आय मिलने से आपके खर्च बढ़ सकते हैं। आप रक्त संबंधी रिश्तों पर पूरा जोर देंगे। परिवार में किसी शुभ व मंगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।

मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए रहेगा। आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं। सभी का सहयोग मिलेगा। आपके अंदर स्थायित्व की भावना बनी रहेगी। करियर को लेकर यदि आप कोई महत्वपूर्ण फैसला लेंगे, तो उसमें आप वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत अवश्य करें। माता-पिता से आप अपने मन की किसी इच्छा को जाहिर कर सकते हैं। गंभीर विषयों में आप धैर्य बनाए रखें और विभिन्न कार्यों को तेजी से पूरा करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको सफलता मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।

कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होने से काफी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। बुद्धि व विवेक से लिए गए निर्णयों से आपको खुशी होगी। भगवान के भक्ति में आपका मन लगेगा। धार्मिक कार्यक्रम से जुड़कर आप अच्छा नाम कमाएंगे। आप विभिन्न कार्यों में सहजता से आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि आपको कुछ शारीरिक समस्याएं चल रही थी, तो वह आज दूर होगी। आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी।

मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सहजता बनाए रखने के लिए रहेगा। आप अपने आवश्यक कामों को धैर्य रखते हुए निपटाने की पूरी कोशिश करें, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है। परिजनों की सीख व सलाह पर आज बहुत ही सोच विचार कर चले। आर्थिक मामलों में यदि आप किसी बात को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आपको उनसे काफी हद तक राहत मिलेगी। आपको यदि कोई शारीरिक कष्ट था, तो आपके उन कष्टो में वृद्धि हो सकती है। विद्यार्थी अपने पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाए रखें।

क्रेमलिन के स्पोक्सपर्सन दिमित्री पेस्कोव ने की पुष्टि, ब्रिक्स समिट से भी दूर रहे थे पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन अगले महीने भारत में होने वाली G20 समिट में हिस्सा नहीं लेंगे। क्रेमलिन के स्पोक्सपर्सन दिमित्री पेस्कोव ने इसकी पुष्टि कर दी है। पुतिन ने 2019 में आखिरी बार जापान में हुई G20 समिट में इन पर्सन शिरकत की थी।

2020 में रियाद और 2021 में रोम में हुई समिट में भी पुतिन वर्चुअली शामिल हुए थे। 2022 में बाली में हुई समिट में भी रूसी राष्ट्रपति मौजूद नहीं थे। पुतिन की जगह फॉरेन मिनिस्टर सर्गेई लावरोव नई दिल्ली आएंगे। समिट 9 और 10 सितंबर को होगी।

ब्रिक्स समिट में भी शामिल नहीं हुए थे
साउथ अफ्रीका में 22 से 24 अगस्त तक ब्रिक्स समिट हुई। इसमें भी व्लादिमिर पुतिन शामिल नहीं हुए। उनकी जगह फॉरेन मिनिस्टर लावरोव ने ही शिरकत की थी। इस समिट में भी पुतिन के शामिल होने पर आखिरी वक्त तक सस्पेंस था। बाद में होस्ट कंट्री साउथ अफ्रीका ने खुद ही साफ कर दिया था कि रूस के राष्ट्रपति जोहान्सबर्ग नहीं आएंगे।

दरअसल, ब्रिक्स समिट में पुतिन के शामिल होने को लेकर होस्ट साउथ अफ्रीका पशोपेश में था। इसकी वजह यह है कि यूक्रेन पर हमले और वॉर क्राइम्स को लेकर रूसी राष्ट्रपति के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) वॉरंट जारी कर चुका है। पुतिन अगर जोहान्सबर्ग आते तो उनकी गिरफ्तारी का खतरा था। लिहाजा, साउथ अफ्रीकी और रूसी सरकार के बीच एग्रीमेंट हुआ और इसके बाद पुतिन की गैरमौजूदगी के बारे में जानकारी दी गई।
भारत न आने की वजह भी यही
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक- इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में पुतिन के खिलाफ वॉर क्राइम्स को लेकर केस दर्ज हैं। अगर वो जोहान्सबर्ग आते तो मेंबर कंट्री होने के नाते साउथ अफ्रीकी सरकार को पुतिन को गिरफ्तार करना पड़ता। इसकी वजह यह है कि इंटरनेशनल कोर्ट को लेकर तमाम देशों के बीच ट्रीटी है। रूस की तरफ से भले ही ऑफिशियली इस वजह का जिक्र न किया गया हो, लेकिन पुतिन के नई दिल्ली न आने की वजह भी यही है।

ICC ने इसी साल मार्च में पुतिन के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने यूक्रेन पर हमले के दौरान गैरकानूनी तौर पर यूक्रेनी बच्चों को रूस डिपोर्ट किया। दूसरी तरफ, रूस का दावा है कि वो ICC का मेंबर ही नहीं है तो फिर पुतिन के खिलाफ वॉरंट भी गैरकानूनी माना जाएगा।

सावन पूर्णिमा 30 और 31 अगस्त को, रक्षा बंधन पर दिनभर रहेगा भद्रा का योग…

इस साल सावन पूर्णिमा 30 और 31 अगस्त को रहेगी। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि पूर्णिमा तिथि दो दिन रहेगी। 30 अगस्त की सुबह सूर्योदय सावन शुक्ल चतुर्दशी तिथि में होगा। इसके बाद करीब 10.05 बजे से पूर्णिमा तिथि शुरू होगी, जो कि अगले दिन यानी 31 अगस्त की सुबह 7.35 बजे तक रहेगी। पूर्णिमा के समय को लेकर पंचांग भेद भी हैं।

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के मुताबिक, इस साल 30 अगस्त को रक्षा बंधन मनाया जाएगा, लेकिन पूरे दिन भद्रा होने से रात में रक्षा सूत्र बांधने के मुहूर्त रहेगा। 30 अगस्त की सुबह पूर्णिमा तिथि शुरू होते ही भद्रा भी शुरू हो जाएगी, जो कि रात में 8.50 बजे तक रहेगा। रक्षा बंधन पर भद्रा योग में रक्षा सूत्र नहीं बांधा जाता है। 30 की रात में 8.50 से 31 अगस्त की सुबह 7.35 तक रक्षा सूत्र बांध सकते हैं।

भद्रा में क्यों नहीं बांधते हैं रक्षा सूत्र?

पं. शर्मा के मुताबिक भद्रा को शनि देव की बहन और क्रूर स्वभाव वाली है। ज्योतिष में भद्रा को एक विशेष काल कहते हैं। भद्रा काल में शुभ कर्म शुरू न करने की सलाह सभी ज्योतिषी देते हैं।

शुभ कर्म जैसे विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, रक्षा बंधन पर रक्षासूत्र बांधना आदि। सरल शब्दों में भद्रा काल को अशुभ माना जाता है।

मान्यता है कि सूर्य देव और छाया की पुत्री भद्रा का स्वरूप बहुत डरावना है। इस कारण सूर्य देव भद्रा के विवाह के लिए बहुत चिंतित रहते थे।

भद्रा शुभ कर्मों में बाधा डालती थीं, यज्ञों को नहीं होने देती थी। भद्रा के ऐसे स्वभाव से चिंतित होकर सूर्य देव ने ब्रह्मा जी से मार्गदर्शन मांगा था। उस समय ब्रह्मा जी ने भद्रा से कहा था कि अगर कोई व्यक्ति तुम्हारे काल यानी समय में कोई शुभ काम करता है तो तुम उसमें बाधा डाल सकती हो, लेकिन जो लोग तुम्हारा काल छोड़कर शुभ काम करते हैं, तुम्हारा सम्मान करते हैं, तुम उनके कामों में बाधा नहीं डालोगी।

इसी कथा की वजह से भद्रा काल में शुभ कर्म वर्जित माने गए हैं। भद्रा काल में पूजा-पाठ, जप, ध्यान आदि किए जा सकते हैं।

31 अगस्त से ही शुरू हो जाएगा भाद्रपद मास

31 अगस्त की सुबह 7.35 बजे तक पूर्णिमा रहेगी, इसके बाद से भाद्रपद मास शुरू हो जाएगा। इस कारण 30 अगस्त को ही रक्षा बंधन और सावन पूर्णिमा से जुड़े धर्म-कर्म करना ज्यादा शुभ रहेगा, क्योंकि 30 अगस्त को सुबह 10.05 के बाद पूरे दिन पूर्णिमा तिथि रहेगी।

श्रावण रविवार को पुत्रदा एकादशी के योग में भगवान विष्णु, सूर्य और शिवजी की पूजा होगी महापुण्यदायी

रविवार को पुत्रदा एकादशी है। सावन महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा और व्रत करने का विधान पुराणों में बताया गया है। रविवार को एकादशी होने से इस दिन भगवान विष्णु और सूर्य देव के साथ शिवजी का भी पूजन करना चाहिए।

सावन महीने आने वाली इस एकादशी पर भगवान विष्णु के श्रीधर रूप की पूजा करने का विधान है। इस महीने में आने वाले रविवार को पर्जन्य नाम के सूर्य की पूजा की जाती है। इनके लिए व्रत और पूजा करने से महापुण्य मिलता है।

एकादशी पर भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की पूजा
सावन महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पापनाशिनी और पुत्रदा एकादशी कहा जाता है। यानी इस दिन भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की विशेष पूजा की जाए तो जाने-अनजाने में हुए हर तरह के पाप खत्म हो जाते हैं और इस दिन श्रीकृष्ण की पूजा करने से पुत्र और सुख-समृद्धि मिलती है। इस बात का जिक्र पद्म पुराण और महाभारत में किया गया है।

एकादशी तिथि पर सूर्योदय से पहले उठकर नहाएं और व्रत का संकल्प लें। फिर पीपल के पेड़ और तुलसी की पूजा करना चाहिए। इसके बाद मंदिर जाकर या घर में ही श्रीकृष्ण या भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए। दिनभर व्रत के नियमों का पालन करें। इसके बाद शाम को तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक लगाएं और मंदिर जाकर भगवान को प्रसाद चढ़ाएं। फिर जरुरतमंद लोगों को बांट दें।

इस एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ महालक्ष्मी का अभिषेक करें। दक्षिणावर्ती शंख में केसर मिला हुआ दूध भरें और उससे श्रीकृष्ण के बाल रूप का अभिषेक करें। फिर सभी तरह की पूजन सामग्री चढ़ाकर पूजा करें।

जो लोग व्रत नहीं कर पाते, उन्हें भगवान विष्णु या श्रीकृष्ण के मंदिर में जाकर सुबह-शाम घी का दीपक लगाना चाहिए। भगवान को मौसमी फलों का नैवेद्य लगाना चाहिए। भगवान को तुलसी पत्र भी चढ़ाने चाहिए। दिनभर में ऊँ विष्णवे नम: मंत्र का जाप करें।

रविवार को सूर्य नारायण पूजा
सूर्य देव, भगवान विष्णु के ही अंश हैं, इसलिए इन्हें सूर्यनारायण भी कहा गया है। सावन के महीने में रविवार को एकादशी का संयोग बने तो ऐसे में सूर्य को दिए गए अर्घ्य से मिलने वाला पुण्य और शुभ प्रभाव और बढ़ जाता है, इसलिए एकादशी पर उगते हुए सूर्य को जल चढ़ाएं। जल चढ़ाते समय ऊँ सूर्याय नम: मंत्र बोलें। सूर्य को अर्घ्य देने के लिए तांबे के लोटे का इस्तेमाल करना चाहिए।

सावन महीना होने से शिव पूजा भी खास
सावन महीने के शुक्ल पक्ष का रविवार होने से इस दिन की गई शिव पूजा पापनाशक होती है। एकादशी तिथि होने से इस दिन ऋषियों की पूजा भी करनी चाहिए। जिससे ज्ञान, सिद्धि, सुख और समृद्धि बढ़ती है।

सावन महीना होने से इस दिन चांदी के लोटे में पानी भरकर उसमें गंगाजल और दूध मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए। फिर शिवलिंग पर चंदन, भस्म, मदार के फूल, बिल्व पत्र और धतूरा चढ़ाना चाहिए। शिव मंदिर में शाम को तिल के तेल का दीपक लगाना चाहिए। ऐसा करने से रोग, शोक और दोष खत्म हो जाते हैं।

आईएचबीएएस में सीनियर रेजीडेंट के पदों पर भर्ती, दो लाख से अधिक मिलेगा वेतन

HBAS पात्रता मानदंड
इस भर्ती के लिए पात्रता मानदंड के रूप में सीनियर रेजिडेंट के पास पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा (एमडी/एमएस/डीएनबी) होना चाहिए, जबकि जूनियर रेजिडेंट उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस या एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं और इंटर्नशिप पूरी होनी चाहिए।

IHBAS Recruitment पदों का विवरण
सीनियर रेजिडेंट 43 पद

जूनियर रेजिडेंट 40 पद

कुल 83 पद

IHBAS Jobs 2023 आवेदन शुल्क
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा, जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

IHBAS Vacancy आयुसीमा
सीनियर रेजिडेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होनी चाहिए, जबकि जूनियर रेजिडेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 40 साल निर्धारित की गई है। आयुसीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

IHBAS Jobs वेतनमान
सीनियर रेजिडेंट के पद पर चयनितउम्मीदवारों को 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये तक वेतन मिलेगा। जबकि जूनियर रेजिडेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक वेतन मिलेगा।

वॉक-इन इंटरव्यू शेड्यूल
सीनियर रेजिडेंट 04 सितंबर 2023 (सुबह 09.00 बजे से 10.00 बजे तक)

जूनियर रेजिडेंट 05 सितंबर 2023 (सुबह 09.00 बजे से 10.00 बजे तक)